Dumka

1 min ago

दुमका : जुबानी जंग से चुनावी रणभूमि की बढ़ रही तपिश, सीता के 'X' पर किये गए ट्वीट से मची हलचल,

 कहा - धमकियों से नहीं डरनेवाली


दुमका : झारखण्ड के संथाल परगना के तीन लोकसभा सीटों के लिए अंतिम चरण में एक जून को चुनाव होना है। संथाल परगना में गर्म हवाओं के बीच बढ़ती तपिश के साथ सियासत का पारा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। संथाल परगना के दुमका, गोड्डा और राजमहल लोकसभा सीट के लिए बीजेपी और इंडी गठबंधन अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। 

दुमका लोकसभा सीट पर फिलहाल बीजेपी और इंडी गठबंधन के तहत झामुमो द्वारा घोषित प्रत्याशियों के बीच मुकाबला रोचक होने के साथ दोनों प्रत्याशियों के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से चुनावी रणभूमि में गर्माहट बढ़ती जा रही है।

गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के एक्स हैंडल पर किये गए एक ट्वीट से हलचल मच गया। सीता सोरेन ने इंडी गठबंधन के तहत झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन पर धमकी देने का आरोप लगाया है। एक्स हैंडल पर किये गए अपने ट्वीट में बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन को कहा है कि झामुमो और उसके भ्रष्टाचारी आकाओं के लिए प्रदेश तथा दुमका की जनता में कितना आक्रोश है। रही बात आपकी गीदड़ धमकी की तो आपके बाजुओं और लाठियों में अभी इतनी ताकत नहीं कि वो मुझे जनतासे मिलने, सच बोलने और संवाद करने से रोक सके। सीता सोरेन ने अपने ट्वीट में एक न्यूज़ लिंक का हवाला दिया है।

गौरतलब है कि हाल ही में सिंहभूम से बीजेपी से लोकसभा प्रत्याशी गीता कोड़ा पर चुनाव प्रचार के दौरान उनके ही संसदीय क्षेत्र में हमला किया गया था और बीजेपी ने मामले में झामुमो पर सवाल उठाया था। दुमका में जब मीडिया ने इस पर झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन से सवाल किया तो श्री सोरेन ने कहा कि गीता कोड़ा पर क्यों और किन लोगों ने हमला किया यह तो पता नहीं लेकिन इस राज्य और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ बोलनेवाले और विरोध करनेवालों का जनता विरोध करेगी और अगर सीता सोरेन भी उसी तरह का कार्यक्रम करेगी और राज्य एवं हेमंत सोरेन के खिलाफ बोलेंगी तो लोग उनका भी विरोध करेंगे।

हालांकि दो दिन बाद इसी मुद्दे पर मीडिया के सवाल पर नलिन सोरेन ने गीता कोड़ा पर हुए हमले को गलत ठहराया था।

इस मुद्दे पर जब मीडिया ने बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन से बात की तो उन्होंने कहा कि झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन को मैं चाचा बोलती हूँ। नलिन सोरेन ने अपने एक बयान में कहा है कि अगर मैं झामुमो के खिलाफ बयानबाजी करुँगी तो सिंहभूम से बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा की तरह मेरे ऊपर भी हमला हो सकता है। सीता ने कहा कि एक तरह से इसे झामुमो की गुंडागर्दी कहा जाए और झामुमो की गुंडागर्दी उसके फितरत में है लेकिन यहाँ की जनता सबकुछ देख रही है और चुनाव मे इसका जवाब देगी। 

कहा कि नलिन सोरेन ने एक तरह से अपनी हार को स्वीकार कर लिया है और वह बौखला भी गए है। लेकिन मैं ऐसी धमकियों से डरनेवाली नहीं हूँ। मैं शेरेदिल दुर्गा सोरेन की पत्नी हूँ और मैं किसी तरह की अपमान बर्दाश्त नहीं करनेवाली हूँ।

बता दे कि सीता सोरेन ने हाल ही में झामुमो एवं विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुई थी। बीजेपी ने पहले दुमका संसदीय क्षेत्र से पार्टी सांसद सुनील सोरेन के नाम की घोषणा की थी लेकिन बाद में सुनील सोरेन को हटाकर सीता सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया। सीता सोरेन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहु और दिवंगत विधायक दुर्गा सोरेन की पत्नी है। सीता सोरेन के देवर एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन है जो फिलहाल कथित जमीन घोटाले के मामले में ईडी की कार्रवाई के बाद जेल में बंद है। पति के निधन के बाद साल 2009 में सीता सोरेन राजनीति में उतरी और जामा विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार झामुमो की टिकट पर विधायक चुनी गयी थी। 

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

43 min ago

दुमका : सेवानिवृत शिक्षक ने की बाल विवाह, बाल कल्याण समिति ने मामले को गंभीरता से लिया, FIR का आदेश

