/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz गया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, इस कुख्यात इनामी नक्सली को दबोचा Gaya City News
गया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, इस कुख्यात इनामी नक्सली को दबोचा

Gaya : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने कुख्यात नक्सली ओम प्रकाश यादव उर्फ ओमप्रकाश गौतम को गिरफ्तार किया है। 50 हजार के इनामी नक्सली को गहलोर थाना क्षेत्र के मोहरा गांव से पकड़ा गया।

पुलिस, एसटीएफ और अतरी थाना की संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ी सफलता मिली है। इसका खुलासा शुक्रवार को एएसपी अनवर जावेद अंसारी ने प्रेस वार्ता कर की है।

उन्होंने बताया कि ओम प्रकाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार लगी हुई थी। ओम प्रकाश यादव पर 2016 में अतरी थाना क्षेत्र में एक घर को डायनामाइट से उड़ाने का आरोप था।

ओमप्रकाश ने नक्सलियों के साथ वारदात से पहले घर के सभी सदस्यों को बेरहमी से पीटा और उन्हें जबरन बाहर निकाला, फिर घर को धमाके से उड़ा दिया।

इस दौरान नक्सली के डर से न तो गांव वाले विरोध कर सके थे और न ही रात में घटनास्थल पर पुलिस पहुंच सकी थी।

एएसपी ने बताया कि इस मामले में पहले ही दो नक्सली गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

पुलिस और एसटीएफ ने की कार्रवाई

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ओम प्रकाश यादव मोहरा गांव में इन दिनों छिपा है। इसके बाद पुलिस और एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर उसे पकड़ा।

एएसपी ने बताया कि अब पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। पूरे इलाके में छापेमारी चल रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गया से मनीष कुमार

भाजपा पूर्वी से प्रमोद चौधरी बने जिला उपाध्‍यक्ष, चांद चौरा में एनडीए कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र भेंट कर किया स्वागत

गया : शहर के चांद चौरा में गुरुवार को दोपहर 3 बजे एनडीए कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी गया जिला (पूर्वी) से प्रमोद चौधरी को जिला उपाध्‍यक्ष बनाये जाने पर माला और अंगवस्त्र भेंट कर बधाई दिया गया।

इस मौके पर प्रमोद चौधरी ने कहा कि पार्टी ने जिस तरह से हमें जिम्मेदारी दी है उसे पर मैं खडा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा और पार्टी को ऊंचाई तक ले जाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।

इस अवसर पर अधिवक्ता राम विलास चौधरी, संजय चौधरी, लोजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ट प्रदेश महासचिव शैलेश पासी सहित कई एनडीए कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया।

गया से मनीष कुमार

नगर सरकार पर चढ़ा होली का खुमार, होली खेले रघुवीरा अवध में... गीत पर झूमे मेयर, डिप्टी मेयर व वार्ड पार्षद

गया : शहर के एपी कॉलनी स्थित एक होटल में बुधवार को नगर निगम का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

इस समारोह का आयोजन मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव की देखरेख में किया गया। इस मौके पर डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त कुमार अनुराग सहित काफी संख्या में वार्ड पार्षद के अलावा अन्य लोग मौजूद थे। होली खेल रघुवीर अवध में होली गीत में मेयर, डिप्टी मेयर एवं पार्षदों ने खूब झूमे। साथ ही गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी।

वहीं मेयर ने होली की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि होली आपसी भाईचारा का त्योहार है। भेदभाव भूलकर आपसी में मिलकर होली पर्व का आनंद उठाएं।

उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद और निगमकर्मियों के सहयोग से शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था काफी बेहतर है। साथ ही शहर में विकास कार्यों में कई बदलाव हुए हैं।

वहीं स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने गया जिलेवासियों को होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि होली प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का पर्व है, जिसे शांतिपूर्ण और आनंदमय तरीके से मनाए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि होली पर्व हर्षोल्लास का पर्व है ही, लेकिन सावधानी का भी ख्याल रखें। स्वस्थ और सुरक्षित रहकर होली पर्व मनाएं।

