*किसानों के बीच उन्नत प्रजाति के मक्के के बीज को वितरण, मौके पर मौजूद रहे मंत्री अरुण सक्सेना*

रमेश दुबे 

संत कबीर नगर- वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना उतर प्रदेश सरकार एवं सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने उन्नत प्रजाति के मक्के के बीज को निशुल्क किसानों में वितरण किया। सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्लांट परिसर में मक्के की खेती को प्रोत्साहन देने के लिए किसानों को निशुल्क उन्नत प्रजाति के बीज बांटे गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री अरुण सक्सेना मौजूद रहे और विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध अधिवक्ता अनिल सक्सेना एवं सहायक आबकारी आयुक्त प्रेम सिंह रहे। 

प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने अपने संबोधन में बताया की आज सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के परिकल्पनाओ को साकार करने और हकीकत में बदलने हेतु तेजी से अग्रसर है। विशिष्ट अतिथि ने एसआईएल कंपनी द्वारा मक्के के उत्पादन हेतु आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा किया और कहा की एसआईएल कंपनी ने क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दे रही है। मुख्य अतिथि ने कहा की यशस्वी प्रधानमंत्री और लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में भारतवर्ष को आत्मनिर्भर भारत,सशक्त भारत बनाने में विकास की रफ्तार को चार गुना बढ़ा दिया है और जल्द ही भारत आत्मनिर्भर भारत बनेगा। इसके साथ ही कहा की प्रत्येक खेत में मेड़ और मेड़ पर पेड़ होना बहुत जरूरी है, इसके साथ ही माननीय मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा की सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड सदैव समाज के लिए कुछ न कुछ करती रहती है और आज यह कार्यक्रम एथेनाल उत्पादन में मील का पत्थर साबित होगा, इसके साथ ही मक्के के उत्पादन से किसानों को आए में भी वृद्धि होगी। 

मंत्री अरुण सक्सेना ने प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल को अंगवस्त्र,गीता देकर सम्मानित किया,इसके साथ ही उन्होंने कारपोरेट हेड एचआर, प्रशासन,विधि, सीएसआर,एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा की तारीफ किया और कहा की हम इन्हे विगत कई वर्षों से जानते हैं और इनके द्वारा सदैव समाज के विकास में भागीदारी की जाती है। इसके साथ ही उन्होंने प्लांट एचआर हेड दिनेश मिश्र की भी तारीफ किया और कहा की दिनेश जी बहुत कर्मठी व्यक्ति है।  

कार्यकम का संचालन करते हुए डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की एसआईएल कंपनी इस वर्ष दो सौ एकड़ मक्के की बुवाई का लक्ष्य रखा है और इसी के संदर्भ में आज पचास से अधिक किसानों को मक्के का बीज वितरण किया जा रहा है इसके साथ ही कंपनी दो एकड़ शुगर फ्री मक्के की बुवाई संत कबीर नगर में एमबी इंटीग्रेटेड फाउंडेशन के संस्थापक अमिताभ पांडे के नेतृत्व में कराया है। अमिताभ पांडे ने किसानों को संबोधित किया और बताया की मक्के की बुवाई कैसे करनी है। कमर्शियल हेड ,शांतनु बसु ने प्रतिदिन मक्के की माग का विवरण बताया और निदेशक अमित महर्षि ने प्लांट में उत्पादित कार्बन डाइऑक्साइड के बारे में मंत्री जी को अवगत कराया। 

कार्यक्रम में बिजनेस पार्टनर के तौर पर रवि खंडेलवाल शामिल हुए और उन्होंने कंपनी के उत्पादों की तारीफ किया। वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना जी ने सभी कर्मचारियों,अधिकारियों,किसानों के साथ ग्रुप फोटो भी कराया और कहा की आज एसआईएल कंपनी क्षेत्र रोजगार , शिक्षा, स्वास्थ्य,राजस्व में अभूतपूर्व सहयोग दे रही है और कंपनी के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल की भूरी भूरी प्रशसा किया और अपेक्षा व्यक्त किया को जल्द ही कंपनी प्रदेश में और भी इकाई स्थापित करेगी और नए रोजगार को सृजित करेगी। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि, स्थानीय किसानों के प्रति आभार जताया ।

