Patna_City

29 min ago

प्रभात फेरी निकाल कर नारों के साथ मतदान करने के लिए लोगो से की गई अपील

पटना : रोटरी सिटी सम्राट एवं पाटलिपुत्र परिषद की ओर से आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई।

प्रभात फेरी गांधी सरोवर परिसर से निकलकर हाथों में श्लोग्न तख़्ती लिए लोकतंत्र की है पहचान , मतदाता और मतदान।

पहले मतदान , फिर जलपान ।

देश तब होगा उत्थान, जब हम करेंगे मतदान। मानव शक्ति के तीन पहचान, शिक्षा, सेवा और मतदान । जैसे नारों को बुलंद करते हुए मंगल तालाब त्रिमूर्ति चौक , गुरु गोविंद पथ होते भगत सिंह चौक पहुँचकर सभा में तब्दील होकर लोगो ने मतदान के लिए अपील की ।

पाटलिपुत्र परिषद महासचिव सह कार्यक्रम संयोजक संजीव कुमार यादव ने लोगो से मतदान करने की अपील की। इस महापर्व में आप का एक एक वोट लोकतंत्र को मज़बूती प्रदान करेगा।

तपती धूप में जब देश की सीमा पर सुरक्षा प्रहरी , किसान खेत में कार्य कर सकते है तो क्या हम सशक्त गणतंत्र के लिए वोट नहीं कर सकते ।इसलिए हम सब वोट ज़रूर करे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोटरी सिटी सम्राट के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जंहाँ लोकतंत्र की जननी बिहार रही है वहाँ मतदान करना और बढ़ाना हमारा परम् कर्तव्य है।

कार्यक्रम का संचालन संजय सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव अभिषेक पैट्रीक ने किया।

प्रभात फेरी में परिषद अध्यक्ष डॉ टी पी गोलवाड़ा, पार्षद विनोद कुमार,शिव प्रसाद मोदी , गोविंद कनोडिया,राजदीप कुमार मेहता, बीएन कपूर, सुनील केशरी,प्रमोद कुमार, जेपी जायसवाल,ओपी जायसवाल,विनय प्रसाद, राजकिशोर सहित अन्य लोग शरीक हुए!

Sitapur

1 hour and 14 min ago

जागरूकता संगोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम ,दस्तक , को प्रभावी एवं सफल बनाने के लिए एक जागरूकता संगोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारी, अभिभावक और ग्रामवासी उपस्थित हुए।

संकुल शिक्षक अनवर अली ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली में शामिल लोगों ने गांव का भ्रमण कर ग्रामवासियों को संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया।

संगोष्ठी में मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, किसी भी बीमारी को मामूली नहीं समझना चाहिए स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या होने पर तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर से परामर्श कर अपना इलाज कराना चाहिए।ए एन एम जय देवी ने ग्रीष्म कालीन मौसम में होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए दिमागी बुखार,काली खांसी,गला घोंटू चिकनगुनिया और डायरिया आदि रोगों से बचाव के उपाय बताए।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती ने बच्चों से सम्बन्धित टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को समय से सभी टीके लगवाने की अपील की।

शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने साफ सफाई के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गर्मी के मौसम में व्यक्तिगत स्वच्छता एवं आस पास साफ-सफाई रखने की अपील की। इस मौके पर विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिपाल, शिक्षक उमेश चन्द्र, रामावती वर्मा, राजीव कुमार, अभिभावक गुलाली, रामपाल,देशराज मैना देवी, भोली ज्ञानवती, लल्ली देवी , मीरा देवी सुनीता देवी, भगवानदीन सहित ग्राम वासी मौजूद थे।

ambedkarnagr.sb

1 hour and 50 min ago

अंबेडकर नगर:चोरी की तीन बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार..
बाइक चोर गिरोह पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की गई तीन बाइकों को बरामद करने में सफलता पाई है।

पुलिस के दावे के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडेय के मार्गदर्शन और सीओ टांडा के पर्यवेक्षण में कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने अपनी टीम के साथ अजय कुमार पुत्र विक्रम निवासी जगदीशपुर कपिलेश्वर थाना कोतवाली जलालपुर तथा मोहम्मद मेराज अहमद पुत्र मोहम्मद तेहरान निवासी बड़ा चिंतौरा थाना कोतवाली टांडा को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।

इनके कब्जे से एक स्कूटी,एक पैशन प्रो बाइक और हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद हुई।पुलिस के हाथ कई अहम सुराग भी लगे हैं। आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है।

Gaya

2 hours and 39 min ago

बहन से झगड़ा करने के बाद गुस्से में होकर घर से निकली थी बच्ची, पुलिस ने सकुशल बच्ची को किया बरामद

गया : जिले के डोभी थाना क्षेत्र के बहेरा ओपी अंतर्गत कोठवारा गांव के रहने वाले संजय अग्रवाल की बेटी 24 अप्रैल को कहीं लापता हो गई थी। उसके लापता होते हीं उसकी तलाश परिजन चारों ओर कर-करके थक गए थे। घर के सभी सदस्य बच्ची के लापता होने को लेकर काफी चिंतित और परेशान थे।

वहीं, घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। थाना में आवेदन भी दिया गया था।