वहीं नगर आयुक्त ने शहरवासियों को होली पर्व की बधाई दी। साथ होली पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है, इसे शांति से मनाने की अपील की है।

समारोह में पार्षद विनोद कुमार यादव, दीपक चंद्रवंशी, धमेंद्र कुमार, अशोक कुमार, संजय कुमार सिन्हा, इबरार अहमद, चून्नू खान, मुन्नी देवी, अंजली कुमारी, जय प्रकाश सिंह यादव, गोपाल कुमार, ओम यादव, डिम्पल कुमार, मनोज कुमार, लाछो देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

डोभी के बुंदा बिगहा मोड़ के समीप एक युवक का मिला शव, इलाके में सनसनी*


Gaya : जिले के डोभी प्रखंड के पट्टी पंचायत अंतर्गत बुंदा बिगहा मोड़ के समीप एक युवक का शव मंगलवार की सुबह मिला है। जिसका उम्र लगभग 21 वर्ष बताया जाता है। शव की पहचान पट्टी पंचायत के पट्टी गांव टोला बांग्ला पर निवासी विष्णु देव चौहान का पुत्र का पुत्र रंजीत कुमार चौहान हुई है।

पुलिस ने शव के पास से युवक का क्षतिग्रस्त मोबाइल एवं गमछी बरामद किया है। घटना कैसे घटी किसी ने अभी तक पुष्टि नहीं की है।

परिजनों का कहना है सोमवार की रात्रि करीब 10, 11बजे एक फोन आया। इसके बाद रंजीत घर का दरवाजा खोलकर बाहर चला गया।फिर रात भर माता-पिता, चाचा चाची सहित अन्य संबंधी इंतजार करते रहे। परंतु वापस नहीं आया। सुबह राहगीरों ने सूचना दिया जिसके बाद स्वजन स्तब्ध रह गए।

परिजनों का कहना उक्त युवक का किसी से कोई दुश्मनी नहीं था। शादी समारोह में टेंट लगाने का काम मजदूरी पर करता था। घटना की सूचना पर बाराचट्टी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जानकारी किया, फिर शव को घेराबंदी कर डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर जांच किया। शव को पोस्टमार्टम हेतु गया मगध मेडिकल कॉलेज मंगलवार की दोपहर भेजा गया है।

परिजनों का कहना है पुलिस घटना की जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए।

गया से मनीष कुमार

बेउर जेल में पढ़कर पास की बीपीएससी की परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से नियुक्ति पत्र लेने पहुंचा

गया : बिहार के गया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में रविवार को उधोग मंत्री सह प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा के द्वारा 1940 बीपीएससी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. नियुक्ति पत्र लेने एक ऐसा सफल अभ्यर्थी भी शामिल था, जिसने बेउर जेल में रहकर पढ़ाई की और सफलता भी पाई. नियुक्ति पत्र लेने वह हथकड़ी लगे हालत में ही बोधगया लाया गया था. कङी निगरानी के बीच उसे हथकड़ी लगाकर पटना के बेउर जेल से बोधगया लाया गया था.

बेउर जेल.. 18 महीने तक पढ़ाई और बीपीएससी का नियुक्ति पत्र

हथकड़ी लगे हाथों के साथ पुलिस की कड़ी निगरानी में पटना बेऊर जेल से लाए गए विपिन कुमार ने रविवार को बोधगया महाबोधि संस्कृति केंद्र में नियुक्ति पत्र हासिल किया.

मंत्री नीतीश कुमार मिश्रा के द्वारा 1940 बीपीएससी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इसमें विपिन कुमार पर सब की निगाहें लगी रही. क्योंकि विपिन कुमार के हाथों में हथकड़ी लगी थी और इस हालत में पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच महाबोधि संस्कृति केंद्र में नियुक्ति पत्र लेने को लाया गया था.

नियुक्ति पत्र पाने के बाद विपिन कुमार ने बताया कि वह जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और पटना के दानापुर में एक प्राइवेट कोचिंग चलाता था. किसी बात को लेकर मैंने एक छात्रा को पीट दिया था, जिसके बाद मुझे गलत आरोप लगाकर फंसा दिया गया था. इस मामले में 18 महीने से बेउर जेल में बंद है. जेल में ही में रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई करता था. आज मुझे नियुक्ति पत्र मिला है. इसकी काफी खुशी है. कहा कि एक अन्य कोचिंग संचालक के द्वारा छात्रा से गलत आरोप लगाकर मुझे फंसवा दिया गया.

