/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz हिंदी में शर्म नहीं सम्मान छुपा हुआ - बाल योगी संजय mirzapur
हिंदी में शर्म नहीं सम्मान छुपा हुआ - बाल योगी संजय

मीरजापुर। हिन्दी देश की महज राष्ट्रभाषा ही नहीं बल्कि आम से लेकर खास जनों की भी सर्वप्रिय भाषा है जिसमें सम्मान-सत्कार और मधुरता समाया हुआ है। उक्त बातें यूओ कान्वेंट स्कूल गुरुकुलम कोटा शिव प्रताप सिंह में हिंदी दिवस पखवाड़ा सप्ताह अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने व्यक्त किए हैं।

वक्ताओं ने कहा कि हिंदी में शर्म नहीं सम्मान छुपा हुआ है। यह। महज एक भाषा ही नहीं बल्कि लोगों की विचारधारा भी है जिसका जुड़ाव जन-जन है। यह आम जनों की सर्वप्रिय भाषा है तो खास जनों की भी बोली भाषा है। इस दौरान हिंद की हिंदी को व मां सरस्वती की अभ्यर्थना हुए तत्पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा हिन्दी दिवस पखवाड़ा सप्ताह अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत करते हुए धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में नवरस सागर से काव्य कुम्भ में भरने का काम क्षेत्र के सम्मानित विद्वानों ने हिंदी के उन्नयन के विषय में अलगझ्र अलग विधाओं से काव्य पाठ कर चर्चा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल योगी संजय जी महराज ने मां वीणावादिनी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम आरम्भ किया।

तत्पश्चात बच्चों ने बाल संवाद किया। कार्यक्रम में कौतूहल का क्षण तब रहा जब कक्षा तृतीय के छात्र प्रिंस तिवारी ने राम को चौदह वर्ष का ही वनवास क्यो? पर सवाल उठाए जिसपर गुरु जी अपने सरल शब्दों में उत्तर देते हुए बालक के जिज्ञासा को शांत किया और हिंदी के उत्थान पर जोर दिया। जिनकी वाणी सुनकर सभी प्रभावित हुए। कार्यक्रम में हिंदी काव्य गोष्ठी प्रस्तुत करते हुए कवियों ने अपनी कविता के माध्यम से हिन्दी को भारत माता के माथे की बिंदी बताते हुए हिन्दी की उपयोगिता पर कविता के माध्यम से प्रकाश डाला। इस दौरान पंडित रामासरे मिश्र, प्रोफेसर डा नागेंद्र तिवारी, कुलदीप कुमार शुक्ला, पंडित सुधाकर तिवारी, श्रोता समाज सेवी दिलीप सिंह, राजेश मिश्रा, हिंदी के प्रवक्ता पंडित लक्ष्मीकांत गुरु, रवि शंकर पाण्डेय, नागेश, प्रवक्ता नवीन, जय शंकर दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

रेलवे अंडरपास में भरा बरसात का पानी मारुति वैन डूबी, बढ़ा हादसे का भय

राजगढ़, मिजार्पुर। जिले के विकास खंड राजगढ़ क्षेत्र में स्थित धनसिरिया सतौहा रेलवे अंडरपास में बरसात का पानी भरा होने से मारुति वैन फंस गई। जिसमें सवार लोगों को किसी प्रकार बाहर निकाल गया है जबकि वैन को दुसरे वाहन के सहारे बाहर निकाल गया है। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम 3:00 बजे के आसपास मारुति सवार रेलवे अंडरपास में बारिश के पानी का अंदाजा नहीं लगा सके और जाकर बीच में फंस गए। नदिहार गांव के रियाज अली सेमरा बरहो जा रहे थे, रास्ते में धनसीरिया गांव में बना रेलवे अंडरपास में पानी भरा होने से गाड़ी पानी में खराब हो गई और गाड़ी लेकर गुजरे तो बीच में ही गाड़ी पानी में डूब गई। जिससे कार सवार वहां से निकल कर चले गए और ट्रैक्टर के माध्यम से गाड़ी को खींचकर बाहर निकाल गया। अगर ज्यादा पानी होता तो किसी अनहोनी से रोका नहीं जा सकता है।