दुमका :-जिले के रानीश्वर थाना अंतर्गत गोबिंदपुर पंचायत के आदिवासी बहुल गांव श्यामपुर में एक सेवानिवृत्त शिक्षक का नाबालिग लड़की के साथ हुई शादी के मामले को बाल कल्याण समिति के बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट ने गंभीरता से लिया है।

सेवानिवृत शिक्षक का उसी गांव की और उसी विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा के साथ करवाये गये बाल विवाह के मामले में बाल कल्याण समिति के बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट ने रानीश्वर बीडीओ को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2008 एवं पोक्सो एक्ट 2012 के सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया है। 

घटना की सूचना मिलने पर बाल कल्याण समिति ने 15 अप्रैल को ही इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए जबाला एक्सन रिसर्च फाउण्डेशन के हृदय कुमार को किशोरी के घर एवं विद्यालय जाकर जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था। 

संस्था ने समिति को रिपोर्ट दिया है कि नाबालिग आदिवासी किशोरी के साथ यौन शोषण करने के बाद 60 वर्ष से अधिक आयु के उसी विद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षक ने उसके साथ विवाह किया है। 

16 अप्रैल को संस्था की टीम जब जांच के लिए श्यामपुर गांव पहुंची तो किशोरी के परिवार का कोई सदस्य घर पर मौजूद नहीं था। बताया गया कि शादी के बाद सेवानिवृत्त शिक्षक किशोरी को अपने साथ अपने घर सिउड़ी (पश्चिम बंगाल) लेकर चला गया है। विद्यालय के नामांकन रजिस्टर में किशोरी की जन्म तिथि 07 फरवरी 2008 दर्ज है जिसके मुताबिक बाल विवाह करवाये जाने के दिन किशोरी की उम्र 16 वर्ष 02 माह थी। 

यह भी रिपोर्ट किया गया है कि सेवानिवृत्ति से पूर्व से ही उक्त शिक्षक का किशोरी के साथ अवैध यौन संबंध था। घटना के दिन ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था और शिक्षक की किशोरी से शादी करवा दी थी। 

यह भी बताया गया है कि शिक्षक की पत्नी ने एक वर्ष पूर्व आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद बेटा और बेटी ने उसका त्याग कर दिया है। संस्था के रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए समिति के चयरपर्सन डा अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय ने बाल विवाह निषेध पदाधिकारी सह बीडीओ रानीश्वर को इस मामले में आरोपी शिक्षक के साथ इस विवाह में शामिल सभी लोगों के खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की धारा 9 एवं 10 के तहत तथा आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी करते हुए इस बारे में रानीश्वर बीडीओ को पत्र लिखने का आदेश जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्रा को दिया है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Chhattisgarh

1 hour and 54 min ago

लोकसभा चुनाव 2024: शादी की रस्मों को दरकिनार कर मतदान करने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, लोकतंत्र के महापर्व के बने भागीदार

बीजापुर- लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के बीच एक रोचक खबर निकलकर सामने आई है। जिला मुख्यालय बीजापुर के एक नवदंपति अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे. बीजापुर मुख्यालय के बूथ क्रमाक 166 आदर्श बूथ में नवदंपति वोट करने पहुंचे, दोनों ही 18 वर्ष के है, दूल्हा का नाम डेविड चन्द्रगिरी और दुल्हन का नाम मंजुला है. जो बीजापुर के डारापारा में रहतें है.

वे दोनों ने अपनी शादी के सभी रस्मों को दरकिनार करते वे लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी बने.उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह पहली दफा अपने मताधिकार का उपयोग किया है. हमें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है, हमने शादी की रस्मों को दरकिनार करते हुए वोट किया. हम कहना चाहते हैं कि सभी अपने कामों को दरकिनार कर घर से निकलकर अपना वोट करें और इस महापर्व के भागीदार बने.

