/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz सड़क निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग होने पर व्यक्त किया रोष Sambhal
सड़क निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग होने पर व्यक्त किया रोष

संभल । शहजादी सराय के शिव कॉलोनी से गायत्री आश्रम तक बन रही सड़क के निर्माण में अनेक कमियां देखकर गायत्री परिवार के सदस्यों में नाराजगी है। इसे लेकर ठेकेदार और जिम्मेदारों के प्रति रोष व्यक्त किया गया। गायत्री परिवार के सदस्य आज सुबह जहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा था वहां शिव कॉलोनी में पहुंचे।

वहां पहुंचकर ज्ञात हुआ की सी सी सड़क के दोनों और नाली निर्माण की कोई योजना नहीं है सड़क के दोनों ओर बनने वाले ईंटों के डंडे खड़ंजे में प्रयोग हो चुकी पुरानी ईटों से बना रहे हैं। सीमेंट भी नाम मात्र को ही लगा हुआ है। खड़ंजे में बिछी हुई पुरानी ईंटें ठेकेदार कहीं और ले जाकर बेच रहा है। सड़क पर मिट्टी का भराव नहीं किया जा रहा। जिससे सड़क बराबर के खेतों से भी नीची या बराबर रहेगी। अर्थात नवनिर्मित सड़क पर भी पानी भरने की संभावना रहेगी।

गायत्री परिवार की संचालिका सविता गर्ग ने कहा कि जिला अधिकारी संभल ने गायत्री परिवार से वादा किया है कि गायत्री आश्रम को जाने वाली सड़क बहुत अच्छे दर्ज की सबसे अच्छी सड़क निर्मित होगी। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी उनके इस वादे की हवा निकल रहे हैं। उन्होंने ठेकेदार मिस्त्री ग्राम प्रधान और वीडियो पर जिम्मेदारी से बचने का आरोप लगाया और कहा कि ईमानदार व कर्मठ जिलाधिकारी संभल के रहते हुए सड़क निर्माण सुंदर तरीके से होगा ईमानदारी से होगा। इसके लिए गायत्री परिवार के कार्यकर्ता जिम्मेदारी निभाएंगे।

गायत्री परिवार के कृष्ण कुमार एडवोकेट सविता गर्ग संजीव कुमार अजय शर्मा भुकन शरण बॉबी पवन कुमार दिनेश गुप्ता साहू राधेश्याम सुभाष चंद्र शर्मा राजेंद्र सिंह गुर्जर आदि ने मौके पर पहुंचकर घटिया सड़क निर्माण के प्रति नाराजगी व्यक्ति की और जिम्मेदारों की लापरवाही पर गहरा रोष व्यक्त किया।

अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी ने शुरू की नि:शुल्क रोगी वाहन एंबुलेंस सेवा

संभल : अब्बासी वेलफेयर हेल्थ एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष अजीम अब्बासी के अथक प्रयास से शहर संभल के कमजोर असहाय व निर्धन रोगियों को राहत देने के उद्देश्य से एक निशुल्क रोगी वाहन एंबुलेंस सेवा शुरू की गई जिसका उद्देश्य शहर के कमजोर वर्ग के हर बीमारी से पीड़ित रोगियों को निशुल्क उनके घर से अस्पताल ले जाकर भरती कराना ।

उपचार होने के उपरांत उनके घर वापस छोड़ना इसी रोगी वाहन एंबुलेंस का उत्तर प्रदेश सरकार में वफ्फ विकास निगम निदेशक इमरान तुर्की ने शहर के हिंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते हुए रवाना किया इस दौरान एकता चौकी प्रभारी संजीव कुमार व समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा डायरेक्टर इमरान तुर्की ने अब्बासी सोसाइटी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी पिछले 10 वर्षों से लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है और जनपद संभल ही नहीं आसपास के जिलों में अपने जनसेवी कार्यों के चलते अपनी एक अलग पहचान बन चुकी है ।

अन्य सामाजिक संगठनों को भी अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी की तरह समाजसेवी कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए ताकि शहर के कमजोर वर्ग की हर संभव सहायता हो सके इस दौरान मुख्य रूप से सैय्यद अहमद नकवी अजीम खान सिब्ते अली मोहम्मद सलमान इम्तियाज हुसेन जमील उर रहमान मुजम्मिल हसन वकील अहमद मो0 अमान शानू खान फरमान साबरी सहित काफी संख्या में अब्बासी सोसाइटी पदाधिकारीगण व हस्सान तुर्की मो0 इस्लाम जीशान मो0 गय्यूर आदि लोग उपस्थित रहे।

दीपावली के उपलक्ष्य में दीपोत्सव का आयोजन

संभल । भारत विकास परिषद संभल शाखा कल्कि द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में दीपोत्सव का आयोजन डायमंड होटल एंड रिसोर्ट में दिनांक 26 अक्टूबर को किया गया ।जिसमें परिषद परिवार के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर के आगे दीप जलाकर एवं माल्यार्पण करके किया गया । इसके पश्चात मुदिता गुप्ता संगीता रस्तोगी डॉक्टर इंदु त्यागी एवम प्रीति देवल द्वारा भजन गाए गए। मास्टर दर्श द्वारा डांस की प्रस्तुति की गई।

इसके बाद प्राची गुप्ता द्वारा एक गेम कराया गया जिसमें अर्चना गुप्ता विजय घोषित की गई ।लकी कपल गेम का आयोजन किया गया जिसमें सचिन रस्तोगी एवं पारुल रस्तोगी को लकी कपल चुना गया। इसके बाद हाउसी गेम अमित गुप्ता द्वारा कराया गया जो बहुत ही रोचक रहा।अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन मुदिता गुप्ता सचिव के द्वारा किया गया।

*हिंदू मुस्लिम एकता नाइट टूर्नामेंट का लक्षित सिंघल ने फीता काटकर उद्घाटन किया*

संभल - हिंदू मुस्लिम एकता नाइट टूर्नामेंट का लक्षित सिंघल ने फीता काट कर उद्घाटन किया। नाइट टूर्नामेंट का कसेरुआ की सरजमीन पर 12 सीजन शुरू हो गया है। यह नाइट टूर्नामेंट 10 नवंबर तक चलेगा संभल जिले की कोई भी टीम इसमें भाग ले सकती है। लेकिन एक ही गांव के खिलाड़ी होने अनिवार्य हैं यह कमेटी के अध्यक्ष मुस्तफा सैफी के द्वारा नियम और शर्तें लागू की गई हैं।

यह नाइट टूर्नामेंट पिछले 12 साल से लगातार करवाया जा रहा है। हिंदू मुस्लिम सब एक साथ मिलकर इस टूर्नामेंट मे तन मन धन से अपना योगदान देते हैं। टूर्नामेंट की एंट्री फीस ₹2100 निर्धारित की गई है। और विजेता टीम को ₹15000 का पुरस्कार और एक ट्रॉफी ‌दिया जायेगा उपविजेता टीम को ₹5100 का पुरस्कार एक ट्राफी दी जाएगी यह 12 सीजन कड़ी मशक्कत के बाद शुरू करवाया जा रहा है। जिसमें समस्त ग्राम वासियों का महत्वपूर्ण सहयोग हिंदू मुस्लिम एकता नाइट टूर्नामेंट मे रहता है।

योगदान देने के लिए सभी ग्राम वासियों का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद अभिनंदन नाइट टूर्नामेंट मे सभी टीम भी अपना शांति का प्रतीक देकर नाइट टूर्नामेंट को सफल बनाने की ओर ले जाती हैं। सभी टीमों का भी दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद टूर्नामेंट के उद्घाटन मे मुख्य अतिथि लक्षित सिंघल और देवचंद सैनी व विशिष्ट अतिथि रूप मे राजेंद्र गुर्जर और ग्राम प्रधान कसेरुआ सगीर अहमद नाइट ने टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसमें सहयोग के रूप मे मास्टर साबिर अली मास्टर भूरा अली मास्टर मुमताज अली प्रेम सिंह जाटव मास्टर हरिओम यूसुफ मलिक जफरुद्दीन सैफी आबिद मलिक महकार सिंह गुर्जर सूरज सिंह गुर्जर मोहब्बत अली इब्राहिम सैफी अंकित गुर्जर मुशाहिद सैफी शाहरुख मलिक अनुज गुर्जर एवं समस्त ग्रामवासी हिंदू मुस्लिम एकता नाइट टूर्नामेंट के उद्घाटन मे उपस्थित रहे।

*कक्षा 8 के छात्र मिस्बाह बनें 1 दिन के प्रिंसिपल, जानें क्या-क्या किया*

संभल - ग्राम पंचायत शेर खां सराय उ.प्र. शासन द्वारा महिलाओं बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति 5.0 के तहत प्रिंसिपल अमीर जहां तुर्की की उपस्थिति में विकासखंड पावसा के जूनियर हाई स्कूल की कक्षा 08 की छात्र मिस्बाह को 1 दिन का प्रिंसिपल बनाया।

इस दौरान कार्यकाल संभालते ही प्रिंसिपल की तरह सर्व प्रथम बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय परिवेश की सफाई कराई प्रार्थना योगा के सुविचार कराए भोजन व्यवस्था तथा बालसभा कराई एवं स्टाफ को निर्देश दिए इस दौरान स्कूल स्टाफ से सुआलेहां सिद्दीकी एवं जैनब आर आदि उपस्थित रही।

प्रयत्न संस्थान ने किया एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा को सम्मानित

संभल: प्रयत्न संस्था द्वारा चिन्हित विभिन्न गांवों मे चलाये जा रहे बाल विवाह एवं मजदूरी रोकने के लिए अभियान के क्रम मे एएसपी से भेंट की गई। प्रयत्न संस्थान के जिला कोआर्डिनेटर गौरीशंकर चौधरी के नेतृत्व मे जनपद सम्भल की अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवं मिशन शक्ति अभियान को चलाने वाली अनुकृति शर्मा जी से संस्थान के पदाधिकारियों ने भेंट करते हुए प्रयत्न संस्था के चलाये जा रहे बाल मजदूरी एवं बाल विवाह रोकने के अभियान की बाबत अवगत कराते हुए उन्हे जानकारी दी गई।

साथ ही चिहिन्त किए गए 50 गांवों की सूची सौंपी गई। संस्था द्वारा बताया गया की किस तरह से ग्रामीण जनता, स्कूल एवं कॉलिज के बच्चों को जागरूक कर बाल विवाह एवं बाल मजदूरी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एएसपी अनुकृति शर्मा के कार्यो को देखते हुए उन्हे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रयत्न संस्था के जिला कोआर्डिनेटर गौरीशंकर चौधरी समाजसेवी एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष हाजी नुसरत इलाही फिल्ड कोर्डिनेटर फरजन्द अली वारसी शिराज अहमद समाजसेवी मौहम्मद रिजवान चन्दायन।

फ्लाई ओवर बनाने बाली उत्तरदायी संस्था के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की

जनपद संभल की चंदौसी में आज अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में 36 B फ्लाई ओवर बनाने बाली उत्तरदायी संस्था के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि उत्तरदायी संस्था को 12 महीने की अवधि में फ्लाईओवर का कार्य पूरा करने का ठेका मिला था।

कार्य पूर्ण करने के समय अबधि का आधा समय से अधिक वीत जाने के बाद भी फ्लाईओवर का 10 प्रतिसत भी कार्य नही हुआ है कछुआ की गति से कार्य चल रहा है अधिकांश समय तो कार्य बंद रहता है फ्लाईओवर बनाने बाली संस्था फ्लाईओवर निर्माण को लेकर गंभीरता नही दिखा रही है। फ्लाईओवर निर्माण में हो रही देरी से वहाँ के व्यापारियों का व्यापार बंद होने की कगार पर आ गया है । परिवार के आगे आर्थिक स्थिति वद से बद्दतर हो गयी है।पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है ।

अगर फ्लाईओवर कार्य इसी गति से चलता रहा तो अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार आंदोलन के लिए बाध्य होगा

प्रदर्शन में आशीष तूफानी सभासद अन्ना खान विकाश सनातनी ऋषव रस्तोगी यश मदान दीपक कश्यप पिंटू ठाकुर तुषार क्रष्टल जेनुयल खान राहुल आदि मौजूद रहे।

