/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz *चंदौली में रसोईयों का मानदेय में बढ़ोतरी और बकाया को लेकर प्रदर्शन, भुगतान नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी* Chandauli
*चंदौली में रसोईयों का मानदेय में बढ़ोतरी और बकाया को लेकर प्रदर्शन, भुगतान नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- सकलडीहा ब्लॉक की रसोईयों ने मानदेय में बढ़ोत्तरी और बकाया भुगतान को लेकर टिमिलपुर स्थित पंचायत भवन के समीप बैठक कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाया।चेताया कि बकाया भुगतान नहीं हुआ तो वह कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होंगी।

रसोईयों ने बताया कि मजबूरी में परिवार व बच्चों का भरण पोषण के लिये सुबह से लेकर शाम तक स्कूल में बच्चों को भोजन बनाकर विद्यालय के संचालन में सहयोग करती है। इसके बाद भी रसोईयों का बीते चार माह से मानदेय नही मिला है। जबकि आगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी रसोईया भोजन बनाने के लिये मजबूर है।

रसोईयों ने आरोप लगाया कि सामान्य मजदूर भी प्रतिदिन तीन सौ चार सौ रूपया कमा लेता है। इसके बाद भी हम रसोइया तीन हजार रूपये प्रतिमाह के वेतन में काम करने को मजबूर है। आक्रोशित रसोईयो ने चार माह का बकाया मानदेय और मानदेय में वृद्धि की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।

इस दौरान विरोध जताने वाली रसोईया में माया देवी, निर्मला पांडे ,शीला देवी, चंदा देवी ,हीरावती देवी, मंजू देवी, चिंता देवी, किस्मत देवी, उषा देवी, मीरा देवी ,जगवंता देवी ,अमीना बेगम ,जमीला बेगम ,पुष्पा देवी, मंजू देवी, सहित अन्य रसोईया मौजूद रही।

नौगढ़ के जंगल में उतरे एसपी,जवानों के साथ परखी सुरक्षा व्यवस्था

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे जवानों के साथ नौगढ़ के जंगल में उतरे। इस दौरान नक्सल प्रभावित रहे नौगढ़ इलाके में सुरक्षा व्यवस्था देखी। साथ ही अतिसंदेदनशील इलाके में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने नौगढ़ थाना क्षेत्र के पर्वतीय व जंगली इलाके में जवानों के साथ कांबिंग की। इस दौरान नक्सली और आपराधिक गतिविधियों के बाबत जानकारी ली। उन्होंने जवानों संग क्षेत्र में भ्रमम कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। इस दौरान मातहतों को जरूरी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अतिसंवेदनशील इलाके में नक्सली, तस्करी और आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सतर्क निगरानी करें। संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की कड़ी निगरानी की जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। क्षेत्र में अपराधिक/नक्सली गतिविधियों को रोकने तथा वनांचलवासियों को जागरूक करने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लोगों से अपील की जा रही है कि अपराध एवं अपराधियों की सूचना पुलिस से साझा करें, ताकि पुलिस अपराधियों पर लगाम लगा सके।

डीएम चंदौली ने कानूनगो को किया निलंबित

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने कार्यों में लापरवाही पर गलत रिपोर्ट लगाने पर सकलडीहा तहसील के कानूनगो जितेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया। साथ ही मामले में सदर एसडीएम को जांच अधिकारी नामित किया है। निलंबन की अवधि में कानूनगो को कलेक्ट्रेट के भू-लेख अनुभाग से संबद्ध कर दिया गया है।

कानूनगो पर वरासत के मामले गलत रिपोर्ट लगाते हुए तथ्यों को प्रस्तुत करने, उच्चाधिकारियों को गुमराह करने का आरोप लगा है। इस पर डीएम ने निलंबन की कार्रवाई की है। निलंबन की अवधि में कानूनगो को कलेक्ट्रेट के भूलेख अनुभाग से संबद्ध किया गया है। वहीं संस्थित अनुशासनिक विभागीय कार्रवाई में सदर एसडीएम को जांच अधिकारी नामित किया ।

