/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz अज्ञात वाहन ने स्कूटी में मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत, पोता घायल Chandauli
अज्ञात वाहन ने स्कूटी में मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत, पोता घायल

*श्रीप्रकाश यादव*


चंदौली। अलीनगर थाना के बिलारीडीह के पास बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इसमें स्कूटी सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पोता गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।


नेगुरा गांव निवासी लालबहादुर मौर्या (40 वर्ष) अपनी मां नगीना देवी (70 वर्ष) और पुत्र शिवम मौर्य (8 वर्ष) को स्कूटी से लेकर वाराणसी से गांव जा रहे थे। जैसे ही बिलारीडीह के समीप पहुंचे, तभी हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई।

वहीं गंभीर चोट लगने की वजहसे नगीना व लालबहादुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल बालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।
धूमधाम से मनाई गई पंडित कमलापति जी की जयंती, चंदौली के शिल्पकार कहे जाते हैं पंडित कमलापति त्रिपाठी
-प्रपौत्र ललितेश पति त्रिपाठी ने भी किया माल्यार्पण
-चंदौली के लोग हमेशा पंडित कमलापति के ऋणी रहेंगे

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, संविधान सभा के सदस्य, लेखक, पत्रकार, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री व पूरे उत्तर प्रदेश सहित चंदौली के शिल्पकार पंडित कमलापति त्रिपाठी की जयंती कचहरी स्थित पंडित कमला पति त्रिपाठी उद्यान परिसर में मनायी गयी।
इसके पहले उनकी पार्क में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनके प्रपौत्र ललितेश पति त्रिपाठी व कांग्रेस जनों सहित आम जनता ने धूमधाम से मनाई।
इस मौके पर मिडिया से वार्ता करते हुए ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा कि पंडित कमला पति त्रिपाठी जी की चंदौली कर्म भूमि रही है। चंदौली सहित पूरे पूर्वांचल के हर जिलों में उन्होंने अभूतपूर्व कार्य किया है। आज उनको लोग उनके कार्यों से जानते हैं, उनको याद करते हैं।

पंडित कमलापति त्रिपाठी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पंडित कमलापति  त्रिपाठी स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ नारायण मूर्ति ओझा ने कहा कि 3 सितम्बर 1905 को जन्मे पंडित कमला पति त्रिपाठी जी कुशल नेतृत्व कर्ता, लेखक पत्रकार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सहित लोगों के दिलों पर राज करने वाले व्यक्तित्व थे। वे समाचार पत्र आज से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। फिर 1921 में गाँधी जी के नेतृत्व में चलाये गए असहयोग आंदोलन में भाग लिया एवं सविनय अवज्ञा आंदोलन में सक्रिय रूप से भागीदार रहे, जिसके लिए वह जेल भी गए। इसके साथ ही 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में वह मुंबई गए, जहाँ उन्हें गिरफ्तार कर 3 साल के लिए जेल भेज दिया गया।
डॉ नारायण मूर्ति ओझा ने कहा कि राजनीति के रूप में राज्यसभा सदस्य, लोकसभा सदस्य, रेल मंत्री तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में देश व प्रदेश की सेवा करते हुए अपनी राजनीतिक कुशलता का परिचय दिया। 
पंडित कमलापति त्रिपाठी स्मृति सेवा संस्थान के संयोजक व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि पंडित जी हिंदी व संस्कृति के विद्वान एवं ग्रंथकार थे। उनके द्वारा बंदी की चेतना, बापू और मानवता,गांधी और मानवता सहित कई कृतियों की रचना  की गई । जनपद चंदौली उनकी विशेष कर्मभूमि रही। वे हमेशा चंदौली के लोगों  के हृदय में बसते हैं। पंडित जी ने चंदौली में  कॉलेज, अस्पताल सहित नहरों का जाल बिछाया। हम सभी बहुत सौभाग्यशाली हैं कि ऐसे व्यक्तित्व की जयंती मनाने का सौभाग्य हम लोगों को प्राप्त हो रहा है। हम सदैव उनके पद चिन्हो पर चलने के लिए कृत संकल्प हैं।
इस अवसर पर रामजी गुप्ता, मधु राय, विजय त्रिपाठी, आनंद शुक्ला, शशि नाथ उपाध्याय, रजनीकांत पांडे, डॉ राम आधार जोसेफ, गंगा प्रसाद, बबलू सिंह,प्रदीप मिश्रा,राहुल सिंह, अरुण द्विवेदी, दयाराम पटेल, शाहिद तौसीफ, नवीन पांडे, दिनेश चंद्र, बाबा गोड,सत्येंद्र उपाध्याय, नरेन्द्र तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
अघोराचार्य बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव के दूसरे दिन भी शृद्धालुओं की भारी उमड़ी भीड़

