/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz लोकसभा 6 मुरादाबाद में सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान,डीएम एसएसपी ने मतदाताओं से की अपील Muradabad
लोकसभा 6 मुरादाबाद में सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान,डीएम एसएसपी ने मतदाताओं से की अपील

मुरादाबाद। लोकसभा छह मुरादाबाद में सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रारंभ हो चुका है, जनपद के 1728 पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं सभी पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है, सुबह से ही मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

वहीं जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के द्वारा शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित आर एन इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील भी की।जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा की सुबह 7:00 बजे से मुरादाबाद जनपद के सभी पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू हो चुका है, सभी पोलिंग बूथ पर व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त हैं।वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कहा की जनपद की चार विधानसभा में सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के द्वारा पोलिंग बूथों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया। बता दे की मुरादाबाद लोकसभा 6 में 2133 पोलिंग बूथ पर सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, वहीं जनपद के 1728 पोलिंग बूथ पर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं, सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान को संपन्न कराया जा रहा है।

मुरादाबाद लोकसभा : 21 लाख मतदाता 2133 मतदान केंद्रों पर 12 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला

मुरादाबाद। मुरादाबाद लोकसभा में शुक्रवार को 20 लाख, 56 हजार, 514 मतदाता 2133 मतदान केंद्रों पर 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मुरादाबाद लोकसभा में मुरादाबाद नगर, मुरादाबाद ग्रामीण, ठाकुरद्वारा, कांठ और बिजनौर की बढ़ापुर विधानसभा शामिल हैं। मुरादाबाद लोकसभा मे पांचों विधानसभाओं में कुल 10 लाख, 92 हजार, 2 पुरूष वोटर और कुल 9 लाख, 64 हजार, 425 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 87 थर्ड जेंडर हैं।

मुरादाबाद लोकसभा की मुरादाबाद नगर विधानसभा में 502 मतदान केंद्र, 2 लाख, 83 हजार, 709 पुरूष वोटर, 2 लाख, 53 हजार, 20 महिला वोटर, 48 थर्ड जेंडर कुल वोट 5लाख, 36 हजार, 777 मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा में 399 मतदान केंद्र, 206586 पुरूष वोटर, 184773 महिला वोटर, 12 थर्ड जेंडर कुल वोट 391371, ठाकुरद्वारा विधानसभा में 408 मतदान केंद्र, 2011050 पुरूष वोटर, 176272 महिला वोटर, 1 थर्ड जेंडर कुल वोट 377323, कांठ विधानसभा में 419 मतदान केंद्र, 207876 पुरूष वोटर, 183440 महिला वोटर, 12 थर्ड जेंडर कुल वोट 391128, बढ़ापुर (बिजनौर जनपद) विधानसभा में 405 मतदान केंद्र, 192781 पुरूष वोटर, 167120 महिला वोटर, 14 थर्ड जेंडर, कुल वोट 359915 हैं।

लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, कल सुबह 7:00 से होगा मतदान

मुरादाबाद। लोकसभा-6 मुरादाबाद में कल प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है, लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए गुरुवार को पोलिंग पार्टियां मतदान संपन्न कराने के लिए रवाना हुई, मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। जिसके लिए आज बुद्धि विहार क्षेत्र से पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी के साथ ही सुरक्षा कर्मी पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना किये गये, पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पूर्व जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और एसएसपी हेमराज मीना सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पोलिंग पार्टी रवाना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश भी पोलिंग पार्टियों को दिए।साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कल 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करने की अपील भी मतदाताओं से की गई।

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में हमारे जनपद की चार विधानसभा लगी हुई है, एक विधानसभा बिजनौर की है, चारों विधानसभाओं में 1728 बूथ है जहां पर पोलिंग पार्टियां भेजी जा रहीं हैं, यहां से आधे से अधिक पोलिंग पार्टियों रवाना हो भी गई हैं और सभी पोलिंग पार्टियां शाम तक अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच जाएगी और जो आयोग के निर्देश हैं उसके क्रम में कल सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रारंभ कराएंगे और शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा।

वहीं जिलाधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताएं कि 4 विधानसभाओं को 16 जोन और 138 सेक्टरों में बांटा गया है। 16 जोनल ऑफिसर हैं जो लगातार निगरानी करेंगे, 1728 बूथ हैं। 205 बूथ संवेदनशील है जहां पर पैरामिलिट्री फोर्स लगाई गई है,साथ ही 921 बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जा रही है।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक्सपोर्टर्स के द्वारा निकाली गई कार रैली का डीएम ने किया शुभारंभ

