/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz धनबाद में एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ढुल्लू महतो के लिए मांगा वोट,कहा झारखंड में मची है लूट,यह देखकर मन हो जाता है व्यथित Jharkhand
धनबाद में एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ढुल्लू महतो के लिए मांगा वोट,कहा झारखंड में मची है लूट,यह देखकर मन हो जाता है व्यथित

झारखंड डेस्क

धनबाद : 25 मई को धनबाद लोकसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है। ऐसे में सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों का धनबाद लोकसभा क्षेत्र में आना जाना लगा हुआ है। इसी क्रम में बुधवार मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में चुनाव प्रचार करने धनबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने झरिया स्थित जियलगोड़ा मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी समेत पूरे इंडि गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे कोयलांचल की धरती पर आने का सौभाग्य मिला, लेकिन आज मन बहुत दुखी है, मेरा मन व्यथित है, जिस तरह से झारखंड को लूटा गया है, उससे मन गुस्से से भर जाता है। इन इंडी गठबंधन वालों ने जिस तरह से कोयला लूटा, बालू लूटा, पत्थर लूटा, पहाड़ का पहाड़ लूट लिया, जमीन लूटी, सरकारी योजनाओं का पैसा लूटा वो असहनीय है, लेकिन अब ऐसे भ्रष्टाचारी या तो जेल में है या इनके जेल जाने की तैयारी है। 

उन्होंने कहा कि जनता इन्हें जवाब देगी। झारखंड की जनता के मन मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति प्यार, श्रद्धा और विश्वास है। इस बार झारखंड की सभी सीटें एनडीए गठबंधन जीत रही है।

उन्होंने कहा कि इन इंडी गठबंधन वालो के विधायक, सांसद, मंत्री सभी लूटने में लगे है। 

इनके सांसद-विधायक के यहाँ से करोड़ रुपये मिलते है। इतना ही नही इनका मुख्यमंत्री खुद सेन

 की जमीन लूटने का पापी है और यही वजह है कि वो मुख्यमंत्री आज जेल की सलाखों के पीछे है।

उन्होंने कहा कि ये इंडी गठबंधन वाले चोर-चोर मौसेरे भाई है। पीएम नरेंद्र मोदी गरीबों के लिए पैसा भेजते है और ये जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी इंडी गठबंधन वाले अपने घरों में उन पैसों का पहाड़ खड़ा कर देते है और बड़े ही बेशर्मी से चुनाव लड़ने आ जाते है। इन्हें तो चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।

सांसद बिद्युत महतो यह किया जनसम्पर्क ,मांगा जानता से वोट

सांसद बिद्युत महतो ने पोटका, कोवाली, आसनबनी, सुंदरनगर, घाघीडीह एवं बागबेड़ा के विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा, लोगों को मोदी सरकार और जमशेदपुर की उपलब्धि पर किया जागरूक, कहा- देश की समृद्धि और विकास को बढ़ाने के लिए मोदी सरकार जरूरी।

जमशेदपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर सांसद सह भाजपा प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो का जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में तूफानी जनसंपर्क लगातार जारी है। मंगलवार को सांसद बिद्युत महतो ने पोटका विधानसभा अंतर्गत कई मंडलों में सघन दौरा कर लोगों से आशीर्वाद और समर्थन मांगा। बिद्युत महतो ने पोटका, आसनबनी, कोवाली, सुंदरनगर, घाघीडीह एवं बागबेड़ा के कई क्षेत्रों में मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के संग जनसंपर्क अभियान चलाकर आशीर्वाद और समर्थन मांगा। इस दौरान सांसद बिद्युत महतो, पूर्व विधायक मेनका सरदार समेत कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के बुजुर्ग, युवा, महिलाओं, छात्राओं, दुकानदारों, मजदूरों के साथ समाज के अन्य वर्गों से मुलाक़ात कर भाजपा के पक्ष में समर्थन देने एवं भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर रहा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने 'भाजपा जिंदाबाद,' 'नरेंद्र मोदी एवं बिद्युत महतो जिंदाबाद' के साथ 'अबकी बार चार सौ पार' का नारे के साथ केंद्र की मोदी सरकार एवं बिद्युत महतो के उपलब्धियों के पत्रक भेंटकर 25 मई को ईवीएम क्रमांक 2 पर बटन दबाकर बिद्युत महतो को विजयी बनाने का आग्रह किया।