गया के एरकी का रहने वाला है विपिन

जानकारी के अनुसार विपिन कुमार गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसका गांव मोहनपुर थाना के एरकी में है. करीब डेढ़ साल पहले एक नाबालिक छात्रा ने उसके खिलाफ दानापुर थाने में मामला दर्ज कराया था.

गिरफ्तारी के बाद वह पटना के बेउर जेल में बंद है. उसका चयन होने के बाद पटना के बेउर जेल से हाथ में हथकड़ी लगाकर पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र को लाया गया था, जहां उसने अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त किया.

विद्यालय अध्यापक पद के लिए सामान्य विषय में हुआ है चयन

जानकारी के अनुसार पटना के बेउर जेल में बंद विपिन कुमार ने जेल में ही कड़ी मेहनत कर परीक्षा में सफलता हासिल की थी. जब रविवार को नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा था, तो विद्यालय अध्यापक पद के सामान्य विषय में चयनित विपिन कुमार ने भी नियुक्ति पत्र लिया. बताया जाता है, कि विपिन कुमार पोक्सो एक्ट का आरोपित है. 1940 के बीच उद्योग मंत्री सह गया जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने नियुक्ति पत्र का वितरण किया. इस मौके पर मगध प्रमंडल आयुक्त प्रेम सिंह मीणा, डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम आदि मौजूद थे.

गया से मनीष कुमार

बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह, समाज के लोगों ने एक दूसरे को रंग- अबीर लगा दी होली की बधाई

गया : शहर के वार्ड नंबर 29 मगध मेडिकल कॉलेज स्थित कामदेव पूरम फार्म हाउस में बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कुम्हार समाज के पुरुष एवं महिलाओं ने होली मिलन समारोह में एक दूसरों को रंग, अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दिया। इसका होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जगजीवन कॉलेज के प्राचार्य सत्येंद्र प्रजापति और एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट शिवकुमार पंडित शामिल हुए।

इस मौके पर प्रजापति समाज के अध्यक्ष एस.के सुमन और संरक्षक बलवीर कुमार ने कहा कि बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के द्वारा समाज को एकत्रित करने के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली का त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है. हमें रंगों के इस पर्व को मिल-जुलकर मनाना चाहिए और परस्पर प्रेम एवं सद्भावना का परिचय देना चाहिए।

युवा के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि होली मिलन समारोह का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है. ताकि समाज में आपसी भाई चारा कायम रहे. उन्होंने बताया कि यह हमारी संस्कृति की पहचान है. आनंद के साथ होली मनाकर भारतीय संस्कृति को कायम रखने का प्रयास समाज के द्वारा किया जाता है।

इस मौके पर सविता किरण, अर्चना कुमारी, रश्मि रंजन, प्रेमलता, शक्ति प्रभा, आशा पंडित, पुष्पा कुमारी, डॉ विजेता, प्रोफेसर पूनम पंडित, पिन्टू कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

गया से मनीष कुमार

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवक को रौंदा : मौके पर दोनों की हुई मौत, मृतक की पत्नी सड़क पर शव के साथ लिपटकर रोती रही

गया : शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के गया-बोधगया सड़क स्थित केंदुई के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने अपाचे बाइक सवार दो युवक को रौंद दिया। जिसमें दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक युवक की पत्नी सड़क पर शव के साथ लिपटकर रो रही थी। मृतक दोनों दोस्त ही थे और बिजली का मीटर लगाने का काम करते थे। घटना की सूचना मिलते ही विष्णुपुद थाना की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस में रखा गया।

घटना शाम 4:00 बजे कि है जब तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक वाहन के साथ भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोक लिया। हालांकि, चालक भागने में सफल रहा। मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

