उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन शाखा सुलतानपुर का मासिक ब्रांच काउंसिल मीटिंग का आयोजन
उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन शाखा सुलतानपुर का मासिक ब्रांच काउंसिल मीटिंग का आयोजन शाखामंत्री श्री पंकज दुबे जी के नेतृत्व में यूनियन कार्यालय सुलतानपुर में किया गया। मासिक बैठक में आगामी यूनियन के मान्यता चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने अपना अपना विचार रखा और कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिया। इस अवसर पर निहालगढ़ के साथि सुपोष कुमार ने URMU ज्वाइन किया। शाखामंत्री जी ने पुष्प हार डालकर एवं मिठाई खिलाकर सुपोष भाई का स्वागत किया। इस अवसर पर शाखामंत्री जी के अलावा शाखा उपाध्यक्ष रईश अहमद, सुभाष चन्द्र जी, मिडिया सेक्रेटरी मिथिलेश पाण्डेय, सहायक शाखामंत्री राजेन्द्र यादव, संगठन मंत्री इंद्रजीत कुमार, कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद यादव, यूथ विंग मंडल उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, शाखा अध्यक्ष दिलराज मीना, मीडिया प्रभारी मनीष कुमार, राय साहब, अमित प्रताप सिंह, कुलदीप यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन शाखा सुलतानपुर का मासिक ब्रांच काउंसिल मीटिंग का आयोजन शाखामंत्री श्री पंकज दुबे जी के नेतृत्व में यूनियन कार्यालय सुलतानपुर में किया गया। मासिक बैठक में आगामी यूनियन के मान्यता चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने अपना अपना विचार रखा और कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिया। इस अवसर पर निहालगढ़ के साथि सुपोष कुमार ने URMU ज्वाइन किया। शाखामंत्री जी ने पुष्प हार डालकर एवं मिठाई खिलाकर सुपोष भाई का स्वागत किया। इस अवसर पर शाखामंत्री जी के अलावा शाखा उपाध्यक्ष रईश अहमद, सुभाष चन्द्र जी, मिडिया सेक्रेटरी मिथिलेश पाण्डेय, सहायक शाखामंत्री राजेन्द्र यादव, संगठन मंत्री इंद्रजीत कुमार, कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद यादव, यूथ विंग मंडल उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, शाखा अध्यक्ष दिलराज मीना, मीडिया प्रभारी मनीष कुमार, राय साहब, अमित प्रताप सिंह, कुलदीप यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सुल्तानपुर में लगातार बढ़ रहे अपराध के मामलों को लेकर आज कांग्रेसियों का गुस्सा फूड पड़ा इस दौरान नगर में जुलूस निकालते हुए कांग्रेसी पुलिस कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि जिले में लगातार अपराध में बढ़ोतरी हो रही है और जीने की पुलिस खुलासा करने के बजाय चयन की नींद सोने में लगी हुई है।
गौरतलब हो की दो दोनों को नगर के चौक इलाके में नकाबपोश पांच बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाय के यहां करोड़ की लूटपाट की और असला लहराते हुए फरार हो गए 72 घंटे बीच जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों के आसपास भी नहीं पहुंच सकी है इसके अलावा जिले में हत्या लूट सहित तमाम आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं।
लेकिन पुलिस ऐसे मामलों का खुलासा कर पाने में नाकामी है इसी सबसे नाराजगी जताते हुए कांग्रेसी आज दर्जन की संख्या में पुलिस कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन पर्यावरण पार्क सुल्तानपुर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रुद्र प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि आशीष सिंह शुभेंद्र वीर सिंह ज्योति उपाध्याय और बृजेश शर्मा आदि रहे उपस्थित। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीत हासिल किए मिनी बॉक्सर भार वर्ग के 25 से 28 में वैभव शर्मा गोल्ड दिव्यांश सोनी सिल्वर बालिका भार वर्ग में अपूर्वा और दीप्ति गोल्ड मेडल 40 से 42 भार वर्ग अविरल गोल्ड आभास और शौर्य सिल्वर मेडल जीत कर अपने नाम किया साथ में सब जूनियर भार वर्ग 36 से 38 निखिल गोल्ड बाल मुकुंद और सार्थक सिल्वर मेडल 50 से 52 नैतिक विक्रम गोल्ड शास्वत उदय सिल्वर शनि गोल्ड जीते जूनियर भार वर्ग 54 से 57 युवराज गोल्ड शेखर भट्ट सिल्वर रुद्र प्रताप गोल्ड शिवांशु सिल्वर वही बालिका भार वर्ग में 48 से 50 में रिया अरबिया सिल्वर और अनिमा सिंह गोल्ड मेडल जीत कर अपने जिले का नाम रोशन किया। रेफरी की भूमिका सुजल विक्रम सिंह प्रशांत तिवारी और आयुष प्रभात चौरासिया जज की भूमिका में बॉक्सिंग कोच सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी विजय यादव(बॉक्सर)ने की।इन्होंने सात सालों से प्रशिक्षण देते हुए दो बार उपविजेता टीम हुई है सुल्तानपुर बॉक्सिंग अकैडमी द्वारा पांच राष्ट्रीय स्तर पर और लगभग 50 राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मेडल दे चुके हैं। इस प्रतियोगिता में बॉक्सिंग संघ के पदाधिकारी और खिलाड़ी व खेल प्रेमी रहे उपस्थित।
सुल्तानपुर आपको बताते चले की लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस लखनऊ में सुल्तानपुर जिले के डॉक्टर अनुराग उपाध्याय पुत्र राकेश उपाध्याय जो कि अपनी शिक्षा इंटरमीडिएट कॉलेज नटौली कूरेभार से किया। इसके बाद उन्होंने अपनी तैयारी राजस्थान में कर रहे थे आज जब उनके परिवार को इसकी सूचना मिली कि अब अनुराग उपाध्याय नहीं डॉक्टर अनुराग उपाध्याय डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस में उनकी तैनाती होगी तो परिवार के साथ-साथ पूरे जिले में खुशी का माहौल दिखा।
सुल्तानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खेलो भारत गतिविधि द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में कबड्डी वा बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित कराई । जिले भर की 16 टीमों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें दो टीमों के बिच मुकाबला खेला गया मुख्य अतिथि के रूप में आशीष ने कहा खेल हमारे स्वास्थ्य विकास में वृद्धि करता है और शरीर में ऊर्जा का संचार करता है इसलिए खेल हमारे लिए आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि के रूप में रुद्र प्रताप सिंह ने कहा खेल आपसी भाईचारा को बढ़ावा देता है व युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार करता है। प्रांत सह मंत्री शिवेंद्र वीर सिंह ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने विभिन्न गतिविधियों और आयाम के माध्यम से देशभक्ति वा युवाओं में देश भर के युवाओं में राष्ट्र के प्रति समर्पण समर्पण का भाव जाग रहा है और जगाने का काम कर रहा है। संगठन मंत्री कौतुक उपाध्याय जिला संयोजक तेजस पांडे, एकांस, रुद्र प्रताप सिंह, सत्यम चौरसिया आदि सदस्य वा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
-कोटेदारो के यहां निःशुल्क कराए ई केवाइसी। सुल्तानपुर।राशनकार्ड लाभार्थियों को हरहाल में ई केवाइसी कराना अनिवार्य है तभी गेंहूँ चावल उन्हें दिया जाएगा।इसके लिए कोटेदार के ई पाश मशीन के जरिये निःशुल्क करा सकते हैं। डाटाबेस से सीडेड आधार नंबर का समुचित वेलिडेशन न हो पाने के कारण पात्र / अपात्र लाभार्थियों की पहचान तथा आधार अथनटीकेशन से खाद्यान्न वितरण में आने वाली समस्याओं के निस्तारण हैं-केवाईसी द्वारा किया जाना हैं। प्रदेश के समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों की ई केवाईसी अभियान माह जून 2024 से बताया जा रहा हैं। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य ने बताया कि राशनकार्ड लाभार्थियों की ई केवाईसी का कार्य हैं ई पाश के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं के सहयोग से निशुल्क कराया जाएगा। लाभार्थी किसी भी उचित दर दुकान पर जाकर ई केवाईसी करा सकते है।
Sep 01 2024, 14:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
57.7k