*BJP के दोहरे चरित्र को कांग्रेसियों ने किया उजागर,सौंपा ज्ञापन*
*भाजपा यूपी भी दे 450 में गैस सिलेंडर देने की गारंटी : अभिषेक सिंह राणा*
सुल्तानपुर,भारतीय जनता पार्टी के दोहरे चरित्र को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेसियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व व शकील अंसारी की मौजूदगी में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से निकलकर कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे जहां जमकर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी प्रतिनिधि एडीएम (ई) पंकज सिंह के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।ज्ञात हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं द्वारा राजस्थान छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों में हो रहे चुनाव के दौरान वहां के मतदाताओं से भाजपा सरकार बनने पर से ₹450 से ₹500 प्रति गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया। भाजपा के दोहरे चरित्र को लेकर कांग्रेस ने खासा नाराजगी जाहिर की है।
भारतीय जनता पार्टी के दोहरे चरित्र को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान व छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में वहां की मतदाताओं से ₹450 से ₹500 प्रति गैस सिलेंडर देने की गारंटी दे रहे हैं। जबकि पिछले 6 वर्षों से उत्तर प्रदेश में भाजपा की हुकूमत कायम है। जब वहां के मतदाताओं को सस्ते दामों में गैस सिलेंडर दिया जा सकता है तो उत्तर प्रदेश की जनता को क्यों नहीं ? इसका मतलब भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की जनता से बेवजह, अनियमित, अवधिक वसूली कर रही है।
वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि ₹450 में गैस सिलेंडर देने की गारंटी को उत्तर प्रदेश में भी तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।
इस मौके पर जिला प्रवक्ता नफीस फारुकी, पवन मिश्रा कटांवा, तेज बहादुर पाठक,पवन मिश्र नन्हे, सिराज अहमद भोला,असलम अंसारी, प्रदीप सिंह, सिराज सिद्दीकी, हौसला प्रसाद (भीम), नंदलाल मोर्य,आवेश अहमद, उमाकांत तिवारी, आवेश अहमद, जीशान अहमद,अयजेंद्र पांडे (विभु), अतिउल्ला अंसारी, मो इमरान खान (मीडिया प्रभारी)अवधेश गौतम, मोहम्मद कलीम, इमरान अहमद, रामाशीष पांडे उर्फ डीसी,ओपी दूबे आदि लोग मौजूद रहे। भवदीय *अभिषेक सिंह राणा* अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर

*भाजपा यूपी भी दे 450 में गैस सिलेंडर देने की गारंटी : अभिषेक सिंह राणा*
ज्ञात हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं द्वारा राजस्थान छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों में हो रहे चुनाव के दौरान वहां के मतदाताओं से भाजपा सरकार बनने पर से ₹450 से ₹500 प्रति गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया। भाजपा के दोहरे चरित्र को लेकर कांग्रेस ने खासा नाराजगी जाहिर की है।
भारतीय जनता पार्टी के दोहरे चरित्र को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान व छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में वहां की मतदाताओं से ₹450 से ₹500 प्रति गैस सिलेंडर देने की गारंटी दे रहे हैं। जबकि पिछले 6 वर्षों से उत्तर प्रदेश में भाजपा की हुकूमत कायम है। जब वहां के मतदाताओं को सस्ते दामों में गैस सिलेंडर दिया जा सकता है तो उत्तर प्रदेश की जनता को क्यों नहीं ? इसका मतलब भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की जनता से बेवजह, अनियमित, अवधिक वसूली कर रही है।
वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि ₹450 में गैस सिलेंडर देने की गारंटी को उत्तर प्रदेश में भी तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।

सुल्तानपुर,मीडिया के खबर का बड़ा असर। गर्भवती महिला की मौत का मामला। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ ने नही किया था कोई इलाज,की गई थी बड़ी लापरवाही। दर्द से रातभर कराहती और तड़पती रही गर्भवती महिला।
राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने डॉक्टर समेत समस्त पैरामेडिकल स्टाफ को किया निलंबित। इस कार्यवाही में अंजली और अक्षय कुमार चिकित्सक एवं सत्य प्रकाश सिंह,नेहा,शालिनी और वंदना पैरामेडिकल स्टॉफ कुल 6 लोगों पर गिरी गाज।
विभागीय जांच के भी दिए गए आदेश। दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्यवाही। राजकीय मेडिकल कालेज के महिला वार्ड में बीती रात डिलेवरी के लिए गर्भवती महिला को कराया गया था भर्ती।
सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कालेज में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। आरोप है कि रातभर डिलेवरी के लिए गर्भवती महिला कराहती रही,परिजन बार बार सो रहे रहे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को बुलाते रहे। लेकिन सुबह डिलेवरी करवाने की बात कहकर डॉक्टर और स्टाफ टालते रहे। नतीजन महिला और उसके गर्भ में पल रहे मासूम ने दम तोड दिया। मौत के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जबकि अभी एक दिन पहले ही शिशु सुरक्षा को लेकर राजकीय मेडिकल कालेज में हुआ था बड़ा आयोजन। इससे लगता है कि स्वास्थ्य विभाग कितना संजीदा है ?