स्कॉर्पियो में ठूंसकर ले जा रहे गोवंश को पुलिस ने एक शातिर तस्कर को दबोचा

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / बलुआ पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान महेशपुर रानेपुर नहर पुलिया के पास से एक नही बल्कि चार गोवंश को एक स्कॉर्पियो से बरामद किया है । साथ ही एक शातिर गौ तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। यहां एसपी आदित्य लांघे के आदेश पर जिले में गहन चेकिंग चलाई जा रही है।

बलुआ पुलिस ने चेकिंग के दौरान महेशपुर रानेपुर नहर पुलिया के पास से एक स्कार्पियो वाहन से चार गोवंश बरामद किया है । जिन्हें पशु तस्कर क्रूरता पूर्वक बिहार के रास्ते बंगाल ले जाने की फिराक में थे। पुलिस ने एक शातिर गौ तस्कर मेराज फारूकी (उम्र 35 वर्ष) पुत्र स्व० जहूर को गिरफ्तार किया है। जो ग्राम जौहरगंज थाना सैदपुर जनपद गाज़ीपुर का निवासी बताया गया है। गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध चंदौली व गाजीपुर में लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक स्कॉर्पियो, चार गोवंश, एक कीपैड मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर मेराज फारूकी ने बताया कि मैं तथा मेरे सहयोगी मुकेश राम पुत्र अज्ञात निवासी मंसूरपुर थाना दुर्गावती बिहार व भोदल पुत्र अज्ञात निवासी बहरियाबाद जनपद गाजीपुर दोनों लोग घूम-घूमकर गांवों से गोवंशों को खरीदकर एकत्र करते थे। फिर वाहन पर लादकर बिहार के रास्ते पश्विम बंगाल में ले जाकर वध हेतु अच्छे दामों पर बेच देते है। जिससे उनकी अच्छी आमदनी होती है। जिसके पैसों से अपना विलासिता पूर्ण जीवन व्यतीत करते है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में बलुआ थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र, उप निरीक्षक चंद्रप्रताप सिंह, उप निरीक्षक अनिल यादव, हेड कांस्टेबल सतेंद्र नाथ पाण्डेय, कांस्टेबल रामजी पाण्डेय, कांस्टेबल रोहित यादव शामिल रहे।

बलुआ पश्चिम वाहिनीं घाट पर मुकम्मल व्यवस्था को पत्रक सौंपा

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / चहनियां,गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर तीन सूत्री कार्यो के लिए जिला पंचायत चंदौली के प्रशानिक अधिकारी आनंद सिंह को पत्रक दिया । घाट की महत्ता को देखते हुए प्रसाशनिक अधिकारी ने कार्य पूर्ण करने का आश्वशन दिया ।

बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर छठ पर्व और देव दीपावली गंगा महोत्सव के आयोजन के पूर्व जिला पंचायत विभाग के द्वारा पक्के घाट पर लगे टीन शेड को पुनः रंग, पेंट के साथ साथ आधी तूफान मे नुकसान हुए शेड को पुनः ठीक कराने के लिए गंगा सेवा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने जिला पंचायत चन्दौली के प्रसाशनिक अधिकारी आनन्द सिंह को पत्रक दिया। जिला पंचायत विभाग द्वारा गंगा घाट पर लगे प्रकाश बल्ब की रिपेयरिंग और जर्जर केबिल तार को भी बदलने का आग्रह किया ।

जिसके उपरांत जिला प्रशानिक अधिकारी ने इसको जल्द ही ठीक कराने हेतु आश्वासन दिया। गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बताया प्रतिदिन गंगा घाट पर स्नान, पूजा, और शमशान पर रात्रि मे भी लोगो का आना जाना रहता है। यहाँ शासन द्वारा अच्छी व्यवस्था के बाद अब लोग बहुत दूर दूर से लोग आते है। आम जनमानस को किसी भी प्रकार की दुर्व्यवस्था ना हो इसी उदेश्य की पूर्ति के लिए जिला पंचायत अधिकारी का ध्यान पत्राचार के माध्यम से आकृष्ट कराया गया ।

आकाशीय बिजली से मासूम की गयी जान

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के तोरवां गांव में गुरुवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी।

गांव निवासी संदीप का सात वर्षीय पुत्र राजाबाबू घर के समीप बगीचे में खेल रहा था। उसी दौरान गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। वह भागकर एक पेड़ के नीचे जाकर छिप गया। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और इसकी चपेट में आने से वह झुलसकर गिर पड़ा। साथ में गए अन्य बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों व ग्रामीणों को दी। परिजन बालक को उठाकर आननफानन में सीएचसी ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया।

चंदौली में डायट पर तीन दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण समापन

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर मंगलवार से चल रहे सुरक्षा एवं संरक्षा पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ। इस दौरान डायट प्राचार्य विकायल भारती द्वारा कार्यक्रम में यातायात,आपदा प्रबंधन जलवायु परिवर्तन व साइबर सुरक्षा पर विस्तार से जानकारी दी गयी। अंत में प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

डायट प्राचार्य ने कहा कि साइबर क्राइम देश के आर्थिक विकास में घातक है। साइबर क्राइम से हो रहे नुकसान के प्रति सभी को सचेष्ट रहने की जरूरत है। इसके अलावा यातायात के नियमों का पालन करने के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। कहा कि सड़क हादसा में एक जान के जाने से पूरा परिवार बिखर जाता है। इसलिय हम सभी यातायात के नियमों का पालन करते हुए दूसरों को भी जागरूक करे।

वही वरिष्ठ प्रवक्ता लालजी यादव ने आपदा प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन पर विस्तार से प्रकाश डाला। अंत में सोशल मिडिया के प्रति होने वाले दुष्प्रभाव से बच्चों को सचेत और जागरूक करने पर बल दिया। इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता लालजी यादव, प्रशिक्षण प्रभारी डॉ रोशन कुमार सिंह, संदर्भ दाता देवेंद्र कुमार, बृजेश कुमार ,डा० स्वाति राय, डॉ जितेन्द्र सिंह, डॉ मंजु कुमारी आदि मौजूद रही।

बाल्मीकि इंटर कॉलेज में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य की हुई जाँच

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के बलुआ स्थित बाल्मीकि इंटर कॉलेज में गुरुवार को किशोर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।उपस्थित चिकित्सकों ने छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य से सम्बंधित महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये।

शासन के निर्देश के अनुपालन में बाल्मीकि इंटर कॉलेज बलुआ में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन हुआ। इसमे छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें स्वस्थ जीवन के लिये आवश्यक टिप्स दिये गये । इस दौरान स्वास्थ्य प्रतिभा परीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन करके उनके बुद्धिलब्धि का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन में उत्कृष्ट स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य वीरेंद्र प्रताप तिवारी शील्ड आदि देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से डॉ आशुतोष तिवारी, डॉ विजय, डॉ अंतिमा, नेहा राय, मनोज वर्मा सहित कॉलेज के सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।

फैमिली आईडी,बनवाने के लिए सीडीओ ने किया अपील अपील

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। फैमिली आईडी अब हर परिवार की पहचान बनेगा। इससे न सिर्फ परिवार की पहचान सुनिश्चित होगी, बल्कि कई तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में भी सहूलियत होगी। मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव ने चंदौलीवासियों से फैमिली आईडी बनवाने की अपील की है।

