/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, मीरजापुर में गार्ड को गोली मारकर लूट करने वाला गिरफ्तार mirzapur
यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, मीरजापुर में गार्ड को गोली मारकर लूट करने वाला गिरफ्तार

मीरजापुर। बीते वर्ष 12 सितंबर 2023 को नगर में हुई कैश वैन एक्सिस बैंक के गार्ड की गोली मारकर हत्या व 2 कैश वैन कर्मी को घायल कर लूट की घटना का अनावरण करते हुए, घटना में शामिल कुख्यात लुटेरा राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताते चलें कि एसटीएफ उप्र को जनपद के मुख्य बाजार में लुटेरों द्वारा 12 सितंबर 2023 को दिनदहाडे़ एक्सिस बैंक के कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या व 2 कैश वैन कर्मी को गोली मारकर घायल कर 40,79,16 -रुपए के लूट की घटना का अनावरण करते हुये घटना में सम्मिलित कुख्यात लुटेरा राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार करते हुये उसके पास से लूट के 1,93,000 रुपए बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस के मुताबिक राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना पुत्र परमानन्द साहनी निवासी पीरापुर थाना जन्दहा जनपद वैशाली (बिहार) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1,93,000 रुपए नगद व 1 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उल्लेखनीय है कि जनपद के थाना कटरा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत 12 सितंबर 2023 को रेडिएंट कम्पनी कैश डिलिवरी वैन से कस्टोडियन अखिलेश कुमार, रजनीश मौर्य, सुरक्षा गार्ड जय सिंह के साथ कस्बा बेल्सर स्थित एक्सिस बैंक एटीएम में कैश भरने आये थे। इसी दौरान कैश वैन का गेट खोलते समय 2 बाईक पर सवार 4 अज्ञात बदमाशों द्वारा उक्त बैंक कर्मियों पर फायरिंग करते हुये कैश वैन से रू0 40,79,162 चालीस लाख उन्नासी हजार एक सौ बासठ रुपए कैश लेकर फरार हो गये। इस दौरान सुरक्षा गार्ड जय सिंह को बदमाशों की गोली लगने से मृत्यु हो गयी तथा कैश वैन कर्मी अखिलेश कुमार एवं रजनीश बुरी तरह से घायल हो गये। जिसकी विवेचना मीरजापुर पुलिस प्रारम्भ की गयी। बाद में इस अभियोग की विवेचना एसटीएफ उप्र को सुपुर्द की गयी।

उक्त विवेचना निरीक्षक राघवेन्द्र मिश्रा एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी को सुपुर्द की गयी। इस घटना के अनावरण हेतु निरीक्षक अमित श्रीवास्तव एवं निरीक्षक अनिल कुमार सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुये घटना का अनावरण करते हुये विवेचना के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश उच्चाधिकारीगण द्वारा दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में निरीक्षक अमित श्रीवास्तव एवं निरीक्षक अनिल कुमार सिंह व निरीक्षक, विवेचक राघवेन्द्र मिश्र धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। अभिसूचना संकलन एवं विवेचना से प्रथम दृष्टया यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त घटना को जनपद वैशाली (बिहार) के आलोक कुमार उर्फ अम्बानी गिरोह द्वारा किया गया है, जिस पर एसटीएफ वाराणसी की उक्त टीम आलोक कुमार उर्फ अम्बानी तथा इसके गिरोह के संदिग्ध अपराधियों के संबंध में वैशाली (बिहार) में धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी कि जरिये विश्वस्त सूत्र ज्ञात हुआ कि मीरजापुर की उक्त बैंक लूट की घटना में उक्त गैंग के संदिग्ध राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना पुत्र परमानन्द साहनी निवासी पीरापुर थाना जन्दहा जनपद वैशाली (बिहार) अपने गांव में मौजूद है।

