/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz मृतक आश्रित धनराशि में गंदा खेल ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निभाया रहा बिचौलिए की भूमिका mirzapur
मृतक आश्रित धनराशि में गंदा खेल ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निभाया रहा बिचौलिए की भूमिका

मीरजापुर। कहावत है 'एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी' को चरितार्थ करते हुए जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सरकार की ओर से मिले मृतक आश्रित धनराशि पर रंगदारी वसूली का घिनौना खेल खेला जा रहा है।

ग्राम प्रधान परवा राजधर महेंद्र बहादुर का कथित सहयोगी विनोद सरोज ने न केवल विधवा से पांच हजार रुपये की मांग की, बल्कि पैसा न देने पर जान-माल के साथ बेटे को एससीएसटी के फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी भी दी है। बताते चलें कि परवाराजधर गांव निवासी अभिषेक कुमार ओझा के पिता की मृत्यु के बाद उनकी मां दुर्गावती के खाते में किसान बीमा योजना के तहत सरकारी धनराशि आई। लेकिन यह पैसा उसके हक में आने से पहले ही प्रधान प्रतिनिधि विनोद सरोज ने अपना हिस्सा मांगना शुरू कर दिया।

विनोद सरोज का दावा है कि यह पैसा उसकी पैरवी का नतीजा है और इसके बदले उसे पांच हजार रुपये चाहिए। इस धमकी भरे रवैये से तंग आकर अभिषेक ने स्थानीय पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। आरोप केवल यहीं तक सीमित नहीं रहा। 1 सितंबर को, विनोद सरोज ने अभिषेक को सरैया विद्या पब्लिक स्कूल के पास रोककर गालियां देते हुए लहपटा चलाया और फिर उसकी जेब से जबरन छह हजार रुपये छीन लिए।

यह पूरी घटना न केवल कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाती हुई प्रतीत होती हैं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनहीनता की चरम सीमा को भी दर्शाती है। विनोद सरोज यहीं नहीं रुका। उसने अभिषेक को एससी, एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी भी दी। इससे यह साबित करता है कि कैसे कानून का दुरुपयोग कर भ्रष्ट लोग निर्दोषों को प्रताड़ित कर रहे हैं। बावजूद इसके कि भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत पीड़ित के पास पर्याप्त प्रमाण और सबूत मौजूद हैं, आरोपी विनोद सरोज का दबदबा और दबंगई जारी है।

ऐसे में सवाल यह उठता है कि इतने गंभीर आरोपों के बावजूद, स्थानीय पुलिस ने अब तक आरोपी पर कोई सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की? क्या पुलिस प्रशासन जानबूझकर इस मामले को नजर अंदाज कर रहा है, या फिर भ्रष्टाचार की चादर इतनी घनी है कि सच को देखने की कोशिश भी नहीं की जा रही? यह मामला केवल एक व्यक्ति का नहीं है, बल्कि समाज के उस तबके का भी है जो अक्सर दबंगों के आगे घुटने टेकने को मजबूर होता है।

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए इस प्रकार की रंगदारी वसूली का चलन न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है, बल्कि समाज में न्याय की साख पर भी सवाल खड़े करता है।

यह समय है जब न्याय की आवाज़ को बुलंद किया जाए और प्रशासनिक तंत्र को चेताया जाए कि वे अपनी जिम्मेदारी से मुंह न मोड़ें। अगर समय रहते इस मामले में कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो यह एक और उदाहरण बनेगा कि कैसे कानून के रक्षक ही उसे भक्षक बनने में देर नहीं करते।

जिले की इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि जब तक न्यायिक और प्रशासनिक सुधार नहीं होते, तब तक गरीब और पीड़ित लोगों का शोषण जारी रहेगा। यह मामला अब और दबाया नहीं जा सकता सभी की नजरें अब प्रशासन की अगली कार्रवाई पर हैं। दूसरी ओर पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले से संबंधित पत्रक सौंपते हुए उक्त मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बताते चलें अभिषेक ओझा वाराणसी से प्रकाशित होने वाले एक समाचार पत्र के उप संपादक घनश्याम ओझा के भतीजे हैं।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के इस कृत्य और उनकी बेजा धमकियों से उनका पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है।