 रात के समय में अंडरपास में अंधेरा छाया रहता है। रात्रि में लोग इस अंडरपास से नहीं गुजरते हैं। इस अंडरपास में अंधेरा होने के चलते लोगों को बराबर खतरा बना रहता हैं।पिछले वर्ष भी बारिश होने से इसी अंडरपास में तालाब जैसा नजारा हो गया था। अभी तक इस अंडरपास में काम नहीं लगाया गया है। जिससे पानी चारों तरफ से अंडरपास में भर जाता है रेलवे विभाग की लापरवाही से हर साल बाइक खराब हो रहे हैं। 

ठेकेदार की लापरवाही से नहर का पानी भी इसी अंडरपास में नीचे से और चारों तरफ से निकलता है और बराबर पानी भर आता है। यदि बारिश हो जाती है तो अंडर पास तालाब में तब्दील हो जाता है। जहां तालाब जैसा नजारा देखने को मिलता है। रेलवे विभाग व जिला प्रशासन की लापरवाही लोगों के लिए कभी भी घातक साबित हो सकती है ऐसी आशंका बनी हुई है।

*गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक ने पिक अप वैन में मारी टक्कर, चालक सहित छह लोग घायल*

मिर्जापुर- ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लहुरियादह गांव में शनिवार शाम चार बजे के करीब सवारियों को लेकर हनुमान मध्यप्रदेश जा रहे पिकप वाहन में पीछे से जा रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में पिकप वाहन में सवार चालक सहित पांच यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दम्पत्ति और दो महिलाएं प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दीया गया।

ड्रमंडगंज बाजार से सवारियों को लेकर मध्यप्रदेश के हनुमना जा रहा डग्गामार पिकप वाहन जैसे ही लहुरियादह गांव में पहुंचा तो गाय को बचाने के चक्कर में पीछे चल रहा ट्रक अनियंत्रित होकर आगे जा रहे पिकप वाहन में टक्कर मार दिया। हादसे में पिकप चालक 40 वर्षीय नेता मियां निवासी महोगढ़ी 70 वर्षीय श्याम लाल व उनकी 65 वर्षीया पत्नी लूदी निवासी बढ़ैया थाना हनुमना जिला मऊगंज मध्यप्रदेश,30 वर्षीया सविता बसोर पत्नी रवि बसोर निवासी बढ़ैया हनुमना, विनीता पुत्री अभिलाष विश्वकर्मा निवासी बड़कुड़ा हनुमना जिला मऊगंज मध्यप्रदेश व 50 वर्षीया लीलावती पत्नी स्वर्गीय भोलानाथ निवासी भैसोड़ बलाय पहाड़ घायल हो गए। ग्रामीणों ने घटना के बाद ट्रक को रोककर ट्रक चालक बृजेश से हाथापाई करते हुए नेशनल हाईवे पर आधे तक जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने एंबुलेंस सेवा पर फोन किया लेकिन एक घंटे तक एंबुलेंस के नही पहुंचने पर पीआरवी पुलिस के कांस्टेबल विशाल कुमार पासवान व अंकित यादव ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को निजी साधन से उपचार हेतु न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज पहुंचाया।

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद सरोज एस आई काशी सिंह ने जाम खुलवाया तब जाकर नेशनल हाईवे पर आवागमन शुरू हो सका।ड्रमंडगंज पीएचसी पर स्वास्थ्य कर्मी राकेश पटेल वार्ड ब्वाय अरविंद सिंह ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल श्याम लाल उनकी पत्नी लोदी और लीलावती के सिर में आई गंभीर चोट को देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटना स्थल पर एक घंटे देरी से एंबुलेंस के पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त रहा। वहीं न्यू पीएचसी पर गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं तथा एक वृद्ध को रेफर किए जाने के बाद एक घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस के पायलट प्रदीप पांडेय ने आईडी जेनरेट नही होने का हवाला देते हुए आधे घंटे तक घायल को लेकर रूके रहे।