चोरी की बिजली से रोशन हो रहा था पूर्व सपा जिलाध्यक्ष का कार्यालय,चेकिंग के दौरान खुली पोल

संभल। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष के खिलाफ बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बिजली चोरी के आरोप में दर्ज एफआईआर के बाद अब विभाग ने पूर्व जिला अध्यक्ष पर 54 लाख रुपये का भारी भरकम जुर्माना लगाया है। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में बिना कनेक्शन के बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था. विभाग ने 2012 से लेकर अब तक जुर्माना जोड़ा है।

बता दें कि बीते 20 अक्टूबर को संभल तहसील क्षेत्र के सराय तरीन पक्का बाग स्थित समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज खान के सपा कार्यालय पर बिजली विभाग ने छापा मारा था। सपा कार्यालय में बिजली विभाग ने चेकिंग के दौरान बिजली चोरी पकड़ी थी। कार्यालय पर बिजली मीटर भी नहीं लगा था। इस मामले में बिजली विभाग ने फिरोज खान के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में विजिलेंस थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। अब फिरोज खान के खिलाफ बिजली विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए भारी भरकम जुर्माना लगाया है।

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत एक विचार गोष्ठी का आयोजन

संभल । एमजीएम पीजी कॉलेज संभल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मीनाक्षी गोयनका जी ने बताया की मिशन शक्ति का तात्पर्य केवल एक कार्यक्रम करने तक सीमित नहीं है बल्कि मिशन शक्ति वह है जिसे हम व्यवहार में सदुपयोग करके एक जागरूक महिला के रूप में स्वयं को उजागर करें।स्वयंसेविका मुस्कान फातिमा ने कहा नारी को दे सम्मान तभी बढ़ेगी देश की शान।

हिना खान ने नारी शक्ति की पहचान और सम्मान पर विशेष बल दिया। रिया गौतम ने बताया शोषित नारी का उत्थान स्वावलंबी बनने से होगा।अरीबा ने बताया देश को जागरूक करके नारी शक्ति मिशन को कामयाब बनाना है। इल्मा कशिश ने कहा नारी है हर घर की शान इनको दिन पूरा सम्मान।कनक ने कहा जागरूक बेटी बानो और स्वयं को पहचानो। आकांक्षा सिंह ने बताया नारी सुरक्षा में स्वावलंबन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।शगुन तिवारी ने बताया महिलाओं को अपने अधिकारियों का सदुपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवक स्वयंसेविका उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी नेमपालसिंह ने किया।

गन्ना खरीद और भुगतान में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी: मंत्री

संभल।वीनस शुगर मिल के पुनः उद्घघाटन के दौरान सहकारिता मंत्री जे.पी एस राठौर व शिक्षा मंत्री गुलाब देवी उपस्थित रहे। उन्होंने आस पास के गाँव के किसानों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने हेतु पूर्ण आश्वाशन दिया और कहा कि इस सत्र में गन्ना मिल पर गन्ना खरीद और भुगतान में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने देगी।

पूर्व लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी को उनके आवास पर जाकर सक्रिय सदस्य बनाया कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से पार्टी के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की इस अवसर पर गुलाब देवी ज़िला पंचायत अध्यक्ष अनामिका यादव जी ज़िला अध्यक्ष संभल हरेंद्र सिंह रिंकु जी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल पूर्व ज़िला अध्यक्ष संभल ओमवीर सिंह खड़कवंशी पूर्व सदस्य राष्ट्रीय सफ़ाई आयोग श्रीमती मंजु दिलेर जी चेयरमैन नगर पालिका परिषद बहजोई राजेश शंकर राजू जिला महामंत्री कमल।कुमार कमल चेयरमैन शुगर मिल अतुल कुमार सिंह चेयरमैन हिमांशु प्रताप सिंह निवर्तमान चेयरमैन गन्ना विकास परिषद जितेन्द्र सिंह गिरिराज मौर्या मंडलध्यक्ष उदयवीर यादव प्रमोद शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।