यदि शीघ्रता की जाये तो मिल सकता है। उक्त सूचना पर संदिग्ध अपराधी राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना को पूछताछ हेतु थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर लाया गया तथा जनपद मीरजापुर स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुये बुलाया गया। राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना ने पूछताछ के दौरान अपने गिरोह के आलोक कुमार उर्फ अम्बानी, आनन्द मोहन तथा अमन कुमार के साथ उक्त घटना को अंजाम दिये जाने की बात स्वीकार करते हुये बताया कि लूट की घटना के बाद आलोक कुमार उर्फ अम्बानी ने 2.50 लाख दिये थे, शेष 5 लाख रुपए बाद में देने की बात कहा था। अभी कुछ दिन पहले उसने लूट का उसके हिस्से का बाद का शेष 5 लाख रुपए दिया था, जिसमें से कुछ खर्च हो गया है। मेरे पास से जो पैसा मिला है, यह उसी लूट शेष बचा पैसा है। इस आधार पर राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना को उक्त अभियोग में गिरफ्तार करते हुये उपरोक्त बरामदगी गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ, अब तक की विवेचना, धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक अभिसूचना संकलन से पाया गया कि आलोक कुमार उर्फ अम्बानी पुत्र शत्रुध्न प्रसाद सिंह निवासी महिसौर थाना महिसौर जनपद वैशाली (बिहार) एक कुख्यात अपराधी है, जिसके विरूद्ध बैंक लूट, हत्या सहित दर्जनों अभियोग बिहार के विभिन्न थानों पर पंजीकृत है। इसका अपना एक गिरोह है। राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना आलोक कुमार उर्फ अम्बानी के क्षेत्र का ही रहने वाला है तथा मछली के कारोबार के दौरान इसकी मुलाकात आलोक कुमार उर्फ अम्बानी से हो गयी और आलोक कुमार उर्फ अम्बानी इसे भी अपने गिरोह में शामिल कर लिया और बिहार में कई घटनाओं को अंजाम दिया, परन्तु इसमें राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना का नाम प्रकाश में नही आया।

पहले की रेकी, फिर दिया वारदात को अंजाम

आलोक कुमार उर्फ अम्बानी चूंकि जनपद वैशाली (बिहार) का कुख्यात अपराधी तथा बैंक लुटेरा है, जिसके कारण यह जनपद वैशाली अथवा इसके आस-पास के जनपदों में बैंक लूट की घटनाओं को अंजाम न देकर बिहार के सीमावर्ती जनपदों में बैंक की रैकी कर घटना को अंजाम दिया जाता है। जनपद मीरजापुर की उक्त घटना को अंजाम देने के लिये आलोक कुमार उर्फ अम्बानी अपने साथी अमन कुमार के साथ 7, 8 व 9 अगस्त 2023 को मीरजापुर आया था तथा घटनास्थल व आने-जाने के मार्ग को चिन्हित कर उसकी रैकी की गयी थी। इसके उपरान्त आलोक कुमार उर्फ अम्बानी द्वारा अपने साथी अमन कुमार, आनन्द मोहन तथा राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना की एक टीम बनायी गयी तथा एक्सिस बैंक के कैश वैन को लूटने की योजना तैयार की गयी। उक्त योजन के तहत 10 सितंबर 2023 को उक्त चारो साथी दो मोटरसाकिल (हीरो एक्स प्लस तथा अपाचे) से जनपद वैशाली से चलकर भभुआ (बिहार) में दो अलग-अलग होटल डायमण्ड तथा कोहिनूर में कमरा लेकर रूक गये। 11 सितंबर 2023 को आलोक कुमार उर्फ अम्बानी तथा राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना अपाचे मोटरसाइकिल से पूर्व से चिन्हित घटनास्थल तथा भागने के मार्ग की पुन: रैकी की गयी तथा इसके उपरान्त पुन: वापस भभुआ जाकर होटल में रूक गये।

