Chhattisgarh

7 min ago

विवाह मंडप में चल रही थी हल्दी रस्म डॉ. गौरव सिंह पहुंचे कलेक्टर की पाती लेकर

रायपुर- जोरा के नाला पारा की छोटी सी बस्ती के लिए आज खुशियों का दिन था। वहां रहने वाला भोई परिवार अपने बेटे कामेश की शादी के लिए उत्साह से जुटा था। दूल्हे कामेश को हल्दी लग रही थी। गौरतलब है कि आज घर-घर जाकर कलेक्टर की पाती वितरण का शुभारंभ हूआ और डॉ. गौरव सिहं के नेतृत्व में पूरी टीम लगी हुई थी। उसी समय संयोग ऐसा बना कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. गौरव सिंह अपने टीम सहित भोई परिवार के विवाह समारोह के पास से गुजरे।

कलेक्टर भोई परिवार से मिलने विवाह के मंडप में जा पहंचे जहां हल्दी रस्म चल रहा था। कलेक्टर का परिचय मिलते ही भोई परिवार खुशी से खिल उठा। डॉ. सिंह ने दुल्हे और परिवार को मतदान की अपील वाला आमंत्रण पत्र और पीला चावल भेंट किया।

कलेक्टर ने पाती भेंट करते हुए कामेश को शादी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 7 तारीख को मतदान है, पूरे परिवार के साथ मतदान करने आना है साथ ही अपनी धर्मपत्नी को वोट डलवाना है। साथ ही फोटो भी भेजनी है। कामेश ने कहा कि जरूर भेजेंगे, आप लोग हमारी शादी के मौके पर पहुंचे, हमारे पूरे परिवार को बहुत अच्छा लग रहा है।

उत्साह से भरे भोई परिवार के लिए यह क्षण और भी रोचक हो गया। कलेक्टर ने दूल्हे को कहा कि जिस तरह से विवाह के माध्यम से नये गठबंधन में जुड़ रहे हैं उसी तरह से आपका लोकतंत्र के साथ भी गठबंधन है और इसे मतदान से मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने परिवार से कहा कि आप सभी के लिए यह क्षण बहुत सुंदर है। ऐसा ही एक शुभ क्षण 7 मई को भी आने वाला है, आप मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें।

कामेश ने कहा कि मेरे घर में कलेक्टर आये, मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने मतदान करने हम सबसे आग्रह किया। हमने उन्हें कहा कि हम सब मतदान जरूर करते हैं और आपको आश्वस्त करते हैं कि पूरा परिवार मतदान जरूर करेगा। कलेक्टर डॉ. सिंह शादी का संगीत बजाने वाले बैंड पार्टी के पास पहुंचे और मतदान करने की अपील की इसके साथ ही बस्ती के अन्य घरों में कलेक्टर की पाती देने पहुंचे।

भोई परिवार के सदस्यों ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए दो तरह से खास बन गया, एक तो कामेश की शादी में खूब आनंद आ गया, दूसरी तरफ कलेक्टर स्वयं आये और कामेश को आशीर्वाद दिया, हम लोग बहुत खुश हैं और 7 मई को मतदान जरूर करेंगे।

India

30 min ago

क्या हार के डर से राहुल गांधी अमेठी के बजाय रायबरेली से लड़ रहे चुनाव? जानें क्या है कांग्रेस की रणनीति

#why_did_rahul_gandhi_have_to_come_to_rae_bareli

इस बार के लोकसभा चुनाव में अगर किसी सीट को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है, तो वो है अमेठी और रायबरेली। इन दोनों सीटों की चर्चा पीएम मोदी के संसदीय सीट वाराणसी से भी ज्यादा हो गई है। दरअसल, आज अमेठी औरह रायबरेली सीट पर नामांकन का आखिरी दिन है और नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने इन दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। कांग्रेस ने अमेठी से सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं रायबरेली सीट पर कांग्रेस के “युवराज” ने ताल ठोंका है। राहुल गांधी के इस सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद रायबरेली लोकसभा सीट देश के सबसे हॉट सीटों में से एक हो गई है।

सोनिया गांधी के चुनावी राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा के बाद से रायबरेली सीट पर कई प्रकार के दावे किए जा रहे थे। दावा यह भी किया जा रहा था कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को इस सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। हालांकि, गांधी परिवार की सहमति के बाद कांग्रेस ने इस सीट पर राहुल गांधी की उम्मीदवारी तय कर दी है। राहुल गांधी रायबरेली से अब अपनी राजनीति को आगे बढ़ते दिख सकते हैं।

राहुल गांधी अब अपनी मां सोनिया गांधी और दादी इंदिरा गांधी की सीट से चुनावी मैदान में किस्मत आजमाएंगे। राहुल गांधी को अमेठी के बजाय रायबरेली से उतारना कांग्रेस की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।राहुल गांधी का अमेठी सीट छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ने के फैसले के पीछे चुनाव हारने का डर नहीं बल्कि भाजपा की रणनीति को फेल करने की मंशा मानी जा रही है। 2024 का चुनावी माहौल पूरी तरह से मोदी बनाम राहुल के इर्द-गिर्द नजर आ रहा है। ऐसे में राहुल गांधी अगर अमेठी सीट से चुनावी मैदान में उतरते तो यह नैरेटिव बदलकर राहुल बनाम ईरानी हो जाता। कांग्रेस ने ऐसा नैरेटिव नहीं बनने देने के लिए ही राहुल गांधी को अमेठी के बजाय रायबरेली से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया।

वहीं, यूपी में कांग्रेस की स्थिति पिछले वर्षों में काफी खराब हुई है। लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस केवल एक सीट रायबरेली से ही जीत दर्ज कर पाने में कामयाब रही थी। अब राहुल गांधी के सामने कांग्रेस के इस मजबूत गढ़ को बचाने की चुनौती होगी। वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 में भी वायनाड से वे चुनावी मैदान में हैं। हालांकि, इस बार उन्हें इस सीट पर माकपा से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कांग्रेस राहुल के लिए रायबरेली को सुरक्षित सीट मान रही है।

यही नहीं, राहुल गांधी अगर अमेठी से चुनावी मैदान में उतरते तो फिर प्रियंका गांधी को मजबूरन रायबरेली सीट से प्रत्याशी बनना पड़ता। प्रियंका गांधी के चुनावी मैदान में उतरने से बीजेपी के हाथों कांग्रेस को परिवारवाद के मुद्दे पर घेरने का मौका मिल जाता। साथ ही कांग्रेस ने रणनीति के तहत राहुल गांधी को रायबरेली से उतारा है ताकि उन पर प्रदेश छोड़कर भागने के आरोप न लग सकें।

India

31 min ago

क्या हार के डर से राहुल गांधी अमेठी के बजाय रायबरेली से लड़ रहे चुनाव? जानें क्या है कांग्रेस की रणनीति*
#why_did_rahul_gandhi_have_to_come_to_rae_bareli
इस बार के लोकसभा चुनाव में अगर किसी सीट को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है, तो वो है अमेठी और रायबरेली। इन दोनों सीटों की चर्चा पीएम मोदी के संसदीय सीट वाराणसी से भी ज्यादा हो गई है। दरअसल, आज अमेठी औरह रायबरेली सीट पर नामांकन का आखिरी दिन है और नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने इन दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। कांग्रेस ने अमेठी से सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं रायबरेली सीट पर कांग्रेस के “युवराज” ने ताल ठोंका है। राहुल गांधी के इस सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद रायबरेली लोकसभा सीट देश के सबसे हॉट सीटों में से एक हो गई है। सोनिया गांधी के चुनावी राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा के बाद से रायबरेली सीट पर कई प्रकार के दावे किए जा रहे थे। दावा यह भी किया जा रहा था कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को इस सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। हालांकि, गांधी परिवार की सहमति के बाद कांग्रेस ने इस सीट पर राहुल गांधी की उम्मीदवारी तय कर दी है। राहुल गांधी रायबरेली से अब अपनी राजनीति को आगे बढ़ते दिख सकते हैं। राहुल गांधी अब अपनी मां सोनिया गांधी और दादी इंदिरा गांधी की सीट से चुनावी मैदान में किस्मत आजमाएंगे। राहुल गांधी को अमेठी के बजाय रायबरेली से उतारना कांग्रेस की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।राहुल गांधी का अमेठी सीट छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ने के फैसले के पीछे चुनाव हारने का डर नहीं बल्कि भाजपा की रणनीति को फेल करने की मंशा मानी जा रही है। 2024 का चुनावी माहौल पूरी तरह से मोदी बनाम राहुल के इर्द-गिर्द नजर आ रहा है। ऐसे में राहुल गांधी अगर अमेठी सीट से चुनावी मैदान में उतरते तो यह नैरेटिव बदलकर राहुल बनाम ईरानी हो जाता। कांग्रेस ने ऐसा नैरेटिव नहीं बनने देने के लिए ही राहुल गांधी को अमेठी के बजाय रायबरेली से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया। वहीं, यूपी में कांग्रेस की स्थिति पिछले वर्षों में काफी खराब हुई है। लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस केवल एक सीट रायबरेली से ही जीत दर्ज कर पाने में कामयाब रही थी। अब राहुल गांधी के सामने कांग्रेस के इस मजबूत गढ़ को बचाने की चुनौती होगी। वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 में भी वायनाड से वे चुनावी मैदान में हैं। हालांकि, इस बार उन्हें इस सीट पर माकपा से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कांग्रेस राहुल के लिए रायबरेली को सुरक्षित सीट मान रही है। यही नहीं, राहुल गांधी अगर अमेठी से चुनावी मैदान में उतरते तो फिर प्रियंका गांधी को मजबूरन रायबरेली सीट से प्रत्याशी बनना पड़ता। प्रियंका गांधी के चुनावी मैदान में उतरने से बीजेपी के हाथों कांग्रेस को परिवारवाद के मुद्दे पर घेरने का मौका मिल जाता। साथ ही कांग्रेस ने रणनीति के तहत राहुल गांधी को रायबरेली से उतारा है ताकि उन पर प्रदेश छोड़कर भागने के आरोप न लग सकें।

Chhattisgarh

55 min ago

भाजपा का बुद्धिजीवी सम्मेलन: भाजपा महा​सचिव विनोद तावड़े ने कहा- इंफ्रा, कृषि, परिवहन, सैन्य शक्ति में विकास कर भारत बनेगा विकसित भारत

रायपुर- बुद्धिजीवी सम्मलेन विजन ऑफ विकसित भारत, 2047 का भारत का आयोजन गुरुवार को राजधानी के महाराजा अग्रसेन कालेज ऑडिटोरियम में किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश भर से व्यापारी, सीए, डॉक्टर, वकील, अर्थशास्त्री, कलाकार, प्रोफेसर, शिक्षक, पूर्व अधिकारी, सेना के जवान, सामाजिक संस्थानों के प्रमुख लोग मौजूद रहें. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने की.

मुख्य अतिथि विनोद तावड़े ने सम्मेलन में यूपीए सरकार एवं मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यों की तुलना करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में विकास नए आयाम गढ़े हैं. यूपीए सरकार में 10 वर्षों में कुल कर संग्रह लगभग 68 लाख करोड़, मोदी सरकार के 10 वर्षों में लगभग 215 लाख करोड़ रहा. मोदी सरकार में 215 प्रतिशत वृद्धि की. यूपीए सरकार के 10 वर्षों में औसत मंहगाई दर 8 प्रतिशत, मोदी सरकार के कोविड की चुनौती के बावजूद 5 प्रतिशत रही. यूपीए सरकार में धान की एमएसपी 1310 रुपए प्रति क्विंटल, जो मोदी सरकार में बढ़कर 2183 प्रति क्विंटल हो गई. कांग्रेस सरकार में एमएसपी पर दालों की खरीद 1.52 एमएलटी, मोदी सरकार में 82.21 एमएलटी यानि 54 गुना वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के अंतिम बजट का आकार 16 लाख करोड़, मोदी सरकार के अंतिम बजट का आकार 48 लाख करोड़, यानि बजट में तीन गुना की वृद्धि हुई. यूपीए सरकार ने 10 वर्षों में राज्यों को दिए 33 लाख करोड़, मोदी सरकार ने दिए 129 लाख करोड़, मोदी सरकार में 300 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि यूपीए सरकार में किसानों को धान खरीदी पर कुल भुगतान 4.4 लाख करोड़, मोदी सरकार में 12.18 लाख करोड़ रुपए भुगतान किया. कांग्रेस सरकार के 10 वर्षों में औसत जीडीपी 6.81 प्रतिशत, मोदी सरकार में 7.13 प्रतिशत कोविड के वर्ष को छोड़कर रही. मोदी सरकार में विश्वविद्यालयो की संख्या 723 से 1113, आईआईटी की संख्या 16 से 23 आईआईएम की संख्या 13 से 20 हुई. यूपीए सरकार में 10 वर्षों के कुल पूंजीगत व्यय 12 लाख करोड़, मोदी सरकार के 10 वर्षों में 44 लाख करोड़ लगभग तीन गुना वृद्धि की. यूपीए सरकार के 10 वर्षाे में निर्यात 99 लाख करोड़ रुपए था, मोदी सरकार के 10 वर्षों में निर्यात 235 लाख करोड़ रुपए हुआ.

यूपीए सरकार में एमएसपी पर गेहूं खरीद पर किसानों को कुल भुगतान 2.2 लाख करोड़, मोदी सरकार में 5.4 लाख करोड़ रुपए का भुगतान किया गया. यूपीए के 55 वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्ग 91,287 किमी बनी, मोदी सरकार के 10 वर्षों में 146,145 किमी 10 वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क में 54,858 किमी की वृद्धि हुई. कांग्रेस सरकार की तुलना में मोदी सरकार में सड़क निर्माण की गति 12 किलोमीटर प्रतिदिन से बढ़कर 42.03 किमी हुई.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तावड़े ने कहा कि कांग्रेस सरकार में विदेशी निवेश 304 बिलियन डॉलर से थी, जो मोदी सरकार में बढ़कर 629 डॉलर रिकार्ड स्तर पर पहुंचा. कांग्रेस सरकार की तुलना में हवाई अड्डे मोदी सरकार में 74 से 148 हुए. कांग्रेस सरकार में रक्षा निर्यात, जो शून्य के स्तर पर था मोदी सरकार में वर्ष 2022-23 में रक्षा निर्यात ने 16 हजार करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर को छुआ. मोदी सरकार में रेलवे लाइन निर्माण 1900 किमी से 9000 किलोमीटर एवं रेलवे लाइन विद्युतीकरण की 3 हजार किमी से 28 हजार किलोमीटर हुआ. कांग्रेस सरकार में 7 लाख रुपए की आय पर लगने वाला लगभग 70 हजार का टैक्स मोदी सरकार में शून्य हुआ.

