/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz विश्व हिन्दू परिषद ने जताया आक्रोश Ayodhya
विश्व हिन्दू परिषद ने जताया आक्रोश

अयोध्या : विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका । लोकसभा में हिंदुओं को हिंसक वाले बयान पर नाराज है हिंदूवादी संगठन, विश्व हिंदू परिषद के नेता धीरेश्वर का बयान,आज हिंदुस्तान धर्मनिरपेक्ष है इसका कारण है हिंदू उदारवादी है, उदारवादिता ने ही भारत को धर्मनिरपेक्ष बना रखा है,भारत में जितने आतंकवादी हमले व तीर्थ स्थलों पर हमले होने की बावजूद हिंदू उदारवादी रहा है, हम भगवान राम व भगवान बुद्ध के वंशज है, हम उदारता छोड़ ही नहीं सकते,यह हमारा स्वभाव है।

राहुल गांधी ने जो हिंदू समाज पर टिप्पणी की है वह निंदनीय है, राहुल गांधी को हिंदू शक्ति का अंदाजा नहीं है, राहुल गांधी ने जो हिंदू समाज पर टिप्पणी की है इसलिए उनका पुतला फूंका गया है, विश्व हिंदू परिषद ने शहर के सिविल लाइन में राहुल गांधी का पुतला फूंका, इस दौरान नगर पुलिस भी मुस्तैद रही।

प्रो अशोक कुमार मिश्रा साकेत के छात्र कल्याण अधिकारी बने

अयोध्या: साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह ने महाविद्यालय का नया छात्र कल्याण अधिकारी प्रो अशोक कुमार मिश्रा को नामित किया है। प्रो बी डी द्विवेदी के 30 जून को सेवानिवृत हो जाने से यह पद रिक्त हो गया था। प्रोफेसर मिश्रा को तीन दशक से अधिक शिक्षक एवं प्रशासनिक अनुभव रहा है। प्रो मिश्रा महाविद्यालय में एनसीसी नेवल विंग के सब लेफ्टिनेंट रह चुके है।प्रो मिश्रा आयोग द्वारा चयनित होकर महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोइलसा आजमगढ़ के प्राचार्य के रूप में भी कार्य किया ।

प्रोफेसर मिश्रा की सात पुस्तके एवम 36 अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।प्रो मिश्रा के पास नियंता, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, छात्रावास अभिरक्षक ,विश्वविद्यालय मूल्यांकन उप समन्वय का भी दायित्व निभाया है। इसके पूर्व वर्तमान छात्र कल्याण अधिकारी प्रोफेसर बी डी द्विवेदी 30 जून को सेवानिवृत हुए। महाविद्यालय शिक्षकों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। अनेक शिक्षकों प्रो अनिल सिंह,प्रो अनुराग मिश्रा ,प्रो आशीष सिंह, प्रो अमूल्य सिंह ,प्रो अशोक मिश्रा , प्रो अंजनी कुमार सिंह द्वारा द्विवेदी जी के साथ अपने अनुभव को साझा किया गया और अंत में उपस्थित समस्त शिक्षकों एवं प्राचार्य द्वारा प्रोफेसर द्विवेदी के छात्र कल्याण अधिकारी के रूप में महाविद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था के संचालन में दिए गए योगदान के लिए आभार जताते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन के लिए कामना की गई।

बाद में प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकों ने महाविद्यालय द्वार तक प्रो द्विवेदी को पहुंचाया गया। प्रो मिश्रा के छात्र कल्याण अधिकारी बनने पर प्रो मिर्जा साहब शाह ,प्रो अमूल्य कुमार सिंह ,प्रो आशुतोष सिंह, प्रो आशीष प्रताप सिंह ,प्रो आशुतोष त्रिपाठी, प्रो सत्य प्रकाश गुप्ता डॉ उमापति डा अखिलेश सिंह, डा समेत अनेक शिक्षकों ने बधाई देते हुए प्रोफेसर मिश्रा के सराहनीय योगदान की कामना किया ।