एडी स्वास्थ्य विभाग का पटल सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार

मीरजापुर। सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी की टीम ने सोमवार को मंडलीय अस्पताल परिसर स्थित अपर स्वास्थ्य निदेशक विंध्याचल मंडल कार्यालय के पटल सहायक को पचास हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से महकमें में जहां हड़कंप मचा हुआ रहा है वहीं पूरे दिन अफरातफरी मची रही है।

बताते चलें कि कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर कार्यालय में पटल सहायक के पद पर कार्यरत हैं। कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा सहायक पटल द्वारा शिकायतकर्ता पंकज दूबे से उनके विरूद्ध दिए गये शिकायती प्रार्थना पत्र के जांच के उपरान्त माह जुलाई से वेतन देने हेतु कुल 50000.00 पचास हजार रुपए रिश्वत की मांग की गयी थी जिसकी शिकायत, शिकायत कर्ता द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक उप्र सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी पर की गयी थी। शिकायत कर्ता द्वारा इस सम्बन्ध में लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक उप्र सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी से किये जाने पर जांच से आरोप की पुष्टि होने के फलस्वरूप सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी की टीम द्वारा कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा को शिकायतकर्ता से पचास हजार रुपए नगद को लेते हुए सोमवार को से रंगे हाथ टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विन्ध्याचल मण्डल के कार्यालय में नियुक्त कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा सहायक पटल के विरूद्ध थाना उप्र सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। सतर्कता अधिष्ठान द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही करायी जाती है। यदि किसी लोक सेवक राजपत्रित,अराजपत्रित, अन्य) द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जा रही हो तो रिश्वत विरोधी हेल्प लाइन नम्बर- 9454401866 पर शिकायत की जा सकती है।

मिर्जापुर : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में बस परिचालकों की पिटाई

मिर्जापुर : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में बस परिचालकों की हुई पिटाई, नशे में धुत लोगों ने परिचालकों की पिटाई, पिटाई से तीन परिचालक हुये घायल,जिला मंडलीय अस्पताल अस्पताल में चल रहा इलाज, पुलिस प्रशासन के सुरक्षा को लेकर तमाम दावे की खुली पोल,बस चालक का आरोप, बस खड़ी करते ही अज्ञात लोगों ने बस में लगा पोस्टर फाड़ कर कर रहे थे तोड़फोड़,विरोध करने पर नशे में युवकों ने की पिटाई,मझवा विधानसभा के कछवा से कार्यक्रम में लोगों को लेकर पहुंचे थे बस चालक.

मिर्जापुर के मझवा विधानसभा के चंदईपुर में आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम लगा हुआ था जहां पर उन्होंने युवाओं को नियुक्ति पत्र टैबलेट और ऋण वितरण किया. साथ ही एक जनसभा को संबोधित किया जनसभा में जनपद के कई इलाके के लोग बस या अन्य गाड़ियों के माध्यम से पहुंचे हुए थे. कछुआ इलाके से भी बस कार्यक्रम में पहुंची थी लोगों को लेकर इस दौरान जब बस से लोग उतरकर कार्यक्रम में चले गए तो चालक परिचालक अपने बस पर ही मौजूद थे. थोड़ी देर बाद कार्यक्रम में डिप्टी सीएम के पहुंचने पर नशे में दूध युवक पहुंचकर बस परिचालकों से मारपीट कर ली. जिसमें तीन बस परिचालकों घायल हो गए किसी तरह से मौजूद पुलिस प्रशासन ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के बाद छोड़ दिया गया है.

घायल परिचालक अजय राजकुमार प्रदीप ने बताया कि कछवां से बस लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में आए थे लोगों को जब उतार दिया गया वह पंडाल में चले गए तो थोड़ी देर बाद नशे में धुत लोग बस के पास आकर बैनर खाने लगे और बस तोड़ने लगे जब इसका विरोध किया गया तो मारपीट करने लगे. ललुहान करके दबंग युवक फरार हो गए.