नमो भारत ट्रेनों का विकास और निर्माण किया

महासचिव तावड़े ने मोदी सरकार 3.0 में आगामी कार्ययोजना के बारे में बताते हुए कहा कि विश्व स्तरीय स्टेशन का निर्माण किया जाएगा जिसके अंतर्गत 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का विश्वस्तरीय मानकों पर पुनर्विकास करेंगे. आधुनिक ट्रेनों के नेटवर्क का विस्तार करेंगे. विश्व स्तरीय वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनों का विकास और निर्माण किया है. ट्रेनों के नेटवर्क का और विस्तार किया जाएगा एवं मेट्रो नेटवर्क का विस्तार करेंगे. पहला बुलेट ट्रेन कॉरिडोर विकसित कर रहे हैं. हम इस बुलेट ट्रेन नेटवर्क के विस्तार के लिए उत्तर, दक्षिण और पूर्व में नए कॉरिडोर के लिए फिजिबिलिटी स्टडी करेंगे. भारत की समृद्ध विरासत के अनुभव के लिए हमने भारत गौरव रेल सेवा आरंभ की है. हम इसका विस्तार देश के सभी प्रमुख आस्था एवं सांस्कृतिक केंद्रों तक करेंगे. उन्होंने कहा कि विश्व स्तरीय सड़क नेटवर्क एवं पीएम ग्राम सड़क योजना का विस्तार करेंगे और बेहतर कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सरकारी सेवाएं और बाजारों तक पहुंच सुनिश्चित करेंगे. 15,000 किमी एक्सेस-कंट्रोल्ड हाइवे बनाएंगे. साथ ही, हम प्रमुख शहरों में रिंग रोड का निर्माण करके, इन्हें भीड़भाड़ मुक्त एवं गतिशील बनाएंगे. इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देंगे आज भारत की सड़कों पर 30 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल मौजूद है. हम नेटवर्क का और विस्तार करेंगे एवं और चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित करेंगे. हवाई अड्डों, हेलीपैड और एयरोड्रोम के विकास और संचालन करके हवाई कनेक्टिविटी को कई गुना बढ़ाएंगे और हवाई अड्डा का आधुनिकीकरण करेंगे. महासचिव तावड़े ने कहा कि हम भारतीय शिपिंग उद्योग को विश्व स्तरीय बनाने के लिए कानूनों में परिवर्तन करेंगे. 6जी द्वारा डिजिटल क्रांति लाएंगे 5जी नेटवर्क का विस्तार करेंगे और 6जी टेक्नोलॉजी को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. भारत नेट के तहत 2 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा है. अब हम प्रत्येक ग्राम पंचायत को ब्रॉडबैंड से जोड़कर हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराएंगे.

पीएम स्वामित्व योजना द्वारा भूमि-स्वामियों के मालिकाना हक को स्थापित किया

महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि पीएम स्वामित्व योजना द्वारा भूमि-स्वामियों के मालिकाना हक को स्थापित किया है. इस योजना के माध्यम से हम लैंड रिकॉर्ड का डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देकर रेवेन्यू कोर्ट और रजिस्ट्रेशन ऑफिस जैसे विभिन्न संस्थानों के साथ जोड़ेंगे. 2047 तक ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनन हमारा लक्ष्य है. इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, चार्जिंग स्टेशन के नेटवर्क, रिन्यूएबल एनर्जी एवं एनर्जी एफिशिएंसी के माध्यम से 2047 तक ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करेंगे और पेट्रोल आयात को कम करेंगे. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से घरों में चलने वाले उपकरण जैसे पंखा, एसी, टीवी, इलेक्ट्रिक व्हीकाल चार्जिंग और क्लीन कुकिंग इत्यादि को चलाने के लिए सौर ऊर्जा उपलब्ध कराएंगे. परमाणु ऊर्जा के विस्तार के लिए स्माल मॉड्यूलर रिएक्टरों (एसएमआर) के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेंगे और परमाणु ऊर्जा उत्पादन बढ़ाएंगे, जिससे भारत का 2070 तक नेट जीरो का लक्ष्य हासिल हो सके. एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल कार्यक्रम के अंतर्गत रिकॉर्ड एथेनॉल मिश्रण हासिल किया है. हम पर्यावरण को बचाने के साथ-साथ किसानों को अतिरिक्त आय प्रदान करने के लिए पेट्रोल में एथेनॉल मिश्रण को और बढ़ाएंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि भारत को ग्रीन हाइड्रोजन की तकनीकी और उत्पादन क्षमता में विश्व का अग्रणी देश बनाएंगे. कुसल ऊर्जा प्रबंधन के लिए स्मार्ट मीटर और कंट्रोल सेंटर सहित उन्नत टेक्नोलॉजी से इंटीग्रेटेड राष्ट्रव्यापी स्मार्ट ग्रिड स्थापित करेंगे. हमारा लक्ष्य सभी शहरों में विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना और पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली को बढ़ावा देना है. मध्यम-वर्गीय परिवार को घर प्रदान करने के लिए निर्माण एवं पंजीकरण की लागत में कमी, नक्शों का आसान अप्रूवल और नियमों में सुधार का प्रयास जारी रखेंगे. बड़े शहरों के आसपास सैटेलाइट टाउनशिप के निर्माण को प्रोत्साहित करेंगे. इन टाउनशिप में मिक्सड यूज डेवलपमेंट और ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट को बढ़ावा देंगे. हमने देश भर में लगभग 11 करोड़ परिवारों को पाइप गैस कनेक्शन प्रदान किए हैं. हम आगे भी रसोई गैस कनेक्शन देकर सभी की सुविधाजनक और सुरक्षित ईंधन प्रदान करते रहेंगे.

सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए नई परियोजनाएं शुरू करेंगे

महासचिव तावड़े ने कहा कि हमारा “विरासत भी और विकास भी“ का दृष्टिकोण एक ऐसे भविष्य को आकार देगा, जिसमें हमारी परंपराएं दुनिया भर के लोगों को प्रेरित और एकजुट करेंगी. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से प्रेरित होकर धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए नई परियोजनाएं शुरू करेंगे. हम अयोध्या नगरी का सर्वांगीण विकास करेंगे. सभी भारतीय पांडुलिपियों और पुरालेखों का डिजिटलीकरण करना जारी रखेंगे. हम प्राचीन भारतीय पांडुलिपियों और अभिलेखों पर शोध के लिए एक समर्पित छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू करेंगे. हम प्राचीन भारतीय सभ्यता, शास्त्रीय भाषाओं, संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के लिए एक फंड स्थापित करेंगे. सांस्कृतिक आईपी के संरक्षण के लिए कानूनी मानक विकसित करेंगे. पर्यंटन स्थलों के व्यापक विकास के लिए स्वदेश दर्शन कार्यक्रम शुरू किया है. हम इस कार्यक्रम को मजबूती देने के लिए राज्य सरकारों के साथ काम करेंगे. हम महत्वपूर्ण संतों और दार्शनिकों की जीवन यात्राओं को शामिल करेंगे.

महासचिव तावड़े ने कहा कि पूरे देश को अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए एम्स के नेटवर्क को और मजबूत करेंगे. नए एम्स और विभिन्न नए जिला-स्तरीय मेडिकल कॉलेजों के माध्यम से यूजी एवं पीजी मेडिकल शिक्षा में सीटें बढ़ाएंगे. पीएम-आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत माध्यमिक और प्राथमिक स्वास्थ्य संस्थानों का उन्नयन कर रहे हैं. हम इसका विस्तार करके सुदृढ़ स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगे. जन औषधि केंद्रों का विस्तार करके सभी नागरिकों को अच्छी दवाइयां कम दामों पर उपलब्ध करवाएंगे. सभी ट्रॉमा रोगियों की तत्काल और प्रभावी देखभाल के लिए इमरजेंसी और ट्रॉमा केयर मिशन शुरू करेंगे. समय पर परीक्षण और दवाएं प्रदान करके टीबी, लेप्रोसी, लिम्फेटिक फाइलेरियासिस, मीसल्स और रूबेला, ट्रेकोमा और काला अजार के उन्मूलन के सभी मौजूदा प्रयासों में तेजी लाएंगे. वैक्सीन अनुसंधान और उत्पादन में तेजी लाएंगे. पैरामेडिक्स, तकनीशियनों, फार्मासिस्ट और नर्सों को प्रशिक्षित करने के सभी मौजूदा कार्यक्रमों को मजबूती देंगे. मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाएंगे.

महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि भारत का पहला मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन गगनयान लॉन्च करेंगे और एस्ट्रोनॉट चंद्रमा पर उतारेंगे. हम भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन और भारत का दूसरा लॉन्च कॉम्प्लेक्स स्थापित करेंगे. हम अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम भारत को एक अग्रणी अंतरिक्ष शक्ति के रूप में स्थापित करेंगे और ग्लोबल साउथ के देशों को अंतरिक्ष एवं अंतरिक्ष-टेक सेवाओं का उपयोग करने में सहायता देंगे. हम इसरो और आईआईएसटी के नेतृत्व में छात्रों के लिए फेलोशिप कार्यक्रमों के साथ एक वैश्विक अंतरिक्ष अकादमी शुरू करेंगे. हम एक स्पेस फोरम भी स्थापित करेंगे, जो भारत को एक अग्रणी अंतरिक्ष शक्ति के रूप में प्रदर्शित करेगा और ग्लोबल साउथ को अंडरिक्ष एवं अंतरिक्ष टेक सेवाओं का उपयोग करने में सहायता देगा. देश भर में मजबूत अनुसंधान इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन को सुचारू रूप से कार्यान्चित करेंगे. अनुसंधान फंड हम वैज्ञानिकी अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए ऋण प्रदान करने के लिए. लाख करोड़ रुपये के निवेश से अनुसंधान फंड स्थापित करेंगे.

विकसित भारत बनाने छत्तीसगढ़ राज्य का होगा भरपूर योगदान : अरुण साव

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि देश और प्रदेश की विकास यात्रा में हमेशा आप सभी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है.आप सभी ने पिछले कई वर्षाे में अपने परिश्रम और कार्यों से देश और प्रदेश की जीडीपी बढ़ाने में भी विशेष योगदान दिया है हम सभी इसके लिए आप सभी के प्रति सम्मान का भाव रखते है आपको साधुवाद देते है. किसी भी देश और राज्य की तरक्की तब तक नही हो सकती जब तक उसे स्थायी सरकार न मिले.सौभाग्य और आप सब के सहयोग से देश में पिछले 10 वर्षाे से पूर्ण बहुमत की स्थायी सरकार रही है. इस पूर्ण बहुमत की ताकत से ही सरकार जनहित में कड़े फैसले ले पाई है. मोदी जी के 10 वर्षाे के कार्यकाल में जो परफॉर्मेस हुआ है वो एतिहासिक है. सरकार ने हर क्षेत्र में कार्य करके दिखाएं जिसे हमने आप सब ने एक बड़ा बदलाव महसूस किया है और वह बड़ा बदलाव कहीं ना कहीं आपके हमारे जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाला भी रहा है. देश में अब हर जगह बड़े-बड़े एक्सप्रेसवे बन चुके परिवहन की सुविधा सुगम हुई है निश्चित तौर पर इससे व्यापार करने के दायरे में एक बड़ी ग्रोथ हुई है. आने वाले समय में जब हम अपने देश को विकसित भारत बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं कई क्षेत्रों में कार्य होने हैं हमें न सिर्फ विकसित भारत की यात्रा का सहभागी बना है बल्कि इसमें छुपे अवसरों को भी ढूंढना है.

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि हमारा देश विकसित भारत तब बनेगा, जब हमारा प्रदेश छत्तीसगढ़ विकसित छत्तीसगढ़ बनेगा, जब हमारा शहर रायपुर विकसित रायपुर बनेगा, जब हमारा मोहल्ला विकसित मोहल्ला बनेगा. विकसित भारत की यह यात्रा देश के कोने-कोने तक पहुंचेगी और आपके मोह्हले तक भी पहुंचेगी. आपको इसका सहभागी जरूर बनना है. पिछले 10 सालों में आधारभूत संरचना ,स्वास्थ्य सेवाओं, कृषि ,शिक्षा ,रक्षा का क्षेत्र हो या टेक्नोलॉजी का भारत में रिकॉर्ड स्तरपर काम हुआ है सभी क्षेत्रों में ऐतिहासिक रूप से बदलाव देखने को मिले है. इन बदलाव का दौर जारी रहेगा, भारत तेज गति से विकास के पथ पर चलता रहेगा, भारत विकसित भारत बनेगा, ये प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि अगर आपके पास ऐसा नेतृत्व हो जिसका एक बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड हो और साथ में एक लंबा विजन हो तो यह बात सोने पर सुहागा जैसी है पिछली सरकार ने जिस प्रकार से 10 सालों में ऐतिहासिक कार्य करके दिखाएं, लेकिन यह सरकार प्रधानमंत्री मोदी थके नहीं है इनके पास 25 साल का विजन है 2047 का भारत, जो विकसित भारत होगा, देश में सभी के पास पक्का मकान, सभी के घर में नल सभी के घर में रसोई गैस, सोलर एनर्जी से बिजली, इलेक्ट्रिकल व्हीकल, हंड्रेड परसेंट यूपीआई पेमेंट्स, बुलेट ट्रेंस, वंदे भारत ट्रेंस, हर क्षेत्र में एम्स जैसे बड़े हॉस्पिटल, हर बड़े शहर में एयरपोर्ट ,यह सब आने वाले वर्षों के होने वाला है. भारत विश्व की बड़ी आर्थिक शक्ति बनने वाला है जो आप सभी से अनुरोध है आप भी इस यात्रा में पूर्णतरू सहभागी होकर चलें ,देश की आर्थिक विकास में तरक्की में सहभागिता के साथ-साथ अपने लिए आने वाले अवसरो को भी पहचाने भारत को विश्व गुरु बनाने में अपना संपूर्ण योगदान दें इन्हें ही शुभकामनाओं के साथ जय हिंद जय भारत जय छत्तीसगढ़.

