/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *रालोद ने सौंपा सोहावल उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन* Ayodhya
*रालोद ने सौंपा सोहावल उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन*

सोहावल अयोध्या । राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल की अगुवाई में राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव से मिलकर ज्ञापन दिया । इस दौरान रालोद ने निराश्रितग गोवंश से किसानों की फसल को बचाने व संरक्षित करने, सार्वजनिक स्थलों एवं चौराहों पर बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए अलाव जलाने सहित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने बताया कि प्रदेश सरकार भले ही खुले में घूम रहे निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने का दावा कर रही पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है ।

प्रदेश में 6168 अस्थाई गो आश्रम स्थल, 298 वृहद संरक्षण केंद्र , 253, कान्हा गो आश्रम तथा 314 कांजी हाउस खोल कर 14,02,505न निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने का सरकार दावा खोखला है प्रदेश सरकार दिसंबर माह खूले मे घूम रहे गोवंश को पकड़ने का जो लक्ष्य जिले वार निर्धारित किया था व केवल दिखावा था जनपद में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन के पहले 28,29 दिसंबर को प्रसाशन द्वारा जो निराश्रित पशुओं को शहर से पकड़ने का अभियान चलाया उसी के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में खूले मे घूमने वाले गोवंश की संख्या दोगुनी हो गई जिससे किसानों को अपनी फसल बचाना मुश्किल लग रहा है पलक झपकते झुंड के झुंड गोवंश किसान की फसल तहस नहस कर दे रहे है।

प्रतिदिन मंडल में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव विश्वेशनाथ मिश्र(सुडडू मिश्र), युवा जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा, जिला सचिव राम जियावन वर्मा, राम मिलन, अवधेश तिवारी शामिल रहे।

*विधिक साक्षरता शिविर आयोजित करके दी गई जानकारी*

अयोध्या। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशानिर्देशन व गौरव कुमार श्रीवास्तव, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद की अध्यक्षता में आज दिनांक 11.01.2024 को जिला कारागार अयोध्या का निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन शैलेन्द्र सिंह यादव, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या द्वारा किया गया।

निरीक्षण के समय उदय प्रताप मिश्र वरिष्ठ जेल अधीक्षक अयोध्या, जितेन्द्र कुमार यादव व गिरीश कुमार (कारापाल), शुमरा अंसारी, माया सिंह, कलीमुद्दीन (उपकारापाल),पुलकित राजा (चिकित्साधिकारी) अनुराग मिश्रा व विष्णुपाल सिंह(फार्मासिस्ट), मुख्य दिन हेड, महिला हाता प्रभारी एवं पुरूष हेड वार्डर, महिला हाता प्रभारी महिला बंदी रक्षक, बन्दीगण एवं महिला बन्दीगण आदि उपस्थित पाये गये।

दौरान निरीक्षण शैलेन्द्र सिंह यादव, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद द्वारा जेल में निरूद्ध सभी बन्दियों के सम्बन्ध में विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त की गयी। जिसमें दिनांक 11.01.2024को कुल 1083 बन्दी एवं 51 महिला बन्दी एवं 8 बच्चे भी महिला बन्दियों के साथ संवासित है। दौरान शिविर जिला कारागार अयोध्या में साफ-सफाई अच्छी पायी गयी, बन्दियों हेतु सायंकाल हेतु भोजन तैयार किया जा रहा है।

शिविर के समय बन्दियों द्वारा बताया गया कि प्रातः कालीन नाश्ते में ब्रेड,चाय,गुड एवं भोजन में रोटी, मिश्रित दाल, आलू पालक साग दिया गया।दौरान निरीक्षण शैलेन्द्र सिंह यादव अपर जिला जज/सचिव द्वारा अधीक्षक जिला कारागार अयोध्या को निर्देशित किया गया कि बन्दियों के बौद्धिक विकास हेतु उनको मोटिवेट किया जाय। जिससे सभी बन्दी मानसिक तौर पर विकसित होकर देश विकास के मुख्य धारा में अपना योगदान प्रदान करें। दौरान शिविर जिला कारागार में कोई ऐसा बन्दी नही पाया गया जिसकी उम्र 18 वर्ष से कम हो।दौरान निरीक्षण अधीक्षक जिला कारागार अयोध्या को निर्देशित किया गया कि ऐसे बन्दी जिनकी न्यायालय द्वारा जमानत हो चुकी है किन्तु जिला कारागार से रिहा नही हो पाये है, उनकी रिहाई के लिए अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें।