मुरादाबाद। मतदाता जागरूकता (स्वीप) कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्किट हाउस दिल्ली रोड से एक्सपोर्टर्स द्वारा निकाली गयी कार रैली का जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के द्वारा शुभारंभ किया गया।रैली में जिलाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में एक्सपोर्टर्स द्वारा पूरे उत्साह के साथ इस मतदाता जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया गया।रैली सर्किट हाउस से शुरू होकर सोनकपुर ओवर ब्रिज होते हुए रामगंगा बिहार तक निकाली गयी।रैली में जिलाधिकारी ने मतदान पर्व 19 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने और कराने हेतु अपील की।

बता दें कि मंगलवार को सर्किट हाउस दिल्ली रोड से जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के संबंध में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम (स्वीप) संबंधी एक्सपोर्टर एसोसिएशन के साथ कार रैली का शुभारम्भ किया गया। इस रैली में लगभग 125 कारों को शामिल किया गया,इस मतदाता जागरूकता कार रैली का समापन मोती महल पर किया गया। रैली में बडी संख्या में एक्सपोर्टर द्वारा पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 19 अप्रैल होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गयी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, नीरज खन्ना, विशाल अग्रवाल, जे0पी0 सिंह, नजमुल इस्लाम, नावेदुरर्हमान सहित एक्सपोटर एसोसिएशन यश, ईपीसीएच, आईईएमएल, एमएचईए के सदस्यगण उपस्थित रहें।

नवी वाहिनी पीएसी में स्विमिंग पूल का डीआईजी ने किया शुभारंभ

मुरादाबाद। गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में गर्मी से निजात पाने के लिए लोग स्विमिंग पूल की और रुख करते हैं, साथ ही कई अभिभावक अपने बच्चों को स्विमिंग सीखने के लिए भी स्विमिंग पूल भेजते हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र कांठ रोड स्थित नवी वाहिनी पीएसी में स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया गया है।

सोमवार को नवी वाहिनी पीएसी में तरण ताल का शुभारंभ डीआईजी मुनिराज जी के द्वारा किया गया। तरण ताल के शुभारंभ के मौके पर डीआईजी मुनिराज जी ने नवी वाहिनी पीएसी।में स्थित स्विमिंग पूल का फीता काटकर इस सीजन के लिए तरण ताल का शुभारंभ किया। तरण ताल के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए नवी वाहिनी पीएसी के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि हर वर्ष गर्मी के सीजन में नवी वाहिनी पीएसी में स्थित तरण ताल को शुरू किया जाता है।

आम पब्लिक के लिए भी अलग-अलग समय पर यह स्विमिंग पूल उपलब्ध रहता है, और पुलिस कर्मियों के लिए अलग समय है। उन्होंने कहा कि काफी लोग अपने बच्चों को तैराकी सीखने हैं, गर्मी के सीजन में स्विमिंग पूल का उद्घाटन हर वर्ष किया जाता है। इसी कड़ी में आज भी तरण ताल का शुभारंभ डीआईजी मुनिराज जी के द्वारा किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरण ताल का उपयोग आम पब्लिक भी कर सकती है और अपने बच्चों को स्विमिंग सीखने के लिए भी यहां भेजा जा सकता है, तरण ताल पर प्रशिक्षित कोच तैनात हैं।

लाइनपार रामलीला मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जनसभा को किया संबोधित, जमकर साधा निशाना

मुरादाबाद। लोकसभा-6 मुरादाबाद में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है, जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के समर्थन में पार्टी के शीर्ष नेताओं के द्वारा प्रचार प्रसार और जनसभाओं का सिलसिला भी तेज होता जा रहा है।

इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी से मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी इरफान सैफी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती सोमवार को मुरादाबाद पहुंची, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मुरादाबाद शहर के मझोला थाना क्षेत्र लाइन पार स्थित रामलीला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया, जनसभा में पहुंचते ही पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हाथ हिलाकर जनसभा में उपस्थित सभी लोगों का अभिनंदन किया और उसके बाद उन्होंने मंच से सभी विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने संबोधन से सपा भाजपा कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन के सभी दलों पर निशाना साधा, सोमवार को बसपा की चुनावी जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती हेलीकॉप्टर से लाइनपार रामलीला मैदान पहुंची, पूर्व मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे।मंच पर पहुंचने के साथ ही बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने हाथ हिला कर सभी का अभिवादन किया और रैली में आने वाले सभी कार्यकर्ताओं और समर्थको का स्वागत किया,मुरादाबाद रामपुर और संभल लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष का संयुक्त रूप से सोने का मुकुट भेंटकर उनका स्वागत किया।