मौके पर मौजूद स्थानीय वार्ड पार्षद भगत यादव ने बताया कि मृतक दोनों युवक पंत नगर के रहने वाले हैं। पंत नगर में वो किराए के मकान में रहते थे। दोनों के घर वालों को सूचना दी गई है। मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग घटना की।

इधर सूचना मिलते ही विष्णुपद थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया।

वहीं, ट्रक को जब्त कर पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने प्रशासन से ट्रक चालक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

गया से मनीष कुमार

सवा 6 अरब की बजट से स्मार्ट होगा शहर, इन कामों पर विशेष फोकस

गया। गया नगर निगम सभागार में शनिवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में मेयर वीरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 6 अरब 25 करोड़ 84 लाख 89 हजार 700 सौ रुपया का बजट प्रस्ताव पारित हुआ. उन्होंने बताया कि इस बार का बजट दो लाख 97 हजार 884 रूपए लाभ का बजट है। अब निगम में बोर्ड की बैठक में बजट पर अंतिम मुहर लगेगी. मेयर ने कहा इस बार शहर को स्मार्ट बनाने के लिए बजट तैयार किया गया है.

वहीं सदन में बजट पर संचालन कर रहे स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के विकास और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने को लेकर बजट में कई प्रमुख कार्यों पर बल दिया गया है. 15वें वित्त आयोग की राशि से कई कार्य किए जाएंगे.

इनमें नगर निगम वितीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित बजट हेतु प्रमुख झलकियाँ 15 वीं वित आयोग की राशि से मार्गदर्शिका के अनुसार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल-जीवन हरियाली मिशन, 12वीं अनुसूची के अनुसार कर्णांकित विषयों पर व्यय छठा राज्य वित आयोग मद से मार्गदर्शिका के अनुसार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कच्ची गली-नालियों का पक्कीकरण, पथों का जीर्णोद्धार, जलापूर्ति व्यवस्था का रख-रखाव, प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं 12वीं अनुसूची के अनुसार कर्णाकित विषयों पर व्यय राज्य योजना मद से शहर के बड़े एवं छोटे पथो का निर्माण का लक्ष्य राज्य योजना मद से शहर के बड़े एवं छोटे नालो का निर्माण का लक्ष्य स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत कचरा से खाद्य का निर्माण एवं सम्पूर्ण जैविक रूप से व्यवस्था। गया नगर निगम क्षेत्र के पथो पर मैकेनाइजड स्वीपीग व्यवस्था।Construction & Demolition waste के निस्तारण हेतु Leachate treatment plant एवं अन्य उपकरणों का अधिष्ठापन कार्य एवं operation & maintenance का कार्य प्रदूषण

नियंत्रण के तहत प्राप्त राशि से Fountain & Square beautification का कार्य NCAP एवं अन्य मदो के तहत महत्वपूर्ण पथ पर पेमर ब्लॉक का कार्य,Green area development, Traffic Signal, Surveillance system, Smog tower प्रदूषण नियंत्रण का कार्य सम्राट अशोक भवन के द्वितीय तल्ले का निर्माण एवं पूर्व से निर्मित भवन में साउण्ड सिस्टम के साथ fixed sitting arrangements,

false ceiling & एयर कंडिशन का कार्य के0पी0 रोड स्थित गाँधी स्मारक इत्यादि का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य गया नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मुख्य पथों में बस पड़ाव का निर्माण।

सबके लिए आवास योजना के तहत पूर्व सूची के अन्तर्गत 3164 आवास का निर्माण एवं 2400 नए आवास का निर्माण का लक्ष्य राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत कम्प्युटर, पार्लर, सिलाई ईत्यादि के प्रशिक्षणोंपरान्त हजारों रोजगार का लक्ष्य गया शहर के 09 प्रमुख चौक चौराहों के गोलम्बर का सौन्दर्यीकरण एवं आकर्षक लाईट की व्यवस्था