NANDANDUMRI

1 hour and 58 min ago

माध्यमिक परीक्षा में पी एन डी जैन उच्च विद्यालय के शत- प्रतिशत छात्र उतीर्ण, संजय कुमार साव बने टाॅपर
डुमरी : सफलता पाने से भी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है उस सफलता की निरंतरता को बनाऐ रखना। निरंतर सफलता का परचम लहराते हुए गिरिडीह जिले के उत्कृष्ट उच्च विद्यालयों में से एक पी एन डी जैन उच्च विद्यालय, इसरी बाजार के छात्र- छात्राओं ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में शत- प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन ने कहा कुल 429 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें 410 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में तथा 18 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उतीर्ण हुए। 457 अंक प्राप्त कर संजय कुमार पिता संतोष साव 91.4 % के साथ विद्यालय के टाॅपर बने। कृष्णा कुमार पिता सतीश कुमार बर्णवाल 454 अंक ( 90.8%) द्वितीय टाॅपर, लकी कुमार पिता श्याम सुंदर स्वर्णकार 446 अंक (89.2%) तृतीय, अभिषेक आनंद पिता राजू यादव 445 अंक (89%) चौथे एवं मिताली कुमारी पिता सतीश कुमार कर्ण 443 अंक ( 88.6%) के साथ पांचवे स्थान पर रही। 80 छात्र - छात्राओं ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी निरंतर प्रगतिशीलता का परिचय दिया। विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष अभय कुमार जैन, सहायक सचिव सह अधिवक्ता अशोक कुमार जैन एवं सदस्य प्रदीप जैन ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और शिक्षक- शिक्षिकाओं को उनके सराहनीय प्रयास के लिए धन्यवाद दिया। विज्ञान शिक्षक देवेश कुमार देव एवं दयानंद कुमार ने परीक्षा परिणाम के विश्लेषण के उपरांत परिणाम को काफी उत्साहवर्धक बताया। देवेश कुमार देव ने कहा इन सफल विद्यार्थियों में से कई ने डाॅक्टर बनने की उत्कट अभिलाषा जाहिर की है जो मेरे उद्देश्य की पूर्ति को बल देगा। वरिष्ठ शिक्षिका संगीता जैन, प्रमोद कुमार यादव, डाॅ० श्याम कुमार सिंह, देवेश कुमार देव, रजत जैन, रूपलाल प्रसाद मंडल, सुब्रत कुमार सामंत, दयानंद कुमार, डाॅ० विवेक जैन, वैभव रानी, संजीव कुमार जैन, रवि कुमार, एतवारी महतो, रविन्द्र कुमार, धनेश्वर महतो ने सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी है।

Patna

1 hour and 59 min ago

रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम द्वारा सुरों का कारवां कार्यक्रम का किया गया आयोजन

पटना : रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के अंतर्गत एक निजी होटल में सुरों का कारवां कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के आईएफआरएम के बिहार एवं झारखंड के सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

इसके बाद आईएफआरएम के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी साथ ही महिलाओं ने मनमोहक नृत्य कर समां बांध दिया।

कार्यक्रम में रोटेरिन्स ने जमकर मस्ती की और व्यंजनों का भरपूर लुत्फ़ उठाया। कार्यक्रम के होस्ट रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के अध्यक्ष चिंतन जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब के सदस्यों के भाग दौर भड़े जिंदगी से रहात दिलाते हुए उन्हें थोड़ा मनोरंजन कराना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से लोगों का खुब मनोरंजन किया है।

Gaya

1 hour and 56 min ago

जिला परिषद सभागार में गया के DM-SSP ने किया प्रेस वार्ता, बोले- प्रथम चरण के मतदान शांतिपूर्वक तरीके से हुआ संपन्न

गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जिला परिषद सभागार में गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गया के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 का आज प्रथम चरण का मतदान किया गया, जो गया जिले में शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराया गया। 

गया के जिलाधिकारी ने कहा कि आज गर्मी के बावजूद भी महिला और युवा वोटरों में काफी उत्साह देखी गयी और लोग अपने-अपने घर से बाहर निकल कर मतदान किए हैं। चुनाव कार्य में जो भी कमी लगे हुए थे, उन लोग बधाई के पात्र हैं। आम जनता का भी सहयोग जिला प्रशासन को मिला है जिसके कारण ही स्वच्छ, निपक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव को संपन्न कराया गया है।

इसके लिए हम गया जिले के जनता को भी धन्यवाद देते हैं। आने वाले एक विधान सभा अतरी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव इसी तरह से उत्साह के साथ संपन्न होगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

NANDANDUMRI

2 hours and 5 min ago

तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दोनों सगे भाई की मौत,
डुमरी:प्रखंड के कल्हाबार पंचायत अंतर्गत तेलखरा में शुक्रवार को तालाब में डुबने से 2 बच्चे की मौत हो गई।दोनो भाई थे।वे अपने मामा के घर शादी समारोह में भाग लेने तेलखरा आये थे।घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।बताया जाता है कि बगोदर के गुरगुरिया टांड़ निवासी चन्द्रिका साव की पत्नी टुनुआ देवी अपने दोनो बेटे आशीष कुमार और छोटु कुमार के साथ तेलखरा अपने मौसेरा भाई प्रकाश साव के घर शादी समारोह में भाग लेने तेलखरा आयी थी।शुक्रवार की दोपहर आशीष और छोटु अपनी मां और घर की अन्य महिलाओं के साथ स्नान करने घर के कुछ दुरी पर स्थित तालाब गया था।इसी दौरान एक भाई डुबने लगा तो यह देख दूसरा भाई उसे बचाने गया और दोनों डुबने लगे।यह देख साथ स्नान कर रहे गांव के अन्य बच्चों ने तालाब में स्नान कर रही महिलाओं को इसकी सूचना दी।खबर होते ही गांव के लोग वहां जमा हुये और किसी तरह दोनों को बाहर निकाला और तत्काल एक एम्बुलेंस से डुमरी रेफरल अस्पताल लाये जहां चिकित्सकों ने आशीष कुमार 16 वर्ष एवं छोटु कुमार 15 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि इसके बाद परिजन पुलिस को सूचना दिये बगैर दोनों बच्चों के शव को अपने घर बगोदर ले गये।

