/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz *ज्ञानवापी सहित हिंदू पूजा स्थलों को लेकर दिए जा रहे बयान पर विकसित भारत संकल्प महासंघ ने जताई आपत्ति, कहा- हिंदू आस्था के खिलाफ ये बर्दाश्त नही Chandauli
*ज्ञानवापी सहित हिंदू पूजा स्थलों को लेकर दिए जा रहे बयान पर विकसित भारत संकल्प महासंघ ने जताई आपत्ति, कहा- हिंदू आस्था के खिलाफ ये बर्दाश्त नही

अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर- राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, विकसित भारत संकल्प महासंघ के संयोजक और केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान के चेयरमैन गोपाल राय ने एक बैठक के दौरान ज्ञानवापी सहित तमाम हिंदू पूजा स्थलों के खिलाफ भिन्न भिन्न नेताओं द्वारा किए जा रहे गलत बयानवाजी को तत्काल प्रभाव से बंद करने का मांग की।

उन्होंने कहा है कि हिंदू आस्था के खिलाफ किसी भी तरह के कोई भी गलत बयान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज्ञानवापी में हिंदू पूजा स्थल को तोड़कर मस्जिद बनाने के कई प्रमाण मिल चुके हैं और ऐसे में ओवैसी या कोई भी नेता यदि भड़काऊ बयान देते हैं तब राज्य सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई करनी चाहिए। राय ने कहा कि भारत को लूटने आए विदेशी आक्रांताओं ने न केवल भारत को लुटा बल्कि हिंदुओं के पूजा स्थलों को तोड़कर उसी स्थान पर उन्हीं मालवों से अपने मस्जिदों का निर्माण करवाया।जब मोदी जी के नेतृत्व में इस देश में भाजपा की सरकार बनी तब जाकर हिंदुओं में अपने गौरवशाली इतिहास के प्रति जागरूकता आई और उसी का यह परिणाम है कि हिंदू अपने देश और धर्म के वैभवशाली विरासत को वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं और यह बात कुछ लोगों को पसंद नहीं है और इसलिए ही कुछ लोग गलत बयानवाजी करके टकराव की स्थिति पैदा कर रहे हैं मगर विकसित भारत संकल्प महासंघ ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रमा सिंह ,जिला उपाध्यक्ष व्यास नारायण , राजेश कुमार सरंग प्रधानपति काटा, सुनील दुबे, किशोर सिंह, विनोद सिंह, रोहित यादव, दीनानाथ, लकड़ू मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।

*पीडीडीयू नगर पालिका में ईओ के गेट के बाहर पत्रक चस्पा*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली- पर्यटन की दृष्टि से काफी समृद्ध जिला है। शासन की ओर से यहां के पर्यटन स्थलों का विकास कराया जा रहा है ताकि पर्यटकों की संख्या बढ़े। लेकिन जिले के पर्यटन सूचना अधिकारी नितिन द्विवेदी को चंदौली के साथ वाराणसी का भी प्रभार दिया गया है। वाराणसी काफी बड़ा जिला है और पर्यटन और अन्य बड़ी गतिविधियां काफी ज्यादा है। ऐसे में पर्यटन अधिकारी चंदौली में कम वाराणसी में ज्यादा नजर आते हैं।

पिछले दिनों चंदौली के औरवाटाड़ और छानपातर दरी में महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ भी पर्यटन अधिकारी नहीं दिखे। जबकि पर्यटन के दृष्टि से ये दोनों स्थल काफी विशेष हैं। वहीं भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने बताया कि जिले के एकमात्र नगर पालिका परिषद के कार्यालय से अक्सर प्रभारी ईओ गायब रहते हैं। अखबार के सेंटर पर अलाव की मांग को लेकर दस लोग उनसे मिलने 11 बजे कार्यालय गए थे। नहीं मिलने पर कार्यालय के बाहर ही अपना मांगपत्र चिपकाकर निराश होकर वापस चले आए।

वहीं चंदौली निवासी और भाजपा नेता अजीत सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग चंदौली जिले का महत्वपूर्ण विभाग है। अक्सर कई कार्यों से वहां जाना पड़ता है लेकिन हर बार निराश हाथ लगती है। लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।

*सेवानिवृत्त जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेस ने प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का शुक्रवार की शाम को आयोजित हुआ। इसमें वाराणसी के सेवानिवृत्त जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेस ने प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।

इस दौरान उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का सुझाव दिया। कहा कि शारीरिक क्षमता का विकास करने के लिए छात्र खेलकूद में जरूरी रूचि रखें।

उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ पर अग्रसर होने में नियम क़ानून के साथ अपने विवेक का भी इस्तेमाल करना जरुरी होता है। इसी कर्तव्य पालन में कई फैसले ऐसे भी हुए जो ऐतिहासिक की श्रेणी में आ गये। कहा कि छात्र जीवन काफी सींखने और बहुत कुछ ऐतिहासिक कार्य करने के लिए होता हैं। केवल किताबी ज्ञान के अलावा छात्रों को सामाजिक ज्ञान सीखने की जरूरत हैं।

क्योंकि आगे चलकर छात्रों को इसी ज्ञान के सहारे अपनी मंजिल तक पहुंचना हैं। कहा कि छात्रों को संस्था में पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों में जरूर प्रतिभाग करना चाहिए। इससे उनका मन पठन-पाठन में ज्यादा लगेगा। साथ ही उनकी प्रतिभा में भी तेजी से निखार आएगा।

इसके अलावा उन्होंने ऐतिहासिक धरोहरों और महापुरुषों के जीवन के बारे में अध्ययन करने पर जोर दिया। इस दौरान संस्थान के चेयरमैन डॉ. महेंद्र नारायण पाण्डेय, डायरेक्टर डॉ. केएन पाण्डेय, सीओ राजेश राय, अवधेश पाठक, संजय पाण्डेय, कुंजबिहारी पाण्डेय, विनोद उपाध्याय, अनिल ओझा, राकेश रत्न तिवारी, हरेंद्र प्रताप सिंह, अमित पांडेय, चंद्रमौली उपाध्याय, शैलेन्द्र पाण्डेय मौजूद रहे।

*दादी की अर्थी को कंधा देने जा रहे बाइक सवारों को हंस फाउंडेशन की एंबुलेंस ने मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत व दो घायल*

चंदौली/बबुरी।जनपद चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरमरवा चंदाइत गांव के समीप मुगलसराय - चकिया मार्ग पर भीषण हादसा घटित हुआ है। बता दें कि सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार तीन लोगों को हंस फाउंडेशन की एंबुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बबुरी पुलिस ने घायल तीनों व्यक्तियों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया।

 हालांकि जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल दो अन्य की हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया। मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में रखवाकर, आगे की कार्रवाई में जुट गई। 

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामसभा पसही थाना जलालपुर जनपद मिर्जापुर अपने पैतृक आवास पर दादी की मौत की सूचना पर अर्थी को कंधा देने अस्थाई निवास स्थान अशोक बिहार कालोनी, पहाड़िया वाराणसी से बाइक से तीन लोग सवार होकर जा रहे थे। 

इस दौरान बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरमरवा चंदाईत गांव के समीप ओवरटेक के चक्कर में हंस फाउंडेशन की एंबुलेंस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक पर सवार अतुल पांडेय ( 50 वर्ष), पुत्र अभिषेक पांडेय ( 22 वर्ष) और भतीजे अंबरीश पांडेय( 20 वर्ष) सड़क पर गिरकर तड़पने लगे।

 स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल तीनों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत भतीजे अंबरीश पांडेय को मृत घोषित कर दिया। वहीं पिता - पुत्र की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में भिजवा दिया।

इस संबंध में मौके पर पहुंचे बबुरी थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि दादी की अर्थी को कंधा देने जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को हंस फाउंडेशन की एंबुलेंस से टक्कर हुई है। जिसमें बाइक चालक की मौत हो गई है व अन्य दो गंभीर रूप से घायल पिता - पुत्र को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया कि एंबुलेंस को कब्जे में ले लिया गया है, आगे विधिक कार्रवाई जारी है।

*विधायक ने सदन में उठायी सिंचाई की समस्या*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।चकिया। प्रदेश सरकार की ओर से रिकार्ड सात लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख के प्रस्तावित बजट का विधायक कैलाश आचार्य ने गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान बजट पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

कहना है कि योगी सरकार के बजट में हर वर्ग और क्षेत्र के लिए व्यवस्था की गई है। और क्षेत्रीय समस्याओं को शासन का ध्यान रूबरू कराया विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र स्थित चकिया सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग शिक्षा के लिए मांग की। साथ ही चकिया विधानसभा क्षेत्र में राजकीय कन्या इंटर कालेज की स्थापना किए जाने का ध्यान आकृष्ट कराया। कहा कि विधानसभा क्षेत्र कृषि बाहुल्य है। यहां के 90 प्रतिशत

