/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz झारखंड बिहार की पहली वंदे भारत ट्रेन का रांची से हुआ उद्घाटन, नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी Ranchi
झारखंड बिहार की पहली वंदे भारत ट्रेन का रांची से हुआ उद्घाटन, नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी

झारखंड बिहार की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस आज से दोनों राज्यों के बीच पटरी पर दौड़ने लगी। देश की सबसे तेज गति से चलने वाली इस ट्रेन की शुरुआत रांची से हुई। आज 27 जून की सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

यह ट्रेन मंगलवार को उद्घाटन स्पेशल (no. 02439) बनकर खुली। वही 28 जून से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन होगा। यह ट्रेन पटना से सुबह सात बजे खुलेगी पुनः रांची से पटना के लिए ट्रेन रांची स्टेशन से 4.15 बजे खुलेगी। पटना से रांची पहुंचने में ट्रेन को छह घंटे लगेंगे। उदघाटन समारोह में रांची स्टेशन पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सांसद संजय सेठ, राज्य सभा सांसद महुआ मांझी, दीपक प्रकाश सहित कई सांसद व विधायक भी उपस्थित थे।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के पहले दिन स्कूली बच्चों और गणमान्य लोगों को सफर कराया गया। इस सफर में 10वी और 12वी तक स्कूली बच्चों को शामिल किया गया।

स्टेशन व स्टेशन के बाहर बंदे भारत के उद्घाटन को लेकर कटआउट लगाए गए। स्टेशन व रेलवे ट्रैक को आकर्षक ढंग से सजाया गया। वही आरपीएफ के 100 से अधिक जवानों की तैनाती की गई थी। इस ट्रेन के किराए की बात करें तो चेयर कार में 1175 और एक्सक्यूटिव क्लास में 2110 रुपए देने होंगे।

राँची: नाबार्ड का तीन दिवसीय आम महोत्सव आज से हुआ शुरू ,कार्यक्रम 27 से 29 जून तक चलेगी

राँची: नाबार्ड का बुधवार से तीन दिवसीय आम महोत्सव शुरू होने जा रहा है. 27 से 29 जून तक शहीद चौक स्थित झारखंड राज्य सहकारी बैंक परिसर में इसका आयोजन होगा. इसमें नाबार्ड द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में क्रियान्वित बाड़ी परियोजना और किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के किसान शामिल होंगे. 

बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, लोहरदगा, साहिबगंज, देवघर, गुमला, लातेहार, खूंटी और गिरिडीह जिलों से प्रतिभागी शामिल होंगे. महोत्सव में खास तौर से मालदा, आम्रपाली, मल्लिका, दशहरी और हिमसागर आम की विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी सह बिक्री की जायेगी. महोत्सव में नाबार्ड की वित्त पोषित परियोजनाओं में से प्रतिभागी किसान शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर 28 गांव हुए रोशन,आजादी के बाद साहेबगंज के गदाई दियारा पहुंची बिजली


रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर आजादी के बाद साहेबगंज स्थित गदाई दियारा में बिजली पहुंच गई। मुख्यमंत्री के निर्देश और झारखण्ड बिजली वितरण निगम लि. के अथक प्रयास से राजमहल प्रखंड के गदाई दियारा के गदाई पंचायत के कुल 05 गाँव/टोला के लगभग 200 घर, साहेबगंज प्रखंड अन्तर्गत रामपुर पंचायत का गोपालपुर दियरा में 13 गाँव/टोला में लगभग 430 घर एवं साहेबगंज प्रखंड अन्तर्गत लालबथानी पचांयत के कारगिल दियारा 8 गाँव/टोला में लगभग 210 घर बिजली से रोशन हुए।

गंगा नदी के दूसरी छोर पर स्थित हैं गांव

गदाई दियारा क्षेत्र के सभी प्रखंड गंगा नदी के दूसरे छोर में अवस्थित हैं, जिसे निगम द्वारा लगभग 17 कि०मी० 11केवी लाइन 08 कि०मी० लगभग एल०टी० लाइन एवं 16 ट्रासंफार्मर लगाकर विद्युतीकृत किया गया है, जिससे वहां के निवासियों में हर्ष एवं उल्लास का माहौल है। 

कृषि कार्य में मिलेगा सहयोग

गदाई दियारा के लोग पूर्ण रूप से कृषि पर आधारित हैं। ऐसे के गदाई दियारा में विद्युतिकरण से किसानों को काफी सुविधा मिलेगी। मालूम हो कि विद्युतीकरण में सभी कार्य नाव के माध्यम से किया गया है।

