/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz चंदौली- व्यास नगर में रेलवे का हुआ लकार्पण व शिलान्यास ,मंत्री ने गिनाए विकास के काम Chandauli
चंदौली- व्यास नगर में रेलवे का हुआ लकार्पण व शिलान्यास ,मंत्री ने गिनाए विकास के काम


अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली। जिले के व्यास नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसमें 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास, 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का लोकार्पण व शिलान्यास शामिल है।

इसी के तहत चंदौली के व्यासनगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद महेंद्र नाथ पांडेय शामिल हुए।समारोह में आये लोगों ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को सुना। कार्यक्रम में उत्तर मध्य रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए यहां होने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा लोगों के समक्ष रखी।

लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि उत्तर रेलवे का व्यासनगर रेलवे स्टेशन का टर्मिनल का शिलान्यास किया। यहां से मालगाड़ियों संचालन और यात्री सुविधाओं के लिए 25 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे, जिसमें 3 करोड़ रुपये का काम कराया जा चुका है। आगे 1000 करोड़ रुपये से 2 नई लाइनें बिछाई जायेगीं।

विधायक रमेश जायसवाल ने 6 करोड़ 76 लाख 4हजार की कार्य का शिलान्यास किया

बबुरी चंदौली। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल जनहित से जुड़े कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पित है, उसी क्रम में आज अपने विधानसभा क्षेत्र में 6 करोड़ 76 लाख 4हजार की लागत से लोक निर्माण विभाग से चंदौली बबुरी मार्ग 2 करोड़ 24 लाख 81 हजार,ठऌ_19 से भिखारीपुर से बबुरी मार्ग,बबुरी से धरौली मार्ग 2 करोड़ 2 लाख 95 हजार , त्वरित विकास योजना से ग्राम सभा लाखापुर में 52 लाख 28 हजार,पूर्वांचल विकास निधि से ग्राम सभा छेमिया में 9 लाख 96 हजार, विधायक विकास निधि से ग्राम सभा मवई कला में 3 लाख 13 हजार की लागत से सड़क का शिलान्यास स्थानीय गांव के देव तुल्य जनता के हाथों करवाया।

साथ ही यह भी बताते चले की इस अवसर पर स्थानीय जनता ने कहा की पहली बार कोई ऐसा विधायक आया है जो स्वयं शिलान्यास ना कर स्थानीय बुजुर्गों एवम महिलाओं से करवा रहा है यह हम सभी क्षेत्र वासियों का सम्मान है इसी कड़ी में विधायक रमेश जायसवाल ने देवतुल्य जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की गति रुकने नहीं दूंगा , मैं शासन स्तर पर विकास के लिए पूरी ताकत झोंक देता हूं इसके लिए मुझे जहां जाना होता है मैं जाता हूं।शिलान्यास के अवसर पर सूरज सिंह प्रधान, कल्लू प्रधान, बसंत प्रधान, ओमप्रकाश प्रधान, सुभाष मौर्या प्रधान, शुशील जायसवाल,नारायण जायसवाल, मनोज सिंह, संजय सिंह, लादू सिंह,विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया , सहित गांव की देव तुल्य जनता उपस्थित रहे।

लोस चुनाव: चंदौली में सपा प्रत्याशी का विरोध,सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुखिया से प्रत्याशी बदलने कि मांग

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। मुगलसराय चकिया तिराहे पर गंजी दादा मूर्ति के पास सपा नेताओं ने वीरेंद्र सिंह के टिकट मिलने पर सपा नेताओं ने जताया नाराजगी मंगल यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी द्वारा वीरेंद्र सिंह को टिकट देने पर सपा नेताओं ने जताया नाराजगी मंगल यादव ने बोला कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से अनुरोध है कि पूर्व सांसद रामकिशन यादव जी को संसदीय का टिकट दिया जाए सांसद जी को टिकट नहीं देने पर आक्रोश सपाइयों में व्याप्त रहेगा।

