/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png StreetBuzz देवघर- मासव्यापी श्रावणी मेला समाप्त के बाद आज स्वर्ण व्यवसाई संघ शिविर का समापन आज किया गया। bablusah00004
देवघर- मासव्यापी श्रावणी मेला समाप्त के बाद आज स्वर्ण व्यवसाई संघ शिविर का समापन आज किया गया।
देवघर: 10 अगस्त शनिवार संध्या 5 बजे स्वर्ण व्यवसाई संघ द्वारा चलाये जा रहे मासव्यापी कांवरिया सेवा शिविर का समापन एक कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। मौके पर स्वर्ण व्यवसाई संघ के देवघर जिलाध्यक्ष दिलीप वर्मा ने बताया कि समाज द्वारा संचालित इस सेवा शिविर में कांवरिया श्रद्धालुओं के बीच पुरे मास शुद्ध पेयजल, निम्बू शरबत, फलाहार इत्यादि का वितरण किया गया। इसके साथ ही उन्होंने शिविर में उपस्थित स्वर्ण व्यवसाई संघ के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया और सभी सदस्यों को शाॅल देकर सम्मानित किया गया। और स्वर्ण व्यवसाय संघ के अध्यक्ष दिलीप वर्मा ने कहा अगले वर्ष इससे भी बृहद पैमाने पर शिविर लगाया जाएगा। मौके पर स्वर्ण व्यवसाय संघ के दर्जनों लोग उपस्थित थे।
देवघर- रोटरी क्लब का देवघर द्वारा पौधा वितरण सेवा शिविर का समापन।
देवघर: आज 10 अगस्त रविवार रात्रि 8:00 बजे रोटरी क्लब ऑफ देवघर द्वारा आयोजित "पौधा वितरण सेवा शिविर" का समापन किया गया। मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष पीयूष जायसवाल ने बताया कि इस शिविर के अंतर्गत बाबा बैद्यनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा के पवित्र जल (निर्जल) से सिंचित 251000 पौधों के निःशुल्क वितरण लक्ष्य रखा गया था। हालांकि हम इस लक्ष्य से पीछे रह गए। लेकिन फिर भी हमने 1 लाख से ज्यादा पौधों का वितरण किया। मौके पर डेंटिस्ट राजीव कुमार के द्वारा भी समापन के समय उनके हाथों द्वारा पौधा वितरण किया गया। पीयूष जायसवाल ने मौके पर बताया श्रावणी मेला का यह शिविर समाप्त हो रहा है लेकिन हम अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु इस अभियान को जारी रखेंगे क्यूंकि प्रकृति के लिए यह महत्वपूर्ण है। ज्ञात हो कि श्रावण मेला 2025 के अवसर पर दिनांक 12.07.25 को Viroy Foundation के मुख्य सहयोग से रोटरी क्लब ऑफ देवघर द्वारा आयोजित "पौधा वितरण सेवा शिविर" का शुभारंभ शिवलोक परिसर में किया गया था। जिसमें बाबा बैद्यनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा के पवित्र जल (निर्जल) से सिंचित 251000 पौधों के निःशुल्क वितरण लक्ष्य रखा गया था। इस मौके पर रोटरी क्लब के आधिकारिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
देवघर- के इंडोर स्टेडियम में स्वर्गीय वर्धन खवाड़े मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ आयोजन।
देवघर: के इंडोर स्टेडियम में स्वर्गीय वर्धन खवाड़े मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन आज रविवार दोपहर 3:00 बजे किया गया। इस एक दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन करता डॉक्टर सुनील खवाड़े के द्वारा टूर्नामेंट में सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंट एवं गिफ्ट देकर सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया। वही मौके पर खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए यह गोल्डन मौका है। कि समाजसेवी सुनील खवाडे हर समय देवघर में गेम कराते रहते हैं। खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है। वहीं इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, कोच यशराज, संरक्षक डॉक्टर सुनील खवाड़े, संजय मालवीय, आशीष झा सहित कई लोग मौजूद थे। वहीं वर्धन खवाड़े के पुण्यतिथि पर पॉम ट्री के करीब 15 पौधा रोपण किया गया । मौके पर कृष्ण कुमार कन्हैया, कोच सोनाली, नवीन सिंह, ऋषभ राज, अभिषेक कुमार मौजूद थे।
देवघर- के मंडल कारा में निर्मित नागपुष्प बाबा बैधनाथ एवं बासुकीनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान।