Dumka

2 hours and 10 min ago

दुमका : सुंदर पहाड़ी की घटना पर IG गंभीर, जाँच में तेजी लाने का दिय निर्देश


थाना प्रभारी सस्पेंड, पीड़ित परिवार को मुआवज़ा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज"

दुमका : झारखण्ड के गोड्डा जिले के अंतर्गत सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में एक वांटेड क्रिमिनल के घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस की चली गोली से एक ग्रामीण की हुई मौत के मामले को संथाल परगना प्रक्षेत्र की जोनल आईजी ए0 विजयालक्ष्मी ने गंभीरता से लिया है। 

पूरे मामले की जाँच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है और जरुरी साक्ष्य जुटाए जा रहे है। आईजी ए0 विजयालक्ष्मी ने शुक्रवार को कहा कि विक्टिम कंपनसेशन पॉलिसी के तहत मृतक के पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराने की दिशा में भी कार्रवाई की जा रही है। 

जोनल आईजी ए0 विजयालक्ष्मी ने कहा कि मामले में सुंदर पहाड़ी थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस की गोली से मारे गए ग्रामीण के बारे में अब तक किसी तरह की आपराधिक इतिहास की जानकारी नहीं मिली है।

 टीम पूरे मामले की लगातार अनुसन्धान में जुटी हुई है और यह पता करने में जुटी हुई है कि चूक कहाँ और कैसे हुई और किसकी गलती है। उन्होंने कहा कि जिस एएसआई के पिस्टल से गोली चली है उसका हैंडवाश लिया गया है। फिलहाल उक्त एएसआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। 

बता दे कि बीते 17 अप्रैल की शाम को एक गुप्त सूचना के आधार पर सुंदर पहाड़ी थाना पुलिस ने लेवी मांगे जाने से संबंधित मामले में आरोपी बेनाडिक हेमब्रम को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर छापेमारी की थी।

 बेनाडिक हेमब्रम का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है और करीब एक महीने पहले वह जेल से छूटकर बाहर आया था। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर एक व्यक्ति वहाँ से भागने लगा। इसी धर-पकड़ के क्रम में एक सहायक अवर निरीक्षक राजनाथ यादव ने उक्त शख्स को रुकने को कहा लेकिन वो रुका नहीं फिर एएसआई ने उसपर गोली चला दी जिससे वो घायल हो गया।

 गंभीर रूप से घायल उक्त स्थानीय ग्रामीण को इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हरिनारायण (उम्र 30) के रूप में हुई जो सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा डांगा पाड़ा का रहेवाला था। बाद में मृतक हरिनारायण का मजिस्ट्रेट एवं मेडिकल बोर्ड की देखरेख में पोस्टमार्टम कराया गया।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

dhanbad

2 hours and 12 min ago

3 लाख रुपए की नकली शराब किया


धनबाद। उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए उत्पाद विभाग अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रहा है।

इस कड़ी में आज विभाग ने एक नकली शराब फैक्ट्री में छापामारी कर लगभग 3 लाख रुपए की नकली शराब बरामद की।इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद आयुक्त संजय कुमार मेहता ने बताया कि शुक्रवार को निरसा थाना क्षेत्र के गोरगा बस्ती में स्थानीय पुलिस के सहयोग से अवैध शराब कारोबारी विकास साहनी के यहाँ छापेमारी की गई। 

इस क्रम में कैरामल, स्प्रिट, विभिन्न ब्रांड की 124 लीटर नकली शराब, भारी मात्रा में लेबल, कैप बरामद किया है। बरामद सामान की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 3 लाख रूपये है।छापेमारी में उत्पाद विभाग के अमित गुप्ता, जितेंद्र सिंह, कुलदीप, श्वेता, जय हेंब्रम तथा स्थानीय पुलिस शामिल रही।वहीं फरार अभियुक्त विकास साहनी के विरुद्ध उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस तहकीकात कर उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Hazaribagh

2 hours and 15 min ago

झारखंड मैट्रिक परीक्षा में हजारीबाग को मिला दूसरा स्थान।


झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल से झारखंड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। हजारीबाग इस बार पूरे राज्य भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं टॉप 10 में 19 छात्राएं इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की है।

 कुल 72 छात्राओं ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा इस विद्यालय से लिखी थी। जिनमें सभी छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्टेट टॉपर में ज्योत्सना ज्योति है जो जिन्होंने 99.3 % ,सना संजूरी 98.6 %, करिश्मा कुमारी 98.4 % सृष्टि सौम्या 98.4 % लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है ।

Dumka

1 min ago

दुमका : जुबानी जंग से चुनावी रणभूमि की बढ़ रही तपिश, सीता के 'X' पर किये गए ट्वीट से मची हलचल,

 कहा - धमकियों से नहीं डरनेवाली


दुमका : झारखण्ड के संथाल परगना के तीन लोकसभा सीटों के लिए अंतिम चरण में एक जून को चुनाव होना है। संथाल परगना में गर्म हवाओं के बीच बढ़ती तपिश के साथ सियासत का पारा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। संथाल परगना के दुमका, गोड्डा और राजमहल लोकसभा सीट के लिए बीजेपी और इंडी गठबंधन अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। 

दुमका लोकसभा सीट पर फिलहाल बीजेपी और इंडी गठबंधन के तहत झामुमो द्वारा घोषित प्रत्याशियों के बीच मुकाबला रोचक होने के साथ दोनों प्रत्याशियों के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से चुनावी रणभूमि में गर्माहट बढ़ती जा रही है।

गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के एक्स हैंडल पर किये गए एक ट्वीट से हलचल मच गया। सीता सोरेन ने इंडी गठबंधन के तहत झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन पर धमकी देने का आरोप लगाया है। एक्स हैंडल पर किये गए अपने ट्वीट में बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन को कहा है कि झामुमो और उसके भ्रष्टाचारी आकाओं के लिए प्रदेश तथा दुमका की जनता में कितना आक्रोश है। रही बात आपकी गीदड़ धमकी की तो आपके बाजुओं और लाठियों में अभी इतनी ताकत नहीं कि वो मुझे जनतासे मिलने, सच बोलने और संवाद करने से रोक सके। सीता सोरेन ने अपने ट्वीट में एक न्यूज़ लिंक का हवाला दिया है।

गौरतलब है कि हाल ही में सिंहभूम से बीजेपी से लोकसभा प्रत्याशी गीता कोड़ा पर चुनाव प्रचार के दौरान उनके ही संसदीय क्षेत्र में हमला किया गया था और बीजेपी ने मामले में झामुमो पर सवाल उठाया था। दुमका में जब मीडिया ने इस पर झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन से सवाल किया तो श्री सोरेन ने कहा कि गीता कोड़ा पर क्यों और किन लोगों ने हमला किया यह तो पता नहीं लेकिन इस राज्य और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ बोलनेवाले और विरोध करनेवालों का जनता विरोध करेगी और अगर सीता सोरेन भी उसी तरह का कार्यक्रम करेगी और राज्य एवं हेमंत सोरेन के खिलाफ बोलेंगी तो लोग उनका भी विरोध करेंगे।

हालांकि दो दिन बाद इसी मुद्दे पर मीडिया के सवाल पर नलिन सोरेन ने गीता कोड़ा पर हुए हमले को गलत ठहराया था।

इस मुद्दे पर जब मीडिया ने बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन से बात की तो उन्होंने कहा कि झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन को मैं चाचा बोलती हूँ। नलिन सोरेन ने अपने एक बयान में कहा है कि अगर मैं झामुमो के खिलाफ बयानबाजी करुँगी तो सिंहभूम से बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा की तरह मेरे ऊपर भी हमला हो सकता है। सीता ने कहा कि एक तरह से इसे झामुमो की गुंडागर्दी कहा जाए और झामुमो की गुंडागर्दी उसके फितरत में है लेकिन यहाँ की जनता सबकुछ देख रही है और चुनाव मे इसका जवाब देगी। 

कहा कि नलिन सोरेन ने एक तरह से अपनी हार को स्वीकार कर लिया है और वह बौखला भी गए है। लेकिन मैं ऐसी धमकियों से डरनेवाली नहीं हूँ। मैं शेरेदिल दुर्गा सोरेन की पत्नी हूँ और मैं किसी तरह की अपमान बर्दाश्त नहीं करनेवाली हूँ।

बता दे कि सीता सोरेन ने हाल ही में झामुमो एवं विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुई थी। बीजेपी ने पहले दुमका संसदीय क्षेत्र से पार्टी सांसद सुनील सोरेन के नाम की घोषणा की थी लेकिन बाद में सुनील सोरेन को हटाकर सीता सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया। सीता सोरेन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहु और दिवंगत विधायक दुर्गा सोरेन की पत्नी है। सीता सोरेन के देवर एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन है जो फिलहाल कथित जमीन घोटाले के मामले में ईडी की कार्रवाई के बाद जेल में बंद है। पति के निधन के बाद साल 2009 में सीता सोरेन राजनीति में उतरी और जामा विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार झामुमो की टिकट पर विधायक चुनी गयी थी। 

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

43 min ago

दुमका : सेवानिवृत शिक्षक ने की बाल विवाह, बाल कल्याण समिति ने मामले को गंभीरता से लिया, FIR का आदेश

दुमका :-जिले के रानीश्वर थाना अंतर्गत गोबिंदपुर पंचायत के आदिवासी बहुल गांव श्यामपुर में एक सेवानिवृत्त शिक्षक का नाबालिग लड़की के साथ हुई शादी के मामले को बाल कल्याण समिति के बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट ने गंभीरता से लिया है।

सेवानिवृत शिक्षक का उसी गांव की और उसी विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा के साथ करवाये गये बाल विवाह के मामले में बाल कल्याण समिति के बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट ने रानीश्वर बीडीओ को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2008 एवं पोक्सो एक्ट 2012 के सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया है। 

घटना की सूचना मिलने पर बाल कल्याण समिति ने 15 अप्रैल को ही इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए जबाला एक्सन रिसर्च फाउण्डेशन के हृदय कुमार को किशोरी के घर एवं विद्यालय जाकर जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था। 

संस्था ने समिति को रिपोर्ट दिया है कि नाबालिग आदिवासी किशोरी के साथ यौन शोषण करने के बाद 60 वर्ष से अधिक आयु के उसी विद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षक ने उसके साथ विवाह किया है। 

16 अप्रैल को संस्था की टीम जब जांच के लिए श्यामपुर गांव पहुंची तो किशोरी के परिवार का कोई सदस्य घर पर मौजूद नहीं था। बताया गया कि शादी के बाद सेवानिवृत्त शिक्षक किशोरी को अपने साथ अपने घर सिउड़ी (पश्चिम बंगाल) लेकर चला गया है। विद्यालय के नामांकन रजिस्टर में किशोरी की जन्म तिथि 07 फरवरी 2008 दर्ज है जिसके मुताबिक बाल विवाह करवाये जाने के दिन किशोरी की उम्र 16 वर्ष 02 माह थी। 

यह भी रिपोर्ट किया गया है कि सेवानिवृत्ति से पूर्व से ही उक्त शिक्षक का किशोरी के साथ अवैध यौन संबंध था। घटना के दिन ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था और शिक्षक की किशोरी से शादी करवा दी थी। 

यह भी बताया गया है कि शिक्षक की पत्नी ने एक वर्ष पूर्व आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद बेटा और बेटी ने उसका त्याग कर दिया है। संस्था के रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए समिति के चयरपर्सन डा अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय ने बाल विवाह निषेध पदाधिकारी सह बीडीओ रानीश्वर को इस मामले में आरोपी शिक्षक के साथ इस विवाह में शामिल सभी लोगों के खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की धारा 9 एवं 10 के तहत तथा आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी करते हुए इस बारे में रानीश्वर बीडीओ को पत्र लिखने का आदेश जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्रा को दिया है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Chhattisgarh

1 hour and 54 min ago

लोकसभा चुनाव 2024: शादी की रस्मों को दरकिनार कर मतदान करने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, लोकतंत्र के महापर्व के बने भागीदार

बीजापुर- लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के बीच एक रोचक खबर निकलकर सामने आई है। जिला मुख्यालय बीजापुर के एक नवदंपति अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे. बीजापुर मुख्यालय के बूथ क्रमाक 166 आदर्श बूथ में नवदंपति वोट करने पहुंचे, दोनों ही 18 वर्ष के है, दूल्हा का नाम डेविड चन्द्रगिरी और दुल्हन का नाम मंजुला है. जो बीजापुर के डारापारा में रहतें है.

वे दोनों ने अपनी शादी के सभी रस्मों को दरकिनार करते वे लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी बने.उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह पहली दफा अपने मताधिकार का उपयोग किया है. हमें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है, हमने शादी की रस्मों को दरकिनार करते हुए वोट किया. हम कहना चाहते हैं कि सभी अपने कामों को दरकिनार कर घर से निकलकर अपना वोट करें और इस महापर्व के भागीदार बने.

NANDANDUMRI

1 hour and 58 min ago

माध्यमिक परीक्षा में पी एन डी जैन उच्च विद्यालय के शत- प्रतिशत छात्र उतीर्ण, संजय कुमार साव बने टाॅपर
डुमरी : सफलता पाने से भी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है उस सफलता की निरंतरता को बनाऐ रखना। निरंतर सफलता का परचम लहराते हुए गिरिडीह जिले के उत्कृष्ट उच्च विद्यालयों में से एक पी एन डी जैन उच्च विद्यालय, इसरी बाजार के छात्र- छात्राओं ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में शत- प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन ने कहा कुल 429 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें 410 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में तथा 18 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उतीर्ण हुए। 457 अंक प्राप्त कर संजय कुमार पिता संतोष साव 91.4 % के साथ विद्यालय के टाॅपर बने। कृष्णा कुमार पिता सतीश कुमार बर्णवाल 454 अंक ( 90.8%) द्वितीय टाॅपर, लकी कुमार पिता श्याम सुंदर स्वर्णकार 446 अंक (89.2%) तृतीय, अभिषेक आनंद पिता राजू यादव 445 अंक (89%) चौथे एवं मिताली कुमारी पिता सतीश कुमार कर्ण 443 अंक ( 88.6%) के साथ पांचवे स्थान पर रही। 80 छात्र - छात्राओं ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी निरंतर प्रगतिशीलता का परिचय दिया। विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष अभय कुमार जैन, सहायक सचिव सह अधिवक्ता अशोक कुमार जैन एवं सदस्य प्रदीप जैन ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और शिक्षक- शिक्षिकाओं को उनके सराहनीय प्रयास के लिए धन्यवाद दिया। विज्ञान शिक्षक देवेश कुमार देव एवं दयानंद कुमार ने परीक्षा परिणाम के विश्लेषण के उपरांत परिणाम को काफी उत्साहवर्धक बताया। देवेश कुमार देव ने कहा इन सफल विद्यार्थियों में से कई ने डाॅक्टर बनने की उत्कट अभिलाषा जाहिर की है जो मेरे उद्देश्य की पूर्ति को बल देगा। वरिष्ठ शिक्षिका संगीता जैन, प्रमोद कुमार यादव, डाॅ० श्याम कुमार सिंह, देवेश कुमार देव, रजत जैन, रूपलाल प्रसाद मंडल, सुब्रत कुमार सामंत, दयानंद कुमार, डाॅ० विवेक जैन, वैभव रानी, संजीव कुमार जैन, रवि कुमार, एतवारी महतो, रविन्द्र कुमार, धनेश्वर महतो ने सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी है।

Patna

1 hour and 59 min ago

रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम द्वारा सुरों का कारवां कार्यक्रम का किया गया आयोजन

पटना : रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के अंतर्गत एक निजी होटल में सुरों का कारवां कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के आईएफआरएम के बिहार एवं झारखंड के सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

इसके बाद आईएफआरएम के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी साथ ही महिलाओं ने मनमोहक नृत्य कर समां बांध दिया।

कार्यक्रम में रोटेरिन्स ने जमकर मस्ती की और व्यंजनों का भरपूर लुत्फ़ उठाया। कार्यक्रम के होस्ट रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के अध्यक्ष चिंतन जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब के सदस्यों के भाग दौर भड़े जिंदगी से रहात दिलाते हुए उन्हें थोड़ा मनोरंजन कराना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से लोगों का खुब मनोरंजन किया है।

Gaya

1 hour and 56 min ago

जिला परिषद सभागार में गया के DM-SSP ने किया प्रेस वार्ता, बोले- प्रथम चरण के मतदान शांतिपूर्वक तरीके से हुआ संपन्न

गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जिला परिषद सभागार में गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गया के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 का आज प्रथम चरण का मतदान किया गया, जो गया जिले में शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराया गया। 

गया के जिलाधिकारी ने कहा कि आज गर्मी के बावजूद भी महिला और युवा वोटरों में काफी उत्साह देखी गयी और लोग अपने-अपने घर से बाहर निकल कर मतदान किए हैं। चुनाव कार्य में जो भी कमी लगे हुए थे, उन लोग बधाई के पात्र हैं। आम जनता का भी सहयोग जिला प्रशासन को मिला है जिसके कारण ही स्वच्छ, निपक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव को संपन्न कराया गया है।

इसके लिए हम गया जिले के जनता को भी धन्यवाद देते हैं। आने वाले एक विधान सभा अतरी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव इसी तरह से उत्साह के साथ संपन्न होगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

NANDANDUMRI

2 hours and 5 min ago

तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दोनों सगे भाई की मौत,
डुमरी:प्रखंड के कल्हाबार पंचायत अंतर्गत तेलखरा में शुक्रवार को तालाब में डुबने से 2 बच्चे की मौत हो गई।दोनो भाई थे।वे अपने मामा के घर शादी समारोह में भाग लेने तेलखरा आये थे।घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।बताया जाता है कि बगोदर के गुरगुरिया टांड़ निवासी चन्द्रिका साव की पत्नी टुनुआ देवी अपने दोनो बेटे आशीष कुमार और छोटु कुमार के साथ तेलखरा अपने मौसेरा भाई प्रकाश साव के घर शादी समारोह में भाग लेने तेलखरा आयी थी।शुक्रवार की दोपहर आशीष और छोटु अपनी मां और घर की अन्य महिलाओं के साथ स्नान करने घर के कुछ दुरी पर स्थित तालाब गया था।इसी दौरान एक भाई डुबने लगा तो यह देख दूसरा भाई उसे बचाने गया और दोनों डुबने लगे।यह देख साथ स्नान कर रहे गांव के अन्य बच्चों ने तालाब में स्नान कर रही महिलाओं को इसकी सूचना दी।खबर होते ही गांव के लोग वहां जमा हुये और किसी तरह दोनों को बाहर निकाला और तत्काल एक एम्बुलेंस से डुमरी रेफरल अस्पताल लाये जहां चिकित्सकों ने आशीष कुमार 16 वर्ष एवं छोटु कुमार 15 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि इसके बाद परिजन पुलिस को सूचना दिये बगैर दोनों बच्चों के शव को अपने घर बगोदर ले गये।

