Chhattisgarh

1 min ago

पीएम मोदी ने धमतरी में भी कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- जिस कांग्रेस से दिल्ली का भरोसा उठ गया, उस पर छत्तीसगढ़ कैसे करेगा भरोसा…

धमतरी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धमतरी जिले में आयोजित जनसभा में कांग्रेस के साथ-साथ इंडिया गठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जहां कांग्रेस का शाही परिवार रहता है, वहां उनके पास खुद की पार्टी को वोट देने का अवसर नहीं है, क्योंकि वहां कोई कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं है. जिस कांग्रेस से दिल्ली का भरोसा तक उठ गया हो, उस पर छत्तीसगढ़ भरोसा कैसे कर सकता है? 

धमतरी जिले के ग्राम श्यामतराई में आयोजित सभा में रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद क्षेत्र से प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी और कांकेर क्षेत्र से प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के साथ-साथ इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साथा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि दो दिन पहले झारखंड में एनडीए गठबंधन की रैली थी. वहां सरेआम एक-दूसरे के सिर फोड़े गए, कपड़े फाड़े गए. यह है इन लोगों की हालत. इंडिया वालों ने जब पहली रैली की थी, तब मंच पर कितने लोगों ने हाथ बाद बात करके उठाया था. दूसरी रैली हुई तो कितने उसमें से निकल गए? तीसरी हुई तब कितने निकल गए? और यह आखिरी रैली में तो जो पहली में थे, उसमें से आधा रह जाते हैं. सब छोड़कर भाग गए.

मोदी ने कहा कि 19 अप्रैल को हमारे छत्तीसगढ़ में बस्तर सीट पर मतदान हुआ, देश के और राज्यों में भी मतदान हुआ. और उस प्रथम चरण के मतदान ने साफ कर दिया है. देश का मन एकदम साफ है, और देश का मन कहता है शक्तिशाली विकसित भारत बनाने के लिए एक मजबूत सरकार बनानी है. और इसलिए जनता जनार्दन का भरोसा सिर्फ और सिर्फ भाजपा पर है. दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन वाले हैं. उनके आपस में ही सिरफुटौव्वल चल रही है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मैं आपसे विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं. यह छत्तीसगढ़ प्रदेश है, जिसके पास स्टील की ताकत है, कोयले की शक्ति है. छत्तीसगढ़ के पास वन संपदा का भंडार है. छत्तीसगढ़ में विकसित भारत की यात्रा को तेज गति देने का सामर्थ्य है.

मोदी ने कहा कि कांग्रेस जब भी सत्ता में रही है, उसने विकास को पटरी से उतारने का ही काम किया है. कांग्रेस और विकास साथ साथ चल ही नहीं सकते हैं. इसके बजाय कांग्रेस जहां-जहां सरकार में रही, वहां हिंसा और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया. यही कांग्रेस है, जो जब तक पावर में रही, छत्तीसगढ़ में नक्सली माओवादी हिंसा बढ़ती रही. आखिर कांग्रेस और हिंसा का यह कौन सा नाता है? कौन सा कनेक्शन है? जवाब है भ्रष्टाचार.

उन्होंने कहा कि अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए कांग्रेस हिंसा को बढ़ावा देती रही. लोग जान गंवाते रहे, लेकिन कांग्रेस अपनी तिजोरी भरने में लगी रही. भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और नक्सली हिंसा दोनों को काबू किया है. अब छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद तेजी से कम हो रहा है और मैं छत्तीसगढ़ को गारंटी देता हूं. माओवाद को नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करके रहूंगा.

प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक देश पर राज किया. लेकिन कभी उनको ये चिंता नहीं हुई. कि क्या कभी गरीब के बच्चे भी भूखे सोते होंगे? क्या गरीब के घर में भी कभी चूल्हा नहीं चलता होगा? मोदी इस दर्द को जानता था और इसलिए मैंने मुफ्त राशन की योजना चालू की और आज गरीब को मुफ्त राशन मिल रहा है. भाजपा ने न सिर्फ इसे लागू किया बल्कि गारंटी भी दी है. ये योजना अगले पांच साल जारी रहेगी. एक और बड़ी गारंटी जो भाजपा यहां की बहनों को दी थी वो है महतारी वंदन योजना. कांग्रेस भ्रम फैला रही थी कि भाजपा गारंटी पूरा नहीं करेगी. आज बहनों के बैंक अकाउंट में सीधे इस योजना का पैसा जा रहा है.

मोदी ने गरीबों के तीन करोड़ नए घर बनाने की गारंटी दी है. और इसमें 18 लाख घर भी है, जो छत्तीसगढ़ के गरीब, एससी, एसटी, ओबीसी परिवार को मिलेंगे. इस चुनाव के दरम्यान जब आप गांव जाएं, घरों में जाए, मोहल्ले में जाए और आपको कोई कच्चे घर में, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला मिले तो उसे मोदी की गारंटी बता देना कि जैसे ही मोदी तीसरी बार बैठेंगे, तेरा घर भी पक्का हो जाएगा.

अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस चुनाव में आपको केवल सांसद ही नहीं चुनना बल्कि देश का उज्जवल भविष्य चुनना है. आपके अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करना है. आपकी आने वाली पीढ़ियों का जीवन जो मुसीबतों से आपको गुजारना पड़ा.वैसा न गुजरना पड़े इसकी गारंटी का चुनाव है. इसलिए राष्ट्र निर्माण का यह मौका बिल्कुल न गवाएं. गर्मी है, शादियां है खेत में काम भी है, लेकिन गर्मी को रुकावट न बनने दें. कोशिश करें पहले मतदान फिर जलपान. भारतीय जनता पार्टी को दिया आपका वोट विकसित भारत बनाएगा, ये मोदी की गारंटी है.

Chhattisgarh

3 min ago

पीएम मोदी ने जेठा में भी कांग्रेस पर हमला रखा जारी, कहा- धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद भी पहले दिन से तुष्टीकरण में लग

जेठा, (सक्ती)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सक्ती जिले के ग्राम जेठा में आयोजित भाजपा की जनसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद भी पहले दिन से तुष्टीकरण में लगी हुई थी. तुष्टीकरण, वोट बैंक की राजनीति एक कांग्रेस के डीएनए में है. तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस को दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का हक भी छीनना पड़े तो वो एक सेकंड नहीं लगाएंगे, जबकि भाजपा सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चलने वाली पार्टी है. 

जांजगीर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता गरीब, युवा, महिला और किसान का कल्याण है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक देश में गरीबी हटाओ का नारा दिया और अपने नेताओं की तिजोरी भरती रही. लेकिन मोदी ने नारेबाजी नहीं की. मोदी ने आपसे नाता जोड़ा, नारा नहीं दिया और मोदी ने 10 वर्ष में 25 करोड़ मेरे देशवासियों के जो गरीबी में जिंदगी जीते थे, मुसीबत में जीते थे. जिनके सपने बचे नहीं थे, उन गरीबों को 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला है.