श्रीप्रकाश यादव


चंदौली / चहनियाँ,रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में बाबा कीनाराम का 425 वे जन्मोत्सव समारोह में सोमवार को दूसरे दिन भी शृद्धालुओ ने बाबा कीनाराम का मत्था टेका । लाखो की संख्या में लाइन में लगकर लोगो ने बाबा कीनाराम का दर्शन पूजन किया । बच्चो ने झूले,चरखी का लुफ्त उठाया । वही खिलौने का खरीदारी किया । भीड़ को देखते हुए फोर्स जगह जगह तैनात रही ।

रामगढ़ में पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी निर्देशन में बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है । बाबा कीनाराम मठ में दूसरे दिन भी सुबह क्षेत्रीय व दूरदराज से आये गायक कलाकार मटुक सिंह,गुड्डू तिवारी,दीपक सिंह व दीपक तिवारी ने सुबह 8 बजे रामायण गान प्रस्तुत किया । लाखो की संख्या में पुरुष,महिलाये,बुजुर्ग व बच्चे लाइन में लगकर बाबा कीनाराम के दर्शन पूजन के बाद लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया । दूसरी तरफ लंगर में शृद्धालुओ ने प्रसाद चखा ।

वाहनों को मठ परिसर व मेला परिक्षेत्र से एक किलोमीटर दूर रखा गया । बच्चो के मनोरंजन के झुला ,चरखी का बच्चो ने लुफ्त उठाया । भीड़ को कंट्रोल करने के लिए क्षेत्राधिकारी राजेश राय व बलुआ एसओ अशोक मिश्रा के नेतृत्व सैकड़ो पुलिस कर्मी ,महिला पुलिस,पीएससी ,क्राइम ब्रांच चप्पे चप्पे पर तैनात रहे । उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा भीड़ व व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे । कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह,प्रधान व्यवस्थापक अरुण सिंह,मेजर अशोक सिंह,क्रीं कुंड महिला संगठन की अध्यक्ष रूबी सिंह द्वारा मठ में अतिथियों व शृद्धालुओ के अगवानी में लगे रहे ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे श्रोता

कीनाराम मठ के अंदर सांस्कृतिक मंच पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रोता झूम उठे । मां खण्डवारी देवी स्नातकोत्तर महाबिद्यालय द्वारा भजन, कीर्तन व बी एड बी बिद्यालय के बच्चो द्वारा अघोर शिव तांडव का शानदार मंचन किया । गायक कलाकार हरिशंकर तिवारी,राकेश तिवारी,सुमन अग्रहरी व साथियों गीत संगीत प्रस्तुत हुआ । कथक नृत्य मनीष शर्मा व ऋचा पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत हुआ । मारूफपुर के अमित सिंह ने अनूप जलोटा के ऐसी लागी लग्न के गीत पर झूमे श्रोता । कई कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।

इस दौरान सूर्यनाथ सिंह,राजेन्द्र पाण्डेय,पंकज पाण्डेय,अभय यादव पीके,कुलदीप वर्मा,मिथिलेश सिंह,रितेश पाण्डेय,नन्दू गुप्ता आदि उपस्थित थे । संचालन धनंजय सिंह ने किया ।

सांसद-विधायक ने किया दर्शन पूजन

चंदौली के सपा सांसद बिरेन्द्र सिंह व सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने बाबा किनाराम का दर्शन पूजन व हवन किया । सांस्कृतिक मंच से सांसद -विधायक को संचालक धनंजय सिंह ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया । कहा कि बाबा कीनाराम के अघोरपंथ का तो विश्व विख्यात है । बाबा कीनाराम के दर्शन पूजन से ही दुखो का नाश होता है । ये साक्षात भगवान शिव के रुद्र अवतार है । इन्होंने दुसरो के उपकार के लिए हर सुख का त्याग किया है । बाबा कीनाराम यही नही ,अन्य जनपदों,अन्य प्रदेशों व विदेशों में भी जाकर लोगो का भला किया है । रामगढ़ में जन्मे बाबा कीनाराम हमलोगों के आराध्य है । इनके साथ सुभाष यादव, राजीव सिंह मुन्ना,बबलू सिंह,जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव,भानु प्रताप यादव आदि मौजूद थे ।

देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे श्रोता

रामगढ़ स्थित मठ में रविवार की रात 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर चला । कलाकारों को कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया । कलाकारों ने गोलू राजा,प्रीति सरगम सिंह,कबिता यादव,अन्यया मिश्रा,पुनीत पागल,मासूम अली,प्रवीण कुमार,अमलेश शुक्ला,नूतन तिवारी,पूजा मोदनवाल ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति किया । बाबा कीनाराम के बखानो की प्रस्तुति से लोग झूम उठे ।

लोगो का स्वास्थ्य कैम्प में उपचार हुआ

रामगढ़ मठ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 रितेश कुमार द्वारा मठ में आये लोगो का शिविर लगाकर जांच किया । वही दवा का वितरण किया ।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बाबा का मत्था टेका

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रामगढ़ स्थित मठ में बाबा का दर्शन पूजन किया । सांस्कृतिक मंच पर संचालक धनंजय सिंह,प्रभु नारायण सिंह,सूर्यनाथ सिंह,कुलदीप वर्मा,पंकज पाण्डेय ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया । इनके साथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव देवेंद्र सिंह मुन्ना भी थे ।

विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने बाबा के जीवन पर प्रकाश डाला

रामगढ़ स्थित मठ में शाम को विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ । पूर्व डायरेक्टर आइआइटी बीएचयू प्रो0 एस एन उपाध्याय,समाजसेवी डॉ0 हर्षवर्धन सिंह,प्रवक्ता एस एस बीएल कालेज देवरिया डॉ0 अरबिंद शुल्ला आदि ने गोष्ठी में बाबा कीनाराम के चरित्र पर प्रकाश डाला ।

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह,प्रभु नारायण सिंह,पंकज पाण्डेय,महिला मंडल अध्यक्ष रूबी सिंह, प्रभुनारायण पाण्डेय, अमृत पाठक, देवदत्त पाण्डेय, राजकुमार सिंह डड्डू, आदि उपस्थित थे । संचालन धनंजय सिंह ने किया ।

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, दो घायल, बाबा कीनाराम जन्मोत्सव से लौट रहे थे वापस

श्रीप्रकाश यादव ,


चंदौली। जनपद के चहनिया-धानापुर मार्ग पर निदिलपुर गांव के समीप सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। वहीं दो घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल एक किशोर को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। तीनों बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रामगढ़ से वापस जा रहे थे।

सैयदराजा थाना के भजीता गांव निवासी रितेश कुशवाहा (20 वर्ष), धानापुर निवासी राहुल कुशवाहा (15 वर्ष) और रोहित गुप्ता (15 वर्ष) एक बाइक से चहनियां-धानापुर मार्ग पर जा रहे थे। निदिलपुर गांव के समीप बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे तीनों गिर पड़े। रितेश कुशवाहा को गंभीर चोटें आईं। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं राहुल को गंभीर चोटे लगने के चलते बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। रोहित गुप्ता को हल्की चोटें आई हैं।

चंदौली पुलिस ने बैंकों व बाजारों में किया चेकिंग,परखा व्यवस्था बैंक ड्यूटी पर कार्यरत पुलिसकर्मियों को दिया निर्देश


,चन्दौली- जनपद की पुलिस ने जनपद स्थित समस्त बैंकों,व्यवसायिक प्रतिष्ठानों बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था परखा। प्रमुख प्वॉइंटो पर संदिग्धों से वार्ता कर अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को चेतावनी देते हुए बाहर किया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चंदौली पुलिस द्वारा जनपद में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर समस्त थानों व चौंकी प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी बैंक,पोस्ट ऑफिस, ग्राहक सेवा केंद्र व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों ,सर्राफा बाजार व उसके आसपास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की गई।

इस दौरान बैंकों में लगे अलार्म एवं सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया कि सुचारु रूप से कार्य कर रहे हैं या नही, शाखा प्रबंधक से इस सम्बन्ध में वार्ता भी की गयी।बिना नंबर व गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखी गई। बैंक डयूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डयूटी करने हेतु निर्देश दिये गये। बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी एवं अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को बैंक परिसर से बाहर किया गया।

बत्तख के अण्डे के विवाद में मित्र को उतारा था मौत के घाट,पहले पहाड़ी पर लेजाकर शराब पिलाई, फिर गला रेत कर दिया हत्या

 

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली, जनपद के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के चिकनी पहाड़ी पर एक युवक का गला रेत कर मौत के घाट उतार देने का मामला बीते दिनों प्रकाश में आया था। मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रविवार को एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चंदौली पुलिस अपराध नियन्त्रण और अपराधियों की नकेल कसने की लगातार कार्यवाई कर रही है। जिसके क्रम में रामअवतार ऊर्फ सिपाही की हत्या में शामिल एक अभियुक्त मंजीत कुमार पुत्र समई 19 वर्ष नि0 ग्राम कोठीघाट थाना स्थानीय को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया वहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