इस दौरान सांसद बिद्युत महतो ने लोगों से 25 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने और ईवीएम क्रम संख्या 2 पर बटन दबाकर भाजपा को समर्थन और आशीर्वाद देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोबाइल कनेक्टिविटी की पूर्वी सिंहभूम के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में घोर किल्लत थी।

 जिसके चलते यहां आम लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सहित अन्य योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। उन्होंने लोकसभा में इस मामले को उठाया गया एवं संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में बीएसएनल का टावर लगाया गया। अब ग्रामीणों को मोबाइल कनेक्टिविटी की कोई दिक्कत नहीं है। वे सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से ले रहे है। कहा कि 10 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख हाट बाजार एवं चौक-चौराहों पर लगभग 100 हाई मास्ट लाइट लगाये गये हैं। जिसका लाभ ग्रामीण, किसान, छोटे व्यापारी, सब्जी विक्रेता तथा राहगीर को मिल रहा है। जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद के तौर पर अपने अब तक कार्यकाल में संसद में 1500 से भी अधिक सवाल उन्होंने किये। इसके साथ ही जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 1,60,431 गैस कनेक्शन लाभुकों को प्रदान किया गया। 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में 1600 से अधिक गांवों में बिजली पहुंचायी गयी एवं लगभग 2 विद्युत सब- स्टेशनों का निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं।

बिद्युत महतो ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो कहती है, उसे पूरा भी करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए उनके समुचित विकास की चिंता की है। नरेंद्र मोदी जी ने देश को सुरक्षित बनाया, समृद्ध बनाया, दुनिया में देश का मान बढ़ा। देश के तीर्थ स्थलों एवं मंदिरों का जीर्णोद्धार किया। कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाकर मोदी ने कश्मीर को देश की मुख्यधारा में शामिल किया। मोदी सरकार ने नक्सलवाद और आतंकवाद को खत्म कर देश को सुरक्षित बनाया। मोदी सरकार ने 80 करोड़ जरूरतमंद लोगों को मुफ्त अनाज देकर उनके जीवन में खुशहाली लाकर उनकी जीवनशैली को ऊपर उठाने का भी काम किया है। जबकि कांग्रेस पार्टी ने 60 साल के लंबे शासन के बाद भी आज गरीबी दूर करने का नारा ही दे रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने झामुमो-कांग्रेस और राजद के झूठ और लूट वाली पॉलिटिक्स को देखा है। पिछले साढ़े चार साल में इन्होंने एक वादा भी पूरा नही किया है। जमशेदपुर की जनता ऐसे दलों पर दोबारा भरोसा कर अपना भविष्य खराब नही करेगी, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में मजबूत और विकासोन्मुख सरकार बनाएगी।

edit msg


झारखंड डेस्क झारखंड में तीसरे और चौथे चरण में होने वाले चुनावों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी रांची और गोड्डा में एक ही दिन जनसभा को संबोधित करेंगी। कांग्रेस की ओर से बताया गया कि 22 मई को पहले गोड्डा में प्रियंका की सभा होगी और फिर इसके बाद रांची में वह जनसभा को संबोधित करेंगीं। कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में गोड्डा के मेला ग्राउंड में दिन के 10:30 बजे सभा का आयोजन किया गया है। इसी दिन रांची के लोवाडीह, नामकुम स्थित हाई टेंशन मैदान में दोपहर एक बजे आमसभा का आयोजन प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के पक्ष में किया गया है। इस जनसभा को प्रियंका गांधी के अलावा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी संबोधित करेंगे। इन् दोनों कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन भी संबोधित करेंगी। कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता-नेता कांग्रेस प्रवक्ता सोनल शांति ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रदेश के सभी मंत्रियों, विधायकों के साथ-साथ लोकसभा कोआर्डिनेटरों, एआइसीसी सदस्यों, संबंधित प्रत्याशियों के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी, जिला के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, अग्रणी संगठन मोर्चा एवं विभाग के अध्यक्ष/चेयरमैन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है। कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर एवं अध्यक्ष राजेश ठाकुर देवघर-गोड्डा के कार्यकर्ताओं से मिलकर कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करेंगे। इसी क्रम में आम चुनाव में इंडी गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए मतदान करने की अपील करेंगे। दोनों क्षेत्रों में कांग्रेस के न्याय पत्र और गारंटियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है।
चुनाव प्रक्रिया पर सूक्ष्म नजर रखेंगे माइक्रो ऑब्जर्वर : सामान्य प्रेक्षक

