Muzaffarpur

3 hours ago

बिहार के मुजफ्फरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद को मुस्लिम समुदाय ने दिखाया काला झंडा, लगाए मुर्दाबाद के नारे. .

. ऐसा लगता है जैसे बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामना अजय निषाद के लिए अच्छा नहीं हुआ। 

अजय निषाद को जिन वोटों पर भरोसा था,

 वहीं उनके विरोध में उतर आए हैं। मुजफ्फरपुर में अजय निषाद का विरोध मुसलमानों ने किया है। ये पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन गया है।

 वीडियो में दिख रहा है कि अजय निषाद को मुस्लिम युवक काला झंडा दिखा रहे हैं।

Chhattisgarh

4 hours ago

अभिनव पहल: मतदान के लिए 1 लाख 6 हजार 844 संकल्प पत्र, रिकार्ड गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज

मुंगेली- जिले के लिए आज किसी ऐतिहासिक दिन से कम नहीं है, जब गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मुंगेली का नाम दर्ज हुआ. जिले के स्कूल शिक्षा विभाग की अभिनव पहल करते हुए लोकसभा निर्वाचन 2024 में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए 1 लाख 6 हजार 844 संकल्प पत्र का रिकार्ड गोल्डन बुक में दर्ज कराया गया। डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय संकल्प पत्र महाभियान कार्यक्रम में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की स्टेट हेड सोनल शर्मा ने 4 हजार से अधिक शिक्षकों की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन राहुल देव को इस उपलब्धि के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया.

उन्होंने बताया कि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एक विशिष्ट अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड बुक है. इस रिकॉर्ड बुक का उद्देश्य उन लोगों को एक मंच देना है, जिनमें विशिष्ट प्रतिभा छिपी है, जो दूसरों से आगे खड़े होना चाहते हैं और अद्वितीय प्रयास करके इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं. मुंगेली कलेक्टर के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए, जो अभिनव पहल की है, वह सराहनीय है। उन्होंने जिला प्रशासन और पूरी टीम को बधाई दी.

Chhattisgarh

4 hours ago

कलेक्टर सिंह ने किया आरंग विधानसभा के मतदान केंद्र और एसएसटी पाइंट का निरीक्षण

रायपुर- लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने आरंग विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों और एसएसटी पाइंट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा, तहसीलदार राजकुमार साहू, तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला, श्रुति शर्मा मौजूद थे।

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आरंग विधानसभा के ग्राम छतौना, परसदा-नवागांव, रसनी और आरंग के स्कूलों के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में मतदाता प्रतिक्षा कक्ष चिन्हाकित किया जाएं और पेयजल, टॉयलेट, पंखा, आवाजाही के लिए पृथक-पृथक दरवाजे का होना सुनिश्चित करें। उन्होंने साथ ही एसएसटी पाइंट रसनी और पारा गाँव का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित कर्मचारियों से बात की और उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सजगता से दिए जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जाए और पॉइंट से गुजरने वाले सभी वाहनों की गंभीरता के साथ चेकिंग करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर एसएसटी पॉइंट पर कूलर और फ्रीज उपलब्ध कराएं गए है, ताकि ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को ठंडा पानी और गर्मी से बचने के लिए ठंडी हवा मिल सके। साथ ही फ्रिज में ओआरएस के पैकेट आवश्यक दवाईयां भी उपलब्ध कराए गए है, जिससे आवश्यकता पड़ने पर कर्मचारी तुरंत ही इस्तेमाल कर सकेंगे।

Chhattisgarh

4 hours ago

नागरिकों की पैतृक संपत्ति छीनना चाहती है काग्रेस – बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर- स्कूल शिक्षा मंत्री और रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस का देश की जनता को नया कानून बनाकर मनमाने तरीके से लूटने का खतरनाक मंसूबा कभी पूरा नहीं होगा। कांग्रेस पार्टी के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं। कभी राजीव गांधी के सलाहकार रहे आज राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा ने सरकार आने से पहले ही देश के मिडिल क्लास है, जो मेहनत करके कमाते हैं, उन पर मनमाना टैक्स लगाने और जनता की संपत्तियों को सरकारी तरीके से हड़पने की अपनी सोच को व्यक्त कर दिया है । सैम पित्रोदा का कहना है कि वो माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी। आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। वो भी कांग्रेस का पंजा आपसे छीन लेगा। ऐसे खतरनाक इरादे रखने वाली पार्टी को जनता ही सबक सिखाएगी