जानिए झारखंड विधानसभा के इन सीटों से कौन कौन चुनाव जीते

तोरपा से जेएमएम के सुदीप गुड़िया जीते

जय राम महतो डुमरी से चुनाव जीते

गिरिडीह विधानसभा सीट से सुदीब्य कुमार सोनू चुनाव जीते 

जमुआ विधानसभा सीट से मंजू कुमारी जीती 

कल्पना सोरेन गांडेय से चुनाव जीत चुकी हैं

कुमार जयमंगल बेरमों से चुनाव जीते

चंपाई सोरेन सरायकेला से चुनाव जीतें

 धनवार से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जीते।

क्रिसमस से पहले तैयारियों का दौर, IHM ने सजाया "स्पाइस एंड स्वीट हार्मनी"

,

अमित सेन 

भोपाल। त्यौहार के मायने ही आनंद हैं। इनकी रंगतरंग में डूबे लोग इससे पहले तैयारियों में खुद को आनंदित करते हैं और इसके दौरान खुशियों से प्रफुल्लित होते हैं। इसी कड़ी में अब अगले महीने मनाए जाने वाले क्रिसमस पर्व की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। सांता क्लॉस से मनचाहे गिफ्ट की कल्पना मन में संजोए लोग उनके स्वागत के लिए दिल ओ जान से कुछ खास करने में जुटे हैं।

राजधानी भोपाल के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) ने "स्पाइस एंड स्वीट हार्मनी" नामक केक मैसेरेशन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान केक संरक्षण और सजावट की कला का प्रदर्शन किया गया। भिगोए गए ड्राईफ्रूट्स को पारंपरिक क्रिसमस केक बनाने के लिए उपयोग किया जाएगा।

आयोजन के दौरान स्टूडेंट्स ने 

अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करके जिंजरब्रेड, क्रोकेम्बोचे और रॉयल आइसिंग के साथ दर्शकों को प्रभावित किया।आईएचएम भोपाल के प्रिंसिपल, डॉ रोहित सरीन ने बताया कि समारोह में शहर के विभिन्न पेशेवर क्षेत्रों से प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। उन्होंने आईएचएम भोपाल के पारंपरिक पाक कला परंपराओं को बढ़ावा देने के प्रयासों की प्रशंसा की। डॉ रोहित सरीन ने कहा कि आईएचएम भोपाल का केक मैसेरेशन समारोह समुदाय के साथ त्योहार मनाने की एक उत्कृष्ट पहल है। जिसमें स्टूडेंट्स किसी के लिए "सीक्रेट सांता" बनकर योगदान देते हैं, जिससे समुदाय के प्रति कृतज्ञता की भावना पैदा होती है।

शुरुआती रुझानों में झामुमो ने आधी सीटें पार कीं, कल्पना सोरेन पीछे

#jmmleadinginintialcountingkalpanasorentrailingnow

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, जो अपने गृह क्षेत्र सरायकेला से चुनाव लड़ रहे थे, चार चरणों की मतगणना के बाद 18,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं। 23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए जब भारत का चुनाव आयोग वोटों की गिनती कर रहा था, तो शुरुआती रुझानों में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आधी सीटें पार कर लीं, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट से आगे चल रहे थे और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय निर्वाचन क्षेत्र से पीछे चल रही थीं। राज्य में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में सभी 81 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए। 

झारखंड में दोनों चरणों में 67.74 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दूसरे चरण में 68.95 प्रतिशत मतदान हुआ