झा. डेस्क
धनबाद :सामान्य प्रेक्षक श्री के. थवसीलन ने आज न्यू टाउन हॉल में लोकसभा चुनाव के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए मॉक पोल से लेकर मतदान संपन्न होने के बाद मतदान सामग्री रिसीविंग सेंटर में जमा करने तक, माइक्रो ऑब्जर्वरों को उनके 18 दायित्व पर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी माइक्रो आब्जर्वर चुनाव प्रक्रिया पर सुक्ष्म नजर रखेंगे। मतदान संपन्न होने के बाद कृषि बाजार स्थित रिसीविंग सेंटर में सभी रिपोर्ट सहित चुनाव के दौरान हर गतिविधि की जानकारी उनको देंगे।


मतदान केंद्रों में प्रत्याशी के एजेंट की मौजूदगी में समय से मॉक पोल करेंगे। मॉक पोल के बाद कंट्रोल यूनिट से मॉक पोल डाटा को क्लियर कर, वीवीपैट से सभी स्लिप निकाल कर ब्लैक लिफाफे में सीलबंद कर, ईवीएम को जीरो पर सेट करेंगे। उन्होंने कहा कि हर मतदान केंद्र से वेब कास्टिंग की जाएगी। इसकी सतत निगरानी की जाएगी। इसलिए सभी माइक्रो ऑब्जर्वर एवं पोलिंग पदाधिकारी अपने दायित्व का सुचारू रूप से निर्वाहन करें। आयोग के निर्देशानुसार समय पर मतदान शुरू कराए।


बूथ पर पानी, बिजली, शौचालय, शेड सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करें। संध्या 5:00 बजे के बाद जितने भी मतदाता लाइन में लगे होंगे उन्हें टोकन देकर मतदान कराए। इसके अलावा उन्होंने ईवीएम व वीवीपैट सील करने, डिस्पैच सेंटर में पोस्टल बैलट से अपने मताधिकार का प्रयोग करने, बूथ में वोटर को मोबाइल फोन लेकर प्रवेश नहीं करने देने सहित अन्य बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, डीसीएलआर श्री संतोष गुप्ता, डीटीओ श्री दिवाकर सी द्विवेदी ने भी विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। वहीं मास्टर ट्रेनर श्री दिलीप कुमार कर्ण, श्री संजय कुमार व श्री राजकुमार वर्मा ने विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया।
हेमंत सोरेन की मुश्किलें नही हो रही है कम ,उनके अंतरिम जमानत का ईडी ने किया सुप्रीम कोर्ट में विरोध

झारखंड डेस्क

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में अंतरिम जमानत की मांग करने वाली झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका का सुप्रीम कोर्ट में विरोध किया।


गिरफ्तारी के खिलाफ और अंतरिम जमानत के लिए सोरेन की याचिका पर शीर्ष अदालत में दायर अपने हलफनामे में, जांच एजेंसी ने कहा कि रिकॉर्ड पर मौजूद सबूतों से पता चलता है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता अवैध तरीके से संपत्तियों के अधिग्रहण और कब्जे में शामिल थे, जो कि अपराध आय हैं। न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की अध्यक्षता वाली एक अवकाश पीठ मंगलवार को अपनी गिरफ्तारी और अंतरिम जमानत के खिलाफ सोरेन की याचिका पर सुनवाई करने वाली है।


