/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ किसान दिवस, कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई Chandauli
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ किसान दिवस, कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली । जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस एवं सिंचाई बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया। जनपद में सिंचाई व्यवस्था हेतु किसानों द्वारा समस्त नहरों की साफ-सफाई एवं अतिक्रमण मुक्त कराते हुए व्यवस्था कराने तथा उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सहकारी समितियों पर कराने की मांग की गयी।

इसके बाद  जिलाधिकारी द्वारा सहायक आयुक्त व निबन्धक सहकारिता को निर्देशित किया गया कि समस्त समितियों पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करायें तथा सिंचाई विभाग द्वारा जो परियोजना किसान हित में तैयार की गयी है उसे शासन से स्वीकृत कराते हुए कार्य कराना सुनिश्चित करें। विकास खण्ड- नौगढ़  एवं चकिया क्षेत्र की समस्त बन्धियों पर गहरीकरण करने के लिये बन्धी प्रखण्ड को प्रोजेक्ट बनाकर कार्य करने के लिये निर्देशित किया।किसान दिवस में अनुपस्थित होने के कारण अधिशाषी अभियंता बंधी डिवीजन राजेश यादव  का स्पष्टीकरण मांगा गया एवं समस्त सहायक अभियंता बंधी डिवीजन के वेतन रोकने का आदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को ससमय बीज की उपलब्धता एवं वितरण, प्रतिनिधि, एसबीआई जनरल इन्श्योरेन्स कंपनी लिमिटेड को निर्देशित किया गया कि फसल बीमा के प्राप्त दावों के सापेक्ष बीमित धनराशि समय से उपलब्ध कराने तथा अगली बैठक में फसल बीमा योजना का प्रस्तुतीकरण एवं अधिक से अधिक कृषकों के मध्य प्रचार-प्रसार कर फसल बीमा से आच्छादित करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान पीडी डीआरडीए, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पूर्व प्रमुख के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली / चहनिया विकास खंड क्षेत्र पंचायत सभागार में पपौरा गांव निवासी व पूर्व ब्लाक प्रमुख लीलावती देवी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।

ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल,ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित ब्लाक मुख्यालय के अधिकारीयों ने तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया।इस दौरान ब्लाक प्रमुख ने कहा कि पूर्व प्रमुख लीलावती देवी एक किसान परिवार मे रहते हुए पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते हुए सामाजिक दायित्वों का इमानदारी पूर्वक निर्वहन किया ।

वे ब्लाक प्रमुख रहते हुए राजनितिक जीवन मे हमेशा बिना भेदभाव के समाज सेवा लगी रही और अपने कर्तव्यों का पालन किया । उनका जीवन समाज कि महिलाओं के लिए हमेशा प्रेरणा प्रदान करेगा।

इस अवसर पर ज्वाइंट विडियो ओमप्रकाश , ग्राम विकास अधिकारी कमलेश यादव, ज्ञानेंद्र कुमार, विद्या यादव, अर्चना,एकाउंटेंट जितेन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान दिन बंधु, जयराम शास्त्री, क्षेत्र पंचायत सदस्य आंनद सिंह, रविकांत चौहान, जावेद अहमद, संजय चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

भू-माफियाओं की नजर में करोड़ों की भूमि, एसडीएम बोले होगी कार्रवाई

श्रीप्रकाश यादव ,चन्दौली/ वाराणसीसदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेटावर में राजस्वकर्मियों की मिली भगत से करोड़ों की भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किए जाने के मामले में पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में लगभग पचासों पत्रकार गुरुवार को पीड़ित पत्रकार प्रेस क्लब सदर तहसील उपाध्यक्ष ऋषिकेश पांडे के साथ एसडीएम सदर सार्थक अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सोपा।

एसडीएम सदर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार सदर प्रवीण कुमार एवं सीटी नायब तहसीलदार प्रीतम को निर्देशित किया कि दोनों लोग स्थलीय निरीक्षण कर एक सप्ताह के अंदर मामले का निस्तारण करें। बताते चलें कि ग्राम पंचायत बेटावर में राजस्व अभिलेख में आराजी नंबर 776 व 777 स्पष्ट रूप से मृतक देवेंद्र पांडे के स्थान पर उनके दो पुत्र क्रमशः हरिकेश पांडे और ऋषिकेश पांडे का नाम अंकित है। जिस जमीन पर भू-स्वामी काबिज चला आ रहा है।