स्कूल शिक्षा मंत्री और रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का मंत्र है वे आपसे छीन लेगा, आपको लूट लेगा। कांग्रेस का मंत्र है, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी। जब तक आप जीवित रहेंगे, कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी लेकिन जब आप जीवित नहीं रहेंगे तो इनहेरिटेंट टैक्स का बोझ आपके बच्‍चों पर लाद देगी । जिन लोगों ने पूरी कांग्रेस पार्टी पैतृक संपत्ति मानकर अपने बच्चों को दे दी, वो नहीं चाहते कि सामान्य भारतीय अपने बच्चों को अपनी जीवन भर की कमाई से अर्जित संपत्ति दें। हमारा देश संस्कारों से, संस्कृति से उपभोक्तावादी देश नहीं है। हम संरक्षित, संवर्द्धन करने में विश्वास करते हैं, संरक्षित करने में विश्वास करते हैं। आज अगर हमारी प्रकृति बची है तो संस्कारों से बचा है। हमारे यहां घर में बूढ़े मां-बाप होंगे, दादा-दादी होंगे तो संभाल कर रखेंगी। खुद भी नहीं पहनेगी। वो सोचती है कि मेरी पोती की शादी होगी तो उसे देगी, नाती की शादी होगी कि उसे देगी। ये हमारे देश के लोगों का स्वभाव है। वो गर्व करके जिंदगी जीने में यकीन करते हैं। भारत के मूलभूत स्वभाव पर ये कांग्रेस पार्टी कड़ा प्रहार करने जा रही है।

स्कूल शिक्षा मंत्री और रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जो अच्‍छे नेता थे वे कांग्रेस छोडकर जा चुके हें, बचे लोग अपने आका को खुश करने के लिए देश की आम जनता की संपत्ति को लूटना चाहते हैं। आपके बच्चों का हक आज ही लूट लेना चाहते हैं। यह अभी की बात नहीं है, जितने साल देश में कांग्रेस की सरकार रही, जनता के हक का पैसा लूटा जाता रहा। लेकिन, भाजपा सरकार आने के बाद आप लोगों के हक का पैसा, आप लोगों पर खर्च हो रहा है।

स्कूल शिक्षा मंत्री और रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के नेतृत्व में यह तय किया गया था, कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। आरक्षण होगा तो दलित, आदिवासियों भाइयों के नाम पर होगा, लेकिन वोट बैंक की भूखी कांग्रेस ने इन महापुरुषों की परवाह नहीं की। बाबा साहब अंबेडकर के शब्दों की परवाह नहीं की। कांग्रेस ने बहुत पहले आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया। इन लोगों ने धर्म के आधार पर 15 प्रतिशत आरक्षण की बात कही। और ये भी कहा कि, एससी, एसटी और ओबीसी का जो कोटा है, उसी में से कम करके धर्म के आधार पर कुछ लोगों को आरक्षण दिया जाए। 2009 में कांग्रेस ने यही इरादा भी जताया। 2014 के घोषणापत्र में भी कहा कि इसे नहीं छोड़ेंगे। भाजपा सरकार आई तो हमने संविधान के विरुद्ध, बाबा साहब के निर्णय के विरुद्ध जो निर्णय हुआ था, उसके अनुसार कांग्रेस के निर्णय को उखाड़ फेंका और दलितों, पिछड़ों को दिया।

Dumka

4 hours ago

दुमका : मलेरिया के बढ़ते मामलों पर नकेल कसने की तैयारी, लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया जाएगा अभियान

दुमका : दुमका में मलेरिया के बढ़ते मामलों पर नकेल कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब लोगों को जागरूक करने का काम करेगा। 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाना है और इस साल मलेरिया दिवस का थीम स्वास्थ्य समानता, लैंगिक समानता एवं मानव अधिकार रखा गया है।

मलेरिया दिवस पर विभाग द्वारा शहर से लेकर गांव तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि लोगों को मलेरिया से बचाव और इलाज की पूरी जानकारी दी जा सके।

दरअसल 2024 के मार्च तक मलेरिया के 11 मामले सामने आ चुके है जबकि साल 2021 में नौ, साल 2022 में 22 और साल 2023 में 48 मामले सामने आये थे हालांकि 2021 से अब तक मलेरिया से किसी की मौत की सूचना नहीं है। बुधवार को सिविल सर्जन डॉ0 बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए लोगों का जागरूक होना जरुरी है।

खासकर लोगों को आस पास की साफ सफाई और मच्छरदानी के इस्तेमाल पर जोर देना चाहिए। कहा कि मलेरिया दिवस पर गांव गांव में ग्राम प्रधान, मुखिया, सहिया, जल सहिया, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका आदि के साथ ग्राम सभा का आयोजन कर लोगों को मलेरिया से समुचित बचाव और इलाज की जानकारी दी जाएगी। प्रखंड स्तरीय कस्तूरबा विद्यालय और शहर के सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में एडवोकेसी वर्कशॉप एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए गांव गांव में छिड़काव किया जा रहा है।

