/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz सोहावल क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक और स्थापित होगा पेट्रोल पंप Ayodhya
सोहावल क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक और स्थापित होगा पेट्रोल पंप

सोहावल अयोध्या ।अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा के समीप लखोरी गांव में बीपीसीएल कंपनी के पेट्रोल पंप का भूमि पूजन पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेंद्र सिंह ने किया ।

इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र सिंह के पुत्र समाजसेवी अभिषेक सिंह टिंकू ने बताया कि इस पेट्रोल पंप के बन जाने से मुसाफिरों तथा क्षेत्रीय किसने वाहन स्वामियों को बेहद बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगे ।

उन्होंने बताया कि पंप के कार्यरत होते ही यहां पर शुद्ध डीजल पेट्रोल के अलावा किसानों को उर्वरक खाद बीज तथा पेस्टिसाइड दवाइयां के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा और एक ही छत के नीचे उपभोक्ताओं को सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी ।

उन्होंने बताया कि अभी तक रामनगर धौरहरा गांव से लेकर सोहावल तक बीच में एक भी पेट्रोल पंप नहीं है जिससे वाहन स्वामियों तथा किसानो को काफी दूर तक भटकना पड़ता है इस पेट्रोल पंप के स्थापित हो जाने पर क्षेत्रीय लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी ।

इस अवसर पर पर विवेक सिंह अभिषेक सिंह अनिल सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

गोसाईगंज के पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

अयोध्या।मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड विजय के उपरांत आज 5, कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस बात की जानकारी

इन्द्रप्रताप तिवारी "खब्बू"

पूर्व विधायक गोसाईंगंज अयोध्या ने दी ।

गोसाईगंज के पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

अयोध्या।मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड विजय के उपरांत आज 5, कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस बात की जानकारी

इन्द्रप्रताप तिवारी "खब्बू"

पूर्व विधायक गोसाईंगंज अयोध्या ने दी ।

मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान को समाजसेवी युवा भाजपा नेता आशीष तिवारी ने दी बधाई

अयोध्या ।अयोध्या जिले की सम्मानित एवं प्रतिष्ठित सीट मिल्कीपुर विधानसभा जीत कर प्रथम आगमन लखनऊ पर मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान का स्वागत अभिनंदन श्री गुरु कृपा भोजनालय बीबी डी कॉलेज लखनऊ में जोरदार किया गया ।

इस अवसर पर समाजसेवी युवा भाजपा नेता आशीष तिवारी ने बताया कि स्वागत अभिनंदन समारोह में प्रधान संदीप सिंह रिंकू विधायक आशीष सिंह भाभी प्रतिमा सिंह रत्ना पांडे चाचा तेजधार पांडे चाचा अशोक सिंह संयोजक राहुल श्रीवास्तव समेत काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही ।

हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा शिवालय परिवार का 72वा महाशिवरात्रि महामहोत्सव

अयोध्या ।अयोध्या धाम रामनगर सिंधी कॉलोनी स्थित ॐ शिवालय मंदिर के महंत श्री गणेश राय दास जी ने कहा कि शिवालय परिवार का 72वा चार दिवसीय महामहोत्सव 24 फरवरी से 27 फरवरी तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसमें अनेकों प्रकार के धार्मिक आयोजन किए जाएंगे सर्वप्रथम महादेव जी के आगमन के शुभ गीतों से प्रारंभ किया जाएगा उसके उपरांत निरन्तर 24 घंटे की शिव महाधुनी का आयोजन किया जाएगा शिवरात्रि की प्रभात वेला में शिव बारात निकली जाएगी, ॐ शिवालय मंदिर परिसर में निरन्तर भंडारे की सेवा प्रारम्भ रहेगी 27 फरवरी प्रातः 4 बजे महादेव जी की आरती कर माता आशा राय जी के पल्लव साहब द्वारा समापन किया जाएगा ।

कुंभ को कचरे और बड़े खर्च से संघ ने बचाया

अयोध्या। प्रयागराज के महाकुंभ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पहल ने बड़े कीर्तिमान गढ़े हैं। थाली-थैला वितरण योजना ने लाखों रुपए तो बचाए ही अनेकानेक परिवारों को इसी पहल के माध्यम से महामेले से जोड़ा भी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पत्तल-दोनों के उपयोग में 80 प्रतिशत से अधिक की कमी आई। अपशिष्ट (कचरा)का आकलन 40 हजार टन से अधिक का था किन्तु थाली -थैला भरपूर पहुंच जाने से इसमें 29 हजार टन की कमी आई।महामेले में पत्तल-दोनों पर प्रतिदिन खर्च का अनुमान साढ़े तीन करोड़ रुपए का था। चालीस दिन के हिसाब से यह राशि विपुल की श्रेणी में रखी जा सकती है। जबकि इसमें परिवहन, ईंधन, सफाई कर्मचारी और अन्य संबंधित लागतें सम्मिलित नहीं हैं। इतना ही नहीं पुनः प्रयोज्य बर्तनों में भोजन परोसे जाने के कारण खाद्य अपशिष्ट में 70 प्रतिशत की कमी आई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से प्रदत्त अधिकृत जानकारी के अनुसार संगठन की दृष्टि से 46 राज्यों में से तीन (मणिपुर, त्रिपुरा व अरुणाचल) छोड़कर शेष 43 राज्यों के 7258 संग्रह केन्द्रों पर 2241 संगठनों के सहयोग से थाली -थैला एकत्रित किया गया। कुल 1417064 थाली,1346128 थैला और263678 गिलास एकत्रित करके संघ ने अपने स्रोतों से महाकुंभ तक पहुंचाया। ये अखाडों, भंडारों व अन्य सामुदायिक धार्मिक रसोई के लिए लाखों रुपए की बचत करने वाला रहा। इन बर्तनों का उपयोग वर्षों तक होगा जिससे अपशिष्ट में कमी और बचत भी निरन्तर चलेगी। संघ का मानना है कि इसके साथ ही सार्वजनिक आयोजनों के लिए 'बर्तन बैंक' की अवधारणा विकसित होगी। इस बड़े अभियान को शून्य बजट के साथ केवल सार्वजनिक भागीदारी के माध्यम से सफलता पूर्वक क्रियान्वित किया गया। संघ के स्वयंसेवकों की अनेक टोलियां इन बर्तनों को यथोचित हाथों तक पहुंचाने में लगाई गई थीं।

डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोटर्स स्टेडियम मकबरा में चल रहे स्व0 राकेश चन्द्र कपूर पल्लू भईया मेमोरियल अयोध्या प्रीमियर लीग -

अयोध्या।मार्बल कप के दूसरे दिन 02 मैच खेले गये। आज के दिन के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा का स्वागत आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर व निदेशक सैययद सुबहानी ने माला पहनाकर व अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेटकर किया। मुख्य अतिथि अभिषेक मिश्रा ने मैदान पर जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

दिन का पहला मैच किंग स्टार और सी.एफ.सी.-11 के बीच खेला गया। सी.एफ.सी.-11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 8 विकेट लेकर 125 रन बनाए। सी.एफ.सी.-11 के बल्लेबाज आकिब खान ने 34 गेंद पर तीन चौके व 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए और सलमान ने दो चौके व 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाए। किंग स्टार के गंेदबाज इन्द्रेश ने 12 रन देकर 4 विकेट व वैभव और सैफ ने 2-2 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग स्टार की टीम ने 13वें ओवर में 8 विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।