हालांकि इसी बीच बच्ची के सकुशल मिलने की जानकारी संजय अग्रवाल ने गुरुवार की सुबह दी है। उन्हें वापस सुरक्षित मिल गई है। उन्होंने कहा इसके लिए पुलिस और समाजसेवियों का आभारी हूं, जिन्होंने मेरी बेटी को सकुशल ढूंढने में पूरा सहयोग किया।

एक दिन पहले डोभी के बहेरा ओपी अंतर्गत कोठवारा गांव की रहने वाले संजय अग्रवाल की बेटी बहन से झगड़ा होने के बाद घर से गुस्से में निकल गई थी। देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजन काफी चिंतित हो गए थे। जगह उसकी तलाश की जाने लगी, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं मिल पा रहा था। बच्ची के सकुशल बरामदगी के लिए लिखित आवेदन बहेरा ओपी पुलिस पदाधिकारी को भी की गई थी।

लिखित आवेदन मिलने के बाद पुलिस भी अपने सोर्स के माध्यम से लड़की की सकुशल बरामद करने को लेकर जुट गई थी। उसकी पहचान और जानकारी देने के लिए रिया कुमारी की फोटो सोशल मीडिया व्हाटसएप ग्रुप में हर जगह पोस्ट किया जाने लगा। रिया के मिलने के बाद उसके पिता ने खुशी जताई है।

गया से मनीष कुमार

Raipur

3 hours ago

इंडिया गठबंधन की संयुक्त पत्रकार वार्ता,2024 में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार,महंगाई से मिलेगी राहत, युवा, किसान, श्रमिकों, महिलाओं को मिलेगा न्

रायपुर- बुधवार को इंडिया गठबंधन के घटक दलों की एक साथ पत्रकार वार्ता कांग्रेस भवन गांधी मैदान में आयोजित की गई थी। इस पत्रकार वार्ता में सीपीएम आदमी पार्टी समाजवादी पार्टी सीपीआईएमएल शिवसेना उद्धव गुट कांग्रेस पार्टी के तमाम नेतागण उपस्थित थे। पत्रकार वार्ता में आए सभी दलों ने इंडिया गठबंधन के द्वारा तय किए गए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट अपील भी की साथ ही यह जानकारी भी दी की आने वाले समय में सभी दलों की सांझा रैली की जाएगी एवं गांव शहर के सभी गली मोहल्ले में अपने अपने संगठनों के माध्यम से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे डोर टू डोर प्रचार भी किया जाएगा। गांव में चौपाल लगाकर भी प्रचार प्रसार किया जाएगा। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सीपीएम के धर्मराज महापात्र ने कहा कि पिछले 10 सालों में भाजपा की सरकार ने जो वादे आम जनता से किए थे। उन वादों को पूरा करने में असफल रही भ्रष्टाचार को खत्म कहने की बात करने वाली मोदी सरकार ने इलेक्टोरल बांड के माध्यम से सबसे बड़ा घोटाला किया जिन लोगों पर उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया उनको ही अपनी पार्टी में शामिल किया। केंद्र की भाजपा सरकार ने 2014 में किसनो की आय दोगुनी करने की बात कही थी लेकिन उन मुद्दों पर भी भाजपा की सरकार विफल रही 14 महीनो से भी अधिक समय तक किसानों ने अपनी फसल के उचित दामो की मांग के लिए प्रदर्शन किया सैकड़ो किसनो की शहादत हुई लेकिन केंद्र की मोदी सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंगी। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने भाजपा सरकार के ऊपर तानाशाही का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि यह सरकार चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में डाल रही है संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके विपक्ष के नेताओं की आवाज को दबाने का कार्य कर रही है। समाजवादी पार्टी के नेता नवीन गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार आम लोगों के आस्था के नाम पर अपनी राजनीति रोटी सेकी है। देश में लगातार महंगाई दिन ब दिन बढ़ती जा रही है पेट्रोल डीजल खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं। 100 दिनों में महंगाई कम करने की बात कहने वाली मोदी सरकार आज हर मोर्चे पर नाकाम नजर आ रही है। सीपीआईएमएल के नरोत्तम शर्मा ने कहा कि पिछले 10 सालों से निजीकरण का दौर चल रहा है। मोदी सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को देश की संपत्ति को बेच रही है। बुलेट ट्रेन के नाम पर महंगी वंदे भारत ट्रेन तो चलती है लेकिन बाकी ट्रेनों की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री आज काफी परेशान हैं। इस पत्रकार वार्ता में शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, उधो राम वर्मा, बंशी कन्नौजे, आम आदमी पार्टी के गोपाल साहू, विजय गुरु भक्क्षाणी, सीपीएम के प्रदीप गमने उपस्थित थे।