जिससे लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के माध्यम से, थाने के माध्यम से आर्थिक, सामाजिक एवं सम्पत्तियों की जाँच कर उनको जेल से रिहाई के लिए आवश्यक कार्यवाही किया जा सके। दौरान विधिक जागरूकता शिविर, जेल में निरूद्ध किशोर बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान की गयी एवं उनके अधिकारों के बारे अवगत कराया गया, तथा पैरवी के लिए अधिवक्ता है या नही इसकी विशेष जानकारी ली गयी, कि उसके पास अधिवक्ता की सुविधा है या नही, यदि किसी बन्दी के पास अधिवक्ता की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा के माध्यम से LADCS (लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम) मुकदमे की पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्रदान की जाती है। जेल में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गयी है जिससे किसी बन्दी को कोई समस्या हो तो वह जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है।

इस संबंध में अधीक्षक जिला कारागार अयोध्या को निर्देशित किया गया इनके प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अयोध्या में प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें जिससे बन्दियों को लीगल एड के माध्यम से उनके मुकदमें की पैरवी हेतु सरकारी अधिवक्ता नामित किया जा सके।

*मण्डलायुक्त ने 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमों के लिए सम्बधित विभागों को दिशा निर्देश जारी किया*

अयोध्या ।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया है कि 22 जनवरी 2024 के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी करने हेतु शासन/मुख्य सचिव उ0प्र0 से व्यापक दिशा निर्देश प्राप्त हुये है, जिसमें विशेष रूप से 22 जनवरी को सायं हर घर, घाट मंदिर में दीपोत्सव जैसा कार्यक्रम आयोजित किया जाय।

सरयू घाट पर दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित करते हुये आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया जाय तथा सूचना विभाग द्वारा 50 अतिरिक्त स्क्रीन/डिजिटल बोर्ड की व्यवस्था सजीव प्रसारण हेतु किया जाय तथा सभी जनपद मुख्यालयों पर 14 जनवरी को जनप्रतिनिधियों के साथ विशेष सफाई अभियान की शुरूआत किया जाय तथा प्रदेश के सभी कार्यालयांे में 14 जनवरी से 21 जनवरी के मध्य विशेष सफाई अभियान एवं प्लास्टिक व गंदगी की सफाई करके परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाय तथा सभी कार्यालयों में विशेष प्रकाश व्यवस्था किया जाय तथा 22 जनवरी के लिए लोगों को प्रेरित कर घर-घर एवं संस्थानों में ज्योति जलाये जाय। सम्बंधित कार्यक्रम के दिन अयोध्या में चिकित्सा व्यवस्था भी बेहतर रखी जाय।

शहर के मुख्य मार्ग रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से मंदिर मार्ग आदि को विशेष सफाई करते हुये धूल एवं गंदगी मुक्त करने की कार्यवाही किया जाय। सिंचाई विभाग द्वारा 1.37 किमी0 तक नदी पर बैरियर बनाया जाय तथा राम की पैड़ी पर भी सफाई व्यवस्था किया जाय। लखनऊ/गोरखपुर/प्रयागराज/वाराणसी/अयोध्या के राष्ट्रीय मार्गो को ग्रीन काॅरिडोर के रूप में बनाया जाय जिससे किसी भी प्रकार का व्यवधान न हों तथा सूचना विभाग मानस/रामायण की चैपाइयों के साथ साथ बड़ी बड़ी होर्डिग्स लगायी जाय। 18 जनवरी से किसी भी प्रकार के निजी भवनों आदि में निर्माण कार्य आदि न किया जाय।

कुम्भ मेला की भांति स्थापित शौचालयों की नगर विकास सफाई व्यवस्था करायें। 50 मुख्य स्थानों पर पेयजल/वाटर कूलर की व्यवस्था किया जाय तथा 250 पुलिस गाइड को भी तैनात किया जाय तथा डिजिटल टूरिस्ट एप दिनांक 14 जनवरी 2024 को लांच करने की कार्यवाही किया जाय। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट एवं पार्किंग स्थल तथा शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर हेल्प डेस्क और खोया पाया केन्द्र स्थापित किया जाय। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु व्यापक दिशा निर्देश दिये जाय।

प्रमुख मार्गो पर साइन बोर्ड लगाया जाय, जिससे कि आम लोगों को निश्चित स्थान पर पहुंचाने में कोई दिक्कत न हों। सभी कार्यवाहियां सम्बंधित विभाग के साथ साथ नगर निगम अयोध्या एवं विकास प्राधिकरण आवश्यक कार्यवाही करें तथा 22 जनवरी को सभी स्कूल कालेजों में सार्वजनिक अवकाश होगा एवं शराब की दुकानें भी बंद रहेगी। 16 जनवरी से 22 जनवरी एक सप्ताह तक प्रत्येक देव मंदिर में राम संकीर्तन का आयोजन किया जाय।

