/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला:अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार की मौत saraikela
सरायकेला:अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार की मौत


सरायकेला : - गुरुवार देर रात थाना क्षेत्र के गंजिया बराज के निकट नुवागढ़- सामराम मार्ग पर ड्यूटी से लौट रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी ।

वहीं घटना के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा, मृतक की पहचान नुवागढ़ निवासी रिकी महंती (20) के रूप में हुई है। घटना की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे ।जहां परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है, बताया जाता है कि मृतक अपने मां- बाप का इकलौता संतान था, वह आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के किसी कंपनी में काम करता था, गुरुवार की रात ड्यूटी समाप्त कर नुवागढ़ अपने गांव लौट रहा था, तभी नुवागढ़- सामराम चौक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गयी ।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

खरसांवा विधायक दशरथ गागराई ने 6.81 करोड़ की लागत से बनने वाले दो सडको का किया शिलान्यास


सरायकेला : खरसांवा विधायक दसरथ गागराई ने 6.81 करोड़ की लागत से कल दो सडको का भूमि पूजन और शिलान्यास किया  

वर्षो से इन क्षेत्रों में ग्रामीण सड़क 10 से 15 साल पूर्व में बनी थी उन सडको की जर्जर स्तिथि हो चुकी थी और सडको पर चलना भी मुशिकल।हो गया था।

राज्य सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद इन सड़कों का शिलान्यास किया गया है ,जिसमे खरसांवा से लेकर चड़कपाथर तक 8.5 किलोमीटर सड़क बनाया जायेगा ।जिसकी लागत 3.70 करोड़ है और दूसरी सड़क जाम बहाल से लेकर सिंदरी तक जिसकी लंबाई 2.5 किलोमीटर है, लागत 3.11 करोड़ रुपया है कुल 6.81 करोड़ की लागत से दो सडको का निर्माण कार्य आरंभ होगा ।

सरायकेला :धुनाबुरु में विधायक सविता महतो ने किया 93 करोड़ कि लागत से बनने वाले ग्रामीण जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन।

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र धुनाबुरु पंचायत में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा धुनाबुरु एवं आसन्न ग्रामो में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण 92 करोड़ 83 लाख रुपये कि लागत से किया जाएगा।

विधायक ने कहा इस जलापूर्ति योजना से चांडिल प्रखंड के 6 पंचायत व ईचागढ़ प्रखंड के 5 पंचायत के 71 गांव व 9 हाजार 9 सौ 65 परिवारों के बीच जलापूर्ति होगा। विधायक ने कहा इस जलापूर्ति योजना का निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगी। उन्होंने संवेदक को जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य ससमय व गुणवत्ता पूर्ण करने का निर्देश दिया।

साथ ही विधायक सविता महतो ने इस प्रकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का स्वीकृति देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विभागीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर का आभार व्यक्त किया।

चांडिल पश्चिम भाग के जिला परिषद सबिता मार्डी ने योजना के उद्घाटन को लेकर नाराजगी व्यक्त किया हे,उन्होंने बताया क्षेत्र में जलापूर्ति योजना का निर्माण होने पर ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिलेगा साथ ही कहा योजना के उद्घाटन शिलापट्ट मे

मेरा नाम नहीं देना एवं उद्घाटन में बुलाना एक चुना हुआ जनप्रतिनिधि के साथ साथ आदिवासियों की सम्मान पर ठेस पहुंचाया गया।

उन्होंने कहा निर्माण कार्य अधूरा होते हुए उद्घाटन कैसे किया गया,पाइप लाइन सहित निर्माण कार्य में संबेदक द्वारा अनियमत्ता बरतने का भी आशंका जताई है, साथ ही कहा जिला पर इसका सीधा विरोध करेंगे ।

कनीय अभियंता अश्वनी सिंह सरदार ने कहा 2025 तक ग्रामीण जलापूर्ति योजना बनकर तैयार हो जाएगा और ठिकेदार द्वारा पांच बर्ष तक संचालक करेगा उसके बाद ग्रामीणों को प्रशिक्षण दे कर सोफा जायेगा ।

ग्राम प्रधान दिनबोंधु सिंग पातर, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, पशुपति बागची, बुद्धेश्वर महतो, भादरू सिंग मुंडा, अरुण महतो, लंबोदर महतो, अजित सिंह मुंडा, अनिल महतो, संजय महतो, कोटका कालिंदी आदि काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

सरायकेला :पानी की किल्लत ।ईश्वर पर भरोसे ,नेता के प्रति नाराजगी

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में गर्मी की दस्तक पड़ते ही गरीब किसानों की मेहनत में पानी फेर दिया , कृषि क्षेत्र में किसान अपना कड़ी मेहनत करने के प्रश्चात भी अपना कृषि करके। आय पर वृद्धि पड़ा असर।

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आए दिन पंचायत से लेकर नेता मंत्रियों द्वारा सड़क,जल मीनार ,भवन सहित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जाता हे, परंतु कृषि क्षेत्र को बढ़ाने के लिए आज किसी भी प्रकार के संबंधित योजनाओं के निर्माण एवं शिलान्यास करने में नहीं आए नजर। क्षेत्र के ग्रामीणों में पानी किल्लत से त्राहिमाम है परंतु यहां के जनप्रतिनिधि द्वारा दुरुस्त करने का कोई प्रकल्प नहीं निकले है। क्षेत्र के स्थानीय विधायक वह सांसद नेता मंत्री के प्रति ग्रामीणों में देखा गया नाराजगी ,इस क्षेत्र के किसान को ईश्वर के भरोसे में एक ही बार धन की खेती कर पता , चांडिल बहु उद्देसीय परियोजना के बने चांडिल डेम जलाश्य रहते हुए भी किसान के बीच सिंचाई के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं कराया।गया। जिसे लोगो को रवि फसल का खेती कर पता ।

सिंचाई के लिए चेक डैम, लिप्टट्रेरीग्रेश का आदि की सुविधा इस क्षेत्र में मुहैया नही कराया गया। न सरकार द्वारा लोगो के बीच कोई कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षन प्राप्त हे।

सरायकेला :जिला निर्वाचन पदाधिकारी लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, सहायक पदाधिकारी, ईआरओ, एईआरओ के साथ बैठक कर विभिन्न कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। 

बैठक के दौरान लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर गठित विभिन्न कोषांगों को उनके दायित्व के बारे में अवगत कराया गया और स्पष्ट कार्य योजना बनाने और कार्यों को सुनियोजित तरीके से निष्पादित करने से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने क्रमवार सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों और प्रभारी पदाधिकारियों से उनके कोषांग की कार्य योजना की जानकारी ली। प्रशिक्षण कोषांग को मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण को संचालित करने, कर्मियों का डाटाबेस तैयार करने, लंबित इंट्री को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। 

वाहन कोषांग को वाहनों की संख्या का मूल्यांकन करने तथा आगामी चुनाव के व्यवस्थित संचालन को लेकर दूरस्थ क्षेत्रों से आवागमन के विभिन्न पहलुओं को कलस्टर बद्ध बांटते हुए रूट चार्ट तैयार करने, सुरक्षा व्यवस्था हेतू कार्य योजना बनाने, स्वीप कोषांग अंतर्गत सभी सरकारी, गैर सरकारी संगठनों, संस्थाओं इत्यादि के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर मतदान के प्रति लोगो को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। 

पोस्टल बैलेट-सुविधा केंद्र जल्द स्थापित करने, दिव्यांग मतदाताओं को सूचीबद्ध करते हुए सुविधा उपलब्ध कराने हेतू सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया तथा सामग्री कोषांग, ईवीएम कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, वाहन कोषांग आदि को लेकर संबंधित कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को जरूरी दिशा–निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए ससमय सुविधाओं का बहाल सुनिश्चित कराने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने ने कहा कि सभी पोलिंग बूथ पर बिजली, पानी, शौचालय एवं पेयजल व अन्य बेसिक सुविधाएं पोलिंग पार्टी को उपलब्ध कराना है। उन्होंने सभी बीडीओ सीओ को अपने अपने क्षेत्र के वैसे स्कूल जिनमें पोलिंग बूथ है एंव बेसिक सुविधा की अभाव है, उनका भ्रमण करते हुए सूची उपलब्ध कराए ताकि ससमय सभी मुलभुत सुविधाएं सुदृढ़ करने के दिशा में प्रयास की जा सके। उपायुक्त ने बूथों के चिन्हांकन के तय मानको के आधार पर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने विगत चुनाव में हिंसा, विवाद या कम मतदान वाले बूथों को चिन्हित कर उन बूथ पर विशेष कार्य योजना तैयार कर जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु यह बहुत जरूरी है कि चुनाव में कार्य कर रहे अधिकारियों व कर्मियों को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण दिया जाए। इसके लिए उपायुक्त के द्वारा वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग को कार्य योजना तैयार करते हुए प्रशिक्षण संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी उतरी मैदान में,प्रत्याशियों का नाम तय, अब विधानसभा क्षेत्र में खुल रही है कार्यालय


सरायकेला : झारखंड बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में कूद चुकी है. इंडिया खेमा जहां अभी सीट शेयरिग पर मंथन कर रहा है, वहीं झारखंड बीजेपी ने न केवल लागभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए बल्कि अब बीजेपी के विधानसभा स्तरीय चुनावी कार्यालय खुलने लगे हैं.

इसी कड़ी में बुधवार को बीजेपी का सरायकेला विधानसभा स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन सांसद सह सिंहभूम सीट से बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा ने किया. इस अवसर पर जेबी तुविद, मीनाक्षी पट्टनायक, उदय सिंहदेव, विनोद कुमार श्रीवास्तव, गणेश महाली, अमित सिंह, आदि मौजूद थे.

बता दें कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों में सिंहभूम सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है.

यहां से गीता कोड़ा कांग्रेस से बगावत कर अब बीजेपी के टिकट से चुनावी मैदान में हैं. कार्यालय उद्घाटन के मौके पर गीता कोड़ा ने बताया कि सिंहभूम सीट जीतकर मोदी जी को कमल फूल भेजना है. कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है कि इसबार सिंहभूम सीट से कमल फूल हर हाल में मोदी जी को जाएगा. वहीं प्रतिस्पर्धा के सवाल पर श्रीमती कोड़ा ने कहा कि मोदी जी के मुकाबले मैदान में दूसरा और कोई नहीं है. उनके आगे सारी चुनौतियां बौनी हैं.

 वहीं बीजेपी नेताओं ने एकसुर में सिंहभूम सीट जितने की प्रतिबद्धता दिखाई.

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी उतरी मैदान में,प्रत्याशियों का नाम तय, अब विधानसभा क्षेत्र में खुल रही है कार्यालय


सरायकेला : झारखंड बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में कूद चुकी है. इंडिया खेमा जहां अभी सीट शेयरिग पर मंथन कर रहा है, वहीं झारखंड बीजेपी ने न केवल लागभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए बल्कि अब बीजेपी के विधानसभा स्तरीय चुनावी कार्यालय खुलने लगे हैं.

इसी कड़ी में बुधवार को बीजेपी का सरायकेला विधानसभा स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन सांसद सह सिंहभूम सीट से बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा ने किया. इस अवसर पर जेबी तुविद, मीनाक्षी पट्टनायक, उदय सिंहदेव, विनोद कुमार श्रीवास्तव, गणेश महाली, अमित सिंह, आदि मौजूद थे.

बता दें कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों में सिंहभूम सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है.

यहां से गीता कोड़ा कांग्रेस से बगावत कर अब बीजेपी के टिकट से चुनावी मैदान में हैं. कार्यालय उद्घाटन के मौके पर गीता कोड़ा ने बताया कि सिंहभूम सीट जीतकर मोदी जी को कमल फूल भेजना है. कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है कि इसबार सिंहभूम सीट से कमल फूल हर हाल में मोदी जी को जाएगा. वहीं प्रतिस्पर्धा के सवाल पर श्रीमती कोड़ा ने कहा कि मोदी जी के मुकाबले मैदान में दूसरा और कोई नहीं है. उनके आगे सारी चुनौतियां बौनी हैं.

 वहीं बीजेपी नेताओं ने एकसुर में सिंहभूम सीट जितने की प्रतिबद्धता दिखाई.

जिप उपाध्यक्ष मधुश्री ने जिप द्वारा किये जा रहे कार्य स्थल का किया निरीक्षण, पाया गया कई कमी,दिया प्राक्कलन के अनुसार कार्य करने का निर्देश

सरायकेला :जिप उपाध्यक्ष मधुश्री ने कहा कि भ्रष्टाचार और गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं होगा । उन्होंने भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्थल जांच और मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान करने का आदेश दिया ।

 कुकडू प्रखंड के कार्यालय के समीप भवन निर्माण विभाग द्वारा संचालित गोदाम ,भवन निर्माण के कार्य स्थल का निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण में संवेदक द्वारा प्राक्कलन के विपरित फाउंडेशन की गड्ढा की खुदाई कम और बेसिक राफ्ट लेबल को डेढ़ से दो फीट चारों तरफ ऊंचा नीचा में ब्रिक्स देकर मात्र कहीं हाफ तो कहीं एक ईंच का ढलाई किया गया है। 

 ज़मीन लेबल पर ईट सोलिंग कर पहला ढलाई किया गया है। सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी मजदूरों को नहीं दिया जा रहा है। सीमेंट मिश्रण की मात्रा भी कम दिया जा रहा है l

 इसके पहले ब्लॉक परिसर में बने गोदाम का जीर्ण स्थिति को देखते हुए नया स्वीकृति गोदाम भवन निर्माण पहले जैसा नहीं की जाए। इसलिए शुरू से ही निरंतर आपने स्तर से निगरानी के साथ साथ संबंधित कनिय अभियंता ,सहायक अभियंता एवं कार्य पालक अभियंता को फोन के माध्यम से बात की और प्राक्कलन के आधार पर निर्माण करने का निर्देश दिया है। 

कार्य स्थल में निगरानी रखने और संवेदक द्वारा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान से संबंधित निर्देश दिया गया ।

जिप उपाध्यक्ष मधुश्री ने जिप द्वारा किये जा रहे कार्य स्थल का किया निरीक्षण, पाया गया कई कमी,दिया प्राक्कलन के अनुसार कार्य करने का निर्देश

सरायकेला :जिप उपाध्यक्ष मधुश्री ने कहा कि भ्रष्टाचार और गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं होगा । उन्होंने भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्थल जांच और मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान करने का आदेश दिया ।

 कुकडू प्रखंड के कार्यालय के समीप भवन निर्माण विभाग द्वारा संचालित गोदाम ,भवन निर्माण के कार्य स्थल का निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण में संवेदक द्वारा प्राक्कलन के विपरित फाउंडेशन की गड्ढा की खुदाई कम और बेसिक राफ्ट लेबल को डेढ़ से दो फीट चारों तरफ ऊंचा नीचा में ब्रिक्स देकर मात्र कहीं हाफ तो कहीं एक ईंच का ढलाई किया गया है। 

 ज़मीन लेबल पर ईट सोलिंग कर पहला ढलाई किया गया है। सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी मजदूरों को नहीं दिया जा रहा है। सीमेंट मिश्रण की मात्रा भी कम दिया जा रहा है l

 इसके पहले ब्लॉक परिसर में बने गोदाम का जीर्ण स्थिति को देखते हुए नया स्वीकृति गोदाम भवन निर्माण पहले जैसा नहीं की जाए। इसलिए शुरू से ही निरंतर आपने स्तर से निगरानी के साथ साथ संबंधित कनिय अभियंता ,सहायक अभियंता एवं कार्य पालक अभियंता को फोन के माध्यम से बात की और प्राक्कलन के आधार पर निर्माण करने का निर्देश दिया है। 

कार्य स्थल में निगरानी रखने और संवेदक द्वारा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान से संबंधित निर्देश दिया गया ।

सरायकेला : जिप उपाध्यक्ष भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्थल जांच और मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान करने का दिया गया आदेश


सरायकेला: प्रखंड कुकडू के कार्यालय के समीप भवन निर्माण विभाग कार्य करी एजैंसी सरायकेला खरसावां द्वारा संचालित गोदाम भवन निर्माण कार्य स्थल का किया गया निरीक्षण। 

संवेदक द्वारा प्राक्कलन के विपरित फाउंडेशन की गड्ढा की खुदाई कम और बेसिक राफ्ट लेबल को डेढ़ से दो फीट चारों तरफ ऊंचा नीचा में ब्रिक्स देकर मात्र कन्हि हाफ तो कन्ही एक ईंच का ढलाई किया गया है। ज़मीन लेबल पर ईट सोलिंग कर पोहला दलाई किया गया है। रोड भी दूरी दूरी पर बांधा गया है l सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी मजदूरों को नहीं दिया जा रहा है। सीमेंट मिश्रण की मात्रा भी कम दिया जा रहा है l  

इसके पहले ब्लॉक परिसर में बने गोदाम का जीर्ण स्थिति को देखते हुए नया स्वीकृति गोदाम भवन निर्माण पहले जैसा नहीं की जाए। इसलिए शुरू से ही निरंतर आपने स्तर से निगरानी के साथ साथ संबंधित कनियो अभियंता ,सहायक अभियंता एवं कार्य पालक अभियंता को फोन वीके माध्यम से बात की ओर प्राक्कलन के आधार पर निर्माण की जाए। कार्य स्थल में निगरानी रखने और संहबेदक द्वारा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान से संबंधित निर्देश दिया गया ।