किंग स्टार के बल्लेबाज विनोद ने 24 गेंदों पर 4 चौके व 1 छक्के की मदद से 46 रन व वैभव तिवारी ने 29 गंेदों पर 6 चौके की मदद से 39 रन और शिवेन्द्र ने 15 गंेदों पर 6 चौके की मदद से 24 रन बनाए। वही सी.एफ.सी.-11 के गेंदबाज सलमान और मनोज ने 1-1 विकेट हासिल किये। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब विनोद यादव को दिया गया। दिन का दूसरा मैच लाइन इलेवन और सी.एफ.सी.-11 के बीच खेला गया। लाइन स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 124 रन बनाए। लाइन स्टार के बल्लेबाज आशुतोष यादव ने 40 गेंदों पर 2 चौको व 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए व संदीप ने 20 गेंदो पर 02 चौको व 01 छक्कों की मदद से 25 रन बनाए व प्रद्दुमन यादव ने 3 चौको की मदद से 25 रन बनाए, वही सी.एफ.सी. के गेंदबाज फौजी ने 02 विकेट लिये। लक्ष्य की पीछा करने उतरी सी.एफ.सी.-11 08 विकेट खोकर 118 रन बना सकी। सी.एफ.सी. के बल्लेबाज आकिब खान ने 36 रन व धनंजय ने 19 रन बनाए। वहीं लाइन स्टार के गेंदबाज प्रद्दुमन यादव ने 04 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया। मीडिया प्रभारी मनोज तिवारी ने बताया कि इस मौके पर आयोजन अध्यक्ष दीपेन्द्र श्रीवास्तव, देवेन्द्र मिश्र दीपू, गगन जयसवाल, शोभिल अग्रवाल, विवेक साहू, अंकुश गुप्ता, प्रकाश मोदनवाल, विनोद जयसवाल, अर्पित शर्मा, राजन यादव, मो0 सादिक, मो0 हमजा, मो0 बिलाल आदि मौजूद रहे।

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ऋतु शाही का आगमन 13 को

अयोध्या।उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य श्रीमती ऋतु शाही का दिनांक 13 फरवरी 2025 को जनपद अयोध्या में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। मा0 सदस्य दिनांक 13 फरवरी 2025 को प्रातः 11 से जनसुनवाई सर्किट हाउस में करेंगी। तत्पश्चात महिला बंदीगृहों, बालिका/महिला गृहों व आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया जाना है।

इसके अलावा अन्य कार्यक्रम मा0 सदस्य के निर्देशानुसार होंगे।

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जनपद की समस्त महिलाओं/बालिकाओं से अपील किया कि महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने हेतु किसी भी शिकायत, समस्या के समाधान हेतु 13 फरवरी 2025 को 11 बजे सर्किट हाउस अयोध्या में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य श्रीमती ऋतु शाही के समक्ष अपनी शिकायत रखने का कष्ट करें, जिस पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए त्वरित समाधान किया जाएगा।

विकास भवन में हुआ आयोजन

अयोध्या।भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के क्रम में मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन लखनऊ के निर्देशानुसार आज विकास भवन सभागार में विषय विशेषज्ञों द्वारा सफर इंटरनेट डे के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सम्बंधित अधिकारी द्वारा पी0पी0टी0, विडियों इत्यादि के माध्यम से समस्त विभागों के कार्मिको को कार्यशाला में उनके आनलाइन ऑफिस के सम्बंध में जैसे कार्मिकों को अपने-अपने विभाग के पासवर्ड बनाने, चेंज करने, यूपीआई लॉगिंग/पासवर्ड, ऑनलाइन शिकायत, निस्तारण, ऑनलाइन के दौरान होने वाले पैसे की लेन देन, फ्रॉड आदि की बिन्दुवार विस्तृत जानकारी दी गयी तथा कार्मिकों द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तर भी दिया गया। कार्यशाला में राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, उद्योग, युवा कल्याण, महिला एवं बाल विकास, महिला कल्याण व खाद्य एवं रसद सहित अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दिया निर्देश

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण द्वारा पिछड़ी जाति हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की समय सारिणी के अनुसार छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन किये गये आवेदन पत्रों की त्रुटियों को सुधार किये गये आवेदन पत्रों को संस्थान में जमा किये जाने एवं संशोधित किये गये आवेदन पत्रों को शिक्षण संस्थानों द्वारा पुनः अग्रसारित करने हेतु दिनांक 13 फरवरी 2025 तक तिथि निर्धारित है। जनपद के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों को सूचित किया है कि उक्त समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।

उक्त जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अयोध्या ने दी है।