इसके पहले मंच में रामनामी समाज के आचार्य की मौजूदगी में रामनामी समाज का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि यह अपनी भक्ति, अपने भगवान श्री राम के प्रति अपने समर्पण और प्रकृति प्रेम के लिए जाना जाता है. कहते हैं रामनामी समाज के पूर्वजों ने डेढ़ 100 साल पहले ही बता दिया था कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कब होगी. मोदी के जिस मंदिर की. प्राण प्रतिष्ठा का सौभाग्य मिला, अयोध्या के जिस मंदिर की उम्मीद कभी देश छोड़ चुका था. सबने मान लिया तब तो मामला खत्म नहीं होगा. उस उम्मीद को पूरा करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है. ये कमल वालों ने किया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग हम पर तंज करते थे. हर चुनाव में हमें पूछा जाता था मंदिर कब बनेगा. कांग्रेस वाले तो आए दिन गली-मोहल्ले में कहा करते थे, अरे बताओ, मंदिर कब बनेगा. नारा देते थे मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे. हमने उन्हें तारीख भी बताई, समय भी बताया, निमंत्रण भी भेजा. लेकिन कांग्रेस के सातवें आसमान के अहंकार ने अपने आप को राम से भी बड़ा मानते हैं. प्रभुराम से भी बड़ा मानते हैं और उन्होंने प्राणप्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकरा दिया. यह हमारे ऐसे संतों का अपमान है, माता शबरी का अपमान है.

जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के साथ-साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सतनामी समाज के धर्मगुरु और आरंग से विधायक खुशवंत सिंह, छालीवुड कलाकार अनुज शर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Hazaribagh

19 min ago

निर्वाचन व्यय पर निगरानी हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी एवं सहायक का प्रशिक्षण कार्यक्रम


हजारीबाग: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पर निगरानी हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त, हजारीबाग द्वारा निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग का गठन कर विडियों निगरानी दल,विडियों अवलोकन दल,लेखा दल,उड़न दस्ता एवं चेक पोस्ट पर स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया गया है। आज इससे संबद्ध सभी दलों के पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण -सह-संदेह निवारण सत्र का आयोजन प्रशिक्षण सूचना भवन हजारीबाग में किया गया।

इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी, रतन लाल गुप्ता ने सभी दलों को पूरी मुस्तैदी से कार्य करने को कहा। उन्होंने निर्वाचन आयोग के संबंधित सभी निदेशों से अवगत कराया।

 सहायक नोडल पदाधिकारी सुनील कुमार चौधरी ने सभी दलों को समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा। राज्य कर पदाधिकारी नवनीत कुमार सिंह ने प्रतिभागियों के संदेह को स्पष्ट किया। 

ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर धनंजय कुमार ने जब्ती की प्रक्रिया को ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने के संबंध में बताया।

saraikela

24 min ago

चाईबासा: लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन झारखंड के सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करेगाः चंपई सोरेन मुख्यमंत्री


चाईबासा: सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी जोबा माझी के नामंकन कार्य में पहूंचे झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा की लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करेगा चंपई सोरेन मुख्यमंत्री झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहां है कि इस लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन सभी 14 की 14 सीटों पर अपनी जीत दर्ज करेगा जिस तरफ पिछले चुनाव में एनडीए गठबंधन को खाता नहीं खुला था उसी तरह इस बार भी उनका खाता नहीं खुलेगा। 

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन स्थानीय खुंटकटी मैदान में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जोबा माझी के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए के लोग 2014 के चुनाव में जुमलेबाजी किया और इस बार भी जुमलेबाजी कर रहे हैं और इस बार की जुमलेबाजी गारंटी की है पर गारंटी किस चीज की है इसका पता नहीं उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जंगल के भीतर रहने वाले भोले भाले गरीब आदिवासियों के लिए काम किया है। 50 वर्ष से ऊपर के लोगों को पेंशन देने का काम किया जबकि भाजपा ने बनाए गए वन अधिकार अधिनियम को शिथिल करने का काम किया।

उन्होंने कहा कि झारखंड से जो भी सांसद लोकसभा चुनकर जाते हैं वहीं यहां के आदिवासियों के लिए एक शब्द भी संसद के सत्र में नहीं रखते इसलिए इन सभी नेताओं से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मानकी मुंडा संघ के अधिकारों को शिथिल करने का कार्य किया जबकि मां काठमांडू की सरकार ने मानकी मुंडाओं पर छात्रवृत्ति देने का कार्य कर रही है उन्होंने कहां की कि हमारी सरकार मानकी मुंडा संघ को बचाने का कार्य कर रही है। तथा सरकार से आदिवासी अस्तित्व को बचाने के लिए सरना धर्म कोर्ड को मान्यता देने देने की मांग की उन्होंने कहा कि भाजपा आदिवासी शब्द का इस्तेमाल तो किया पर भाजपा नें उत्थान की बात की कभी नहीं सोचा।साथ ही कोई भाजपा के नेता महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा नहीं करते क्योंकि यह उनकी एजेंडा में ही नहीं है।

 उन्होंने कहा कि 2022 के बाद से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक भी आवास की स्वीकृति नहीं दी गई इस कारण हेमंत सरकार ने अब वह अबुवा आवास योजना की शुरुआत की ताकि हर किसी को तीन कमरे वाली अबुवाआवास मिले।

यह भी जाने

पहले दिवंगत पति शहीद देवेंद्र माझी को दी श्रद्धांजलि फिर नामांकन करने पहूंची चाईबासा और सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी ने की पर्चा दाखिल

कही झारखंड के सभी सीट जीतकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अपमान का बदला लेना है: जोबा माझी

चाईबासा: इंडिया गठबंधन से आज झारखंड मुक्ति मोर्चा से प्रत्याशी जोबा माझी अपना नामांकन पर्चा भारी। मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा, विधायक निरल पूर्ति, राज्यसभा सांसद महुआ माझी। 

कांग्रेस विधायक सोनाराम सिंकी, स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ सैकड़ो के संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे। पर्चा भरने से पूर्व श्रीमती माझी अपने पति देवेंद्र नाथ माझी को अपना श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आशीर्वाद प्राप्त की फिर नामंकन के लिए चाईबासा पहुंची। 

यहां गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। एक सवाल के जवाब में श्रीमती माझी ने कहा कि हम सभी इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ लगे हुए हैं, हम सब को विश्वास है कि झारखंड के सभी सीट जीतकर हमारे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अपमान का बदला लेना है।

ज्ञात हो की सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी मंगलवार को अपने दिवंगत पति शहीद देवेंद्र माझी को चक्रधरपुर के पंप रोड स्थित अपने आवास परिसर में शहीद देवेंद्र मांझी की समाधि स्थल पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की.

इस मौके पर झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो प्रदेश यूथ कांग्रेस के महासचिव सह चक्रधरपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रभारी सौरभ अग्रवाल समेत अकबर खान दिनेश गुप्ता, मुखिया जंगल गागराई पूर्व मुखिया संजय हांसदा, झामुमो नेता मंटू गागराई समेत अन्य मौजूद थे।

durgabhashkar72

38 min ago

मोतिहारी  - वाहन चेकिंग अभियान में पांच अपराधी गिरफ्तार, आग्नेयास्त्र बरामद
:






। मोतिहारी जिले के केसरिया - चकिया रोड में नहर चौक के समीप एसपी के निर्देश पर जारी वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पांच अपराधियों को एक आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने के साथ ही लूट कांड का भी पटाक्षेप हुआ। गिरफ्तार अपराधियों में पूर्व के लूट कांड में शामिल रहे अपराधी भी शामिल हैं। देखिए वीडियो में चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने क्या कुछ बताया।

narsingh481

50 min ago

लंबी क़ानूनी लड़ाई के बाद सशत्र-बल अधिकरण लखनऊ ने सुनाया फेमिली पेंशन देने का फैसला   
लखनऊ। गाजीपुर निवासिनी अम्बिया खातून को लगभग पांच वर्ष के कानूनी संघर्ष के बाद सशत्र-बल अधिकरण लखनऊ ने फेमिली पेंशन दिए जाने का फैसला सुनाया l प्रकरण यह था कि, पीड़िता के पति स्व० नईमउल्ला खां आर्मर्ड कार्प्स से सेवानिवृत्त सैनिक थे, उन्होंने पेंशन का अधिकार अपनी पहली पत्नी जाहिदा खातून के निधन के बाद वादिनी से नवंबर, 2013 में मुस्लिम रीति-रिवाज से विवाह किया लेकिन, मई 2019 में उनका भी निधन हो गया लेकिन, निधन के पूर्व ही उन्होंने अपने सर्विस रिकार्ड में पीड़िता का नाम दर्ज करा दिया था l
निधन के बाद पीड़िता ने सितंबर, 2019 में अपने पक्ष में फेमिली पेंशन जारी करने के लिए पत्र लिखा, जिसके जवाब में रिकार्ड आफिस, अहमदनगर ने 26 सितंबर, 2019 को पीड़िता को यह कहते हुए फेमिली पेंशन देने से इंकार कर दिया कि, पहली पत्नी के पुत्र मो० सुहैल खां ने 21 जून, 2019 को, जामिया अरेबिया, मखजानुल उलूम, दिलदार नगर द्वारा जारी तलाकनामा 27 जुलाई, 2015 के साथ शिकायत की है कि, पीड़िता को मृत्यु के पूर्व ही उसके पति ने तलाक दे दिया था इसलिए, वह फेमिली पेंशन सहित कोई भी लाभ प्राप्त करने की हकदार नहीं है l


वर्ष 2021 में प्रार्थिनी ने पहली पत्नी के पुत्रों सुहेल खान, जुनैद खान और परवेज खान को पक्षकार बनाते हुए सशत्र-बल अधिकरण, लखनऊ में वाद दायर किया, जिसकी सुनवाई के दौरान पीड़िता के अधिवक्ता विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि, सुहैल खान द्वारा दिया गया तलाकनामा फर्जी है, जिसे कई बार नोटिस जारी करके कोर्ट ने बुलाया लेकिन, वह उपस्थित नहीं हुआ। तलाकनामे को साबित करने का भार उसी पर है, सेना को फर्जी साबित करने का अधिकार नहीं है l विजय पाण्डेय ने आगे कहा कि, सैनिक कल्याण बोर्ड और जिलाधिकारी, गाजीपुर को कई बार आदेशित किया गया कि, तलाकनामे की सत्यता पर जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें लेकिन, आज तक कोई रिपोर्ट सेना नहीं ला सकी और, इसके बावजूद पेंशन रोंक रखी है, उन्होंने आगे दलील दी कि, पेंशन का संबंध जीवन जीने के अधिकार से है इसलिए, विपक्षी किसी विधवा के जीवन को प्रभावित नहीं कर सकते, जिसे उच्चतम न्यायालय ने झारखंड राज्य के मामले में कहा है। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने, दस्तावेजों का गहनता से अनुशीलन करने के बाद न्यायमूर्ति अनिल कुमार (रि.) एवं मेजर जनरल संजय सिंह (रि.) की खण्डपीठ ने पीड़िता के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि, पीड़िता फेमिली पेंशन की हकदार है उसे चार महीने के अंदर पेंशन दी जाए अन्यथा सेना को आठ प्रतिशत ब्याज भी देना होगा। 

Gorakhpur

51 min ago

दहेज हत्या के आरोपित 2 वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल

खजनी गोरखपुर।महिलाओं से जुड़े आपराधिक मामलों में जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान में, क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकारदत्त तिवारी एवं थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने तत्परता दिखाते हुए 2 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बीते माह खजनी थाने में कटयां सुरैनी गांव में दहेज उत्पीड़न और विवाहिता की हत्या के आरोपितों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 172/2024 की धाराओं 304बी,498ए और 3/4 डीपी एक्ट में केस दर्ज करने के बाद पुलिस सक्रियता से वांछित अभियुक्तों की तलाश में थी।

थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआई सत्यदेव, राजेश सिंह तथा कांस्टेबल बृजेश यादव ने वांछित अभियुक्तों फिरोज अहमद पुत्र मुस्लिम और मुस्लिम पुत्र बिस्मिल्लाह को बेहद नाटकीय तरीके से दबोच लिया। गिरफ्तारी और विधिक कार्रवाई के बाद उन्हें न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।

Gonda

59 min ago

जिला आपदा विशेषज्ञ ने बताये गर्म हवा व लू से बचाव के टिप्स

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबन्धन समिति की, की बैठक। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में हो रहे अग्निकांड पर विशेष ध्यान देने की निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है कि जनपद में जहां-जहां पर अग्निकांड हो रहे हैं वहां पर संबंधित अधिकारी के द्वारा तत्काल जांच कराकर समय से उनको राहत दी जाय। इसके साथ ही उन्होंने बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में बाढ़ से निपटने के लिए सभी अग्रिम तैयारी शुरू कर दी जाय। साथ ही सभी संबंधित विभाग के अधिकारी को कार्य योजना बनाकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये हैं। जिसके अनुसार बाढ़ से संबंधित शतप्रतिशत तैयारी पूर्ण कर ली जाय। ताकि बाढ़ के समय पर प्रशासन को किसी प्रकार की कोई समस्याओं का सामना न करना पड़े। इस तैयारी के लिए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना की जाय।

बैठक में जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि जलवायु परिवर्तन का असर मौसम पर सीधे देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मौसम का तापमान विगत वर्ष की अपेक्षा सामान्य तापमान से 3-4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है तथा पूवार्नुमान है कि इस वर्ष पिछले साल की अपेक्षा अधिक गर्मी पड़ेगी। ऐसे मे यह आवश्यक हो गया है कि जनसामान्य आने वाले दिनों में संभावित हीट वेब (लू) से बचाव को लेकर अभी से सतर्क हो जायें तथा लू से बचाव के उपायों को जान सकें एवं अपना व समुदाय का बचाव कर सकें।

जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि हीट वेब (लू) से बचाव एवं उपायों तथा जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम पर प्रभाव आदि के सम्बन्ध विस्तृत चर्चा की गई जिसमें आगामी दिनों में गर्म हवा/लू से बचाव के बारे में तैयारियां करने एवं हीट वेब से होने वाले दुष्प्रभावों को कम करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर विभिन्न विभागों के सहयोग से प्रभावी कार्यवाही कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में हीट वेब(लूू) प्रबंधन के सम्बन्ध में राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, पूर्ति विभाग, नगर निकायों, पशुपालन, पुलिस कृषि सहित अन्य विभागों के माध्यम से कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

आपदा विशेषज्ञ ने संभावित गर्म हवा/लू से बचाव के तरीके बताते हुए कहा कि गर्मी हवाओं से बचने के लिए खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एलुमिनियम पन्नी, गत्ते इत्यादि से ढककर रखें, ताकि बाहर की गर्मी को अन्दर आने से रोका जा सके। उन खिड़कियों व दरवाजों पर, जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएं आतीं हैं, काले परदे लगाकर रखना चाहिए। स्थानीय मौसम के पूवार्नुमान को सुनें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सजग रहें। आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें। बच्चों तथा पालतू जानवरों को कभी भी बन्द वाहन में अकेला न छोड़ें। जहां तक सम्भव हो घर में ही रहें तथा सूर्य के ताप से बचें। सूर्य के ताप से बचने के लिए जहां तक संभव हो घर की निचली मंजिल पर रहें। संतुलित, हल्का व नियमित भोजन करें। मादक पेय पदार्थों का सेवन न करें। घर से बाहर अपने शरीर व सिर को कपड़े या टोपी से ढककर रखें।