12 सितंबर 2023 को घटना वाले दिन उक्त चारो साथी दोनों मोटरसाइकिलो से सुबह 5 बजे भभुआ से मीरजापुर के लिये निकले। रास्ते में आलोक कुमार उर्फ अम्बानी ने अपने बैग से पिस्टल व कारतूस निकाल कर अपने सभी साथियों को दिया। उक्त चारो साथी पूर्व योजना के तहत जनपद मीरजापुर के थाना कटरा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बेल्सर स्थित एक्सिस बैंक के पास पहुंचकर कैशवैन के आने का इन्तजार करने लगे, जैसे ही कैश वैन एक्सिस बैंक के पास आकर रूकी और कैश बाक्स निकालने की तैयारी की गयी उसी दौरान पास मे मौजूद आलोक कुमार उर्फ अम्बानी द्वारा गार्ड को गोली मार दी गयी तथा अमन कुमार द्वारा भी गार्ड पर फायर किया गया। इस दौरान आनन्द मोहन कैश बाक्स लेकर भागा तथा राजीव कुमार साहनी द्वारा आगे बैठे कैश वैन कर्मियों को गोली मारकर उसके कैश से भरे बैग को छीन लिया गया। इसके बाद चारो बदमाश दोनो मोटरसाइकिल से भागने लगे। इसी दौरान घटनास्थल के पास एक राहगीर की मोटरसाइकिल इनकी मोटरसाइकिल से टकरा जाने पर इन लोगों द्वारा उस पर भी फायर कर राहगीर को घायल करते हुये हवाई पट्टी की तरफ भाग निकले। हवाई पट्टी के सुनसान स्थान पर कैश बाक्स से कैश निकाल कर बैग में भर लिये।

इसी दौरान एक राहगीर इनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर टोका-टाकी करने पर उसे धमकाते हुये वहॉं से भाग निकले। वहॉं से भागने के उपरान्त पुन: भभुआ आकर मोहनिया होटल में रात में रूक गये। अगले दिन दिनांक 13-09-2023 को भोर में समय लगभग 4 बजे होटल से निकल कर वैशाली चले आये। वैशाली आकर लूट के पैसे का बटवारा किया गया। आलोक कुमार उर्फ अम्बानी द्वारा अभियुक्त राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना को 2,50,000 रूपया देते हुये शेष 05 लाख रुपए बाद में दिये जाने की बात कही गयी। कुछ दिन बाद आलोक कुमार उर्फ अम्बानी ने राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना को उसके हिस्से का शेष 05 लाख रुपए देते हुये बताया कि यूपी एसटीएफ को उन लोगों पर संदेह हो गया है। पूछताछ के लिये ढूढ रहे हैं, किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाओ। राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना ससुराल जाने के लिये निकल रहा था कि उसे पकड लिया गया। राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना ने अपने हिस्से में मिले बाद का शेष 05 लाख रुपए में कुछ पैसा खर्च कर दिया था, शेष पैसा उसके पास से बरामद हुआ है।

राजीव कुमार साहन उर्फ मुन्ना द्वारा पूछताछ के दौरान बताये गये कथन का सत्यापन किया गया तो घटनास्थल व इसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज, इनके ठहरने वाले होटलो के अभिलेखों के मिलान, इनके मोबाइल डाटा के विश्लेषण आदि से राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना द्वारा बताये गये कथन की पुष्टि भी होती है। राजीव कुमार साहनी 26/35 आम्स एक्ट थाना जन्दहा जनपद वैशाली बिहार में जेल जा चुका है, इसके शेष अपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि अब तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार आलोक कुमार उर्फ अम्बानी वैशाली (बिहार) का एक कुख्यात अपराधी है तथा इसका अपना एक गिरोह है। आलोक कुमार उर्फ अम्बानी के पास से जनपद समस्तीपुर (बिहार) में ए0के0-47, कारबाइन व पिस्टल बरामद हुआ था। इसके द्वारा बिहार में एक अपने गिरोह के साथ मिलकर सनसनीखेज तरीके से ब्लॉक प्रमुख की हत्या की गयी तथा बिहार के जनपद समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर में लूट,बैंक लूट की घटनाओं का अंजाम दिया गया था।

एक भी गरीब छूटे नही, एक भी अपात्र जुटे नही

राजगढ़ मिर्जापुर/विकासखंड राजगढ़ क्षेत्र मे अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण सभा भाकपा( माले) के राष्ट्व्यापी आह्वान पर खेत मजदुरों की बिभिन्न समस्याओ को लेकर खोराडीह पंचायत के सामने प्रदर्शन किया।