झारखंड कैबिनेट में 43 प्रस्ताव पर लगी मोहर: नगर निकायों और नियुक्ति पर भी सहमति

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार 26 जून को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 43 प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी। 

राज्य कैबिनेट में नगर निकायों में चुनाव संबंधित संशोधित नियमावली को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके पूर्व विधानसभा से कानून में संशोधन कराया जा चुका है लेकिन नियमावली नहीं होने के कारण इस आधार पर चुनाव कराना संभव नहीं हो रहा था। नए नियमों के अनुसार अब निकायों में मेयर पद के लिए चुनाव दलगत आधार पर नहीं होंगे। 

वहीं डिप्टी मेयर का चुनाव जीते हुए पार्षदों के मत से होगा। झारखंड नगरपालिका संशोधित अधिनियम से संबंधित नियमावली पर सहमति मिलने के बाद राज्य में 14 निकायों के लिए चुनाव की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं।

राज्य कैबिनेट की बैठक में नियुक्तियों से संबंधित प्रस्तावों को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधीन विनोबा भावे विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर विभागों में शिक्षकों के कुल 70 पदों पर नियुक्ति के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके साथ ही झारखंड राज्य गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ चिकित्सक (भर्ती प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्तें, संशोधन) नियमावली 2021 गठन प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।

साथ ही कुछ कैबिनेट के मुख्य फैसलों में 6108 आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र का दर्जा दिव्यांग अधिकार 2018 का में संशोधन की बात। 8000 के रुपए के मध्य से आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को स्मार्टफोन देने की स्वीकृति प्रदान किया। 

श्रावणी मेला के दौरान अस्पताल सदर अस्पतालों में 6 करोड़ के अतिरिक्त राशि देने के सुकृति की। महिलाओं के नियोजन के लिए संशोधन नाइट शिफ्ट में सुरक्षा के तहत नियोजन की स्वीकृति दी गई ।

छविरंजन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में आज ईडी कार्यालय पहुंचे रांची सीईओ अमित कुमार

रांची सीईओ अमित कुमार सोमवार को ईडी कार्यालय पहुंचे. बताया जा रहा है कि निलंबित आईएएस छविरंजन से जुड़े जमीन घोटाला मामले के दस्तावेज लेकर पहुंचे है.

रांची विवि अंतर्गत एनएसएस के उत्कृष्ट कार्य करनेवाले स्वयंसेवकों के लिए आज सम्मान समारोह

रांची. रांची विवि अंतर्गत एनएसएस के उत्कृष्ट कार्य करनेवाले स्वयंसेवकों के लिए 26 जून को सम्मान कार्यक्रम किया जा रहा है.

 मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में अपराह्न तीन बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा सहित सांसद संजय सेठ व सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. 

कार्यक्रम में वर्ष 2022 -23 के एनएसएस के लगभग 110 स्वयंसेवक शामिल होंगे, जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए रांची विवि का मान बढ़ाया.

बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का 43 वां स्थापना दिवस आज,कार्यक्रम में राज्यपाल और कृषि मंत्री रहेंगे उपस्थित

रांची. बीएयू 26 जून को अपना 43 वां स्थापना दिवस समारोह मनायेगा. विवि के कृषि संकाय परिसर स्थित आरएसी प्रेक्षागृह में दिन के 11.30 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन होंगे. 

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का विवि में पहला दौरा होगा. समारोह में राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी रहेंगे. कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन एवं उपलब्धियों को प्रस्तुत किया जायेगा. 

आयोजन सचिव एवं डीएसडब्ल्यू डॉ बीके अग्रवाल ने बताया कि समारोह में पूरे राज्य से चिह्नित किसानों, सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों, एग्रीयूनी स्पोटर्स के सिल्वर मेडलिस्ट छात्र सतीश पाहन तथा निबंध प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थी एवं कर्मचारी को सम्मानित किया जायेगा.

जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को आज ईडी ने बुलाया था अपने ऑफिस,नही हुए उपस्थित,अब कल होगी पूछताछ


रांची,( डेस्क). प्रवर्तन निदेशालय (इडी) जेल में मनी लाउंड्रिंग के आरोपियों को मिल रही सुविधाओं सहित सीसीटीवी के मुद्दे पर बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर से पूछताछ के लिए ईडी राँची स्थित कार्यालय बुलाया था लेकिन वे आज हाज़िर नही हो सके. अब वे कल हाज़िर होंगे.