अपने मुल्क से मोहब्बत करना असली इबादत- अंजुम सैफी, सिविल जज

मीरजापुर। प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी माइनारिटीज वेलफेयर सोसायइटी के सौजन्य से जनपद मीरजापुर के लगभग 53 हाजियों का स्वागत व अभिनन्दन समारोह सिटी क्लब के प्रेक्षा गृह में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मीरजापुर जनपद न्यायालय की न्यायाधीश सिविल जज (सीडि) श्रीमती अंजुम सैफी ने कहा कि हर इंसान को अपने मादरे वतन (मातृ भूमि) से सदैव प्यार करना चाहिए। भारत एक अति प्राचीन देश होने के साथ-साथ मिली जुली सभ्यता का देश है। इस मुल्क की प्रगति के लिए सबको साथ मिलकर चलना होगा। हमारा भारत वर्ष दुनिया के अन्य राष्ट्रों से बेहतर है।

उन्होनें हाजियों के समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज बेटियों को पढ़ाना हम सब का परम कर्तव्य है। साथ ही उनकी सुरक्षा भी समाज की बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि एक नारी का शिक्षित होना आने वाली उसकी कई पीढ़ियों शिक्षित होगीं और आस-पास का समाज भी शिक्षित बनेगा। समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि भदोही के विधायक जाहिद बेग ने कहा कि हमें एक-दूसरों की मदद करके जो सकून होता है उससे बड़ा कोई सुख नहीं होता। इंसान की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि जो हाजी हज करके आये हैं उनका आशीर्वाद और दुआएं से व्यक्ति फलीभूत होता है।

इस सम्मेलन को जिन और लोगों ने सम्बोधित किया उसमें उप्र स्टेट हज कमेटी से सदस्य अमानुल्ला अंसारी एड, वसीम अहमद संस्था सचिव, मौलाना नजम अली खॉ, मौलाना नौशाद आलम, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश त्रिपाठी, खालिद तिवारी, मुश्ताक अहमद पुल्लू नेता, प्रिंस अहमद, छोटे खॉ, सुनावर खों, अफजाल अहमद, एजाज अहमद, मोइनुलहक, अलीयार, मुकीम अहमद, वाहिद अली, मो कलीम एडवोकेट, जाहिद मोहम्मद नईम खॉ, सेकेट्री मुस्लिम इन्तजामिया कमेटी मो फिरोज खां, जामिन अंसारी, हासिम अंसारी, हाजी अच्छे खां, गुड्डू खा अहमद पत्रकार, आदि लोग समारोह में चार चाँद हिन्दुस्तान के मशहूर शायर नजाब फैयाज भदोही, आजाद खाँ बापू भदोही एवं फरीद साबरी ने एक से बढ़कर एक कलाम प्रस्तुत किये।

महिला हज्जिनों का सम्मान श्रीमती कौसर जहाँ, श्रीमती जहाँ आरा ने किया। मुख्य अतिथि को सोसयटी के अध्यक्ष की ओर से स्मृति चिन्ह एवं बुके देकर स्वागत किया एवं मोहम्मद अशफाक खॉ ने मुख्य अतिथि के सम्मान में स्मृति पत्र पढ़कर उन्हें प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व मुल्क की एकता और अखण्डता, भाई-चारा और उन्नति के लिए सभी ने एक साथ मिलकर प्रार्थना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनपद के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस समारोह का सफल संचालन एडवोकेट मो अशफाक खॉ ने किया। सभी अतिथियों का आभार सोसायटी के अध्यक्ष आफाक अहमद ने किया।

जमीनी विवाद में बाप-बेटी को बुरी तरह से मारपीट कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती

मिजार्पुर। नगर क्षेत्र के कटरा कोतवाली क्षेत्र के केबी पीजी कॉलेज के पीछे अमानगंज में जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने बाप-बेटी को प्लास्टिक के पाईप से मारपीट कर घायल कर दिया। सभी को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार केबीपीजी कालेज के पीछे अमानगंज के रहने वाले रमजान अली का पडोस के ही लोगों से जमीनी विवाद है।