जानकारी होने पर न्यू पीएचसी पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद सरोज ने एंबुलेंस कर्मियों को फटकार लगाई और एंबुलेंस को मंडलीय चिकित्सालय रवाना किया। एंबुलेंस कर्मियों के इस रवैए से मौके पर पहुंचे घायल के परिजनों में आक्रोश व्याप्त रहा। इस संबंध थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद सरोज ने बताया कि सवारियों को हनुमना लेकर जा रही पिकप वाहन में लहुरियादह गांव में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया हादसे में चालक सहित छह लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल वृद्ध और दो महिलाओं को उपचार हेतु एंबुलेंस से मंडलीय चिकित्सालय भिजवाया गया है।

*आदमखोर सियार को पकड़ने के लिए एक सप्ताह से जंगल खंगाल रही वन विभाग की टीम, अब तक हाथ खाली*

मिर्जापुर- हलिया मिर्जापुर स्थानीय वन रेंज के कुशियरा बीट में बीते 7 सितंबर को नरभक्षी सियार द्वारा रात में कुशियरा गांव में घुस कर सात लोगों पर हमला कर घायल कर दिया गया था। मामले की गंभीरता से लेते हुए डीएफओ तापस मिहिर द्वारा नरभक्षी सियार को पकड़ने के लिए उसके अगले हि दिन से वन विभाग की चार टीमें गठित कर दी गई थी। जिसकी मानिटरिंग स्वयं डीएफओ द्वारा की जा रही है। परन्तु सर्च ऑपरेशन के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद नरभक्षी सियार का कोई सुराग नहीं मिला है।

मिहिर ने बताया कि ग्रामीणों पर हमला करने वाला सियार के बजाय कोई पागल कुत्ता भी हो सकता है इसलिए कि एक सप्ताह से लगातार सर्च आपरेशन के बावजूद भी सियार का कही सुराग़ नहीं लग पाया बावजूद इसके ग्रामीणों की सुरक्षा के दृष्टिगत आगे चार दिन तक और रात्रि सर्च आपरेशन अनवरत जारी रहेगा आदमखोर सियार को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की गई है जिसमें एक टीम डिविजन से डिप्टी रेंजर टीपी सिंह सिंह के देखरेख में बनाई गई है दुसरी वन क्षेत्राधिकारी अवधनारायण मिश्रा मय फोर्स, तीसरी डिप्टी रेंजर सीपी त्रिपाठी मय फोर्स एवं चौथी टीम वन दरोगा श्रवण कुमार सन्त की देखरेख में रात्रि कुशियरा, कैमहवा, मकरीखोह, शिवरिहवा,व उससे सटे बेलाही, नदना, इत्यादि के जंगलों में रात्रि सर्च आपरेशन में जुटी है कहीं दिखाई देता है तो टीम द्वारा पकड़ लिया जाएगा।

वन क्षेत्राधिकारी अवधनारायण मिश्रा ने बताया कि इस समय आप सितंबर माह में कुत्ते प्रजाति की मेटिंग होती है उसमें से अन्य कुत्तों के डर से कोई भागकर गांव की तरफ़ भाग आते हैं और इस समय गांवों में मकाई का पौधा तैयार है उसमें उन्हें खानें व रहने का सुबिधा मिल जाता है जिससे गांवों में विचरण करने लगते दिखाई देने पर ग्रामीणों द्वारा हु हल्ला कर भगाया जाता है जिससे डर कर भागता है और उसके आग में जो भी आता है तो उसपर हमला करते हुए भाग जाता है फिलहाल डीएफओ के दिशानिर्देश में सर्च आपरेशन ज़ारी है दिखाई देते हि पकड़ लिया जाएगा।

