भारत-चीन सीमा समझौते पर राजनाथ सिंह का बयान, बोले-सैनिकों के लौटने की प्रक्रिया पूरी, हमारी कोशिश बात आगे बढ़े

#defense_minister_rajnath_singh_big_statement_india_china_army_retreated_from_lac

भारत और चीन के बीच अहम समझौते के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बात आगे बढ़ने की उम्मीद जताई है।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर भारत और चीन की ओर से सैनिकों को वापस बुलाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। अब उनकी पूरी कोशिश होगी कि बातचीत इससे आगे बढ़े, लेकिन इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

राजनाथ सिंह ने कहा एलएसी पर कुछ क्षेत्रों में संघर्षों को सुलझाने के लिए, भारत और चीन के बीच, राजनयिक और सैन्य, दोनों ही स्तरों पर बातचीत होती रही है। अभी हाल की बातचीत के बाद जमीनी स्थिति बहाल करने के लिए व्यापक सहमति बनी है। यह सहमति, समानता और पारस्परिक सुरक्षा के आधार पर बनी है। इस सहमति में पारंपरिक क्षेत्रों के अंतर्गत गश्त और चराई का अधिकार भी शामिल है। इस सहमति के आधार पर, पीछे हटने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। हमारा प्रयास होगा, कि बात डिसएंगेजमेंट से भी आगे बढ़े, लेकिन उसके लिए, हमें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

रक्षामंत्री ने आगे कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि हम दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं। हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहते हैं और यह भारत की स्पष्ट नीति है। हम चीन के साथ आम सहमति के जरिए शांति प्रक्रिया को जारी रखना चाहते हैं। कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए संघर्ष करना पड़ता है, जबकि सरकार शांति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। यह एलएसी पर सीमा से जुड़ा एक बड़ा घटनाक्रम है। हमारे प्रयासों के बाद हम एलएसी पर जमीनी हालात पर आम सहमति पर पहुंच गए हैं।

इधर, बुधवार को भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते के बाद पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध वाले दो स्थानों-डेमचोक और देपसांग से सैनिकों की वापसी पूरी हो गई है और जल्द ही इन जगहों पर गश्त शुरू कर दी जाएगी।

बता दें कि हाल ही में भारत और चीन के बीच सीमा क्षेत्रों में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त व्यवस्था के संबंध में एक समझौता हुआ है। इससे पहले चीनी सैन्य कार्रवाइयों के कारण दोनों देशों के बीच सीमा गतिरोध 2020 में एलएसी के साथ पूर्वी लद्दाख में शुरू हुआ। इसके बाद दोनों देशों के बीच लंबे समय तक तनाव बना रहा, जिससे संबंधों में काफी तनाव आया। हालांकि, हाल ही में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई, जिसने दोनों देशों के बीच कम होते तनाव का संकेत दिया।

Mohun Bagan Super Giants on the verge of winning the ISL Football League
*Sports News*


# Mohun Bagan Super Giants_ on_the _verge_ of _winning_ the_ ISL_ Football _League           
Khabar Kolkata: Mohun Bagan Super Giants in a crucial match in ISL on Saturday
Won 1-0 against Punjab FC. Coach Habas was not on the field due to illness. The green and maroon team could not build a good attack at the beginning of the game. However, Mohun Bagan failed to score a goal. The Punjab team got a chance to score by counter-attacking.At the end of the first period, Petratosh's sharp shot found the ball in the net of Punjab's goal.
In the second phase, Mohun Bagan did not shy away from the attack. However, in the last 15 minutes of the game, the Punjab team started to attack. To deal with it, the green and maroon players flocked to the defense. Despite getting several opportunities, Punjab could not score.
It should be noted that Mahamedan Sporting Club has become the champion with one match remaining in I League football.Due to this, next year Mahamedan Sporting Club as the third team of Kolkata got permission to play in ISL football.West Bengal Sports Minister Arup Biswas congratulated Mahamedan Sporting Club's players, coaches, officials and supporters for winning the I-League champion.
*Pic Courtesy by: ISL*
*Sports* *Mohammedan Sporting Club win the I-league 2023-24 championship title* *

