/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz राजकीय कृषि बीज भंडार से नि:शुल्क मिनिकिट बीज का वितरण Chandauli
राजकीय कृषि बीज भंडार से नि:शुल्क मिनिकिट बीज का वितरण

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / चहनियांविकास खंड के राजकीय कृषि बीज भंडार बीसापुर में मंगलवार को कृषकों को नि:शुल्क सरसों के बीज का पैकेट भाजपा बलुआ मंडल अध्यक्ष संकटा प्रसाद राजभर के द्वारा वितरण किया गया।

कृषि सहायक विकास अधिकारी सुनील यादव द्वारा तिलहन की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि देखा जाए तो सरसों मुख्य खाद्य पदार्थ के रूप में तिलहन का इस्तेमाल होता है। प्राचीन यूनानी चिकित्सक हिप्पोक्रेट्स ने मांसपेशियों के दर्द से राहत पाने के लिए पुल्टिस में सरसों का इस्तेमाल किया।

सरसों का मसाले के रूप में पहला रिकॉर्ड किया गया । सरसों का उपयोग रोमन ग्रंथों में पाया जाता है । सरसो की पैदावार कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है । भाजपा मंडल अध्यक्ष संकठा राजभर ने कहा कि सरकार का यही उद्देश्य है कि हर किसानों को निशुल्क लाभ मिले ।

इस दौरान ग्राम कृषि तकनीकी सहायक कमलेश प्रजापति, प्रधान रत्नेश यादव, प्रगतिशील किसान बनवारी पांडेय, रविकांत चौहान, डॉ संजय सिंह, शिवांगी पांडेय, दामिनी ,अमित कुमार मौर्य ,गोदाम प्रभारी कुलदीप, एटीएम विकास यादव ,नरेंद्र कुमार आदि किसान उपस्थित रहे ।

परिषदीय अनुदेशक कल्याण की ब्लाक अध्यक्ष बनी वैशाली सिंह, महामंत्री प्रमोद कुमार

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन की आवश्यक बैठक चहनियां बाजार स्थित ज्योति नेत्रालय के बगल में स्थापित एक कोचिंग सेंटर में आयोजित की गई ।

बैठक में वर्तमान परिवेश में अनुदेशक हित में कार्य कर रहे संगठन एवम परिषदीय अनुदेशक कल्याण ब्लाक इकाई के गठन पर विस्तार से चर्चा की गई ।

बैठक का मुख्य एजेंडा अनुदेशक कल्याण एवम संगठन का विस्तृत विस्तार होना रहा । उंक्त बैठक में उपस्थित जिले के वरिष्ठ अनुदेशक चंद्रप्रकाश मिश्र एवम जयप्रकाश सिंह के चहनियां ब्लाक में संगठन के विस्तार पर बल डाला । जिसमे बैठक में उपस्थित सभी महिला एवम पुरुष अनुदेशको ने चहनियां ब्लाक का ब्लाक अध्यक्ष वैशाली सिंह एवम ब्लाक महामंत्री प्रमोद कुमार को बनाये जाने की सर्व सम्मति से अपना समर्थन दिया

। बैठक में उपस्थित सभी अनुदेशक के सहमति पर वैशाली सिंह को चहनियां का ब्लाक अध्यक्ष एवम प्रमोद कुमार को ब्लाक महामंत्री नामित किया गया । संचालन कर रहे जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने नवनियुक्त अध्यक्ष एवं महामंत्री को प्रमाणपत्र सौंपा । ब्लाक अध्यक्ष बनने पर वैशाली सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी अनुदेशको सहित जिलाध्यक्ष का आभार प्रकट किया । वही ब्लाक महामंत्री ने कहा कि संगठन द्वारा दी हुई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का मैं पूरी ईमानदारी से पालन करूँगा । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने कहा कि परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन कार्यपालिका से लेकर न्यायपालिका तक अनुदेशको की लड़ाई को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से लड़ रहा है ।और दोनो जगह परिणाम के बेहद नजदीक है । कहा कि आरटीई एक्ट के तहत अनुदेशको की नियुक्ति हुई है और अनुदेशक नियुक्ति तिथि से ही प्रशिक्षित स्नातक नियुक्त है । जब हम प्रशिक्षित है तो हमे उस हिसाब से समान कार्य समान बेतन भी मिलना चाहिए । हम इस लड़ाई को पूरे शालीनता से लड़ते रहेंगे ,जब तक हमे हमारा अधिकार नही मिल जाएगा ।

इस दौरान बैठक में श्याम सुंदर वर्मा, रंजना कुशवाहा , शैलेन्द्र कुमार, प्रीति सिंह , साधना कुमारी, रीता यादव, इंदू देवी, कंचन कुमारी, चंद्रप्रकाश मिश्र,विनय कुमार सिंह,अजित यादव, अमरनाथ राय, विनय कुमार सिंह , नरेंद्र कुमार , नत्थु यादव , सुजीत पाण्डेय , अजित यादव, सतीश यादव आदि दर्जनों अनुदेशक उपस्थित रहे ।

चहनिया प्रमुख की कुर्सी रहेगी बरकरार, न्यायालय के आदेश में डीएम ने लगाया नया पेंच

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली/ जनपद के चहनिया ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी घड़ी के पेंडुलम की तरह कभी पक्ष में कभी विपक्ष में लटकती नजर आ रही है। जहां शनिवार को उच्च न्यायालय ने ब्लॉक प्रमुख चहनिया अरुण जायसवाल के खिलाफ तख्ता पलटने वाला आदेश, नाराज क्षेत्र पंचायत सदस्यों के पक्ष में दिया था।

क्षेत्र पंचायत सदस्य फुलबसा देवी की रिट संख्या 31171/2024 पर उच्च न्यायालय ने जिलाधिकारी चंदौली को 3 दिन के अंदर डेट निश्चित कर अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया था। लेकिन चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने उच्च न्यायालय के आदेश को पंचायत जिला व क्षेत्र पंचायत अधिनियम 1961 के धारा 15 (2) के निर्देश के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव के लिए प्रमुख को नोटिस जारी नहीं किए जाने के कारण न्यालय के आदेश को अस्वीकृत कर दिया है। साथ ही साथ यह बताया है कि आखिर वह क्यों कोर्ट के आदेश को करने के लिए बाध्य नहीं है।

जिलाधिकारी ने आदेश को नहीं मानते हुए अपनी दलील दी है। उन्होंने उल्लेख किया गया है कि क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम 1961 के धारा 15 (2) में उल्लिखित है कि क्षेत्र पंचायत प्रमुख या उप प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव के दिए गए नियम के अनुसूची में प्रारूप एक, जो कि क्षेत्र पंचायत के प्रमुख या उप प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव प्रकट करने के प्रस्ताव के अभिप्राय से लिखित नोटिस का नियत प्रारूप है। इसके अनुसार अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस प्रस्तुत नहीं किया गया है।

प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव नियम संगत नहीं है। इस आधार पर ग्राह्य किए जाने योग्य नहीं है। इस आधार उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुरूप किए गए परीक्षण में अविश्वास प्रस्ताव देने वाली श्रीमती फुलबासा देवी और अन्य द्वारा प्रस्तुत क्षेत्र पंचायत ब्लॉक प्रमुख चहनिया अरुण जायसवाल के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के लिए दिए गए नोटिस उत्तर प्रदेश जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत अधिनियम 1961 के धारा 15(2)के उल्लिखित प्रपत्र के अनुरूप न होने के कारण इसे अस्वीकार किया जाता है।

इसे भी पढ़ें - इन 5 महिला बीडीसी सदस्यों ने खोली प्रमुख की पोल, हमें सारनाथ घुमाने का देते हैं ऑफर जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद ब्लॉक प्रमुख बदलने की आस लगाए नाराज क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आरोप है कि जिलाधिकारी सत्ता पक्ष के नेताओं के दबाव में आकर न्यायालय के आदेश को भी नहीं मान रहे हैं। हम लोग फिर न्यायालय की शरण में जाकर अपनी बात को रखेंगे। साथ ही साथ कंटेम्पट ऑफ़ कोर्ट की भी गुहार लगाएंगे।

सम्पूर्णता अभियान के तहत  वित्तीय जागरूकता शिविर में दिया गया जानकारी

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /आकांक्षी विकास खंड चहनिया के सेमरा गांव में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन सोमवार को पंचायत भवन में किया गया। इस दौरान डीडीएम नाबार्ड तनुज कुमार ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना में बचत खाता खोलने का लाभ लोगो को मिलेगा । प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना जिसमे वार्षिक प्रीमियम 20 रुपये में दो लाख का दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बिमा योजना वार्षिक प्रीमियम 436 रुपये में दो लाख रुपये के जीवन बीमा, उप योजना शिशु के तहत पचास हजार रुपये तक का ऋण मिलता है ।

उप योजना किशोर के तहत पचास हजार रुपये से लेकर पांच लाख तक का ऋण और उप योजना के तरुण के तहत पाच लाख से लेकर दस लाख तक का ऋण दिया जाता है । जिससे प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उधोग उन्नयन योजना के अंर्तगत बेकरी ,पशु एवं मुर्गी चिरा उधोग,दाल-चावल मिल, मक्का, दुग्ध, फल, हर्बल, मशरुम,आयल सीड,मैगी, नुडल्स, पास्ता, ढोकला, दलिया,सुजी, चिप्स, पापड़, नमकीन, बिस्कुट सोयाबीन,मसला, आचार, मुरब्बा, आदि का उत्पादन उधोग लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 18 लाख रुपए तक क्रेडिट लिंग कैपीटल सब्सिडी का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए जानकारी दी।

निति आयोग द्वारा आकांक्षी जनपद तथा आकांक्षी विकास खंड चहनिया में 4 जुलाई 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। जिसके आखिरी दिन  ग्राम पंचायत सेमरा में पंचायत भवन पर कार्यक्रम का आयोजन कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए महिलाओं,व पुरुषों को रोजगार के लिए प्रेरित किया गया।वहीं स्वयं सहायता समूह से ब्लाक मिशन प्रबंधक आशीष गुप्ता ने समूह की महिलाओं को सीसीएल के बारे में  जानकारी दी।
                   
इस दौरान आईएसबी अधिकारी नित्यानंद सिंह, निति आयोग आकांक्षी ब्लाक फेलो शिवांगी सिंह, आशीष गुप्ता,  ग्राम प्रधान अजय यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी विद्या यादव, ग्राम रोजगार सेवक आरती यादव, पंचायत सहायक राजकुमार यादव, चन्दन पांडेय, अजय कुमार, कमलेश यादव , बिरेंद्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान अयज कुमार यादव ने किया।
चन्दौली में 7 वर्षीय बच्ची की मौत, कंधे पर शव लेकर भटकता रहा नाना, पुलिस रही नदारद

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के अरंगी में 7 वर्षीय बच्ची की सर्पदंश से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार अरंगी गांव निवासी विनोद की दो पुत्रियां है। पूरा परिवार घर में सोया था, की रविवार तड़के सुबह विनोद की बड़ी पुत्री आरती 7 वर्ष को सांप ने डस लिया। परिजन बच्ची को लेकर झाड़-फूंक के चक्कर में पड़े रहे, लेकिन जान बच नहीं पाई।

घटना की जानकारी लगते ही पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। किट में पैककर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक बच्ची के शव को लेकर घंटो नाना भटकता रहा। इस दौरान पुलिस नदारत रही, हालांकि किसी जनप्रतिनिधि के गाड़ी से बाद में पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने हेतु जुट गई।

कंधे पर शव लिए पोस्टमार्टम हाउस जब मृतका के नाना पहुचे तो वह दृश्य देखकर सबकी आँखे भर रही। मीडिया से बात करते हुए मृतका के नाना ने बताया कि पुलिस ने बोला आप शव को अपने गाड़ी से लेकर चलिए हम आ जाएंगे।

नीति आयोग द्वारा संचालित कन्वेजीनियस संस्था की तरफ से विद्यालयों की एक आवश्यक बैठक BRC चहानिया पर संपन्न हुई

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / नीति आयोग के प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार गुप्ता ने विशेष ध्यान डैशबोर्ड आकलन पर कि'या और इसी आकलन को दृष्टिगत रखते हुए सभी को कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया!

राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित वीरेंद्र सिंह यादव ने सभी को समय सारणी के अनुसार PAL संचालन करने का सुझाव दिया, जिससे समय के साथ बच्चे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करें और लर्निंग आउटकम पर विशेष ध्यान दिया जाए।

ARP मनोज कुमार गुप्ता ने पाल लैब यूजेस और लर्निंग आउटकम पर चर्चा किया तथा पाल लैब स्कूलों की कक्षा संचालन में आ रही समस्याओं पर भी ध्यान आकृष्ट कराया! समस्याओं के निराकरण में एफएमएस और स्कूल के द्वारा किए गए समाधान और प्रयासों पर चर्चा किया गया! आगामी महीने की योजनाओं पर भी चर्चा किया गया और बताया गया कि हम शिक्षकों की जिम्मेदारी है की हेडफोन और एसडी कार्ड सुरक्षित रहे।

इस प्रशिक्षण में कन्वेजीनियस संस्था के ब्लॉक समन्वयक राजीव, एफएमएस प्रदीप कुमार एवं गुंजन सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

बलुआ थाने मे दुर्गा पूजा कमेटी व -रामलीला समिति की पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / चहनियां क्षेत्र के ,बलुआ थाने पर एसओ अशोक मिश्रा के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें दुर्गा पूजा कमेटियों व रामलीला समितियों के पदाधिकारियों की बैठक कर आयोजनों पर गाइड लाइन जारी किया ।

बैठक को सम्बोधित करते हुए बलुआ एसओ अशोक मिश्रा ने कहा कि आने वाले नवरात्र में हर लोगो को गाइड लाइन के हिसाब से पूजनोत्सव होगा । सभी पंडाल अपने पूर्व के निर्धारित स्थल पर ही स्थापित होंगे । कोई भी नये पंडाल या मूर्ति का स्थापना बिना परमिशन के नही होगा । सभी कमेटी अपने पदाधिकारियों के नम्बर व परिचय लिखकर दे दे । कोई भी पंडाल के अंदर बिना परिचय पत्र या नशे की हालत में मिलता है तो सख्त कार्यवाही किया जायेगा । पंडाल के अंदर व बाहर सीसी कैमरा व अग्निशमन यंत्र लगाना अनिवार्य है । पंडाल के अंदर व बाहर ध्वनि यंत्र स्लो बजेगा । रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक बन्द रहेगा । कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम बिना सूचना या परमिशन के नही होनी चाहिए । विसर्जन पूर्व वर्षों की भांति अपने स्थल ही होगा । नियम का पालन न करने वाले कमेटियों पर कार्यवाही होगी ।

बैठक में योगेंद्र मिश्रा,गोपाल गुप्ता,इलियास अली,दिलीप कुमार,नारद यादव,सन्तोष यादव,राजेश यादव,अवनीश यादव,अमन निषाद,प्रमोद यादव,राहुल शर्मा,अभय सिंह आदि उपस्थित रहे ।

बाबा कीनाराम मठ के संयोजक अजीत सिंह ने किया वन राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार से मुलाक़ात

चंदौली /चहनियां रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ के निकट नक्षत्र वाटिका के सुंदरी करण व सर्वांगीण विकास के लिए बाबा कीनाराम मठ कार्यक्रम के संयोजक व बीपैक्स नादी निधौरा के सदस्य अजीत सिंह विगत दिनों लखनऊ स्थित वन राज्य मंत्री स्वतंत्रत प्रभार डॉ. अरुण सक्सेना से मुलाकात के दौरान समस्याओ से अवगत कराया । तथा मठ समीप स्थित नक्षत्र वाटिका के अधूरे कार्यों को पूर्ण कराये जाने की अपील किया, वन राज्य मंत्री ने मठ के विकास के लिए आश्वशन दिया ।

रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा सन 29 अगस्त 2019 में विकास के लिए धन दिया था । जो कार्य चल रहा है । अब बाबा कीनाराम मठ के सामने नक्षत्र वाटिका में दुर्लभ तरीके के बृक्ष है । इसके विकास लिए बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के संयोजक ने वन राज्य मंत्री स्वतंत्रत प्रभार डॉ. अरुण सकसेना से मुलाकात किया । वन राज्य मंत्री से मिलकर नक्षत्र वाटिका के अंदर चारो तरफ टहलने के लिए रास्ता,लाइटिंग,सुंदर गेट आदि लगाकर सुंदरीकरण के लिए चर्चा किया ।

वही नक्षत्र वाटिका में और दुर्लभ,जड़ी युक्त बृक्ष लगाने की मांग किया । जिस पर वन राज्य मंत्री ने सर्वे कराकर जल्द कार्य शुरू करने का आश्वाशन दिया । इस दौरान पत्रकारों को अजीत सिंह ने बताया कि रामगढ़ में नक्षत्र वाटिका में विकास व सुंदरीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा । इसके लिए वन राज्य मंत्री ने आश्वशन दे दिया है । अक्टूबर के पहले सप्ताह में पुनः इस पर विस्तृत चर्चा करने के लिए लखनऊ बुलाया है ।

बिजलीं विभाग की लापरवाही से फिर सिचाई कार्य होगा प्रभावित


श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /चहनियां, बलुआ पम्प कैनाल के लिए गयी बिजलीं का पोल एक दो नही कई जगहों पर तार के भरोसे बिजलीं का खम्भा लटक रहा है । अभी एक समस्या दूर नही हुई कि दूसरी समस्या दिखने लगी है । क्षेत्र के किसानो की  सिचाई की समस्या फिर से आ सकती है ।
               
बलुआ पम्प कैनाल के लिए भुपौली से बिजलीं विभाग का खम्भा व तार कई गांवो से होते हुए आया है । किन्तु खम्भा एक दो नही कई जगहों पर लटका रहा है । सराय से लेकर महुआरीखास गांव के लिए गया मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक खम्भा लटका हुआ है । आगे भी कई जगहों पर खम्भा लटक रहा है । अभी एक समस्या दूर नही हुई कि दूसरी समस्या भी सामने आ खड़ी हुई है । क्षेत्र के किसानो पप्पू सिंह,काशी सिंह,राधेरमण तिवारी,बाबू लाल यादव,हीरा यादव,कल्लू सिंह आदि का कहना है कि क्षेत्र के किसानों की खेती भगवान भरोसे हो रही है । अभी कुछ दिन पूर्व रौना में क्षतिग्रस्त खम्भा जुड़ा नही है ।

बिजली विभाग के अधिकारी अभी चार पांच दिन का समय मांग रहे है । ये किसानों का भाग्य अच्छा है कि बारिश से कुछ फसलों में जान आ गयी है । किन्तु यह समस्या नही है कि कुछ दिन बाद तेज धूप से पुनः पानी की आवश्यकता होगी । किन्तु यहां तो रौना में वैसे ही खम्भा क्षतिग्रस्त है ऊपर से जगह जगह लटक रहा खम्भा टूटेगा तो बिजलीं विभाग फिर एक महीना लेगा । इस संदर्भ में जे ई सिचाई विभाग सुशान्त श्रीवास्तव का कहना है कि सिचाई विभाग तो तैयार है किन्तु बिजलीं की समस्या है तो विभागीय अधिकारीयो के संज्ञान में है ।
गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ मदरसा मसदरूल ओलूमअसददिका प्रबंध समिति का चुनाव

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली,चकिया। काफी गहमागहमी के बीच मदरसा मसदरूल ओलूम असददिका पुरानी चकिया जनपद चंदौली की प्रबंध समिति की चुनाव प्रचारित तारीख , समय व स्थल के अनुसार प्राथमिक विद्यालय रसिया में विधिवत अनुमति लेकर चुनाव संपन्न हुआ. सोफीया खातुन प्रबंधत्व में पंद्रह सदस्य की समिति चुनी गई ।

ज्ञातव्य हों कि संस्था मसदरूल ओलूम एजुकेशन सोसायटी , मदरसा मसदरूल ओलूम असददिका पुरानी चकिया चकिया की पुरानी कमेटी को संशोधित नियमावली में कुछ अधिकार को शिथिल करते हुए साधारण सभा ने अठाईस तारीख की बैठक में पुरानी प्रबंधक समिति को भंग करा दिया था, क्योंकि पुरानी प्रबंध समिति के प्रबंधक पर बहुमत से साधारण सभा के सदस्यों ने आरोप लगाया कि वह स्वेच्छाचारी काम करतें हैं व काफी अनियमितता किए हैं।

अठाईस अगस्त दो हजार चौबीस को इसलिए बहुमत से यह फैसला लिया गया. निवर्तमान सदर व नायब मैनेजर के नेतृत्व में चुनाव कराने का भी फैसला दिया. उसी के तहत नियुक्त चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ऐड ने आज घोषित दिनांक के अनुसार नामांकन की विक्री चुनाव अधिकारी ने समय के अनुसार देना शुरू किया. दस बजे से बाहर बजे तक पंद्रह नामांकन प्रपत्र की विक्री हुई।
बारह बजे से दोपहर दो बजे तक विभिन्न पदों पर नामांकन हुआ. अंत में एक - एक पद पर कोई अन्य प्रत्याशी न होने के कारण सभी पदों पर नामांकन किए प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा चुनाव अधिकारी मसदरूल ओलूम असददिका पुरानी चकिया, चकिया की घोषित किया गया।

सादर/अध्यक्ष तौकीर अहमद , प्रबंधक/सेक्रेटरी सोफीया खातुन ,नायव सेक्रेटरी फहीम खां , सिनियर नायव षदर आजाद अहमद , जुनियर नायब सदर मौ • मौहम्मद जुबेर , आडिटर फुजैल अहमद , खजांची आजम, सदस्य नसीम अहमद ,क्यामुदीन, मुस्तफा , मौहम्मद मुस्तफा ,अलिम , बरकतुल्ला,सहमुद व माज को लेकर पंद्रह सदस्य की प्रबंध समिति की चुनाव किया गया.चुनाव अधिकारी ने मसदरूल ओलूम असददिका पुरानी चकिया चकिया की प्रबंधत्व समिति को प्रमाण पत्र दिया.

संस्था मसदरूल ओलूम एजुकेशन सोसायटी मदरसा मसदरूल ओलूम असददिका पुरानी चकिया चकिया की निर्वाचित प्रबंध समिति की प्रबंधक सोफीया खातुन ने कही की बच्चों को आधुनिक शिक्षा पर जोर रहेगा व मदरसा को पार्दर्शिता के साथ चलायी जाएगी।