इस दौरान बसपा के मंडल और जिले के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।मायावती के संबोधन से पूर्व सभी बसपा के पदाधिकारियों और मुरादाबाद, रामपुर और संभल लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों ने मंच पर पहुंचने के साथ अपने हक में वोट करने की अपील की। चुनावी जनसभा में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंच पर पहुंचने के साथ सपा, कांग्रेस, बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को बांटने की और भाईचारे को खत्म करने की राजनीति की जा रही है,आज जनता के टैक्स के पैसों से जो राशन गरीबों को दिया जा रहा है उसमें अपना नाम भाजपा कर रही है, आज बदलाव का समय है सभी लोग बसपा को मजबूत करें और एक अच्छा संदेश देने का काम करें।

मायावती के संबोधन को सुनने के लिए भारी संख्या में शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण क्षेत्र से जनता पहुंची।

केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियां सांप्रदायिक व देश विरोधी : मायावती

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी धर्म व जाति के नाम पर प्रदेश को बांटने का काम कर रही है। मुस्लिम बहुल आबादी वाले मुरादाबाद में सपा ने मुस्लिम प्रत्याशी का टिकट काटकर हिंदू प्रत्याशी को टिकट दे दिया, जबकि बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी को ही मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी का मुसलमान से कोई सरोकार नहीं है।यह बातें बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो एवं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को मुरादाबाद में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। वह महानगर के लाइनपार स्थित रामलीला ग्राउंड में मुरादाबाद लोकसभा से बसपा प्रत्याशी इरफान सैफी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची थीं।

मायावती ने सपा संसदीय दल के नेता व मुरादाबाद लोकसभा से सांसद डॉ.एसटी हसन का टिकट काटकर हिंदू प्रत्याशी रूचि वीरा को टिकट देने पर सबसे पहले सपा पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियां सांप्रदायिक व देश विरोधी हैं। इसलिए अब भाजपा सरकार को हटाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के नेता व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल जुमलेबाजी करते हैं। इन लोगों ने विकास का एक चौथाई प्रतिशत काम भी नहीं किया है।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा धन्नासेठों व पूजीपतियों की पार्टी है। यह सरकार पूंजीपतियों व कॉरपोरेट घरानों के इशारे पर चल रही है। भाजपा सरकार ने देश की सीमाओं को पूरी तरह सुरक्षित नहीं किया है। यह चिंता की बात है। इनकी गलत नीतियों को जनता देख समझ चुकी है। यह लोग साम दाम दंड भेद अपनाकर किसी भी कीमत पर सत्ता में आना चाहते हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मीडिया के ओपीनियन पोल व सर्वे पर भरोसा न करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र जारी करने की बजाय उनकी पार्टी जनता के हित में काम करने में भरोसा करती है।

बसपा सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश में अपनी चार बार की सरकार की उपलब्धि गिनाकर कहा कि हमारी सरकार में अपराधी डरते थे। हमने मुसलमानों, दलितों, पिछड़े सबके लिए एक समान रूप से कार्य कर सर्वसमाज का भला किया था। इस मौके पर बसपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन, मंडल कोआर्डिनेटर रणविजय सिंह, जिलाध्यक्ष डा सुनील आजाद एडवोकेट, मुरादाबाद से बसपा प्रत्याशी इरफान सैफी, संभल के प्रत्याशी सौलत अली मौजूद रहे।

*प्राचीन सिद्धपीठ श्री काली माता मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं से भी की जा रही मतदान अवश्य करने की अपील*

मुरादाबाद- लोकसभा 6 मुरादाबाद में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकें, इसको लेकर एक और जहां जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। तो वहीं मुरादाबाद के लालबाग स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री काली माता मंदिर के द्वारा भी लोकसभा चुनाव को लेकर जागरूकता की पहल की गई है।

प्राचीन श्री काली माता मंदिर पर चैत्र नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष के शुभकामना संदेश के साथ ही बैनर पोस्ट पर मुरादाबाद में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में वोट अवश्य करने की अपील भी की गई है। बता दे की नवरात्रों के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन और पूजा अर्चना करने के लिए शहर के लालबाग स्थित प्राचीन श्री काली माता मंदिर पर पहुंचते हैं, ऐसे में मंदिर पर आने वाले श्रद्धालु 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान में अपने मत का प्रयोग अवश्य कर सकें, इसको लेकर उन्हें जागरूक करने का कार्य मंदिर के महंत के द्वारा किया गया है।