प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा के बाबूलाल मरांडी और आजसू के सुदेश महतो शामिल हैं। मरांडी ने एनडीए को 51 से ज़्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि कांग्रेस नेता और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि जेएमएम गठबंधन 50 प्रतिशत से ज़्यादा सीटें जीतेगा। झारखंड के राजनीतिक परिदृश्य में हाल के दिनों में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफ़े और फिर जेल में रहने के बाद चंपई सोरेन ने अस्थायी तौर पर कमान संभाली। एक आश्चर्यजनक कदम के तहत, रिहा होने के बाद चंपई सोरेन राज्य की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी भाजपा में शामिल हो गए। 2019 के विधानसभा चुनावों में, मोदी लहर के बावजूद, भाजपा को बड़ा झटका लगा और उसे सिर्फ़ 25 सीटें मिलीं। इसके विपरीत, जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन ने निर्णायक जीत हासिल की और बहुमत की सरकार बनाई। इस बदलाव ने राज्य की राजनीतिक गतिशीलता में एक महत्वपूर्ण मोड़ ला दिया। पार्टी ने चुनाव के बाद के परिदृश्यों की निगरानी के लिए झारखंड के लिए तारिक अनवर, मल्लू भट्टी विक्रमार्क और कृष्णा अल्लावुरू सहित पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है।

जानिये गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले विधानसभा के मतगणना के 2nd राउंड का परिणाम

गांडेय विधान सभा

1. कल्पना मुर्मू सोरेन JMM- 8444 मत 

2. मुनिया देवी BJP --12354

सेकंड राउंड मे मुनिया देवी (BJP) 3910 मत से आगे 

गिरिडीह विधान सभा

निर्भय सहाबादी BJP -9143

सुदिब्य कुमार सोनू

 JMM------10908

अंतर 1765 वोट से JMM आगे 

जमुआ विधान सभा

1. केदार हाजरा -----7408

2. मंजू देवी ------10828

बगोदर

 नागेंद्र महतो -------10944

बिनोद सिंह ------11149

डुमरी 3rd

.  1. बेबी देवी ------12114

2. यशोदा देवी -----5507

 

3. जयराम महतो ---8799

गांडेय सीट (3rd Round)

गांडेय सीट से बीजेपी की मुनिया देवी जेएमएम की कल्पना सोरेन से 4593 वोटों से आगे। 

#कल्पना सोरेन, जेएमएम - 12350

# मुनिया देवी, बीजेपी - 16943

सेंट जॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर के वार्षिकोत्सव में शिक्षा और मानव कल्याण पर हुई अहम बातें
जौनपुर- सेंट जॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर में आयोजित वार्षिकोत्सव 'मानवता - शिक्षा का लक्ष्य' में मुख्य अतिथि बिशप यूजीन जोसेफ ने बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की और कहा कि यह कार्यक्रम विद्यालय की टीम के बेहतर परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा और मानव कल्याण के लिए निरंतर सोचते रहना चाहिए और सुपर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी) का उपयोग शिक्षा में बढ़ावा देना चाहिए। साथ ही, उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपनी सही पसंद (राइट चॉइस) बनाने की बात कही, क्योंकि यही उनके भविष्य का मार्गदर्शन करेगा।

विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने नारी शिक्षा और नारी सशक्तीकरण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में हर व्यक्ति की समान शिक्षा का अधिकार होना चाहिए, और यह नारी के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नारी सशक्तीकरण से ही समाज का समग्र विकास संभव है, और यह शिक्षा के माध्यम से ही हो सकता है।विद्यालय के प्रिंसिपल फेलिक्स डिसूजा ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सफलता के लिए विद्यालय की पूरी टीम को श्रेय जाता है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग देने के लिए सभी शिक्षकों और छात्रों का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम की शुरुआत 'दीप जलाना' से हुई, इसके बाद 'प्रार्थना नृत्य' और 'स्वागत भाषण' जैसी प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों में 'झटका जरा सा', 'बाल्यकाल का कल्पना', 'जो अच्छा करो, अच्छा ही होगा' और 'कृपा, स्वर्गीय आशीर्वाद' जैसे कार्यक्रम शामिल थे।कार्यक्रम में गाजीपुर हार्टमैन कॉलेज के प्रिंसिपल फादर पी. विक्टर, फादर हेनरी, फादर रोनी, फादर सी. थॉमस, फादर एंटोनी सामी, और फादर एंटोनी रॉड्रिक्स सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया।
झारखंड में कौन आगे कौन पीछे जानिए मतगणनाना का रुझान