(i) सिकड़िया मोड़ गोलम्बर

(ii) ए०पी० कॉलनी, जेल अधीक्षक के पास गोलम्बर

(iii) जय प्रकाश झरना

(iv) राय काशीनाथ मोड़ गोलम्बर

(v) समाहरणालय के पास गोलम्बर

(vi) मिर्जागालिब कॉलेज मोड़ गोलम्बर

(vii) मुफसिल मोड़

(viii) बुनियादगंज चौराहा

(ix) गेवाल बिगहा स्थित खलीश पार्क मछली एवं मीट (मांसाहारी) बाजार का निर्माण > हड़ताली चौराहा पर शेड एवं चबुतरा का निर्माण वृद्धा आश्रम का संचालन नया छः गोलम्बर का निर्माण

(i) बाईपास मोड़ चार मुहानी के समीप (बड़े आकार का)

(ii) प्रधान पोस्ट ऑफिस मोड़ (छोटे आकार का)

(iii) आशा सिंह मोड़ (छोटे आकार का)

डेल्हा पुराना थाना (मध्यम आकार का)

(v) अनुग्रह कॉलेज मोड़ (बड़े आकार का)

(vi) गोलपत्थर मोड़ (छोटे आकार का)

आवश्यक स्थलों पर पुस्तकालयों का निर्माण सभी वार्डों में सामुदायिक भवन का निर्माण (स्लम क्षेत्र को प्राथमिकता) निगम कार्यालय एवं निगम भंडार में स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण राज्य सरकार से जल, जीवन-हरियाली मिशन के तहत 07 तालाबों का जीर्णोद्धार एवं सौदर्यीकरण का लक्ष्य गया नगर निगम द्वारा 150 अद्द हाई मास्ट लाईट, 15000 पोलो पर स्पाइरल तिरंगा लाईट, 15000 अद्द स्ट्रीट लाईट अधिस्ठापन

का लक्ष्य । शहर के सम्पूर्ण क्षेत्रों में नाला साफ-सफाई एवं ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण डेल्हा में बस अड्डा का निर्माण का लक्ष्य नागरिक सुविधा अन्तर्गत 40 अद्द पानी टैंकर (क्षमता 4000/3600 लीटर) एवं 8 KVA जेनरेटर (माउन्टेड ऑन व्हील) क्रय का लक्ष्य

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अन्तर्गत मिनी लोडर -03 अदद्, ट्रैक्टर - 35 अदद्, डाला-25 अदद्, जे0सी0बी0-01 अदद्, डम्फर -04 अदद् खुला >

टिपर-20 अदद, टेम्पू टिपर-53 अदद्, एयर जेटर-01 अदद, स्काई लिफटर-01 अददू, मिनी जेनरेटर (05 KWH ) -04 अदद्, स

मशीन-02 अदद् सेफटी इक्वाईपमेट ड्रेसर-05 अदद, लिफिटिंग जैक-03 अदद्, रोबोटीक वाटर बॉडी थ्रैस सफाई बोट-01 अदद् क्रय

का लक्ष्य इंदिरा गांधी इन्डोर स्टेडियम एवं जवाहर नगर भवन का जीर्णोद्धार गया नगर निगम क्षेत्र के चार अंचल क्षेत्र में सफाई संबंधित वाहनों एवं उपकरणों हेतु भण्डार शाखा का निर्माण चिल्ड्रेन पार्क या उपयुक्त स्थल पर मोना ट्रेन का परिचालन की व्यवस्था नागरिक सुविधा अन्तर्गत निगम के सम्पूर्ण क्षेत्र में डिलक्स शौचालय का निर्माण गया नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत कब्रिस्तानों एवं छोटे बच्चो का गड़ंत का निर्माण /सौन्दर्यीकरण गया नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत पुस्तकालय एवं सामुदायिक भवन का निर्माण।

राजेन्द्र टावर का सौन्दर्यीकरण एवं पूर्व की भाँति घड़ी द्वारा समय का प्रसार बुडको द्वारा कार्यान्वित गया जलापूर्ति परियोजना के तहत पम्पिंग केन्द्र, पाईप लाईन, गृह कनेक्शन आदि का कार्य धोबीघाट एवं अन्य घाट, तालाब, पार्क का निर्माण एवं शहर को सम्पूर्ण रूप से सौन्दर्यीकरण का कार्य खेलकुद, स्वास्थ्य, प्रतिमाओं का रख-रखाव एवं निर्माण, पत्रकारिता, शिक्षा एवं अतिगंभीर बिमारी से ग्रसित व्यक्तियों को आर्थिक मदद का बढ़ावा एवं सांस्कृति कार्यक्रम आदि शामिल हैं।