*KKNB* : Mohammedan Sporting Club emerges against Shillong Lajong FC and etched their name on the I-league 2023-24 championship title. Shillong, 06-04-24 - In a riveting display dominance Mohammedan Sporting Club secured a hard-fought victory against Shillong Lajong FC with a final scoreline of 2-1. This crucial win not only cements Mohammedan Sporting Club's dominance on the field but also seals their place on the championship glory. The match began with an electrifying pace as Mohammedan Sporting Club wasted no time asserting their dominance. In the opening minutes, jersey number 10, forward Alexis found the back of the net, putting Mohammedan Sporting Club in the lead with an early goal. The crowd erupted as the visitors took control of the game from the outset. However, Shillong Lajong FC equalized the scoreline with a penalty. The teams headed into halftime with a tense 1-1 deadlock, setting the stage for an exhilarating second half. In a moment of brilliance, jersey number 77, Evgenii Kozlov delivered a spectacular curler, reclaiming the lead for Mohammedan Sporting Club in the 63rd minute. Despite relentless pressure from Shillong Lajong FC, Mohammedan Sporting Club's defense held firm, preserving their lead until the final whistle. With the scoreboard reading 2-1 in their favor, Mohammedan Sporting Club emerged triumphant, securing a crucial three points in their quest for championship glory and etched their name on the I-league 2023-24 title. *Pic Courtesy by:AIFF*
*Mohun Bagan is relieved with a dramatic win at the last moment*

Sports News

Kalinga Super Cup,2024

KNNB : In just 7 minutes of the match, Mohun Bagan scored a goal because of the mistake of the defense. Lalchunnunga Changte got the ball after a misunderstanding between defender Brendan Hamill and goalkeeper Arsh Anwar. Changte did not miss the opportunity to score an easy goal. Mohun Bagan attacked desperately and tried to return to the match. The first half was not successful. Miss Suhail Bhatt's golden opportunity at the beginning of the second half. In the second half, Mohun Bagan completely controlled the match. However, the goal was not met.The Hyderabad defense also made mistakes in Mohun Bagan's continuous attack. Jeremy's suicide goal while clearing the ball in the 87th minute of the match. Mohun Bagan became more aggressive after equalizing. Hyderabad's danger increased when Hugo Bomas was stopped in the box. Illegal tackle on Bomas by Mark Joe. The referee gave a penalty. Dimitri Petratos made the scoreline 2-1 for Mohun Bagan from the penalty spot. Mohun Bagan did not make any mistakes in the rest of the period. He left the field after winning the match with a margin of 2-1.

Pic Courtesy by: X

कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली के इन पदों के लिए निकाली गई बहाली, जानिए पूरा डिटेल

किशनगंज : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज, श्री मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज में कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली (Legal Aid Defense Counsel System) के लिए चीफ लीगल ऐड डिफेंस कौंसिल (01 पद ), डिप्टी चीफ लीगल ऐड डिफेंस कौंसिल (02 पद) एवं अस्सिस्टेंट लीगल ऐड डिफेंस कौंसिल (01 या 02 अधिकतम 04 पद) के पद के चयन के लिए विज्ञापन का प्रकाशन किया गया है| आवेदन की अंतिम तिथि 07 जून 2023 निर्धारित की गई है| 

सचिव महोदय ने आगे बताया की विज्ञापन संबंधी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के सूचना पट्ट, व्यवहार न्यायालय, किशनगंज के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की गई है तथा अधिवक्ता संघ एवं जिला अधिवक्ता संघ, किशनगंज को भी उक्त विज्ञापन अपने अपने सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करने हेतु अनुरोध किया गया है | 

आवेदन के संबंध में विशेष जानकारी के लिए अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकार,  किशनगंज से संपर्क कर सकते हैं अथवा व्यवहार न्यायालय, किशनगंज की वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/india/bihar/kishanganj/recruit से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।      

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली द्वारा एक नया मॉडल, 'कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली' किया गया पेश, जानिए क्या है खास

किशनगंज : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार कानूनी सहायता आंदोलन में आवश्यक सुधारों पर विचार करने की आवश्यकता को महसूस करते हुए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली द्वारा एक नया मॉडल, 'कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली' (एलएडीसीएस) पेश किया गया है। 

उक्त प्रणाली के अंतर्गत वकीलों का पूर्णकालिक कार्य शामिल है, जिसमें विशेष रूप से समाज के वंचित वर्ग को पेशेवर तरीके से गुणात्मक और सक्षम कानूनी सेवाएं प्रदान किया जाएगा | आपराधिक मामलों में कानूनी सहायता पूर्व-गिरफ्तारी, गिरफ्तारी और रिमांड चरण से लेकर परीक्षण और अपील आदि के समापन तक सम्मिलित है । 

  

कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली (Legal Aid Defense Counsel System) का गठन किशनगंज जिला में भी किया जाना है | जिस हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज का विज्ञापन दिनांक - 10.04.2023 जारी किया गया है| कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली ;(Legal Aid Defense Counsel System) हेतु अधिवक्तागण का चयन किया जाना है| जिस हेतु चीफ लीगल ऐड डिफेंस कौंसिल – 01 (पद), डिप्टी चीफ लीगल ऐड डिफेंस कौंसिल – 01 से 03    ;(पद) एवं अस्सिस्टेंट लीगल ऐड डिफेंस कौंसिल – 02 से 10 (पद) हेतु आवेदन दिनांक - 05.05.2023 को अपराहन 05:00 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के कार्यालय में हाथों हाथ अथवा रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे| 

उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन अस्वीकृत कर दिए जाएंगे | विज्ञापन व आवेदन प्रपत्र के संदर्भ में विस्तृत जानकारी व्यवहार न्यायालय, किशनगंज के वेबसाइट जिसका लिंक नीचे दिया गया है, से प्राप्त की जा सकती है – 

https://districts.ecourts.gov.in/india/bihar/kishanganj/recruit

धातव्य हो की उक्त पद का चयन होने पर किशनगंज जिला के नागरिकों जो विधिक सेवा अधिनियम 1987 की धारा 12 के अंतर्गत आते हैं उन्हें सुगम एवं मुफ्त विधिक सहायता प्रदान की जा सकेगी|

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

Jharkhand Home Defense Corps Home Guard 2023 : Last Date Extended

Advt No. : 01/2023

Total Vacancy : 708

Home Guard (Rural) : 533

Home Guard (Urban) : 175

Important Dates :

  • Starting Date for Apply Offline 20-03-2023
  • Last Date to Apply Offline29-04-2023

Important Links :

Last Date Extended Notice : Click Here

Download Notification : Click Here

Official Website : Click Here

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगा बड़ा झटका

#_Big Breaking

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगा बड़ा झटका

राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म

.लोकसभा सचिवालय ने जारी किया नोटिफिकेशन*

मोदी सरनेम' केस में सजा के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता गई

Jharkhand Home Defense Corps Home Guard Offline Form 2023

Advt No. : 01/2023

Important Dates :

Starting Date : 21-02-2023

Last Date : 17-03-2023

Vacancy Details and Qualifications :

Total Vacancy : 708

Age Limit (as on 01-01-2023) : 19-40 Yrs.

Application Fee : ₹100/-

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Dates :

Download Notification : Click Here

Official Website : Click Here

Jharkhand : Home Defense Corps Home Guard Recruitment 2023

Advt No. : 01/2023

Important Dates :

  • Starting Date : 21-02-2023
  • Last Date : 17-03-2023

Vacancy Details and Qualifications :

Total Vacancy : 1478

Age Limit (as on 01-01-2023) : 19-40 Yrs.

Application Fee : ₹100/-

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Dates :

Apply Online : Click Here

Download Notification : Click Here

Official Website : Click Here

भारत-चीन सीमा समझौते पर राजनाथ सिंह का बयान, बोले-सैनिकों के लौटने की प्रक्रिया पूरी, हमारी कोशिश बात आगे बढ़े

#defense_minister_rajnath_singh_big_statement_india_china_army_retreated_from_lac

भारत और चीन के बीच अहम समझौते के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बात आगे बढ़ने की उम्मीद जताई है।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर भारत और चीन की ओर से सैनिकों को वापस बुलाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। अब उनकी पूरी कोशिश होगी कि बातचीत इससे आगे बढ़े, लेकिन इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

राजनाथ सिंह ने कहा एलएसी पर कुछ क्षेत्रों में संघर्षों को सुलझाने के लिए, भारत और चीन के बीच, राजनयिक और सैन्य, दोनों ही स्तरों पर बातचीत होती रही है। अभी हाल की बातचीत के बाद जमीनी स्थिति बहाल करने के लिए व्यापक सहमति बनी है। यह सहमति, समानता और पारस्परिक सुरक्षा के आधार पर बनी है। इस सहमति में पारंपरिक क्षेत्रों के अंतर्गत गश्त और चराई का अधिकार भी शामिल है। इस सहमति के आधार पर, पीछे हटने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। हमारा प्रयास होगा, कि बात डिसएंगेजमेंट से भी आगे बढ़े, लेकिन उसके लिए, हमें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