गोड्डा से अमित मंडल आगे चल रहे हैं।

  देवघर से नारायण दास आगे चल रहे हैं।

 गांडेय से JMM की कल्पना सोरेन आगे चल रही हैं।

  जामताड़ा से बीजेपी की सीता सोरेन आगे चल रही हैं।

 जमशेदपुर वेस्ट से सरयू राय आगे चल रहे हैं।

  सरायकेला से बीजेपी के चंपई सोरेन आगे चल रहे हैं।

  JMM+ 40 सीटों पर लीड कर रही है जबकि BJP+ 36 पर ही सिमटी हुई है।

 सदर सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रदीप प्रसाद पोस्टल बैलेट में तकरीबन 700 मतों से आगे

 झारखंड में 71 सीटों पर रुझान आ गए हैं। BJP+ 35 सीटों पर आगे है। JMM+ 29 सीटों पर लीड कर रही है। वहीं, 7 सीटों पर निर्दलीय आगे हैं।

समय झारखंड में कौन आगे कौन पीछे जानिए मतगणनाना का रुझान

* गोड्डा से अमित मंडल आगे चल रहे हैं। देवघर से नारायण दास आगे चल रहे हैं। गांडेय से JMM की कल्पना सोरेन आगे चल रही हैं। जामताड़ा से बीजेपी की सीता सोरेन आगे चल रही हैं। जमशेदपुर वेस्ट से सरयू राय आगे चल रहे हैं। सरायकेला से बीजेपी के चंपई सोरेन आगे चल रहे हैं। JMM+ 40 सीटों पर लीड कर रही है जबकि BJP+ 36 पर ही सिमटी हुई है। सदर सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रदीप प्रसाद पोस्टल बैलेट में तकरीबन 700 मतों से आगे झारखंड में 71 सीटों पर रुझान आ गए हैं। BJP+ 35 सीटों पर आगे है। JMM+ 29 सीटों पर लीड कर रही है। वहीं, 7 सीटों पर निर्दलीय आगे हैं।
झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. वोटों की गिनती शुरू जानिये किसे मिली है बढ़त

* झारखंड डेस्क झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. राज्य में 2 चरण में हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती आज हो रही है. कई दिग्गज उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला आज होना है. हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, बाबूलाल मरांडी, जयराम महतो, सरयू राय, सीपी सिंह, अजय कुमार, सीता सोरेन, प्रदीप यादव, चंपई सोरेन, हफीजुल अंसारी, रवींद्र नाथ महतो, सुदेश महतो जैसे नेताओं का किस्मत का फैसला होना है. आइए जानते हैं इन सीटों पर कौन आगे चल रहा है और कौन पीछे है. विधानसभा सीट उम्मीदवार आगे पीछे बरहेट हेमंत सोरेन को बढ़त गांडेय कल्पना सोरेन कल्पना सोरे आगे राजधनवार बाबूलाल मरांडी बाबूलाल मरांडी को बढ़त डुमरी जयराम महतो बेरमो जयराम महतो रांची सीपी सिंह जमशेदपुर पश्चिम सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी अजॉय कुमार जामताड़ा सीता सोरेन को बढ़त पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव सरायकेला चंपई सोरेन सिल्ली सुदेश महतो मधुपुर हफीजुल अंसारी, नाला रवींद्र नाथ महतो कल्पना सोरेन भी आगे निकली झारखंड की गांडेय सीट पर कल्पना सोरेन ने बढ़त बना ली है. वहीं हेमंत सोरेन भी अपनी सीट से आगे चल रहे हैं. जामताड़ा से बीजेपी की सीता सोरेन को बढ़त जामताड़ा से बीजेपी की सीता सोरेन ने बढ़त बना रखी है.
*किसानों के बीच उन्नत प्रजाति के मक्के के बीज को वितरण, मौके पर मौजूद रहे मंत्री अरुण सक्सेना*