*थानों में आयोजित हुआ समाधान दिवस, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनीं लोगों की समस्याएं*

मिर्जापुर- जिले के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त डॉ मुथुकुमार स्वामी बी ने थाना चील्ह में आयोजित थाना समाधान दिवस मे आए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों लेखपालों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्राप्त जन समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण व ससमय निस्तारण सुनिश्चित कराएं। मण्डलायुक्त ने कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों में राजस्व व पुलिस की टीम गठित कर संयुक्त रूप से मौके पर दोनो के पक्षों की उपस्थिति में मुआयना कर समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराएं।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने थाना पड़री में आयोजित थाना समाधान दिवस में एक-एक फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम गठित करते हुए निर्देशित किया कि स्थलीय निरीक्षण कर उनका ससमय समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सम्पत्तियों पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करें।

थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्र थानावार यथा- थाना को0 शहर पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ 02 निस्तारीत, थाना को0 कटरा पर 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना विन्ध्याचल पर 25 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना को0 देहात पर 50 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना चील्ह पर 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारीत, थाना कछवां पर 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना पड़री पर 21 प्रार्थना पत्र प्राप्त 06 निस्तारित, थाना लालगंज पर 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना हलिया पर 38 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना जिगना पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना ड्रमण्डगंज पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना सन्तनगर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना चुनार पर 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना अदलहाट पर 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त 05 निस्तारित, थाना जमालपुर पर 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना मड़िहान पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना राजगढ़ पर 05 प्रार्थना पत्र 01 निस्तारित, थाना अहरौरा पर 23 प्रार्थना पत्र प्राप्त 05 निस्तारित तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया।

प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय बालक, बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के समापन पर ग्रीन गुरु ने पौध वितरण के साथ किया पौध रोपण

मीरजापुर। 68 वीं माध्यमिक विद्यालयीय प्रदेशीय बालक, बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन विंध्याचल मंडल के पी.एम.श्री राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर के खेल मैदान में 9 सितम्बर से 13 सितम्बर 2024 तक आयोजित हुई।

पांच दिवसीय प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर ग्रीन गुरु ने मुख्य अतिथि नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा को गुग्गुल का पौध, संयुक्त शिक्षा निदेशक विंध्याचल मंडल उदय भान को इन्सुलिन का पौध व जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार दीक्षित को लिली तथा कबड्डी खिलाड़ी जया यादव पीलीभीत, बरेली मंडल को रजनीगंधा का पौध सप्रेम भेंट करने के साथ ही,13 सितम्बर 2024 को 3365 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक, सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित, प्रधानाचार्य शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर, हिमालय उड बैज, स्काउट नमामि गंगे जिला गंगा संरक्षण समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य, मीरजापुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,जीवन धारा नमामि गंगे फाउंडेशन, बुलंदशहर एवं संयोजक, विंध्याचल मंडल (मीरजापुर), लोक भारती हरियाली अभियान लखनऊ, ब्रांड अम्बेस्डर तथा ध्वजारोहक स्वच्छता, नगर पालिका परिषद, मीरजापुर द्वारा द्वारा 1 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे ।

पौध रोपण के 3365 वें दिन के क्रम में 68 वीं प्रदेशीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर पी.एम.श्री राजकीय इण्टर कॉलेज,मीरजापुर के परिसर में इन्सुलिन के पौध का रोपण जिला विद्यालय निरीक्षक,राजकुमार दीक्षित के साथ लिली के पौध का रोपण प्रधानाचार्य, डॉ .संतोष कुमार सिंह व प्रधानाचार्य , डॉ .प्रवीण सिंह तथा एक दूसरे लिली के पौध का रोपण खेल के शिक्षक गण,गौरीशंकर यादव,अमित प्रशाद व संतीश पटनायक के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य अशोक चौधरी साथ में थे। रैली का संचालन श्याम धर चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर ब्रांड अम्बेसडर मीरजापुर, प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु ने हर आंगन हरियाली के तहत पौध रोपण करते हुए बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा-भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे।