उक्त भूमि पर गांव का ही दबंग भू-माफिया मोतीलाल बिंद व रामअचल बिंद लकड़ी रखकर जुताई बुवाई करने से मना कर रहा है, विरोध करने पर गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी देता रहता है। इस मामले में पीड़ित ने जब एसडीएम और तहसीलदार के साथ थाना दिवस पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया तो खुद लेखपाल राय साहब ने आरोपी की वकालत कर मामले को उलझाए रखे हुए हैं। बड़ी बात तो यह है कि अभी तक तो मामले में आरोपी की वकालत करने वालों में सिर्फ लेखपाल ही थे,लेकिन जब तहसीलदार ने कानूनगो विनोद पांडे से टेलिफोनिक वार्ता कर उनसे जानकारी हासिल किया तो उन्होंने भी आरोपी के पक्ष में बगैर साक्ष्य सबूत ही जानकारी दे कर तहसीलदार को गुमराह करने लगे। कानूनगो और लेखपाल की बातों से साफ जाहिर होता है कि दोनों लोग भू-माफिया की पैरोकारी कर रहे हैं। एसडीएम सदर सार्थक अग्रवाल ने बताया कि तहसीलदार सदर प्रवीण कुमार को एक सप्ताह के अंदर मामले को निस्तारित करने का निर्देश दिया गया है। वही तहसीलदार सदर प्रवीण कुमार ने बताया कि मैं खुद सिटी के नायब तहसीलदार को लेकर मौके पर जाकर मामले का निस्तारण कराएंगे। एसडीएम सदर से मिलने वालों में पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश संयोजक मनीष दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पांडे, प्रदेश मीडिया प्रभारी

विनय कुमार पाण्डेय, पूर्वांचल अध्यक्ष प्रवीण चौबे,मंडल अध्यक्ष आफताब आलम,जिला अध्यक्ष पवन पांडे,शशांक कुमार सिंह, नीतीश कुमार वर्मा,अनीश मिश्रा,कुलदीप सिंह,अनिल मिश्रा,विशाल चौबे, अरुण मिश्रा,पुष्कर दीक्षित,सुधीर उपाध्याय, लवकेश पाण्डेय,विशाल, कृष्णा पाठक, ऋषिकेश पाण्डेय,दिलीप दक्ष,अमित दुबे, संतोष पाण्डेय (सेकेंड),अभिनव पांडे, जयकिशन, मो.हाशिम,आकाश सरोज, मुकेश,ऋषिकेश प्रजापति सहित पचासों पत्रकार मौजूद रहे।

चंदौली पुलिस ने बध हेतु बंगाल जा रहे गोवंशों की बड़ी खेप पकड़ी,वाहन छोड़ चालक और तस्कर फरार

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जनपद के रास्ते बिहार होते हुए बंगाल को बध हेतु जा रहे पिक अप पर लदे गोवंशों की बड़ी खेप को घेर कर पकड़ लिया। वहीं चालक और तस्कर वाहन छोड़ भागने में सफल रहे।

बुधवार की शाम 5: 00बजे मुखबिर की सूचना जनपद की थाना अलीनगर पुलिस ने जनपद के रास्ते बिहार से बंगाल जा रही गोवंशो की बडी खेप को सिंघीताली पुल के पास NH-19 बिहार लेन से बरामद कर लिया है। ये गोबंशो की खेप को दो पिकअप में क्रूरतापूर्वक बांधकर लादा गया था। पुलिस ने गोवंशो को तो पकड़ लिया मगर तस्करों और चालकों ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चंदौली पुलिस लगातार अभियान चलाकर गोवंशों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु कार्यवाई कर रही है। इसी क्रम में गोवंशो को बरामद कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए फरार चालकों और गो-तस्करों की शिनाख्त व तलाश जारी है। वहीं पिक अप संख्या UP67AT9388 और BR45GB0955 को सीज कर दिया गया है।

संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, साड़ी से कसा था गला, हत्या की आशंका, एसपी ने किया मौका मुआयना

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत हृदयपुर नया ब्रिज के पास बुधवार की शाम 38 वर्षीय महिला का संदिग्ध हाल में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका का गला साड़ी से कसा था। महिला की शिनाख्त मवई खुर्द निवासी सीमा यादव के रूप में हुई, जो पीडीडीयू नगर के लाट नंबर एक में साफ-सफाई का काम करती थी। एसपी आदित्य लांग्हे ने मौके पर पहुंचकर घटना के बाबत पूछताछ की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण साफ हो पाएगा। हालांकि लोग हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।