रमेश दुबे 

संत कबीर नगर- वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना उतर प्रदेश सरकार एवं सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने उन्नत प्रजाति के मक्के के बीज को निशुल्क किसानों में वितरण किया। सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्लांट परिसर में मक्के की खेती को प्रोत्साहन देने के लिए किसानों को निशुल्क उन्नत प्रजाति के बीज बांटे गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री अरुण सक्सेना मौजूद रहे और विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध अधिवक्ता अनिल सक्सेना एवं सहायक आबकारी आयुक्त प्रेम सिंह रहे। 

प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने अपने संबोधन में बताया की आज सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के परिकल्पनाओ को साकार करने और हकीकत में बदलने हेतु तेजी से अग्रसर है। विशिष्ट अतिथि ने एसआईएल कंपनी द्वारा मक्के के उत्पादन हेतु आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा किया और कहा की एसआईएल कंपनी ने क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दे रही है। मुख्य अतिथि ने कहा की यशस्वी प्रधानमंत्री और लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में भारतवर्ष को आत्मनिर्भर भारत,सशक्त भारत बनाने में विकास की रफ्तार को चार गुना बढ़ा दिया है और जल्द ही भारत आत्मनिर्भर भारत बनेगा। इसके साथ ही कहा की प्रत्येक खेत में मेड़ और मेड़ पर पेड़ होना बहुत जरूरी है, इसके साथ ही माननीय मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा की सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड सदैव समाज के लिए कुछ न कुछ करती रहती है और आज यह कार्यक्रम एथेनाल उत्पादन में मील का पत्थर साबित होगा, इसके साथ ही मक्के के उत्पादन से किसानों को आए में भी वृद्धि होगी। 

मंत्री अरुण सक्सेना ने प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल को अंगवस्त्र,गीता देकर सम्मानित किया,इसके साथ ही उन्होंने कारपोरेट हेड एचआर, प्रशासन,विधि, सीएसआर,एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा की तारीफ किया और कहा की हम इन्हे विगत कई वर्षों से जानते हैं और इनके द्वारा सदैव समाज के विकास में भागीदारी की जाती है। इसके साथ ही उन्होंने प्लांट एचआर हेड दिनेश मिश्र की भी तारीफ किया और कहा की दिनेश जी बहुत कर्मठी व्यक्ति है।  

कार्यकम का संचालन करते हुए डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की एसआईएल कंपनी इस वर्ष दो सौ एकड़ मक्के की बुवाई का लक्ष्य रखा है और इसी के संदर्भ में आज पचास से अधिक किसानों को मक्के का बीज वितरण किया जा रहा है इसके साथ ही कंपनी दो एकड़ शुगर फ्री मक्के की बुवाई संत कबीर नगर में एमबी इंटीग्रेटेड फाउंडेशन के संस्थापक अमिताभ पांडे के नेतृत्व में कराया है। अमिताभ पांडे ने किसानों को संबोधित किया और बताया की मक्के की बुवाई कैसे करनी है। कमर्शियल हेड ,शांतनु बसु ने प्रतिदिन मक्के की माग का विवरण बताया और निदेशक अमित महर्षि ने प्लांट में उत्पादित कार्बन डाइऑक्साइड के बारे में मंत्री जी को अवगत कराया। 

कार्यक्रम में बिजनेस पार्टनर के तौर पर रवि खंडेलवाल शामिल हुए और उन्होंने कंपनी के उत्पादों की तारीफ किया। वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना जी ने सभी कर्मचारियों,अधिकारियों,किसानों के साथ ग्रुप फोटो भी कराया और कहा की आज एसआईएल कंपनी क्षेत्र रोजगार , शिक्षा, स्वास्थ्य,राजस्व में अभूतपूर्व सहयोग दे रही है और कंपनी के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल की भूरी भूरी प्रशसा किया और अपेक्षा व्यक्त किया को जल्द ही कंपनी प्रदेश में और भी इकाई स्थापित करेगी और नए रोजगार को सृजित करेगी। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि, स्थानीय किसानों के प्रति आभार जताया ।