लालबाग स्थित काली माता के मंदिर पर एक पोस्टर लगा हुआ है, जिसमें नवरात्रों की शुभकामनाओं के साथ सभी से आगामी 19 अप्रैल को वोट करने की अपील की गई है। प्राचीन सिद्ध पीठ श्री काली माता मंदिर के महंत रामगिरी जी महाराज ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए इस बैनर पोस्टर के माध्यम से 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने वोट का इस्तेमाल अवश्य करें यह अपील भी की गई है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुरादाबाद में जनसभा को किया संबोधित, विपक्षी पार्टियों पर साधा जमकर निशाना

मुरादाबाद।लोकसभा-6 मुरादाबाद में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है, जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है,वैसे वैसे प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार भी तेजी पकड़ता जा रहा है, सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के पक्ष में पार्टी के शीर्ष नेताओं के द्वारा जनसभाओं को भी संबोधित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुरादाबाद लोकसभा और संभल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए मुरादाबाद महानगर के दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार इलाके में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।मुरादाबाद पहुंचने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा को सुनने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची।

वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जनसभा स्थल पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए थे।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को मुरादाबाद पहुंचे, जहा उन्होंने मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कुँवर सर्वेश सिंह के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा की शुरुआत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुरादाबाद के प्राचीन सिद्ध पीठ काली माता मंदिर को प्रणाम करते हुए की।

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने दस साल देश की अर्थ व्यवस्था को ग्यारहवें नंबर से पांचवे नंबर पर लाने का काम किया है,अब तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मोदी जी देश को तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाएंगे। वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी हमारा मजाक उड़ाते थे, की मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे। लेकिन अब मोदी राज में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई है और अब पांच सौ साल के बाद राम लला टेंट की जगह इस राम नवमी को अपने बड़े मंदिर में अपना जन्मदिन मनाएंगे।

वही जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि सपा, बसपा,कांग्रेस देश को जातियों में बांटना चाहते है । मोदी जी अकेले है जो देश को एक कर सकते है। मोदी जी ने चार जातियों में पूरे देश को बांटा है महिला,युवा, किसान और गरीब में बांटकर सबक विकास करने का काम किया है।

पत्नी के लिए अपशब्द टिप्पणी करने पर दोस्त ने ही की थी साथी के साथ मिलकर दोस्त की हत्या पुलिस ने किया खुलासा

मुरादाबाद। जनपद के कटघर थाना क्षेत्र लाजपत नगर में हुई युवक विष्णु की हत्या का कटघर थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है, इस मामले में दो हत्यारोपियों को थाना कटघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विष्णु की हत्या उसके ही दोस्तों ने की थी, मृतक ने हत्यारोपी की पत्नी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था,इसी बात से झुब्ध होकर हत्या आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने साथी विष्णु की हत्या कर दी थी।

कटघर थाना पुलिस ने दोनों हत्यारोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है। बुधवार को पुलिस लाइन में एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने प्रेस वार्ता कर हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है।बता दे की कटघर थाना क्षेत्र लाजपत नगर मैदा मिल के पास कब्रिस्तान में एक युवक का शव 8- 9 अप्रैल की रात्रि में पड़ा मिला था, मृतक की पहचान मझोला थाना क्षेत्र के शिव नगर जयंतीपुर निवासी विष्णु सैनी पुत्र हीरालाल के रूप में हुई थी, विष्णु की हत्या सिर में पत्थर मार कर की गई थी।

इस मामले में मृतक के भाई ने थाना कटघर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।कटघर थाना पुलिस ने विष्णु की हत्या के मामले में कटघर थाना क्षेत्र के डबल फाटक निवासी अनिकेत पुत्र राम प्रकाश सैनी और थाना क्षेत्र के ही होली चौक भदौड़ा निवासी सचिन शर्मा उर्फ बिट्टू पुत्र ओम प्रकाश शर्मा को गिरफ्तार कर हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है। पकड़े गए आरोपी अनिकेत ने पुलिस को बताया कि उसकी सचिन और विष्णु के साथ अच्छी जान पहचान थी, हम तीनों का आपस में उठना बैठना और खाना-पीना एक साथ था।

विष्णु ने मेरी पत्नी के विषय में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था, इसी बात से झुब्ध होकर मैंने अपने साथी सचिन के साथ मिलकर विष्णु को लाजपत नगर मैदा मिल के पास कब्रिस्तान में बुलाया और वहां पर उसे शराब पिलाई वहां भी उसने मेरी की पत्नी के बारे में गलत बात कही, जिससे झुब्ध होकर उसने एक पत्थर उठाकर विष्णु के सिर में मार दिया जिससे वह जमीन पर गिर गया और उसके बाद उसके दोस्त सचिन ने भी विष्णु को जान से मारने की नीयत से उसके सिर व मुंह पर पत्थर से वार किया जिससे उसकी मौत हो गई और हम वहां से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।