सोमवार को ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, “पीएमएलए, 2002 की धारा 50 के तहत दर्ज किए गए। विभिन्न बयान, जो स्थापित करते हैं कि 8. 86 एकड़ की संपत्ति, शांति नगर, लालू खटाल के पास, बरियातू में स्थित है, जो हेमंत सोरेन के अवैध अधिग्रहण, कब्जे और उपयोग के अधीन है और यह छिपाकर किया गया है और छुपा हुआ तरीका।” मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनावों के दौरान प्रचार के लिए सोरेन की अंतरिम जमानत का विरोध करते हुए, ईडी ने कहा, “यह ध्यान रखना प्रासंगिक है कि चुनाव के लिए प्रचार करने का अधिकार न तो मौलिक अधिकार है, न ही संवैधानिक अधिकार और यहां तक कि कानूनी अधिकार भी नहीं है।”
झारखंड का मौसम: कुछ घंटों में इन जिलों के कई इलाकों में वज्रपात के साथ आंधी की आशंका,वज्रपात और कुछ जगहों पर हो सकती है बारिश


झारखंड डेस्क

झारखंड के कई जिलों के लिए तात्‍कालिक अलर्ट जारी किया गया है। इसके अनुसार अगले कुछ घंटों में इन जिलों के कई इलाकों में वज्रपात होने के साथ आंधी चलने की आशंका है। कई जगह बारिश हो सकती है। रांची मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है। तेज हवा चलेगी मौसम केंद्र के अनुसार कुछ स्‍थानों पर तेज गति से हवा चलने की आशंका है। इसकी स्‍पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है। इन जिलों में पड़ मौसम केंद्र के मुताबिक इसका प्रभाव पाकुड़, साहिबगंज, गिरिडीह, गोड्डा, देवघर, दुमका, जामताड़ा जिले के कुछ भागों में देखने को मिलेगा। इसका रखें ख्‍याल अलर्ट को देखते हुए सतर्क और सावधान रहें। सु‍रक्षित स्‍थान में शरण लें। पेड़ के नीचे खड़ा नहीं रहें। बिजली के पोल से दूर रहें। किसान अपने खेत में नहीं जाएं। मौसम सामान्‍य होने का इंतजार करें। बिजली के उपकरणों का उपयोग नहीं करें।
झारखंड के तीन सीटों चुनाव,दोपहर 3 बजे तक 53.8% मतदान, गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए 53.82% वोट




*इस बार मतदान में थर्ड जेंडर भी आए आगे*


देश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान आज हो रहा है। वही झारखंड में आज दूसरे चरण में 3 सीटों पर वोटिंग की जा रही है। हजारीबाग, कोडरमा और चतरा में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। यहां एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच टक्कर है। इसके साथ ही गांडेय विधानसभा में उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है।


इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। झारखंड में दोपहर 3 बजे तक 53.8% फीसदी वोटिंग हुई है। इस दौरान चतरा में सबसे ज्यादा 54.74%, हजारीबाग में 52.82% और कोडरमा में 54.19% वोटिंग हुई है। वही गांडेय विधानसभा में उपचुनाव के लिए 53.82% वोट हुआ है।

इस बार वोटिंग प्रतिशत अच्छी जा रही है लोग घरों से निकाल कर बहुत देना भूत पर जा रहे हैं। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग जारी है। हर उम्र के वोटर वोट देने मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं। साथ ही रामगढ़ जिले के कुछ मतदान केदो को आकर्षक ढंग से सजाया भी गया है ताकि इससे वाटर आकर्षित होकर वोट देने पहुंचे। यहां एक अच्छी देखने को मिली कि थर्ड जेंडर के लोग भी मतदान देने मतदान केंद्र तक पहुंचे।
चित्रगुप्त महापरिवार के संगत पंगत कार्यक्रम में BJP MLA राज सिन्हा ने कहा…”स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार को ही चुने"


धनबाद :धनबाद बोकारो चित्रगुप्त महापरिवार द्वारा रविवार को वेडिंग बेल्स में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. जिसमे आठ सौ से हजार की संख्या में कायस्थ समाज के लोगों का जुटान हुआ. 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद विधायक राज सिन्हा उपस्थित हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज सिन्हा ने कहा कि हमसब भगवान चित्रगुप्त के वंशज है.