प्रेमनाथ तिवारी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंजी प्रसाद आदमकद प्रतिमा के नीचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन गुजारिश करना चाहता हूं कि चंदौली संसदीय क्षेत्र जो प्रत्याशी घोषित हुआ है। के नाम का पुनः विचार करके पूर्व प्रत्याशी रामकिशन सांसद टिकट देने के लिए लोगों ने विरोध किया और सपा नेताओं को मांग है कि पूर्व सांसद को टिकट दिया जाए संसदीय का कमलेश यादव ने बोला कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा से टिकट वीरेंद्र सिंह को जो मिला है ।

जिले के नहीं रहने वाले हैं। जो कि हम लोगों को ना जानते हैं ना पहचानते हैं क्योंकि हम लोग के सुख-दुख में कभी शामिल नहीं हुए हैं भूत और सेक्टर से लेकर हर कार्यक्रम में बढ़-कर कर हिस्सा लेते हैं निरंतर समाजवादी पार्टी दो बार एमएलए एमपी रामकृष्ण सांसद जी रह चुके हैं। दुख में हमेशा शामिल रहते हैं। सपा नेताओं ने बोला कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से हमारा मांग यही है कि लोकसभा का प्रत्याशी रामकिशन संसद को बनाया जाए।

बबलू सिंह, प्रेम तिवारी ,नंदलाल प्रजापति, मंगल सिंह यादव, कमलेश यादव, सचिन सोनकर ,विवेक बाबा ,सुनील यादव ,रमेश ,कैलाश,रत्न लाल ,अमित यादव, लालू यादव ,लल्ला ,सोनू कुमार,पवन यादव, अजीत यादव, सोनू कन्नौजिया, विनीत कुमार,गोलू सोनकर,संजय शर्मा,अनीश कुमार यादव, गौतम यादव, धनंजय यादव गप्पू, नंदू यादव,

आसिफ खान, अल्ताफ अंसारी मोहम्मद सैफ,विशाल यादव शूटर, रोहित बिना,संदीप यादव आदि उपस्थित रहे।

वाराणसी परिक्षेत्र में एक हज़ार गांव बने ‘संपूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम : पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

चंदौली । डाकघरों में एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर उन्हें बहुद्देशीय बनाया गया है। बदले दौर में डाक विभाग अब पत्र-पार्सल के साथ-साथ सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों को भी लोगों तक पहुंचा रहा है। ऐसे में डाकघरों की सर्वसुलभता बेहद जरुरी है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी में महमूरगंज उपडाकघर में आयोजित कार्यक्रम में उक्त विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन पश्चात महिलाओं को महिला सम्मान बचत पत्र एवं बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि खाते की पासबुक देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की।

उन्होंने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में 3.40 लाख बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं, वहीं लगभग 1,000 गाँवों में 10 साल तक की सभी योग्य बालिकाओं के खाते खोलते हुए उन्हें 'सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम' के रूप में आच्छादित किया जा चुका है।डाकघरों में लोगों की सुविधा के लिए एक ही छत के नीचे डाक, पार्सल मदों की बुकिंग के साथ बचत, बीमा, आईपीपीबी, आधार, कॉमन सर्विस सेंटर, पासपोर्ट, गंगाजल, क्यूआर कोड आधारित डिजिटल भुगतान जैसी तमाम जनोन्मुखी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

वाराणसी पश्चिमी मंडल के अधीक्षक डाकघर विनय कुमार ने बताया कि महमूरगंज डाकघर 2016 से भवन की अनुपलब्धता के कारण वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर के प्रांगण में संचालित हो रहा था। यहाँ के ग्राहकों को निरंतर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। पुनः महमूरगंज में डाकघर के विस्थापित होने से ग्राहकों को सभी सुविधाएं सुलभ हो सकेंगी। साथ ही डाक वितरण, खाता खुलवाने, आईपीपीबी, आधार के नवीनीकरण/अपडेशन इत्यादि कार्यों के लिए ग्राहकों को दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। एक लम्बे समय बाद महमूरगंज क्षेत्र में डाकघर पुन: शिफ्ट होने से आम जन में भी काफी हर्ष दिखा। इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर विनय कुमार, सहायक निदेशक आरके चौहान, सहायक अधीक्षक इंद्रजीत पाल, डाक निरीक्षक दिलीप पांडेय, मंजीत कुमार, पोस्टमास्टर महमूरगंज सतीश कुमार, एसपी गुप्ता सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