नगर निगम सभागार में बजट को लेकर आयोजित सशक्त स्थाई समिति की बैठक में डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त कुमार अनुराग, विनोद यादव, स्वर्णलता वर्मा, मनोज कुमार, चुन्नू खां, तब्सूम परवीन, लेखा पदाधिकारी गौतम कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

बजट में जनहित से जुड़े विकास के कार्यों पर विशेष फोकस : नगर आयुक्त

नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि नगर निगम वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु प्रस्तावित बजट तैयार किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 का प्रस्तावित बजट 5,61,16,35,816 (पाँच अरब इकसठ करोड़ सोलह लाख पैतीस हजार आठ सौ सोलह) रूपया का था।

प्रस्तुत बजट गया नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2024-25 का वास्तविक आय एवं व्यय तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रस्तावित बजट तैयार किया गया है। इस प्रकार कुल प्रस्तावित आय- 6,25,84,89,700 (छः अरब पच्चीस करोड़

चौरासी लाख नवासी हजार सात सौ रूपये का है एवं प्रस्तावित व्यय 6,25,81,91,816 (छः अरब पच्चीस करोड़ इक्कासी लाख इक्यानबे हजार आठ सौ सोलह)

रूपये का है। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रस्तुत बजट 2,97,884 (दो लाख सत्तानबे हजार आठ सौ चौरासी) रूपये लाभ का बजट है।

उन्होंने बताया कि पथों का निर्माण, रोड-गली-नली की पक्कीकरण सहित जनहित से जुड़े विकास कार्यों पर विशेष फोकस दिया गया है। इसके अलावा स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, गोलम्बरों का सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्यों पर विशेष बल दिया गया है।

अफसर प्रशिक्षण अकादमी (OTA) गया में 26वीं पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का शानदार प्रदर्शन

Gaya: अफसर प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) गया में पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या एक शानदार मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ओटीए, गया में शुरुआत हो रही शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) पुरुष और शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) महिला पासिंग आउट परेड के निरीक्षण अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम जीओसी-इन-सी, पूर्वी कमान, एवं लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट ओटीए, गया उपस्थित थे।

साथ ही वीवीआईपी, गणमान्य व्यक्ति और ओटीए, गया के अधिकारी भी इस इवेंट के प्रत्यक्षदर्शी थे। इस कार्यक्रम में घुड़सवारी प्रदर्शन, जिमनास्टिक प्रदर्शन, माइक्रोलाइट्स द्वारा हवाई युद्धाभ्यास, कॉम्बैट फ्री-फॉल, आर्मी डॉग शो, रोबोटिक म्युल और बैंड डिस्प्ले का एक रोमांचक प्रदर्शन शामिल था।

ओटीए, गया की प्रसिद्ध घुड़सवारी टीम, जिसने घुड़सवारी में कई पुरस्कार अर्जित किए हैं, उन्होंने टेंट पेगिंग, सिक्स-बार जंपिंग, अपरंपरागत बाधाओं पर युद्धाभ्यास और एक मंत्रमुग्ध करने वाली घुड़सवारी संगीत सिम्फनी जैसे प्रभावशाली कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। सरपट दौड़ने वाले चार्जर्स पर उनकी महारत जिसे देखकर दर्शक दंग रह गए।

दर्शकों के उत्साह को और अधिक जोशीला बनाते हुए, आर्मी डॉग्स, जिन्हें "द साइलेंट वॉरियर्स" के रूप में भी जाना जाता है ने साहसिक प्रदर्शन किया। अपने प्रदर्शन के दौरान डॉग्स ने चपलता, बुद्धिमत्ता, कलाबाजी और गतिशीलता का मनमोहक प्रदर्शन किया। विभिन्न सुरक्षा और बचाव कार्यों में लगाये जाने वाले ये उच्च प्रशिक्षित डॉग्स डेमो डॉग स्क्वाड्रन का हिस्सा थे।