किसान यूनियन अराजनैतिक ने तहसील गेट जामकर किया आंदोलन

सोहावल अयोध्या : दबंग बाबू कुलदीप पांडे नगर पंचायत खिरौनी से सचिवालय खाली करने को लेकर तहसील में किसान यूनियन (अरा ) पंचायत कर आंदोलन पर उग्र हो गए और तहसील मुख्य द्वार जाम कर दिया तब जाकर किसानों का गुस्सा देखा तहसीलदार सोहावल विनोद कुमार व सप्लाई इंस्पेक्टर शशांक सिंह पंचायत में पहुंचकर मान मनव्वल पर उतारू हो गए किसान मानने को तैयार नहीं है।तब जाकर लिखित में एक हफ्ते का टाइम सचिवालय खाली करने को लेकर कुलदीप पांडे द्वारा लिखित दिया गया प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि अगर एक हफ्ते में ग्राम सचिवालय खाली नहीं हुआ तो रोड जामकर होगा आंदोलन जिला अधिकारी के आदेश का पालन भी नहीं कर रहा है।

बाबू जिलाधिकारी द्वारा आदेश किया गया था सचिवालय में बांटा जाए राशन रेलवे लाइन, हाईवे क्रॉस कर 4 किलोमीटर ग्रामीणों को दूर जाना पड़ता है लेने राशन ग्रामीणों को होती है काफी परेशानी तहसीलदार पूरी गारंटी से एक हफ्ते में बाबू द्वारा लिखित पत्र किसान यूनियन के पदाधिकारी को दिया तब किसान माने ।

किसान आंदोलन में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव फरीद अहमद जिला अध्यक्ष अरविंद यादव महानगर अध्यक्ष अजय यादव युवा जिला अध्यक्ष अनूप पाण्डेय नकुल माहिल जिला अध्यक्ष सविता मौर्य ब्लॉक अध्यक्ष राम अभिलाष यादव जवाहर लाल तिवारी ,,आसमा बेगम,शेष नाथ सिंह राजू निषाद, लालमति, लाजवती,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

प्रगतिशील किसान केदारनाथ मौर्य के खेत का अधिकारियो ने किया निरीक्षण

सोहावल अयोध्या : ग्राम भरथू पुर में कृषक केदारनाथ मौर्य के गन्ने के खेत पर जाकर रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियो ने निरीक्षण किया । इस अवसर पर चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत अन्य कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे । इस अवसर पर प्रजाति Co - 0118 शरद कालीन गन्ने की प्रथम बंधाई करा कर फसल में रोग व कीट का निरीक्षण हुआ और आवश्यक जानकारी दी गई ।

सिंचाई पद्धतियों को विकसित करने के लिए जल प्रबंधन जरूरी – डीडीजी

कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में जल प्रबंधन संस्थान भुवनेश्वर एवं आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि के तत्वाधान में “सिंचाई जल प्रबंधन” विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली एनआरएम के उप महानिदेशक डा. एस.के चौधरी, विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यशाला में बतौर मुख्यअतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली एनआरएम के उप महानिदेशक डा. एस.के चौधरी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं सतत जल प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए कषि क्षेत्र में उपयोग किए जाने वाले पानी की प्रति बूंद से अधिक फसल पैदा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जल की मात्रा और गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव डाले बिना जल उपयोग दक्षता में वृद्धि करने पर जोर देने की आवश्यकता है। जल प्रबंधन प्रकृति और मौजूदा जैव विविधता के चक्र को बनाए रखने के साथ-साथ कुशल सिंचाई पद्धतियों को विकसित करने में मदद करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि पानी की सद्उपयोग नहीं किया गया तो आनेवाले समय में हमारे देश में पानी का बड़ा संकट खड़ा होगा। जलसंकट को बचाने के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है और इसके लिए ब्लाक, गांव व पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।

जल स्तर लगातार घटता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पानी को बचाने के लिए नई-नई तकनीकों को अपनाना होगा और खेतों में ड्रिप सिस्टम लगाना होगा। फसलों को बचाने के लिए ड्रोन के माध्यम से दवा का छिड़काव करना होगा। उन्होंने कहा कि कृषि विवि लगभग दो दर्जन तालाबों के माध्यम से जल प्रबंधन का कार्य कर रहा है। छात्रावास एवं घरों के गंदे पानी को एकत्र कर जल संरक्षण के साथ-साथ मछली पालन कार्य हो रहा है। एग्रोनॉमी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अनिल कुमार सिंह के संयोजन में कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन डा. सीताराम मिश्रा ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