मनरेगा योजना के तहत दो सौ दिन काम देने,छः सौ रूपये रोजाना दाम देने,काम नही तो भत्ता देने, ई केवाईसी के नाम पर राशनकार्ड से यूनिट काटने की कार्यवाई पर रोक लगाने ,नि: शुल्क ई केवाईसी कराने के लिए आनलाइन सेन्टर पंचायत सचिव को निर्देशित करने, तथा भांवा और खोराडीह तालर समेत अन्य गांवों में हर यूनिट पर दस से पचास रूपये,तक सुविधा शुल्क लेने वाले कोटेदार के खिलाफ कार्यवाई करे।

हर गांव में डोर टू डोर सर्वे कराकर आवास पात्रता सूची में नाम दर्जकर आवास मुहैया कराने एक भी गरीब छूटे नही, एक भी अपात्र जुटे नही, गांव समाज बंजर की जमीनों को भू-माफियाओं के अवैध कब्जे से मुक्त हो।सवालों को लेकर खोराडीह पंचायत सचिवालय पर धरना दिया।

खेग्रामस के जिला कार्यकारणी सदस्य रामकेश भारती ने कहा कि खोराडीह गांव मे रिहायशी झोपडी लगाकर गुजारा कर रहे पात्र व्यक्तियो का आवास पात्रता सूची में नाम दर्ज कर जमीन समेत आवास देने के बजाय धन सम्पन्न और पक्का मकान वालो, से मोटी रकम लेकर आवास सूची में नाम दर्ज किया जा रहा है उन्होने डोर टू डोर सर्वे कराकर पात्र व्यक्तियो को आवास शौचालय मुहैया कराने, के साथ खराब पडे. रोड. को ठीक कराने के साथ, खीरी जंगल में पुश्त दर पुश्त से बसे भूमिहीन गरीबों को वनाधिकार पट्टा देने की मांग उठाई।

उन्होने कहा कि मनरेगा मे काम न मिलने से गरीबों को अपनी जीवन जीविका चलाने के लिए स्वयं सहायता समूह, कैशपार और माइक्रोफाइनेस कंपनियों से कर्ज लेना पड़ा है। उन्होने लिए गये सभी तरह के कर्ज तथा बिजली बिल माफ करने की मांग के साथ सहारा समूह के निवेशको का पैसा वापस दिलाने,मांग उठाई। तखंड विकास अधिकारी राजगढ. को संबोधित तीन सुत्रीय मांगपत्र ग्राम पंचायत विकास अधिकारी खोराडीह को ज्ञापन सौपा । इस मौके पर मनोज कुमार, छबिकोल, भोला कोल, राजकुमारी,मुख्तार अंसारी, लालचंद वनवासी, मीरा, अमरावती, हेनमती, चमेली बचानी, दुर्गा केवला, छैबर बनवासी, समेत अन्य गरीबो ने संबोधित किया अध्यक्षता होरी लाल, संचालन,-जयसिंह ने किया।

बाइक चोरी में जुटे चोर को पड़कर नागरिकों ने खंबे से बांधकर पुलिस को दी सूचना

मीरजापुर। नगर क्षेत्र में इन दिनों भोले भाले चेहरे में चोर उचक्के भी घूम रहे हैं। जो पलक झपकते ही बाइक से लेकर अन्य सामान भी लेकर रफूचक्कर हो सकतें हैं। बीती रात नगर क्षेत्र के परमापुर टेढ़वा में भी कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला है। जहां एक युवक को लोगों ने बाइक चुराने की फिराक में जुटे एक चोर को पकड़कर उसकी दैहिक समीक्षा करते हुए मोहल्ले के लोगों ने खंभे से बांध कर पुलिस को सूचना दी है। जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

पकड़ें गए युवक की पहचान अफरोज निवासी रामबाग, शहर कोतवाली क्षेत्र के रूप में हुई है। वह शहर कोतवाली क्षेत्र के ही परमापुर टेढ़वा मोहल्ले में बीती रात दो बजे संदिग्धावस्था में घूमते हुए लिखाई दिया था। जिसपर एक महिला की नजर पड़ी तो देखा कि वह एक बाइक को लेकर भागने की फिराक में था, महिला के शोर मचाने पर वह भागने लगा था।? मोहल्ले के लोगों ने बाइक लेकर भागते समय उसे दौड़ाकर पकड़ कर खंभे से बांध पुलिस को सूचना दिया। जिसके पास से एक चोरी की हीरो बाइक भी बरामद होने की चर्चा है, पकड़ा गया युवक काफी शातिर किस्म का चोर बताया जाता है। उस पर कई मुकदमे भी दर्ज होने बताए जा रहे हैं।