अलीनगर क्षेत्र के मवई निवासी सीमा यादव के पति प्रकाश यादव की एक वर्ष पूर्व मौत हो गई। हालांकि सीमा पिछले 15 वर्षों से पति से अलग होकर दो बच्चों के साथ मायका हृदयपुर में रह रही थी। नगर के लाट नंबर एक में साफ सफाई का काम करती थी। गुरुवार की शाम गांव के पास ही निर्माणाधीन डीएफसीसी रेलवे लाइन के पिलर संख्या 51 के पास बने गड्ढे में सीमा का शव पानी में उतराया मिला। लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। महिला का गला उसी की साड़ी से कसा हुआ था, जिससे हत्या का आशंका जताई जा रही है। सीओ आशुतोष ने बताया कि महिला की मौत संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
पीठाधीश्वर नेतीन दिवसीय जन्मोत्सव का जायजा लिया

चंदौली /चहनियां।रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में बुधवार की शाम को पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम बाबा ने जन्मोत्सव को लेकर मठ ,कार्यक्रम स्थल आदि का निरीक्षण किया । वही कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह से कार्यक्रम के रूप रेखा के बारे में जानकारी लिया ।
            
रामगढ़ स्थित मठ में 1 से 3 सितंबर को अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी जन्मोत्सव समारोह है । कार्यक्रम से पूर्व पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी ने मठ में सर्वप्रथम बाबा कीनाराम का दर्शन पूजन किया । तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर रंगरोपन,मंच,मठ आदि का निरीक्षण किया । कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह से कार्यक्रम के बारे में जानकारी लिया । इस दौरान सिद्धार्थ गौतम राम बाबा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा कीनाराम जी का जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा । इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है । शासन प्रशासन स्तर पर भी तैयारी चल रही है ।
         
इस दौरान प्रधान मठ व्यवस्थापक अरुण सिंह,कार्यक्रम मंच संचालन धनंजय सिंह,क्रीं कुंड महिला संगठन अध्यक्ष रूबी सिंह,मेजर अशोक सिंह,पंकज पाण्डेय,अमृत पाठक, पी एन पाण्डेय अशोक मौर्या, दिनेश सोनकर,मुकेश साहनी आदि उपस्थित थे ।
भाजपा सरकार में लोगो को मिल रहा योजनाओं का लाभ, अरुण जायसवाल

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली/भाजपा बलुआ मण्डल के टाण्डाकला में बुधवार को प्रमुख अरुण जायसवाल के आवास पर सदस्यता अभियान 2024 कार्यशाला कार्यक्रम के संदर्भ में आयोजन किया गया । जिसमे एक सितम्बर से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान के साथ सरकार के योजनाओं के बारे में चर्चा किया गया ।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने कहा कि 1 से 3 सितंबर तक भाजपा का सदस्यता अभियान चलेगा । आपलोग गांव गांव जाकर सदस्यता अभियान में सहयोग करे । इसी के साथ साथ सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताये । सरकार की योजनाओ का लाभ हर वर्ग के लोग ले रहे है । बहुत से ऐसे गांव है जहां प्रचार प्रसार के अभाव में लोगो को जानकारी ही नही है । केंद्र व प्रदेश सरकार का यही उद्देश्य भी है कि विकास हो ।

कार्यशाला में हृदय नारायण तिवारी, मण्डल अध्यक्ष संकठा राजभर,बिपिन यादव,पारस यादव,डॉ0 नरसिंह चौधरी,तारकेश्वर सिंह,चंदन जायसवाल,अमित पाण्डेय,पप्पू राम,महिला मंडल अध्यक्ष रेखा निषाद, अंबुज पाठक,जिलाजीत सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

कोटे की दुकानों पर खाद्य व रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 16 दुकानें हुईं निरस्त, कोटेदारों में मची खलबली

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली। मानक का पालन न करने वाले और शिकायतों पर खाद्य व रसद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। 16 दुकानों को निरस्त कर दिया है। इसमें दो शहरी और 14 ग्रामीण क्षेत्र की दुकानें हैं।

कार्डधारकों को दूसरी दुकानों से संबद्ध कर दिया गया है।

जिले में कोटे की 863 दुकानें हैं। मुगलसराय नगर पालिका के तहत 52 दुकानों में से बीते मार्च में राजेंद्र प्रसाद के नाम से आवंटित राशन वितरण की दुकान को निरस्त कर बेचन प्रसाद केसरी के कोटे से संबद्ध कर दिया गया। चंदौली नगर पंचायत की छह दुकानों में से एक सुभाष चंद्र की दुकान को निरस्त कर दूसरी से संबद्ध कर दिया गया था। इसके अलावा चकिया ब्लॉक की 93 दुकानों में से भभौरा गांव की दुकान को रामपुर गांव के कोटदार, पुरानाडीह ग्राम पंचायत की दुकान को जुलाई में बंद कर हेतीमपुर कोटेदार, कुदरा ग्राम पंचायत की दुकान को निरस्त कर भटवाराकला कोटदार से संबद्ध कर दिया है।