Journalist Rahul Dubey

3 hours ago

मतदाता जागरूकता के तहत आयोजित हुआ विविध कार्यक्रम


सुल्तानपुर बल्दीराय तहसील क्षेत्र के बड़ाडाड़ कुवांसी ग्राम सभा के पर्यटक स्थल पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता के तहत दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी रही। बल्दीराय में बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दीपोत्सव के कार्यक्रम पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान को बढ़ाते संध्या वंदन , दीपोत्सव के साथ भव्य भंडारा आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि हम शिक्षक और बच्चों के माध्यम से जन जागरूकता पैदा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमणकर शत् प्रतिशत मतदान कराएंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिससे लोकतंत्र मजबूत करने के उद्देश्य जागरूक किया गया। विशिष्ट अतीत उप जिला अधिकारी विदुषी सिंह के द्वारा अभियान को बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर उद्देश्य की प्राप्ति का आवाहन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह के द्वारा बताया गया कि मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से हम लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। वरिष्ठ समाजसेवी प्रभात सिंह ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस लोकतंत्र के महापर्व में अपना मतदान करें। एमडीएम डीसी संदीप यादव, जिला व्यायाम शिक्षक शिक्षक राहुल तिवारी, ए आर पी रामधर यादव समेत कई विशिष्ट जनों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संबोधन किया। इस मौके पर राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय महासचिव बाल गोविन्द मौर्य,एआरपी प्रतिभा सिंह, रमेश कुमार मिश्र, मो शमीम खान, संदीप पांडेय ,राम करन साहू, वैभव सिंह, अखिलेश सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह ,राम सिंह, रंजीत कुमार, राजेश कुमार यादव, आलोक सिंह, दिनेश कुमार, विपिन कुमार सिंह, बृजनंदन, करुणा शंकर पाठक, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक हीरालाल यादव ,वेद प्रताप सिंह ,शिवकुमार मौर्य, कृष्ण कुमार सिंह, कंचन त्रिपाठी, अमित सिंह,पवन कुमार, हरि श्याम मौर्य,अखिलेश कुमार वर्मा, शिवराम अग्रहरि, नरेश चंद्र , मो शकील,अमरेंद्र आजाद, मो असलम,ओम प्रकाश यादव, उमेश कुमार तिवारी, संत भुवाल गुप्ता, योगेश सिंह, अशोक कुमार ,लालू प्रसाद ,जगन्नाथ पांडेय, नीतू सिंह, अन्नू , अतर सेन यादव, सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजित राम (अमर) सहायक अध्यापक पिपरी नेवादा, अंजनी कुमार, शिक्षा सिंह ,संध्या, संजय ओझा , कार्यक्रम का संचालन संजय यादव ने किया।

Gorakhpur

5 hours ago

लिंक एक्सप्रेस-वे से उड़ती धूल से पटे घर आंगन

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र में निर्माणाधीन लिंक एक्सप्रेस-वे से तेज हवाओं के झोंके से उड़ती काली धूल के गुबार के कारण स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। ऊंची सड़क से धूल के घने काले गुबार सीधे घर आंगन और दरवाजों पर बिखर जा रहे हैं जिससे घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

आलम यह है कि सड़क दुकानें और घरों की छतों पर धूल की मोटी परत बिछ जा रही है। धूल के कारण बच्चों, बुजुर्गों और बाइक सवार यात्रियों को सबसे अधिक परेशान होना पड़ रहा है।

हरनहीं तहसील के समीप, खजनी बांसगांव मार्ग, खजनी माल्हनपार मार्ग, उसरैन डीह और सिकरीगंज कस्बे समेत सभी स्थानों पर सड़क के अंडरपास पर तेज हवाओं के कारण उड़ने वाली धूल से पूरा इलाका ढंक चुका है। काली धूल के कणों और गुबार से स्थानीय लोग हलकान हैं तथा दमा, चर्म रोग और एलर्जी की समस्याओं से भी पीड़ित हो रहे हैं। स्थिती बर्दाश्त से बाहर होने पर तीव्र आक्रोश जता रहे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

कस्बे के विजय कुमार, हृदय तिवारी,पिंटू, रामनारायण, संजय तिवारी, विशाल पांडेय, राम अशीष, शेषमणि, उपेंद्र, छोटेलाल आदि ने बताया कि दिन में तेज हवाओं के झोंके और धूल के गुबार के कारण घरों से बाहर निकलना और खाना पीना सब मुश्किल हो गया है। रोज धूल साफ करनी पड़ती है और पानी का छिड़काव करना पड़ता है। घरों, दुकानों और दरवाजे के सामने सुबह शाम धूल की मोटी परत बिछ जाती है।

Prayagraj

5 hours ago

इलाहाबाद पश्चिमी में प्रवीण पटेल ने मांगा जनता का समर्थन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । फूलपुर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने बुधवार को इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र (फूलपुर लोकसभा) में सघन जनसंपर्क कर जनता का समर्थन मांगा।

मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं चुनाव की दृष्टि से बनाए गए ।

विधानसभा संयोजक सह संयोजक तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर जनता के बीच जाकर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का संकल्प लिया।

इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा के खुल्दाबाद मंडल अंतर्गत शाहगंज, नकाशकोना, बड़े स्टेशन, खुल्दाबाद हिम्मतगंज, लूकरगंज, राजरूप पुर मंडल अंतर्गत कर्बला चौराहा, नई आबादी चकिया, साईधाम अपार्टमेंट, कलिंदीपुरम, घुंघरू चौराहा जबकि सदर यमुना पट्टी मंडल के पीपल गांव, असरावल खुर्द, विषौना चौराहा, करेंहदा, सैदपुर, बक्शी मोंढ़ा एवं जलालपुर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा विकास की बयार मोदी की गारंटी है और इलाहाबाद पश्चिमी में एक समय माफियाओं गुंडों का साम्राज्य था जिसे भाजपा सरकार में नेस्तनाबूत कर दिया गया। भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने कहा कि जनता के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है और वे फूलपुर लोकसभा को विकसित बनाने का संकल्प लेते हैं।

इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा में विकास की नई इबारत लिखी जायेगी।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, प्रत्याशी प्रवीण पटेल, राजेश पटेल, राम जी शुक्ला, राजीव राय, राकेश भारती, प्रशांत शुक्ला, नीलू शुक्ला, लवलेश मिश्र, अनिल गोस्वामी, गौरव गुप्ता, राजेश सिंह पटेल, अजय निषाद गौरव गुप्ता, कौसिकी पटेल, ज्ञान बाबू केशरवानी श्रवण पाल, विक्रम पटेल, संजय सिंह नन्हा, पाल दिलीप पटेल, शेखर पाल ,अंजनी यादव मुरारी पासी राजू पासी भीम पासी रामलोचन साहू, अरुण चौहान, गुलाब पटेल पार्षद रोचक दरबारी रोमा भारतीय पार्षद मिथिलेश सिंह पार्षद दिग्विजय कुशवाहा, पार्षद मंजीत कुशवाहा, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र उपस्थित रहे ।

Journalist Rahul Dubey

6 hours ago

मतदाता जागरूकता के तहत आयोजित हुआ विविध कार्यक्रम
सुल्तानपुर बल्दीराय तहसील क्षेत्र के बड़ाडाड़ कुवांसी ग्राम सभा के पर्यटक स्थल पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता के तहत दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी रही। बल्दीराय में बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दीपोत्सव के कार्यक्रम पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान को बढ़ाते संध्या वंदन , दीपोत्सव के साथ भव्य भंडारा आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि हम शिक्षक और बच्चों के माध्यम से जन जागरूकता पैदा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमणकर शत् प्रतिशत मतदान कराएंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिससे लोकतंत्र मजबूत करने के उद्देश्य जागरूक किया गया। विशिष्ट अतीत उप जिला अधिकारी विदुषी सिंह के द्वारा अभियान को बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर उद्देश्य की प्राप्ति का आवाहन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह के द्वारा बताया गया कि मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से हम लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। वरिष्ठ समाजसेवी प्रभात सिंह ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस लोकतंत्र के महापर्व में अपना मतदान करें। एमडीएम डीसी संदीप यादव, जिला व्यायाम शिक्षक शिक्षक राहुल तिवारी, ए आर पी रामधर यादव समेत कई विशिष्ट जनों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संबोधन किया। इस मौके पर राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय महासचिव बाल गोविन्द मौर्य,एआरपी प्रतिभा सिंह, रमेश कुमार मिश्र, मो शमीम खान, संदीप पांडेय ,राम करन साहू, वैभव सिंह, अखिलेश सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह ,राम सिंह, रंजीत कुमार, राजेश कुमार यादव, आलोक सिंह, दिनेश कुमार, विपिन कुमार सिंह, बृजनंदन, करुणा शंकर पाठक, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक हीरालाल यादव ,वेद प्रताप सिंह ,शिवकुमार मौर्य, कृष्ण कुमार सिंह, कंचन त्रिपाठी, अमित सिंह,पवन कुमार, हरि श्याम मौर्य,अखिलेश कुमार वर्मा, शिवराम अग्रहरि, नरेश चंद्र , मो शकील,अमरेंद्र आजाद, मो असलम,ओम प्रकाश यादव, उमेश कुमार तिवारी, संत भुवाल गुप्ता, योगेश सिंह, अशोक कुमार ,लालू प्रसाद ,जगन्नाथ पांडेय, नीतू सिंह, अन्नू , अतर सेन यादव, सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजित राम (अमर) सहायक अध्यापक पिपरी नेवादा, अंजनी कुमार, शिक्षा सिंह ,संध्या, संजय ओझा , कार्यक्रम का संचालन संजय यादव ने किया।

Muzaffarpur

6 hours ago

कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरना अजय निषाद को पड़ सकता है भारी : मुस्लिम समुदाय ने दिखाया काला झंडा, लगाया मुर्दाबाद के नारे*


मुजफ्फरपुर : बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए और कांग्रेस की टिकट मुजफ्फरपुर से चुनाव मैदान में उतरे निवर्तमान सांसद अजय निषाद को यह फैसला भारी पड़ता दिख रहा है। अजय निषाद का यहां विरोध होना शुरु हो गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि अजय निषाद को जिन वोटरों पर भरोसा था, वहीं उनके विरोध में उतर आए हैं। मुजफ्फरपुर में अजय निषाद का मुसलमानों ने विरोध किया है। एक कार्यक्रम के दौरान अजय निषाद को मुस्लिम समुदाय के युवकों द्वारा काला झंडा दिखाया गया। इतना ही नहीं इस दौरान उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। बताते चले कि मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद रहे अजय निषाद का इसबार टिकट कट गया है। उनकी जगह बीजेपी ने डॉ. राजभूषण चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। टिकट कटने से नाराज अजय निषाद ने बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए है। वहीं कांग्रेस ने यहा से उन्हे अपना प्रत्याशी बनाया है। मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Patna_City