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, विधायक राजेश मूणत प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव,कार्यक्रम संयोजक अमित चिमनानी, विमल चोपड़ा, जेपी चंद्रवंशी, अमित मेशरी, बृजेश पांडे, जिलाध्यक्ष जयंती पटेल,विधायक सुशांत शुक्ला, गोविंदा गुप्ता, वासु शर्मा ,अमिताभ दुबे, वात्सलय मूर्ति मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी सीए अमित चिमनानी ने किया एवं आभार रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने किया.

lucknow

1 hour and 27 min ago

लंबे समय से चल रही अटकलबाजियों पर लगा विराम, रायबरेली से गांधी परिवार की तीसरी पीढ़ी, राहुल ठोकेंगें चुनावी ताल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लंबे समय से चल रही अटकलबाजियों और कयासों के बीच कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली सीट पर अपने पत्ते खोले दिए हैं। रायबरेली से राहुल गांधी को प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही रायबरेली से गांधी परिवार की तीसरी पीढ़ी भी जुड़ गई है। दादा फ़िरोज गांधी, दादी इंदिरा व मां सोनिया गांधी के बाद अब राहुल यहां से चुनावी ताल ठोकेंगें।सोनिया गांधी के राज्यसभा सांसद बनने के बाद माना जा रहा था कि यहां से गांधी परिवार का ही कोई चुनाव लड़ेगा। हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अमेठी के बजाय रायबरेली से राहुल को चुनाव लड़ाना कांग्रेस की अपनी मजबूरी है। क्योंकि अमेठी की अपेक्षा रायबरेली की राजनीतिक फिजा गांधी परिवार के ज्यादा अनूकूल है।


जानकारी के लिए बता दें कि रायबरेली से गांधी परिवार की तीसरी पीढ़ी के राहुल गांधी मां सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके पहले वह 2004, 2009, 2014 में अमेठी से सांसद चुने जा चुके हैं। 2019 में अमेठी से उन्हें भाजपा की स्मृति ईरानी से उनकी हार हुई। हालांकि वायनाड से वह चुनकर संसद पहुंच गए।राहुल गृह, विदेश व मानव संसाधन मंत्रालय की संसदीय समितियों के सदस्य भी रहे हैं।


*19 जून 1970 को जन्मे राहुल गांधी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली और देहरादून से की*

19 जून 1970 को जन्मे राहुल गांधी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली और देहरादून से की। इसके बाद उन्होंने अमेरिका के हावर्ड, कैम्ब्रिज और ट्रिनिटी विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की। राहुल गांधी देश के सबसे मजबूत राजनीतिक परिवार से आते हैं और राजनीति उन्हें विरासत में मिली। 2017 में उन्हें कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। इसके पहले वह पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे। वह कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, उपाध्यक्ष, युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी भी रहे हैं। 2019 में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफ़ा दे दिया था। इंडी गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर रायबरेली में उन्हें गांधी परिवार के ही क़रीबी रहे और अब भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह से सीधे चुनौती मिलने वाली है।वहीं कांग्रेस ने अमेठी सीट से किशोरी लाल शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है। जहां उनका मुकाबला भाजपा की प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से होगा।

*अमेठी और रायबरेली सीट पर नामांकन की आज आखिरी तारीख*

अमेठी और रायबरेली सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख आज है। रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से केएल शर्मा आज ही नामांकन करेंगे। कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली के प्रत्याशियों के बारे में समाजवादी पार्टी को सूचित कर दिया है। कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली में सपा के स्थानीय पदाधिकारियों को नामांकन में शामिल होने का न्यौता दिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को यूपी से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी नेताओं को लंबे समय तक मान मन्नौवल करना पड़ा।

*कौन हैं किशोरी लाल शर्मा, क्या है गांधी परिवार से रिश्ता*

मूल रूप से किशोरी लाल शर्मा पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखते हैं। 1983 के आसपास राजीव गांधी उन्हें पहली बार अमेठी लेकर आए थे। तब से वह यहीं के होकर रह गए। 1991 में राजीव गांधी की मौत के बाद जब गांधी परिवार ने यहां से चुनाव लड़ना बंद किया तो भी शर्मा कांग्रेस पार्टी के सांसद के लिए काम करते रहे। उन्हें संगठन ही नहीं परिवार का भी वफादार माना जाता है। रायबरेली से सोनिया गांधी के सांसद चुने जाने के बाद  उनके प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते रहे। सोनिया गांधी के चुनाव नहीं लड़ने पर किशोरी को रायबरेली से दावेदार माना जा रहा था लेकिन पार्टी ने उन्हें रायबरेली के बजाय अमेठी से उम्मीदवार बनाया है।

*आखिर क्यों चुनाव लड़ने से पीछे हटीं प्रियंका गांधी*

रायबरेली और अमेठी से प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है। प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ रही हैं। अब इस बात के राजनीतिक मायने तलाशे जा रहे हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी के राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद से रायबरेली के लिए प्रत्याशी की तलाश शुरू हो गई थी। शुरुआती दौर में प्रियका गांधी रायबरेली को लेकर रुचि दिखा रही थीं। वह यहां से चुनाव लड़ना चाहती थीं। इसी बीच राहुल गांधी की न्याय यात्रा शुरू हुई। पार्टी के कुछ नेताओं ने रायबरेली से प्रियंका के बजाय राहुल का नाम रायबरेली के लिए आगे बढ़ाया। इस पर प्रियंका ने चुप्पी साध ली। उनकी टीम भी धीरे-धीरे यूपी चुनाव से दूर होती नजर आई।

Delhincr

1 hour and 59 min ago

आज 3 मई का इतिहास : आज जाने भारत की पहली फिल्म से लेकर दादा साहब फाल्के तक का सफर

नयी दिल्ली : भारत की पहली फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र' 3 मई 1913 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बनाने में दादा साहेब फाल्के को जिन मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, उसकी आज कल्पना करना भी मु्श्किल है.

फिल्म के निर्माण में दादा साहेब फाल्के की पत्नी सरस्वती बाई का भी अतुलनीय योगदान रहा. जब पैसे कम पड़े तो उन्होंने अपने जेवरात बेच दिए. फिल्म की शूटिंग के दौरान सरस्वती बाई अकेले 500 लोगों का खाना बनाती थीं. इतना ही नहीं, कास्ट के कपड़े भी वो खुद धोती थीं. 

कई बार तो सीन के वक्त वो सफेद शीट लेकर घंटों खड़े रहती थीं. बहरहाल 15 हजार रुपये की लागत और 6 महीने 27 दिन के अथक प्रयास के बाद 'राजा हरिश्चंद्र' की शूटिंग पूरी हुई और 21 अप्रैल 1913 को बॉम्बे के ओलंपिया थियेटर में कुछ खास लोगों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. ये वो लोग थे जिन्हें फिल्मों की अच्छी समझ थी. इस स्क्रीनिंग में मिली प्रशंसा के बाद दादा साहेब ने फिल्म को आम लोगों के सामने लाने का फैसला किया.

3 मई 1913 वो ऐतिहासिक दिन था, जब बॉम्बे के कॉरोनेशन सिनेमाहॉल में भारत की पहली फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र' रिलीज की गई. फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इसके साथ ही ये तारीख और दादा साहेब फाल्के का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.

प्रमोद महाजन ने कहा था अलविदा

अटल आडवाणी के बेहद करीबी और बीजेपी के कद्दावर नेता प्रमोद महाजन ने आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कहा था. उनके छोटे भाई प्रवीण महाजन ने ही किसी बात पर बहस के बाद प्रमोद महाजन को 3 गोलियां मारी थी, जिससे उनकी मौत हो गई.बात अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने की हो या लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा की, महाराष्ट्र में शिवसेना से गठबंधन की हो या शाइनिंग इंडिया का मंत्र देने की, प्रमोद महाजन के जिक्र के बिना अधूरी ही रहती है. एक समय अटल-आडवाणी के करीबी रहे प्रमोद महाजन उस समय पार्टी की सेकंड लाइन के प्रमुख नेता थे.

राम आंदोलन में निभाई थी भूमिका

जब देश में राम मंदिर आंदोलन जोर पकड़ने लगा था. तब आडवाणी का भी इरादा पदयात्रा निकालने का था. लेकिन प्रमोद महाजन ने उन्हें राय दी कि पदयात्रा में समय ज्यादा लगेगा, ज्यादा जगह भी कवर नहीं होगी. पदयात्रा के बजाय रथयात्रा निकालिए. आडवाणी को ये आइडिया जम गया. प्रमोद ने मेटाडोर को रथ में बदला, नाम दिया- रामरथ। आडवाणी की रथयात्रा में प्रमोद की भी बड़ी भूमिका थी.1996 में वाजपेयी सत्ता में आए. प्रमोद अपना पहला लोकसभा चुनाव जीते. उन्हें रक्षा मंत्री बनाया गया. सरकार केवल 13 दिन ही टिकी. 1998 में बीजेपी फिर सत्ता में आई, पर महाजन हार गए. उन्हें राज्यसभा भेजा गया. सूचना-प्रसारण मंत्री रहे और टेलीकॉम पॉलिसी में कई सुधार किए. हालांकि उन पर वित्तीय गड़बड़ियों और रिलायंस को फायदा पहुंचाने के आरोप भी लगते रहे.

1971 युद्ध के हीरो का हुआ था निधन

1971 की फाइट के हीरो लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा का जन्म 1916 में पाकिस्तान में हुआ था. सन 1938 में उन्हें सेना में कमीशन मिला. सन 1964 में जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में उनको पूर्वी कमान की जिम्मेदारी सौंपी गई. 1973 में जनरल अरोड़ा सेना से रिटायर हो गए. उन्हें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपने साहसिक फैसलों के लिए जाना जाता है. इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए और एक नए देश बांग्लादेश का जन्म हुआ. पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल नियाजी ने अपनी पूरी सेना के सामने समर्पण पत्र पर हस्ताक्षर किए. उनके सामने थे लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा. 1971 युद्ध के हीरो. आज ही के दिन 2005 में उनका निधन हो गया.

देश-दुनिया में 3 मई को इन घटनाओं के लिए भी याद किया जाता है-

2019: ओडिशा में तूफान ‘फानी’ का कहर. 33 लोगों की मौत हुई. चेतावनी के बाद सरकार ने हजारों लोगों को सुरक्षित निकाला.

2008: पाकिस्तानी जेल में सजा काट रहे भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की फांसी टली.

1993: संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की घोषणा की.

1913: पहली भारतीय फीचर फिल्म राजा हरिश्चन्द्र प्रदर्शित हुई.

1845: चीन के कैंटन में थियेटर में आग लगने से 1600 लोगों की मौत हुई.

Gorakhpur

4 hours ago

बांस के पेड़ों में लगी भयानक आग से सहमे नगर पंचायत के लोग,स्थानीय लोगों दमकल और पुलिस ने बुझाई आग

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र में नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या 9 में डब्लु श्रीवास्तव के घर के बगल में स्थित हमीउद्दीन वगैरह के बाँस के पेड़ों में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई, लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसमान छूतीं ऊंची आग की लपटें देख कर लोग सहम उठे। तत्काल घटना की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई।

दमकल पहुंचने के बाद भी आग की लपटें इतनी तेज थीं, कि स्थानीय लोगों, दमकल कर्मियों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग कीलपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के मकानों की दीवारें और घरों की छतों पर लगीं पानी की प्लास्टिक की टंकियां झुलस गईं।घटना में जान माल का कोई बड़ा नुक़सान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि समय पर मदद पहुंचने से नगर पंचायत में एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

SanatanDharm

4 hours ago

आज का रशिफल,3 मई 2024,जानिए रशिफल के अनुसार आज कैसा रहेगा आप का दिन..?