अगर किन्ही व्यक्ति में मलेरिया से जुड़े लक्षण पाया जाता है तो उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल के डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ना कि किसी ओझा गुणी या झोला छाप डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए। मौके पर डॉ आनंद मोहन सोरेन, रांची से नीलम कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Deepak kumar

4 hours ago

थमने का नाम नहीं ले रहा तिसरी में ढिबरा का अवैध खनन व परिवहन, ट्रकों में भरकर गिरिडीह भेज रहे हैं कारोबारी
 
गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के गम्हरियाटांड़ स्थित एक गोदाम से गिरिडीह के पांडेयडीह स्थित गोदाम में ढिबरा का अवैध परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है।
बता दें कि सरकार व प्रशासन के नजर में तिसरी व गावां में ढीबरा के व्यवसाय पर पूर्णतः रोक लगा होने की जानकारी है। जबकि वास्तविकता यह है कि गावां व तिसरी प्रखंड के कई ऐसे व्यापारी है जो ढीबरा का अवैध उत्खनन भी करवा रहे हैं और बेरोक टोक कुछ पुलिसकर्मियों और वन कर्मियों की मिलीभगत से अपने ढीबरा को बेच भी रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों में गम्हरियाटांड स्थित एक गोदाम से कई ट्रक ढिबरा गिरिडीह के लिए भेजा जा चुका है। यह ढीबरा लदा ट्रक देवरी, बेंगाबाद होते हुए गिरिडीह के पांडेयडीह पहुंचता है, जहां एक गोदाम में इसे डंप किया जाता है। वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि गिरिडीह के जिस गोदाम में ढिबरा का डंपिंग किया जा रहा है वह एक नामचीन माइका व्यवसाई हैं। वहीं तिसरी से ढीबरा गिरिडीह भेजने वालों में किन्ही अशोक एवं विजय का नाम सामने आ रहा है। सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि इन्ही कारोबारियों द्वारा देवरी से पिकअप द्वारा भी गिरिडीह ढीबरा भेजा जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर अगर बात करें तो तिसरी के नारोटांड, असुरहड्डी से बलथरवा, सतगावा होते हुए ढिबरा को पिकअप एवं 407 वाहन से कोडरमा के मसनोडीह पहुंचाया जाता है। वहीं गावां के भुजवा माइंस से भी तिसरी के कुछ व्यापारियों द्वारा ढीबरा का अवैध उतखन्न कर पिहरा की ओर से कोडरमा के मसनोडिह भेजा जाता है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही तिसरी के बीडीओ द्वारा ढिबरा के अवैध परिवहन को लेकर कार्रवाई की गई थी और ढीबरा गाड़ी को जब्त किया गया था। लेकिन बीडीओ द्वारा की गई इस कार्यवाई के बावजूद ढीबरा कारोबारी धड़ल्ले से ढीबरा गिरिडीह भेजने का कृत कर ही रहे हैं।
इस संबंध में पूछे जाने पर रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि ढिबरा के अवैध उत्खनन और परिवहन होने की जानकारी उन्हे भी मिल रही है। जल्द ही इस मामले में करवाई की जायेगी।

Gaya

4 hours ago

सड़क हादसे में एक युवक की मौत, चचेरे भाई की रिंग सेरेमनी में शामिल होने जा रहा था बाइक से युवक

गया। बिहार के गया में सड़क हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई. दरअसल गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के भईया बीघा मोड़ के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।

युवक अपने चचेरे भाई की रिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक की पहचान सरबहदा थाना क्षेत्र के सिरमौरता गांव के रहने वाले 30 वर्षीय रवि कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी जिसके बाद डायल 112 की टीम उसे कब्जे में लेकर प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद भेजा है जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि भईया बीघा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन के टक्कर से एक युवक की मौत होने का मामला प्रकाश में आई है। मृतक युवक सरबहदा के रहने वाले रवि कुमार के रूप में पहचान की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज से अस्पताल भेजा गया है। घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

sultanpur

4 hours ago

*बारातियों को घर लेकर जा रही पिकअप पलटी,किशोर समेत दो की मौत,दर्जन भर हुए घायल:सूत्र*
*आधी रात बारातियों को घर लेकर जा रही पिकअप पलटी:*