दरअसल गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के कटघरा गांव की रहने वाले सुनील वर्मा की पत्नी अंबालिका वर्मा गर्भवती थी। बीती रात दर्द ज्यादा हुआ तो ग्राम प्रधान मो शोएब उन्हें रात 11 बजे लेकर राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे और भर्ती करा दिया।
रात में दर्द ज्यादा होने पर अंबालिका के परिजन डॉक्टर और स्टाफ को बुलाने पहुंचे तो वे सभी सोने में मस्त रहे। ज्यादा जोर देने पर इन सभी ने सुबह डिलेवरी की बात कही और पुनः सोने में मस्त हो गए।
रात में तबियत और बिगड़ी लेकिन सोने में मस्त रहे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ने देखने आना मुनासिब नहीं समझा और बेचारी अंबालिका वर्मा और उसके गर्भ में पल रहे मासूम ने दम तोड दिया। तब से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
*उपखण्ड कार्यालय असरोगा में कल भी रहेगा कैम्प*
*सावधान बढ़ने वाली है ठंड:यूपी में बदल रहा मौसम का मिजाज, आज से 4 दिन तक बारिश का अलर्ट,मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी*
सुल्तानपुर,बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय दुबेपुर मे गुंजन मिश्र प्रोपराइटर उमाशंकर फीलिंग स्टेशन पयागीपुर के सहयोग से कंबल वितरित किया।
सुल्तानपुर,प्रशिक्षण का समापन प्रतिभागियों को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया, जनपद में यह प्रशिक्षण 04 बैच में आयोजित किया किया गया, जिसमें कुल 96 स्टाफ नर्स और ए0एन0एम0 को प्रशिक्षित किया गया , प्रशिक्षण का कार्य डॉक्टर अजय सोनी बाल रोग विशेषज्ञ जिला महिला चिकित्सालय, डॉक्टर मंजू सिंह बाल रोग विशेषज्ञ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर एवं डॉ रविंद्र कुमार चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपतगंज द्वारा किया जा रहा था, श्री सुजीत मौर्य जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण के उपरांत समस्त प्रतिभागियों द्वारा प्रसव पश्चात नवजात शिशुओं में में आ रही समस्याओं को तत्काल चिन्हित कर उनका समाधान किया जाएगा, जिससे जनपद में नवजात शिशु मृत्यु दर में आवश्यक कमी आने वाले समय में परिलक्षित होगी, प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान श्री संतोष कुमार यादव जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ. ओइन्द्रिला दत्ता डीएसएस ,श्री वीरेंद्र सिंह परिवार कल्याण प्रबंधक इत्यादि लोग उपस्थित रहे, इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को मुख्य रूप से नवजात शिशु को पुनर्जीवित करना, इनफेक्शन कंट्रोल,एसेंशियल न्यूबॉर्न केयर, ब्रेस्टफीडिंग इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षित किया गया.
सुल्तानपुर,भरत यात्रा अयोध्या से चित्रकूट के लिए निकल गई देर शाम को अपने जनपद कुशभवनपुर के सीताकुण्ड धाम पर पहुँचेगी,यह यात्रा पूज्य सन्त कमल नयन जी महाराज (कृपापात्र शिष्य एवं उत्तराधिकारी महंथ बाबा नृत्य गोपाल दास जी महाराज)के नेतृत्व में सैकड़ो सन्तों व भक्तों के साथ निकली है,आप सभी से सादर अनुरोध है कि इस यात्रा में सन्त जनों का आगमन हो रहा है आप सब भी पहुँचकर उनके दर्शन और आशीर्वाद लें,तथा साथ में आयी हुई प्रसिद्ध राम लीला कमेटी के कलाकारों द्वारा रामलीला भी दिखाया जाएगा आप सब सादर आमन्त्रित हैं।
Nov 30 2023, 17:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
51.8k