/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz बुंडू अनुमंडल में कई जा रही बृहत पैमाने पर अफीम की खेती के विरुद्ध पुलिस शुरू किया अभियान saraikela
बुंडू अनुमंडल में कई जा रही बृहत पैमाने पर अफीम की खेती के विरुद्ध पुलिस शुरू किया अभियान


बुंडू अनुमंडल क्षेत्र के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर लगातार बुंडू अनुमंडल समेत सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस अवैध अफीम नष्ट करने के अभियान में जुटी है। 

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि अफीम की खेती की सूचना जैसे जैसे मिल रही है। उन सभी क्षेत्रों में संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस की टीम बनाकर अफीम नष्ट करने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अफीम की खेती से गांव समाज भी बर्बादी की ओर चला जाता है। 

अफीम की आदत लगने पर इसका दुष्प्रभाव ग्रामीणों पर पड़ता है। चंद पैसे के लालच में लोग अवैध अफीम की खेती करते हैं। मीडिया के माध्यम से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि अफीम की अवैध खेती करने से बचें।

 गैरकानूनी खेती करने से एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज होता है और परिवार भी बर्बाद होता है। इसलिए अफीम की खेती न करें। उन्होंने बताया कि पिछले 15 -20 दिनों से लगातार अफीम नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है अबतक एक सौ एकड़ भूमि से ज्यादा अफीम की खेती को नष्ट किया गया है। जैसे जैसे सूचना मिलेगी आगे भी अफीम नष्ट करने का कार्य अभियान चलाकर किया जाएगा। 

सूत्र के अनुसार में तो अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में धड़ले से इस कारोबार में ग्रामिनो को बड़वा दे रहे हे।ओर नक्सलियों के बाते पर आम नागरिक इस दल दल में फसते जा रहा हे।इस कारोबारों में अच्छे मुनाफे के चक्कर में भोले भाले किसान को खेती करने की प्लोवन दिए जाते हे ।जो उच्च स्तरीय जांच कराए जाने पर सफ़ेद व्यक्ति भी सामने आ जाएगा।

स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा जैसे योजना की स्वीकृति नहीं दिया जाना दुर्भाग्य की बात हैः विधायक सोनाराम सिंकु


चाईबासा: राज्य में आखिर क्यों ना हो गठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस के विधायकगण। जब कांग्रेस कोटे से बने मंत्री अपने ही विधायकयों की बात ना सुने तो किया होगा।एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है।राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बनना गुप्ता ने विधायक सोना राम सिंकु के द्वारा आयुर्वेदिक कॉलेज भवन के अधूरे कार्य को पुरा कराने से संबंधित प्रस्ताव की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं दी। 

जब की बनना गुप्ता और सोना राम सिंकु कांग्रेस पार्टी के ही विधायक हैं। गौर तलब है कि डेढ़ दसक से लम्बित योजनाओं को पुरा कराने का प्रयास विगत चार साल से कर रहें हैं।उक्त योजना ग्रामीण कार्य विभाग के कार्य प्रमंडल चाईबासा से विभागीय रूप से के कराया जा रहा था,लेकिन विभाग के द्वारा फंड नहीं दिए जाने से भवन का कार्य अधुरा रह गया।

विधायक के अथक प्रयास के बाद जिला के DMFT फंड से उक्त भवन का अधूरा कार्य को पुरा कराने का प्रस्ताव प्रबंधकीय समिति से पारित किया गया,विभाग से एनओसी भी दिया गया।लेकिन जब उक्त अधुरे भवन को पुरा करने का प्राक्कलन यानी डीपीआर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा गया तो एक साल से विभाग मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

ऐसा लगता है की मंत्री को इस अति महत्वपूर्ण योजना से कोई मतलब नहीं है।या यूं कहा जा सकता है कि सोना विधायक का प्रयास को सफल होने नहीं देना चाहते हैं। विभाग के द्वारा अधूरे भवन का बाउंड्री वॉल की स्वीकृति दे दी गई है,लेकिन भवन की स्वीकृति को लटका का रखा गया है।

विडंबना यह है कि अधुरे भवन को पुरा करने के लिए विभाग कोई ध्यान नहीं दे रही है,वही उसी जगह दो नए भवन बना दिया गया है।

जिले के नए एसपी के रूप में मनीष टोप्पो ने शुक्रवार को किया पदभार ग्रहण

सराईकेला: जिले के नये एसपी के रूप में मनीष टप्पो ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. निवर्तमान एसपी डॉ. विमल कुमार से उन्होंने पदभार ग्रहण किया. इससे पूर्व एसपी मनीष टप्पो का निवर्तमान एसपी डॉ विमल कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

मौके पर चांडिल एसडीपीओ, सरायकेला एसडीपीओ आदित्यपुर, गम्हरिया, सरायकेला सहित कई थाना प्रभारी मौजूद रहे. पदभार सौंपने के बाद निवर्तमान एसपी डॉ विमल कुमार ने अपने अल्प अवधि के कार्यों को बेहतरीन उपलब्धि बताया और कहा कि कम समय में उन्होंने अपने अधिकारियों के बल पर अच्छी उपलब्धि हासिल किया है. महिला शक्ति एप्प के जरिये महिला सुरक्षा पर जो काम हो रहा था वह बेहतर था. कम्युनिटी पुलिसिंग, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के किए जा रहे कार्य बेहतर ढंग से संचालित हो रहा था. 

नए एसपी को सबकी जानकारी दे दी गई है बेहतर पुलिसिंग के लिए उन्हें जो बढ़िया लगेगा उसे वे आगे ले जाएंगे. उन्होंने नए एसपी मनीष टोप्पो को शुभकामनाएं दी. वहीं नए एसपी मनीष टप्पो ने जिले में कानून व्यवस्था को सुचारू ढंग से लागू करने और बेहतर तालमेल से पुलिसिंग करने की बात कही. उन्होंने अपराधियों एवं विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों को सचेत रहने की नसीहत देते हुए कहा कि अपराधी एवं अधिकारी सुधर जाएं या कार्रवाई के लिए तैयार रहे.

सरायकेला : सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगो से मिले उपायुक्त


q

कई समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट हुआ निष्पादन, अन्य मामलों के जांचोपरांत यथोचित करवाई करने के दिए निर्देश

सरायकेला : समाहरणालय मे आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार मे जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओ के निराकरण हेतू आए लोगो से उपायुक्त श्री रवी शंकर शुक्ला मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। 

आज आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार मे जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगो से क्रमवार मिलकर उपायुक्त नें उनकी समस्याओ पर संज्ञान ले कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया वही अन्य समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतू सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हसतांत्रित कर सम्बन्धित विभीगीय पदाधिकारी को यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए जिला मुख्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए गए।

आज आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार मे मुख्य रुप से भूमि संबंधित मामले, सुरक्षा के दृष्टिकोण से HATIL बिल्डिंग आदित्यपुर के पास स्ट्रीट लाइट स्थापित करने, भूमिहीन दिव्यांग लाभुक को अबुआ आवास योजना के लाभ हेतु भूमि उपलब्ध कराने, मदरसा भवन निर्माण हेतु दान में मिले भूमि के रजिस्ट्री कराने, अनुकंपा आधारित मामले, आय प्रमाण पत्र में सुधार (नीमडीह अंचल), सरायकेला प्रखंड के मोहितपुर पंचायत में विद्युत सेवाएं बहाल करने, जबरन भूमि कब्जा कर बेदखल करने, दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।

कपाली में आयोजित हुआ आजसू पार्टी का मिलन समारोह


झामुमो को 12 हजार वोट देने वाले अल्पसंख्यक समुदाय का विकास नहीं हुआ : हरेलाल महतो

सरायकेला : कपाली नगर परिषद के अलबेला गार्डन में आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित हुआ, जहां दर्जनों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं को आजसू नेताओं ने स्वागत किया। समारोह में पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो, महासचिव खालिद खलील, केंद्रीय संगठन सचिव एस० अली, सत्यनारायण महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो आदि ने शिरकत की। 

समारोह को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि जिस कपाली क्षेत्र से झामुमो को एकमुश्त 12 हजार से अधिक वोट मिला है, वहां चार साल बाद भी परिवर्तन नहीं हुआ। आज भी वही स्थिति है जो पांच साल पहले हुआ करती थी। कपाली क्षेत्र में स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, नाली इत्यादि की समस्या है। रमजान के महीने में बिजली काट दी जाती, नालियों की सफाई नहीं होने से सड़कों पर पानी बह रही हैं। हरेलाल महतो ने कहा कि कपाली क्षेत्र की जनता ने जिस उम्मीद के साथ झामुमो को वोट दिया था, उस उम्मीद पर झामुमो सरकार ने पानी फेरने का काम किया है।

 उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में कपाली की जनता को अपने साथ हुए नाइंसाफी का मुंहतोड़ जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी जात पात और धर्म की राजनीति नहीं करती हैं। बल्कि आजसू सामाजिक न्याय और विकास के अभियान को लेकर चल रही हैं। हरेलाल महतो ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को डराकर 2019 में वोट लेकर सरकार बनाया गया है। सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि को प्राथमिकता के साथ अल्पसंख्यक समुदाय का विकास करना चाहिए था। 

समारोह को संबोधित करते हुए आजसू केंद्रीय महासचिव खालिद खलील ने कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के साथ धोखा किया है। जेपीएससी, जेएसएससी - सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी हुई, पेपर लीक हुआ, लेकिन सरकार चुप रही। आजसू के आंदोलन और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो के आवाज उठाने के बाद सरकार की नींद खुली और एसआईटी जांच शुरू की। खालिद खलील ने कहा कि कांग्रेस, झामुमो, राजद जैसे अनेकों दल हैं जो अल्पसंख्यक समुदाय को हमेशा डराकर भाजपा को हराने वाली कौम साबित करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि अब अल्पसंख्यक समुदाय को किसी पार्टी को हराने वाली कौम बनने की जरूरत नहीं है, बल्कि अब जीतने वाली कौम बनने का समय आया है। मिलन समारोह को पार्टी के केंद्रीय संगठन सचिव एस० अली, केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, कालू अंसारी ने संबोधित किया। इस मौके पर दुर्गा महतो, भरत महतो, संतोष महतो, माधव सिंह मुंडा, मूसल कुम्हार, शंकर कुम्भकार, आशुतोष महतो, निर्मल दास, लालटू महतो, भूषण महतो, दिलीप प्रमाणिक, कालीचरण कुम्हार आदि मौजूद थे। 

समारोह में मोहम्मद जॉनी के नेतृत्व में सफदर अली, फिरोज खान, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद साजिद, शहादत अंसारी, मोहम्मद अली, मोहम्मद दिलशाद खान, मोहम्मद रेहान अंसारी समेत दर्जनों युवाओं ने आजसू की सदस्यता ली।

प्रधानमंत्री ने धनबाद के सिंदरीसे झारखंड के कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास,


टाटानगर से बादामपहाड़ के लिए चलने वाली मेमू पैसेंजर को भी हरी झंडी दिखाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को धनबाद के सिंदरी से कई योजनाओ का शिलान्यास किया वहीं टाटानगर से बादामपहाड़ के लिए चलने वाली मेमू पैसेंजर को भी हरी झंडी दिखाई. 

 इसको लेकर टाटानगर प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से ट्रेन यात्रियों को लेकर रवाना हुई।

टाटा–बादामपहाड़ के बीच चलने वाली चौथी ट्रेन है. मौके पर मुख्य रूप से बीजेपी जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, पूर्व विधायक मेनका सरदार, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

मौके पर मौजूद एआरएम अभिषेक सिंघल ने बताया कि इस ट्रेन के चलने से व्यापारियों और मजदूरों को लाभ मिलेगा. इसके पूर्व जो ट्रेनें चलती थी वह सुबह चलती थी।यह ट्रेन शाम 6 बजे टाटानगर से खुलेगी और रात 9.05 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी. यही ट्रेन रात 9.15 बजे बादाम पहाड़ से खुलेगी और रात 11.30 बजे टाटानगर पहुंचेगी। 

इस ट्रेन के चलने से टाटा और बादाम पहाड़ के बीच शाम को भी कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी ।

चांडिल में आजसू पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन आजसू पार्टी के केंद्रीय महा सचिव हरेलाल महतो ने किया


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल डैम रोड स्थित लक्ष्मी टेंड हाऊस परिसर में शुक्रवार को आजसू पार्टी का कार्यालय का विधिवत उद्घाटन आजसू पार्टी के केंद्रीय महा सचिव सह पूर्व इंचागढ़ विधानसभा के सम्भावित प्रत्याशी हरेलाल महतो के हाथों सम्पन्न हुआ।

 वही पहले विधिवत नारियल फोड़कर एंव फीता काटकर आजसू पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया।

 उक्त बाते मीडिया को जानकारी देते कहा की प्रधान कार्यलय चिलगु में होने से इस क्षेत्र के आम जनता को आने जाने में दिक्कत होती थी इसलिए उन्होंने आज चांडिल डैम रोड स्थित मिडिल स्कूल के पास लक्ष्मी टेंड हाउस में एक कार्यालय खोला गया है।जहा क्षेत्र का आम नागरिकों समस्या को निपटारा जायेगा ।

इस मौके पर आजसू वरिष्ठ नेता माकड़ महतो ,प्रखण्ड अधक्ष्य दूर्याधन गोप,बिमलेस मंडल, बुद्धेश्वर महतो ,जिलाध्यक्ष सचिन महतो , पुलक सतपती, कालो महतो आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

समाहरणालय कक्ष में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित गुणवत्ता शिक्षा पर हुई चर्चा


 सरायकेला : समाहरणालय कक्ष में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित एमडीएम , पोशाक , साइकिल,स्टाइपेन  योजनाओं का राशि वितरण , रसिया का विभिन्न समस्या आदि जिला स्तरीय जन सुनवाई और समीक्षा बैठक में सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि विद्यालय में रूटिंग के आधार पर पठान-पाटन शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यालय की स्वच्छता और विद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराया जाय l  

बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और बीआरसी सीआरसी एवं और सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

आज है "यशोदा जयंती,फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है यह जयंती,आइये जानते है इसके विधान


हिंदू धर्म में यशोदा जयंती अत्यंत महत्वपूर्ण है । पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को यशोदा जयंती मनाई जाती है।

यशोदा जयंती उत्तर भारतीय चंद्र कैलेंडर के अनुसार हर साल फाल्गुन महीने में कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि को मनाई जाती है। हालांकि गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिणी भारतीय राज्यों में अपनाए जाने वाले अमांत चंद्र कैलेंडर में, यशोदा जयंती माघ चंद्र माह के दौरान मनाई जाती है। दोनों कैलेंडर में यशोदा माता जयंती एक ही दिन मनाई जाती है।

पौराणिक कथा के मुताबिक जब भगवान विष्णु ने जब द्वापर युग में कृष्ण अवतार लिया था, तब उनको जन्म माता देवकी ने दिया था, लेकिन उनका पालन-पोषण माता यशोदा ने किया था। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और माता यशोदा की पूजा करने से उत्तम संतान की प्राप्ति होती है।

यशोदा जयंती की तिथि

इस साल यशोदा जयंती का त्यौहार फाल्गुन महीने में 1 मार्च, 2024 शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन षष्ठी तिथि का प्रारम्भ 1 मार्च 2024 को सुबह 6 बजकर 21 मिनट पर होगा और षष्ठी तिथि का समापन 2 मार्च 2024 को सुबह 7 बजकर 53 मिनट पर होगा।

यशोदा जयंती का धार्मिक महत्व

एक पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण के बालस्वरूप का लालन-पालन करने का सौभाग्य माता यशोदा को मिला था। भगवान श्री कृष्ण को विष्णु जी का अवतार माना जाता है। पृथ्वी पर अधर्म के विनाश और धर्म की स्थापना के लिए भगवान विष्णु समय-समय पर अवतार लेते रहते हैं। द्वापर युग में जब धरती पर कंस का अत्याचार बहुत बढ़ गया तब उसके अंत के लिए भगवान कृष्ण ने कंस की ही बहन देवकी के गर्भ से जन्म लिया। उनके पिता वसुदेव ने उनके प्राणों की रक्षा के लिए श्री कृष्ण को अपने मित्र नंद के पास छोड़ दिया था।

यशोदा माता नंद जी की पत्नी थीं। श्री कृष्ण का बाल्यकाल नंदगांव और गोकुल में बीता था। माता यशोदा ने श्रीकृष्ण का पालन पोषण बहुत स्नेह के साथ और सगे बेटे की तरह किया था। वो उनको बहुत प्रेम करती थीं और श्री कृष्ण भी माता यशोदा के प्रति बहुत लगाव रखते थे। श्री कृष्ण की बाललीला से सारे ब्रजवासी परीचित थे। भगवान श्रीकृष्ण को यशोदानंदन भी कहा जाता है।

यशोदा जयंती पूजा के लाभ

माना जाता है इस दिन माता यशोदा के साथ श्री कृष्ण की पूजा करने से व्यक्ति के सभी दुख दूर हो जाते हैं। विशेषकर संतान की कामना करने वाले लोगों को इस दिन पूजन करने से संतान सुख की प्राप्ति होती हैं। यशोदा जयंती के दिन पूजन करने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहता है और परिवार में स्नेह बना रहता हैं। साथ ही धन-धान्य में वृद्धि होती है और भगवान श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त होती हैं।

यशोदा जयंती की पूजा विधि

यशोदा जयंती के दिन श्री कृष्ण को गोद में लिए माता यशोदा के तस्वीर की पूजा करने का विधान है।

इस दिन पूजन करने वाले को प्रात:काल जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर साफ कपड़े पहनने चाहिए।

फिर पूजा स्थान पर श्रीकृष्ण को गोद में लिए माता यशोदा का चित्र स्थापित करें।

धूप-दीप जलाकर, रोली-चावल से उनकी तस्वीर का तिलक करें।

फिर चंदन लगाएं, फल-फूल अर्पित करें और पान-सुपारी चढ़ाएं।इसके बाद उन्हें मक्खन-मिश्री का भोग लगाकर आरती करें।

मुस्लिम बस्ती में सर्च अभियान चलाया गया और ब्राउन शुगर के कारोबारियों को दी सख्त चेतावनी

सरायकेला : जिला के आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जिसकी छापेमारी के लिए

सरायकेला एसडीपीओ ओर आदित्यपुर पुलिस गंभीरता दिखाते हुए ब्राउन शुगर के कारोबारी ओर खरीदारी करने वालो की धर पकड़ को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है इस दौरान आज भी आदित्यपुर थाना के पीछे मुस्लिम बस्ती में एसडीपीओ ओर आदित्यपुर थाना प्रभारी के साथ दल बल ने मुस्लिम बस्ती में सर्च अभियान चलाया ओर ब्राउन के कारोबारियों को सख्त चेतावनी दी पूछताछ किया वही जेल में बंद कारोबारियों के परिवार वालो को भी चेतावनी दी कहा बंद करे कारोबार वरना लोगो के साथ घरों को भी किया जाएगा ध्वस्त ..

आदित्यपुर थाना के पीछे मुस्लिम बस्ती में नशा खुरानी का खेल कोई नया नही यह खेल वर्षो से चलता आ रहा है हालकि खेल पुराना ही सही लेकिन पहले किसी ने जाना और नही भी जानते थे पर अब ऐसा नहीं पहले की अपेक्षा वर्ष 2014 से भारी मात्रा में लोगो ओर नई युवा पीढ़ी जो है ब्राउन शुगर की लते को लेकर इस मुस्लिम बस्ती में ब्राउन की खरीदारी के लिए आते है और बड़े आराम से खरीदारी कर चले जाते है लेकिन इस ब्राउन शुगर नशे के खेल को किसी भी पुलिस असफर ने खत्म नही करा सकी अफसर आए और साल 3 साल में तबादले हो कर चले गए लेकिन नशे का खेल निरंतर चलता रहा जबकि अब तो सरायकेला जिला और आदित्यपुर थाना राज्य के वर्तमान मुख्य मंत्री चम्पई सोरन का ग्रह जिला है और हमे भी फर्क है कि हमारे जिले के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन है लेकिन जब मुख्यमंत्री का गृह जिला ही नशे में चुर है तो प्रशासनिक आला अधिकारियों या अफसर क्या करे आज वर्तमान में आदित्यपुर थाना प्रभारी का भी तबादला हो चुका है और नए प्रभारी भी थाना का कमान संभाल चुके है परंतु इनका ओर इनके वरीय असफर का कहना है कि इस थाना क्षेत्र से ब्राउन शुगर का खेल खत्म कर दिया जाएगा या फिर जो भी कारोबारी या खरीदार है उन्हें इस जिले से तड़ीपार कर दिया जाएगा यह आदेश वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार है कि जो भी नई नश्ले नशा से खराब हो रही है या नए युवा पीढ़ी समाज बर्बाद हो रहा है उन्हें बर्बाद होने से बचना है इस कड़ी में लगतार यह गस्ती या छापामारी मुस्लिम बस्ती आदित्यपुर में चलता रहेगा जो कारोबारी अगर पकड़े गए तो उन्हें सलाखों के पीछे जाना होगा वही छापेमारी के दौरान कारोबारियों के घर पुलिस ने धाबा बोल चेतानवी भी दी।