उन्होंने बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि धूप में खड़े वाहनों में बच्चों या पालतू जानवरों को न छोड़ें। खाना बनाते समय घर के खिड़की दरवाजे आदि खुले रखें जिससे हवा का आना जाना बना रहे। नशीले पदार्थों, शराब अथवा अल्कोहल से बचें। उच्च प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें तथा बासी भोजन कतई न इस्तेमाल करें इसके साथ ही संतुलित व हल्का आहार लें। दोपहर के समय यदि बहुत आवश्यक हो तभी घर से धूप में बाहर निकलें अन्यथा धूप में जाने से बचें और यदि जाना ही पड़े तो सिर को जरूर ढकें। उन्होंने बताया कि लू व गर्म हवा से बचाव के लिए विभिन्न उपायों को अपनाना चाहिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र शेखर, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Aurangabad

2 hours and 13 min ago

पुनपुन नदी घाट से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त

औरंगाबाद : आज मंगलवार की सुबह जिले के गोह पुलिस ने थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के समीप पुनपुन नदी घाट से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया है।

थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि अवैध बालू खनन की गुप्त सूचना के बाद छापेमारी की गई। जहां पुनपुन नदी घाट से लाल रंग के मेसी फर्गुसन बालू लदा एक ट्रैक्टर व गाड़ी मालिक शेखपुरा गांव निवासी राकेश रंजन उर्फ भोला सिंह को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है। जबकि मौके से पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। 

जिसमें ट्रैक्टर के चालक व मालिक के विरुद्ध अवैध खनन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं गिरफ्तार ट्रैक्टर मालिक को जेल भेज दिया है।

गोह से गौतम कुमार

Bihar

2 hours and 15 min ago

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के नाम लिखा खुला पत्र, आप भी पढ़िए

डेस्क : लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा ताबड़-तोड़ चुनावी जनसभा की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनावी जनसभा को संबोधित कर एनडीए प्रत्याशी को जिताने की जनता से अपील कर रहे है। 

इन सब के बीच सीएम नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर बिहार के जनता के नाम पत्र में लिखा है जिसमें उन्होंने जहां 2005 में बिहार की सत्ता संभालने के पहले और सत्ता संभालने के बाद बिहार की स्थिति का वर्णन किया है। 

सीएमन नीतीश कुमार ने पत्र मे लिखा है कि “प्रिय बिहारवासियों, आपको याद होगा कि वर्ष 2005 से पहले की सरकार ने बिहार को किस हाल में पहुंचा दिया था। बिहार का खजाना खाली था। सड़क, बिजली, स्कूल, अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाओं पर कोई बात तक करने वाला नहीं था। घोटाले, अपराध, अपहरण, हत्या, डकैती, नरसंहार, माफिया राज इत्यादि बिहार की पहचान बन चुके थे। उद्योग-धंधे बंद हो गए थे। अपराधियों के डर से व्यापारी-कारोबारी बिहार से पलायन कर गए थे। और तो और, चिकित्सकों तक का फिरौती के लिए अपहरण हो जाया करता था। यह कहना ठीक नहीं होगा कि बिहार में व्यवस्था चौपट हो चुकी थी, सच तो यह है कि उस समय बिहार में कोई व्यवस्था ही नहीं थी”।

सीएम ने आगे लिखा, “बिहारवासियों को देश-दुनिया में अपमान झेलना पड़ता था लेकिन 2005 में घना अंधेरा छंटा। उम्मीदों का नया सूरज उगा। बिहार की देवतुल्य जनता ने राज्य में एनडीए की सरकार को मौका दिया। और हमने बिहार को अराजकता और अव्यवस्था से बाहर निकालकर, उसे विकास की राह पर ले जाने का संकल्प लिया। आप सब लोग जानते ही हैं कि इसके लिए हमने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। बिहार का नव-निर्माण किया। बिहार को उसकी खोई हुई गरिमा वापस मिली। आज बिहार का परचम देश-दुनिया में लहरा रहा है। हमने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था सहित हर क्षेत्र में बहुत काम किया है। बिहार के गांव, टोलों तक सड़कों का जाल बिछाया है। शहरों से लेकर गांवों तक लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है”।

उन्होंने लिखा कि, “किसी भी देश, राज्य, समाज में सामाजिक और आर्थिक मजबूती के लिए सुशासन बेहद जरुरी है। हमने बिहार में सुशासन सुनिश्चित करके दिखाया है। आप सबको पता ही है कि हमने सात निश्चय-2 के अंतर्गत बिहार में 10 लाख सरकारी नौकरियां और 10 लाख रोजगार देने की बात कही थी। इस दिशा में बिहार अब इतिहास रच रहा है। शिक्षा, पुलिस सहित अन्य विभागों में लाखों युवकों-युवतियों को सरकारी नौकरियां मिल चुकी हैं। लाखों लोगों को रोजगार के लिए सरकार की तरफ से मदद की गई है। बिहार में अब बड़े-बड़े निवेश आ रहे हैं। नौकरी-रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं। इन सबसे लोगों की आमदनी और बढ़ेगी। बिहार समृद्धि के नए आयाम छुएगा”।

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि, “हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आगे भी लाखों लोगों को सरकारी नौकरियां और रोजगार देते रहेंगे। पहले सुविधाओं के अभाव में लड़कियां पढ़ाई-लिखाई नहीं कर पाती थीं, आगे नहीं बढ़ पाती थीं। लेकिन हमारी सरकार की विभिन्न योजनाओं की मदद से बेटियां पढ़ने लगी हैं, आगे बढ़ने लगी हैं। पुलिस में भर्ती होकर बेटियां राज्य की सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। अब बिहार की बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं। बिहार के हर जिले में हम मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर रहे हैं। अस्पतालों में निःशुल्क इलाज के साथ दवाइयां भी मिल रही हैं”।

उन्होंने लिखा है “हमने आधी आबादी को उसके अधिकार दिए। बिहार में महिलाओं को 2006 से पंचायतों और स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। राज्य की सभी सरकारी नौकरियों में 2016 से महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। महिलाओं के उत्थान के लिए हमने बिहार में जीविका समूह बनाए हैं। राज्य में 10 लाख से अधिक जीविका समूहों से जुड़कर एक करोड़ 30 लाख से अधिक महिलाएं अपने परिवार की आजीविका का सहारा बन रही हैं। बिहार के जीविका मॉडल की देश-दुनिया में तारीफ हुई है। किसानों को समृद्ध बनाने के लिए हमने चार कृषि रोडमैप लागू किए हैं। इससे फसलों की पैदावार बढ़ी है। किसानों की आय बढ़ी है"।

मुख्यमंत्री ने अंत में लिखा कि, "सात निश्चय-2 के तहत हम हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना पर काम कर रहे हैं। बिहार की उन्नति के साथ ही यहां के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध विरासत और बिहारी अस्मिता को सहेजने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। हमने बिहार से जो वादा किया, उसे पूरा करके दिखाया है। बिहार की उन्नति के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं, आगे भी करते रहेंगे। बिहार की सेवा ही हमारा धर्म है। पूरा बिहार हमारा परिवार है। इस पत्र के आखिर में मैं केवल एक ही बात कहना चाह रहा हूं। आपके संसदीय क्षेत्र में मतदान होने वाला है। हम सबका लक्ष्य इस बार बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतने का है। हमारा अनुरोध है कि आप अपना और अपने परिवारजनों का वोट एनडीए प्रत्याशी को दें। इसके अलावा, आप मेरी तरफ से अपने परिचितों, रिश्तेदारों, पास-पड़ोस के लोगों से भी एनडीए प्रत्याशी को ही वोट देने के लिए आग्रह करें"।

Chhattisgarh

1 min ago

पीएम मोदी ने धमतरी में भी कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- जिस कांग्रेस से दिल्ली का भरोसा उठ गया, उस पर छत्तीसगढ़ कैसे करेगा भरोसा…

धमतरी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धमतरी जिले में आयोजित जनसभा में कांग्रेस के साथ-साथ इंडिया गठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जहां कांग्रेस का शाही परिवार रहता है, वहां उनके पास खुद की पार्टी को वोट देने का अवसर नहीं है, क्योंकि वहां कोई कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं है. जिस कांग्रेस से दिल्ली का भरोसा तक उठ गया हो, उस पर छत्तीसगढ़ भरोसा कैसे कर सकता है? 