मेष राशि वालों को भाग्य आज लाभ दिलाएगा

मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन काम और कमाई के लिहाज से लाभकारी रहेगा। आपको आज अपनी मेहनत और प्रयास से बढ़कर भाग्य लाभ दिलाएगा। आपने पूर्व में जो प्रयास किया है या निवेश किया है उसका भी आपको आज फायदा मिल सकता है। आपको आज नौकरी में अपने अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। सामाजिक क्षेत्रों में आज आपका प्रभाव और सम्मान बढेगा। कार्यस्थल पर आपको आज कुछ नया और रुचि के अनुसार काम करने का मौका मिल सकता है। आप धार्मिक आयोजनों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे, जिससे आपकी छवि और भी निखरेगी। पार्टनरशिप में कोई भी काम करना आपके लिए बेहतर रहेगा।

आज भाग्य 82% आपके पक्ष में रहेगा। लक्ष्मीजी को खीर का भोग लगाएं और श्रीसूक्त का पाठ करें।

​वृषभ राशि के जातकों को आज जोखिम वाले काम से बचना चाहिए

वृषभ राशि के सितारे कहते हैं कि राशि स्वामी शुक्र के द्वादश में होने से आपको आज अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा। आपको आज अपने काम पर भी पूरा ध्यान देना होगा साथ ही काम की प्राथमिकता तय करके काम करना होगा क्योंकि कुछ जरूरी काम छूट जाने या अटक जाने का अंदेशा है। आज आपके सितारे कहते हैं कि कागजातों के मामले में आपको आज लापरवाही से बचना चाहिए, किसी कागजात पर बिना पढे आपको हस्ताक्षर करने से आज बचना चाहिए। इतना ही नहीं आज आपको जोखिम भरे काम में हाथ आजमाने से बचना चाहिए। वैसे आपके लिए अच्छी बात यह है कि आज आपको फैमिली का पूरा सपोर्ट मिलेगा और बुद्धि कुशलता से चुनौतियों का सामना करने में आप सक्षम होंगे।

आज भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा। गुरुजनों से आशीर्वाद लें और और छोटी कन्याओं को फल का दान दें।

​मिथुन राशि राशि के जातकों को परिवार से खुशियां मिलेगी

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज सितारे कहते हैं कि आपके लिए आज का दिन महत्वपूर्ण रहेगा। किसी भी काम में आगे बढ़ने से पहले आज आपको उसके तमाम पक्षों को समझना होगा। आज आप घर की व्यवस्था और रखरखाव पर धन खर्च करेंगे। अपनी व्यावसायिक योजनाओं को बहुत सावधानी से क्रियान्वित करना होगा नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। परिवार में किसी विशेष अवसर के कारण खुशियां आएंगी। आप सभी का सम्मान बनाए रखेंगे और लोगों से आपको सहयोग मिलेगा। आपके लिए सलाह है कि आज आप जो भी काम करें उस पर मन को केंद्रित करके रखें कई तरह के विचारों और काम में हाथ डालने से आपको आज नुकसान हो सकता है।

आज आपका भाग्य 76% तक आपके पक्ष में रहेगा। कपूर और लौंग से देवी लक्ष्मी की आरती करें और देवी लक्ष्मी के मंत्र का जप करें।

​कर्क राशि के जातकों को आर्थिक मामलों में संभलकर चलना होगा

आज का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए थकान और परिश्रम भरा रहेगा। आपके ऊपर आज काम की जिम्मेदारी रहेगी। आर्थिक मामलों में आज आपको संभलकर चलना होगा। आपको आज उधार लेन देन से भी बचना होगा। सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को आज कार्यक्षेत्र में अधिक सतर्क रहना होगा और वरिष्ठजनों से तालमेल बनाकर रखना होगा। छात्रों को अपने प्रयासों के अनुरूप परिणाम मिलने से प्रसन्नता होगी। आज आपकी मुलाकात नए लोगों से हो सकती है, जो आपके लिए फायदेमंद रहेगी। वैवाहिक जीवन के मामले में दिन सामान्य रहेगा लेकिन जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखना होगा।

आज आपका भाग्य 78% आपके पक्ष में रहेगा। शिवजी का दूध से अभिषेक करें।

​सिंह राशि वालों का अटका काम आज पूरा होगा

सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक रहेगा। आपको अपनी कार्य योजनाओं में आज सफलता मिलेगी। जो लोग किसी योजना पर काम शुरू करने की सोच रहे हैं उनके लिए भी आज का दिन अनुकूल रहेगा। लेकिन आपके लिए यह जरूरी है कि कार्यस्थल पर आप किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें। वैसे आज आप कोई ऐसा काम निपटा सकते हैं जो लंबे समय से अटका हुआ था। आप परिवार में आज तालमेल बनाए रख पाने में आज सफल होंगे। वैवाहिक जीवन में आपको आज जीवनसाथी से पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

आज भाग्य 87% आपके पक्ष में रहेगा। 'संकटनाशन गणेश स्तोत्र' का पाठ करना आज आपके लिए लाभदायक रहेगा।

​कन्या राशि वालों को सुख साधनों की प्राप्ति होगी

कन्या राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपके कामकाज में आज प्रगति होगी और आपको सुख साधनों की भी प्राप्ति होगी। आपको आज भौतिक सुख साधनों की प्राप्ति हो सकती है, जो लोग वाहन खरीदने के लिए प्रयासरत हैं उनकी कोशिश सफल हो सकती है। आप आज सरकारी क्षेत्र के काम को पूरा करने में सफल हो सकते हैं। कई अटके काम भी आज आपके पूर्ण होंगे। पारिवारिक जीवन में आज बच्चों की ओर से आपको खुशी मिलेगी। वैवाहिक जीवन आज आपका अनुकूल और सुखद रहेगा। आपको आज रोमांचक काम करने का भी मौका मिलेगा। छात्र आज शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।

आज आपका भाग्य 73% तक आपके पक्ष में रहेगा। आज गणपति को दूर्वा अर्पित करने की सलाह दी जाती है।

​तुला राशि वालों को आज सुखद समाचार मिलेगा

तुला राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि, आपके अंदर आज साहस और उत्साह का संचार बना रहेगा। आप आज जोखिम लेकर भी सफलता पाने के लिए प्रयास कर सकते हैं। आज आप अपने साहस और पराक्रम में वृद्धि का अनुभव करेंगे। सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका मिलने से आपका प्रभाव बढेगा। किसी मानसिक दुविधा और चिंता से भी आज आपको राहत मिलने वाली है। आज आप सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेकर अच्छा खासा लाभ कमाने में सफल होंगे। परिवार के किसी सदस्य से आपको सुखद समाचार मिल सकता है। कारोबार में आपके आज तेजी की स्थिति बनी रहेगी लेकिन आपके लिए सलाह है कि अपने काम पर ध्यान दें, दूसरों के मामलों से दूरी बनाए रखें।

आज आपका भाग्य 79 प्रतिशत आपके पक्ष में रहेगा। आपको भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए।

​वृश्चिक राशि के जातक उपहार से प्रसन्न होंगे

आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मिलाजुला परिणाम लेकर आया है। परिवार के किसी सदस्य की शादी की बात चल रही है तो बात आज पक्की हो सकती है। आपको आज परिवार के साथ मनोरंजक पल बिताने का मौका मिलेगा। किसी पड़ोसी अथवा मित्र का आपके घर आना जाना हो सकता है। आपको कोई कीमती वस्तु उपहार में मिल सकती है। आप अपने मूल्यों और परंपराओं को प्राथमिकता देंगे और बाहरी पक्षों के साथ तालमेल बढ़ाने में सफल होंगे। आपके लिए सलाह है कि किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए आपको आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए। संतान के स्वास्थ्य को लेकर आप कुछ चिंतित रह सकते हैं।

आज आपका भाग्य आपके पक्ष में रहेगा और सफलता की संभावना 71% है। आपको श्री शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए।

​धनु राशि के जातकों को सम्मान और लाभ मिलेगा

धनु राशि के लिए आज सितारे कहते हैं कि, आज आप रचनात्मक कार्यों में गहरी रुचि दिखाएंगे और आपके कलात्मक कौशल में निखार आएगा। आपके सहकर्मी आपको आज कार्यक्षेत्र में सहयोग प्रदान करेंगे। आपको व्यक्तित्व और व्यवहार आपको सम्मान दिलाएगा। आप वरिष्ठ सदस्यों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे और आपको अधिकारी वर्ग से प्रोत्साहन प्राप्त होगा। आपने किसी से कोई वादा किया है, तो उसे सफलतापूर्वक पूरा कर पाएंगे। कारोबार में आपको पूर्व में किए निवेश और परिश्रम का लाभ मिल सकता है। आपका सामाजिक दायरा भी आज बढ़ता दिख रहा है।

आज आपका भाग्य 74% तक आपके पक्ष में रहेगा। देवी लक्ष्मी को गुलाब का पुष्प अर्पित करें और लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें।

​मकर राशि के जातकों भाग्य आगे बढ़ने में सहयोग देगा

आज का दिन मकर राशि के जातकों के लिए महत्वपूर्ण और लाभकारी रहने वाला है। दान-पुण्य में आपकी रुचि बढ़ेगी और आप किसी सामाजिक कार्य में आज भागीदार बन सकते हैं। सितारे कहते हैं कि आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में भाग्य आगे बढ़ने में मदद करेगा। आपका कोई काम जो काफी समय से टल रहा है आज वह पूरा हो सकता है। वैसे आज आपको अपने बढ़ते खर्च पर नियंत्रण रखना होगा। जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनको आज सकारात्मक समाचार प्राप्त हो सकते हैं। आप किसी लंबी दूरी की व्यावसायिक यात्रा पर जा सकते हैं। आपके लिए सलाह है कि परिवार के किसी बड़े सदस्य पर दबाव बनाने से बचें, जल्दबाजी में लिए गए फैसले आपके लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।

आज आपका भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। सफेद वस्तुओं जैसे चावल, चीनी, सफेद वस्त्र का दान करें।

​कुंभ राशि वालों को विभिन्न स्रोत से लाभ मिलेगा

आज का दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए कारोबार व्यवसाय के लिहाज से फायदेमंद रहेगा। आपको आज उन्नति और लाभ के कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। कार्यस्थल पर नए स्रोतों से लाभ मिलेगा, जिससे आय में वृद्धि होगी। लंबे समय से चली आ रही घरेलू समस्याओं से आज आपको राहत मिलने वाली है। सरकारी क्षेत्र के काम में आज आपको किसी अनुभवी व्यक्ति के सहयोग से लाभ मिलेगा। सेहत के मामले में आज आपको अपना ध्यान रखना होगा। कोई कानूनी मामला कोर्ट में चल रहा है तो आज आपको इसमें सकारात्मक परिणाम मिल सकता है। आपके विरोधी आज आपका अहित नहीं कर पाएंगे। शाम के समय आज आप दोस्तों के साथ मनोरंजन कर सकते हैं।

आज आपका भाग्य आपके पक्ष में रहेगा और सफलता की संभावना 89% है। आपको शिव पंचाक्षरी मंत्र का जप करना चाहिए।

​मीन राशि वालों का फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है

मीन राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपको अपनी आय और व्यय के बीच संतुलन बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए। कार्यस्थल पर आपको अपने काम में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आप अपने वरिष्ठों की सहायता से उन्हें दूर करने में सफल रहेंगे। आज आपकी मुलाकात किसी अजनबी व्यक्ति से हो सकती है, जिनसे आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। आपकी सकारात्मक सोच से आपको काफी लाभ होगा। आपको माता और मातृपक्ष से आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है। अगर आपने पहले किसी को पैसा उधार दिया था, तो वह पैसा आपको वापस मिल सकता है।

आज आपका भाग्य 75% तक आपके पक्ष में रहेगा। लक्ष्मी नारायण की पूजा करें और गाय को चारा खिलाएं।

sultanpur

6 hours ago

*फेसबुक से प्यार,हुआ इक़रार,शादी कर हुई फरार,अब पुलिस कर रही तलाश ?*
यूपी के एक अधिकारी को फेसबुक पर हुस्न की मलिका युवती से प्यार हो गया। युवती ने खुद को अविवाहित अधिकारी बता कर सरकारी यार को फसाया,फिर उसपर अपना बेशुमार प्यार लुटाया। जहां दोनों ने मंदिर में रचाई शादी,कुछ दिन बाद प्यार को किया इनकार,फिर पैसे लेकर हुई फरार। बाद में यार को पता चला विवाहित हैं युवती। सरकारी यार अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने युवती के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है। जिला मैनपुरी बिछवा थाना क्षेत्र के हेमपुरा गांव निवासी श्री कुमार जो कि आगरा में एक सरकारी अधिकारी है। आगरा पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि फेसबुक के माध्यम से एक युवती से जान पहचान हुई। बाद में उसने खुद को अविवाहित बताते हुए सरकारी अधिकारी अंडर कवर बताया। पोस्टिंग के मामले में पूछने पर उसने गोल गोल लट्टू जैसा घुमाया फिर बताया कि यह गोपनीय है समय आने पर सबकुछ बता देगी। जैसा कि आपने अधिकतर फिल्मों में देखा और सुना होगा। वैसा ही मामला यह भी...दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई तो,उसके बाद आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी में युवती ने अपना पता सुलतानपुर जिला,दोस्तपुर थानाक्षेत्र लिखाया। शादी के कुछ दिन बाद युवती हुई फरार। फिर वही से करती रही पैसे की मांग। जिसे अधिकारी देते रहे। समय बीतता गया बाद में पता चला कि फरार युवती की शादी लखनऊ निवासी श्री कुमार से हो चुकी है। जिसमे भी उसका तलाक का मामला लखनऊ कोर्ट में चल रहा है।
अब आरोप है कि युवती ने खुद को अन्य जिले का एसडीएम बता कर उच्चाधिकारी को प्रेम जाल में फांस कर धन उगाही की। अब जहां आगरा पुलिस ने युवती के खिलाफ धोखाधड़ी साहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सुलतानपुर पुलिस को किया ट्रांसफर। अब सुल्तानपुर पुलिस कर रही युवती की तलाश,साथ में जांच पड़ताल।
खबर सूत्रों के हवाले से......

bablusah

6 hours ago

देवघर-युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से संध्या चौपाल का किया गया आयोजन।
देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार  इंडोर स्टेडियम में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया, ताकि शत प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करत हुए 1 जून को मतदान हेतु प्रेरित किया जा सके। इसके अलावे स्वीप नोडल पदाधिकारी  संतोष कुमार द्वारा संध्या चौपाल के दौरान युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से जानकारी दी कि किसी भी लोकतंत्र की नींव युवा पीढ़ी होती है। ऐसे में आवश्यक है कि 18 वर्ष पूरे कर चुके अधिक से अधिक नये युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाया जाय एवं मतदान हेतु उन्हें प्रेरित किया जाय, ताकि वे अपने मताधिकार की ताकत को जान सके एवं मतदान के दिन वे मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बन सके। साथ ही जिले में 14 अप्रैल से 04 मई तक विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत फॉर्म 06 के माध्यम से 18 वर्ष पूर्ण चुके युवाओं को मतदाता सूची से जोड़ा जा सके। इसके अलावा संध्या चौपाल के दौरान मतदाताओं जानकारी दी गई कि मताधिकार का प्रयोग देश के हर नागरिक का अधिकार है। मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर एक स्वच्छ सरकार चुन सकते है। इस दौरान सभी युवा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा गया कि सभी देवघर वासियों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान अपने घरों से निकलकर अधिक से अधिक संख्या में अपने मतो का प्रयोग करे, क्योकि आपका एक वोट आपकी आवाज और आपका हक है। मताधिकार आपका हक और आपका कर्तव्य दोनों ही हैै। आपका एक वोट देश को कई कदम आगे ले जा सकता है। मतदाता निर्भय और निडर होकर अपने-अपने पोलिंग बूथ पर स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष मतदान करे। इस दौरान उपरोक्त के अलावे मीडिया व स्वीप कोषांग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

