सपा जिला सचिव सईद इसराइली ने चीनी-वस्तुओं का बहिष्कार किया
संभल सपा जिला सचिव सईद अख्तर इसराइली के नेतृत्व में चीनी-वस्तुओं का वहिष्कार किया गया । गत वर्षों की भाँति इस वर्म भी उन्होंने लोगों को लिए मिट्टी के दिये बाँटे। उन्होंने जागरुक करने के सभी लोगों को अपने यह देश की बनी वस्तरे ही खरीदनी चाहिए जिससे भी अपने देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो और अपने देश का सामान बनाने वाले व्यापारी मजबूत हो ।
उन्होंने कहा कि सभी लोग चायनीज वस्तुओं का प्रयोग करने से रोक लगाये अपने देश । से करते हो प्यार चाईनीज सामान यूरो वहिष्कार। इसके बाद शंकर चौराहे पर आने जाने वाले राहगीरों को बना सामान बाटा और प मिट्टी का नारे लगाये। चायनीज हाय रहाय सामानू नहीं खरीदें चायना या सामान् अपने ही देश की प्रयोग करें। और आर्थिक विकास को बनाकर मिट्टी के दिये सरा वस्तुओं यारो मेरे घर भी दीवाली है। मेरे मेहनत खरीदों यारों मेरे दीपावली के अवसर पर हानिकारक पटाखों से खुद को एवं बच्चों को सुरक्षित रखें।











Oct 29 2024, 17:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k