*पिकअप पलटने से किशोर समेत दो की मौत,दर्जन भर हुए घायल*

*अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलटी थी पिकअप*

सुलतानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीती रात बड़ा हादसा हुआ है। बारातियों को लेकर लौट रही पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें किशोर समेत दो की मौत हुई है। वहीं दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। कुछ का लंभुआ सीएचसी तो कई लोगों का राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। घटना लंभुआ कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के अवसानपुर में केशव राम यादव के घर से बारात गई थी। देर रात करीब दो बजे के आसपास पिकअप से दर्जन भर से अधिक बाराती लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि पिकअप जब गरएं रोड पर पहुंची तो कोतवाली क्षेत्र के सैतापुर सरांय गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे पिकअप पर सवार बाराती घायल हुए और घटनास्थल पर कोहराम मच गया। आनन-फानन में सभी घायल बारातियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ लाया गया। जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित किया। मृतक की पहचान सिंघम (12वर्ष) पुत्र अशोक सरोज निवासी देवी बीरापुर लंभुआ के रूप में हुई। यहां से दर्जन भर घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इस दुर्घटना में करीब 12 लोग घायल हुए हैं! घायलों में सचिन कुमार निवासी लंभुआ, आदर्श धुरिया निवासी सेमरी राजापुर लंभुआ, कमला प्रसाद निवासी लंभुआ, गुड्डू निवासी जयसिंहपुर, सूरज निवासी जयसिंहपुर, महेश सरोज पुत्र सोमनाथ सरोज, मयंक सरोज पुत्र राकेश सरोज, पीएम सरोज पुत्र राजेश सरोज, निवासी देवरी वीरापुर, अशोक कुमार धुरिया निवासी सेमरी राजापुर को राजकीय मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया। यहां सचिन और गुड्डू की हालत बिगड़ने पर चिकित्सक ने लखनऊ रेफर किया। जहां रास्ते में सचिन (19 वर्ष) की मौत हो गई। अन्य घायलों का सर्जिकल वार्ड में इलाज जारी है। गाड़ी लगभग 80 की स्पीड में थी सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम खान ने बताया कि पिकअप गाड़ी लगभग 80 की स्पीड में मोड़ पर टर्न ले रही थी। जिस कारण हादसा हुआ। इसमें एक की मौके पर व दूसरे की लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Jharkhand

4 hours ago

झारखंड से गुमशुदा भाजपा नेता का सुराग मिला, यूपी के सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र में सुरक्षित होने की बात पुलिस ने बतायी

झारखंड डेस्क

झारखंड से गुमशुदा भाजपा नेता गमलियल हेम्ब्रम का सुराग मिल गया है। वह यूपी के सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र में सुरक्षित है। उनकी पत्नी मुखिया विनीता टुडू ने थाना में आवेदन देकर कहा था कि बीते 15 अप्रैल की सुबह छह बजे चार पहिया वाहन से पति गमलियल हेम्ब्रम दुमका जाने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन अब उनका पता नही चल रहा है।इसके बाद पुलिस ने इसे तत्परता से कार्रवाई करते हुए उनकी तलाश शुरु कर दी।और लापता भाजपा नेता का ट्रेस यूपी में मिला। इसकी पुष्टि एसपी कुमार गौरव कुमार की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गयी है।

पुलिस द्वारा इन दोनो व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट 21 अप्रैल को बरहेट थाना में दर्ज की गई थी। पत्नी मुखिया विनीता टुडू ने थाना में आवेदन देकर कहा था कि बीते 15 अप्रैल की सुबह छह बजे चार पहिया वाहन से पति गमलियल हेम्ब्रम दुमका जाने की बात कहकर घर से निकले थे। इनके साथ खैरवा गांव के ही उनके साथी जहांगीर मोमिन भी हैं। अबतक उनका कोई खबर नहीं है। उनका व साथी का मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा है।

एसपी ने बताया कि साहिबगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि दोनों को सुल्तानपुर में सुरक्षित रखा गया है। इसबीच एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गमलियल हेम्ब्रम के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस कर यूपी पुलिस को दिया गया था। इस इनपुट पर यूपी पुलिस ने सुल्तानपुर के धनपतगंज से दोनों को बरामद किया है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है। जल्द पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।

Kishanganj

4 hours ago

होमगार्ड की हृदय गति रुकी,सदर अस्पताल जाने के दौरान मौत

 

किशनगंज पुलिस लाइन परिसर में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 चुनावी परीकरण के दौरान नालंदा जिला थाना मानपुर के प्रभु बीघा गांव निवासी होमगार्ड रामजी प्रसाद पिता स्वर्गीय मुसहरी महतो कि अचानक हृदय गति रुकने के कारण अचानक जमीन पर गिर पड़ा।

इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद अन्य होमगार्ड एवं स्थानीय पुलिस की मदद से होमगार्ड रामजी प्रसाद को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाने के दौरान मृत्यु हो गया। सदर अस्पताल में मौजूद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि मृतक होमगार्ड रामजी प्रसाद पिता स्वर्गीय मुसहरी महतो के रूप में पहचान हुई है।

नालंदा जिले से यहां किशनगंज लोकसभा चुनाव के लिए आए थे। अचानक जमीन पर गिर पड़ा जिसे अस्पताल लाने के दौरान मृत्यु हो गया। मृतक होमगार्ड के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। आगे की प्रक्रिया जारी है।

Muzaffarpur

3 hours ago

बिहार के मुजफ्फरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद को मुस्लिम समुदाय ने दिखाया काला झंडा, लगाए मुर्दाबाद के नारे. .