जानिए झारखंड विधानसभा के इन सीटों से कौन कौन चुनाव जीते

तोरपा से जेएमएम के सुदीप गुड़िया जीते

जय राम महतो डुमरी से चुनाव जीते

गिरिडीह विधानसभा सीट से सुदीब्य कुमार सोनू चुनाव जीते 

जमुआ विधानसभा सीट से मंजू कुमारी जीती 

कल्पना सोरेन गांडेय से चुनाव जीत चुकी हैं

कुमार जयमंगल बेरमों से चुनाव जीते

चंपाई सोरेन सरायकेला से चुनाव जीतें

 धनवार से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जीते।

क्रिसमस से पहले तैयारियों का दौर, IHM ने सजाया "स्पाइस एंड स्वीट हार्मनी"

,

अमित सेन 

भोपाल। त्यौहार के मायने ही आनंद हैं। इनकी रंगतरंग में डूबे लोग इससे पहले तैयारियों में खुद को आनंदित करते हैं और इसके दौरान खुशियों से प्रफुल्लित होते हैं। इसी कड़ी में अब अगले महीने मनाए जाने वाले क्रिसमस पर्व की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। सांता क्लॉस से मनचाहे गिफ्ट की कल्पना मन में संजोए लोग उनके स्वागत के लिए दिल ओ जान से कुछ खास करने में जुटे हैं।

राजधानी भोपाल के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) ने "स्पाइस एंड स्वीट हार्मनी" नामक केक मैसेरेशन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान केक संरक्षण और सजावट की कला का प्रदर्शन किया गया। भिगोए गए ड्राईफ्रूट्स को पारंपरिक क्रिसमस केक बनाने के लिए उपयोग किया जाएगा।

आयोजन के दौरान स्टूडेंट्स ने 

अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करके जिंजरब्रेड, क्रोकेम्बोचे और रॉयल आइसिंग के साथ दर्शकों को प्रभावित किया।आईएचएम भोपाल के प्रिंसिपल, डॉ रोहित सरीन ने बताया कि समारोह में शहर के विभिन्न पेशेवर क्षेत्रों से प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। उन्होंने आईएचएम भोपाल के पारंपरिक पाक कला परंपराओं को बढ़ावा देने के प्रयासों की प्रशंसा की। डॉ रोहित सरीन ने कहा कि आईएचएम भोपाल का केक मैसेरेशन समारोह समुदाय के साथ त्योहार मनाने की एक उत्कृष्ट पहल है। जिसमें स्टूडेंट्स किसी के लिए "सीक्रेट सांता" बनकर योगदान देते हैं, जिससे समुदाय के प्रति कृतज्ञता की भावना पैदा होती है।

शुरुआती रुझानों में झामुमो ने आधी सीटें पार कीं, कल्पना सोरेन पीछे

#jmmleadinginintialcountingkalpanasorentrailingnow

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, जो अपने गृह क्षेत्र सरायकेला से चुनाव लड़ रहे थे, चार चरणों की मतगणना के बाद 18,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं। 23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए जब भारत का चुनाव आयोग वोटों की गिनती कर रहा था, तो शुरुआती रुझानों में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आधी सीटें पार कर लीं, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट से आगे चल रहे थे और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय निर्वाचन क्षेत्र से पीछे चल रही थीं। राज्य में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में सभी 81 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए। 

झारखंड में दोनों चरणों में 67.74 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दूसरे चरण में 68.95 प्रतिशत मतदान हुआ