रविवार को उसी को लेकर विवाद हो गया। परिणामस्वरूप पड़ोसियों ने चांदनी पुत्री रमजान अली 25 वर्ष, सना पुत्री रहमान अली 18 वर्ष, रमजान अली 55 वर्ष को प्लास्टिक की पाइप से बुरी तरीके से मार पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों बहनों व बाप को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में ले आया गया है। जहां दोनों का डॉक्टरो द्वारा उपचार किया जा रहा है।

डबल इंजन की सरकार गरीबों के लिए समर्पित: केशव मौर्या

मीरजापुर। जनपद के विधानसभा मझंवा के अन्तर्गत ग्राम चन्दईपुर में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला का उद्घाटन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले आशीष पटेल, मंत्री श्रम एवं सेवायोजन अनिल राजभर के अलावा सांसद भदोही डॉ विनोद कुमार बिन्द, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक छानबे रिंकी कोल, विधायक राबटर्सगंज भूपेश चौबे, विधायक घोरावल अनिल कुमार मौर्य के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

आयोजित रोजगार मेला में उप मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रीगण के द्वारा 1292 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण व 999 स्वंय सहायता समूह की सदस्यों को 13 करोड़ 50 हजार रुपए का रिवालिंग फण्ड, सामुदायिक निवेश निधि, बैंक ऋण के तहत डेमो चेक का वितरण किया गया। 21 लाभार्थियों को माटीकला टूल किट्स, इलेक्ट्रानिक चाक, पापकार्न मेकिंग मशीन व दोना पत्तल पैकिंग मशीन व टूल किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के तहत 0श6 बैंक, विद्युत सखियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र तथा प्रतिकात्माक रूप से 100 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसी प्रकार ओडीपी योजना के तहत 10 लाभार्थियों को डेमो चेक तथा 10 लाभार्थियों को टूूल किट वितरण एवं प्रतिकात्मक रूप से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास के दो लाभार्थियों को आवास की चाभी तथा कस्टम हायरिंग सेंन्टर, फार्ममशीनरी बैंक के दो लाभार्थियों को चाभी वितरण लाभान्वित किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि रोजगार मेला में कुल 60 कम्पनियों द्वारा अपने स्टाल लगाए गए, पंजीकरण कराने वाले बच्चों में 3717 आनलाइन एवं 5895 आफलाइन युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया, जिसमें रोजगार मेला में कम्पनियों के द्वारा मौके पर 4292 लोगों को रोजगार मुहैया हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी। रोजगार मेला को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डबल इंजर सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार हैं यह सरकार देश व प्रदेश में अच्छे सुशासन मुहैया कराने के साथ ही प्रदेश के जनपदों में वृहद रोजगार मेला आयोजित कर युवाओं को रोजगार से जोड़़ने का भी कार्य प्रशस्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा महिला सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किया जा रहा हैं। राष्ट्रीय आजिविका मिशन की चर्चा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत गांव की गरीब महिलाओं का समूह बनाकर इन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए बैंको से ऋण मुहैया कराया जा रहा है जिससे वे स्वारोजगार कर अपना जीवन यापन कर सके तथा समाज की मुख्य धारा से जुड़़ सकें। उन्होंने कहा कि अब तक 60 लाख गरीब बेघर लाभार्थियों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जा चुका हैं आगे भी प्रत्येक बेघर परिवार को छत मुहैया कराने की दिशा में सरकार कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब का बेटा होने के कारण गरीबों के दुख दर्द को भलीभांति समझते है।