रक्षामंत्री ने आगे कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि हम दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं। हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहते हैं और यह भारत की स्पष्ट नीति है। हम चीन के साथ आम सहमति के जरिए शांति प्रक्रिया को जारी रखना चाहते हैं। कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए संघर्ष करना पड़ता है, जबकि सरकार शांति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। यह एलएसी पर सीमा से जुड़ा एक बड़ा घटनाक्रम है। हमारे प्रयासों के बाद हम एलएसी पर जमीनी हालात पर आम सहमति पर पहुंच गए हैं।

इधर, बुधवार को भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते के बाद पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध वाले दो स्थानों-डेमचोक और देपसांग से सैनिकों की वापसी पूरी हो गई है और जल्द ही इन जगहों पर गश्त शुरू कर दी जाएगी।

बता दें कि हाल ही में भारत और चीन के बीच सीमा क्षेत्रों में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त व्यवस्था के संबंध में एक समझौता हुआ है। इससे पहले चीनी सैन्य कार्रवाइयों के कारण दोनों देशों के बीच सीमा गतिरोध 2020 में एलएसी के साथ पूर्वी लद्दाख में शुरू हुआ। इसके बाद दोनों देशों के बीच लंबे समय तक तनाव बना रहा, जिससे संबंधों में काफी तनाव आया। हालांकि, हाल ही में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई, जिसने दोनों देशों के बीच कम होते तनाव का संकेत दिया।

Mohun Bagan Super Giants on the verge of winning the ISL Football League
*Sports News*


# Mohun Bagan Super Giants_ on_the _verge_ of _winning_ the_ ISL_ Football _League           
Khabar Kolkata: Mohun Bagan Super Giants in a crucial match in ISL on Saturday
Won 1-0 against Punjab FC. Coach Habas was not on the field due to illness. The green and maroon team could not build a good attack at the beginning of the game. However, Mohun Bagan failed to score a goal. The Punjab team got a chance to score by counter-attacking.At the end of the first period, Petratosh's sharp shot found the ball in the net of Punjab's goal.
In the second phase, Mohun Bagan did not shy away from the attack. However, in the last 15 minutes of the game, the Punjab team started to attack. To deal with it, the green and maroon players flocked to the defense. Despite getting several opportunities, Punjab could not score.
It should be noted that Mahamedan Sporting Club has become the champion with one match remaining in I League football.Due to this, next year Mahamedan Sporting Club as the third team of Kolkata got permission to play in ISL football.West Bengal Sports Minister Arup Biswas congratulated Mahamedan Sporting Club's players, coaches, officials and supporters for winning the I-League champion.
*Pic Courtesy by: ISL*
*Sports* *Mohammedan Sporting Club win the I-league 2023-24 championship title* *

*KKNB* : Mohammedan Sporting Club emerges against Shillong Lajong FC and etched their name on the I-league 2023-24 championship title. Shillong, 06-04-24 - In a riveting display dominance Mohammedan Sporting Club secured a hard-fought victory against Shillong Lajong FC with a final scoreline of 2-1. This crucial win not only cements Mohammedan Sporting Club's dominance on the field but also seals their place on the championship glory. The match began with an electrifying pace as Mohammedan Sporting Club wasted no time asserting their dominance. In the opening minutes, jersey number 10, forward Alexis found the back of the net, putting Mohammedan Sporting Club in the lead with an early goal. The crowd erupted as the visitors took control of the game from the outset. However, Shillong Lajong FC equalized the scoreline with a penalty. The teams headed into halftime with a tense 1-1 deadlock, setting the stage for an exhilarating second half. In a moment of brilliance, jersey number 77, Evgenii Kozlov delivered a spectacular curler, reclaiming the lead for Mohammedan Sporting Club in the 63rd minute. Despite relentless pressure from Shillong Lajong FC, Mohammedan Sporting Club's defense held firm, preserving their lead until the final whistle. With the scoreboard reading 2-1 in their favor, Mohammedan Sporting Club emerged triumphant, securing a crucial three points in their quest for championship glory and etched their name on the I-league 2023-24 title. *Pic Courtesy by:AIFF*
*Mohun Bagan is relieved with a dramatic win at the last moment*