लोग कृषि पर आश्रित है।

पिछले दो वर्षों से पानी के अभाव में खेती धान की फसल सूख गया है। विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा चंदौली व सोनभद्र बिल्कुल सटा हुआ है। चकिया विधानसभा क्षेत्र सोनभद्र लोकसभा क्षेत्र में आता है। ऐसी स्थिति में सोनभद्र के सोन नदी में लिफ्ट कैनाल लगाकर नगवा बांध के माध्यम से नौगढ़ आने वाली नहर जो मझगांवा के बाई तरफ छोटी नहर को विस्तारीकरण किया जाए। जिससे उसका पानी विधानसभा क्षेत्र के चंद्रप्रभा बांध में गिराया जाए।

विधानसभा क्षेत्र के भी किसानों को खुशहाल व समृद्धि बनाने के लिए सोनभद्र से पानी विधानसभा के चंद्रप्रभा बांध में सम्मिलित किया जाए।

केन्द्रीय मंत्री के प्रयास से स्पोर्ट्स स्टेडियम को मिली मंजूरी

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

के कुशल मार्गदर्शन में एक ओर जहां देश में खेल और खिलाड़ियों की सुविधा के लिए बुनियादी सुविधाओं का विकास हो रहा है वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार प्रयास किया गया है कि बुनियादी खेल ढ़ाचे का विकास प्रत्येक जिले, प्रखंड और पंचायतों में हो। इसी क्रम में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व चंदौली सांसद डॉ महेंन्द्र नाथ पांडेय का प्रयास रहा है कि जनपद चंदौली में स्पोटर्स स्टेडियम का निर्माण हो।

आखिरकार उनके प्रयासों को स्वीकृति मिली और जनपद चंदौली में स्पोटर्स स्टेडियम के निर्माण के लिए न सिर्फ मंजूरी मिली बल्कि इसके लिए धनराशि भी स्वीकृत कर दी गई है। साथ ही इस कार्य केभूमि क्रय के लिए मिले पांच करोड़ लिए निर्माण एजेंसी को भी चिन्हित कर लिया गया है।

चंदौली में स्पोटर्स स्टेडियम के निर्माण के लिए 2306.650 लाख की प्रशासकीय मंत्री भारी उद्योग भार कार

एवं वित्तीय स्वीकृति मिली है। बड़ी बात यह है कि उपरोक्त धनराशि की स्वीकृति वितीय वर्ष 2023-24 में उपलब्ध बजट के अन्तर्गत दी गई है। साथ ही स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि क्रय हेतु 5,00,00,000 रुपये पांच करोड़ मात्र की राशि कार्यदायी संस्था यू० पी० प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिव को मुहैया कराने का आदेश भी खेल निदेशक द्वारा जारी किया गया है।

साथ ही परियोजना के अलग अलग चरण में विकास के लिए राशि भी निधार्रित कर दिया गया है। इसकी बदौलत जनपद चंदौली के निवासियों, खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों का वर्षों पुराना सपना पूरा होगा और खेल का बेहतर माहौल बनेगा। यहां से निकली प्रतिभायें, राज्य और राष्ट्र व विश्व के स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेंगी। केन्द्रीयमंत्री ने योगी का आभार एव गिरीश यादव का धन्यवाद दिया है।

*नगर पालिका के 25 वार्ड स्थिति की बदहाल हो गई है*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के नगर पालिका परिषद अंतर्गत वॉर्ड नंबर 3, 5, 9 और 16 की नालियों, सड़को को आम जनता साफ करने को बेबस हो चुकी है। जिले के भ्रष्ट अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से नगर का हाल बदहाल हो चुका है।

पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल में शासन की ओर से विकास के मद में कई करोड़ रूपए की सौगात दी गई। ताकि मिनी महानगर के विकास में चार चांद लग सके। लेकिन विडम्बना यह है कि विगत पांच वर्षो में नगर पालिका को विकास के नाम पर मिले धन का बंदरबाट कर दिया गया जिसमें जिले के सम्मानित बड़ी-बड़ी हस्तियां, जनप्रतिनिधि, अधिकारियों की खूब दाल गली मोदी-योगी के सबका साथ सबका विकास कार्य बहुत जोरों से चला।

नगर की समस्याओं से आजीज आकर नगर की जनता ने 2023 के नगर पालिका चुनाव में निर्दल प्रत्याशी सोनू किन्नर अध्यक्ष पद पर बहुत उम्मीद से बैठाया था कि नगर पालिका के 25 वार्डों में साफ-सफाई, नगर की सड़क, गढ्ढे, हाईमास्क लाईट सहित अन्य कार्यों व लूटपाट से नगर को बचाया जा सके परंतु वर्तमान स्तिथि वार्ड नंबर 9 की पोखरा-तालाब, नालियों में गंदगी का अंबार सड़को और गालियों के गढ्ढों से नहीं मिला निजात।

