/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz लापता किशोरी बरामद, भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल mirzapur
लापता किशोरी बरामद, भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सुजीत सिंह 'राजपूत'

मीरजापुर। जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी घर से अचानक लापता हो गयी। खोजबीन के बाद नही मिली तो मड़िहान थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। तहरीर के आधार पर छानबीन के बाद पुलिस चार दिन बाद किशोरी को बरामद कर ली। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि गांव का एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। शुक्रवार की सुबह आरोपी युवक को पुलिस ने 137/2-87 बीएनएस धारा में गिरफ्तार कर जेल भेज दी।

सितंबर माह में थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी लापता हो गयी थी। खोजबीन के बाद परिजनों को नही मिली। गांव का एक युवक भी उसी दिन से गायब था। आशंका थी कि किशोरी को बहला फुसलाकर युवक कहीं भगा ले गया। जांच पड़ताल के बाद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलास में जुट गई। दूसरे दिन बरामद किशोरी द्वारा बताया गया कि उसे बहला फुसलाकर ले गया। और उसके साथ अश्लील हरकत भी की।शुक्रवार की सुबह उपनिरीक्षक सुनील कुमार की टीम ने आरोपी संजीत कोल को हरिहरा पुल के पास गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। मड़िहान थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी का मेडिकल कराने के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम चैपाल का किया गया आयोजन

मीरजापुर। भानु चन्द्र गोस्वामी, चकबन्दी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निदेर्शानुसार के क्रम में जनपद के ग्राम पिपराड़ाड़, परगना कंतित, तहसील सदर में ग्राम चैपाल पूर्व सूचना एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के उपरान्त जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।

जिसमें अपर जिलाधिकारी (भू0/रा0)/उप संचालक चकवन्दी सत्य प्रकाश सिंह व बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी नरेन्द्र सिंह व चकबन्दी अधिकारी, अतुल प्रकाश यादव व सहायक चकबन्दी अधिकारी सुवोध कुमार सिंह, चकबन्दीकर्ता व चकबन्दी लेखपाल आदि अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। ग्रामीणों व काश्तकारों ने चैपाल में अपनी समस्याओं को सक्षम अधिकारीगण के सामने रखा। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम के सम्बन्धित वादों का सुनवाई व यथासम्भव समझौता के आधार पर त्वरित गति से अविलम्ब निस्तारण किया जाय, जिससे कि आगामी सीमांकन व कब्जा परिवर्तन की अवधि तक वाद अवशेष न रह जाय तथा सीमांकन की कार्यवाही निर्विघ्न रूप से पूर्ण करायी जा सके।

ग्राम चैपाल के दौरान विजय कुमार सोनकर पुत्र मानिकचन्द सोनकर ने प्रार्थना पत्र देकर मांग किया कि गाटा संख्या 308 रकबा 2 बीघा 12 विस्वा जो बन्दोबस्त 1289 फसली वर्ष में तालाब अंकित था, उसको पुन: तालाब घोषित किया जाय। उक्त के बावत परिवादी को बताया गया कि सुसंगत साक्ष्यों सहित सक्षम न्यायालय चकबन्दी अधिकारी, रामबाग में वाद योजित करें। इसी तरह सन्तरा देवी पत्नी त्रिवेणी निवासी पिपराड़ाड़ के द्वारा बताया गया कि जोत चकबन्दी अधिनियम की धारा-5(सी) के अन्तर्गत घर बनाने की अनुमति के बावजूद कुछ लोगों द्वारा व्यवधान डाला जा रहा है।

सभी पक्षों को बुलाकर मौके पर सीमांकन हेतु सुलह कराकर मामले का निस्तारण कराया गया। इसी क्रम में विभिन्न न्यायालयों में दाखिल वादों को मौके पर मौजूद पीठासीन अधिकारियों ने सुलह समझौते के आधार पर पक्षों से बात करके समस्या को हल करने का प्रयास किया गया। जिलाधिकारी के निदेर्शानुसार गाटा संख्या 1155 में स्थित कब्रिस्तान एवं स्कूल का विवाद हल कराया गया, जिससे वर्षों पुराना विवाद का अन्त हुआ। ग्राम चैपाल में जनता की सहभागिता सराहनीय रही। ग्राम चैपाल के दौरान अपर जिलाधिकारी (भू0/रा0)/उप संचालक चकबन्दी सत्य प्रकाश सिंह द्वारा यह भी बताया गया कि यह प्रक्रिया चकबन्दी ग्रामों में अनवरत रूप से चलती रहेगी।

मीरजापुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर और ट्रक में भिड़ंंत, ट्रैक्टर पर सवार दस मजदूरों की मौत, तीन घायल

मीरजापुर। जिले के कछवां थाना क्षेत्र के कछवां-मिर्जामुराद जीटी रोड पर बड़ा हादसा होने से अफरातफरी मच गई। अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर में पीछे से मारी टक्कर, हादसे में ट्रैक्टर सवार 10 लोगों की हुई मौत, तीन लोग गम्भीर रुप से घायल, ट्रैक्टर सवार 10 मजदूरों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत। मौके पर पहुंच पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिऐ बीएचयू वाराणसी भिजवाया है। पुलिस ने मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिऐ भेजा है, दर्दनाक हादसे की खबर सुनते ही मौके पर पहुंचे एसपी मीरजापुर अभिनंदन ने पुलिस को दिए आवाश्यक दिशा निर्देश। कछवा थाना क्षेत्र के कछवा मिर्जामुराद जीटी रोड का मामला।मौके पर एसपी सहित प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंचे। सुबह तक बचाव कार्य चलता रहा।

भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के तिउरी गांव में छत की ढलाई का काम समाप्त कर देर रात ट्रैक्टर से चालक सहित 12 मजदूर वाराणसी के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत अपने गांव बीरबलपुर लौट रहे थे। ट्रैक्टर के पीछे पीछे बाइक से मजदूरों का मेठ भी चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार औराई की तरफ से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक को  टक़्कर मारते हुए ट्रैक्टर से टकराया।

टक्कर इतनी जोर दार थी की ट्रैक्टर कुछ ऊपर उछल कर सड़क के बगल नाले में चला गया । फिर ट्रक उसके ऊपर से होते हुए नाले में फंस गया। नाले में पानी भरा था। कुछ की जोरदार टक्कर तो कुछ की नाले में दबने से मौत हो गई। लगभग रात 12:30 बजे घटी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सदर अमर बहादुर सहित आस पास के थानों की फोर्स पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया। नाले से शव निकाले गए तो सड़क पर स्थित क्षत विक्षत शवों को हटवाया गया।

गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। एसपी अभिनन्दन और सीओ सदर ने लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। वाहनों का आवागमन सूचरू रूप से शुरू हो सका। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह और एसडीएम गुलाब चंद्र भी मौके पर पहुंचे। वाहनों के बिखरे टुकड़ों को हटाने का कार्य चल रहा था। सड़क हादसे में  भानु प्रताप (26), अनिल कुमार (35), सूरज (24), विकास (24), नानक (18), नितिन (22), मुन्ना (25), टेर्रू (25), सनोहर (24), प्रेम शंकर (40) की मौत हो गई है। जबिक जमुनी , आकाश, आजय गंभीर रूप से घायल हो गए है। इन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीरजापुर : पुलिस अधीक्षक ने महिला आरक्षी को किया निलम्बित

मीरजापुर। जिले के राजगढ़ थाना पर तैनात महिला आरक्षी को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। महिला आरक्षी ने थाने के ही एक कांस्टेबल पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत किया था। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा थाना राजगढ़ पर तैनात महिला आरक्षी छाया को पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने सम्बन्धित गंभीर आरोप के संज्ञान में आने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच आसन्न की गई है।

बीजेपी सरकार में उद्योगपतियों को बढ़ावा मिल रहा है : प्रमोद तिवारी

मिजार्पुर। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद उप नेता राज्यसभा प्रमोद तिवारी ने नवरात्रि के प्रथम दिन मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन करने के बाद राज्यसभा के उप नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी की सरकार में सिर्फ उद्योगपतियों को बढ़ावा मिल रहा है श्री तिवारी ने कहा कि हो रहे हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर के चुनाव में कांग्रेस पार्टी बहुमत से सरकार बनाएगी श्री तिवारी ने कहा कि हम खुद चुनाव प्रचार में गए हुए थे वहां का जनता का झुकाव कांग्रेस पार्टी के तरफ बढ़ रहा है।

