भाजपा नेत्री किरण ने फलदार पौधरोपण के प्रदुषण नियन्त्रण को दिया संदैश
ओमप्रकाश वर्मा
नगरा (बलिया)। क्षेत्र के खरुआंव निवासी भाजपा नेत्री किरण सिंह ने पार्टी की ओर से चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत अपने ग्राम पंचायत में कई महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर फलदार पौधे लगाए। उन्होंने काली स्थान, योगीवीर बाबा के पोखरे व प्राथमिक विद्यालय परिसर में कटहल, आम, अमरुद, बेल के पौधे लगाए। कहा कि तेजी से बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए पौधरोपण लिए टेबल, आलमारी, ब्रेंच व बच्चों के लिए कुर्सी भी प्रदान किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान कमलेश प्रसाद, पवन सिंह, अंगद सिंह मौजूद रहे। किरण सिंह वरिष्ठ आईपीएस व वाराणसी के संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह की पत्नी हैं। वन महोत्सव पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत सीएचसी रेवती में नवजात की मां को पौधा देते सीएमओ डॉ. संजीव वर्मन। स्रोतः आयोजकवन महोत्सव पर सीएचसी रेवती पर प्रसूताओं को दिए सागौन के पौधे रेवती। वन महोत्सव पर सीएचसी रेवती पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने डीएफओ अपूर्व दिक्षित के साथ एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत छह प्रसूताओं को सागौन के पौधे तथा प्रमाण-पत्र दिए। सीएचसी और स्कूल में पौधरोपण किया।एक से तीन जुलाई तक जन्म लेने वाले छह नवजात की माताओं आरती राजभर, निशा देवी, उर्मिला देवी, सीमा देवी, प्रीति राजभर आदि को सागौन का पौधा दिया गया। पौधरोपण कर दिया संदेश नगरा। राष्ट्रीय साहित्यिक एवं सामाजिक संगठन साहित्य उन्नयन संघ की ओर से बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार चौहान बागी के संयोजन में सरयां गुलाबराय में पौधरोपण किया गया।डॉ. दिलीप ने कहा कि आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाएगा। ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके। इंद्रजीत वर्मा, तारकेश्वर गुप्ता, रामबदन वर्मा, रिंकी, अभिषेक रहे। सीएमओ ने कहा कि संतान के जन्म पर एक पौधा उपहार स्वरूप दिया जा रहा है।जिस प्रकार आप अपने नवजात शिशु की देखभाल करेंगी उसी प्रकार पौधे की देखरेख करें। सीएमओ ने नवनिर्मित बीपीएचयू लैब का निरीक्षण कर इसे जल्द चालू करने का निर्देश दिया। डॉ. बद्रीराज यादव, अरविंद वर्मा, डा. अनिता यादव, अशोक यादव, अभिनव सिंह आदि मौजूद रहे।
Jul 07 2025, 17:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
66.6k