. ऐसा लगता है जैसे बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामना अजय निषाद के लिए अच्छा नहीं हुआ। 

अजय निषाद को जिन वोटों पर भरोसा था,

 वहीं उनके विरोध में उतर आए हैं। मुजफ्फरपुर में अजय निषाद का विरोध मुसलमानों ने किया है। ये पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन गया है।

 वीडियो में दिख रहा है कि अजय निषाद को मुस्लिम युवक काला झंडा दिखा रहे हैं।

Chhattisgarh

4 hours ago

अभिनव पहल: मतदान के लिए 1 लाख 6 हजार 844 संकल्प पत्र, रिकार्ड गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज

मुंगेली- जिले के लिए आज किसी ऐतिहासिक दिन से कम नहीं है, जब गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मुंगेली का नाम दर्ज हुआ. जिले के स्कूल शिक्षा विभाग की अभिनव पहल करते हुए लोकसभा निर्वाचन 2024 में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए 1 लाख 6 हजार 844 संकल्प पत्र का रिकार्ड गोल्डन बुक में दर्ज कराया गया। डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय संकल्प पत्र महाभियान कार्यक्रम में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की स्टेट हेड सोनल शर्मा ने 4 हजार से अधिक शिक्षकों की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन राहुल देव को इस उपलब्धि के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया.

उन्होंने बताया कि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एक विशिष्ट अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड बुक है. इस रिकॉर्ड बुक का उद्देश्य उन लोगों को एक मंच देना है, जिनमें विशिष्ट प्रतिभा छिपी है, जो दूसरों से आगे खड़े होना चाहते हैं और अद्वितीय प्रयास करके इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं. मुंगेली कलेक्टर के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए, जो अभिनव पहल की है, वह सराहनीय है। उन्होंने जिला प्रशासन और पूरी टीम को बधाई दी.

Chhattisgarh

4 hours ago

कलेक्टर सिंह ने किया आरंग विधानसभा के मतदान केंद्र और एसएसटी पाइंट का निरीक्षण

रायपुर- लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने आरंग विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों और एसएसटी पाइंट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा, तहसीलदार राजकुमार साहू, तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला, श्रुति शर्मा मौजूद थे।

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आरंग विधानसभा के ग्राम छतौना, परसदा-नवागांव, रसनी और आरंग के स्कूलों के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में मतदाता प्रतिक्षा कक्ष चिन्हाकित किया जाएं और पेयजल, टॉयलेट, पंखा, आवाजाही के लिए पृथक-पृथक दरवाजे का होना सुनिश्चित करें। उन्होंने साथ ही एसएसटी पाइंट रसनी और पारा गाँव का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित कर्मचारियों से बात की और उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सजगता से दिए जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जाए और पॉइंट से गुजरने वाले सभी वाहनों की गंभीरता के साथ चेकिंग करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर एसएसटी पॉइंट पर कूलर और फ्रीज उपलब्ध कराएं गए है, ताकि ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को ठंडा पानी और गर्मी से बचने के लिए ठंडी हवा मिल सके। साथ ही फ्रिज में ओआरएस के पैकेट आवश्यक दवाईयां भी उपलब्ध कराए गए है, जिससे आवश्यकता पड़ने पर कर्मचारी तुरंत ही इस्तेमाल कर सकेंगे।

Chhattisgarh

4 hours ago

नागरिकों की पैतृक संपत्ति छीनना चाहती है काग्रेस – बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर- स्कूल शिक्षा मंत्री और रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस का देश की जनता को नया कानून बनाकर मनमाने तरीके से लूटने का खतरनाक मंसूबा कभी पूरा नहीं होगा। कांग्रेस पार्टी के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं। कभी राजीव गांधी के सलाहकार रहे आज राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा ने सरकार आने से पहले ही देश के मिडिल क्लास है, जो मेहनत करके कमाते हैं, उन पर मनमाना टैक्स लगाने और जनता की संपत्तियों को सरकारी तरीके से हड़पने की अपनी सोच को व्यक्त कर दिया है । सैम पित्रोदा का कहना है कि वो माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी। आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। वो भी कांग्रेस का पंजा आपसे छीन लेगा। ऐसे खतरनाक इरादे रखने वाली पार्टी को जनता ही सबक सिखाएगी