श्री तिवारी ने कहा कि बीजेपी आरक्षण खत्म करने की कोशिश कर रही है जिसे कांग्रेस पार्टी नहीं होने देगी भाजपा बाबा साहब के संविधान पर आक्रमण कर रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से संविधान की रक्षा करेगी श्री ने कहा कि गरीबों को जो कुछ भी मिल रहा है इसी संविधान की देन है भाजपा सरकार में बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लोन माफ करती है निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए तीन कृषि काला कानून लागू करती है तब संविधान पर आक्रमण होता है श्री तिवारी ने कहा कि युवा वर्गों आज बेरोजगार है महंगाई आसमान छू रही है सरकारी इस पर ध्यान नहीं दे रही है बीजेपी सरकार सिर्फ जात धर्म को बढ़ावा दे रही है रोजगार की तलाश में पलायन करना पड़ रहा है।

पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने भी कहा कि होने वाले मझवा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार मजबूती से लड़ेगा

उपस्थित जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान हरिकेश त्रिपाठी किशोर संजय तिवारी शाश्वत मिश्रा विजय यादव मनोज पटेल वरिष्ठ अधिवक्ता राम सिंह कमलेश दुबे राजधर दुबे किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय दुबे जिला पंचायत सदस्य कृष्ण गोपाल चौधरी इश्तियाक अंसारी अमर दुबे उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की महासचिव श्रीमती राधा बिन्द अंकुर श्रीवास्तव आजाद मनीष दुबे राजेंद्र विश्वकर्मा डॉ दिनेश चौधरी कुंज बिहारी उपाध्याय अनुज मिश्रा अंशु पांडे संदीप तिवारी विजय दुबे पहाड़ी मोहित मिश्रा आदि रहे।

नवरात्र मेला को 10 जोन, 21 सेक्टरो में विभाजित कर लगाई गई मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी

मीरजापुर । मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में कल से प्रारम्भ होने वाले शारदीय नवरात्र मेला की समस्त तैयारिया। पूर्ण करा ली गयी है पूरे मेला क्षेत्र को 10 जोन 21 सेक्टर में विभाजित कर मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गयी है। स्थानीय डेफोडिल पब्लिक स्कूल के सभागार में आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटो एवं मेला में तैनात किए जाने वाले सभी प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों व पुलिस के जवानों की बैठक कर सकुशल, शान्तिपूर्ण मेला सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने प्रियंका निरंजन ने कहा कि हम सभी अधिकारियों का सौभाग्य है कि देवी धाम में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों से कहा कि मेला में 09 दिनों तक ड्यूटी समझकर नही बल्कि मां के धाम में सेवा भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी ड्यूटी समाप्त हो रही हो वह तब तक स्थान नही छोडेगा जब तक उसका प्रतिस्थानी न आ जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि दर्शनार्थियो से पूरी संयमता से वार्ता करे यदि कोई दर्शनार्थी कही भटक रहा हो तो उसके द्वारा पूछे जाने पर सही रास्ता दिखाए।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कहा कि पुलिस अधिकारी प्रत्येक प्वांइट पर समय से उपस्थित हो तथा अपने ड्यूटी को सयमता के साथ बरते। उन्होंने कहा कि दूर दराज से आने वाले दर्शनार्थियों के साथ पुलिस का अच्छा व्यवहार हो ताकि वे यहां से अच्छे ढंग से मां का दर्शन कर अपने घर को जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह ने भी मेला पूरी निष्ठा के साथ ड्यूटी करने की हिदायत दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मेला में पूरी निष्ठा के साथ करने की शपथ भी दिलाई गई।

अधिवक्ता ने कटरा कोतवाली के मुंशी और कांस्टेबल पर लगाया अभद्रता का आरोप

मीरजापुर। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता प्रशांत कुमार त्रिपाठी ने कटरा कोतवाली के मुंशी एवं कांस्टेबल पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत की है।

उन्होंने बताया है कि वह दीवानी न्यायालय में आठ वर्षों से विधि व्यवसाय कर रहे है। मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 को रात्रि लागभग 9 बजे वह थाना कोतवाली कटरा पर अपने मुवक्किल के काम से गये हुए था। जहां मौजूद मुंशी व ठा अन्य सिपाही द्वारा अभद्रता का व्यवहार करते हुए कहा गया यहां क्लाइंट- क्लाइंट मत करिये जो करना है न्यायालय में करें यहां के राजा हम है' यहां से भाग जाओ" उन्होंने आरोप लगाया है कि दोनों सिपाहीयों के दुर्व्यवहार से उन्हें काफी ठेस पहुंचा है। उन्होंने दोनों सिपाही के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

मिर्ज़ापुर: 'हद है -मुकदमे की पैरवी के लिए कचहरी आए व्यक्ति को जान से मारने की मिली धमकी

मीरजापुर। मुख्यालय स्थित कचहरी के अधिवक्ताओं के चेंबर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुकदमे की पैरवी के लिए कचहरी आए एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देते हुए एक व्यक्ति हड़काने-धमकाने लगा था। जब तक अधिवक्ता माजरा समझ कर उसे पकड़ने का प्रयास करते तब तक वह भाग खड़ा हुआ था। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से करते हुए कार्रवाई एवं सुरक्षा की गुहार लगाई है।

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के दुबार कला गांव निवासी राजकुमार पुत्र स्वर्गीय हीरामणि दूबे गुरुवार 3 अक्टूबर को अपने मुकदमें की पैरवी के सिलसिले में कहचरी आये हुए थें।

आरोप है कि समय करीब 12 बजे दिन वह अपने अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश के चैम्बर पर बैठे हुए थे कि उसी समय धीरज तिवारी पुत्र रामजी तिवारी निवासी लालापुर, सन्तनगर अपने साथ एक अज्ञात व्यक्ति को लेकर आ गया और उन्हें जान से मारने की धमकी देने हुए गाली देने लगा और धमकी दिया कि उनके इलाकाई रोड दीपनगर पर यदि अपनी आटो चलाओगे, तो तुम्हारी गाड़ी फूक देंगे।

राजकुमार की माने तो जब तक उनके अधिवक्ता व अन्य अधिवक्ता माजरा कुछ समझ कर उसे पकड़ने का प्रयास करते तब तक वह भाग खड़ा हुआ था। राजकुमार ने बताया है कि आरोप 'लंकेश ताण्डव गैंग' नाम से एक ग्रुप चलाते हैं और उससे भेजो महीना वसूली करना चाहते हैं जिसे न देने पर वह आए दिन विवाद करने के साथ-साथ उसके जान के दुश्मन बने हुए हैं। पुलिस अधीक्षक सहित अन्य को पत्र प्रेषित कर उन्होंने अपने जान माल की सुरक्षा एवं विपक्षी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

बच्चों के प्रिय लालबहादुर शास्त्री एवं गांधी की प्रासंगिकता आज भी है सर्वप्रिय - चंदभूषण पाण्डेय

मीरजापुर। जिले के उपरौध क्षेत्र में लालबहादुर शास्त्री जी एवं महात्मा गांधी जी जयंती समारोह सप्ताह के दूसरे दिन पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लालबहादुर शास्त्री चाचा जी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (बापू जी) को यूओ कान्वेंट स्कूल कोटा शिवप्रताप सिंह गुरुकुलम लालगंज में राष्ट्रीय पर्व तिरंगे झण्डे को आसमान में लहराकर प्रार्थना सभा का आयोजन कर बड़े ही विनम्र भाव से स्कूल के बच्चों व शिक्षकों द्वारा मनाया गया। इस मौके पर सभी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष बाबू जी सियाराम पाण्डेय व मुख्य अतिथि चंदभूषण पाण्डेय,अमरेश दुबे, अभय नारायण, प्रबंधक ओमकार नाथ पाण्डेय ने प्रार्थना सभा में पहुंचकर पुष्प अर्पित कर महात्मा गांधी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी अहिंसा के पथ पर चलने की राह प्रदान करने के साथ ही सादगी, स्वच्छता जैसे महान कार्यों के लिए याद किए जाते हैं।

उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों में प्रेरणा पैदा करते हुए कहा कि ऐसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी थे। उनकी सादगी का किस्सा भी सुनाया। उनकी फकीरी के बारे में बच्चों से संवाद कर बताया। इसी के साथ ही सामूहिक प्रार्थना सभा आयोजित किया गया जिसमें "वैष्णव जन तो तेने कहिए जे, पिड पराई जाणे रे" का गायन प्रस्तुत किया गया। साथ ही महात्मा गांधी के अनोखे भेष में बच्चों ने प्रदर्शन किया। बच्चों ने गांधी जी के लोकप्रिय धुन रघुपति राघव राजा राम... का गायन प्रस्तुत लोगों को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों कार्तिकेय उपाध्याय, रानी सिंह, मयंक पाण्डेय, आंशिक मौर्या, नीतू, अनुप्रिया पटेल, आंचल सहित शिक्षक शिक्षिकाओं एवं आसपास के ग्रामीण अभिभावक इत्यादि भी उपस्थित रहे हैं।

टीबी रोग मुक्त गांव बनाने के लिए प्रधानों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

मीरजापुर। स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधित विविध जागरूकता भरे कार्यक्रमों को अंजाम तक ले जाने में पंचायत प्रतिनिधियों ग्राम प्रधानों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। जिनके महती योगदानों को भुलाया नहीं जाना चाहिए। 2 अक्टूबर गांधी जयंती अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा अपने सभागार कक्ष में जिले के पांच गांव, क्रमश: जौसरा, कनौरा, चौहान पट्टी, अर्जुनपुर पाठक, भींटी के गांव प्रधानों को अपने अपने ग्राम सभा को टीबी फ्री गांव बनाने के उपलक्ष में उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं गांधी जी की प्रतिमा भेंट करते हुए सम्मानित करने का कार्य किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा गया कि आप सभी स्वच्छता और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें साथ ही उन्होंने आए हुए सम्मानित ग्राम प्रधानों से कहा कि आप अपने गांव को आगामी समय में भी टीबी फ्री गांव बनाए रखने का प्रयास करते रहें एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस रोग के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें टीबी रोग से सुरक्षित बनाए रखने में अपना सराहनीय सहयोग देने का प्रयास अवश्य करें, जिससे कि हमारा देश 2025 तक वास्तविक रूप से टीबी मुक्त देश बन सके। कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोआॅर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा सभागार कक्ष में लोगों से अपील की गई कि आप सभी अपने ग्राम सभा व अपने ब्लॉक स्तरीय आयोजित बैठकों में लोगों को रोग के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें सरकारी स्तर की समस्त उपलब्ध जांच इलाज की नि: शुल्क सुविधाओ की भी जानकारी अवश्य देने का कष्ट करें तथा यथा संभव टीबी रोगियों के सहयोग में अपने स्तर से आगे आकर उन्हें इलाज के दौरान गोद लेकर उनके मनोबल को मजबूत करने जैसा मानवीय धर्म निभाने का भी सराहनीय प्रयास करें।

यादव द्वारा कहा गया कि जनपद स्तरीय अधिकारी गणों के मिल रहे मार्गदर्शन एवं सहयोग के आधार पर क्षय विभाग का प्रयास रहेगा की आगामी समय में जिले के कम से कम 101 गांवों को टीबी मुक्त गांव का सम्मान प्राप्त हो। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर सी एल वर्मा, जिला क्षयरोग अधिकारी डाक्टर अनिल कुमार ओझा, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला, सीआरओ सत्यप्रकाश सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के साथ साथ क्षय विभाग से डीपीसी संध्या गुप्ता, दुर्गेश रावत, अवध बिहारी कुशवाहा, पंकज, अवनीश, समीम अहमद, प्रदीप, अखिलेश पांडेय, सब्बीर, सलीम, अखिलेश यादव, इफ्तिखार, मुमताज, अनुभव, मिथलेश, मनीष आदि मौजूद रहे।