विदित हो कि बीते 24 अगस्त को धर से लापता होने और दो दिन बाद 28अगस्त को नौगढ़ थाना क्षेत्र के चिकनी पहाड़ी पर शव मिलने पर मृतक के पिता ने दो अभियुक्तों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया था। जिसपर पुलिस ने तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाई में जुटी थी।

पुलिस से पूछताछ में उक्त अभियुक्त ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले मृतक रामअवतार उर्फ सिपाही से बत्तक के अंडे को लेकर मृतक व उसके साथियों व मंजीत कुमार में विवाद हुआ था। इसी कारण से मंजीत ने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर मृतक रामअवतार उर्फ सिपाही को शराब पिलाकर पत्थर से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी थी।अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार उक्त अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है और बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ किसान दिवस, कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली । जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस एवं सिंचाई बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया। जनपद में सिंचाई व्यवस्था हेतु किसानों द्वारा समस्त नहरों की साफ-सफाई एवं अतिक्रमण मुक्त कराते हुए व्यवस्था कराने तथा उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सहकारी समितियों पर कराने की मांग की गयी।

इसके बाद  जिलाधिकारी द्वारा सहायक आयुक्त व निबन्धक सहकारिता को निर्देशित किया गया कि समस्त समितियों पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करायें तथा सिंचाई विभाग द्वारा जो परियोजना किसान हित में तैयार की गयी है उसे शासन से स्वीकृत कराते हुए कार्य कराना सुनिश्चित करें। विकास खण्ड- नौगढ़  एवं चकिया क्षेत्र की समस्त बन्धियों पर गहरीकरण करने के लिये बन्धी प्रखण्ड को प्रोजेक्ट बनाकर कार्य करने के लिये निर्देशित किया।किसान दिवस में अनुपस्थित होने के कारण अधिशाषी अभियंता बंधी डिवीजन राजेश यादव  का स्पष्टीकरण मांगा गया एवं समस्त सहायक अभियंता बंधी डिवीजन के वेतन रोकने का आदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को ससमय बीज की उपलब्धता एवं वितरण, प्रतिनिधि, एसबीआई जनरल इन्श्योरेन्स कंपनी लिमिटेड को निर्देशित किया गया कि फसल बीमा के प्राप्त दावों के सापेक्ष बीमित धनराशि समय से उपलब्ध कराने तथा अगली बैठक में फसल बीमा योजना का प्रस्तुतीकरण एवं अधिक से अधिक कृषकों के मध्य प्रचार-प्रसार कर फसल बीमा से आच्छादित करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान पीडी डीआरडीए, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पूर्व प्रमुख के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली / चहनिया विकास खंड क्षेत्र पंचायत सभागार में पपौरा गांव निवासी व पूर्व ब्लाक प्रमुख लीलावती देवी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।

ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल,ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित ब्लाक मुख्यालय के अधिकारीयों ने तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया।इस दौरान ब्लाक प्रमुख ने कहा कि पूर्व प्रमुख लीलावती देवी एक किसान परिवार मे रहते हुए पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते हुए सामाजिक दायित्वों का इमानदारी पूर्वक निर्वहन किया ।

वे ब्लाक प्रमुख रहते हुए राजनितिक जीवन मे हमेशा बिना भेदभाव के समाज सेवा लगी रही और अपने कर्तव्यों का पालन किया । उनका जीवन समाज कि महिलाओं के लिए हमेशा प्रेरणा प्रदान करेगा।

इस अवसर पर ज्वाइंट विडियो ओमप्रकाश , ग्राम विकास अधिकारी कमलेश यादव, ज्ञानेंद्र कुमार, विद्या यादव, अर्चना,एकाउंटेंट जितेन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान दिन बंधु, जयराम शास्त्री, क्षेत्र पंचायत सदस्य आंनद सिंह, रविकांत चौहान, जावेद अहमद, संजय चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

भू-माफियाओं की नजर में करोड़ों की भूमि, एसडीएम बोले होगी कार्रवाई

श्रीप्रकाश यादव ,चन्दौली/ वाराणसीसदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेटावर में राजस्वकर्मियों की मिली भगत से करोड़ों की भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किए जाने के मामले में पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में लगभग पचासों पत्रकार गुरुवार को पीड़ित पत्रकार प्रेस क्लब सदर तहसील उपाध्यक्ष ऋषिकेश पांडे के साथ एसडीएम सदर सार्थक अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सोपा।

एसडीएम सदर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार सदर प्रवीण कुमार एवं सीटी नायब तहसीलदार प्रीतम को निर्देशित किया कि दोनों लोग स्थलीय निरीक्षण कर एक सप्ताह के अंदर मामले का निस्तारण करें। बताते चलें कि ग्राम पंचायत बेटावर में राजस्व अभिलेख में आराजी नंबर 776 व 777 स्पष्ट रूप से मृतक देवेंद्र पांडे के स्थान पर उनके दो पुत्र क्रमशः हरिकेश पांडे और ऋषिकेश पांडे का नाम अंकित है। जिस जमीन पर भू-स्वामी काबिज चला आ रहा है।

उक्त भूमि पर गांव का ही दबंग भू-माफिया मोतीलाल बिंद व रामअचल बिंद लकड़ी रखकर जुताई बुवाई करने से मना कर रहा है, विरोध करने पर गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी देता रहता है। इस मामले में पीड़ित ने जब एसडीएम और तहसीलदार के साथ थाना दिवस पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया तो खुद लेखपाल राय साहब ने आरोपी की वकालत कर मामले को उलझाए रखे हुए हैं। बड़ी बात तो यह है कि अभी तक तो मामले में आरोपी की वकालत करने वालों में सिर्फ लेखपाल ही थे,लेकिन जब तहसीलदार ने कानूनगो विनोद पांडे से टेलिफोनिक वार्ता कर उनसे जानकारी हासिल किया तो उन्होंने भी आरोपी के पक्ष में बगैर साक्ष्य सबूत ही जानकारी दे कर तहसीलदार को गुमराह करने लगे। कानूनगो और लेखपाल की बातों से साफ जाहिर होता है कि दोनों लोग भू-माफिया की पैरोकारी कर रहे हैं। एसडीएम सदर सार्थक अग्रवाल ने बताया कि तहसीलदार सदर प्रवीण कुमार को एक सप्ताह के अंदर मामले को निस्तारित करने का निर्देश दिया गया है। वही तहसीलदार सदर प्रवीण कुमार ने बताया कि मैं खुद सिटी के नायब तहसीलदार को लेकर मौके पर जाकर मामले का निस्तारण कराएंगे। एसडीएम सदर से मिलने वालों में पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश संयोजक मनीष दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पांडे, प्रदेश मीडिया प्रभारी

विनय कुमार पाण्डेय, पूर्वांचल अध्यक्ष प्रवीण चौबे,मंडल अध्यक्ष आफताब आलम,जिला अध्यक्ष पवन पांडे,शशांक कुमार सिंह, नीतीश कुमार वर्मा,अनीश मिश्रा,कुलदीप सिंह,अनिल मिश्रा,विशाल चौबे, अरुण मिश्रा,पुष्कर दीक्षित,सुधीर उपाध्याय, लवकेश पाण्डेय,विशाल, कृष्णा पाठक, ऋषिकेश पाण्डेय,दिलीप दक्ष,अमित दुबे, संतोष पाण्डेय (सेकेंड),अभिनव पांडे, जयकिशन, मो.हाशिम,आकाश सरोज, मुकेश,ऋषिकेश प्रजापति सहित पचासों पत्रकार मौजूद रहे।

चंदौली पुलिस ने बध हेतु बंगाल जा रहे गोवंशों की बड़ी खेप पकड़ी,वाहन छोड़ चालक और तस्कर फरार

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जनपद के रास्ते बिहार होते हुए बंगाल को बध हेतु जा रहे पिक अप पर लदे गोवंशों की बड़ी खेप को घेर कर पकड़ लिया। वहीं चालक और तस्कर वाहन छोड़ भागने में सफल रहे।

बुधवार की शाम 5: 00बजे मुखबिर की सूचना जनपद की थाना अलीनगर पुलिस ने जनपद के रास्ते बिहार से बंगाल जा रही गोवंशो की बडी खेप को सिंघीताली पुल के पास NH-19 बिहार लेन से बरामद कर लिया है। ये गोबंशो की खेप को दो पिकअप में क्रूरतापूर्वक बांधकर लादा गया था। पुलिस ने गोवंशो को तो पकड़ लिया मगर तस्करों और चालकों ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चंदौली पुलिस लगातार अभियान चलाकर गोवंशों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु कार्यवाई कर रही है। इसी क्रम में गोवंशो को बरामद कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए फरार चालकों और गो-तस्करों की शिनाख्त व तलाश जारी है। वहीं पिक अप संख्या UP67AT9388 और BR45GB0955 को सीज कर दिया गया है।