नगरा बाजार के सड़क चौडीकरण के लिए हुआ भुमि पूजन
ओमप्रकाश वर्मा न
गरा बलिया!नगरा बाजार सड़क चौड़ीकरण के लिए कार्यदायी संस्थान सीएसआईएल के डायरेक्टर रमेश सिंह व रसड़ा विधायक मा० उमाशंकर सिंह के पुत्र यूकेश सिंह के द्वारा नगरा सड़क का भूमिपूजन किया गया।सड़क निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था CSIL ने किया भूमि पूजन आज जनपद बलिया के नगरा बाजार सड़क चौड़ीकरण के लिए कार्यदायी संस्थान CSIL रसड़ा से नगरा बाजार के सड़क निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन छात्र शक्ति के द्वारा दोपहर 3 बजे डायरेक्टर रमेश सिंह व रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह जी के पुत्र प्रिंस यूकेश सिंह के द्वारा नगरा सड़क का भूमिपूजन किया गया, इस ऎतिहासिक नगरा सड़क सड़क निर्माण के लिए कार्य शुभारंभ रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। कई करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इस सड़क का निर्माण होगा। सड़क बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।इस मौके पर विधायक पुत्र ने कहा कि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। रमेश सिंह ने कहा कि नगरा गड़वार मोड़ से यूनियन बैंक तक 15 मीटर सड़क चौडीकरण होगा। इसके लिए बीच सड़क से 712 मीटर दोनों तरफ रहेगा। किनारे पर नाली व बीच में डिवाइडर बनूंगा। इस अवसर पर नगरा सड़क के कार्य शुभारंभ में जयप्रकाश जायसवाल (भाजपा जिला संयोजक, आईटी विभाग बलिया), रितेश यादव, पिंटू यादव, मुकेश सिंह, निर्भय प्रकाश, अखिलेश कुशवाहा, संजय सोनी पत्रकार बन्धु आदि स्थानीय नागरिक रहे।
![]()


गरा बलिया!नगरा बाजार सड़क चौड़ीकरण के लिए कार्यदायी संस्थान सीएसआईएल के डायरेक्टर रमेश सिंह व रसड़ा विधायक मा० उमाशंकर सिंह के पुत्र यूकेश सिंह के द्वारा नगरा सड़क का भूमिपूजन किया गया।सड़क निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था CSIL ने किया भूमि पूजन आज जनपद बलिया के नगरा बाजार सड़क चौड़ीकरण के लिए कार्यदायी संस्थान CSIL रसड़ा से नगरा बाजार के सड़क निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन छात्र शक्ति के द्वारा दोपहर 3 बजे डायरेक्टर रमेश सिंह व रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह जी के पुत्र प्रिंस यूकेश सिंह के द्वारा नगरा सड़क का भूमिपूजन किया गया, इस ऎतिहासिक नगरा सड़क सड़क निर्माण के लिए कार्य शुभारंभ रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। कई करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इस सड़क का निर्माण होगा। सड़क बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।इस मौके पर विधायक पुत्र ने कहा कि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। रमेश सिंह ने कहा कि नगरा गड़वार मोड़ से यूनियन बैंक तक 15 मीटर सड़क चौडीकरण होगा। इसके लिए बीच सड़क से 712 मीटर दोनों तरफ रहेगा। किनारे पर नाली व बीच में डिवाइडर बनूंगा। इस अवसर पर नगरा सड़क के कार्य शुभारंभ में जयप्रकाश जायसवाल (भाजपा जिला संयोजक, आईटी विभाग बलिया), रितेश यादव, पिंटू यादव, मुकेश सिंह, निर्भय प्रकाश, अखिलेश कुशवाहा, संजय सोनी पत्रकार बन्धु आदि स्थानीय नागरिक रहे।






नगरा(बलिया)। नगरा नगर पंचायत में आबादी की भुमि को बेचने के लिए कुटरचना का पर्दाफाश होते ही राजस्व प्रशासनिक टीम ने किसी भी तरह कार्य से निषेधाज्ञा जारी करते हुए बोर्ड लगाया है। जिसे भू-माफियाओं में हडकम्प की स्थिति बन गयी। शनिवार को नायब तहसीलदार राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम ने बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गये। अधिकारियों को बुलडोजर के साथ देखते ही भू-माफिया भाग गये। फिर क्या था भू-माफियाओं में हडकम्प मंच गया और एक तरफ भाग में हुए निर्माण के लोगों को चेतावनी देकर प्लाटिंग करके निर्माण कर कुछ बाऊण्ड्री भी बनाया गया है उस स्थल पर बोर्ड लगा दिया गया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक गिरजा शंकर सिंह, लेखपाल राहुल कुमार वर्मा सहित नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।