धमतरी जिले के ग्राम श्यामतराई में आयोजित सभा में रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद क्षेत्र से प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी और कांकेर क्षेत्र से प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के साथ-साथ इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साथा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि दो दिन पहले झारखंड में एनडीए गठबंधन की रैली थी. वहां सरेआम एक-दूसरे के सिर फोड़े गए, कपड़े फाड़े गए. यह है इन लोगों की हालत. इंडिया वालों ने जब पहली रैली की थी, तब मंच पर कितने लोगों ने हाथ बाद बात करके उठाया था. दूसरी रैली हुई तो कितने उसमें से निकल गए? तीसरी हुई तब कितने निकल गए? और यह आखिरी रैली में तो जो पहली में थे, उसमें से आधा रह जाते हैं. सब छोड़कर भाग गए.

मोदी ने कहा कि 19 अप्रैल को हमारे छत्तीसगढ़ में बस्तर सीट पर मतदान हुआ, देश के और राज्यों में भी मतदान हुआ. और उस प्रथम चरण के मतदान ने साफ कर दिया है. देश का मन एकदम साफ है, और देश का मन कहता है शक्तिशाली विकसित भारत बनाने के लिए एक मजबूत सरकार बनानी है. और इसलिए जनता जनार्दन का भरोसा सिर्फ और सिर्फ भाजपा पर है. दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन वाले हैं. उनके आपस में ही सिरफुटौव्वल चल रही है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मैं आपसे विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं. यह छत्तीसगढ़ प्रदेश है, जिसके पास स्टील की ताकत है, कोयले की शक्ति है. छत्तीसगढ़ के पास वन संपदा का भंडार है. छत्तीसगढ़ में विकसित भारत की यात्रा को तेज गति देने का सामर्थ्य है.

मोदी ने कहा कि कांग्रेस जब भी सत्ता में रही है, उसने विकास को पटरी से उतारने का ही काम किया है. कांग्रेस और विकास साथ साथ चल ही नहीं सकते हैं. इसके बजाय कांग्रेस जहां-जहां सरकार में रही, वहां हिंसा और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया. यही कांग्रेस है, जो जब तक पावर में रही, छत्तीसगढ़ में नक्सली माओवादी हिंसा बढ़ती रही. आखिर कांग्रेस और हिंसा का यह कौन सा नाता है? कौन सा कनेक्शन है? जवाब है भ्रष्टाचार.

उन्होंने कहा कि अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए कांग्रेस हिंसा को बढ़ावा देती रही. लोग जान गंवाते रहे, लेकिन कांग्रेस अपनी तिजोरी भरने में लगी रही. भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और नक्सली हिंसा दोनों को काबू किया है. अब छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद तेजी से कम हो रहा है और मैं छत्तीसगढ़ को गारंटी देता हूं. माओवाद को नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करके रहूंगा.

प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक देश पर राज किया. लेकिन कभी उनको ये चिंता नहीं हुई. कि क्या कभी गरीब के बच्चे भी भूखे सोते होंगे? क्या गरीब के घर में भी कभी चूल्हा नहीं चलता होगा? मोदी इस दर्द को जानता था और इसलिए मैंने मुफ्त राशन की योजना चालू की और आज गरीब को मुफ्त राशन मिल रहा है. भाजपा ने न सिर्फ इसे लागू किया बल्कि गारंटी भी दी है. ये योजना अगले पांच साल जारी रहेगी. एक और बड़ी गारंटी जो भाजपा यहां की बहनों को दी थी वो है महतारी वंदन योजना. कांग्रेस भ्रम फैला रही थी कि भाजपा गारंटी पूरा नहीं करेगी. आज बहनों के बैंक अकाउंट में सीधे इस योजना का पैसा जा रहा है.

मोदी ने गरीबों के तीन करोड़ नए घर बनाने की गारंटी दी है. और इसमें 18 लाख घर भी है, जो छत्तीसगढ़ के गरीब, एससी, एसटी, ओबीसी परिवार को मिलेंगे. इस चुनाव के दरम्यान जब आप गांव जाएं, घरों में जाए, मोहल्ले में जाए और आपको कोई कच्चे घर में, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला मिले तो उसे मोदी की गारंटी बता देना कि जैसे ही मोदी तीसरी बार बैठेंगे, तेरा घर भी पक्का हो जाएगा.

अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस चुनाव में आपको केवल सांसद ही नहीं चुनना बल्कि देश का उज्जवल भविष्य चुनना है. आपके अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करना है. आपकी आने वाली पीढ़ियों का जीवन जो मुसीबतों से आपको गुजारना पड़ा.वैसा न गुजरना पड़े इसकी गारंटी का चुनाव है. इसलिए राष्ट्र निर्माण का यह मौका बिल्कुल न गवाएं. गर्मी है, शादियां है खेत में काम भी है, लेकिन गर्मी को रुकावट न बनने दें. कोशिश करें पहले मतदान फिर जलपान. भारतीय जनता पार्टी को दिया आपका वोट विकसित भारत बनाएगा, ये मोदी की गारंटी है.

Chhattisgarh

3 min ago

पीएम मोदी ने जेठा में भी कांग्रेस पर हमला रखा जारी, कहा- धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद भी पहले दिन से तुष्टीकरण में लग

जेठा, (सक्ती)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सक्ती जिले के ग्राम जेठा में आयोजित भाजपा की जनसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद भी पहले दिन से तुष्टीकरण में लगी हुई थी. तुष्टीकरण, वोट बैंक की राजनीति एक कांग्रेस के डीएनए में है. तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस को दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का हक भी छीनना पड़े तो वो एक सेकंड नहीं लगाएंगे, जबकि भाजपा सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चलने वाली पार्टी है. 

जांजगीर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता गरीब, युवा, महिला और किसान का कल्याण है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक देश में गरीबी हटाओ का नारा दिया और अपने नेताओं की तिजोरी भरती रही. लेकिन मोदी ने नारेबाजी नहीं की. मोदी ने आपसे नाता जोड़ा, नारा नहीं दिया और मोदी ने 10 वर्ष में 25 करोड़ मेरे देशवासियों के जो गरीबी में जिंदगी जीते थे, मुसीबत में जीते थे. जिनके सपने बचे नहीं थे, उन गरीबों को 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला है.

