आजमगढ़: शिक्षा मित्रों की हुई बैठक में लखनऊ में होने वाले धरने को सफल बनाने की बनी रणनीति
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)।उ०प्र० प्राथमिक संघ शिक्षा मित्र संघ आजमगढ़ की एक आवश्यक बैठक कुंवर सिंह उधान में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी 5 सितम्बर को लखनऊ में होने वाले धरना व प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गयी और ब्लाकार पदाधिकारियों को जिभेचेठारी सौंपी गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष
देवसी प्रसाद यादव ने कहा कि शिक्षा मित्र पिछले सात वर्षों से अपनी रोजी-रोटी के सवाल पर लगातार सरकार से गुहार हमारी बातों को है परंतु सरकार हमारी लगा रहा है परंतु सरकार अनुसुना कर रही है। सरकार हमारे साथ सौतेला के तानाशाही रवैये- से क्षब्ध मित्र इस बार शिक्षक दिवस के दिन लखनऊ -शिक्षा मित्र इस बार शिक्षक दिवस. वृहद आंदोलन करने जा रहे हैं जिसमें जनपद से बड़ी संख्या में शिक्षामित्र शामिल होंगे।
प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्ण माहेन उपाध्यय ने सभी न्वाक अध्यक्षों से 30 अगस्त तक अपने-अपने ब्लाकों में बैठक करके सभी तैयारी पूरी करने की अपील किया। मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार फडव ने सभी से एकानूद्र होकर सफल होने तक अंतिम सांस वक संघर्ष करने की अपील किया।
संचालन हीरा लाल सरोज हीरा लाएत सरोज ने किया और राजेश कुमार कदव, उपेन्द्र यादव और अशोक यादव ने बैठक के सम्बोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से रामू निषाद, संगीता, रंजू सिंह, रमाकांत यादव, अमर शेखर, आओमप्रकाश, कुमार, हरिकाल जय प्रकाश सादिना अंजूम, रोशन जहां रामकमल, एवं सत्येन् कुमार आदि शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।
Aug 18 2024, 19:04