चंदौली ग्रामीण 91 दुकानों में से दो दुकानें निरस्त की गई हैं। इनमें हटिया गांव की दुकान को जरखोर, बेदहा गांव की दुकान को सवैया-महलवार और चहनिया महरखों की दुकान को खर्रा गांव के कोटे से संबद्ध कर दी गई है।

वहीं, धानापुर के एवती गांव की दुकान आलमखातोपुर गांव के कोटेदार, नियामताबाद की 104 दुकानों में से चंदाईत ग्राम पंचायत में राजकुमार के नाम आवंटित दुकान को अमरनाथ की दुकान, कुंडा खुर्द की दुकान को कुंडाकला गांव के कोटेदार से संबद्ध कर दिया गया। डहिया गांव की दुकान को परोरवा की दुकान से अटैच किया गया है। बरहनी ब्लॉक की 78 दुकानों में से नूरी गांव की दुकान को सिकठा गांव, ओयरचक गांव की दुकान को ककरैत से संबंद्ध किया गया है। जबकि शहाबगंज के मनकपड़ा गांव की दुकान, बरहुआ और खास गांव की दुकान को कौडीहार गांव से संबद्ध हो गयी है।

इसके साथ ही सकलडीहा के पटपरा गांव की दुकान को टडिया और डिग्घी गांव के विक्रम राम के की दुकान से संबद्ध किया गया है।

आधार कार्ड बनवाने के लिए लग रही है भीड़, जिला मुख्यालय पर परेशान हो रहे लोग

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली/ जिला मुख्यालय स्थित आधार कार्ड बनवाने को लेकर ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र को लोग परेशान हो रहे हैं। आधार कार्ड की जरूरत व उपयोगिता बढ़ने के कारण उसे बनवाने या अपडेट कराने की कोशिशों में लगे लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिला मुख्यालय पर पर्याप्त सुविधा न होने से लोगों को कई घंटे और कई दिनों तक परेशान होना पड़ रहा है। 


चंदौली मुख्यालय पर मात्र तीन केंद्र एक्टिव हैं, जहां पर आधार कार्ड संबंधी काम होता है। ऐसा होने की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं। आलम यह है कि आधार कार्ड हर जगह अनिवार्यता की वजह से हर किसी के आधार में कुछ ना कुछ कमियां देखी जा रही है और जिन्हें दूर करने के लिए लोग दौड़भाग कर रहे हैं। आधार कार्ड को दुरुस्त कराने के लिए सबको काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

किसी के नाम में करेक्शन करना है, किसी की जन्म तिथि करेक्शन करनी है, किसी की बायोमैट्रिक अपडेट करनी है, किसी की फोटो अपडेट करनी है, यहां तक की छोटे बच्चों का नया आधार कार्ड बनवाना हो तो भी लोगों को दौड़ना पड़ रहा है। आजकल बिना आधार कार्ड के स्कूल में प्रवेश भी नहीं हो सकता है। इसीलिए उन बच्चों की भी भीड़ बढ़ने लगी है। स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया भी चल रही है जिसको देखते हुए अभिभावक अपने बच्चों को सुबह 6:00 से लेकर पूरे दिन परेशान रहते हैं, फिर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पता है।


कुछ जगहों पर कार्ड बनाने के लिए टोकन बांटने का खेल हो रहा है। सुबह लोग टोकन के लिए लाइन लगा रहे हैं तो उसके बाद काम कराने के लिए परेशान हो रहे हैं। यह काम यूनियन बैंक आधार कार्ड बनाने वाले सेंटर पर अधिक हो रहा है।
मुख्य मार्ग पर गिरा पेड़,एक घण्टे रही आवागमन बाधित

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली /चहनियां, बलुआ थाना क्षेत्र के तारगांव चकिया के पास मुख्य मार्ग पर मंगलवार को बारिश से एक विशालकाय पेड़ गिरने से आवागमन एक घण्टे बाधित रहा । वन विभाग को सूचना देने के बाद काफी मशक्कत से पेड़ को हटाया गया तब आवागमन शुरू हुआ ।
         
मंगलवार को सुबह से हो रही बारिश से विशालकाय पेड़ मुख्य मार्ग चन्दौली वाया चहनियां मारूफपुर मार्ग पर तारगांव चकिया के पास गिर गया । संयोग अच्छा रहा कि उस समय वहां से कोई गुजर नही रहा था, अन्यथा बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता है । करीब एक घण्टे तक राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा । वन विभाग को सूचना देने के बाद काफी मशक्कत से विशालकाय पेड़ को हटाया गया । तब आवागमन शुरू हुआ ।