स्कूल शिक्षा मंत्री और रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का मंत्र है वे आपसे छीन लेगा, आपको लूट लेगा। कांग्रेस का मंत्र है, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी। जब तक आप जीवित रहेंगे, कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी लेकिन जब आप जीवित नहीं रहेंगे तो इनहेरिटेंट टैक्स का बोझ आपके बच्‍चों पर लाद देगी । जिन लोगों ने पूरी कांग्रेस पार्टी पैतृक संपत्ति मानकर अपने बच्चों को दे दी, वो नहीं चाहते कि सामान्य भारतीय अपने बच्चों को अपनी जीवन भर की कमाई से अर्जित संपत्ति दें। हमारा देश संस्कारों से, संस्कृति से उपभोक्तावादी देश नहीं है। हम संरक्षित, संवर्द्धन करने में विश्वास करते हैं, संरक्षित करने में विश्वास करते हैं। आज अगर हमारी प्रकृति बची है तो संस्कारों से बचा है। हमारे यहां घर में बूढ़े मां-बाप होंगे, दादा-दादी होंगे तो संभाल कर रखेंगी। खुद भी नहीं पहनेगी। वो सोचती है कि मेरी पोती की शादी होगी तो उसे देगी, नाती की शादी होगी कि उसे देगी। ये हमारे देश के लोगों का स्वभाव है। वो गर्व करके जिंदगी जीने में यकीन करते हैं। भारत के मूलभूत स्वभाव पर ये कांग्रेस पार्टी कड़ा प्रहार करने जा रही है।

स्कूल शिक्षा मंत्री और रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जो अच्‍छे नेता थे वे कांग्रेस छोडकर जा चुके हें, बचे लोग अपने आका को खुश करने के लिए देश की आम जनता की संपत्ति को लूटना चाहते हैं। आपके बच्चों का हक आज ही लूट लेना चाहते हैं। यह अभी की बात नहीं है, जितने साल देश में कांग्रेस की सरकार रही, जनता के हक का पैसा लूटा जाता रहा। लेकिन, भाजपा सरकार आने के बाद आप लोगों के हक का पैसा, आप लोगों पर खर्च हो रहा है।

स्कूल शिक्षा मंत्री और रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के नेतृत्व में यह तय किया गया था, कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। आरक्षण होगा तो दलित, आदिवासियों भाइयों के नाम पर होगा, लेकिन वोट बैंक की भूखी कांग्रेस ने इन महापुरुषों की परवाह नहीं की। बाबा साहब अंबेडकर के शब्दों की परवाह नहीं की। कांग्रेस ने बहुत पहले आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया। इन लोगों ने धर्म के आधार पर 15 प्रतिशत आरक्षण की बात कही। और ये भी कहा कि, एससी, एसटी और ओबीसी का जो कोटा है, उसी में से कम करके धर्म के आधार पर कुछ लोगों को आरक्षण दिया जाए। 2009 में कांग्रेस ने यही इरादा भी जताया। 2014 के घोषणापत्र में भी कहा कि इसे नहीं छोड़ेंगे। भाजपा सरकार आई तो हमने संविधान के विरुद्ध, बाबा साहब के निर्णय के विरुद्ध जो निर्णय हुआ था, उसके अनुसार कांग्रेस के निर्णय को उखाड़ फेंका और दलितों, पिछड़ों को दिया।

Dumka

4 hours ago

दुमका : मलेरिया के बढ़ते मामलों पर नकेल कसने की तैयारी, लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया जाएगा अभियान

दुमका : दुमका में मलेरिया के बढ़ते मामलों पर नकेल कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब लोगों को जागरूक करने का काम करेगा। 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाना है और इस साल मलेरिया दिवस का थीम स्वास्थ्य समानता, लैंगिक समानता एवं मानव अधिकार रखा गया है।

मलेरिया दिवस पर विभाग द्वारा शहर से लेकर गांव तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि लोगों को मलेरिया से बचाव और इलाज की पूरी जानकारी दी जा सके।

दरअसल 2024 के मार्च तक मलेरिया के 11 मामले सामने आ चुके है जबकि साल 2021 में नौ, साल 2022 में 22 और साल 2023 में 48 मामले सामने आये थे हालांकि 2021 से अब तक मलेरिया से किसी की मौत की सूचना नहीं है। बुधवार को सिविल सर्जन डॉ0 बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए लोगों का जागरूक होना जरुरी है।

खासकर लोगों को आस पास की साफ सफाई और मच्छरदानी के इस्तेमाल पर जोर देना चाहिए। कहा कि मलेरिया दिवस पर गांव गांव में ग्राम प्रधान, मुखिया, सहिया, जल सहिया, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका आदि के साथ ग्राम सभा का आयोजन कर लोगों को मलेरिया से समुचित बचाव और इलाज की जानकारी दी जाएगी। प्रखंड स्तरीय कस्तूरबा विद्यालय और शहर के सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में एडवोकेसी वर्कशॉप एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए गांव गांव में छिड़काव किया जा रहा है।