प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा के बाबूलाल मरांडी और आजसू के सुदेश महतो शामिल हैं। मरांडी ने एनडीए को 51 से ज़्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि कांग्रेस नेता और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि जेएमएम गठबंधन 50 प्रतिशत से ज़्यादा सीटें जीतेगा। झारखंड के राजनीतिक परिदृश्य में हाल के दिनों में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफ़े और फिर जेल में रहने के बाद चंपई सोरेन ने अस्थायी तौर पर कमान संभाली। एक आश्चर्यजनक कदम के तहत, रिहा होने के बाद चंपई सोरेन राज्य की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी भाजपा में शामिल हो गए। 2019 के विधानसभा चुनावों में, मोदी लहर के बावजूद, भाजपा को बड़ा झटका लगा और उसे सिर्फ़ 25 सीटें मिलीं। इसके विपरीत, जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन ने निर्णायक जीत हासिल की और बहुमत की सरकार बनाई। इस बदलाव ने राज्य की राजनीतिक गतिशीलता में एक महत्वपूर्ण मोड़ ला दिया। पार्टी ने चुनाव के बाद के परिदृश्यों की निगरानी के लिए झारखंड के लिए तारिक अनवर, मल्लू भट्टी विक्रमार्क और कृष्णा अल्लावुरू सहित पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है।

जानिये गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले विधानसभा के मतगणना के 2nd राउंड का परिणाम

गांडेय विधान सभा

1. कल्पना मुर्मू सोरेन JMM- 8444 मत 

2. मुनिया देवी BJP --12354

सेकंड राउंड मे मुनिया देवी (BJP) 3910 मत से आगे 

गिरिडीह विधान सभा

निर्भय सहाबादी BJP -9143

सुदिब्य कुमार सोनू

 JMM------10908

अंतर 1765 वोट से JMM आगे 

जमुआ विधान सभा

1. केदार हाजरा -----7408

2. मंजू देवी ------10828

बगोदर

 नागेंद्र महतो -------10944

बिनोद सिंह ------11149

डुमरी 3rd

.  1. बेबी देवी ------12114

2. यशोदा देवी -----5507

 

3. जयराम महतो ---8799

गांडेय सीट (3rd Round)

गांडेय सीट से बीजेपी की मुनिया देवी जेएमएम की कल्पना सोरेन से 4593 वोटों से आगे। 

#कल्पना सोरेन, जेएमएम - 12350

# मुनिया देवी, बीजेपी - 16943

सेंट जॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर के वार्षिकोत्सव में शिक्षा और मानव कल्याण पर हुई अहम बातें
जौनपुर- सेंट जॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर में आयोजित वार्षिकोत्सव 'मानवता - शिक्षा का लक्ष्य' में मुख्य अतिथि बिशप यूजीन जोसेफ ने बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की और कहा कि यह कार्यक्रम विद्यालय की टीम के बेहतर परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा और मानव कल्याण के लिए निरंतर सोचते रहना चाहिए और सुपर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी) का उपयोग शिक्षा में बढ़ावा देना चाहिए। साथ ही, उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपनी सही पसंद (राइट चॉइस) बनाने की बात कही, क्योंकि यही उनके भविष्य का मार्गदर्शन करेगा।

विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने नारी शिक्षा और नारी सशक्तीकरण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में हर व्यक्ति की समान शिक्षा का अधिकार होना चाहिए, और यह नारी के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नारी सशक्तीकरण से ही समाज का समग्र विकास संभव है, और यह शिक्षा के माध्यम से ही हो सकता है।विद्यालय के प्रिंसिपल फेलिक्स डिसूजा ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सफलता के लिए विद्यालय की पूरी टीम को श्रेय जाता है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग देने के लिए सभी शिक्षकों और छात्रों का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम की शुरुआत 'दीप जलाना' से हुई, इसके बाद 'प्रार्थना नृत्य' और 'स्वागत भाषण' जैसी प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों में 'झटका जरा सा', 'बाल्यकाल का कल्पना', 'जो अच्छा करो, अच्छा ही होगा' और 'कृपा, स्वर्गीय आशीर्वाद' जैसे कार्यक्रम शामिल थे।कार्यक्रम में गाजीपुर हार्टमैन कॉलेज के प्रिंसिपल फादर पी. विक्टर, फादर हेनरी, फादर रोनी, फादर सी. थॉमस, फादर एंटोनी सामी, और फादर एंटोनी रॉड्रिक्स सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया।
झारखंड में कौन आगे कौन पीछे जानिए मतगणनाना का रुझान