इसके पहले मंच में रामनामी समाज के आचार्य की मौजूदगी में रामनामी समाज का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि यह अपनी भक्ति, अपने भगवान श्री राम के प्रति अपने समर्पण और प्रकृति प्रेम के लिए जाना जाता है. कहते हैं रामनामी समाज के पूर्वजों ने डेढ़ 100 साल पहले ही बता दिया था कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कब होगी. मोदी के जिस मंदिर की. प्राण प्रतिष्ठा का सौभाग्य मिला, अयोध्या के जिस मंदिर की उम्मीद कभी देश छोड़ चुका था. सबने मान लिया तब तो मामला खत्म नहीं होगा. उस उम्मीद को पूरा करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है. ये कमल वालों ने किया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग हम पर तंज करते थे. हर चुनाव में हमें पूछा जाता था मंदिर कब बनेगा. कांग्रेस वाले तो आए दिन गली-मोहल्ले में कहा करते थे, अरे बताओ, मंदिर कब बनेगा. नारा देते थे मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे. हमने उन्हें तारीख भी बताई, समय भी बताया, निमंत्रण भी भेजा. लेकिन कांग्रेस के सातवें आसमान के अहंकार ने अपने आप को राम से भी बड़ा मानते हैं. प्रभुराम से भी बड़ा मानते हैं और उन्होंने प्राणप्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकरा दिया. यह हमारे ऐसे संतों का अपमान है, माता शबरी का अपमान है.

जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के साथ-साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सतनामी समाज के धर्मगुरु और आरंग से विधायक खुशवंत सिंह, छालीवुड कलाकार अनुज शर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Hazaribagh

19 min ago

निर्वाचन व्यय पर निगरानी हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी एवं सहायक का प्रशिक्षण कार्यक्रम


हजारीबाग: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पर निगरानी हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त, हजारीबाग द्वारा निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग का गठन कर विडियों निगरानी दल,विडियों अवलोकन दल,लेखा दल,उड़न दस्ता एवं चेक पोस्ट पर स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया गया है। आज इससे संबद्ध सभी दलों के पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण -सह-संदेह निवारण सत्र का आयोजन प्रशिक्षण सूचना भवन हजारीबाग में किया गया।

इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी, रतन लाल गुप्ता ने सभी दलों को पूरी मुस्तैदी से कार्य करने को कहा। उन्होंने निर्वाचन आयोग के संबंधित सभी निदेशों से अवगत कराया।

 सहायक नोडल पदाधिकारी सुनील कुमार चौधरी ने सभी दलों को समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा। राज्य कर पदाधिकारी नवनीत कुमार सिंह ने प्रतिभागियों के संदेह को स्पष्ट किया। 

ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर धनंजय कुमार ने जब्ती की प्रक्रिया को ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने के संबंध में बताया।

saraikela

24 min ago

चाईबासा: लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन झारखंड के सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करेगाः चंपई सोरेन मुख्यमंत्री


चाईबासा: सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी जोबा माझी के नामंकन कार्य में पहूंचे झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा की लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करेगा चंपई सोरेन मुख्यमंत्री झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहां है कि इस लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन सभी 14 की 14 सीटों पर अपनी जीत दर्ज करेगा जिस तरफ पिछले चुनाव में एनडीए गठबंधन को खाता नहीं खुला था उसी तरह इस बार भी उनका खाता नहीं खुलेगा। 

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन स्थानीय खुंटकटी मैदान में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जोबा माझी के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए के लोग 2014 के चुनाव में जुमलेबाजी किया और इस बार भी जुमलेबाजी कर रहे हैं और इस बार की जुमलेबाजी गारंटी की है पर गारंटी किस चीज की है इसका पता नहीं उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जंगल के भीतर रहने वाले भोले भाले गरीब आदिवासियों के लिए काम किया है। 50 वर्ष से ऊपर के लोगों को पेंशन देने का काम किया जबकि भाजपा ने बनाए गए वन अधिकार अधिनियम को शिथिल करने का काम किया।

उन्होंने कहा कि झारखंड से जो भी सांसद लोकसभा चुनकर जाते हैं वहीं यहां के आदिवासियों के लिए एक शब्द भी संसद के सत्र में नहीं रखते इसलिए इन सभी नेताओं से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मानकी मुंडा संघ के अधिकारों को शिथिल करने का कार्य किया जबकि मां काठमांडू की सरकार ने मानकी मुंडाओं पर छात्रवृत्ति देने का कार्य कर रही है उन्होंने कहां की कि हमारी सरकार मानकी मुंडा संघ को बचाने का कार्य कर रही है। तथा सरकार से आदिवासी अस्तित्व को बचाने के लिए सरना धर्म कोर्ड को मान्यता देने देने की मांग की उन्होंने कहा कि भाजपा आदिवासी शब्द का इस्तेमाल तो किया पर भाजपा नें उत्थान की बात की कभी नहीं सोचा।साथ ही कोई भाजपा के नेता महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा नहीं करते क्योंकि यह उनकी एजेंडा में ही नहीं है।

 उन्होंने कहा कि 2022 के बाद से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक भी आवास की स्वीकृति नहीं दी गई इस कारण हेमंत सरकार ने अब वह अबुवा आवास योजना की शुरुआत की ताकि हर किसी को तीन कमरे वाली अबुवाआवास मिले।

यह भी जाने

पहले दिवंगत पति शहीद देवेंद्र माझी को दी श्रद्धांजलि फिर नामांकन करने पहूंची चाईबासा और सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी ने की पर्चा दाखिल

कही झारखंड के सभी सीट जीतकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अपमान का बदला लेना है: जोबा माझी

चाईबासा: इंडिया गठबंधन से आज झारखंड मुक्ति मोर्चा से प्रत्याशी जोबा माझी अपना नामांकन पर्चा भारी। मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा, विधायक निरल पूर्ति, राज्यसभा सांसद महुआ माझी। 

कांग्रेस विधायक सोनाराम सिंकी, स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ सैकड़ो के संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे। पर्चा भरने से पूर्व श्रीमती माझी अपने पति देवेंद्र नाथ माझी को अपना श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आशीर्वाद प्राप्त की फिर नामंकन के लिए चाईबासा पहुंची। 

यहां गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। एक सवाल के जवाब में श्रीमती माझी ने कहा कि हम सभी इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ लगे हुए हैं, हम सब को विश्वास है कि झारखंड के सभी सीट जीतकर हमारे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अपमान का बदला लेना है।

ज्ञात हो की सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी मंगलवार को अपने दिवंगत पति शहीद देवेंद्र माझी को चक्रधरपुर के पंप रोड स्थित अपने आवास परिसर में शहीद देवेंद्र मांझी की समाधि स्थल पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की.

इस मौके पर झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो प्रदेश यूथ कांग्रेस के महासचिव सह चक्रधरपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रभारी सौरभ अग्रवाल समेत अकबर खान दिनेश गुप्ता, मुखिया जंगल गागराई पूर्व मुखिया संजय हांसदा, झामुमो नेता मंटू गागराई समेत अन्य मौजूद थे।

durgabhashkar72

38 min ago

मोतिहारी  - वाहन चेकिंग अभियान में पांच अपराधी गिरफ्तार, आग्नेयास्त्र बरामद
:






। मोतिहारी जिले के केसरिया - चकिया रोड में नहर चौक के समीप एसपी के निर्देश पर जारी वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पांच अपराधियों को एक आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने के साथ ही लूट कांड का भी पटाक्षेप हुआ। गिरफ्तार अपराधियों में पूर्व के लूट कांड में शामिल रहे अपराधी भी शामिल हैं। देखिए वीडियो में चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने क्या कुछ बताया।

narsingh481

50 min ago

लंबी क़ानूनी लड़ाई के बाद सशत्र-बल अधिकरण लखनऊ ने सुनाया फेमिली पेंशन देने का फैसला   
लखनऊ। गाजीपुर निवासिनी अम्बिया खातून को लगभग पांच वर्ष के कानूनी संघर्ष के बाद सशत्र-बल अधिकरण लखनऊ ने फेमिली पेंशन दिए जाने का फैसला सुनाया l प्रकरण यह था कि, पीड़िता के पति स्व० नईमउल्ला खां आर्मर्ड कार्प्स से सेवानिवृत्त सैनिक थे, उन्होंने पेंशन का अधिकार अपनी पहली पत्नी जाहिदा खातून के निधन के बाद वादिनी से नवंबर, 2013 में मुस्लिम रीति-रिवाज से विवाह किया लेकिन, मई 2019 में उनका भी निधन हो गया लेकिन, निधन के पूर्व ही उन्होंने अपने सर्विस रिकार्ड में पीड़िता का नाम दर्ज करा दिया था l
निधन के बाद पीड़िता ने सितंबर, 2019 में अपने पक्ष में फेमिली पेंशन जारी करने के लिए पत्र लिखा, जिसके जवाब में रिकार्ड आफिस, अहमदनगर ने 26 सितंबर, 2019 को पीड़िता को यह कहते हुए फेमिली पेंशन देने से इंकार कर दिया कि, पहली पत्नी के पुत्र मो० सुहैल खां ने 21 जून, 2019 को, जामिया अरेबिया, मखजानुल उलूम, दिलदार नगर द्वारा जारी तलाकनामा 27 जुलाई, 2015 के साथ शिकायत की है कि, पीड़िता को मृत्यु के पूर्व ही उसके पति ने तलाक दे दिया था इसलिए, वह फेमिली पेंशन सहित कोई भी लाभ प्राप्त करने की हकदार नहीं है l


वर्ष 2021 में प्रार्थिनी ने पहली पत्नी के पुत्रों सुहेल खान, जुनैद खान और परवेज खान को पक्षकार बनाते हुए सशत्र-बल अधिकरण, लखनऊ में वाद दायर किया, जिसकी सुनवाई के दौरान पीड़िता के अधिवक्ता विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि, सुहैल खान द्वारा दिया गया तलाकनामा फर्जी है, जिसे कई बार नोटिस जारी करके कोर्ट ने बुलाया लेकिन, वह उपस्थित नहीं हुआ। तलाकनामे को साबित करने का भार उसी पर है, सेना को फर्जी साबित करने का अधिकार नहीं है l विजय पाण्डेय ने आगे कहा कि, सैनिक कल्याण बोर्ड और जिलाधिकारी, गाजीपुर को कई बार आदेशित किया गया कि, तलाकनामे की सत्यता पर जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें लेकिन, आज तक कोई रिपोर्ट सेना नहीं ला सकी और, इसके बावजूद पेंशन रोंक रखी है, उन्होंने आगे दलील दी कि, पेंशन का संबंध जीवन जीने के अधिकार से है इसलिए, विपक्षी किसी विधवा के जीवन को प्रभावित नहीं कर सकते, जिसे उच्चतम न्यायालय ने झारखंड राज्य के मामले में कहा है। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने, दस्तावेजों का गहनता से अनुशीलन करने के बाद न्यायमूर्ति अनिल कुमार (रि.) एवं मेजर जनरल संजय सिंह (रि.) की खण्डपीठ ने पीड़िता के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि, पीड़िता फेमिली पेंशन की हकदार है उसे चार महीने के अंदर पेंशन दी जाए अन्यथा सेना को आठ प्रतिशत ब्याज भी देना होगा। 

Gorakhpur

51 min ago

दहेज हत्या के आरोपित 2 वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल

खजनी गोरखपुर।महिलाओं से जुड़े आपराधिक मामलों में जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान में, क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकारदत्त तिवारी एवं थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने तत्परता दिखाते हुए 2 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बीते माह खजनी थाने में कटयां सुरैनी गांव में दहेज उत्पीड़न और विवाहिता की हत्या के आरोपितों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 172/2024 की धाराओं 304बी,498ए और 3/4 डीपी एक्ट में केस दर्ज करने के बाद पुलिस सक्रियता से वांछित अभियुक्तों की तलाश में थी।

थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआई सत्यदेव, राजेश सिंह तथा कांस्टेबल बृजेश यादव ने वांछित अभियुक्तों फिरोज अहमद पुत्र मुस्लिम और मुस्लिम पुत्र बिस्मिल्लाह को बेहद नाटकीय तरीके से दबोच लिया। गिरफ्तारी और विधिक कार्रवाई के बाद उन्हें न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।

Gonda

59 min ago

जिला आपदा विशेषज्ञ ने बताये गर्म हवा व लू से बचाव के टिप्स

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबन्धन समिति की, की बैठक। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में हो रहे अग्निकांड पर विशेष ध्यान देने की निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है कि जनपद में जहां-जहां पर अग्निकांड हो रहे हैं वहां पर संबंधित अधिकारी के द्वारा तत्काल जांच कराकर समय से उनको राहत दी जाय। इसके साथ ही उन्होंने बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में बाढ़ से निपटने के लिए सभी अग्रिम तैयारी शुरू कर दी जाय। साथ ही सभी संबंधित विभाग के अधिकारी को कार्य योजना बनाकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये हैं। जिसके अनुसार बाढ़ से संबंधित शतप्रतिशत तैयारी पूर्ण कर ली जाय। ताकि बाढ़ के समय पर प्रशासन को किसी प्रकार की कोई समस्याओं का सामना न करना पड़े। इस तैयारी के लिए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना की जाय।

बैठक में जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि जलवायु परिवर्तन का असर मौसम पर सीधे देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मौसम का तापमान विगत वर्ष की अपेक्षा सामान्य तापमान से 3-4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है तथा पूवार्नुमान है कि इस वर्ष पिछले साल की अपेक्षा अधिक गर्मी पड़ेगी। ऐसे मे यह आवश्यक हो गया है कि जनसामान्य आने वाले दिनों में संभावित हीट वेब (लू) से बचाव को लेकर अभी से सतर्क हो जायें तथा लू से बचाव के उपायों को जान सकें एवं अपना व समुदाय का बचाव कर सकें।

जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि हीट वेब (लू) से बचाव एवं उपायों तथा जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम पर प्रभाव आदि के सम्बन्ध विस्तृत चर्चा की गई जिसमें आगामी दिनों में गर्म हवा/लू से बचाव के बारे में तैयारियां करने एवं हीट वेब से होने वाले दुष्प्रभावों को कम करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर विभिन्न विभागों के सहयोग से प्रभावी कार्यवाही कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में हीट वेब(लूू) प्रबंधन के सम्बन्ध में राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, पूर्ति विभाग, नगर निकायों, पशुपालन, पुलिस कृषि सहित अन्य विभागों के माध्यम से कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

आपदा विशेषज्ञ ने संभावित गर्म हवा/लू से बचाव के तरीके बताते हुए कहा कि गर्मी हवाओं से बचने के लिए खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एलुमिनियम पन्नी, गत्ते इत्यादि से ढककर रखें, ताकि बाहर की गर्मी को अन्दर आने से रोका जा सके। उन खिड़कियों व दरवाजों पर, जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएं आतीं हैं, काले परदे लगाकर रखना चाहिए। स्थानीय मौसम के पूवार्नुमान को सुनें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सजग रहें। आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें। बच्चों तथा पालतू जानवरों को कभी भी बन्द वाहन में अकेला न छोड़ें। जहां तक सम्भव हो घर में ही रहें तथा सूर्य के ताप से बचें। सूर्य के ताप से बचने के लिए जहां तक संभव हो घर की निचली मंजिल पर रहें। संतुलित, हल्का व नियमित भोजन करें। मादक पेय पदार्थों का सेवन न करें। घर से बाहर अपने शरीर व सिर को कपड़े या टोपी से ढककर रखें।