Chhattisgarh

7 min ago

विवाह मंडप में चल रही थी हल्दी रस्म डॉ. गौरव सिंह पहुंचे कलेक्टर की पाती लेकर

रायपुर- जोरा के नाला पारा की छोटी सी बस्ती के लिए आज खुशियों का दिन था। वहां रहने वाला भोई परिवार अपने बेटे कामेश की शादी के लिए उत्साह से जुटा था। दूल्हे कामेश को हल्दी लग रही थी। गौरतलब है कि आज घर-घर जाकर कलेक्टर की पाती वितरण का शुभारंभ हूआ और डॉ. गौरव सिहं के नेतृत्व में पूरी टीम लगी हुई थी। उसी समय संयोग ऐसा बना कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. गौरव सिंह अपने टीम सहित भोई परिवार के विवाह समारोह के पास से गुजरे।

कलेक्टर भोई परिवार से मिलने विवाह के मंडप में जा पहंचे जहां हल्दी रस्म चल रहा था। कलेक्टर का परिचय मिलते ही भोई परिवार खुशी से खिल उठा। डॉ. सिंह ने दुल्हे और परिवार को मतदान की अपील वाला आमंत्रण पत्र और पीला चावल भेंट किया।

कलेक्टर ने पाती भेंट करते हुए कामेश को शादी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 7 तारीख को मतदान है, पूरे परिवार के साथ मतदान करने आना है साथ ही अपनी धर्मपत्नी को वोट डलवाना है। साथ ही फोटो भी भेजनी है। कामेश ने कहा कि जरूर भेजेंगे, आप लोग हमारी शादी के मौके पर पहुंचे, हमारे पूरे परिवार को बहुत अच्छा लग रहा है।

उत्साह से भरे भोई परिवार के लिए यह क्षण और भी रोचक हो गया। कलेक्टर ने दूल्हे को कहा कि जिस तरह से विवाह के माध्यम से नये गठबंधन में जुड़ रहे हैं उसी तरह से आपका लोकतंत्र के साथ भी गठबंधन है और इसे मतदान से मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने परिवार से कहा कि आप सभी के लिए यह क्षण बहुत सुंदर है। ऐसा ही एक शुभ क्षण 7 मई को भी आने वाला है, आप मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें।

कामेश ने कहा कि मेरे घर में कलेक्टर आये, मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने मतदान करने हम सबसे आग्रह किया। हमने उन्हें कहा कि हम सब मतदान जरूर करते हैं और आपको आश्वस्त करते हैं कि पूरा परिवार मतदान जरूर करेगा। कलेक्टर डॉ. सिंह शादी का संगीत बजाने वाले बैंड पार्टी के पास पहुंचे और मतदान करने की अपील की इसके साथ ही बस्ती के अन्य घरों में कलेक्टर की पाती देने पहुंचे।

भोई परिवार के सदस्यों ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए दो तरह से खास बन गया, एक तो कामेश की शादी में खूब आनंद आ गया, दूसरी तरफ कलेक्टर स्वयं आये और कामेश को आशीर्वाद दिया, हम लोग बहुत खुश हैं और 7 मई को मतदान जरूर करेंगे।

India

30 min ago

क्या हार के डर से राहुल गांधी अमेठी के बजाय रायबरेली से लड़ रहे चुनाव? जानें क्या है कांग्रेस की रणनीति

#why_did_rahul_gandhi_have_to_come_to_rae_bareli

इस बार के लोकसभा चुनाव में अगर किसी सीट को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है, तो वो है अमेठी और रायबरेली। इन दोनों सीटों की चर्चा पीएम मोदी के संसदीय सीट वाराणसी से भी ज्यादा हो गई है। दरअसल, आज अमेठी औरह रायबरेली सीट पर नामांकन का आखिरी दिन है और नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने इन दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। कांग्रेस ने अमेठी से सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं रायबरेली सीट पर कांग्रेस के “युवराज” ने ताल ठोंका है। राहुल गांधी के इस सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद रायबरेली लोकसभा सीट देश के सबसे हॉट सीटों में से एक हो गई है।

सोनिया गांधी के चुनावी राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा के बाद से रायबरेली सीट पर कई प्रकार के दावे किए जा रहे थे। दावा यह भी किया जा रहा था कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को इस सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। हालांकि, गांधी परिवार की सहमति के बाद कांग्रेस ने इस सीट पर राहुल गांधी की उम्मीदवारी तय कर दी है। राहुल गांधी रायबरेली से अब अपनी राजनीति को आगे बढ़ते दिख सकते हैं।

राहुल गांधी अब अपनी मां सोनिया गांधी और दादी इंदिरा गांधी की सीट से चुनावी मैदान में किस्मत आजमाएंगे। राहुल गांधी को अमेठी के बजाय रायबरेली से उतारना कांग्रेस की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।राहुल गांधी का अमेठी सीट छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ने के फैसले के पीछे चुनाव हारने का डर नहीं बल्कि भाजपा की रणनीति को फेल करने की मंशा मानी जा रही है। 2024 का चुनावी माहौल पूरी तरह से मोदी बनाम राहुल के इर्द-गिर्द नजर आ रहा है। ऐसे में राहुल गांधी अगर अमेठी सीट से चुनावी मैदान में उतरते तो यह नैरेटिव बदलकर राहुल बनाम ईरानी हो जाता। कांग्रेस ने ऐसा नैरेटिव नहीं बनने देने के लिए ही राहुल गांधी को अमेठी के बजाय रायबरेली से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया।

वहीं, यूपी में कांग्रेस की स्थिति पिछले वर्षों में काफी खराब हुई है। लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस केवल एक सीट रायबरेली से ही जीत दर्ज कर पाने में कामयाब रही थी। अब राहुल गांधी के सामने कांग्रेस के इस मजबूत गढ़ को बचाने की चुनौती होगी। वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 में भी वायनाड से वे चुनावी मैदान में हैं। हालांकि, इस बार उन्हें इस सीट पर माकपा से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कांग्रेस राहुल के लिए रायबरेली को सुरक्षित सीट मान रही है।

यही नहीं, राहुल गांधी अगर अमेठी से चुनावी मैदान में उतरते तो फिर प्रियंका गांधी को मजबूरन रायबरेली सीट से प्रत्याशी बनना पड़ता। प्रियंका गांधी के चुनावी मैदान में उतरने से बीजेपी के हाथों कांग्रेस को परिवारवाद के मुद्दे पर घेरने का मौका मिल जाता। साथ ही कांग्रेस ने रणनीति के तहत राहुल गांधी को रायबरेली से उतारा है ताकि उन पर प्रदेश छोड़कर भागने के आरोप न लग सकें।

India

31 min ago

क्या हार के डर से राहुल गांधी अमेठी के बजाय रायबरेली से लड़ रहे चुनाव? जानें क्या है कांग्रेस की रणनीति*
#why_did_rahul_gandhi_have_to_come_to_rae_bareli
इस बार के लोकसभा चुनाव में अगर किसी सीट को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है, तो वो है अमेठी और रायबरेली। इन दोनों सीटों की चर्चा पीएम मोदी के संसदीय सीट वाराणसी से भी ज्यादा हो गई है। दरअसल, आज अमेठी औरह रायबरेली सीट पर नामांकन का आखिरी दिन है और नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने इन दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। कांग्रेस ने अमेठी से सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं रायबरेली सीट पर कांग्रेस के “युवराज” ने ताल ठोंका है। राहुल गांधी के इस सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद रायबरेली लोकसभा सीट देश के सबसे हॉट सीटों में से एक हो गई है। सोनिया गांधी के चुनावी राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा के बाद से रायबरेली सीट पर कई प्रकार के दावे किए जा रहे थे। दावा यह भी किया जा रहा था कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को इस सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। हालांकि, गांधी परिवार की सहमति के बाद कांग्रेस ने इस सीट पर राहुल गांधी की उम्मीदवारी तय कर दी है। राहुल गांधी रायबरेली से अब अपनी राजनीति को आगे बढ़ते दिख सकते हैं। राहुल गांधी अब अपनी मां सोनिया गांधी और दादी इंदिरा गांधी की सीट से चुनावी मैदान में किस्मत आजमाएंगे। राहुल गांधी को अमेठी के बजाय रायबरेली से उतारना कांग्रेस की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।राहुल गांधी का अमेठी सीट छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ने के फैसले के पीछे चुनाव हारने का डर नहीं बल्कि भाजपा की रणनीति को फेल करने की मंशा मानी जा रही है। 2024 का चुनावी माहौल पूरी तरह से मोदी बनाम राहुल के इर्द-गिर्द नजर आ रहा है। ऐसे में राहुल गांधी अगर अमेठी सीट से चुनावी मैदान में उतरते तो यह नैरेटिव बदलकर राहुल बनाम ईरानी हो जाता। कांग्रेस ने ऐसा नैरेटिव नहीं बनने देने के लिए ही राहुल गांधी को अमेठी के बजाय रायबरेली से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया। वहीं, यूपी में कांग्रेस की स्थिति पिछले वर्षों में काफी खराब हुई है। लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस केवल एक सीट रायबरेली से ही जीत दर्ज कर पाने में कामयाब रही थी। अब राहुल गांधी के सामने कांग्रेस के इस मजबूत गढ़ को बचाने की चुनौती होगी। वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 में भी वायनाड से वे चुनावी मैदान में हैं। हालांकि, इस बार उन्हें इस सीट पर माकपा से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कांग्रेस राहुल के लिए रायबरेली को सुरक्षित सीट मान रही है। यही नहीं, राहुल गांधी अगर अमेठी से चुनावी मैदान में उतरते तो फिर प्रियंका गांधी को मजबूरन रायबरेली सीट से प्रत्याशी बनना पड़ता। प्रियंका गांधी के चुनावी मैदान में उतरने से बीजेपी के हाथों कांग्रेस को परिवारवाद के मुद्दे पर घेरने का मौका मिल जाता। साथ ही कांग्रेस ने रणनीति के तहत राहुल गांधी को रायबरेली से उतारा है ताकि उन पर प्रदेश छोड़कर भागने के आरोप न लग सकें।

Chhattisgarh

55 min ago

भाजपा का बुद्धिजीवी सम्मेलन: भाजपा महा​सचिव विनोद तावड़े ने कहा- इंफ्रा, कृषि, परिवहन, सैन्य शक्ति में विकास कर भारत बनेगा विकसित भारत

रायपुर- बुद्धिजीवी सम्मलेन विजन ऑफ विकसित भारत, 2047 का भारत का आयोजन गुरुवार को राजधानी के महाराजा अग्रसेन कालेज ऑडिटोरियम में किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश भर से व्यापारी, सीए, डॉक्टर, वकील, अर्थशास्त्री, कलाकार, प्रोफेसर, शिक्षक, पूर्व अधिकारी, सेना के जवान, सामाजिक संस्थानों के प्रमुख लोग मौजूद रहें. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने की.

मुख्य अतिथि विनोद तावड़े ने सम्मेलन में यूपीए सरकार एवं मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यों की तुलना करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में विकास नए आयाम गढ़े हैं. यूपीए सरकार में 10 वर्षों में कुल कर संग्रह लगभग 68 लाख करोड़, मोदी सरकार के 10 वर्षों में लगभग 215 लाख करोड़ रहा. मोदी सरकार में 215 प्रतिशत वृद्धि की. यूपीए सरकार के 10 वर्षों में औसत मंहगाई दर 8 प्रतिशत, मोदी सरकार के कोविड की चुनौती के बावजूद 5 प्रतिशत रही. यूपीए सरकार में धान की एमएसपी 1310 रुपए प्रति क्विंटल, जो मोदी सरकार में बढ़कर 2183 प्रति क्विंटल हो गई. कांग्रेस सरकार में एमएसपी पर दालों की खरीद 1.52 एमएलटी, मोदी सरकार में 82.21 एमएलटी यानि 54 गुना वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के अंतिम बजट का आकार 16 लाख करोड़, मोदी सरकार के अंतिम बजट का आकार 48 लाख करोड़, यानि बजट में तीन गुना की वृद्धि हुई. यूपीए सरकार ने 10 वर्षों में राज्यों को दिए 33 लाख करोड़, मोदी सरकार ने दिए 129 लाख करोड़, मोदी सरकार में 300 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि यूपीए सरकार में किसानों को धान खरीदी पर कुल भुगतान 4.4 लाख करोड़, मोदी सरकार में 12.18 लाख करोड़ रुपए भुगतान किया. कांग्रेस सरकार के 10 वर्षों में औसत जीडीपी 6.81 प्रतिशत, मोदी सरकार में 7.13 प्रतिशत कोविड के वर्ष को छोड़कर रही. मोदी सरकार में विश्वविद्यालयो की संख्या 723 से 1113, आईआईटी की संख्या 16 से 23 आईआईएम की संख्या 13 से 20 हुई. यूपीए सरकार में 10 वर्षों के कुल पूंजीगत व्यय 12 लाख करोड़, मोदी सरकार के 10 वर्षों में 44 लाख करोड़ लगभग तीन गुना वृद्धि की. यूपीए सरकार के 10 वर्षाे में निर्यात 99 लाख करोड़ रुपए था, मोदी सरकार के 10 वर्षों में निर्यात 235 लाख करोड़ रुपए हुआ.

यूपीए सरकार में एमएसपी पर गेहूं खरीद पर किसानों को कुल भुगतान 2.2 लाख करोड़, मोदी सरकार में 5.4 लाख करोड़ रुपए का भुगतान किया गया. यूपीए के 55 वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्ग 91,287 किमी बनी, मोदी सरकार के 10 वर्षों में 146,145 किमी 10 वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क में 54,858 किमी की वृद्धि हुई. कांग्रेस सरकार की तुलना में मोदी सरकार में सड़क निर्माण की गति 12 किलोमीटर प्रतिदिन से बढ़कर 42.03 किमी हुई.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तावड़े ने कहा कि कांग्रेस सरकार में विदेशी निवेश 304 बिलियन डॉलर से थी, जो मोदी सरकार में बढ़कर 629 डॉलर रिकार्ड स्तर पर पहुंचा. कांग्रेस सरकार की तुलना में हवाई अड्डे मोदी सरकार में 74 से 148 हुए. कांग्रेस सरकार में रक्षा निर्यात, जो शून्य के स्तर पर था मोदी सरकार में वर्ष 2022-23 में रक्षा निर्यात ने 16 हजार करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर को छुआ. मोदी सरकार में रेलवे लाइन निर्माण 1900 किमी से 9000 किलोमीटर एवं रेलवे लाइन विद्युतीकरण की 3 हजार किमी से 28 हजार किलोमीटर हुआ. कांग्रेस सरकार में 7 लाख रुपए की आय पर लगने वाला लगभग 70 हजार का टैक्स मोदी सरकार में शून्य हुआ.