गोड्डा से अमित मंडल आगे चल रहे हैं।

  देवघर से नारायण दास आगे चल रहे हैं।

 गांडेय से JMM की कल्पना सोरेन आगे चल रही हैं।

  जामताड़ा से बीजेपी की सीता सोरेन आगे चल रही हैं।

 जमशेदपुर वेस्ट से सरयू राय आगे चल रहे हैं।

  सरायकेला से बीजेपी के चंपई सोरेन आगे चल रहे हैं।

  JMM+ 40 सीटों पर लीड कर रही है जबकि BJP+ 36 पर ही सिमटी हुई है।

 सदर सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रदीप प्रसाद पोस्टल बैलेट में तकरीबन 700 मतों से आगे

 झारखंड में 71 सीटों पर रुझान आ गए हैं। BJP+ 35 सीटों पर आगे है। JMM+ 29 सीटों पर लीड कर रही है। वहीं, 7 सीटों पर निर्दलीय आगे हैं।

समय झारखंड में कौन आगे कौन पीछे जानिए मतगणनाना का रुझान

* गोड्डा से अमित मंडल आगे चल रहे हैं। देवघर से नारायण दास आगे चल रहे हैं। गांडेय से JMM की कल्पना सोरेन आगे चल रही हैं। जामताड़ा से बीजेपी की सीता सोरेन आगे चल रही हैं। जमशेदपुर वेस्ट से सरयू राय आगे चल रहे हैं। सरायकेला से बीजेपी के चंपई सोरेन आगे चल रहे हैं। JMM+ 40 सीटों पर लीड कर रही है जबकि BJP+ 36 पर ही सिमटी हुई है। सदर सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रदीप प्रसाद पोस्टल बैलेट में तकरीबन 700 मतों से आगे झारखंड में 71 सीटों पर रुझान आ गए हैं। BJP+ 35 सीटों पर आगे है। JMM+ 29 सीटों पर लीड कर रही है। वहीं, 7 सीटों पर निर्दलीय आगे हैं।
झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. वोटों की गिनती शुरू जानिये किसे मिली है बढ़त

* झारखंड डेस्क झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. राज्य में 2 चरण में हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती आज हो रही है. कई दिग्गज उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला आज होना है. हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, बाबूलाल मरांडी, जयराम महतो, सरयू राय, सीपी सिंह, अजय कुमार, सीता सोरेन, प्रदीप यादव, चंपई सोरेन, हफीजुल अंसारी, रवींद्र नाथ महतो, सुदेश महतो जैसे नेताओं का किस्मत का फैसला होना है. आइए जानते हैं इन सीटों पर कौन आगे चल रहा है और कौन पीछे है. विधानसभा सीट उम्मीदवार आगे पीछे बरहेट हेमंत सोरेन को बढ़त गांडेय कल्पना सोरेन कल्पना सोरे आगे राजधनवार बाबूलाल मरांडी बाबूलाल मरांडी को बढ़त डुमरी जयराम महतो बेरमो जयराम महतो रांची सीपी सिंह जमशेदपुर पश्चिम सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी अजॉय कुमार जामताड़ा सीता सोरेन को बढ़त पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव सरायकेला चंपई सोरेन सिल्ली सुदेश महतो मधुपुर हफीजुल अंसारी, नाला रवींद्र नाथ महतो कल्पना सोरेन भी आगे निकली झारखंड की गांडेय सीट पर कल्पना सोरेन ने बढ़त बना ली है. वहीं हेमंत सोरेन भी अपनी सीट से आगे चल रहे हैं. जामताड़ा से बीजेपी की सीता सोरेन को बढ़त जामताड़ा से बीजेपी की सीता सोरेन ने बढ़त बना रखी है.