देवघर: आज श्रावण पूर्णिमा को देवघर मंडल कारा में निर्मित बाबा बैधनाथ एवं बाबा बासुकीनाथ श्रृंगार पुष्प नागमुकुट लेकर देवघर न्यायालय के जज मुकलेश चन्द्र नारायण एवं मंडल कारा, देवघर के जेलर प्रमोद कुमार देवघर जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए गाड़ी व पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों के साथ पुरे ताम झाम के साथ बाबा बैधनाथ एवं बाबा बासुकीनाथ मंदिर के लिए रवाना किया गया। अधिकारिद्वय ने कहा कि जानकारी के अनुसार यह परम्परा 1911 से चली आ रही है। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, पदाधिकारी एवं सेवा निवृत्ति आई ए एस उमेश प्रसाद सिंह, डॉ एस सी नायक, पवन रुंडा सहित सभी जेल कर्मी कक्षपाल उपस्थित थे।
देवघर- के ब्रह्माकुमारी द्वारा केंद्रीय कारागार में मनाया गया रक्षा बंधन का त्योहार।
देवघर: के ब्रह्मा कुमारी के स्थानीय सेवा केंद्र की ओर से आज केन्द्रीय कारागार के सभी कैदियों को पवित्र रक्षा सूत्र बांधकर राखी का पावन त्योहार मनाया गया।आज के कार्यक्रम की शुरुआत ब्रह्माकुमारी रीता दीदी ने केन्द्रीय कारा के जेलर प्रमोद कुमार को रक्षा सूत्र बांध कर की। इसके पश्चात ब्रह्मा कुमारी बहनो ने जेल के अंदर जाकर कैदियों के साथ त्योहार मनाया। ब्रह्माकुमारी बहनों ने पहले कैदियों को आत्म स्मृति का तिलक लगाया फिर राखी बाँधकर मिठाई खिलाई एवं परमात्मा का संदेश दिया। स्थानीय सेवा केंद्र संचालिका रीता दीदी ने बताया कि हमारे साथ आज जो भी हो रहा हैं उसके लिये हमारे स्वयं के ही बुरे पूर्व कर्म जिम्मेवार है। कर्मों की गति अति गुह्य होती है एवं इसके परिणाम से कोई भी नहीं बच सकता। हम आज जो सद्कर्म करेंगे हमें भविष्य में उसके अनुसार फल प्राप्त होगा. कर्मभोग के पश्चात हम पिछले कर्मों के ऋण से मुक्त हो जाते हैं. अत हमें पूर्व कर्मों का पश्चात्ताप न कर उत्तम भविष्य के लिए आज सद्कर्मों का प्रयास करना चाहिए। इस कार्यक्रम में सेवा केन्द्र संचालिका रीता दीदी के अलावा शिल्पी बहन, मधु बहन, मेघा बहन, पिंकी बहन, नीलू माता, सुनिल भाई,आशीष भाई , श्रवण भाई, मनीष भाई, सूरज भाई, एवं अन्य उपस्थित थे।
देवघर- के मोहनपुर स्थित चुल्हिया मैं राजद जिला सचिव पुरुषोत्तम यादव ने दिव्यांग बच्चों के साथ बनाया रक्षाबंधन।
देवघर: के मोहनपुर स्थित चुल्हिया में आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर स्पष्टिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय एवं अनाथालय, चुल्हिया, प्रखंड मोहनपुर, जिला देवघर में, विगत सात वर्षों से रक्षाबंधन राजद जिला सचिव पुरुषोत्तम यादव बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाते आ रहे हैं। इस बार भी इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस आठवें वर्ष में भी राजद जिला सचिव पुरूषोतम यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के युवा साथियों ने हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया। इस दौरान बच्चों को राखी बांधी गई, मिठाई, कॉपी और कलम वितरित किए गए। इस अवसर पर राजद जिला सचिव पुरूषोतम यादव, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष श्रीकांत यादव, अनिल मुर्मू, विरु यादव, सिकंदर राव, प्रताप यादव, दीपक यादव, चंदन यादव, विद्या मलाकार, सोनू कुमार, ऋषिदेव यादव, राजकिशोर यादव, मिथलेश यादव, रमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित थे।
देवघर- के मोहनपुर में तिरंगा यात्रा को लेकर एक अति महत्वपूर्ण बैठक।
देवघर: भारतीय जनता पार्टी मोहनपुर प्रखंड के विवाह भवन में  तिरंगा यात्रा को लेकर एक अति महत्वपूर्ण बैठक हुई इस बैठक की अध्यक्षता विभूति झा ने की हर घर तिरंगा को लेकर बैठक की प्रभारी रीता चौरसिया सह प्रभारी के रूप में पंकज सिंह भदोरिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वंदे मातरम के गीत के साथ बैठक की शुरुआत हुई मंडल की प्रभारी रीता चौरसिया ने कहा हर घर तिरंगा को लेकर कार्यक्रम करना है और एक विशाल तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रीय भक्ति का जुनून जागना है। और 15 अगस्त को अपने घर के छत पर सुबह में तिरंगा लगाना है और शाम में तिरंगा को उतार लेना है। तिरंगा ही हमारी शान है तिरंगा ही भारत की जान है तिरंगा ही हिंदुस्तान की पहचान है कार्यक्रम सह प्रभारी पंकज सिंह भदोरिया ने कहा राष्ट्रव्यापी एक कार्यक्रम हर घर तिरंगा कार्यक्रम को मोहनपुर प्रखंड के सभी जनता के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाना है और राष्ट्रभक्ति की जोत को पूरे मोहनपुर प्रखंड में जलाना है साथ पंकज सिंह भदोरिया ने कहा आप सभी भारतीय जनता पार्टी की देवतुल्य कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में जाकर अपने-अपने बुथों पर जाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों को बतलावे और जनता जनार्दन को इस बार फिर केंद्र में और झारखंड राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का काम करें इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित जगन्नाथ यादव सुनील यादव महेंद्र प्रताप शाह बबलू घोष शालिग्राम सिंह सुरेंद्र यादव बिंदी रावत बिरजू टाटी उषा दास राजेश यादव सौरभ सुमन यादव अशोक यादव पुतुल देवी गंगा सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