हमें बुद्धिजीवी समझा जाता है. इसके बावजूद हमलोग चुनाव को चुनौती की तरह नहीं लेते हैं. इसलिए इस बार प्रण लें कि सपरिवार सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बुद्धिजीवी होने के नाते अपने बुद्धि विवेक से स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी का ही चयन करें. जो भी उम्मीदवार चुनाव में खड़े हैं, उनके गुण और दोषों को कसौटी पर कसकर अपना मतदान करें. विधायक ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि हो सकता है कि पार्टी से प्रत्याशी के चयन में भूल हो जाये लेकिन कार्यकर्ता को उसे सुधार करना चाहिए.

धनबाद लोकसभा में एक लाख 67 हजार कायस्थ है निर्णायक मददाता

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगत पंगत के प्रदेश संयोजक अमितेश सहाय ने कहा कि हम सब भगवान चित्रगुप्त के बंशज रोज पूजा करते हैं और अपने बच्चों के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं. हर कोई अपने बच्चे को डॉक्टर, इंजीनियर, पत्रकार, व्यवसायी आदि बनाना चाहते हैं. जिससे वह समाज की सेवा करे. उन्होंने कहा कि कोई भी यह नहीं चाहता कि उसके बच्चे पर अपराधी केस हो. 

धनबाद में अमन पसंद लोग रहते हैं और हमेशा से स्वच्छ छवि के सांसद को चुनते आये हैं. इस बार भी ऐसी कोई गलती न करें जिससे धनबाद में अशांति का माहौल हो. हमारा एक वोट हमारे कल का निर्धारण करेगा. इसलिए सोच समझ कर जाती पाती और लोभ लालच से ऊपर उठ कर स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को अपना मत दें

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ट पत्रकार दीपक अम्बष्ट ने कहा कि धनबाद लोकसभा में कायस्थों की संख्या एक लाख 67 हजार है. 

इतने वोट किसी भी पक्ष के लिए निर्णायक होते हैं. अपने अस्तित्व की लड़ाई में एकजुट होकर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. उन्होंने कायस्थ समाज के इतिहास के बारे में कहा कि कायस्थ के पास कलम के साथ तलवार भी है. यह समाज हमेशा से अन्याय के खिलाफ प्रतिकार भी किया है. कायस्थ समाज हमेशा से राष्ट्रवादी सोच रखता है. राष्ट्रहित में स्वच्छ छवि के प्रत्याशी का चुनाव करें. इसके साथ ही कार्यक्रम को अवध किशोर सहाय के साथ कई अन्य लोगों ने संबोधित किया. 

सभी ने एक स्वर में स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को वोट करने की अपील किये. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिन्हा ने किया. संचालन प्रभाकर प्रसाद ने किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय कायस्थ ज़िला अध्यक्ष रवि भूषण श्रीवास्तव संजय बक्शी, प्रमोद सिन्हा, राजीव रंजन, अजय सहाय, विजय सहाय, बिजय सिन्हा, पंकज सिन्हा, सत्येंद्र सिन्हा, राजकुमार सिन्हा से ए.के लाल ,अरुण सिन्हा, भैया प्रीतम डॉक्टर सरोज,श्री पी.सी.एल दास, राजीव सहाय, एस एन त्यागी, संजीव रंजन, नरेश अम्बस्ठा आदि लोगों में मुख्य भूमिका निभाई.