मुगलसराय मंडल कार्यकारिणी भारतीय जनता पार्टी का बैठक आयोजन किया गया

अशोक कुमार जायसवाल,

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय डीडीयू नगर । लाभार्थी सम्पर्क अभियान कार्यक्रम की शुरूआत को ले कर बुधवार को स्थानीय कैलाशपुरी स्थित पोद्दार भवन में भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्यकताओं हेतु मण्डल कार्यशाला

संपर्क अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह नें बोला कि हमेशा कार्यकर्ताओं के लिए हम हमेशा खड़े रहेंगे और जो भी हमसे बंद पड़ेगा पूरा सहयोग करेंगे आपस में एकता बनाकर रखना चाहिए सम्बोधित किया और कार्यकताओं को कार्यशाला के माध्यम से कार्यक्रम की बारीकीयों को समझाया।

इस अवसर पर मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, विधायक ने कार्यकर्ताओं के लिए बोला कि मुझे को भी सहयोग चाहिए कार्यकर्ताओं को बिल्कुल भेज दीजिए मैं पूरा सहयोग करूंगा अपने कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को सभी कार्यकर्ताओं को तहे दिल से धन्यवाद, राणा प्रताप सिंह, मण्डल अध्यक्ष कुन्दन सिंह सुधीर घोष, सुनील श्रीवास्तव, किरन शर्मा, संतोष खरवार, अलोक वरुण, अशोक सोनकर, सुषमा तिवारी, महेंद्र पटेल, भरत चौहान, अंशु चतुवेर्दी, सुधीर पाण्डेय, जय प्रकाश गुप्ता ,राजीव गुप्ता, मालती गुप्ता , किरण शर्मा, भानु तिवारी भानु तिवारी, निधि तिवारी, भारत चौहान, सभी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह सभी कार्यकर्ताओं ने धन्यवाद और बधाई वहीं विधायक को भी सभी कार्यकर्ताओं ने धन्यवाद और बधाई दिया समेत अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

चंदौली औद्योगिक पहचान की ओर अग्रसरःडा. महेन्द्रनाथ

अशोक कुमार जायसवाल ,चंदौली । ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी.4 का आयोजन होटल गुलाब कोठी में सोमवार को किया गया। जनपद स्तरीय ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह के मुख्य अतिथि महेंद्र नाथ पांडेय सांसद एवं केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री भारत सरकार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी निलिखि टी फंडे द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में धनराशि 10 लाख करोड़ की 14000 औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया जिसके द्वारा 34 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उपस्थित जनप्रतिनिधि उद्यमी गण तथा अन्य विशिष्ट गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया गया।

अवसर पर होटल गुलाब कोठी में अपने संबोधन में मुख्य अतिथि महेंद्र नाथ पांडे ने कहा की आकांक्षी जिला चंदौली में विकसित हो रहे रेल नेटवर्क, जल परिवहन, नेशनल हाईवे, बेहतर कानून व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि के कारण धान का कटोरा कहे जाने वाला चंदौली आज औद्योगिक पहचान की ओर अग्रसर है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के अंतर्गत एमओयू हस्ताक्षर करने वाले उद्यमी इसके लिए बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा 57 निवेशकों को सम्मान पत्र मोमेंटो तथा अंग वस्त्रम प्रदान कर सम्मानित कियागया।

जनपद चंदौली में डेहरी, पैकेजिंग, वाटर, सौर ऊर्जा, तकनीकी एवं मेडिकल शिक्षा, प्लास्टिक, आयरन, सीमेंट, आदि उद्योग क्षेत्र में रुचि लेकर 278 उद्यमियों ने लगभग धनराशि 39347 करोड़ से अधिक के निवेश कर लगभग 55861 लोगों को रोजगार के अवसर पैदा किए हैं। चंदौली पिछड़ा जनपद होने के बावजूद भी निवेश में पहले स्थान पर है। कार्यक्रम में तकनीकी सत्र के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा औद्योगिक नीतियों तथा उनके प्रोत्साहन के ऊपर प्रकाश डालते हुए उद्यमियों को इसका लाभ उठाने का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त सिद्धार्थ यादव, सहायक आयुक्त उद्योग डॉक्टर बनवारी लाल, सहायक प्रबंधक विजय कुमार द्वारा किया गया।

आपदाओं से बचाव के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण

अशोक कुमार जायसवाल ,चंदौली /मुगलसराय। जिलाधिकारी के आदेशानुसार केन्द्रीय विद्यालय में इन मंगलवार को उत्तर प्रदेश शासन के तत्वावधान में जनपद की प्रशासकीय एवं शैक्षणिक संस्थाओं के लिए विभिन्न आपदाओं दैवीय, प्राकृतिक एवं मानव. जनित से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जन जागरूकता प्रशिक्षण हेतु एक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल चार हज़ार से ज्यादा प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रशिक्षण जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से 10 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षुओं को शासन की ओर से आपदा प्रबंधन सूचना किट एवं आई० ई० सी० मैटेरियल भी वितरित किये जा रहे है।

आपदाओं से बचाव के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण जिलाधिकारी निखिल टी पुंडे एवं अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय के संरक्षण में एवं जिला आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ प्रीतिशिखा के मार्गदर्शन एवं समन्वय में हो रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 03 दिवसों के दो चरणों में नियोजित है। प्रथम चरण में जनपद चंदौली के 1025 प्राथमिक स्कूल, 3934 माध्यमिक स्कूल एवं 115 डिग्री कॉलेज अर्थात कुल 1864 शैक्षणिक संस्थाओं के लिए , 20 एएवं 21 फरवरी 2024 को प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित होगा द्वितीय चरण में जनपद की 1123 ग्राम पंचायतों के 1123 ग्राम प्रधान, विभिन्न आपदाओं से बदाय हेतु स्कूली डिजी 109 ग्राम पंचायत अधिकारी, 71 ग्राम विकास अधिकारी एवं 473 लेखपालों तथा राजस्व निरीक्षक दिनांक 07 एवं 08 फरवरी 2024 को प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

मुख्य अतिथि निखिल टी फुडें जिलाधिकारी के द्वारा माँ वीणा वादिनी के चरणों मे द्वीप प्रज्वलित से शुरुवात हुआ। एवं अपर जिला वित्त / राजस्व चंदौली अभय कुमार पांडेय समस्त इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी, आपदा प्रभारी अधिकारी पं० दी०द० नगर एवम मुख्यजिलाधिकारी न्यायिक आपदा तहसीलदारए ना० तहसीलदारए ना० तहसीलदार सदर तथा कार्यक्रम का संचालन आपदा विशेषज्ञ द्वारा किया गया। आपदा विशेषज्ञ ने उपस्थित रहकर सभी प्रशिक्षुओं का स्वागत अभिनन्दन किया तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल होने की शुभकामनाएं दी।

निशुल्क मैडिकल कैंप में लोगो का हुआ स्वास्थ परिक्षण

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली /डी डी यू नगर। पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली (पिता संस्था) द्वारा चलाएं जा रहे " स्वच्छ नगर- स्वस्थ नगर" अभियान के तहत निशुल्क मैडिकल कैंप शृंखला का छठवा निशुल्क मैडिकल कैंप नगरपालिका क्षेत्र रवि नगर, पथरा, पराहुपुर एरिया वार्ड संख्या 6 एवं वार्ड 8 में संयुक्त रूप में प्रधान शिक्षिका दिव्या भास्कर एवं आसिफ काजी के निजी आवास परिसर में आयोजित हुआ. इस नि:शुल्क मेडिकल कैंप आयोजन में लाभार्थियों की भीड़ उम्मीद के अनुकूल तो नहीं हुई परंतु इस कैंप में 120 सीनियर सिटीजन के साथ चिकित्सा लाभ लेने वालो की संख्या 157 रही।

जांच और स्वास्थ्य परामर्श जिसमें शुगर जांच, बीपी चेकअप कराने वालो की संख्या जोड़ दे तो इस मेडिकल कैंप में करीब 230 से ज्यादा लोगों ने इस निशुल्क मेडिकल कैंप का लाभ उठाया. मेटिस द मेडिसिटी हॉस्पिटल गोधना मोड बाईपास पंडित दीनदयाल नगर की डॉक्टर टीम ने चिकित्सा सेवा दिया वही इस मेडिकल कैंप में मुगलसराय नगर में की अत्यधिक सुविधायुक्त प्रतिष्ठित मेटिस-द मेडिसिटी हॉस्पिटल से आये चिकित्सकों जिसमें , डॉ आरती सिंह (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर श्वेता सिंह (बाल रोग विश, डॉक्टर यश अग्रवाल (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर बी. के. दूबे (जनरल फिजिशियन), डॉक्टर अनुज सिंह (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ रुकसार(चर्म रोग विशेषज्ञ) अन्य ने हिस्सा लिया।

बीपी शुगर की जांच व निशुल्क दवा वितरण युक्त इस कैंप में स्वास्थ्य जागरुकता हेतु एक आनलाइन पुस्तिका जारी करने के मिले ज़न सुझाव को पिता, टीम ने आगे क्रियान्वित करने का अनुमोदन कर दिया. इस कार्यक्रम में नगरपालिका मुगलसराय के नगर चेयरमैन सोनू किन्नर, वार्ड 6 के सभासद राजकुमार कनौजिया तथा वार्ड 8 की सभासद अमित खरवार तथा अतिथि विशेष लोकतंत्र की सशक प्रहरी हरबंस सिंह जी, सब जग चलन हार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्की जुनेजा जी, पदाधिकारी सुनील जुनेजा जी, समाजिक सम्मान के प्रोत्साहक संजय शर्मा जी का मंच संबोधन और अतिथि सम्मान विशेष रहा. जबकि निशुल्क मैडिकल कैंप की सफलता में सरदार दीपू सिंह जी, रजनीश सिंह डब्लू जी, सिद्दीकी जी, शैफी भाई पथरा निवासी का योग-दान स्नेहिल और आत्मिक रहा स्थानीय गणमान्य जनों के साथ स्थानीय जनसामान्य ने भी कैंप में हिस्सा लिया. अतिथियों को सम्मान पत्र तथा पिता टीम के दो सदस्यों जिसमें वकील तनवीर अंसारी और तारिक अब्बास को प्रोत्साहन पत्र भेंट किया गया.

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिता टीम के पदाधिकारी प्रकाश चंद्र चौरसिया ने ने कहा---" पिता टीम जिम्मेदारी से पिता शब्द का संकल्प निभाने के वादों के साथ जनता की सेवा में काम करने को अपना कर्तव्य मानती है।

सतनाम सिंह (सोशल एक्टिविस्ट) अध्यक्ष पिता टीम इस कार्य योजना के एक सफल शिल्पी है. वही राजेश गुप्ता महामन्त्री पिता टीम अपने साथियों के साथ ऐसे कार्यक्रमों के सफलता के मुख्य सेतु बन रहे हैं. इस सफल समाजिक कार्य में साथ और सहयोग देने पहुंचे चंद्र भूषण मिश्र कौशिक, प्रिया जैस , नीतेश जैस, विकास खरवार, विजय गुप्ता, प्रवीण दत्ता, प्रवीर यादवेन्दु, योगेन्द्र यादव अल्लू जी, हमीर शाह बुद्ध, तारिक अब्बास, तनवीर अंसारी, सोनू सिंह, विकास भाई सर्कस रोड वाले, स्थानीय सहयोगियों साथियों में के साथ मिल कार्यक्रम का समापन पर हम होंगे कामयाब के सामूहिक गान से हुआ।

सपा जिला अध्यक्ष सतनारायण राजभर ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर। समाजवादी नगर कार्यालय पर रविवार को जिलाअध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने नगर के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने का काम किया। वहीं सपा की नीतियों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी।

समाजवादी पार्टी लगातार प्रदेश व नगर स्तर पर पदाधिकारीयो का चयन कर लोकसभा में पूरी ताकत झोंकना चाहती है। शायद यही वजह है कि रविवार को समाजवादी नगर कार्यालय पर रविवार को जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर द्वारा ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर पूर्व सभासद डॉ सोनू चौहान को मुगलसराय नगर अध्यक्ष व पूर्व सभासद विनय यादव डब्बू को मुगलसराय नगर महासचिव बनाए जाने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने का काम किया।

वही कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से याद कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी संगठन के माध्यम से पार्टी को नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है। भाजपा शासन काल से पूरी तरह जनता उब चुकी है। इसे उखाड़ फेंकने के लिए जनता मूड बना ली है। जिसका असर आने वाले लोकसभा चुनाव में अवश्य दिखेगा।

इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव, जिला महासचिव नफीस अहमद गुड्डू, जयसवाल सभा के जिला अध्यक्ष अमरनाथ जयसवाल मोनू, संतोष जायसवाल,विधानसभा अध्यक्ष तस्लीम अंसारी, विधानसभा महासचिव नफीस अहमद गुड्डू,प्रदीप यादव,रिंकू भाई सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*जाति पार्टी से ऊपर उठकर मानव की सेवा ही सर्वोपरि- डॉ वीरेंद्र कुमार बिंद*

अशोक कुमार जायसवाल

तारा जीवनपुर।क्षेत्र के डेवढील स्थित तालाब के समीप रविदास मंदिर निर्माण कार्य कई वर्ष से रुका था ।उक्त कार्य के लिए सपा जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ डा विरेंद्र कुमार बिंद ने आर्थिक व शारीरिक सहयोग कर शुरू कराया ।साथ ही कहा कि संत महापुरुषों के गांव में मंदिर से युवाओं को उनके बताए हुए पथ चलने की प्रेरणा मिलती है।

संत रविदास के बारे में बताया की उनका जन्म वाराणसी में हुआ था।

रविदास एक साधारण पृष्ठभूमि से थे उनका जन्म मोची परिवार में हुआ था यह पेशा उस युग के सामाजिक पदानुक्रम में निम्न जाति का माना जाता था। अपनी मामूली शुरुआत के बावजूद संत रविदास हिंदू धर्म में आध्यात्मिक और भक्ति आंदोलन में एक प्रमुख व्यक्ति बन गए। उनका जीवन और शिक्षाएँ प्रेम भक्ति और समानता के विषयों पर केंद्रित थीं।

उन्होंने जाति व्यवस्था को चुनौती दी और इस बात पर जोर दिया कि सभी व्यक्ति उनकी सामाजिक स्थिति की परवाह किए बिना प्रेम और भक्ति के माध्यम से भगवान की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन को जात-पात से ऊपर उठकर उनके बताए हुए पदचिन्हों पर चलना चाहिए। इस दौरान संतोष कुमार,शशिकांत,राधेश्याम,रामाश्रय,नथुनी,विनोद, सीताराम, रामाधार,देवशरण,दिनेश,रामलोचन,चंद्रशेखर भगवान दास,अक्षय कुमार,जय हिंद आदि लोग शामिल रहे।