क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता.महापौर गणेश केसरवानी।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।महापौर ने चन्द्रलोक राजश्री टंडन मंडपम एवं मंसूर अली पार्क में दो वार्ड में दो ट्यूबवेल का किया लोकार्पण लगभग 35000 घरों को मिलेगा शुद्ध पेयजल मुट्ठीगंज घिसई का हाता में 8 रुपए की लागत से आरसीसी रोड का किया लोकार्पण क्षेत्र की जनता को समर्पित किया महापौर गणेश केसरवानी ने दिन शुक्रवार को चन्द्रलोक राजश्री टंडन मंडपम के समीप और मंसूर अली पार्क में दो ट्यूबवेल का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होने मुट्ठीगंज घिसई का हाता में 8 लाख रुपए की लागत से आर सी सी रोड का लोकार्पण भी किया।इस अवसर पर महापौर ने क्षेत्रवासियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन विकास कार्यो से क्षेत्र के निवासियो को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उनका जीवन स्तर सुधरेगा।ट्यूबवेल का लोकार्पण महापौर ने चंद्रलोक राजश्री टंडन मंडपम के समीप और मंसूर अली पार्क में बड़े ट्यूबवेल का लोकार्पण किया जिससे क्षेत्र में पेयजल की समस्या का समाधान होगा।रोड का लोकार्पण महापौर ने मुट्ठीगंज घिसाई का हाता में 8 लाख रुपए की लागत से रोड का लोकार्पण किया जिससे क्षेत्र के निवासियो को आवागमन में सुविधा होगी।महापौर ने कहा कि नगर निगम की ओर से क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है महापौर ने कहा कि क्षेत्रवासियो की समस्याओ का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है इस रोड के निर्माण से क्षेत्र के निवासियो को आवागमन में सुविधा होगी और उनका जीवन स्तर सुधरेगा महापौर ने कहा कि नगर निगम की ओर से क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है महापौर ने कहा कि क्षेत्रवासियो की समस्याओ का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है।इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद कुसुम लता गुप्ता रमीज अहसन महाप्रबन्धक जलकर कुमार गौरव अधिशासी अभियन्ता जलकर सौरभ जोनल अधिकारी संजय मग्मई सहायक अभियन्ता सीएनडी एक्स मिथलेश मण्डल वरिष्ठ नेता नवरत्न कत्याल अध्यक्ष अपूर्वा चन्द्रा अमित गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता दिनेश विश्वकर्मा आलोक वैश्य विष्णु त्रिपाठी मोहम्मद सदमान भरत केसरी हिमालय सोनकर रितिका मारवा सीमा बिहारी रेखा सिंह सीमा केसरी प्रियंका केसरवानी राम सुरेन्द्र कुमार श्याम दिनेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।














Nov 16 2025, 18:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.5k