उन्होंने डबल इंजर की सरकार के माध्यम से प्रत्येक परिवार को आवास, शौचालय, प्रत्येक घरो में विद्युत कनेक्शन, खाद्यान योजना के तहत राशन वितरण, आयुष्मान योजना तथा उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन देकर लाभान्वित किया गया है तथा शुद्ध पेयजल हेतु प्रत्येक ग्रामों में हर घर नल योजना पर भी कार्य तेजी से किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि 80 करोड़़ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना के तहत निशुल्क राशन देकर लाभान्वित किया जा रहा हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब के भलाई के लिए डबल इंजन की सरकार सर्वत्र न्यौछावर हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में युवाओं को निजी कम्पनियों से जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रदेश सरकार वृहद रोजगार मेला अयोजित कर रोजगार मुहैया कराने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास उद्योग से ही होता हैं एक उद्योग लगने से कई क्षेत्रो में स्वारोजगार के अवसर प्राप्त होेते हैं। सरकार लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के प्रति संकल्पित हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हमारे देश में विदेशो से जवानों लिए के लड़ाकू विमान व हथियार मगाएं जाते थे, परन्तु आज डबल इंजन की सरकार के औद्योगिक क्षेत्र में इतना कार्य किया जा रहा है कि आज हम किसी पर निर्भर न होकर लड़ाकू विमान व विभिन्न प्रकार हथियार निर्यात करने का कार्य कर रहें। उन्होंने कहा कि देश व समाज की सेवा करना हम सभी का धर्म हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा आने वाले दिनों में प्रत्येक शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में 24 घण्टा बिजली देने कि दिशा में प्रयास कर रही है जो जल्द ही साकार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भू माफियाओं तथा अन्य तरह के माफियाओं पर सरकार द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए कानून व्यवस्था को सुधारा गया हैं विभिन्न क्षेत्रो से आने वाले शिकायतों यथा-जमीनी विवाद तथा किसानों के सिंचाई के लिए खराब ट्रांसफार्मरों को समय से बदलने की दिशा में कार्य किया गया हैं सड़क, हाईवे को सुधारने की दिशा में कार्य करने के साथ ही मेडिकल कालेज, स्वास्थ्य सुविधाए, गरीबों के घर बिजली पहुंचाने आदि की दिशा में सरकार द्वारा बेहतरा कार्य किया गया हैं। आज इस रोजगार मेला में लगभग 60 कम्पनियों द्वारा स्टाल लगाए गए जिसमें लगभग 5000 युवाओं को रोजगार निजी क्षेत्र में मुहैया कराया गया। आयोजित कार्यक्रम में 999 समूह की दीदीयों को 13 करोड़ 50 हजार का हजार रुपए का रिवालिंग फण्ड, सामुदायिक निवेश निधि, बैंक ऋण के तहत डेमो चेक वितरण उन्हें लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि 142428 परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा हैं।

लगभग 1300 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित कर लाभान्वित किया गया तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान, ओडीओपी तथा अन्य योजना के तहत लोगो के टूल किट प्रशस्ति पत्र, नियुक्ति पत्र आदि का वितरण कर लाभान्वित किया गया। उन्होंने कहा कि भारत विश्व की सबसे बड़ी ताकत बनने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होने कहा कि विकरित भारत बनाने की दिशा में हम सभी का प्रयास है ताकि पूरी दुनिया में भारत का नाम अगली पक्ति में हो सकें। इसके पूर्व उप मुख्यमंत्री व मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले तथा श्रम एवं सेवायोजन व अन्य जन प्रतिनिधिगण के द्वारा विभिन्न कम्पनियों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामलें मंत्री आशीष पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद मीरजापुर का विकास इस सरकार में अग्रसर है। उन्होंने मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, केन्द्रीय विद्यालय की चर्चा करते हुए कहा कि इसका निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है तथा विन्ध्य विश्वविद्यालय के निर्माण पर भी कार्य प्रारम्भ हो चुका हैं। उन्होने कहा कि डबल इंजन की सरकार देश व प्रदेश के विकास के साथ ही संविधान की सुरक्षा के लिए भी कटिबद्ध हैं। उन्होेंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार ने केन्द्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूलों सभी में आरक्षण देने का कार्य किया हैं। उन्होने उप मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनपद मीरजापुर के विकास के लिए जब भी कोई विषय आया तो उसे मजबूती के साथ रखने का कार्य किया हैं।