Sports News

Kalinga Super Cup,2024

KNNB : In just 7 minutes of the match, Mohun Bagan scored a goal because of the mistake of the defense. Lalchunnunga Changte got the ball after a misunderstanding between defender Brendan Hamill and goalkeeper Arsh Anwar. Changte did not miss the opportunity to score an easy goal. Mohun Bagan attacked desperately and tried to return to the match. The first half was not successful. Miss Suhail Bhatt's golden opportunity at the beginning of the second half. In the second half, Mohun Bagan completely controlled the match. However, the goal was not met.The Hyderabad defense also made mistakes in Mohun Bagan's continuous attack. Jeremy's suicide goal while clearing the ball in the 87th minute of the match. Mohun Bagan became more aggressive after equalizing. Hyderabad's danger increased when Hugo Bomas was stopped in the box. Illegal tackle on Bomas by Mark Joe. The referee gave a penalty. Dimitri Petratos made the scoreline 2-1 for Mohun Bagan from the penalty spot. Mohun Bagan did not make any mistakes in the rest of the period. He left the field after winning the match with a margin of 2-1.

Pic Courtesy by: X

कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली के इन पदों के लिए निकाली गई बहाली, जानिए पूरा डिटेल

किशनगंज : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज, श्री मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज में कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली (Legal Aid Defense Counsel System) के लिए चीफ लीगल ऐड डिफेंस कौंसिल (01 पद ), डिप्टी चीफ लीगल ऐड डिफेंस कौंसिल (02 पद) एवं अस्सिस्टेंट लीगल ऐड डिफेंस कौंसिल (01 या 02 अधिकतम 04 पद) के पद के चयन के लिए विज्ञापन का प्रकाशन किया गया है| आवेदन की अंतिम तिथि 07 जून 2023 निर्धारित की गई है| 

सचिव महोदय ने आगे बताया की विज्ञापन संबंधी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के सूचना पट्ट, व्यवहार न्यायालय, किशनगंज के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की गई है तथा अधिवक्ता संघ एवं जिला अधिवक्ता संघ, किशनगंज को भी उक्त विज्ञापन अपने अपने सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करने हेतु अनुरोध किया गया है | 

आवेदन के संबंध में विशेष जानकारी के लिए अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकार,  किशनगंज से संपर्क कर सकते हैं अथवा व्यवहार न्यायालय, किशनगंज की वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/india/bihar/kishanganj/recruit से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।      

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली द्वारा एक नया मॉडल, 'कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली' किया गया पेश, जानिए क्या है खास

किशनगंज : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार कानूनी सहायता आंदोलन में आवश्यक सुधारों पर विचार करने की आवश्यकता को महसूस करते हुए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली द्वारा एक नया मॉडल, 'कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली' (एलएडीसीएस) पेश किया गया है। 

उक्त प्रणाली के अंतर्गत वकीलों का पूर्णकालिक कार्य शामिल है, जिसमें विशेष रूप से समाज के वंचित वर्ग को पेशेवर तरीके से गुणात्मक और सक्षम कानूनी सेवाएं प्रदान किया जाएगा | आपराधिक मामलों में कानूनी सहायता पूर्व-गिरफ्तारी, गिरफ्तारी और रिमांड चरण से लेकर परीक्षण और अपील आदि के समापन तक सम्मिलित है । 

  

कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली (Legal Aid Defense Counsel System) का गठन किशनगंज जिला में भी किया जाना है | जिस हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज का विज्ञापन दिनांक - 10.04.2023 जारी किया गया है| कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली ;(Legal Aid Defense Counsel System) हेतु अधिवक्तागण का चयन किया जाना है| जिस हेतु चीफ लीगल ऐड डिफेंस कौंसिल – 01 (पद), डिप्टी चीफ लीगल ऐड डिफेंस कौंसिल – 01 से 03    ;(पद) एवं अस्सिस्टेंट लीगल ऐड डिफेंस कौंसिल – 02 से 10 (पद) हेतु आवेदन दिनांक - 05.05.2023 को अपराहन 05:00 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के कार्यालय में हाथों हाथ अथवा रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे| 

उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन अस्वीकृत कर दिए जाएंगे | विज्ञापन व आवेदन प्रपत्र के संदर्भ में विस्तृत जानकारी व्यवहार न्यायालय, किशनगंज के वेबसाइट जिसका लिंक नीचे दिया गया है, से प्राप्त की जा सकती है – 

https://districts.ecourts.gov.in/india/bihar/kishanganj/recruit

धातव्य हो की उक्त पद का चयन होने पर किशनगंज जिला के नागरिकों जो विधिक सेवा अधिनियम 1987 की धारा 12 के अंतर्गत आते हैं उन्हें सुगम एवं मुफ्त विधिक सहायता प्रदान की जा सकेगी|

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट