पुर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चचेरे भाई दयानद सोरेन का चांडिल मे गर्मजोशी के साथ स्वागत
सरायकेला:- पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चचेरे भाई युथ आइकॉन दयानद सोरेन रांची से जमशेदपुर जाने दौरान चांडिल डैम स्थित होटल जोहार मे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया । इस मौके पर दयानद सोरेन ने कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा के संगठनिक मजबूती पर जोर लगाने व झामुमो के कट्टर सिपाही बनके खडा रहना होगा व सरकार के विभिन्न जनकल्याण कार्य योजनाओ को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने का कार्य करे साथ ही साथ बीजेपी के तानाशाही को जड से उखाड़ने को ठान ले और फिर से अगले 2024 विधानसभा चुनाव मे झामुमो की सरकार बने ।
इस मौके पर झामुमो संयुक्त सचिव धर्मु गोप ,झारखंड छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष सह जेएमएम जिला मिडिया सदस्य सुदामा हेम्ब्रम, बैद्यनाथ टुडू,दीनबंधु महतो,सोनाराम मार्डी, अवधेश मुर्मु ,महावीर हांसदा आदि उपस्थित थे।











Mar 04 2024, 19:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.2k