उन्होने मझंवा विधानसभा सहित नगर, मड़िहान, चुनार व छानबे सहित पूरे जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में विकास कराने का कार्य किया गया हैं। उन्होंने मझवां विधानसभा के अन्तर्गत भटौली पुल की चर्चा करते हुए कहा कि कछुए की गति से चलने वाले निर्माण कार्य को जब एनडीए की सरकार प्रदेश में आई तो उनके द्वारा उप मुख्यमंत्री से पुल निर्माण के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तो मुख्यमंत्री द्वारा उसे गम्भीरता से लेते हुए भटौली पुल के निर्माण में तेजी लाते हुए पूर्ण कराने का कार्य किया हैं। उन्होंने कहा के भटौली पुल मझंवा विधानसभा के नागरिकों को जनपद मुख्यालय से जोड़़ने का एक मुख्य साधन हैं। उन्होेंने कहा कि प्रदेश में सड़को का जाल बिछाया गया तो वहीं खराब सड़कों के मरम्मत कराकर आवागमन के योग्य भी बनाया गया। उन्होंने कहा कि कुछ कमियां कही रह गयी है उसे भी हम सभी लोग तेजी से पूर्ण करने का कार्य रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मझवां विधानसभा को आने वाले दिनों में सारी योजनाओं से विभिन्न पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आज जनपद मीरजापुर में मझंवा विधानसभा के चन्दईपुर ग्राम पंचायत में आयोजित वृहद रोजगार मेला में युवाओं को निजी कम्पनियों में रोजगार मुहैया कराने के साथ ही अन्य विभिन्न योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित उप मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ग के लोगो को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए हमेशा प्रयासरत रही है, आगे भी सरकार द्वारा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किए जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, आयुष्मान योजना, कन्या सुमंगला योजना तथा महिला सुरक्षा की दिशा में कार्य करते हुए महिलाओं सशक्त बनाने की दिशा में किया जा रहा हैं।

उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जो जिस योजना का पात्र है उसका लाभ पाने से वंचित नही रहने पाएगा इसके लिए हमारी प्रदेश सरकार संकल्पित हैं। विधायक नगर के द्वारा कार्यक्रम के अन्त में सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गयी। कार्यक्रम में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के लोकगायक रमापति पाल व उनकी टीम के द्वारा सरकार की योजनाओं का गीतोें के माध्यम से लोगो के सामने रखकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख पहाड़ी, मझंवा, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा के अलावा सहायक निदेशक सेवायोजना अशोक कुमार प्रजापति, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, सहायक सेवायोजन अधिकारी ओम जी गुप्ता व विवेक साहू, प्राचार्य आईटीआई, कौशल विकास, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर भरत लाल सरोज, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार दीक्षित के अलावा राजकुमार विश्वकर्मा, ज्ञान दूबे सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

जिला मंडलीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में शिविर का आयोजन

मीरजापुर। रॉबिनहुड आर्मी द्वारा जिÞला मंडलीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 25 लोगों का पंजीयन हुआ और 19 लोगों ने रक्तदान किया। डॉक्टर राहुल कुमार ने रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

 इस दौरान प्रथम रक्तदान जन सम्पर्क आधिकारी रामकुमार गुप्ता ने कर लोगों को रक्त दान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रॉबिन हुड आर्मी से अभिषेक साहू, आशुतोष दुबे, पवन यादव, आकाश पटेल, विवेक भारद्वाज, अमित गुप्ता, आशीष अधिकारी, संकेत त्रिपाठी, आशुतोष दुबे, शिवम जायसवाल, शिशिर गौड़, अशोक गुप्ता, सुदेश चौरसिया, सुशेन मुखर्जी, मो सलीम, रिंकू विश्वकर्मा, कोमल यादव, नीतिश जायसवाल, हिमांशु शेखर, सिद्धार्थ सोनी, अनूप सिंह, वर्चस्व मोदनवाल, अशोक कुमार, मनोज केसरी उपस्थित रहे।।