एआरटीओ प्रवर्तन पीटीओ व लिपिक का तबादला

अयोध्या।संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन रहे प्रवीण कुमार सिंह का तबादला सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अमेठी के पद पर कर दिया गया है। पीटीओ संदीप चौधरी का तबादला मथुरा हो गया। वही प्रधान सहायक श्रीप्रकाश मालवीय लखनऊ वरिष्ठ सहायक सचित पाठक नोएडा व कनिष्ठ सहायक यश श्रीवास्तव कानपुर तथा अनिकेत सिंह का बाराबंकी के लिए स्थानांतरण हो गया है। सोनभद्र से गुणवती देवी और लखनऊ जोन से अखंड प्रताप पाण्डेय का स्थानांतरण अयोध्या के लिए हुआ है।
अखिलेश यादव और युवजन सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फाहेद का कार्यकर्ताओं ने धूम धाम से मनाया जन्मदिन


सोहावल अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व युवा जन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फाहैद का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया।बीकापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत युव जन सभा कैंप कार्यालय सरियावा में समाजवादी पार्टी युव जन सभा के राष्ट्रीय सचिव जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन 51 किलो के केक को काटकर 51 पौधों को रोपित किया गया।

जिन में आम का पौधा मिया जाकी, आॅल टाइम बनाना मैंगो नूर जहां मैगो आम 3 फ्लावर पीपल , पकड़ ,बरगढ़, फूल पत्ती तथा छायादार वृक्षों का रोपण किया गया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव रहे ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय सिंह बैचलर, जय सिंह यादव, अनुभव रावत, मोहम्मद अतीक हसन ,वीरू सिंह ,गौरव सिंह राणा, दिल शान शेख, राजा सिंह, सुल्तान खान, पिंटू वर्मा, आदर्श रावत ,राजा निषाद, बृजेश निषाद ,विजय सिंह, पंकज मिश्रा, चंदन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे जिन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उपरोक्त नेताओं के दीघार्यु की कामना किया।
भैस चोरी की नामजद शिकायत


बीकापुर अयोध्या ।कोतवाली क्षेत्र के नदरौली निवासी अजीत कुमार पुत्र बाबूलाल की दुधारू भैस सोमवार की बीती रात लगभग डेढ़ बजे चोरों द्वारा चोरी करके ले जाते देख कर कोतवाली में गांव के तीन लोगो के खिलाफ नाम जद करते हुए  फिरोज ,सिराज ,रज्जन  के नाम शिकायत करते दर्शाया है कि ले जाते समय देखने पर गुहार लगाया और रात्रि ज्यादा होने के चलते कोई पहुंच नहीं पाया उसे यह लोग उक्त भैंस को पिकअप पर लादकर लेकर भागने में सफल होना बताया है।
पुलिस ने भारत के नये कानून की दी जानकारी


बीकापुर अयोध्या ।भारत सरकार द्वारा अंग्रेजों के समय से बने कानून में परिवर्तन करके तीन नए कानून एक दृष्टि में बनाया गया है। जिसमें पीड़ित को न्याय मिलने में कई वर्षों लग जाते थे लेकिन समय के अनुसार जल्द फैसला देने वाला कानून बनाया गया है।


उक्त कानून के मामले में जानकारी देने के लिए स्थानीय कोतवाली में सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र के जागरूक लोगों को एकत्र कर उन्हें नए भारत के कानून जो 30 जुलाई की रात बारह बजे से लागू किए गए हैं। इसकी जानकारी चौरे बाजार चौकी इंचार्ज जनार्दन सिंह ने विस्तार से देते हुए बताया कि भारतीय दंड संहिता 1860 की जगह भारतीय न्याय संहिता 2023 और दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 का संशोधन करके भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 लागू किया गया है।