देवघर पुलिस ने तीन को दबोचा,आरोपियों के पास से पांच मोबाइल सहित चार सिम कार्ड व आठ एटीएम कार्ड जब्त



देवघर : देवघर एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाने की पुलिस ने कुंडा व मधुपुर थाना क्षेत्र बावनबीघा मुहल्ले में छापेमारी कर तीन साइबर संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इनलोगों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल सहित चार सिम कार्ड व आठ एटीएम कार्ड जब्त किया है. *तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथ* जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार साइबर आरोपितों में कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव निवासी दीपक कुमार मंडल सहित बबलू कुमार व गिरिडीह जिले के अरगाघाट राजपूत मुहल्ला निवासी टिंकू कुमार दास शामिल है. इनलोगों के पास से बरामद मोबाइल व सिम कार्ड खंगालने पर पुलिस को 11 क्राइम लिंक मिले हैं. वहीं एक प्रतिबिंब एप पर अपलोड फर्जी नंबर भी बरामद हुआ है. पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि फर्जी बैंक अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेने के बाद मोबिक्विक के माध्यम से एटीएम कार्ड बंद होने व चालू कराने की बात कहकर ठगी करता है. इसके अलावा फर्जी समाज कल्याण पदाधिकारी बनकर लाभुकों को योजना का पैसे दिलाने के नाम पर आधार, पेन, मोबाइल व ओटीपी आदि की जानकारी लेकर पैसे की ठगी करता था. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी सहित पुलिसकर्मी सरोज कुमार झा व विकास कुमार साह शामिल थे. इन तीनों साइबर आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में इंस्पेक्टर नागेंद्र सिन्हा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बनाया है आलीशान घर, ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदकर बेचता था आधी कीमत मे. . सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक आरोपित दीपक को छुड़ाने के लिए पुलिस के अधिकारियों के पास खूब पैरवी की गयी. हालांकि पुलिस ने उसे छोड़ने से इनकार कर दिया. उसकी पत्नी रविवार दोपहर में पति का आई कार्ड लेकर साइबर थाने के पास घूमती देखी गयी. उक्त आई कार्ड पोस्टल डिपार्टमेंट का था, जिसमें दीपक के नाम के नीचे जीडीएस एबीपीएम बरियारपुर एसओ मुंगेर डिविजन लिखा था. सूत्रों की मानें तो आईकार्ड देखने के बाद पुलिस ने आरोपित से इस बारे में पूछताछ की, जिसमें उसने स्वीकार किया कि पूर्व में उसने कुछ दिन पोस्टल डिपार्टमेंट में नौकरी की थी. लेकिन अच्छी कमाई नहीं होने के कारण उसने बाद में नौकरी से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद आरोपित साइबर अपराध करने लगा. *ठगी के पैसों से करोड़ों का महल बनाया* सूत्रों के मुताबिक, साइबर अपराध की कमाई से आरोपित ने करोड़ों रुपये कमाये व कुंडा थानांतर्गत हवाईअड्डा के बगल स्थित गांव में आलीशान मकान भी बनाया है. वहीं उसके मोबाइल में ऑनलाइन एसी आदि इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदने का बिल आदि मिले हैं. उस बारे में पुलिस को पता चला है कि साइबर अपराध के पैसे से वह ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की बिलिंग कराकर उसे आधी कीमत में लोगों के पास बेच देता था. एसी सहित कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स सामान उसने कुछ लोगों के पास बेचने की बात कबूल करते हुए उनलोगों का नाम-पता भी पुलिस को बताया है. सूत्रों की मानें तो गुजरात के किसी के खाते से उड़ाये हुए साइबर अपराध के पैसे से उसने तीन-चार दिन पूर्व तीन एसी की ऑनलाइन बिलिंग करायी है. उक्त तीनों एसी की डिलिवरी भी हो चुकी है, कहां उसने रखा है, यह पुलिस पता लगाने में जुटी है.
सुबह 11 से 01 बजे तक मतदान प्रतिशत इस प्रकार हैं:-

19 कोडरमा 45.44%

20 बरकथा 40.25%

28 धनवार 42.50%

29 बगोदर 44.84%

30 जमुआ 42.41%

31 गांडेय 40.38%

05 कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र मतदान प्रतिशत:- 42.73%