Mirzapur: राजगढ़ में विषैले जन्तु के काटने से तीन लोग हुए अचेत, बढ़ा विषैले जंतुओं का खतरा

मिर्जापुर- राजगढ़ थाना क्षेत्र के नुनौटी में युवक को सर्प व मंगरदहा गांव में महिला को बिच्छू ने डंक मार दिया। जिससे दोनों अचेत हो गए।

राजगढ़ क्षेत्र के नुनौटी गांव निवासी सोनू 16 पुत्र कौशल खेत से लौट रहा था, तभी सर्प ने पैर में काट लिया। घर आने पर युवक ने अपने परिजनों को सर्प काटने की बात बताते ही अचेत हो गया।

परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई थी।वहीं दूसरी घटना महिला को घास काटते समय बिच्छू ने डंस लिया। घर जाकर महिला लोगों की बिच्छू काटने की बात बताती तब तक उसके मुंह से झाग निकलने लगा। परिजन झाड़ फुंक की बात कर रहे थे। तब तक महिला बेहोश हो गई। परिजनों द्वारा महिला लालवती देवी 42 वर्ष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। जहां उसका भी इलाज चल रहा है। उधर राजाराम प्रजापति 60 वर्षीय गुल्ली राम धनसिरिया को विषैले जंतु के काटने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां स्थिति नाजुक को देखते हुए मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। इस संबंध में जब राजगढ़ के शिक्षा प्रभारी डॉक्टर पवन कश्यप से बात हुई तो उन्होंने कहा कि बेहतर इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर रेफर किया गया।

Mirzapur: पीएमवाईजी सर्वे 2024 के उन्मुखीकरण गोष्ठी में बोलते हुए विधायक ने कहा गरीबों की सेवा करने वाला होता है सच्चा प्रतिनिधि

 

मिर्जापुर। पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि जो जनप्रतिनिधि जनता के सुख-दुख और उसके छोटे-छोटे कार्यों में सहयोग करता है वह जनप्रतिनिधि जनता का सच्चा सेवक होता है और जनता उसे भगवान की तरह मानती है और उसका सम्मान करती है। उक्त बातें उन्होंने शनिवार को राजगढ़ ब्लाक सभागार में आयोजित पीएमवाईजी सर्वे 2024 के उन्मुखीकरण गोष्ठी में बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी गरीबों को पक्का छत मिले ऐसे में ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पारदर्शी ढंग से पात्रों का चयन करें किसी पात्र व्यक्ति को न छोड़े और अपात्रों को किसी प्रकार की लाभ न पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि 3 करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना आई है। 

मार्च के बाद बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री आवास योजना भी आएगी ऐसे में गांव का कोई भी व्यक्ति बिना पक्का छत के नहीं रह जाएगा।इसलिए पात्रों का चयन पारदर्शी ढंग से करें और जो प्रधान पारदर्शी ढंग से चयन करके गरीबों का सेवा करेगा वह अगली बार पुनः जनता का सेवा करने के लिए इस सदन में पुनः आएगा। इसलिए ग्राम प्रधानों से निवेदन है कि सरकार की की महत्वाकांक्षी योजना को पारदर्शी ढंग से लागू करें। 

राजगढ़ ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने भी सरकार की आवास योजना पर प्रकाश डाला और अपने क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कहा कि गांव के सभी गरीबों को छत मुहैया कराए। खंड विकास अधिकारी राजगढ़ वीरेंद्र प्रताप वर्मा ने लाभार्थी की योग्यता पर प्रकाश डाला और समस्त प्रधानों से शासन की मनसा के अनुरूप सूची बनाने को कहा। 

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रताप वर्मा, प्रधान संघ के अध्यक्ष इन्स पटेल, ओम प्रकाश सिंह प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष, दुखरन सिंह ग्राम प्रधान, अभय मानसिंह गुलाब मौर्य एडीओ अभय कुमार सिंह, संजय सिंह, राहुल सिंह, राजकुमार सिंह ,कमलेश कुमार, आशीष जायसवाल, रवि शंकर सिंह पटेल, श्याम सुंदर सिंह ,दिव्या सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

