जंगल में दफन हुई छात्रा की मिली लाश.फैली सनसनी
![]()
पहचान:जी जी आई सी कटरा की छात्रा.जाच में जुटी पुलिस
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।गंगापार मे थरवई थाना क्षेत्र अन्तर्गत लखरावां गांव में जमीन के अन्दर दफन की गई लाश की हुई पहचान।लाश राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कटरा की 11वी की छात्रा साक्षी यादव उम्र लगभग 17 वर्ष के रुप में पहचान हुई।साक्षी यादव शहर के कैन्ट इलाके में अपने फूफा के यहां रहकर पढ़ाई करती थी।10 नवम्बर को भी वह बैग लेकर स्कूल के लिए निकली थी लेकिन लौटकर नही आई।पांच दिन बाद उसकी लाश थरवई के जंगल मे जमीन के अन्दर दबी हुई पाई गई।
थरवई थाना क्षेत्र के लखरावां गांव में सूनसान जंगल में शनिवार को जमीन में दफन मिली लाश की पहचान किया गया।राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कटरा प्रयागराज की 11वी की छात्रा थी।वह मूल रूप से सोरांव थाना क्षेत्र के बनकट गांव की रहने वाली थी। वह शहर के कैन्ट इलाके में अपने फूफा श्यामलाल यादव के घर पर रहकर पढ़ाई करती थी।परिवार वालो ने बताया की घटना से पांच दिन पहले वह स्कूल के लिए निकली थी लेकिन लौटकर घर नही आई।
परिजनो ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई गई थी।शनिवार को उसकी लाश लखरावां के सूनसान जंगल में मिली।पुलिस ने इस मामले की छानबीन में जुट गई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोरांव थाना क्षेत्र के बनकट गांव के निवासी ज्ञानेन्द्र कुमार यादव की पुत्री साक्षी उम्र लगभग 17अपने फूफा श्यामलाल यादव निवासी कैन्ट प्रयागराज के घर पर रहकर पढ़ाई करती थी।वह राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कटरा में 11वी की छात्रा थी।रोज की तरह वह 10 नवम्बर को भी बैग लेकर स्कूल के निकली थी लेकिन लौटकर घर नही आई।
छात्रा के फूफा श्यामलाल ने बहुत खोजबीन की लेकिन छात्रा का कही पता नही चला फिर उसके पैतृक घर सोरांव मे भी पता लगवाया गया लेकिन साक्षी का वहां से भी कुछ पता नही लगा।इसके बाद उन्होने कैन्ट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया।साक्षी का शव शनिवार को थरवई थाना क्षेत्र के लखरावां गांव के बाहर सूनसान जंगल में पाया गया।शव को जमीन के अन्दर दबा दिया गया था। सुबह उधर से गुजर रहे कुछ बच्चो ने कुत्तो को मट्टी खोदते हुए देखा उसके बाद जमीन के अन्दर से एक हाथ निकला।यह देख बच्चे डर गए।इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणो की भीड़ जुट गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खोदवाकर बाहर निकलवाया।
छात्रा के शरीर पर लैगिंग और टीशर्ट थी।उसके दोनो पैर दुपट्टे से बंधे हुए थे।घटनास्थल से कुछ दूर पर स्पोर्ट शूज भी मिला।पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से छानबीन शुरू की तो घटना स्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर युवती का स्कूल बैग भी पड़ा मिला था। जिसमें कॉपी-किताब और पेन के अलावा छात्रा का आधार कार्ड मिला शीशा और सिन्दूर की डिबिया मिली।सोशल मीडिया पर शव मिलने की सूचना पर थाने पहुंचे छात्रा के फूफा श्यामलाल यादव ने शव की पहचान किया।सुचना पर परिजनो ने रोते बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंचे।स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल में जुटी हुई।











Nov 16 2025, 17:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.9k