उन्होंने बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि धूप में खड़े वाहनों में बच्चों या पालतू जानवरों को न छोड़ें। खाना बनाते समय घर के खिड़की दरवाजे आदि खुले रखें जिससे हवा का आना जाना बना रहे। नशीले पदार्थों, शराब अथवा अल्कोहल से बचें। उच्च प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें तथा बासी भोजन कतई न इस्तेमाल करें इसके साथ ही संतुलित व हल्का आहार लें। दोपहर के समय यदि बहुत आवश्यक हो तभी घर से धूप में बाहर निकलें अन्यथा धूप में जाने से बचें और यदि जाना ही पड़े तो सिर को जरूर ढकें। उन्होंने बताया कि लू व गर्म हवा से बचाव के लिए विभिन्न उपायों को अपनाना चाहिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र शेखर, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Aurangabad

2 hours and 13 min ago

पुनपुन नदी घाट से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त

औरंगाबाद : आज मंगलवार की सुबह जिले के गोह पुलिस ने थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के समीप पुनपुन नदी घाट से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया है।

थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि अवैध बालू खनन की गुप्त सूचना के बाद छापेमारी की गई। जहां पुनपुन नदी घाट से लाल रंग के मेसी फर्गुसन बालू लदा एक ट्रैक्टर व गाड़ी मालिक शेखपुरा गांव निवासी राकेश रंजन उर्फ भोला सिंह को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है। जबकि मौके से पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। 

जिसमें ट्रैक्टर के चालक व मालिक के विरुद्ध अवैध खनन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं गिरफ्तार ट्रैक्टर मालिक को जेल भेज दिया है।

गोह से गौतम कुमार

Bihar

2 hours and 15 min ago

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के नाम लिखा खुला पत्र, आप भी पढ़िए

डेस्क : लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा ताबड़-तोड़ चुनावी जनसभा की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनावी जनसभा को संबोधित कर एनडीए प्रत्याशी को जिताने की जनता से अपील कर रहे है। 

इन सब के बीच सीएम नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर बिहार के जनता के नाम पत्र में लिखा है जिसमें उन्होंने जहां 2005 में बिहार की सत्ता संभालने के पहले और सत्ता संभालने के बाद बिहार की स्थिति का वर्णन किया है। 

सीएमन नीतीश कुमार ने पत्र मे लिखा है कि “प्रिय बिहारवासियों, आपको याद होगा कि वर्ष 2005 से पहले की सरकार ने बिहार को किस हाल में पहुंचा दिया था। बिहार का खजाना खाली था। सड़क, बिजली, स्कूल, अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाओं पर कोई बात तक करने वाला नहीं था। घोटाले, अपराध, अपहरण, हत्या, डकैती, नरसंहार, माफिया राज इत्यादि बिहार की पहचान बन चुके थे। उद्योग-धंधे बंद हो गए थे। अपराधियों के डर से व्यापारी-कारोबारी बिहार से पलायन कर गए थे। और तो और, चिकित्सकों तक का फिरौती के लिए अपहरण हो जाया करता था। यह कहना ठीक नहीं होगा कि बिहार में व्यवस्था चौपट हो चुकी थी, सच तो यह है कि उस समय बिहार में कोई व्यवस्था ही नहीं थी”।

सीएम ने आगे लिखा, “बिहारवासियों को देश-दुनिया में अपमान झेलना पड़ता था लेकिन 2005 में घना अंधेरा छंटा। उम्मीदों का नया सूरज उगा। बिहार की देवतुल्य जनता ने राज्य में एनडीए की सरकार को मौका दिया। और हमने बिहार को अराजकता और अव्यवस्था से बाहर निकालकर, उसे विकास की राह पर ले जाने का संकल्प लिया। आप सब लोग जानते ही हैं कि इसके लिए हमने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। बिहार का नव-निर्माण किया। बिहार को उसकी खोई हुई गरिमा वापस मिली। आज बिहार का परचम देश-दुनिया में लहरा रहा है। हमने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था सहित हर क्षेत्र में बहुत काम किया है। बिहार के गांव, टोलों तक सड़कों का जाल बिछाया है। शहरों से लेकर गांवों तक लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है”।

उन्होंने लिखा कि, “किसी भी देश, राज्य, समाज में सामाजिक और आर्थिक मजबूती के लिए सुशासन बेहद जरुरी है। हमने बिहार में सुशासन सुनिश्चित करके दिखाया है। आप सबको पता ही है कि हमने सात निश्चय-2 के अंतर्गत बिहार में 10 लाख सरकारी नौकरियां और 10 लाख रोजगार देने की बात कही थी। इस दिशा में बिहार अब इतिहास रच रहा है। शिक्षा, पुलिस सहित अन्य विभागों में लाखों युवकों-युवतियों को सरकारी नौकरियां मिल चुकी हैं। लाखों लोगों को रोजगार के लिए सरकार की तरफ से मदद की गई है। बिहार में अब बड़े-बड़े निवेश आ रहे हैं। नौकरी-रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं। इन सबसे लोगों की आमदनी और बढ़ेगी। बिहार समृद्धि के नए आयाम छुएगा”।

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि, “हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आगे भी लाखों लोगों को सरकारी नौकरियां और रोजगार देते रहेंगे। पहले सुविधाओं के अभाव में लड़कियां पढ़ाई-लिखाई नहीं कर पाती थीं, आगे नहीं बढ़ पाती थीं। लेकिन हमारी सरकार की विभिन्न योजनाओं की मदद से बेटियां पढ़ने लगी हैं, आगे बढ़ने लगी हैं। पुलिस में भर्ती होकर बेटियां राज्य की सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। अब बिहार की बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं। बिहार के हर जिले में हम मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर रहे हैं। अस्पतालों में निःशुल्क इलाज के साथ दवाइयां भी मिल रही हैं”।

उन्होंने लिखा है “हमने आधी आबादी को उसके अधिकार दिए। बिहार में महिलाओं को 2006 से पंचायतों और स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। राज्य की सभी सरकारी नौकरियों में 2016 से महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। महिलाओं के उत्थान के लिए हमने बिहार में जीविका समूह बनाए हैं। राज्य में 10 लाख से अधिक जीविका समूहों से जुड़कर एक करोड़ 30 लाख से अधिक महिलाएं अपने परिवार की आजीविका का सहारा बन रही हैं। बिहार के जीविका मॉडल की देश-दुनिया में तारीफ हुई है। किसानों को समृद्ध बनाने के लिए हमने चार कृषि रोडमैप लागू किए हैं। इससे फसलों की पैदावार बढ़ी है। किसानों की आय बढ़ी है"।

मुख्यमंत्री ने अंत में लिखा कि, "सात निश्चय-2 के तहत हम हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना पर काम कर रहे हैं। बिहार की उन्नति के साथ ही यहां के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध विरासत और बिहारी अस्मिता को सहेजने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। हमने बिहार से जो वादा किया, उसे पूरा करके दिखाया है। बिहार की उन्नति के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं, आगे भी करते रहेंगे। बिहार की सेवा ही हमारा धर्म है। पूरा बिहार हमारा परिवार है। इस पत्र के आखिर में मैं केवल एक ही बात कहना चाह रहा हूं। आपके संसदीय क्षेत्र में मतदान होने वाला है। हम सबका लक्ष्य इस बार बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतने का है। हमारा अनुरोध है कि आप अपना और अपने परिवारजनों का वोट एनडीए प्रत्याशी को दें। इसके अलावा, आप मेरी तरफ से अपने परिचितों, रिश्तेदारों, पास-पड़ोस के लोगों से भी एनडीए प्रत्याशी को ही वोट देने के लिए आग्रह करें"।