सम्भल में कार की डिमांड पूरी नही कर सका गरीब पिता तो नहीं आई बारात
यूपी के जनपद सम्भल नखासा थाना क्षेत्र में एक युवक पड़ोस की ही महिला का घर महिला के पति को महिला के खिलाफ अच्छी बुरी बाते चढ़ा कर उजड़वा दिया है और महिला का तलाक करा दिया।
जिसके बाद शातिर किस्म के युवक ने महिला को अपनी बातों में फसा कर उसका शारीरिक व मानसिक शोषण करना शुरू कर दिया है,जिस कारण तूल पकड़ने लगा और मामला दोनो की शादी तक आ पहुँचा लेकिन इसी बीच युवक के परिवार वालो महिला के परिवार वालो से शादी में कुछ समय का वक्त मांगते हुए 5 नवम्बर को 50 लोगो की बरात लाकर इज्जत के साथ उनकी बेटी को विदा कर ले जाने की बात रखी।
जिस पर लड़की पक्ष के लोग मान गए हैं और लड़की को विदा करने की तैयारियों में लग गए हैं,लेकिन शादी से दो दिन पूर्व लड़के वालों ने दहेज में कार और 50 कि जगह 500 लोगो को बारात में लेकर आने की बात को कहते हुए,500 लोगो व कार की माँग पूरी नही करने पर बारात नही लाने की बात कही जिस की शिकायत बीते सोमवार को लड़की वालो ने सम्भल पुलिस अधीक्षक से भी की है ओर मंगलवार को बरात लेकर आने का इंतेज़ार करते रहे हैं लेकिन लड़के वाले बरात लेकर नही पहुँचे है।











संभल।उत्तर प्रदेश के सम्भल जिला के ग्राम मन्नी खेड़ा में मां की ममता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक नवजात बच्चा संदिग्ध हालत में मिट्टी में दबा हुआ मिला है। बच्चे को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल सम्भल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके स्वास्थ्य की जांच की और पाया कि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है।
Nov 06 2024, 14:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k