पीडीडीयू नगर पालिका अध्यक्ष, नगर के वरिष्ठ समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और भ्रष्ट अधिकारियों के चुंगल में खुद फस चुकी है सोनू किन्नर के कार्य काल को 1 वर्ष बहुत जल्द पूर्ण होने को है जिनका नगर के प्रति स्लोगन था "तख्त बदलना है ताज बदलना है, बेईमानों का राज बदलना है" जो अब पूरी तरीके उल्टा ही हो गया "तख्त बदलना है ताज बदलना है, बेईमानों और बहरूपियों के साथ ही चलना है" यह स्लोगन चैयरमैन सोनू किन्नर पर सटीक बैठता नजर आ रहा है।

जो नगर पालिका के ऐतिहासिक कार्य अधिशासी अधिकारी विकास धर दूबे द्वारा सरकारी 200 बीघा तालाब-पोखरों की जमीनों को मुक्त कराए जाने के अधिसूचना पर हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट के है

स्थांतरण पर चुप रही सोनू किन्नर दुर्भाग्य। पीडीडीयू नगरवासियों का कहना है कि भ्रष्टाचार के आंकठ में पूर्ण जिला मग्न हो गया है आलम यह है जहां नाली का पानी सड़कों पर बहता नजर आ रहा है गंदगी से भरा तालाब- पोखरा एक गंभीर बीमारी को दावत दे रहा हैं गलियों में स्कूली बच्चों का आना-जाना घरों से निकलना मुश्किल हो चुका। वहीं नगर में लगा हाईमास्क लाईट शोपीस बन चुका

। इससे नगर में रात्रि के समय अंधेरा छाया रहता है।

आम नागरिक द्वारा शिकायत किए जाने पर विभिन्न वार्डों के सभासदों का तेवर कुछ अलग ही लोगों को मिल रहे है मानव जैसे जनता को सभासदों ने चुनाव के दारू, मुर्गे और पैसे से खरीद लिया हो, वहीं चेयरमैन सोनू किन्नर पूरी तरीके फैल नजर आ रही है नगर में कई समाजसेवी चेयरमैन के प्रतिनिधि बने घूम रहे हैं काम नदारत है जिससे नगर की जनता में आक्रोश व्याप्त हैं।

*चंदौली की सुरुचि को मिला नेशनल फेलोशिप अवार्ड: पिता बोले- बेटी ने बढ़ाया मान, बेटियों को मिलेगी प्रेरणा*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली। मुगलसराय के कुढ़कला गांव की सुरुचि कुमारी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय फेलोशिप अवार्ड मिला है। इससे परिजनों में खुशी है। सुरुचि के पिता संदीप कुमार ने बताया कि बेटी ने गांव के साथ ही जिले का मान बढ़ाया है। सुरुचि के दो भाई हैं जिनमें से बड़ा भाई बैंक में कार्यरत है वहीं छोटा भाई ग्रेजुएशन कर रहा है।

संदीप ने कहा कि बेटी की इस कामयाबी से दूसरे छात्राओं को भी सीख मिलेगी। पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबू लाल यादव ने कहा कि आज के दौर में बेटियां हर क्षेत्र में नाम कमा रही हैं। उन्होंने सुरुचि को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान एसएसपी तिवारी, एखलाक अहमद, आनन्द शुक्ला, मुकेश कुमार, संजय अग्रवल, निजाम बाबू, कृष्णकांत गप्ता आदि मौजूद रहे।

*सार्वजनिक नीलामी की प्रक्रिया(खुली बोली)की कार्यवाही हुई पूर्ण* *अशोक कुमार जायसवाल* चंदौली।पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चलाये

कार्यवाही हुई पूर्ण

अशोक कुमार जायसवाल*

चंदौली।पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे“आपरेशन क्लीन” अभियान के जारी निर्गत आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा.अनिल कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक जनपद जनपद चन्दौली व रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के पर्यवेक्षण में थाना परिसर में विगत कई वर्षों से खड़ी माल मुकदमाती/धारा 207 एमवी एक्ट में सीजशुदा 26 दोपहिया व 03 चारपहिया वाहनों कुल 29 वाहनों की नीलामी न्यायालय सी.जे.एम.जनपद चन्दौली से अनुमति/आदेश प्राप्त होने के उपरान्त उपजिलाधिकारी सकलडीहा द्वारा गठित टीम के सदस्यगण रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, अमित कुमार नायब तहसीलदार सकलडीहा, अशोक कुमार यादव आर.आई.एआरटीओ चन्दौली एवम् प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव की मौजूदगी में दिन बुधवार को थाना परिसर में सार्वजनिक नीलामी की प्रक्रिया(खुली बोली)की कार्यवाही पूर्ण की गयी।