अजब-गजब : जिसकी हुई शिकायत उसी ने कर दी जांच

ड्रमंडगंज, मीरजापुर। हलिया विकास खंड के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव निवासी पत्रकार अभिनेष प्रताप सिंह ने क्षेत्रीय वन अधिकारी ड्रमंडगंज व सेवा निवृत्त वन दरोगा के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बीते 14 जुलाई को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी।

मामले की जांच खुद क्षेत्रीय वन अधिकारी ड्रमंडगंज के द्वारा किए जाने पर शिकायत कर्ता ने शुक्रवार को सीएम पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की गुहार लगाई है। दिए गए प्रार्थना पत्र में अभिनेष सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा क्षेत्रीय वन अधिकारी ड्रमंडगंज व हाल ही में सेवानिवृत्त हुए वनदरोगा द्वारा पौधरोपण, अग्रिम मृदा कार्य, चहारदीवारी निर्माण आदि कार्यों में किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी।

जिसमें डीएफओ मीरजापुर अरविन्द राज मिश्र ने आरोपित क्षेत्रीय वन अधिकारी ड्रमंडगंज से ही शिकायत की जांच करवाई और शिकायत को गलत तरीके से  दिनांक गलत तरीके निस्तारित करवा दिया। जबकि जांच अधिकारी तथा विभाग के किसी अधिकारी ने मुझसे कोई संपर्क नही किया। शिकायत से संबंधित कोई साक्ष्य भी नही मांगा और मुझे पेशेवर शिकायतकर्ता बताते हुए की गई शिकायत का बिना स्थलीय जांच किए ही डीएफओ ने मनमानी तरीके से शिकायत का निस्तारण कर दिया।मृत नील गाय को भैसोड़ बलाय पहाड़ वनक्षेत्र में रेंजर ड्रमंडगंज की गाड़ी से घसीटने के वायरल हुए वीडियो में आज तक दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही की गई जबकि मृत वन्यजीव के साथ किए गए।

इस अमानवीय कृत्य में कार्रवाई की बजाय उच्चाधिकारियों द्वारा मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। रेंजर ड्रमंडगंज और सेवानिवृत्त वनदरोगा द्वारा जमीन खरीदने की बात सत्य है इसके लिए राजस्व विभाग से अभिलेख लिए जा सकते हैं। आरोप लगाया कि ड्रमंडगंज वनरेंज में पौधरोपण और पौध संरक्षण के नाम पर रेंजर और सेवानिवृत्त वनदरोगा के द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करते हुए सरकार की आंखों में धूल झोंककर धन का बंदरबांट किया गया है।

उच्चस्तरीय टीम गठित कर की गई शिकायतों की गंभीरता पूर्वक जांच करवाई जाए तो बड़े पैमाने पर वनरेंज ड्रमंडगंज में भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है। शिकायत की जांच डीएफओ ने स्वयं नही करके आरोपित क्षेत्रीय वन अधिकारी ड्रमंडगंज से करवा दिया। जिसके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं वही व्यक्ति अपने आरोपों की स्वयं जांच कर शिकायत को गलत बताते करते हुए निस्तारित कर दिया। ऐसे में लोगों को कैसे न्याय मिल पाएगा जब आरोपित अपनी शिकायत की स्वयं जांच करें।

ग्राम प्रधान बबुरा रघुनाथ सिंह की लगाई गई रिपोर्ट क्षेत्रीय वन अधिकारी की मिलीभगत है। ग्राम प्रधान के पति वनविभाग की भूमि पर क्षेत्रीय वन अधिकारी ड्रमंडगंज से सांठगांठ कर स्वयं तथा गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर खेती करवाते हैं। जिसके चलते बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में वनों का तेजी से सफाया हो रहा है।जिसकी जनहित में जांच आवश्यक है।अभिनेष प्रताप सिंह ने सीएम पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा कराए गए कार्यों की उच्चस्तरीय स्तरीय जांच करवाने की मांग की है।