मण्डलायुक्त ने राजस्व, पुलिस, शिक्षा, परिवहन, पर्यटन, चिकित्सा, सूचना, संस्कृति आदि विभाग के स्थानीय अधिकारियों एवं मण्डलीय अधिकारियों से अपने अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो को समय से पूरा करने हेतु शासनादेश के अनुसार कार्य करने तथा मण्डलायुक्त कार्यालय में रिपोर्ट देने को भी कहा है। सूचना विभाग द्वारा शहर के एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एलईडी वाहन जो चल रही है उसके अलावा लगभग 50 स्थानों पर स्थापित करने की कार्ययोजना है इसको भी जल्द से जल्द पूरा करने हेतु निर्देश दिया गया है।

साथ ही केन्द्रीय सूचना सचिव एवं प्रमुख सचिव सूचना उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार श्रीरामकथा संग्रहालय में पूर्व की भांति मीडिया सेन्टर स्थापित करने जिसमें इंटरनेट, लैपटाप, टीवी स्क्रीन, खान पान की व्यवस्था को करने हेतु निर्देश दिया गया। इस प्रकार जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 16 जनवरी को रामकोट में निर्मित अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेन्टर/प्रेस क्लब का लगभग 12 बजे शुभारम्भ किया जायेगा।

इसमें उपनिदेशक सूचना एवं लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड को आवश्यक तैयारी करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया है। ठंडक को देखते हुये राजस्व/नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया है।

*अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर जिलाधिकारी ने दिया निर्देश लिया जायजा*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित विशिष्टजनों तथा उसके उपरांत अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों को अयोध्या धाम में ठहरने की सुगम एवं उच्च स्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा उनके वाहनों को सुगमता से पार्किंग किए जाने आदि के दृष्टिगत बनायी जा रही टेंट सिटियों एवं वाहन पार्किंग स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम साकेत पेट्रोल पंप के निकट नगर निगम द्वारा बनाई जा रही वीवीआईपी टेंट सिटी का निरीक्षण किया गया इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को टेंट सिटी में बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ठंड से बचाव हेतु अच्छे कंबल रखने तथा बेडशीट, कम्बल आदि सहित शौचालय व संपूर्ण टेंट सिटी में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने टेंट सिटी के शेष कार्यों को तीव्र गति से करने तथा अपेक्षित समय में समस्त कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा स्फटिक शिला के निकट कच्चा पार्किंग की निरीक्षण किया वहां आने वाले लोगों हेतु उपलब्ध शौचालय आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा संबंधित कार्यदायी संस्था को समस्त शौचालय में निरंतर बेहतर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए तथा शौचालय हेतु जगह-जगह निशुल्क शौचालय का शाइनिंग बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा स्फटिक शिला के निकट मीरपुर ढाबा में बनाए जा रहे टेंट सिटी का निरीक्षण किया तथा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी द्वारा बस अड्डे के निकट पर्यटन विभाग द्वारा बनाए जा रहे कला ग्राम (विभिन्न राज्यो एवं जनपदों से आने वाले कलाकारों के ठहरने हेतु बनाई जा रही टेंट सिटी) का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने बस अड्डे पर नगर निगम द्वारा बनाई जा रही डोरमेट्री का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी टेंट सिटियों को अपेक्षित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा सभी टेंट सिटीयों में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था रखने, शौचालय को एवं पेयजल की अच्छी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने प्रत्येक टेंट सिटी में वर्षा जल निकासी के भी अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बस अड्डे पर पहुंच चुके इलेक्ट्रिक वाहनों का भी जायजा लिया उन्होंने बताया कि 14 जनवरी तक 50 इलेक्ट्रिक बसें तथा 50 ऑटो अयोध्या में आ जाएंगे जिनका संचालन योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा। इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को श्री राम जन्म भूमि मंदिर सहित विभिन्न मठ मंदिरों एवं प्रमुख पर्यटक स्थलों तक पहुचने में सुगमता होगी। इस अवसर पर विशेष सचिव नगर विकास राजेंद्र पेंसिया व अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