नगरा(बलिया)। नगरा नगर पंचायत में आबादी की भुमि को बेचने के लिए कुटरचना का पर्दाफाश होते ही राजस्व प्रशासनिक टीम ने किसी भी तरह कार्य से निषेधाज्ञा जारी करते हुए बोर्ड लगाया है। जिसे भू-माफियाओं में हडकम्प की स्थिति बन गयी। शनिवार को नायब तहसीलदार राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम ने बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गये। अधिकारियों को बुलडोजर के साथ देखते ही भू-माफिया भाग गये। फिर क्या था भू-माफियाओं में हडकम्प मंच गया और एक तरफ भाग में हुए निर्माण के लोगों को चेतावनी देकर प्लाटिंग करके निर्माण कर कुछ बाऊण्ड्री भी बनाया गया है उस स्थल पर बोर्ड लगा दिया गया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक गिरजा शंकर सिंह, लेखपाल राहुल कुमार वर्मा सहित नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।
बलिया। *बस इतना ही संग था हमारा तुम्हारा,जाओ बच्चो खुश रहना ये है आशीष हमारा* गीत की पंक्तियों के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय नवकागांव के प्रधानाध्यापक संजीत तिवारी ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देकर कक्षा आठ के बच्चों को विद्यालय से विदा किया। बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा किआप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं, आप विकास के पथ पर अग्रसर हों, विद्यालय का नाम रोशन करें। बता दें कि शनिवारको शिक्षा क्षेत्र बैरिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय नवकागांव में कक्षा 8के बच्चों का विदाई सह वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ। मां सरस्वती की पूजा अर्चना से कार्यक्रम की शुरुआत कर ने सभी बच्चों में मिठाई, लघु उपहार एवं प्रमाणपत्र का वितरण किया। विद्यालय के इस भावुक पल में बच्चों ने एक दूसरे के साथ अपनी पुरानी यादों को साझा किया। शिक्षकों ने भी बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके सफल जीवन की कामना की। इस अवसर पर शिक्षक श्वेतांक सिंह ने कहा कि शिक्षा के प्रति आपकी रुचि और ईमानदारी पूर्वक मेहनत के साथ पढ़ाई करते हुए आगे बढ़ते रहें। जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी। ग्राम प्रधान रजनी सिंह ने कहा कि शिक्षा जीवन के स्तर को आगे बढ़ाती है, शिक्षा से खुशहाल समाज का निर्माण होता है। बच्चों को अपने उज्जवल भविष्य के लिए परिश्रम और पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर बड़ी संख्या अभिभावक गन उपस्थित रहे।अंत मे प्रधानाध्यापक ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
पर्यावरण प्रदूषण के कारण जलवायु परिवर्तन और तापमान में वृद्धि हो रही है इस प्रमुख चुनौती के समाधान के लिए जन जागरूकता आवश्यक है इसी के लिए मेरे द्वारा 5 सितंबर 2020 से प्रतिदिन निशुल्क एक पौधा रोपण या सप्रेम भेंट कर कार्य किया जा रहा है इसी जन जागरूकता के लिए पहली बार पर्यावरण के लिए मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन 12 अप्रैल 2025 को शाम 6 बजे मऊ पालिका कम्युनिटी हॉल निकट यस पी ऑफिस में किया जा रहा है यह पहला कार्यक्रम अब तक होगा जो पर्यावरण के लिए किया जा रहा है इसमें आप जरूर आए आपका इंतजार रहेगा शैलेंद्र पर्यावरण विद् कार्यक्रम संयोजक सलमान घोसवी कार्यक्रम आयोजक
रसड़ा (बलिया) वसंत व ग्रीष्म ॠतु के चैत्र नवरात्र के सप्तमी के दिन मन्दिरों में श्रद्धालु भक्तों की भारी भींड उमड़ पड़ी। वैसे नवरात्रि के पहले दिन से नगर के सभी मंदिर पर सुबह से लेकर संध्या व देर रात्रि तक नगर के सभी माता के मंदिर पर पुजन अर्चन मां के जयकारे भगवान शंकर की जय जय गूंज से समूचा नगर गुंजयमान से नगर गुंजता रहा। वहीं नगर के प्राचीन नव निर्मित भव्य मां काली मंदिर पर श्रद्धालु भक्तो का ताता लगा रहा इस भव्य मंदिर के भव्यता में रामचन्द्र सिंह उर्फ ध्रुव सिंह के पूर्ण सहयोग से आज नित्य लोग मां के दरबार आते और अपने मन्नते मांगते है हस्ते हुए जाते मां कृपा से उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है आज अष्टमी को लेकर विशेष श्रद्धालुओ की पुजा अर्चना चढ़ावा के लिए अधिक संख्या भीड़ लगी रही श्रद्धालु भक्त लोग मां के पुजन अर्चन के पश्चात अपने गंतव्य स्थान को प्रसाद लेकर जाते हुए देखे गये। विशेष कर भुषण सिंह अनील गुप्ता निर्मल बाबा नीशु सिंह सर्वेन्दर उपाध्याय ललित सिंह आदि मां के आरती के समय पुजन अर्चन के समय तक रहे।
Apr 08 2025, 22:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
38.7k