उक्त कानून को लागू होना बताते हुए चौकी इंचार्ज जनार्दन सिंह ने बताया कि भारत की विधायिका ने भारतीय दंड संहिता दंड प्रक्रिया संहिता वह भारतीय साक्ष्य अधिनियम के स्थान पर उपरोक्त तीन नए कानून अधिनियम मित्र किए हैं। जो वर्ष 2024 में जुलाई माह के प्रथम तिथि से परिवर्तन में आ जाएंगे। (भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 की उपधारा दो को छोड़कर ) प्रवर्तन में आने वाले नए कानून में सरकार का उद्देश्य न्याय, दंड नहीं को सुनिश्चित करते हुए वर्तमान की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर नागरिक के केंद्रित विधिक संरचना के रूप में प्रस्तुत किया गया है। 


जिससे पीड़ित को जल्द न्याय मिले और भय मुक्त समाज की स्थापना हो सके।
उक्त पूर्व आयोजित कार्यक्रम में कोतवाली में गणमान्य लोगों में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडे (राना ) मोहम्मद मुस्लिम शेख जिला पंचायत सदस्य अतुल यादव कांग्रेस नेता मोहम्मद अहमद  राजन सिंह बबलू हुसैन अंसार हुसैन बक्कू सिंह अहमद रजा प्रधान विनोद सिंह राकेश यादव प्रधान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आबाद अहमद आदि लोगों के साथ मोतीगंज पुलिस चौकी एवं चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र से तमाम गणमान्य लोग कोतवाली में बैठक कर नए कानून की जानकारी लेकर राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया है।
सपा अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष शावेज़ जाफरी के नेतृत्व में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव का मनाया गया जन्मदिन


अयोध्या ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन केक काटकर व वृक्षारोपण करके व संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़कर बड़े धूमधाम से मनाया गया ।


समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने आज सभी अधिवक्ता साथियों को केक खिलाकर व वृक्षारोपण करके व संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़कर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दीर्घायु होने की कामना की व राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दिया ।

इस अवसर पर अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के पावन जन्मदिन पर हम सब मिलकर हर गाँव में 'PDAपेड़' लगाएंगे। 'PDA पेड़' के रूप में हम 'बरगद और पीपल, नीम का पौधारोपण करेंगे। जो पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक न्याय के प्रतीक के रूप में सामाजिक समानता-समता की प्राणवायु हर दिन हमको देंगे।

जाफरी ने कहा कि वर्तमान में हर तरफ फैले हुए तरह-तरह के प्रदूषण को दूर करने के लिए, आवश्यकता पेड़ की है, शाखाओं की नहीं। जब पौधे की जड़ें जमीन पकड़ लेती है तो शाखाएं, पत्तियां, फूल, फल सब अपने आप प्राप्त होता है।

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप योगी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि 'PDA पेड' पौधारोपण के इस पर्यावरणिक-सामाजिक आंदोलन को हम गाँवों व शहरो मे शुरू करेंगे ।

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला प्रवक्ता विजय कुमार यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष शावेज जाफरी के नेतृत्व में केक काट कर विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कर व संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़कर मनाया गया ।


इस अवसर पर मुख्य रूप से अधिवक्तागणों में वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर शुक्ला शावेज जाफरी गगन यादव सत्य प्रकाश सिंह शिवदयाल अनिल शर्मा गोविंद यादव विजय प्रताप यादव योगेंद्र प्रताप यादव योगी विजय कुमार यादव अवधेश सिंह रमन मणि यादव मनीष मिश्रा आलोक खरे अखंड प्रताप यादव फारुख मोहम्मद संतराम यादव दुर्गेश सोनी दिलीप विश्वकर्मा मीना चौरसिया गरिमा सिंह हंसिका मनदीप सिंह शशांक यादव अश्वनी कुमार आलोक खरे रामकरण यादव अहमद रिजवी रितेश कुमार भारतीय अशोक गुप्ता ओमप्रकाश शाह मोहम्मद अली अहमद सहज राम यादव शिवम तिवारी घनश्याम यादव रणवीर यादव अमरेश यादव कृष्ण कुमार यादव सौरभ शैलेंद्र आदि लोग मौजूद रहे ।