*अयोध्या में मौनी बाबा स्थान पर बन रहे टेंट सिटी का लिया जायजा*

अयोध्या। अयोध्या में मौनी बाबा स्थान 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के पास स्थित बड़ी छावनी के सैकड़ों बीघा भूभाग पर दिनाँक 10 फरवरी 24 से आरम्भ होने वाले भव्यतम 2121 कुंडीय श्री राम महायज्ञ स्थल की तैयारियों में बन रहे यज्ञ मंडप,कथा पांडाल और यजमानों के लिये टेंट सिटी का निरीक्षण करते हुये अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अमरदीप सिंह,रुद्रभान सिंह एवं महेश पांडेय।

यह स्थान बूथ नम्बर 4 से कारसेवकपुरम अयोध्या को जाने वाले 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर मौनी बाबा स्थल और काशीराम कालोनी के ठीक बीच मे स्थित है, इसके ठीक सामने जगद्गुरु परम् पूज्य श्री रामभद्राचार्य जी का कथा मंडप और यज्ञवेदी बनकर तैयार है जहां श्रीरामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी24 तक कार्यक्रम सम्पन्न होना है। इसके पश्चात यह आयोजन 10 फरवरी से 18 फरवरी तक सम्पन्न होगा। यह आयोजन यज्ञ गुरु के रूप में प्रसिद्ध साकेत वासी महंत श्री श्री1008 यज्ञ सम्राट परम पूज्य श्री कनकविहारी दासजी महाराज के कृपापात्र शिष्य श्री लखनदास जी महाराज ( मो न 9630232068) ,श्री रामनरेश रघुवंशी जी (9009428348) के संयोजन, व्यवस्थापन में आयोजित हो रहा है।

अतिविशेष विषय यह है कि श्री लखनदास जी महाराज मध्यप्रदेश के रघुवंशी क्षत्रिय हैं और उन्होंने बताया कि उनके गुरुजी साकेत वासी महाराज जी ने श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण हेतु रघुवंशी, सूर्यवँशी सहित सम्पूर्ण क्षत्रिय समाज की तरफ से अपने द्वारा 1 करोड़ 11 लाख का चेक जन्मभूमि ट्रष्ट को समर्पित किया था, और उनकी इच्छा थी कि मंदिर में प्रभु श्रीराम जी के प्रतिष्ठित होने के बाद अयोध्या में बड़े आयोजन के साथ विधि विधान से यज्ञ संपन्न कराया जाएगा। महाराज जी ने बताया कि इसी क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित है जिसमे यज्ञकर्ता यजमान केवल क्षत्रिय ही होंगे। उन्होंने बताया कि प्राचीन काल में विद्वानों,मनीषियों द्वारा ऐसे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होते रहे हैं जिसके फलस्वरूप सनातन धर्म विकसित अवस्था में था।

*जिलाधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा*

अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व उसके उपरांत अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालुओं हेतु बनाए जा रही टेंट सिटियों का जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया निरीक्षण। इस अवसर पर उन्होंने आवश्यक निर्देश दिया।

*अयोध्या आई गुजरात से 108 फीट लंबी अगरबत्ती, भारी संख्या में लोगों ने जगह-जगह किया स्वागत*

अयोध्या।उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 108 फीट लंबी धूप बत्ती गुजरात से पहुंची । इस अवसर पर हजारों की सख्या में लोगों ने धूप बत्ती का किया स्वागत । जय श्री राम के लगाए नारे । यह अगरबत्ती गुजरात के वडोदरा से 108 फीट लंबी धूपबत्ती अयोध्या आई है इस 108 फीट लंबी धूपबत्ती से महकेगा अयोध्या का भव्य राम मंदिर का परिसर । अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला की होनी है प्राण प्रतिष्ठा, इसको लेकर देशभर में उल्लास ।

इस अवसर पर अयोध्या जनपद की सीमा रानीमऊ से ही हजारों की संख्या में जगह जगह लोगों ने इसका स्वागत किया । यह सिलसिला रौजागांव रुदौली लोहियापुल रामनगर धौरहरा मोहम्मदपुर सत्तीचौरा बसहा चौराहा कांटा चौराहा मुबारकगंज चौराहा अरकुना चौराहा अलीगंज चौराहा तहसीनपुर टोल प्लाजा सोहावल चौराहा मकसूमगंज कटरौली चिर्रा मोहम्मदपुर पूरा काशीनाथ कोटसराय सहादतगंज चौराहा समेत अयोध्या तक जगह जगह भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही ।

*अयोध्या आया गुजरात से नगाड़ा*

अयोध्या। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियों जोरों पर चल रही है। जहां एक तरफ अयोध्या को पूरी तरह से सजाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ गुजरात अहमदाबाद से 500 किलो वजनी नगाड़ा पहुंचा अयोध्या । इस अवसर पर भारी भरकम नगाड़े को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जगह जगह मौजूद रहे।

*अयोध्या में कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन करके जताया विरोध*

अयोध्या।प्रदेश में बढ़ रहे अपराध एवं आमजन की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पुष्पराज चौराहे पर प्रदर्शन किया।

पुष्पराज चौराहे पर बड़ी संख्या में एकत्रित कांग्रेसी सरकार विरोधी नारे लगाते हुए भाजपा कार्यालय की और कूच कर रहे थे तभी आगे प्रशासन ने बेरीकटिंग लगाकर कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गए।

इससे पूर्व पुष्पराज चौराहे बिजली दफ्तर पर बड़ी संख्या में एकत्रित कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा उत्तर प्रदेश की सरकार में प्रदेश में अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है। सरकार जाति और धर्म देखकर एनकाउंटर की कार्यवाही कर रही है।

पूरा प्रदेश अपराध की आग में जल रहा है और अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं । महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अपनी पार्टी में मौजूद अपराधियों को संरक्षण दे रही है जिसका जीता जागता उदाहरण बनारस की घटना है।

बनारस घटना में लिप्त अपराधियों को पहचान हो जाने के बावजूद 2 महीने तक सिर्फ इसलिए न गिरफ्तार करना कि वे सत्ताधारी दल के पदाधिकारी हैं ,बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण तथा संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि गोरखपुर के विनोद उपाध्याय को एनकाउंटर में मारा जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। विनोद उपाध्याय पर पिछले 7 साल में एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो उसे किस तरह से ईनामी अपराधी बना दिया गया। यहां प्रश्न सरकार की मंशा पर सवाल करता है।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा विनोद उपाध्याय का एनकाउंटर मुख्यमंत्री की व्यक्तिगत कुंठा और राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित है। यह घटना योगी सरकार के एक जाति विशेष विरोधी चेहरे को बेनकाब करती है। कांग्रेस पार्टी इस घटना के न्यायिक जांच की मांग करती है । प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य अग्रसेन मिश्रा, महेश वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, अनिल सिंह, अनिल तिवारी ,बृजेश रावत ,उमेश उपाध्याय, करन त्रिपाठी, पंकज सिंह,कविंद्र साहनी,जनार्दन मिश्रा, तारिक शरबती, मुगीश कुरैशी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय तिवारी, दिनेश शुक्ला ,राहुल तिवारी ,विजय पांडे ,भीम शुक्ला, अशोक राय, चंद्रबली पांडे, पीयूष सिंह, चंद ,अरुण साहू, विजय शंकर यादव, मोहम्मद आरिफ फ्लावर नकवी,राजेंद्र रावत, राम अवध रावत ,दिनेश चौधरी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रेनू राय ,अब्दुल हकीम , उषा कोरी ,चंचल सोनकर , शैलेंद्र मणी पांडे,दीप कृष्ण वर्मा ,रोहित यादव ,इंद्रोहण यादव आशुतोष, राजकुमार सिंह आदि सम्मिलित रहे।

*पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अयोध्या में लिया तैयारियों का जायजा*

अयोध्या।अयोध्या में 20 हजार लोगों के ठहरने के लिए भाजपा बनवायेगी टेंट सिटी । यह नव्य अयोध्या में आवास विकास परिषद द्वारा अग्रहित जमीन में बनाएगी टेंट सिटी । अयोध्या पहुंचे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी तैयारी तेज की जा रही है ।

भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी बैठक में अयोध्या पहुंचे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि बैठक के पहले केंद्रीय नेतृत्व ने स्थलीय निरीक्षण किया है । उन्होने कहा कि कहां क्या समस्याएं आ सकती है क्या व्यवस्थाएं करनी है, इन सब पर चर्चा हुई है, 22 तारीख या उसके बाद लाखों श्रद्धालुओं के अयोध्या आने की संभावना है ।

उनको किसी प्रकार की असुविधा न हो, उनके लिए एक बेहतरीन व्यवस्था की जा रही है, उनके रहने के लिए खाने के लिए, दर्शन के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है । इस अवसर पर सभी बिंदुओं पर बारीकी से चर्चा की गई है और अतिरिक्त रूप से 20 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए आवास विकास द्वारा अधीग्रहित जमीन पर ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।