जिसमें कुल 29 माल मुकदमाती वाहनों व धारा 207 एमवी एक्ट में सीजशुदा वाहनों की 26 दोपहिया वाहनों की नीलमी अधिकतम बोली 52,500/-रूपये(बावन हजार पांच सौ रूपये मात्र), एक पिकप की नीलमी अधिकतम बोली 1,12,500/-रूपये(एक लाख बारह हजार पांच सौ रूपये मात्र),एक मिनी ट्रक की नीलमी अधिकतम बोली 77,500/-रूपये(सतहत्तर हजार पांच सौ रूपये मात्र)पर सम्पन्न हुई।इस प्रकार कुल अधिकतम बोली 2,42,500/- रुपये(दो लाख बयालिस हजार पांच सौ रूपये मात्र)पर सम्पन्न हुयी व आपरेशन क्लीन को सफल बनाया गया।

*यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन सकुशल संपन्न करने के लिए बैठक का हुआ आयोजन*

अशोक कुमार जायसवाल

 

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी.फुंडे की अध्यक्षता में महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज सभागार में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट,स्टैटिक मजिस्ट्रेट,केन्द्र व्यवस्थापक सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण के साथ बैठक संपन्न हुई।बैठक के दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद् उ०प्र०,प्रयागराज द्वारा संचालित वर्ष-2024 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं दिनांक 22 फरवरी 2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 09 मार्च, 2024 को समाप्त होगी।शासन के निर्देशानुसार उक्त परीक्षा को नकल विहीन,शान्तिपूर्ण, शुचिता पूर्ण ढंग से सम्पादित कराये जाने के दृष्टिगत सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट तथा केन्द्रवार सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है।

 उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इसके लिए जनपद में 05 जोन एवं 11 सेक्टर में बाटा गया है। शासन की मंशानुसार बोर्ड परीक्षा में किसी भी दशा में अनुचित साधन का प्रयोग न हो तथा परीक्षाएं प्रत्येक दशा में शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हों, इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।आगामी परीक्षाओं के शांन्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु धारा-144 लागू किया जा चुका है। परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार का शस्त्र एवं मोबाईल फोन अथवा ऐसे इलेक्ट्रानिक संयन्त्र जिससे अनुचित साधन प्रयोग की आशंका हो आदि लेकर परीक्षा परिधि में आने की अनुमति न दी जाय। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा फोटो कापी मशीन की दुकान 100 मीटर की परिधी में परीक्षा के दौरान बंद रहेंगे। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जोन मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेक्टर में पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु उत्तरदायी होगें तथा परीक्षा की शुचिता को बनाये रखने हेतु परीक्षा केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि परीक्षा केन्द्रों पर समस्त आधारभूत सुविधायें उपलब्ध है।जनपद स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम का प्रभावी संचालन के साथ ही परीक्षा की प्रत्येक गतिविधि का सतत् मॉनिटरिंग सुनिश्चित किया जाय। परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्रों के सीलबंद पैकेट, केंद्र व्यवस्थापक,सह केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट संयुक्त रूप से प्राप्त कर परीक्षा केंद्र पर बने स्ट्रांग रूम में स्थापित डबल लॉक की आलमारी में सुरक्षित रखकर सील बन्द करायेगें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सभी लोग सचेत रहकर तन्मयता से ड्यूटी करें जो बोर्ड के निर्देश है उसी के अनुसार परीक्षा को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराना हम आप सबका दायित्व है, उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा उप जिलाधिकारी से कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा संचालित रहे डीवीआर सही तरह से चले इसका आप विशेष ध्यान दें। 

इसके अलावा शौचालय प्रकाश व्यवस्था पेयजल फर्नीचर बाउंड्री वॉल बैठने की समुचित व्यवस्था कराया जाए।पुलिस अधीक्षक डॉ अनील कुमार ने बताया कि विद्यालय में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस अभिरक्षा में रखवाया जायेगा।इस कार्य हेतु जो भी सशस्त्र सुरक्षा गार्ड तैनात किये जायेगे उनसे चौबीस घण्टे प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी जिससे परीक्षा केन्द्रों पर भी प्रश्नपत्रों की पवित्रता एवं शुचिता बनी रहें।बैठक के दौरान जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट,स्टैटिक मजिस्ट्रेट,केन्द्र व्यवस्थापक व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपास्थित रहे।