ओटीए, गया के ऑफिसर कैडेट्स और फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर्स ने अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके प्रदर्शन में चुनौतीपूर्ण हवाई कलाबाजी, बैकफ्लिप, स्प्लिट्स और आग की लपटों से सनी रिंग जंप शामिल थे, जिससे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए

कर्नल राहुल मनकोटिया के नेतृत्व में आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर (एएएनसी), गया की एक विशिष्ट माइक्रोलाइट टीम "फ्लाइंग रैबिट्स" ने एक शानदार हवाई प्रदर्शन किया। टीम ने राष्ट्रीय ध्वज, सेना ध्वज, एआरटीआरएसी ध्वज, ओटीए ध्वज और सेना सेवा कोर ध्वज के साथ फ्लाई-पास्ट किया। उनकी गहरी नोज डाइव और सटीक लैंडिंग-टेक ऑफ युद्धाभ्यास को देख दर्शक में एक स्फूर्ति का संचार किया।

50 (स्वतंत्र) पैराशूट ब्रिगेड की कॉम्बैट फ्री-फॉल टीम ने 6,000 फीट से अधिक की ऊंचाई से पैराशूट किया और राज्यवर्धन स्टेडियम, ओटीए, गया के पूर्णतः बीचोबीच केंद्र में लैंडिंग की।

उन्नत टेक्नोलॉजी और एआई के प्रदर्शन में, भारतीय सेना ने डीआरडीओ द्वारा विकसित अपने स्वदेशी रोबोट म्युल, "संजय" का प्रदर्शन किया। ऊबड़-खाबड़ इलाकों में संचालन को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया, यह जीपीएस और सेंसर का उपयोग करके यह स्वतः नेविगेट करता है, 400 किलोग्राम तक का भार उठा सकता है और विकट परिस्थितियों में काम करता है। सफल परीक्षण के बाद, संजय को सेना में शामिल कर लिया गया है।

ओटीए, गया दिनांक 08 मार्च 2025 अपनी 26वीं और शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल (पुरुष) और शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल (महिला) पाठ्यक्रमों की ऐतिहासिक पहली पासिंग आउट परेड माना रही है। इस शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल एंट्री (पुरुष) - 62वें कोर्स के 143 ऑफिसर कैडेट्स के साथ-साथ शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल एंट्री (महिला) - 33वें कोर्स के 18 ऑफिसर कैडेट्स को भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में कमीशन दिया जाएगा | अकादमी ने अपनी यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है जो अपने इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है|

सिर्फ नाम से संचालित रहेगा जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, सभी सेवाएं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन यूको से मिलेगी

Gaya : जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के नाम से सिर्फ स्कूल संचालित होगी, लेकिन सेवाएं जो है ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन यूको से होगा। इस बात की जानाकारी गया-पटना रोड़ स्थित जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन ने आज शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर दी है।

चैयरमेन का कहना है कि जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल गया का नाम नहीं हटा सकते हैं क्योंकि, हमने जीडी गोयंका प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली को प्रतिष्ठित करने के लिए रकम चुकाये हैं। इसलिए हमारे स्कूल से नाम नहीं हट सकता है।

जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के नाम से ही स्कूल संचालित होगा, लेकिन सेवाएं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन यूके से ली जाएगी। उनका कहना है कि जीडी गोयंका प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली द्वारा दबाव बनाया गया की स्कूल के फीस में बढ़ोतरी किया जाए और स्कूल की किताबें, यूनिफॉर्म और कापी बेची जाय। इसके बाद हमने छात्रों और उनके माता-पिता को ध्यान में रखते हुए हमने जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के सेवायो को लेना बंद कर दिये है। अब सेवाएं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी यूके लंदन से ली जा रही है।

बता दे कि जीडी गोयंका प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली की ओर से पिछले महीने फरवरी में एक विज्ञापन प्रकाशित किया गया था, जिसमें बताया गया था कि जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल गया का संबंध जीडी गोयंका प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली से नहीं है।

गया से मनीष कुमार