29 min ago

प्रभात फेरी निकाल कर नारों के साथ मतदान करने के लिए लोगो से की गई अपील

पटना : रोटरी सिटी सम्राट एवं पाटलिपुत्र परिषद की ओर से आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई।

प्रभात फेरी गांधी सरोवर परिसर से निकलकर हाथों में श्लोग्न तख़्ती लिए लोकतंत्र की है पहचान , मतदाता और मतदान।

पहले मतदान , फिर जलपान ।

देश तब होगा उत्थान, जब हम करेंगे मतदान। मानव शक्ति के तीन पहचान, शिक्षा, सेवा और मतदान । जैसे नारों को बुलंद करते हुए मंगल तालाब त्रिमूर्ति चौक , गुरु गोविंद पथ होते भगत सिंह चौक पहुँचकर सभा में तब्दील होकर लोगो ने मतदान के लिए अपील की ।

पाटलिपुत्र परिषद महासचिव सह कार्यक्रम संयोजक संजीव कुमार यादव ने लोगो से मतदान करने की अपील की। इस महापर्व में आप का एक एक वोट लोकतंत्र को मज़बूती प्रदान करेगा।

तपती धूप में जब देश की सीमा पर सुरक्षा प्रहरी , किसान खेत में कार्य कर सकते है तो क्या हम सशक्त गणतंत्र के लिए वोट नहीं कर सकते ।इसलिए हम सब वोट ज़रूर करे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोटरी सिटी सम्राट के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जंहाँ लोकतंत्र की जननी बिहार रही है वहाँ मतदान करना और बढ़ाना हमारा परम् कर्तव्य है।

कार्यक्रम का संचालन संजय सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव अभिषेक पैट्रीक ने किया।

प्रभात फेरी में परिषद अध्यक्ष डॉ टी पी गोलवाड़ा, पार्षद विनोद कुमार,शिव प्रसाद मोदी , गोविंद कनोडिया,राजदीप कुमार मेहता, बीएन कपूर, सुनील केशरी,प्रमोद कुमार, जेपी जायसवाल,ओपी जायसवाल,विनय प्रसाद, राजकिशोर सहित अन्य लोग शरीक हुए!

Sitapur

1 hour and 14 min ago

जागरूकता संगोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम ,दस्तक , को प्रभावी एवं सफल बनाने के लिए एक जागरूकता संगोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारी, अभिभावक और ग्रामवासी उपस्थित हुए।

संकुल शिक्षक अनवर अली ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली में शामिल लोगों ने गांव का भ्रमण कर ग्रामवासियों को संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया।

संगोष्ठी में मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, किसी भी बीमारी को मामूली नहीं समझना चाहिए स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या होने पर तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर से परामर्श कर अपना इलाज कराना चाहिए।ए एन एम जय देवी ने ग्रीष्म कालीन मौसम में होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए दिमागी बुखार,काली खांसी,गला घोंटू चिकनगुनिया और डायरिया आदि रोगों से बचाव के उपाय बताए।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती ने बच्चों से सम्बन्धित टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को समय से सभी टीके लगवाने की अपील की।

शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने साफ सफाई के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गर्मी के मौसम में व्यक्तिगत स्वच्छता एवं आस पास साफ-सफाई रखने की अपील की। इस मौके पर विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिपाल, शिक्षक उमेश चन्द्र, रामावती वर्मा, राजीव कुमार, अभिभावक गुलाली, रामपाल,देशराज मैना देवी, भोली ज्ञानवती, लल्ली देवी , मीरा देवी सुनीता देवी, भगवानदीन सहित ग्राम वासी मौजूद थे।

ambedkarnagr.sb

1 hour and 50 min ago

अंबेडकर नगर:चोरी की तीन बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार..
बाइक चोर गिरोह पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की गई तीन बाइकों को बरामद करने में सफलता पाई है।

पुलिस के दावे के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडेय के मार्गदर्शन और सीओ टांडा के पर्यवेक्षण में कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने अपनी टीम के साथ अजय कुमार पुत्र विक्रम निवासी जगदीशपुर कपिलेश्वर थाना कोतवाली जलालपुर तथा मोहम्मद मेराज अहमद पुत्र मोहम्मद तेहरान निवासी बड़ा चिंतौरा थाना कोतवाली टांडा को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।

इनके कब्जे से एक स्कूटी,एक पैशन प्रो बाइक और हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद हुई।पुलिस के हाथ कई अहम सुराग भी लगे हैं। आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है।

Gaya

2 hours and 39 min ago

बहन से झगड़ा करने के बाद गुस्से में होकर घर से निकली थी बच्ची, पुलिस ने सकुशल बच्ची को किया बरामद

गया : जिले के डोभी थाना क्षेत्र के बहेरा ओपी अंतर्गत कोठवारा गांव के रहने वाले संजय अग्रवाल की बेटी 24 अप्रैल को कहीं लापता हो गई थी। उसके लापता होते हीं उसकी तलाश परिजन चारों ओर कर-करके थक गए थे। घर के सभी सदस्य बच्ची के लापता होने को लेकर काफी चिंतित और परेशान थे।

वहीं, घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। थाना में आवेदन भी दिया गया था।