अगर किन्ही व्यक्ति में मलेरिया से जुड़े लक्षण पाया जाता है तो उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल के डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ना कि किसी ओझा गुणी या झोला छाप डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए। मौके पर डॉ आनंद मोहन सोरेन, रांची से नीलम कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Deepak kumar

4 hours ago

थमने का नाम नहीं ले रहा तिसरी में ढिबरा का अवैध खनन व परिवहन, ट्रकों में भरकर गिरिडीह भेज रहे हैं कारोबारी
 
गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के गम्हरियाटांड़ स्थित एक गोदाम से गिरिडीह के पांडेयडीह स्थित गोदाम में ढिबरा का अवैध परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है।
बता दें कि सरकार व प्रशासन के नजर में तिसरी व गावां में ढीबरा के व्यवसाय पर पूर्णतः रोक लगा होने की जानकारी है। जबकि वास्तविकता यह है कि गावां व तिसरी प्रखंड के कई ऐसे व्यापारी है जो ढीबरा का अवैध उत्खनन भी करवा रहे हैं और बेरोक टोक कुछ पुलिसकर्मियों और वन कर्मियों की मिलीभगत से अपने ढीबरा को बेच भी रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों में गम्हरियाटांड स्थित एक गोदाम से कई ट्रक ढिबरा गिरिडीह के लिए भेजा जा चुका है। यह ढीबरा लदा ट्रक देवरी, बेंगाबाद होते हुए गिरिडीह के पांडेयडीह पहुंचता है, जहां एक गोदाम में इसे डंप किया जाता है। वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि गिरिडीह के जिस गोदाम में ढिबरा का डंपिंग किया जा रहा है वह एक नामचीन माइका व्यवसाई हैं। वहीं तिसरी से ढीबरा गिरिडीह भेजने वालों में किन्ही अशोक एवं विजय का नाम सामने आ रहा है। सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि इन्ही कारोबारियों द्वारा देवरी से पिकअप द्वारा भी गिरिडीह ढीबरा भेजा जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर अगर बात करें तो तिसरी के नारोटांड, असुरहड्डी से बलथरवा, सतगावा होते हुए ढिबरा को पिकअप एवं 407 वाहन से कोडरमा के मसनोडीह पहुंचाया जाता है। वहीं गावां के भुजवा माइंस से भी तिसरी के कुछ व्यापारियों द्वारा ढीबरा का अवैध उतखन्न कर पिहरा की ओर से कोडरमा के मसनोडिह भेजा जाता है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही तिसरी के बीडीओ द्वारा ढिबरा के अवैध परिवहन को लेकर कार्रवाई की गई थी और ढीबरा गाड़ी को जब्त किया गया था। लेकिन बीडीओ द्वारा की गई इस कार्यवाई के बावजूद ढीबरा कारोबारी धड़ल्ले से ढीबरा गिरिडीह भेजने का कृत कर ही रहे हैं।
इस संबंध में पूछे जाने पर रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि ढिबरा के अवैध उत्खनन और परिवहन होने की जानकारी उन्हे भी मिल रही है। जल्द ही इस मामले में करवाई की जायेगी।

Gaya

4 hours ago

सड़क हादसे में एक युवक की मौत, चचेरे भाई की रिंग सेरेमनी में शामिल होने जा रहा था बाइक से युवक

गया। बिहार के गया में सड़क हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई. दरअसल गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के भईया बीघा मोड़ के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।

युवक अपने चचेरे भाई की रिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक की पहचान सरबहदा थाना क्षेत्र के सिरमौरता गांव के रहने वाले 30 वर्षीय रवि कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी जिसके बाद डायल 112 की टीम उसे कब्जे में लेकर प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद भेजा है जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि भईया बीघा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन के टक्कर से एक युवक की मौत होने का मामला प्रकाश में आई है। मृतक युवक सरबहदा के रहने वाले रवि कुमार के रूप में पहचान की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज से अस्पताल भेजा गया है। घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

sultanpur

4 hours ago

*बारातियों को घर लेकर जा रही पिकअप पलटी,किशोर समेत दो की मौत,दर्जन भर हुए घायल:सूत्र*
*आधी रात बारातियों को घर लेकर जा रही पिकअप पलटी:*

*पिकअप पलटने से किशोर समेत दो की मौत,दर्जन भर हुए घायल*

*अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलटी थी पिकअप*

सुलतानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीती रात बड़ा हादसा हुआ है। बारातियों को लेकर लौट रही पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें किशोर समेत दो की मौत हुई है। वहीं दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। कुछ का लंभुआ सीएचसी तो कई लोगों का राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। घटना लंभुआ कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के अवसानपुर में केशव राम यादव के घर से बारात गई थी। देर रात करीब दो बजे के आसपास पिकअप से दर्जन भर से अधिक बाराती लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि पिकअप जब गरएं रोड पर पहुंची तो कोतवाली क्षेत्र के सैतापुर सरांय गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे पिकअप पर सवार बाराती घायल हुए और घटनास्थल पर कोहराम मच गया। आनन-फानन में सभी घायल बारातियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ लाया गया। जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित किया। मृतक की पहचान सिंघम (12वर्ष) पुत्र अशोक सरोज निवासी देवी बीरापुर लंभुआ के रूप में हुई। यहां से दर्जन भर घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इस दुर्घटना में करीब 12 लोग घायल हुए हैं! घायलों में सचिन कुमार निवासी लंभुआ, आदर्श धुरिया निवासी सेमरी राजापुर लंभुआ, कमला प्रसाद निवासी लंभुआ, गुड्डू निवासी जयसिंहपुर, सूरज निवासी जयसिंहपुर, महेश सरोज पुत्र सोमनाथ सरोज, मयंक सरोज पुत्र राकेश सरोज, पीएम सरोज पुत्र राजेश सरोज, निवासी देवरी वीरापुर, अशोक कुमार धुरिया निवासी सेमरी राजापुर को राजकीय मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया। यहां सचिन और गुड्डू की हालत बिगड़ने पर चिकित्सक ने लखनऊ रेफर किया। जहां रास्ते में सचिन (19 वर्ष) की मौत हो गई। अन्य घायलों का सर्जिकल वार्ड में इलाज जारी है। गाड़ी लगभग 80 की स्पीड में थी सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम खान ने बताया कि पिकअप गाड़ी लगभग 80 की स्पीड में मोड़ पर टर्न ले रही थी। जिस कारण हादसा हुआ। इसमें एक की मौके पर व दूसरे की लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Jharkhand

4 hours ago

झारखंड से गुमशुदा भाजपा नेता का सुराग मिला, यूपी के सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र में सुरक्षित होने की बात पुलिस ने बतायी

झारखंड डेस्क

झारखंड से गुमशुदा भाजपा नेता गमलियल हेम्ब्रम का सुराग मिल गया है। वह यूपी के सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र में सुरक्षित है। उनकी पत्नी मुखिया विनीता टुडू ने थाना में आवेदन देकर कहा था कि बीते 15 अप्रैल की सुबह छह बजे चार पहिया वाहन से पति गमलियल हेम्ब्रम दुमका जाने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन अब उनका पता नही चल रहा है।इसके बाद पुलिस ने इसे तत्परता से कार्रवाई करते हुए उनकी तलाश शुरु कर दी।और लापता भाजपा नेता का ट्रेस यूपी में मिला। इसकी पुष्टि एसपी कुमार गौरव कुमार की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गयी है।

पुलिस द्वारा इन दोनो व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट 21 अप्रैल को बरहेट थाना में दर्ज की गई थी। पत्नी मुखिया विनीता टुडू ने थाना में आवेदन देकर कहा था कि बीते 15 अप्रैल की सुबह छह बजे चार पहिया वाहन से पति गमलियल हेम्ब्रम दुमका जाने की बात कहकर घर से निकले थे। इनके साथ खैरवा गांव के ही उनके साथी जहांगीर मोमिन भी हैं। अबतक उनका कोई खबर नहीं है। उनका व साथी का मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा है।

एसपी ने बताया कि साहिबगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि दोनों को सुल्तानपुर में सुरक्षित रखा गया है। इसबीच एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गमलियल हेम्ब्रम के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस कर यूपी पुलिस को दिया गया था। इस इनपुट पर यूपी पुलिस ने सुल्तानपुर के धनपतगंज से दोनों को बरामद किया है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है। जल्द पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।

Kishanganj

4 hours ago

होमगार्ड की हृदय गति रुकी,सदर अस्पताल जाने के दौरान मौत

 

किशनगंज पुलिस लाइन परिसर में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 चुनावी परीकरण के दौरान नालंदा जिला थाना मानपुर के प्रभु बीघा गांव निवासी होमगार्ड रामजी प्रसाद पिता स्वर्गीय मुसहरी महतो कि अचानक हृदय गति रुकने के कारण अचानक जमीन पर गिर पड़ा।

इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद अन्य होमगार्ड एवं स्थानीय पुलिस की मदद से होमगार्ड रामजी प्रसाद को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाने के दौरान मृत्यु हो गया। सदर अस्पताल में मौजूद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि मृतक होमगार्ड रामजी प्रसाद पिता स्वर्गीय मुसहरी महतो के रूप में पहचान हुई है।

नालंदा जिले से यहां किशनगंज लोकसभा चुनाव के लिए आए थे। अचानक जमीन पर गिर पड़ा जिसे अस्पताल लाने के दौरान मृत्यु हो गया। मृतक होमगार्ड के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। आगे की प्रक्रिया जारी है।