लोगो में पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।

नवरात्रि को देखते हुए नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने शिवपुर वार्ड का किया निरीक्षण

मीरजापुर।नवरात्रि को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने शुक्रवार की सुबह पालिका के अधिकारियो,कर्मचारियों के साथ शिवपुर वार्ड का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष ने वार्ड में कई जनशिकायतो को सुना और मौके पर पहुंचकर उसका निरीक्षण भी किया।वार्ड से सबंधित सभी जनशिकायतों के निस्तारण के लिए सबंधित अधिकारियो को निर्देशित भी किया।आगामी नवरात्रि से पहले वार्ड की टूटी हुई नालियों,इंटरलॉकिंग और ढक्कन को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए अधिकारियो को निर्देशित किया।

उन्होंने कहा की नवरात्रि में भक्तो की भारी भीड़ उमड़ेगी,दर्शनार्थी त्रिकोण यात्रा करने के इन्ही मार्गो से पैदल ही गुजरेंगे।इसलिए दर्शनार्थियों के सुविधा के लिए तत्काल इसको दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।इस दौरान वार्ड में बने वृद्धाश्रम पहुंचे जहा उन्होंने सभी का कुशल क्षेम पूछते हुए फल का वितरण भी किया।

इस दौरान सभासद पुत्र रमन सिंह,जलकल अभियंता ओमप्रकाश गौतम,सीएसआई मनोज सेठ,राजस्व निरीक्षक राजित यादव,डीपीएम संजय सिंह,निरीक्षक संजय श्रीवास्तव,फोरमैन देवेंद्र बहादुर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

घायल को पानी पिलाने वाले छात्र को प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार में शामिल करने की मांग

मीरजापुर। नगर के बहुचर्चित एक्सिस बैंक लूट कांड मैं बदमाशों की गोली से घायल गार्ड को पानी पिलाने वाले छात्र को प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के लिए नगर विधायक सहित कई संगठनों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा है।

इस संदर्भ में नगर विधायक ने शासन को भी पत्र प्रेषित किया है। बताते चलें कि नगर के दुर्गा बाजार, बेलतर के रहने वाले देव पाण्डेय पुत्र विनोद कुमार पाण्डेय ने बैंक के कैश वैन में हुई डकैती और गार्ड को गोली मार दिए जाने के समय स्कूल से घर जा रहें थे कि तभी ज़मीन पर पड़े गार्ड को देखा और बिना भयभीत हुए उनकी सहायता के लिए गये और पानी भी पिलाया। जिसके इस कार्य की न केवल खूब सराहना भी हुई थी बल्कि उन्हें प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की भी पुरजोर आवाज उठने लगी थी।

बताते चलें कि 12 सितम्बर 2023 को नगर के बेलतर स्थित एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े बदमाशों ने कैश वैन लूटने के साथ ही लुटेरो ने एक गार्ड को गोली मार दी थी। तभी स्कूल से लौटते वक्त लहुलुहान पड़े गार्ड को देख और बिना कुछ सोचे-समझे निरन्तर चलती हुई गोलीबारी के बीच ही उस गार्ड की सहायता के लिए छात्र देव ने घायल गार्ड को पानी पिलाने के साथ उसकी मदद में जुटा हुआ था। देव ने ईधर-उधर देखते हुए लोगों को एकत्रित करने की कोशिश की, किन्तु किसी के न आने पर व स्वयं ही उनकी सहायता के लिए तत्परता दिखाते हुए प्राथमिक उपचार दिया। एक किशोरावस्था युवक के दिमाग में जो होता है उससे ऊपर उठकर वीरता दिखाते हुए एवं अपनी बुद्धि का सदुपयोग करते हुए उस मुर्च्छित गार्ड की सहायता की। ऐसे वीर बालक हमारे समाज में होने चाहिए।

छात्र देव को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार योजना के तहत से पुरस्कृत किये जाने की मांग की गई है।

सभासद पुत्रों द्वारा की गई अभद्रता को लेकर सभासद ऋषभ ने नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी को सौंपा पत्रक

मीरजापुर।बुंदेलखंडी वार्ड के सभासद सतीश केसरवानी के पुत्री एवं पुत्रों द्वारा आए दिन की जा रही अभद्रता एवं विभागाध्यक्षों पर नाजायज दवाब बनाने को लेकर इमामगंज वार्ड के सभासद ऋषभ जायसवाल ने पालिका के अन्य सभासदों के साथ नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी से मुलाकात कर पत्रक सौप कार्यवाही करने की मांग की है।बता दे इमामगंज के सभासद ने कहा है की पालिका में जाने पर बुंदेलखंडी वार्ड के सभासद के दोनो बेटे और बेटियां आए दिन अमर्यादित शब्दो का प्रयोग एवं गलत टिप्पणी किया करते है।

पालिका के सभी विभागाध्यक्षों के साथ गलत कामों को कराने को लेकर भी नाजायज दवाब बनाने का कार्य करते है।गुरुवार की रात भी वार्ड की समस्या को लेकर जब मैं नपाध्यक्ष के कैंप कार्यालय पर पहुंचा तो पहले से ही मौजूद सभासद के पुत्र एवं पुत्री ने अभद्रता की एवं गाली गलौज पर उतारू हो गए। जबकि इन सभासद के बेटी और पुत्रो का कोई अधिकार नही बनता की वे पालिका के कार्यों में हस्तक्षेप करे।कई बार तमाम सभासदों ने इनके अभद्रता और हस्तक्षेप को लेकर पालिकाध्यक्ष से मौखिक शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन फिर भी इनके पुत्री एवं दोनो पुत्रो द्वारा पालिका के कार्यों में बाधा पहुंचाई जाती है।इसलिए इनके द्वारा पालिका के कार्यों में किए जा रहे हस्तक्षेप को रोकने के लिए नपाध्यक्ष से कार्यवाही करने की मांग की गई है।

टीबी रोगी खोज अभियान के तहत लालगंज में चलाया गया सघन अभियान

मीरजापुर। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ओझा के निर्देशन में सक्रीय टीबी रोगी खोज अभियान के तहत लालगंज में सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने अभियान की गहन समीक्षा करते हुए कहा की प्रत्येक टीम से अधिक से अधिक सैंपल की जांच कराएं। इस दौरान क्षेत्रीय पर्वेक्षक शमीम अहमद ने टीयू लालगंज में चल रहे टीबी अभियान का मानिकपुर, लालापुर, रजई, बभनी गांवों का गहन भ्रमण किया।

जिसमें टीम मेंबर को टीबी रोग के बारे में समझाने के साथ ही सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के बारे में भी बताया, ताकि टीबी रोगी इससे लाभान्वित होने के साथ ही टीबी रोग को समाप्त करने में अपनी भी भागीदारी सुनिश्चित करें। क्षेत्रीय लोगों को बताया गया की टीबी रोग से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसका डटकर मुकाबला कर तथा नियमित दवा का सेवन कर बचा जा सकता है तथा आस पास ऐसे व्यक्ति आप को दिखाई देते है तो इनको बताने का प्रयास करें साथ ही इस मानवीय कार्य को करे। कहा इस मानवीय कार्य से ही हमारा देश टीबी मुक्त भारत बनेगा। इस दौरान आशा इंद्रावती देवी, आशा सरिता देवी, सिलमित्रा देवी, राजिया बानो, नीतू पाल, हीरावती देवी, प्रदीप बाबूलाल इत्यादि उपस्थित रहें।