हालांकि इसी बीच बच्ची के सकुशल मिलने की जानकारी संजय अग्रवाल ने गुरुवार की सुबह दी है। उन्हें वापस सुरक्षित मिल गई है। उन्होंने कहा इसके लिए पुलिस और समाजसेवियों का आभारी हूं, जिन्होंने मेरी बेटी को सकुशल ढूंढने में पूरा सहयोग किया।

एक दिन पहले डोभी के बहेरा ओपी अंतर्गत कोठवारा गांव की रहने वाले संजय अग्रवाल की बेटी बहन से झगड़ा होने के बाद घर से गुस्से में निकल गई थी। देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजन काफी चिंतित हो गए थे। जगह उसकी तलाश की जाने लगी, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं मिल पा रहा था। बच्ची के सकुशल बरामदगी के लिए लिखित आवेदन बहेरा ओपी पुलिस पदाधिकारी को भी की गई थी।

लिखित आवेदन मिलने के बाद पुलिस भी अपने सोर्स के माध्यम से लड़की की सकुशल बरामद करने को लेकर जुट गई थी। उसकी पहचान और जानकारी देने के लिए रिया कुमारी की फोटो सोशल मीडिया व्हाटसएप ग्रुप में हर जगह पोस्ट किया जाने लगा। रिया के मिलने के बाद उसके पिता ने खुशी जताई है।

गया से मनीष कुमार

Raipur

3 hours ago

इंडिया गठबंधन की संयुक्त पत्रकार वार्ता,2024 में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार,महंगाई से मिलेगी राहत, युवा, किसान, श्रमिकों, महिलाओं को मिलेगा न्

रायपुर- बुधवार को इंडिया गठबंधन के घटक दलों की एक साथ पत्रकार वार्ता कांग्रेस भवन गांधी मैदान में आयोजित की गई थी। इस पत्रकार वार्ता में सीपीएम आदमी पार्टी समाजवादी पार्टी सीपीआईएमएल शिवसेना उद्धव गुट कांग्रेस पार्टी के तमाम नेतागण उपस्थित थे। पत्रकार वार्ता में आए सभी दलों ने इंडिया गठबंधन के द्वारा तय किए गए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट अपील भी की साथ ही यह जानकारी भी दी की आने वाले समय में सभी दलों की सांझा रैली की जाएगी एवं गांव शहर के सभी गली मोहल्ले में अपने अपने संगठनों के माध्यम से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे डोर टू डोर प्रचार भी किया जाएगा। गांव में चौपाल लगाकर भी प्रचार प्रसार किया जाएगा। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सीपीएम के धर्मराज महापात्र ने कहा कि पिछले 10 सालों में भाजपा की सरकार ने जो वादे आम जनता से किए थे। उन वादों को पूरा करने में असफल रही भ्रष्टाचार को खत्म कहने की बात करने वाली मोदी सरकार ने इलेक्टोरल बांड के माध्यम से सबसे बड़ा घोटाला किया जिन लोगों पर उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया उनको ही अपनी पार्टी में शामिल किया। केंद्र की भाजपा सरकार ने 2014 में किसनो की आय दोगुनी करने की बात कही थी लेकिन उन मुद्दों पर भी भाजपा की सरकार विफल रही 14 महीनो से भी अधिक समय तक किसानों ने अपनी फसल के उचित दामो की मांग के लिए प्रदर्शन किया सैकड़ो किसनो की शहादत हुई लेकिन केंद्र की मोदी सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंगी। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने भाजपा सरकार के ऊपर तानाशाही का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि यह सरकार चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में डाल रही है संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके विपक्ष के नेताओं की आवाज को दबाने का कार्य कर रही है। समाजवादी पार्टी के नेता नवीन गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार आम लोगों के आस्था के नाम पर अपनी राजनीति रोटी सेकी है। देश में लगातार महंगाई दिन ब दिन बढ़ती जा रही है पेट्रोल डीजल खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं। 100 दिनों में महंगाई कम करने की बात कहने वाली मोदी सरकार आज हर मोर्चे पर नाकाम नजर आ रही है। सीपीआईएमएल के नरोत्तम शर्मा ने कहा कि पिछले 10 सालों से निजीकरण का दौर चल रहा है। मोदी सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को देश की संपत्ति को बेच रही है। बुलेट ट्रेन के नाम पर महंगी वंदे भारत ट्रेन तो चलती है लेकिन बाकी ट्रेनों की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री आज काफी परेशान हैं। इस पत्रकार वार्ता में शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, उधो राम वर्मा, बंशी कन्नौजे, आम आदमी पार्टी के गोपाल साहू, विजय गुरु भक्क्षाणी, सीपीएम के प्रदीप गमने उपस्थित थे।

Journalist Rahul Dubey

3 hours ago

मतदाता जागरूकता के तहत आयोजित हुआ विविध कार्यक्रम


सुल्तानपुर बल्दीराय तहसील क्षेत्र के बड़ाडाड़ कुवांसी ग्राम सभा के पर्यटक स्थल पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता के तहत दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी रही। बल्दीराय में बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दीपोत्सव के कार्यक्रम पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान को बढ़ाते संध्या वंदन , दीपोत्सव के साथ भव्य भंडारा आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि हम शिक्षक और बच्चों के माध्यम से जन जागरूकता पैदा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमणकर शत् प्रतिशत मतदान कराएंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिससे लोकतंत्र मजबूत करने के उद्देश्य जागरूक किया गया। विशिष्ट अतीत उप जिला अधिकारी विदुषी सिंह के द्वारा अभियान को बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर उद्देश्य की प्राप्ति का आवाहन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह के द्वारा बताया गया कि मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से हम लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। वरिष्ठ समाजसेवी प्रभात सिंह ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस लोकतंत्र के महापर्व में अपना मतदान करें। एमडीएम डीसी संदीप यादव, जिला व्यायाम शिक्षक शिक्षक राहुल तिवारी, ए आर पी रामधर यादव समेत कई विशिष्ट जनों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संबोधन किया। इस मौके पर राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय महासचिव बाल गोविन्द मौर्य,एआरपी प्रतिभा सिंह, रमेश कुमार मिश्र, मो शमीम खान, संदीप पांडेय ,राम करन साहू, वैभव सिंह, अखिलेश सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह ,राम सिंह, रंजीत कुमार, राजेश कुमार यादव, आलोक सिंह, दिनेश कुमार, विपिन कुमार सिंह, बृजनंदन, करुणा शंकर पाठक, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक हीरालाल यादव ,वेद प्रताप सिंह ,शिवकुमार मौर्य, कृष्ण कुमार सिंह, कंचन त्रिपाठी, अमित सिंह,पवन कुमार, हरि श्याम मौर्य,अखिलेश कुमार वर्मा, शिवराम अग्रहरि, नरेश चंद्र , मो शकील,अमरेंद्र आजाद, मो असलम,ओम प्रकाश यादव, उमेश कुमार तिवारी, संत भुवाल गुप्ता, योगेश सिंह, अशोक कुमार ,लालू प्रसाद ,जगन्नाथ पांडेय, नीतू सिंह, अन्नू , अतर सेन यादव, सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजित राम (अमर) सहायक अध्यापक पिपरी नेवादा, अंजनी कुमार, शिक्षा सिंह ,संध्या, संजय ओझा , कार्यक्रम का संचालन संजय यादव ने किया।

Gorakhpur

5 hours ago

लिंक एक्सप्रेस-वे से उड़ती धूल से पटे घर आंगन

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र में निर्माणाधीन लिंक एक्सप्रेस-वे से तेज हवाओं के झोंके से उड़ती काली धूल के गुबार के कारण स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। ऊंची सड़क से धूल के घने काले गुबार सीधे घर आंगन और दरवाजों पर बिखर जा रहे हैं जिससे घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

आलम यह है कि सड़क दुकानें और घरों की छतों पर धूल की मोटी परत बिछ जा रही है। धूल के कारण बच्चों, बुजुर्गों और बाइक सवार यात्रियों को सबसे अधिक परेशान होना पड़ रहा है।

हरनहीं तहसील के समीप, खजनी बांसगांव मार्ग, खजनी माल्हनपार मार्ग, उसरैन डीह और सिकरीगंज कस्बे समेत सभी स्थानों पर सड़क के अंडरपास पर तेज हवाओं के कारण उड़ने वाली धूल से पूरा इलाका ढंक चुका है। काली धूल के कणों और गुबार से स्थानीय लोग हलकान हैं तथा दमा, चर्म रोग और एलर्जी की समस्याओं से भी पीड़ित हो रहे हैं। स्थिती बर्दाश्त से बाहर होने पर तीव्र आक्रोश जता रहे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

कस्बे के विजय कुमार, हृदय तिवारी,पिंटू, रामनारायण, संजय तिवारी, विशाल पांडेय, राम अशीष, शेषमणि, उपेंद्र, छोटेलाल आदि ने बताया कि दिन में तेज हवाओं के झोंके और धूल के गुबार के कारण घरों से बाहर निकलना और खाना पीना सब मुश्किल हो गया है। रोज धूल साफ करनी पड़ती है और पानी का छिड़काव करना पड़ता है। घरों, दुकानों और दरवाजे के सामने सुबह शाम धूल की मोटी परत बिछ जाती है।

Prayagraj

5 hours ago

इलाहाबाद पश्चिमी में प्रवीण पटेल ने मांगा जनता का समर्थन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । फूलपुर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने बुधवार को इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र (फूलपुर लोकसभा) में सघन जनसंपर्क कर जनता का समर्थन मांगा।

मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं चुनाव की दृष्टि से बनाए गए ।

विधानसभा संयोजक सह संयोजक तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर जनता के बीच जाकर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का संकल्प लिया।

इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा के खुल्दाबाद मंडल अंतर्गत शाहगंज, नकाशकोना, बड़े स्टेशन, खुल्दाबाद हिम्मतगंज, लूकरगंज, राजरूप पुर मंडल अंतर्गत कर्बला चौराहा, नई आबादी चकिया, साईधाम अपार्टमेंट, कलिंदीपुरम, घुंघरू चौराहा जबकि सदर यमुना पट्टी मंडल के पीपल गांव, असरावल खुर्द, विषौना चौराहा, करेंहदा, सैदपुर, बक्शी मोंढ़ा एवं जलालपुर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा विकास की बयार मोदी की गारंटी है और इलाहाबाद पश्चिमी में एक समय माफियाओं गुंडों का साम्राज्य था जिसे भाजपा सरकार में नेस्तनाबूत कर दिया गया। भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने कहा कि जनता के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है और वे फूलपुर लोकसभा को विकसित बनाने का संकल्प लेते हैं।

इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा में विकास की नई इबारत लिखी जायेगी।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, प्रत्याशी प्रवीण पटेल, राजेश पटेल, राम जी शुक्ला, राजीव राय, राकेश भारती, प्रशांत शुक्ला, नीलू शुक्ला, लवलेश मिश्र, अनिल गोस्वामी, गौरव गुप्ता, राजेश सिंह पटेल, अजय निषाद गौरव गुप्ता, कौसिकी पटेल, ज्ञान बाबू केशरवानी श्रवण पाल, विक्रम पटेल, संजय सिंह नन्हा, पाल दिलीप पटेल, शेखर पाल ,अंजनी यादव मुरारी पासी राजू पासी भीम पासी रामलोचन साहू, अरुण चौहान, गुलाब पटेल पार्षद रोचक दरबारी रोमा भारतीय पार्षद मिथिलेश सिंह पार्षद दिग्विजय कुशवाहा, पार्षद मंजीत कुशवाहा, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र उपस्थित रहे ।

Journalist Rahul Dubey

6 hours ago

मतदाता जागरूकता के तहत आयोजित हुआ विविध कार्यक्रम
सुल्तानपुर बल्दीराय तहसील क्षेत्र के बड़ाडाड़ कुवांसी ग्राम सभा के पर्यटक स्थल पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता के तहत दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी रही। बल्दीराय में बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दीपोत्सव के कार्यक्रम पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान को बढ़ाते संध्या वंदन , दीपोत्सव के साथ भव्य भंडारा आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि हम शिक्षक और बच्चों के माध्यम से जन जागरूकता पैदा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमणकर शत् प्रतिशत मतदान कराएंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिससे लोकतंत्र मजबूत करने के उद्देश्य जागरूक किया गया। विशिष्ट अतीत उप जिला अधिकारी विदुषी सिंह के द्वारा अभियान को बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर उद्देश्य की प्राप्ति का आवाहन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह के द्वारा बताया गया कि मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से हम लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। वरिष्ठ समाजसेवी प्रभात सिंह ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस लोकतंत्र के महापर्व में अपना मतदान करें। एमडीएम डीसी संदीप यादव, जिला व्यायाम शिक्षक शिक्षक राहुल तिवारी, ए आर पी रामधर यादव समेत कई विशिष्ट जनों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संबोधन किया। इस मौके पर राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय महासचिव बाल गोविन्द मौर्य,एआरपी प्रतिभा सिंह, रमेश कुमार मिश्र, मो शमीम खान, संदीप पांडेय ,राम करन साहू, वैभव सिंह, अखिलेश सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह ,राम सिंह, रंजीत कुमार, राजेश कुमार यादव, आलोक सिंह, दिनेश कुमार, विपिन कुमार सिंह, बृजनंदन, करुणा शंकर पाठक, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक हीरालाल यादव ,वेद प्रताप सिंह ,शिवकुमार मौर्य, कृष्ण कुमार सिंह, कंचन त्रिपाठी, अमित सिंह,पवन कुमार, हरि श्याम मौर्य,अखिलेश कुमार वर्मा, शिवराम अग्रहरि, नरेश चंद्र , मो शकील,अमरेंद्र आजाद, मो असलम,ओम प्रकाश यादव, उमेश कुमार तिवारी, संत भुवाल गुप्ता, योगेश सिंह, अशोक कुमार ,लालू प्रसाद ,जगन्नाथ पांडेय, नीतू सिंह, अन्नू , अतर सेन यादव, सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजित राम (अमर) सहायक अध्यापक पिपरी नेवादा, अंजनी कुमार, शिक्षा सिंह ,संध्या, संजय ओझा , कार्यक्रम का संचालन संजय यादव ने किया।

Muzaffarpur

6 hours ago

कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरना अजय निषाद को पड़ सकता है भारी : मुस्लिम समुदाय ने दिखाया काला झंडा, लगाया मुर्दाबाद के नारे*


मुजफ्फरपुर : बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए और कांग्रेस की टिकट मुजफ्फरपुर से चुनाव मैदान में उतरे निवर्तमान सांसद अजय निषाद को यह फैसला भारी पड़ता दिख रहा है। अजय निषाद का यहां विरोध होना शुरु हो गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि अजय निषाद को जिन वोटरों पर भरोसा था, वहीं उनके विरोध में उतर आए हैं। मुजफ्फरपुर में अजय निषाद का मुसलमानों ने विरोध किया है। एक कार्यक्रम के दौरान अजय निषाद को मुस्लिम समुदाय के युवकों द्वारा काला झंडा दिखाया गया। इतना ही नहीं इस दौरान उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। बताते चले कि मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद रहे अजय निषाद का इसबार टिकट कट गया है। उनकी जगह बीजेपी ने डॉ. राजभूषण चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। टिकट कटने से नाराज अजय निषाद ने बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए है। वहीं कांग्रेस ने यहा से उन्हे अपना प्रत्याशी बनाया है। मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी