/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz गुरुद्वारा साहिब के मुख्य भवन में धार्मिक समागम का आयोजन Sambhal
गुरुद्वारा साहिब के मुख्य भवन में धार्मिक समागम का आयोजन

संभल । सिखों के प्रथम गुरु नानक देव जी का 555 वां प्रकाश पर्व पर शहर के सम्भल कोतवाली क्षेत्र स्थित श्री गुरुद्वारा में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने शामिल होकर सत्य, सौहार्द और भाईचारे की शिक्षा देने वाले श्री गुरुनानक देव का ध्यान करते हुए गुरुओं का आशीष प्राप्त किया। कार्यक्रम में जहां गुरुद्वारा साहिब के मुख्य भवन में धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। वहीं, परिसर में गुरु सेवकों ने लंगर कर अपनी खुशी का इजहार किया।

शुक्रवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से सजाए गुरुद्वारा में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। विशेष तौर पर दीवान सजाए गए थे। इस दौरान गुरुद्वारे में सुबह से ही संगतों का तांता लगना शुरू हो चुका था। कार्यक्रम में गुरुनानक जी को समर्पित भजन कीर्तन से संगत ने गुरु के चरणों में शीश नवां कार आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अखंड पाठ के भोग के साथ किया गया। इस दौरान शबद कीर्तन कर गुरु की महिमा का बखान किया। इसके बाद अपने मधुर कंठ से गुरु की महिमा का बखान किया। अंत में सभी को लंगर खिलाया गया।

मनचले ने छेड़खानी के विरोध पर छात्रा को मारा थप्पड़, भीड़ ने पकड़कर पीटा

जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में मनचले ने छेड़खानी के विरोध पर छात्रा को मारा थप्पड़, भीड़ ने पकड़कर पीटा

नगर की आवास विकास कॉलोनी में कोचिंग से लौट रही छात्रा से बाइक सवार युवकों ने छेड़खानी कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा को थप्पड़ मार दिया। भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया। मामले में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है।

नगर के मोहल्ला निवासी कक्षा नौ की छात्रा आवास विकास कॉलोनी में कोचिंग करके लौट रही थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया और एक युवक ने छात्रा को अंगूठी देने का प्रयास किया। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे थप्पड़ मार दिया। शोर सुनकर लोगों ने युवक को दबोच लिया। जबकि उसके दोनों साथी बाइक लेकर भाग गए।

इस दौरान लोगों ने युवक को बुरी तरह पीटा। इसके बाद कोचिंग सेंटर में बंद कर दिया। सूचना पर छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। वह आरोपी को पीटते हुए कोतवाली तक ले गए। यहां उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

हसीना बेगम हॉस्पिटल में सम्भल का पहला प्रोलैप्स्ड डिस्क ऑपरेशन सफल

सम्भल के लोगों के लिए खुशखबरी है कि प्रोलैप्स्ड डिस्क का सफल ऑपरेशन सम्भल में हुआ है अब सम्भल के लोगों को मुरादाबाद या दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं है सम्भल के लोग सम्भल में ही अपना इलाज कर सकते हैं।

पूरा मामला सम्भल के हसीना बेगम हॉस्पिटल का है जहां मुरारी लाल के परिजनों ने उन्हें चलने में होने वाली तकलीफ के कारण कई जगह दिखाया मगर कहीं से कोई फर्क नहीं हुआ आखिरकार मुरारी लाल के परिजन मुरारी लाल को लेकर हसीना बेगम हॉस्पिटल पहुंचे जहां उनका प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत डॉक्टर अदनान के नेतृत्व में तीन सदस्य टीम ने सफल ऑपरेशन किया इस ऑपरेशन करने के लिए टीम को ढाई घंटे का वक्त लगा। लगातार हसीना बेगम हॉस्पिटल में सुविधाओं की बढ़ोतरी हो रही है अब सम्भल के लोगों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है उनका इलाज सम्भल के ही हसीना बेगम हॉस्पिटल में हो रहा है। एक छत के नीचे ही हसीना बेगम हॉस्पिटल में सारी सुविधाएं मिल रही है। इस दौरान पेशेंट मुरारी लाल ने बताया कि कई महीनो से वह अपनी समस्या से परेशान थे मगर हसीना बेगम हॉस्पिटल में आने के बाद पाँच दिन में ही ऑपरेशन के कारण उन्हें राहत मिली है।

यहाँ बताते चले कि प्रोलैप्स्ड डिस्क एक ऐसी स्थिति है जब डिस्क का अंदरूनी नरम हिस्सा डिस्क के बाहरी हिस्से में कमज़ोरी के कारण बाहर निकल आता है। यह उभरी हुई डिस्क आस-पास की नसों पर दबाव डाल सकती है जिससे असुविधा और दर्द होता है। इसके लक्षणों में शामिल हैं पीठ दर्द हाथ या पैर में दर्द और पैरों पंजों और हाथों में चुभन महसूस होना।

गाजियाबाद में हुई घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश

सम्भल। जिला बार एसोसिएशन सम्भल के तत्वाधान में गाजियाबाद में हुई घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश दिखा है अधिवक्ताओं ने जिला गाजियाबाद का पुतला दहन कर पुलिस व जिला जज के खिलाफ नारेबाजी की है।

बुधवार को नगर के शंकर कॉलेज चौराहे पर जिला बार एसोसिएशन सम्भल के बैनर तले अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद में हुई घटना को लेकर निंदा की इसके साथ ही गाजियाबाद जिला जज का पुतला दहन किया गया। गाजियाबाद पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ की गई बर्बरता की निंदा के साथ दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग तथा जिला जज गाजियाबाद के स्थानांतरण किए जाने की मांग की गई।

विकासखंड पवांसा के पी. एम. श्री विद्यालय धुरैटा एवं अतरासी का किया निरीक्षण

सुलेन्द्र सिंह

सम्भल- जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया द्वारा विकासखंड पवांसा के पी. एम. श्री विद्यालय धुरैटा का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र कराने एवं शेड विद्यालय में साफ सफाई को लेकर निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा पी. एम. श्री विद्यालय अतरासी का निरीक्षण किया। कार्य को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय खंड विकास अधिकारी पवांसा अजीत सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन असली का धरना आज भी जारी रहा

संभल । मुरादाबाद डिप्टी सीसी के यहां भारतीय किसान यूनियन असली का धरना आज भी जारी रहा जिसमें भारतीय किसान यूनियन असली के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह भी आए और किसान भी भारी मात्रा में उपस्थित रहे जिसमें चौधरी हरपाल सिंह के साथ एक प्रतिनिधिमंडल मुरादाबाद कमिश्नर साहब से मिलने गया उसमें उन्होंने पूरा आश्वासन सेंटर बदलवाने के लिए चौधरी साहब को अश्वासन दिया।

उन्होंने उसके बाद डिप्टी सीसी से भी मुलाकात की मुलाकात में डिप्टी सीसी को अवगत कराया क्या हमारे किसान कब तक यहां बैठे रहेंगे उन्होंने व्रत पारित कार्यवाही के लिए कमिश्नर साहब को एक लेटर आज ही प्रेषित किया उन्होंने बताया की किसानों के साथ यह सरासर एक धोखा है जो बिना प्रस्ताव के बिना सूचना के गन्ना कमिश्नर एक प्रस्ताव पारित कर दिया जिससे बदरा गांव के किसानों को यह दिक्कत आई मुरादाबाद कमिश्नर साहब ने पूर्ण आश्वासन राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिया है कि आपका सेंटर बहुत ही जल्द वापस कर दिया जाएगा और उन्होंने कमिश्नर को भी इस बात से अवगत कराया आप भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता लगातार डिप्टी सीसी के यहां धरने पर बैठे हैं और जब तक यह सेंटर का लिखित आश्वासन नहीं मिलता तब तक यह धरना जारी रहेगा और अगर जल्दी से जल्दी कोई निर्णय नहीं लिया गया तो एक बड़ी पंचायत भारतीय किसान यूनियन असली के द्वारा जल्दी ही आयोजित की जाएगी इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी सभी अधिकारियों को इस बाबत अवगत करा दिया गया है।

सड़क पर जलभराव से बच्चों को स्कूल जाने में हो रही परेशानी , किया प्रदर्शन


संभल पंवासा क्षेत्र के गांव मिलक धुरैटा बरवाली मड़ैया मैं मुख मार्ग पर गंदगी से ग्रामीण परेशान बच्चे नहीं पहुंच पा रहे स्कूल पढ़ने के लिए गंदगी से निकलने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

दरअसल आपको बता दे पूरा मामला संभल के पंवासा क्षेत्र के गांव मिलक धुरैटा बरवाली मड़ैया का है जहां पर गांव के मुख्य रास्ते पर जल भराव गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे ग्रामीण व स्कूली बच्चे रास्ते से निकलने से कीचड़ का सामना करना पड़ रहा है जिससे स्कूली छात्रा गंदगी मैं निकलने को मजबूर हैं गंदगी से संक्रमण बा घातक बीमारियों का जन्म होता है कुछ समय पहले सारंगपुर में इसी तरह का मामला सामने आया था जहां पर गलियों में जल भराव गंदगी का अंबार लगा हुआ था।

जिससे ग्रामीण परेशान होकर गांव में धरना प्रदर्शन व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की ग्रामीणों का आरोप है ना तो ग्राम प्रधान द्वारा जल भराव की बा गंदगी की साफ सफाई नहीं की जाती है ग्रामीणों ने काफी बार प्रधान से जल भराव की शिकायत की थी मगर ग्राम प्रधान के कानों में जू तक नहीं रेंगी ग्राम प्रधान सारंगपुर जैसे बड़े हादसों का इंतजार कर रहा है जब तक प्रशासन इस और ध्यान नहीं देगा तब तक ग्राम प्रधान द्वारा गांव में ना तो साफ सफाई कराएगा और ना ही जल भराव को साफ कराएगा ग्रामीण बा स्कूली बच्चे इस समस्या से जूझ रहे हैं अनंत प्रयास करने के बाद ग्रामीणों का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है जिससे ग्रामीणों ने इसकी शिकायत वीडियो से शिकायत की हैं देखना यह होगा की वीडियो साहब का इस शिकायत से कितना असर होगा शिकायतकर्ता पुष्पेंद्र सिंह महिपाल तोताराम देव्पल शिवकुमार रामसेवक रोहित आदि रहे उपस्थित।

बबराला मंडल की कार्यशाला पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित

संभल । भारतीय जनता पार्टी बबराला मंडल की कार्यशाला पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रभारी एवं क्षेत्रीय महामंत्री ब्रज क्षेत्र हेमंत राजपूत जी एवं चुनाव अधिकारी बबराला ने वर्तमान जिला अध्यक्ष भाई ओमवीर खड्गवंशी जी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता दीपक यादव जिला मंत्री कुमुद वार्ष्णेय जिला मंत्री विपिन राघव जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष शिखर गोयल एवं चेयरमैन बबराला हर्षवर्धन वार्ष्णेय एवं मंडल अध्यक्ष बबराला रेलवे सलाहकार सदस्य विनय कुमार वार्ष्णेय एडवोकेट एवं योगेश गुप्ता मदनलालआनंद कुमार योगेंद्र यादव मोनू ठाकुर प्रधानमनोज यादव प्रधानसंजीव राणा नीरज यादव सावरेन जाटव पप्पू यादव रामावतार जाटव मोरपाल यादव विपिन गोयल प्रशांत वार्ष्णेय एवं दार्जिलिंग कार्यकतार्ओं में कार्यशाला में भाग लिया जिसमें मुख्य अतिथि हेमंत राजपूत जी ने बताया शक्ति केंद्र केंद्र के सहयोगी चुनाव अधिकारी द्वारा बूथ अध्यक्ष का चुनाव कराने हेतु नाम घोषित किया तथा सभी से संगठन चुनाव निरपक्ष करने के लिए कहा जिसमें पन्ना प्रमुख एवं बूथ समिति बनाकर लाने को कहा अंत में मंडल अध्यक्ष बबराला द्वारा सभी का अवार प्रकट किया गया।

बीजेपी से हटेगी सहयोगी दलों की बैसाखी: सांसद बर्क

सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बीजेपी पर हमला किया है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जारी बीजेपी के घोषणापत्र को हवाहवाई जुमलेबाजी कहा है निष्पक्ष चुनाव होने पर उन्होंने कुंदरकी में सपा की पचास हजार वोट से जीत का दाबा किया वहीं बीजेपी की बैसाखी जल्द हट कर देश में बड़े परिवर्तन का दावा किया है।

सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र और केंद्र में बीजेपी की सरकार है क्या हुआ सरकारी नौकिरियां और बहनों को 2100 की मदद को हवाहवाई जुमलेबाजी कहा है। कुंदरकी सीट पर सांसद ने मतदताओं को पुलिस द्वारा धमकाने का आरोप लगाया। वहीं उन्होंने निष्पक्ष चुनाव होने पर पचास हजार वोट से सपा की जीत का दावा किया है। सांसद ने जल्द बीजेपी से सहयोगी दलों की बैसाखी हटने के बाद देश में बड़ा परिवर्तन आने का दावा किया है।

*समाचार पत्र में खबर प्रकाशित करने से नाराज युवक ने पत्रकार को दी धमकी*

संभल- चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में समाचार पत्र में खबर प्रकाशित करने से नाराज युवक ने देर रात फोन करके समाचार पत्र के संवाददाता को धमकी दी। जिसके पीड़ित संवाददाता मनीष शर्मा ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर फोन करने वाले युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में जानकारी देते हुए मनीष शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा 31 नवंबर को एक खबर प्रकाशित की गई थी जिससे नाराज अंकुश सेठ नाम के युवक ने देर रात फोन करके मुझे धमकाया तथा गोली मारने की धमकी दी जिसको लेकर कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।