देवघर-के कांवरिया पथ पर मैथन पावर लिमिटेड की सौजन्य से समाज सेवी संस्था परसन द्वारा शिविर का समापन।
देवघर: के कांवरिया पथ पर आज दिनांक 08 अगस्त 2025 को मैथन पॉवर लिमिटेड के सौजन्य से समाजसेवी संस्था परसन द्वारा श्रावणी मेले में कार्यरत पुलिस कर्मियों हेतु दस दिवसीय स्वास्थ्य शिविर की समापन किया गया। समापन के अवसर पर आए अतिथि के रूप में झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के देवघर शाखा अध्यक्ष मान सिंह मुर्मू ने धन्यवाद करते हुए कहा की इस शिविर से हमलोगों को काफ़ी राहत मिल जाती है। व्यवस्थाओं के सीमित रहने के कारण इस तरह का शिविर लगना सभी पुलिसकर्मियों के लिए राहत भरा रहता है। पुलिस मेंस एसोसिएशन के देवघर शाखा के सचिव मुकेश कुमार मिश्रा ने शिविर को बहुत अच्छा बताते हुए आग्रह किया कि अगले साल से यह शिविर पूरे सावन महीने के लिए लगाया जाए। शिविर के संचालक सह भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यक्रम समन्वयक सौरभ कश्यप ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी संस्था के माध्यम से 610 पुलिस कर्मियों को मुफ्त चिकित्सकीय सलाह के साथ साथ मुफ्त दवाएं दी गई। चिकित्सक के रूप में जाने माने चिकित्सक डॉ डी के मंडल अपनी सेवा पुलिसकर्मियों को दिए। शिविर के समापन में छोटू कुमार, उपेंद्र कुमार, लालधर महतो, जीवन प्रसाद, उमर अली सहित पुलिस मेन्स एसोसिएशन के अन्य लोग उपस्थित रहे।
देवघर-श्रावणी मेला को लेकर लगाए गए बरनवाल सेवा शिविर का आज हुआ समापन।
देवघर: श्रावणी मेला को लेकर कांवरिया पथ भूतबंगला खिजुरिया में बरनवाल समाज की ओर से लगाए गए मासव्यापी सेवा शिविर का शुक्रवार शाम को समापन हो गया।शिविर संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पंकज बरनवाल ने बताया कि एक माह तक कांवरियों की निस्वार्थ भाव से समाज के लोगों ने सेवा की।इस दौरान शिविर में आए कांवरियों को निःशुल्क पेयजल , निम्बूशरबत,चाय,फलाहार और रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी। उन्होंने बताया कि देवघर का बरनवाल समाज सामाजिक क्षेत्र में काफी सक्रिय है और शिविर में उनका काफी सहयोग मिला। जिसमें बरनवाल समाज की महिलाएं भी काफी बढ़-चढ़कर श्रद्धालुओं की सेवा की शिविर समापन के समय अविनाश बरनवाल, रबीन बरनवाल, सुधांशु बरनवाल,राजेश बरनवाल, विश्वनाथ बरनवाल, श्याम बरनवाल, विनय बरनवाल,परमानंद बरनवाल, सौरव कश्यप, लल्लू बरनवाल, आशीष बरनवाल, मंटू बरनवाल,प्रहलाद बरनवाल,सागर कुमार,रोहित बरनवाल,अजय कुमार एवं सैकड़ों बरनवाल उपस्थित थे।
देवघर- बाबा बैधनाथ वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सरकारी विद्यालयों में चलाएं गए क्विज प्रतियोगिता।
देवघर: बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संस्था के केंद्रीय सचिव डॉ मनोज कौशिक अचार्य के निर्देश पर सरकारी विद्यालयों में चलाए जा रहे क्विज एवं अन्य प्रतियोगिता अभियान के तहत बुधवार को देवघर प्रखंड के मध्य विद्यालय सातर में संस्था के वरिष्ठ सदस्य राजीव कुमार की उपस्थिति में सैकड़ो बच्चों के बीच जूस, नारियल पानी, तेल, मधु, स्केच कलम, वॉटर बॉटल, टूथपेस्ट इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया। प्रतिदिन स्कूल नियमित रूप से आने वाले बच्चों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती सरिता कुमारी राणा, शिक्षक श्री अमरेश झा ,शिक्षिका वंदना कुमारी एवं कौशर अली उपस्थित रहे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी विद्यालय के बच्चों में प्रतियोगिता कराकर इस प्रतियोगी युग में बच्चों को तैयार करने के लिए संस्था का यह एक कदम बच्चों का सामान्य ज्ञान एवं समान विज्ञान का ज्ञानवर्धन करना उद्देश्य है।