Dumka

2 hours and 10 min ago

दुमका : सुंदर पहाड़ी की घटना पर IG गंभीर, जाँच में तेजी लाने का दिय निर्देश


थाना प्रभारी सस्पेंड, पीड़ित परिवार को मुआवज़ा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज"

दुमका : झारखण्ड के गोड्डा जिले के अंतर्गत सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में एक वांटेड क्रिमिनल के घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस की चली गोली से एक ग्रामीण की हुई मौत के मामले को संथाल परगना प्रक्षेत्र की जोनल आईजी ए0 विजयालक्ष्मी ने गंभीरता से लिया है। 

पूरे मामले की जाँच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है और जरुरी साक्ष्य जुटाए जा रहे है। आईजी ए0 विजयालक्ष्मी ने शुक्रवार को कहा कि विक्टिम कंपनसेशन पॉलिसी के तहत मृतक के पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराने की दिशा में भी कार्रवाई की जा रही है। 

जोनल आईजी ए0 विजयालक्ष्मी ने कहा कि मामले में सुंदर पहाड़ी थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस की गोली से मारे गए ग्रामीण के बारे में अब तक किसी तरह की आपराधिक इतिहास की जानकारी नहीं मिली है।

 टीम पूरे मामले की लगातार अनुसन्धान में जुटी हुई है और यह पता करने में जुटी हुई है कि चूक कहाँ और कैसे हुई और किसकी गलती है। उन्होंने कहा कि जिस एएसआई के पिस्टल से गोली चली है उसका हैंडवाश लिया गया है। फिलहाल उक्त एएसआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। 

बता दे कि बीते 17 अप्रैल की शाम को एक गुप्त सूचना के आधार पर सुंदर पहाड़ी थाना पुलिस ने लेवी मांगे जाने से संबंधित मामले में आरोपी बेनाडिक हेमब्रम को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर छापेमारी की थी।

 बेनाडिक हेमब्रम का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है और करीब एक महीने पहले वह जेल से छूटकर बाहर आया था। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर एक व्यक्ति वहाँ से भागने लगा। इसी धर-पकड़ के क्रम में एक सहायक अवर निरीक्षक राजनाथ यादव ने उक्त शख्स को रुकने को कहा लेकिन वो रुका नहीं फिर एएसआई ने उसपर गोली चला दी जिससे वो घायल हो गया।

 गंभीर रूप से घायल उक्त स्थानीय ग्रामीण को इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हरिनारायण (उम्र 30) के रूप में हुई जो सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा डांगा पाड़ा का रहेवाला था। बाद में मृतक हरिनारायण का मजिस्ट्रेट एवं मेडिकल बोर्ड की देखरेख में पोस्टमार्टम कराया गया।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

dhanbad

2 hours and 12 min ago

3 लाख रुपए की नकली शराब किया


धनबाद। उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए उत्पाद विभाग अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रहा है।

इस कड़ी में आज विभाग ने एक नकली शराब फैक्ट्री में छापामारी कर लगभग 3 लाख रुपए की नकली शराब बरामद की।इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद आयुक्त संजय कुमार मेहता ने बताया कि शुक्रवार को निरसा थाना क्षेत्र के गोरगा बस्ती में स्थानीय पुलिस के सहयोग से अवैध शराब कारोबारी विकास साहनी के यहाँ छापेमारी की गई। 

इस क्रम में कैरामल, स्प्रिट, विभिन्न ब्रांड की 124 लीटर नकली शराब, भारी मात्रा में लेबल, कैप बरामद किया है। बरामद सामान की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 3 लाख रूपये है।छापेमारी में उत्पाद विभाग के अमित गुप्ता, जितेंद्र सिंह, कुलदीप, श्वेता, जय हेंब्रम तथा स्थानीय पुलिस शामिल रही।वहीं फरार अभियुक्त विकास साहनी के विरुद्ध उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस तहकीकात कर उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Hazaribagh

2 hours and 15 min ago

झारखंड मैट्रिक परीक्षा में हजारीबाग को मिला दूसरा स्थान।


झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल से झारखंड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। हजारीबाग इस बार पूरे राज्य भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं टॉप 10 में 19 छात्राएं इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की है।

 कुल 72 छात्राओं ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा इस विद्यालय से लिखी थी। जिनमें सभी छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्टेट टॉपर में ज्योत्सना ज्योति है जो जिन्होंने 99.3 % ,सना संजूरी 98.6 %, करिश्मा कुमारी 98.4 % सृष्टि सौम्या 98.4 % लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है ।