नमो भारत ट्रेनों का विकास और निर्माण किया

महासचिव तावड़े ने मोदी सरकार 3.0 में आगामी कार्ययोजना के बारे में बताते हुए कहा कि विश्व स्तरीय स्टेशन का निर्माण किया जाएगा जिसके अंतर्गत 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का विश्वस्तरीय मानकों पर पुनर्विकास करेंगे. आधुनिक ट्रेनों के नेटवर्क का विस्तार करेंगे. विश्व स्तरीय वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनों का विकास और निर्माण किया है. ट्रेनों के नेटवर्क का और विस्तार किया जाएगा एवं मेट्रो नेटवर्क का विस्तार करेंगे. पहला बुलेट ट्रेन कॉरिडोर विकसित कर रहे हैं. हम इस बुलेट ट्रेन नेटवर्क के विस्तार के लिए उत्तर, दक्षिण और पूर्व में नए कॉरिडोर के लिए फिजिबिलिटी स्टडी करेंगे. भारत की समृद्ध विरासत के अनुभव के लिए हमने भारत गौरव रेल सेवा आरंभ की है. हम इसका विस्तार देश के सभी प्रमुख आस्था एवं सांस्कृतिक केंद्रों तक करेंगे. उन्होंने कहा कि विश्व स्तरीय सड़क नेटवर्क एवं पीएम ग्राम सड़क योजना का विस्तार करेंगे और बेहतर कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सरकारी सेवाएं और बाजारों तक पहुंच सुनिश्चित करेंगे. 15,000 किमी एक्सेस-कंट्रोल्ड हाइवे बनाएंगे. साथ ही, हम प्रमुख शहरों में रिंग रोड का निर्माण करके, इन्हें भीड़भाड़ मुक्त एवं गतिशील बनाएंगे. इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देंगे आज भारत की सड़कों पर 30 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल मौजूद है. हम नेटवर्क का और विस्तार करेंगे एवं और चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित करेंगे. हवाई अड्डों, हेलीपैड और एयरोड्रोम के विकास और संचालन करके हवाई कनेक्टिविटी को कई गुना बढ़ाएंगे और हवाई अड्डा का आधुनिकीकरण करेंगे. महासचिव तावड़े ने कहा कि हम भारतीय शिपिंग उद्योग को विश्व स्तरीय बनाने के लिए कानूनों में परिवर्तन करेंगे. 6जी द्वारा डिजिटल क्रांति लाएंगे 5जी नेटवर्क का विस्तार करेंगे और 6जी टेक्नोलॉजी को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. भारत नेट के तहत 2 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा है. अब हम प्रत्येक ग्राम पंचायत को ब्रॉडबैंड से जोड़कर हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराएंगे.

पीएम स्वामित्व योजना द्वारा भूमि-स्वामियों के मालिकाना हक को स्थापित किया

महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि पीएम स्वामित्व योजना द्वारा भूमि-स्वामियों के मालिकाना हक को स्थापित किया है. इस योजना के माध्यम से हम लैंड रिकॉर्ड का डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देकर रेवेन्यू कोर्ट और रजिस्ट्रेशन ऑफिस जैसे विभिन्न संस्थानों के साथ जोड़ेंगे. 2047 तक ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनन हमारा लक्ष्य है. इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, चार्जिंग स्टेशन के नेटवर्क, रिन्यूएबल एनर्जी एवं एनर्जी एफिशिएंसी के माध्यम से 2047 तक ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करेंगे और पेट्रोल आयात को कम करेंगे. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से घरों में चलने वाले उपकरण जैसे पंखा, एसी, टीवी, इलेक्ट्रिक व्हीकाल चार्जिंग और क्लीन कुकिंग इत्यादि को चलाने के लिए सौर ऊर्जा उपलब्ध कराएंगे. परमाणु ऊर्जा के विस्तार के लिए स्माल मॉड्यूलर रिएक्टरों (एसएमआर) के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेंगे और परमाणु ऊर्जा उत्पादन बढ़ाएंगे, जिससे भारत का 2070 तक नेट जीरो का लक्ष्य हासिल हो सके. एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल कार्यक्रम के अंतर्गत रिकॉर्ड एथेनॉल मिश्रण हासिल किया है. हम पर्यावरण को बचाने के साथ-साथ किसानों को अतिरिक्त आय प्रदान करने के लिए पेट्रोल में एथेनॉल मिश्रण को और बढ़ाएंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि भारत को ग्रीन हाइड्रोजन की तकनीकी और उत्पादन क्षमता में विश्व का अग्रणी देश बनाएंगे. कुसल ऊर्जा प्रबंधन के लिए स्मार्ट मीटर और कंट्रोल सेंटर सहित उन्नत टेक्नोलॉजी से इंटीग्रेटेड राष्ट्रव्यापी स्मार्ट ग्रिड स्थापित करेंगे. हमारा लक्ष्य सभी शहरों में विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना और पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली को बढ़ावा देना है. मध्यम-वर्गीय परिवार को घर प्रदान करने के लिए निर्माण एवं पंजीकरण की लागत में कमी, नक्शों का आसान अप्रूवल और नियमों में सुधार का प्रयास जारी रखेंगे. बड़े शहरों के आसपास सैटेलाइट टाउनशिप के निर्माण को प्रोत्साहित करेंगे. इन टाउनशिप में मिक्सड यूज डेवलपमेंट और ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट को बढ़ावा देंगे. हमने देश भर में लगभग 11 करोड़ परिवारों को पाइप गैस कनेक्शन प्रदान किए हैं. हम आगे भी रसोई गैस कनेक्शन देकर सभी की सुविधाजनक और सुरक्षित ईंधन प्रदान करते रहेंगे.

सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए नई परियोजनाएं शुरू करेंगे

महासचिव तावड़े ने कहा कि हमारा “विरासत भी और विकास भी“ का दृष्टिकोण एक ऐसे भविष्य को आकार देगा, जिसमें हमारी परंपराएं दुनिया भर के लोगों को प्रेरित और एकजुट करेंगी. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से प्रेरित होकर धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए नई परियोजनाएं शुरू करेंगे. हम अयोध्या नगरी का सर्वांगीण विकास करेंगे. सभी भारतीय पांडुलिपियों और पुरालेखों का डिजिटलीकरण करना जारी रखेंगे. हम प्राचीन भारतीय पांडुलिपियों और अभिलेखों पर शोध के लिए एक समर्पित छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू करेंगे. हम प्राचीन भारतीय सभ्यता, शास्त्रीय भाषाओं, संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के लिए एक फंड स्थापित करेंगे. सांस्कृतिक आईपी के संरक्षण के लिए कानूनी मानक विकसित करेंगे. पर्यंटन स्थलों के व्यापक विकास के लिए स्वदेश दर्शन कार्यक्रम शुरू किया है. हम इस कार्यक्रम को मजबूती देने के लिए राज्य सरकारों के साथ काम करेंगे. हम महत्वपूर्ण संतों और दार्शनिकों की जीवन यात्राओं को शामिल करेंगे.

महासचिव तावड़े ने कहा कि पूरे देश को अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए एम्स के नेटवर्क को और मजबूत करेंगे. नए एम्स और विभिन्न नए जिला-स्तरीय मेडिकल कॉलेजों के माध्यम से यूजी एवं पीजी मेडिकल शिक्षा में सीटें बढ़ाएंगे. पीएम-आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत माध्यमिक और प्राथमिक स्वास्थ्य संस्थानों का उन्नयन कर रहे हैं. हम इसका विस्तार करके सुदृढ़ स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगे. जन औषधि केंद्रों का विस्तार करके सभी नागरिकों को अच्छी दवाइयां कम दामों पर उपलब्ध करवाएंगे. सभी ट्रॉमा रोगियों की तत्काल और प्रभावी देखभाल के लिए इमरजेंसी और ट्रॉमा केयर मिशन शुरू करेंगे. समय पर परीक्षण और दवाएं प्रदान करके टीबी, लेप्रोसी, लिम्फेटिक फाइलेरियासिस, मीसल्स और रूबेला, ट्रेकोमा और काला अजार के उन्मूलन के सभी मौजूदा प्रयासों में तेजी लाएंगे. वैक्सीन अनुसंधान और उत्पादन में तेजी लाएंगे. पैरामेडिक्स, तकनीशियनों, फार्मासिस्ट और नर्सों को प्रशिक्षित करने के सभी मौजूदा कार्यक्रमों को मजबूती देंगे. मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाएंगे.

महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि भारत का पहला मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन गगनयान लॉन्च करेंगे और एस्ट्रोनॉट चंद्रमा पर उतारेंगे. हम भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन और भारत का दूसरा लॉन्च कॉम्प्लेक्स स्थापित करेंगे. हम अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम भारत को एक अग्रणी अंतरिक्ष शक्ति के रूप में स्थापित करेंगे और ग्लोबल साउथ के देशों को अंतरिक्ष एवं अंतरिक्ष-टेक सेवाओं का उपयोग करने में सहायता देंगे. हम इसरो और आईआईएसटी के नेतृत्व में छात्रों के लिए फेलोशिप कार्यक्रमों के साथ एक वैश्विक अंतरिक्ष अकादमी शुरू करेंगे. हम एक स्पेस फोरम भी स्थापित करेंगे, जो भारत को एक अग्रणी अंतरिक्ष शक्ति के रूप में प्रदर्शित करेगा और ग्लोबल साउथ को अंडरिक्ष एवं अंतरिक्ष टेक सेवाओं का उपयोग करने में सहायता देगा. देश भर में मजबूत अनुसंधान इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन को सुचारू रूप से कार्यान्चित करेंगे. अनुसंधान फंड हम वैज्ञानिकी अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए ऋण प्रदान करने के लिए. लाख करोड़ रुपये के निवेश से अनुसंधान फंड स्थापित करेंगे.

विकसित भारत बनाने छत्तीसगढ़ राज्य का होगा भरपूर योगदान : अरुण साव

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि देश और प्रदेश की विकास यात्रा में हमेशा आप सभी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है.आप सभी ने पिछले कई वर्षाे में अपने परिश्रम और कार्यों से देश और प्रदेश की जीडीपी बढ़ाने में भी विशेष योगदान दिया है हम सभी इसके लिए आप सभी के प्रति सम्मान का भाव रखते है आपको साधुवाद देते है. किसी भी देश और राज्य की तरक्की तब तक नही हो सकती जब तक उसे स्थायी सरकार न मिले.सौभाग्य और आप सब के सहयोग से देश में पिछले 10 वर्षाे से पूर्ण बहुमत की स्थायी सरकार रही है. इस पूर्ण बहुमत की ताकत से ही सरकार जनहित में कड़े फैसले ले पाई है. मोदी जी के 10 वर्षाे के कार्यकाल में जो परफॉर्मेस हुआ है वो एतिहासिक है. सरकार ने हर क्षेत्र में कार्य करके दिखाएं जिसे हमने आप सब ने एक बड़ा बदलाव महसूस किया है और वह बड़ा बदलाव कहीं ना कहीं आपके हमारे जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाला भी रहा है. देश में अब हर जगह बड़े-बड़े एक्सप्रेसवे बन चुके परिवहन की सुविधा सुगम हुई है निश्चित तौर पर इससे व्यापार करने के दायरे में एक बड़ी ग्रोथ हुई है. आने वाले समय में जब हम अपने देश को विकसित भारत बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं कई क्षेत्रों में कार्य होने हैं हमें न सिर्फ विकसित भारत की यात्रा का सहभागी बना है बल्कि इसमें छुपे अवसरों को भी ढूंढना है.

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि हमारा देश विकसित भारत तब बनेगा, जब हमारा प्रदेश छत्तीसगढ़ विकसित छत्तीसगढ़ बनेगा, जब हमारा शहर रायपुर विकसित रायपुर बनेगा, जब हमारा मोहल्ला विकसित मोहल्ला बनेगा. विकसित भारत की यह यात्रा देश के कोने-कोने तक पहुंचेगी और आपके मोह्हले तक भी पहुंचेगी. आपको इसका सहभागी जरूर बनना है. पिछले 10 सालों में आधारभूत संरचना ,स्वास्थ्य सेवाओं, कृषि ,शिक्षा ,रक्षा का क्षेत्र हो या टेक्नोलॉजी का भारत में रिकॉर्ड स्तरपर काम हुआ है सभी क्षेत्रों में ऐतिहासिक रूप से बदलाव देखने को मिले है. इन बदलाव का दौर जारी रहेगा, भारत तेज गति से विकास के पथ पर चलता रहेगा, भारत विकसित भारत बनेगा, ये प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि अगर आपके पास ऐसा नेतृत्व हो जिसका एक बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड हो और साथ में एक लंबा विजन हो तो यह बात सोने पर सुहागा जैसी है पिछली सरकार ने जिस प्रकार से 10 सालों में ऐतिहासिक कार्य करके दिखाएं, लेकिन यह सरकार प्रधानमंत्री मोदी थके नहीं है इनके पास 25 साल का विजन है 2047 का भारत, जो विकसित भारत होगा, देश में सभी के पास पक्का मकान, सभी के घर में नल सभी के घर में रसोई गैस, सोलर एनर्जी से बिजली, इलेक्ट्रिकल व्हीकल, हंड्रेड परसेंट यूपीआई पेमेंट्स, बुलेट ट्रेंस, वंदे भारत ट्रेंस, हर क्षेत्र में एम्स जैसे बड़े हॉस्पिटल, हर बड़े शहर में एयरपोर्ट ,यह सब आने वाले वर्षों के होने वाला है. भारत विश्व की बड़ी आर्थिक शक्ति बनने वाला है जो आप सभी से अनुरोध है आप भी इस यात्रा में पूर्णतरू सहभागी होकर चलें ,देश की आर्थिक विकास में तरक्की में सहभागिता के साथ-साथ अपने लिए आने वाले अवसरो को भी पहचाने भारत को विश्व गुरु बनाने में अपना संपूर्ण योगदान दें इन्हें ही शुभकामनाओं के साथ जय हिंद जय भारत जय छत्तीसगढ़.