लालगंज क्षेत्र के गांवों में चलाया गया टीबी रोगी खोजी अभियान,लोगों को किया जागरूक

लालगंज, मीरजापुर। जिले में क्षय रोगियों को खोजने के लिए 9 सितंबर से 20 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को उक्त अभियान को लेकर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ओझा के निर्देशन में मेडिकल आॅफिसर डॉक्टर मनिंदर सिंह साथ में क्षेत्रीय पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने टीयू लालगंज में चल रहे टीबी अभियान का रानीबारी, सहिरा, रामपुर वासितअली, राजपुर, मानिकपुर आदि गांवों का भ्रमण किया। जिसमें टीम को टीबी रोग के बारे में समझाते हुए सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के बारे में बताया गया।

अभियान के दौरान जो टीबी रोगी पाया जाएगा उसको नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए प्रेरित किया जाएगा। वहीं पर क्षेत्रीय पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने बताया कि यह टीमें भीड़भाड़ वाले इलाके, मलिन बस्तियों में क्षय रोगियों को खोजने का काम करेंगी। यदि जांच उपरांत रोगी का सैंपल धनात्मक पाया जाता है तो उसका नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। उपचार के दौरान रोगी को उसके बैंक खाते में ?500 प्रति माह की दर से अच्छे खान-पान के लिए दिए जाएंगे।इस दौरान सबिता देवी, आशा सरिता, उर्मिला, राकेश, ललित, प्रदीप बाबूलाल, फूलमती आदि मौजूद रहे।

बच्चों को संस्कारित करने के लिए हर गॉव में चलेगी संस्कारशाला : सीमा सिंह

मीरजापुर। विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय इमलहा नाथ महादेव मन्दिर दक्षिण फाटक पर किया गया। जहां हर गॉव से आए हुए 22 महिला आचार्यो को प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग के केंद्रीय प्रशिक्षण टोली की सदस्य सीमा सिंह ने आये हुए सभी महिला आचार्यो को तीन दिन तक प्रशिक्षण दिया जिसमे इन्होने गायत्री मंत्र, भारत माता की आरती, गीत, भजन हनुमान चालीसा के साथ कई मंत्रो को याद कराया और संस्कार के बार मे बताते हुए कहा की संस्कारशाला गरीब बच्चो के बीच में जाकर चलाना है। जो बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं तो उनको ये आचार्या गांव में जाकर प्रशिक्षित करेगी। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री अमित पाठक ने कहा कि हमारी आचार्या प्रशिक्षण प्राप्त करके जा रही हैं जो अपने गांव के अगल बगल के बच्चों को प्रशिक्षित करेगी।

आपने बताया की घर में एक साथ मिलकर भोजन करना चाहिए, एक साथ मिलकर रहना चाहिए, घर के बच्चो के अन्दर संस्कार कैसे आये इस तरह के प्रमुख बाते बतायी। कार्यशाला का संचालन विभाग संयोजक प्रवीण जी द्वारा किया गया जहा पर 8 सितम्बर से 10 सितम्बर 2024 तक तीन दिवसीय किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र सेवा प्रमुख राकेश श्रीवास्तव प्रान्त सेवा प्रमुख अनिल, प्रान्त सह सेवा प्रमुख विजय कृष्ण सिंह, विभाग मंत्री रामचन्द्र शुक्ल, जिलाध्यक्ष माता सहाय, जिला मंत्री श्रीकृष्ण सिंह, जिला सह मन्त्री अभय शंकर, जिला सेवा प्रमुख डा. पुष्पेंद्र सिंह जिला सेवा विभाग सदस्य पुनम केशरी के साथ कई लोग उपस्थित रहे।

केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनसंवाद के दौरान समस्याओं को सुनकर निस्तारण का दिया निर्देश
मिर्जापुर। अपनादल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा रासायनिक उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुए लोगों से मुलाक़ात की और उनकी समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर सम्बन्धित को निस्तारण करने का निर्देष दिया।

केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती पटेल ने संबंधित अधिकारियों से बात कर लोगों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित किये जाने का निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी पीड़ित की बातों को गम्भीरता से सुने और तत्काल उनकी समस्याओं की जाँच कर उचित व सम्यक कार्यवाही करें तथा पीड़ित को कृत कार्यवाही से अवगत कराएं। बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती पटेल ने आए हुए सभी जनता जनार्दन की एक-एक समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग व अधिकारी को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिया। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी है।
पुलिस अधीक्षक नें 27वीं अंतरजनपदीय शूटिंग स्पोर्ट्स एवं एलार्म एफिसिएन्सी रेस प्रतियोगिता का फीता काटकर किया शुभारम्भ
     

मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनंदन द्वारा 39वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित 27वीं अंतरजनपदीय एलार्म एफिसिएन्सी रेस, राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता 2024 का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। उक्त प्रतियोगिता में वाराणसी जोन के कुल 08 जनपदों (मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही, बलिया, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर व आजमगढ़) की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा प्रत्येक टीम के कमाण्डर से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामना दी गयी। इसी क्रम में सभी प्रतिभागियों के मध्य खेल भावना को बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर अमरबहादुर व प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
ड्रामडगंज के व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल से मिला
ड्रामडगंज, मीरजापुर। क्षेत्र के व्यापारी समाज का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य भेंट कर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उन्हें मांग पत्र सौंपा है। जिसपर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।

ज्ञात हो कि पत्रकार संजीव केसरी एवं  ग्राम प्रधान देवहट कौशलेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में तारकेश्वर केसरी, संजय सिंह, इंदु पटेल सहित व्यापारी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल से मुलाकात किया और क्षेत्र की समस्याओं को उनसे साझा किया है। जिसमें प्रमुख रूप से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो सुबह से 2 बजे तक अपनी सेवा देता है जिसके कारण लगभग 15 किलोमीटर एरिया के नागरिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर परेशान रहते हैं।

उसका निस्तारण नहीं हो पाता गंभीर रूप से रोगियों के लिए समस्या और भी विकराल हो जाती है, क्योंकि यहां से जनपद लगभग 55 किलोमीटर है। ज्ञात हो यहां की घाटी अति संवेदनशील है प्रायः दुर्घटनाएं होती रहती हैं लेकिन उचित उपचार  ना होने के कारण आकस्मिक मौतें होती हैं। इन सारी समस्याओं को देखते हुए प्रतिनिधि मंडल ने मांग किया की स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण किया जाए।

जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निस्तारण हो सके। इसके अतिरिक्त स्थानीय चौराहे से गड़बड़ा धाम जाने वाले मार्ग पर नाली के पानी का कहीं निस्तारण न होने के कारण चौराहे पर गंदगी युक्त बदबूदार की कीचड़ युक्त जल का भराव रहता है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है और इस पानी से होकर गुजरना पड़ता है। यह समस्या पीडब्ल्यूडी के होने के कारण अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इसके लिए केंद्रीय राज्य मंत्री जी को प्रार्थना पत्र दिया गया प्रतिनिधि मंडल को मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस पर कार्रवाई किया जाएगा।
लालगंज तहसील क्षेत्र के खाद व कीटनाशक दवाओं के दुकानों की हुई जाँच

मिर्जापुर। जनपद में संचालित किए जा रहे खाद-बीज व कीटनाशक दवाओं के दुकानों की सघन चेकिंग व जांच के लिए जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जाँच किया जा रहा है। जाँच रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उपरोक्त बातें उप जिलाधिकारी लालगंज गुलाब चन्द्र ने बताई। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल के निर्देश पर यह कार्यवाही की जा रही है। बतादें कि खाद व बीज की दुकानों पर निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर खाद विक्री किये जाने की मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी नें जाँचकर कार्यवाही का आदेश दिया गया है।

जिसके क्रम में उप जिलाधिकारी लालगंज गुलाब चन्द्र के नेतृत्व में रविवार को तहसील क्षेत्र के खाद-बीज के दुकानों का आकस्मिक जाँच की जा रही है। औचक जाँच की कार्यवाही से क्षेत्र के खाद-बीज के दुकानों की गहन जाँच व छापेमारी की कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। इस सम्बंध में उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र नें बताया कि क्षेत्र के किसानों को घटिया व गुडवत्ता के विपरीत खाद दिए जाने से उनके उपज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और उनकी उपज कम होती है। किसानों के हितों के साथ खिलवाड़  किसी भी दशा में बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ दुकानों का स्टॉक रजिस्टर मेंटेन नहीं पाया गया है।

उन्होंने बताया कि अभी जाँच व छापेमारी की कार्यवाही प्रचलित रहेगी। उन्होनें बताया कि नकली व घटिया खाद की विक्री करने वालो व अनिमितता बरतने वालो को किसी भी दशा में बख्शा नही जाएगा। एसडीएम श्री चन्द्र नें कहा कि इस तरह की कार्यवाही बराबर चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को ग्राहक बनाकर खाद खरीद के लिए भेंजा जाएगा, निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लेने पर तत्काल कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। एसडीएम नें यह भी कहा कि स्टॉक व विक्री रजिस्टर की जांच के दौरान अपूर्ण पाए जाने की दशा में लाइसेंस निरस्त कर कार्यवाही की जाएगी। औचक छापेमारी व जाँच के दौरान तहसील व कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद हैं जिनके द्वारा सघन जाँच की कार्यवाही की जा रही है।
नये नाम जोड़े जाने की प्रक्रिया में तहसील कर्मचारियों की शिथिलता: श्रीप्रकाश राय
मझवां (मिर्जापुर)। समाजवादी पार्टी 397, मझवां विधानसभा उपचुनाव को लेकर मैदान में उतर गयी है। बरैनी, मझवां में आयोजित सम्मेलन को समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव श्रीप्रकाश राय (लल्लन राय) ने विधानसभा अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी दिन चुनाव की तिथि घोषित हो सकती है। इसे लेकर पार्टी जिला स्तर के पदाधिकारियों को भी सेक्टर व जोन स्तर का प्रभार सौंप दिया गया है।

उन्होने साथ ही साथ चुनाव जीतने की रणनीति पर भी चर्चा की। इसमें नए वोटरों के नाम लिस्ट में जोड़े जाने की प्रक्रिया में तहसील कर्मचारियों की ओर से बरती जा रही शिथिलता पर चिंता जताई। कहा कि तहसील में नए फॉर्म स्वीकार करने में हिलाहवाली की जा रही है। आरोप लगाया गया कि सत्ता के इशारे पर स्थानीय प्रशासन दबाव में है। इस वजह से सपा के कार्यकर्ताओं की ओर से जमा कराए जा रहे फार्मों को स्वीकार नहीं किया जा रहा है। उपचुनाव को लेकर उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं को विधानसभा के जोन, बूथ और सेक्टर में निगरानी की जिम्मेदारी सौंप दी है।

श्रीप्रकाश राय ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को दायित्व मिला है, वह अपने क्षेत्र के आमजन के बीच जाएं। विधानसभा के प्रत्येक गांव व बूथ तक पहुंचने की रणनीति बनाये।
जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी ने कहा कि प्रत्येक बूथ और सेक्टर क्षेत्र में पहुंचकर सपा नेता पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करें। जातिगत समीकरण, पीडीए को सम्मान एवं कार्यकर्ताओं के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी व संचालन विधानसभा अध्यक्ष झल्लू यादव ने किया।

सम्मेलन को पूर्व सांसद रमेश बिन्द, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव, रामराज पटेल, दामोदर मौर्या, रोहित शुक्ला ‘लल्लू‘, भरत लाल बिन्द, संतोष सिंह, आदर्श यादव, कन्हैया यादव, सौरभ सिंह, रोहित बिन्द, मोहित बिन्द, धीरज त्रिपाठी, मेवालाल प्रजापति, राजेन्द्र यादव, श्यामअचल यादव, कौशिक कन्नौजिया आदि ने सम्बोधित किया।