सीडीओ ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश में अध्यासित परिवारों हेतु फैमिली आई०डी०- “एक परिवार एक पहचान” योजना के अन्तर्गत प्रत्येक परिवार को फैमिली आईडी उपलब्ध करायी जा रही है। यह योजना लाभार्थीपरक योजनाओं के बेहतर एवं पारदर्शी संचालन, सरकारी योजनाओं में पंजीकरण एवं प्रक्रिया का सरलीकरण, लाभार्थियों को योजनाओं का समयबद्ध लाभ, परिवार को लाभ वितरण की इकाई के रूप में लेकर नागरिकों की समृद्धि की सुनिश्चितता एवं योजनाओं की पात्रता निर्धारित करने एवं वंचित पात्रों के परिवार को लाभ देने में उपयोगी है। परिवार आईडी के माध्यम से प्राप्त एकीकृत डेटाबेस के आधार पर रोजगार से वंचित परिवारों का चिह्नांकन कर उन्हें रोजगार से समुचित अवसर प्राथमिकता पर उपलब्ध कराए जा सकेंगे।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित परिवारों की राशन कार्ड संख्या ही फैमिली आईडी है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित न होने वाले ऐसे परिवार जो राशन कार्ड के पात्र नहीं हैं, उन्हें फैमिली आईडी पोर्टल के माध्यम से फैमिली आईडी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है। भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु फैमिली आईडी से सहूलियत होगी। जो परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं वे भी स्वेच्छा से फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते हैं।

योजना के क्रियान्वयन के फलस्वरूप परिवार के किसी एक सदस्य द्वारा जाति/निवास प्रमाण पत्र आदि प्राप्त करने के उपरान्त परिवार के अन्य सदस्य द्वारा आवेदन करने की स्थिति में बिना किसी विलम्ब के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसी प्रकार परिवार में किसी बच्चे के जन्म लेने पर उसे जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही जाति प्रमाण पत्र देने की राज्य सरकार की संकल्पना को क्रियायान्वित किया जा सकेगा। विभिन्न सरकारी योजनाओं में आवेदन करते समय वांछित अभिलेखों को स्कैन कर अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी। इसे विभागीय पोर्टल से स्वतः प्राप्त किया जा सकेगा।

जानिये आवेदन की विधि

आवेदक अपना पंजीकरण फैमिली आईडी पोर्टल (https://familyid.up.gov.in) पर दिए गए “Register” लिंक के माध्यम से करेगा। प्रत्येक फैमिली आईडी पंजीकरण हेतु परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड वांछित है। पंजीकरण के समय परिवार के सभी सदस्यों का आधार संख्या के सापेक्ष ओटीपी आधारित e-KYC होगा। यदि कोई आवेदक फैमिली आईडी निर्मित करने के लिए स्वयं आवेदन करता है तो किसी प्रकार का यूजर चार्ज देय नहीं होगा। जन सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन करने पर निर्धारित यूजर चार्ज 30 रुपये लिया जाएगा। आवेदन के उपरान्त जांच/सत्यापन शहरी क्षेत्र में लेखपाल तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इसके उपरान्त 12 अंकों का फैमिली आईडी नम्बर जारी कर दिया जाएगा।

बीमार चल रहे सैनिक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम


श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /चहनियां,बलुआ थाना क्षेत्र के नाथुपुर के 42 वर्सीय सैनिक अजय कुमार सिंह का बुधवार को बीमारी से निधन हो गया । मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया । उनका इलाज दिल्ली आर्मी हॉस्पिटल में चल रहा था ।

नाथुपुर ( टाण्डाकला ) के रहने वाले अजय कुमार सिंह पुत्र विजय शंकर सिंह बीएसएफ में हवलदार के पद पर थे । 2002 में वाराणसी से भर्ती हुए । 2003 में पोस्टिंग जम्मू में हुई । इसके बाद कई जगह ड्यूटी किये । इधर विगत कई दिनों से बीमारी चल रहे थे । उन्हें मेरठ में ही भर्ती कराया गया । हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । जहां बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी । मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया । इनके एक ग्यारह वर्सीय पुत्र हर्ष सिंह है ।

पिता विजय शंकर सिंह,माता मीरा सिंह,पत्नी प्रीति सिंह,भाई धनंजय सिंह,मृत्युंजय सिंह आदि परिजनों का रोकर बुरा हाल है ।