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, विधायक राजेश मूणत प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव,कार्यक्रम संयोजक अमित चिमनानी, विमल चोपड़ा, जेपी चंद्रवंशी, अमित मेशरी, बृजेश पांडे, जिलाध्यक्ष जयंती पटेल,विधायक सुशांत शुक्ला, गोविंदा गुप्ता, वासु शर्मा ,अमिताभ दुबे, वात्सलय मूर्ति मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी सीए अमित चिमनानी ने किया एवं आभार रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने किया.

lucknow

1 hour and 27 min ago

लंबे समय से चल रही अटकलबाजियों पर लगा विराम, रायबरेली से गांधी परिवार की तीसरी पीढ़ी, राहुल ठोकेंगें चुनावी ताल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लंबे समय से चल रही अटकलबाजियों और कयासों के बीच कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली सीट पर अपने पत्ते खोले दिए हैं। रायबरेली से राहुल गांधी को प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही रायबरेली से गांधी परिवार की तीसरी पीढ़ी भी जुड़ गई है। दादा फ़िरोज गांधी, दादी इंदिरा व मां सोनिया गांधी के बाद अब राहुल यहां से चुनावी ताल ठोकेंगें।सोनिया गांधी के राज्यसभा सांसद बनने के बाद माना जा रहा था कि यहां से गांधी परिवार का ही कोई चुनाव लड़ेगा। हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अमेठी के बजाय रायबरेली से राहुल को चुनाव लड़ाना कांग्रेस की अपनी मजबूरी है। क्योंकि अमेठी की अपेक्षा रायबरेली की राजनीतिक फिजा गांधी परिवार के ज्यादा अनूकूल है।


जानकारी के लिए बता दें कि रायबरेली से गांधी परिवार की तीसरी पीढ़ी के राहुल गांधी मां सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके पहले वह 2004, 2009, 2014 में अमेठी से सांसद चुने जा चुके हैं। 2019 में अमेठी से उन्हें भाजपा की स्मृति ईरानी से उनकी हार हुई। हालांकि वायनाड से वह चुनकर संसद पहुंच गए।राहुल गृह, विदेश व मानव संसाधन मंत्रालय की संसदीय समितियों के सदस्य भी रहे हैं।


*19 जून 1970 को जन्मे राहुल गांधी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली और देहरादून से की*

19 जून 1970 को जन्मे राहुल गांधी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली और देहरादून से की। इसके बाद उन्होंने अमेरिका के हावर्ड, कैम्ब्रिज और ट्रिनिटी विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की। राहुल गांधी देश के सबसे मजबूत राजनीतिक परिवार से आते हैं और राजनीति उन्हें विरासत में मिली। 2017 में उन्हें कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। इसके पहले वह पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे। वह कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, उपाध्यक्ष, युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी भी रहे हैं। 2019 में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफ़ा दे दिया था। इंडी गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर रायबरेली में उन्हें गांधी परिवार के ही क़रीबी रहे और अब भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह से सीधे चुनौती मिलने वाली है।वहीं कांग्रेस ने अमेठी सीट से किशोरी लाल शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है। जहां उनका मुकाबला भाजपा की प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से होगा।

*अमेठी और रायबरेली सीट पर नामांकन की आज आखिरी तारीख*

अमेठी और रायबरेली सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख आज है। रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से केएल शर्मा आज ही नामांकन करेंगे। कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली के प्रत्याशियों के बारे में समाजवादी पार्टी को सूचित कर दिया है। कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली में सपा के स्थानीय पदाधिकारियों को नामांकन में शामिल होने का न्यौता दिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को यूपी से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी नेताओं को लंबे समय तक मान मन्नौवल करना पड़ा।

*कौन हैं किशोरी लाल शर्मा, क्या है गांधी परिवार से रिश्ता*

मूल रूप से किशोरी लाल शर्मा पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखते हैं। 1983 के आसपास राजीव गांधी उन्हें पहली बार अमेठी लेकर आए थे। तब से वह यहीं के होकर रह गए। 1991 में राजीव गांधी की मौत के बाद जब गांधी परिवार ने यहां से चुनाव लड़ना बंद किया तो भी शर्मा कांग्रेस पार्टी के सांसद के लिए काम करते रहे। उन्हें संगठन ही नहीं परिवार का भी वफादार माना जाता है। रायबरेली से सोनिया गांधी के सांसद चुने जाने के बाद  उनके प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते रहे। सोनिया गांधी के चुनाव नहीं लड़ने पर किशोरी को रायबरेली से दावेदार माना जा रहा था लेकिन पार्टी ने उन्हें रायबरेली के बजाय अमेठी से उम्मीदवार बनाया है।

*आखिर क्यों चुनाव लड़ने से पीछे हटीं प्रियंका गांधी*

रायबरेली और अमेठी से प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है। प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ रही हैं। अब इस बात के राजनीतिक मायने तलाशे जा रहे हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी के राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद से रायबरेली के लिए प्रत्याशी की तलाश शुरू हो गई थी। शुरुआती दौर में प्रियका गांधी रायबरेली को लेकर रुचि दिखा रही थीं। वह यहां से चुनाव लड़ना चाहती थीं। इसी बीच राहुल गांधी की न्याय यात्रा शुरू हुई। पार्टी के कुछ नेताओं ने रायबरेली से प्रियंका के बजाय राहुल का नाम रायबरेली के लिए आगे बढ़ाया। इस पर प्रियंका ने चुप्पी साध ली। उनकी टीम भी धीरे-धीरे यूपी चुनाव से दूर होती नजर आई।

Delhincr

1 hour and 59 min ago

आज 3 मई का इतिहास : आज जाने भारत की पहली फिल्म से लेकर दादा साहब फाल्के तक का सफर

नयी दिल्ली : भारत की पहली फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र' 3 मई 1913 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बनाने में दादा साहेब फाल्के को जिन मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, उसकी आज कल्पना करना भी मु्श्किल है.

फिल्म के निर्माण में दादा साहेब फाल्के की पत्नी सरस्वती बाई का भी अतुलनीय योगदान रहा. जब पैसे कम पड़े तो उन्होंने अपने जेवरात बेच दिए. फिल्म की शूटिंग के दौरान सरस्वती बाई अकेले 500 लोगों का खाना बनाती थीं. इतना ही नहीं, कास्ट के कपड़े भी वो खुद धोती थीं. 

कई बार तो सीन के वक्त वो सफेद शीट लेकर घंटों खड़े रहती थीं. बहरहाल 15 हजार रुपये की लागत और 6 महीने 27 दिन के अथक प्रयास के बाद 'राजा हरिश्चंद्र' की शूटिंग पूरी हुई और 21 अप्रैल 1913 को बॉम्बे के ओलंपिया थियेटर में कुछ खास लोगों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. ये वो लोग थे जिन्हें फिल्मों की अच्छी समझ थी. इस स्क्रीनिंग में मिली प्रशंसा के बाद दादा साहेब ने फिल्म को आम लोगों के सामने लाने का फैसला किया.

3 मई 1913 वो ऐतिहासिक दिन था, जब बॉम्बे के कॉरोनेशन सिनेमाहॉल में भारत की पहली फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र' रिलीज की गई. फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इसके साथ ही ये तारीख और दादा साहेब फाल्के का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.

प्रमोद महाजन ने कहा था अलविदा

अटल आडवाणी के बेहद करीबी और बीजेपी के कद्दावर नेता प्रमोद महाजन ने आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कहा था. उनके छोटे भाई प्रवीण महाजन ने ही किसी बात पर बहस के बाद प्रमोद महाजन को 3 गोलियां मारी थी, जिससे उनकी मौत हो गई.बात अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने की हो या लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा की, महाराष्ट्र में शिवसेना से गठबंधन की हो या शाइनिंग इंडिया का मंत्र देने की, प्रमोद महाजन के जिक्र के बिना अधूरी ही रहती है. एक समय अटल-आडवाणी के करीबी रहे प्रमोद महाजन उस समय पार्टी की सेकंड लाइन के प्रमुख नेता थे.

राम आंदोलन में निभाई थी भूमिका

जब देश में राम मंदिर आंदोलन जोर पकड़ने लगा था. तब आडवाणी का भी इरादा पदयात्रा निकालने का था. लेकिन प्रमोद महाजन ने उन्हें राय दी कि पदयात्रा में समय ज्यादा लगेगा, ज्यादा जगह भी कवर नहीं होगी. पदयात्रा के बजाय रथयात्रा निकालिए. आडवाणी को ये आइडिया जम गया. प्रमोद ने मेटाडोर को रथ में बदला, नाम दिया- रामरथ। आडवाणी की रथयात्रा में प्रमोद की भी बड़ी भूमिका थी.1996 में वाजपेयी सत्ता में आए. प्रमोद अपना पहला लोकसभा चुनाव जीते. उन्हें रक्षा मंत्री बनाया गया. सरकार केवल 13 दिन ही टिकी. 1998 में बीजेपी फिर सत्ता में आई, पर महाजन हार गए. उन्हें राज्यसभा भेजा गया. सूचना-प्रसारण मंत्री रहे और टेलीकॉम पॉलिसी में कई सुधार किए. हालांकि उन पर वित्तीय गड़बड़ियों और रिलायंस को फायदा पहुंचाने के आरोप भी लगते रहे.

1971 युद्ध के हीरो का हुआ था निधन

1971 की फाइट के हीरो लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा का जन्म 1916 में पाकिस्तान में हुआ था. सन 1938 में उन्हें सेना में कमीशन मिला. सन 1964 में जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में उनको पूर्वी कमान की जिम्मेदारी सौंपी गई. 1973 में जनरल अरोड़ा सेना से रिटायर हो गए. उन्हें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपने साहसिक फैसलों के लिए जाना जाता है. इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए और एक नए देश बांग्लादेश का जन्म हुआ. पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल नियाजी ने अपनी पूरी सेना के सामने समर्पण पत्र पर हस्ताक्षर किए. उनके सामने थे लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा. 1971 युद्ध के हीरो. आज ही के दिन 2005 में उनका निधन हो गया.

देश-दुनिया में 3 मई को इन घटनाओं के लिए भी याद किया जाता है-

2019: ओडिशा में तूफान ‘फानी’ का कहर. 33 लोगों की मौत हुई. चेतावनी के बाद सरकार ने हजारों लोगों को सुरक्षित निकाला.

2008: पाकिस्तानी जेल में सजा काट रहे भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की फांसी टली.

1993: संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की घोषणा की.

1913: पहली भारतीय फीचर फिल्म राजा हरिश्चन्द्र प्रदर्शित हुई.

1845: चीन के कैंटन में थियेटर में आग लगने से 1600 लोगों की मौत हुई.

Gorakhpur

4 hours ago

बांस के पेड़ों में लगी भयानक आग से सहमे नगर पंचायत के लोग,स्थानीय लोगों दमकल और पुलिस ने बुझाई आग

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र में नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या 9 में डब्लु श्रीवास्तव के घर के बगल में स्थित हमीउद्दीन वगैरह के बाँस के पेड़ों में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई, लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसमान छूतीं ऊंची आग की लपटें देख कर लोग सहम उठे। तत्काल घटना की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई।

दमकल पहुंचने के बाद भी आग की लपटें इतनी तेज थीं, कि स्थानीय लोगों, दमकल कर्मियों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग कीलपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के मकानों की दीवारें और घरों की छतों पर लगीं पानी की प्लास्टिक की टंकियां झुलस गईं।घटना में जान माल का कोई बड़ा नुक़सान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि समय पर मदद पहुंचने से नगर पंचायत में एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

SanatanDharm

4 hours ago

आज का रशिफल,3 मई 2024,जानिए रशिफल के अनुसार आज कैसा रहेगा आप का दिन..?

मेष राशि वालों को भाग्य आज लाभ दिलाएगा

मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन काम और कमाई के लिहाज से लाभकारी रहेगा। आपको आज अपनी मेहनत और प्रयास से बढ़कर भाग्य लाभ दिलाएगा। आपने पूर्व में जो प्रयास किया है या निवेश किया है उसका भी आपको आज फायदा मिल सकता है। आपको आज नौकरी में अपने अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। सामाजिक क्षेत्रों में आज आपका प्रभाव और सम्मान बढेगा। कार्यस्थल पर आपको आज कुछ नया और रुचि के अनुसार काम करने का मौका मिल सकता है। आप धार्मिक आयोजनों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे, जिससे आपकी छवि और भी निखरेगी। पार्टनरशिप में कोई भी काम करना आपके लिए बेहतर रहेगा।

आज भाग्य 82% आपके पक्ष में रहेगा। लक्ष्मीजी को खीर का भोग लगाएं और श्रीसूक्त का पाठ करें।

​वृषभ राशि के जातकों को आज जोखिम वाले काम से बचना चाहिए

वृषभ राशि के सितारे कहते हैं कि राशि स्वामी शुक्र के द्वादश में होने से आपको आज अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा। आपको आज अपने काम पर भी पूरा ध्यान देना होगा साथ ही काम की प्राथमिकता तय करके काम करना होगा क्योंकि कुछ जरूरी काम छूट जाने या अटक जाने का अंदेशा है। आज आपके सितारे कहते हैं कि कागजातों के मामले में आपको आज लापरवाही से बचना चाहिए, किसी कागजात पर बिना पढे आपको हस्ताक्षर करने से आज बचना चाहिए। इतना ही नहीं आज आपको जोखिम भरे काम में हाथ आजमाने से बचना चाहिए। वैसे आपके लिए अच्छी बात यह है कि आज आपको फैमिली का पूरा सपोर्ट मिलेगा और बुद्धि कुशलता से चुनौतियों का सामना करने में आप सक्षम होंगे।

आज भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा। गुरुजनों से आशीर्वाद लें और और छोटी कन्याओं को फल का दान दें।

​मिथुन राशि राशि के जातकों को परिवार से खुशियां मिलेगी

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज सितारे कहते हैं कि आपके लिए आज का दिन महत्वपूर्ण रहेगा। किसी भी काम में आगे बढ़ने से पहले आज आपको उसके तमाम पक्षों को समझना होगा। आज आप घर की व्यवस्था और रखरखाव पर धन खर्च करेंगे। अपनी व्यावसायिक योजनाओं को बहुत सावधानी से क्रियान्वित करना होगा नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। परिवार में किसी विशेष अवसर के कारण खुशियां आएंगी। आप सभी का सम्मान बनाए रखेंगे और लोगों से आपको सहयोग मिलेगा। आपके लिए सलाह है कि आज आप जो भी काम करें उस पर मन को केंद्रित करके रखें कई तरह के विचारों और काम में हाथ डालने से आपको आज नुकसान हो सकता है।

आज आपका भाग्य 76% तक आपके पक्ष में रहेगा। कपूर और लौंग से देवी लक्ष्मी की आरती करें और देवी लक्ष्मी के मंत्र का जप करें।

​कर्क राशि के जातकों को आर्थिक मामलों में संभलकर चलना होगा

आज का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए थकान और परिश्रम भरा रहेगा। आपके ऊपर आज काम की जिम्मेदारी रहेगी। आर्थिक मामलों में आज आपको संभलकर चलना होगा। आपको आज उधार लेन देन से भी बचना होगा। सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को आज कार्यक्षेत्र में अधिक सतर्क रहना होगा और वरिष्ठजनों से तालमेल बनाकर रखना होगा। छात्रों को अपने प्रयासों के अनुरूप परिणाम मिलने से प्रसन्नता होगी। आज आपकी मुलाकात नए लोगों से हो सकती है, जो आपके लिए फायदेमंद रहेगी। वैवाहिक जीवन के मामले में दिन सामान्य रहेगा लेकिन जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखना होगा।

आज आपका भाग्य 78% आपके पक्ष में रहेगा। शिवजी का दूध से अभिषेक करें।

​सिंह राशि वालों का अटका काम आज पूरा होगा

सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक रहेगा। आपको अपनी कार्य योजनाओं में आज सफलता मिलेगी। जो लोग किसी योजना पर काम शुरू करने की सोच रहे हैं उनके लिए भी आज का दिन अनुकूल रहेगा। लेकिन आपके लिए यह जरूरी है कि कार्यस्थल पर आप किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें। वैसे आज आप कोई ऐसा काम निपटा सकते हैं जो लंबे समय से अटका हुआ था। आप परिवार में आज तालमेल बनाए रख पाने में आज सफल होंगे। वैवाहिक जीवन में आपको आज जीवनसाथी से पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

आज भाग्य 87% आपके पक्ष में रहेगा। 'संकटनाशन गणेश स्तोत्र' का पाठ करना आज आपके लिए लाभदायक रहेगा।

​कन्या राशि वालों को सुख साधनों की प्राप्ति होगी

कन्या राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपके कामकाज में आज प्रगति होगी और आपको सुख साधनों की भी प्राप्ति होगी। आपको आज भौतिक सुख साधनों की प्राप्ति हो सकती है, जो लोग वाहन खरीदने के लिए प्रयासरत हैं उनकी कोशिश सफल हो सकती है। आप आज सरकारी क्षेत्र के काम को पूरा करने में सफल हो सकते हैं। कई अटके काम भी आज आपके पूर्ण होंगे। पारिवारिक जीवन में आज बच्चों की ओर से आपको खुशी मिलेगी। वैवाहिक जीवन आज आपका अनुकूल और सुखद रहेगा। आपको आज रोमांचक काम करने का भी मौका मिलेगा। छात्र आज शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।

आज आपका भाग्य 73% तक आपके पक्ष में रहेगा। आज गणपति को दूर्वा अर्पित करने की सलाह दी जाती है।

​तुला राशि वालों को आज सुखद समाचार मिलेगा

तुला राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि, आपके अंदर आज साहस और उत्साह का संचार बना रहेगा। आप आज जोखिम लेकर भी सफलता पाने के लिए प्रयास कर सकते हैं। आज आप अपने साहस और पराक्रम में वृद्धि का अनुभव करेंगे। सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका मिलने से आपका प्रभाव बढेगा। किसी मानसिक दुविधा और चिंता से भी आज आपको राहत मिलने वाली है। आज आप सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेकर अच्छा खासा लाभ कमाने में सफल होंगे। परिवार के किसी सदस्य से आपको सुखद समाचार मिल सकता है। कारोबार में आपके आज तेजी की स्थिति बनी रहेगी लेकिन आपके लिए सलाह है कि अपने काम पर ध्यान दें, दूसरों के मामलों से दूरी बनाए रखें।

आज आपका भाग्य 79 प्रतिशत आपके पक्ष में रहेगा। आपको भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए।

​वृश्चिक राशि के जातक उपहार से प्रसन्न होंगे

आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मिलाजुला परिणाम लेकर आया है। परिवार के किसी सदस्य की शादी की बात चल रही है तो बात आज पक्की हो सकती है। आपको आज परिवार के साथ मनोरंजक पल बिताने का मौका मिलेगा। किसी पड़ोसी अथवा मित्र का आपके घर आना जाना हो सकता है। आपको कोई कीमती वस्तु उपहार में मिल सकती है। आप अपने मूल्यों और परंपराओं को प्राथमिकता देंगे और बाहरी पक्षों के साथ तालमेल बढ़ाने में सफल होंगे। आपके लिए सलाह है कि किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए आपको आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए। संतान के स्वास्थ्य को लेकर आप कुछ चिंतित रह सकते हैं।

आज आपका भाग्य आपके पक्ष में रहेगा और सफलता की संभावना 71% है। आपको श्री शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए।

​धनु राशि के जातकों को सम्मान और लाभ मिलेगा

धनु राशि के लिए आज सितारे कहते हैं कि, आज आप रचनात्मक कार्यों में गहरी रुचि दिखाएंगे और आपके कलात्मक कौशल में निखार आएगा। आपके सहकर्मी आपको आज कार्यक्षेत्र में सहयोग प्रदान करेंगे। आपको व्यक्तित्व और व्यवहार आपको सम्मान दिलाएगा। आप वरिष्ठ सदस्यों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे और आपको अधिकारी वर्ग से प्रोत्साहन प्राप्त होगा। आपने किसी से कोई वादा किया है, तो उसे सफलतापूर्वक पूरा कर पाएंगे। कारोबार में आपको पूर्व में किए निवेश और परिश्रम का लाभ मिल सकता है। आपका सामाजिक दायरा भी आज बढ़ता दिख रहा है।

आज आपका भाग्य 74% तक आपके पक्ष में रहेगा। देवी लक्ष्मी को गुलाब का पुष्प अर्पित करें और लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें।

​मकर राशि के जातकों भाग्य आगे बढ़ने में सहयोग देगा

आज का दिन मकर राशि के जातकों के लिए महत्वपूर्ण और लाभकारी रहने वाला है। दान-पुण्य में आपकी रुचि बढ़ेगी और आप किसी सामाजिक कार्य में आज भागीदार बन सकते हैं। सितारे कहते हैं कि आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में भाग्य आगे बढ़ने में मदद करेगा। आपका कोई काम जो काफी समय से टल रहा है आज वह पूरा हो सकता है। वैसे आज आपको अपने बढ़ते खर्च पर नियंत्रण रखना होगा। जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनको आज सकारात्मक समाचार प्राप्त हो सकते हैं। आप किसी लंबी दूरी की व्यावसायिक यात्रा पर जा सकते हैं। आपके लिए सलाह है कि परिवार के किसी बड़े सदस्य पर दबाव बनाने से बचें, जल्दबाजी में लिए गए फैसले आपके लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।

आज आपका भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। सफेद वस्तुओं जैसे चावल, चीनी, सफेद वस्त्र का दान करें।

​कुंभ राशि वालों को विभिन्न स्रोत से लाभ मिलेगा

आज का दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए कारोबार व्यवसाय के लिहाज से फायदेमंद रहेगा। आपको आज उन्नति और लाभ के कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। कार्यस्थल पर नए स्रोतों से लाभ मिलेगा, जिससे आय में वृद्धि होगी। लंबे समय से चली आ रही घरेलू समस्याओं से आज आपको राहत मिलने वाली है। सरकारी क्षेत्र के काम में आज आपको किसी अनुभवी व्यक्ति के सहयोग से लाभ मिलेगा। सेहत के मामले में आज आपको अपना ध्यान रखना होगा। कोई कानूनी मामला कोर्ट में चल रहा है तो आज आपको इसमें सकारात्मक परिणाम मिल सकता है। आपके विरोधी आज आपका अहित नहीं कर पाएंगे। शाम के समय आज आप दोस्तों के साथ मनोरंजन कर सकते हैं।

आज आपका भाग्य आपके पक्ष में रहेगा और सफलता की संभावना 89% है। आपको शिव पंचाक्षरी मंत्र का जप करना चाहिए।

​मीन राशि वालों का फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है

मीन राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपको अपनी आय और व्यय के बीच संतुलन बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए। कार्यस्थल पर आपको अपने काम में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आप अपने वरिष्ठों की सहायता से उन्हें दूर करने में सफल रहेंगे। आज आपकी मुलाकात किसी अजनबी व्यक्ति से हो सकती है, जिनसे आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। आपकी सकारात्मक सोच से आपको काफी लाभ होगा। आपको माता और मातृपक्ष से आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है। अगर आपने पहले किसी को पैसा उधार दिया था, तो वह पैसा आपको वापस मिल सकता है।

आज आपका भाग्य 75% तक आपके पक्ष में रहेगा। लक्ष्मी नारायण की पूजा करें और गाय को चारा खिलाएं।

sultanpur

6 hours ago

*फेसबुक से प्यार,हुआ इक़रार,शादी कर हुई फरार,अब पुलिस कर रही तलाश ?*
यूपी के एक अधिकारी को फेसबुक पर हुस्न की मलिका युवती से प्यार हो गया। युवती ने खुद को अविवाहित अधिकारी बता कर सरकारी यार को फसाया,फिर उसपर अपना बेशुमार प्यार लुटाया। जहां दोनों ने मंदिर में रचाई शादी,कुछ दिन बाद प्यार को किया इनकार,फिर पैसे लेकर हुई फरार। बाद में यार को पता चला विवाहित हैं युवती। सरकारी यार अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने युवती के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है। जिला मैनपुरी बिछवा थाना क्षेत्र के हेमपुरा गांव निवासी श्री कुमार जो कि आगरा में एक सरकारी अधिकारी है। आगरा पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि फेसबुक के माध्यम से एक युवती से जान पहचान हुई। बाद में उसने खुद को अविवाहित बताते हुए सरकारी अधिकारी अंडर कवर बताया। पोस्टिंग के मामले में पूछने पर उसने गोल गोल लट्टू जैसा घुमाया फिर बताया कि यह गोपनीय है समय आने पर सबकुछ बता देगी। जैसा कि आपने अधिकतर फिल्मों में देखा और सुना होगा। वैसा ही मामला यह भी...दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई तो,उसके बाद आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी में युवती ने अपना पता सुलतानपुर जिला,दोस्तपुर थानाक्षेत्र लिखाया। शादी के कुछ दिन बाद युवती हुई फरार। फिर वही से करती रही पैसे की मांग। जिसे अधिकारी देते रहे। समय बीतता गया बाद में पता चला कि फरार युवती की शादी लखनऊ निवासी श्री कुमार से हो चुकी है। जिसमे भी उसका तलाक का मामला लखनऊ कोर्ट में चल रहा है।
अब आरोप है कि युवती ने खुद को अन्य जिले का एसडीएम बता कर उच्चाधिकारी को प्रेम जाल में फांस कर धन उगाही की। अब जहां आगरा पुलिस ने युवती के खिलाफ धोखाधड़ी साहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सुलतानपुर पुलिस को किया ट्रांसफर। अब सुल्तानपुर पुलिस कर रही युवती की तलाश,साथ में जांच पड़ताल।
खबर सूत्रों के हवाले से......

bablusah

6 hours ago

देवघर-युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से संध्या चौपाल का किया गया आयोजन।
देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार  इंडोर स्टेडियम में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया, ताकि शत प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करत हुए 1 जून को मतदान हेतु प्रेरित किया जा सके। इसके अलावे स्वीप नोडल पदाधिकारी  संतोष कुमार द्वारा संध्या चौपाल के दौरान युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से जानकारी दी कि किसी भी लोकतंत्र की नींव युवा पीढ़ी होती है। ऐसे में आवश्यक है कि 18 वर्ष पूरे कर चुके अधिक से अधिक नये युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाया जाय एवं मतदान हेतु उन्हें प्रेरित किया जाय, ताकि वे अपने मताधिकार की ताकत को जान सके एवं मतदान के दिन वे मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बन सके। साथ ही जिले में 14 अप्रैल से 04 मई तक विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत फॉर्म 06 के माध्यम से 18 वर्ष पूर्ण चुके युवाओं को मतदाता सूची से जोड़ा जा सके। इसके अलावा संध्या चौपाल के दौरान मतदाताओं जानकारी दी गई कि मताधिकार का प्रयोग देश के हर नागरिक का अधिकार है। मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर एक स्वच्छ सरकार चुन सकते है। इस दौरान सभी युवा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा गया कि सभी देवघर वासियों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान अपने घरों से निकलकर अधिक से अधिक संख्या में अपने मतो का प्रयोग करे, क्योकि आपका एक वोट आपकी आवाज और आपका हक है। मताधिकार आपका हक और आपका कर्तव्य दोनों ही हैै। आपका एक वोट देश को कई कदम आगे ले जा सकता है। मतदाता निर्भय और निडर होकर अपने-अपने पोलिंग बूथ पर स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष मतदान करे। इस दौरान उपरोक्त के अलावे मीडिया व स्वीप कोषांग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।