बताया जाता है कि इडी को सूचना मिली थी कि मनी लाउंड्रिंग के आरोपियों ने जेल में जश्न मनाया था . इसकी जांच के लिए इडी ने जेल से सीसीटीवी फुटेज मांगा थी. इडी कोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई के बाद सीसीटीवी फुटेज इडी को देने का निर्देश दिया था. लेकिन अब तक इडी को सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है. वहीं, पिछले दिनों मनी लाउंड्रिंग के आरोपियों की एक-दूसरे से रात में मिलने की सूचना के मद्देनजर इडी ने कोर्ट की अनुमति से जेल में छापा मार कर सीसीटीवी फुटेज जब्त किया.

 फुटेज की जांच से इसकी पुष्टि हुई कि पावर ब्रोकर के रूप में चिह्नित प्रेम प्रकाश ने जेल में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन के मुलाकात की थी. रात को दोनों की मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली थी. छवि रंजन ने इडी को बतया था कि प्रेम प्रकाश खुद मिलने आया था. जेल अधीक्षक से इस सिलसिले में भी पूछताछ की जानी है.

आज ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे जेल अधीक्षक हामिद अख्तर

जेल अधीक्षक हामिद अख्तर आज ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे. अब कल पूछताछ के लिए हाजिर होंगे. बता दें कि जेल में मनी लाउंड्रिंग के आरोपियों के मिल रही सुविधाओं सहित सीसीटीवी के मुद्दे पर बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर से पूछताछ करने वाली थी.

झारखंड में देवघर के बाद बोकारो व दुमका एयरपोर्ट के निर्माण का काम हुआ पूरा,जल्द शुरु होगी यहां से उड़ान

रांची : झारखंड के दो और शहरों से हवाई सेवा जल्द शुरू होगी. एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने कहा कि बोकारो व दुमका एयरपोर्ट के निर्माण का काम पूरा हो गया है.

बोकारो एयरपोर्ट में विमान के आवागमन को लेकर बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन से कहा गया कि वह डीजीसीए से लाइसेंस के लिए आवेदन करें. वहीं दुमका एयरपोर्ट से परिचालन के लिए झारखंड सरकार से पत्र लिख कर डीजीसीए से लाइसेंस के लिए आवेदन करने को कहा गया है. 

उन्हाेंने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट पर एटीआर-72 विमान के आवागमन की सुविधा है. वहीं दुमका एयरपोर्ट पर 90 सीटर विमान की आवागमन की सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि इस्पात उद्याेग के लिए विख्यात बोकारो से हवाई सेवा की शुरुआत होना काफी सुखद होगा. यहां के यात्रियों को अभी रांची एयरपोर्ट आना पड़ता है या फिर ट्रेन से यात्रा करनी पड़ती है.

 वहीं दुमका झारखंड की उप राजधानी है. पर्यटन और राजनीति के लिए दुमका काफी महत्वपूर्ण शहर है. दुमका में बाबा बासुकीनाथ धाम है. वहीं देवघर में 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक बाबा वैद्यनाथधाम हैं. यदि कोई देवघर के लिए फ्लाइट नहीं ले पाता, तो उसके पास दुमका जाने का भी विकल्प होगा. इन दो शहरों से हवाई यात्रा शुरू होने पर यहां के यात्रियों को सुविधा होगी.

निदेशक अग्रवाल ने बताया कि बोकारो के साथ-साथ 2023 में ही दुमका से भी उड़ान शुरू हो जायेगी. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) प्रयासरत है. 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से भी इस संबंध में निर्देश प्राप्त हुआ है. देश में अन्य जगहों के साथ बोकारो और दुमका में परिचालन शुरू करना है.

गर्भवती महिलाएं दूध में काजू डालकर पिएं जिससे मां और बच्चे दोनों को मिलता है लाभ

ड्राई फ्रूट में लोग सबसे ज्यादा काजू खाना पसंद करते है,काजू में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते है जो सेहत के लिए आवश्यक होते है। प्रेग्नेंसी में भी काजू का सेवन करने से बच्चे और मां को लाभ होता है। प्रेग्नेंसी डायट में काजू शामिल करना सुरक्षित होता है इससे बच्चे के ग्रोथ बेहतर होती है।

गर्भावस्था का समय बेहद ही महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इस समय किसी भी तरह की लापरवाही बच्चे के लिए हानिकारक हो सकती है। प्रेग्नेंसी में महिलाओं को पोषण युक्त आहार लेने की सलाह दी जाती है। इस समय दूध और नट्स बच्चे और महिला दोनों के स्वास्थ्य के लिए लाभाकारी होते हैं। इस समय आप काजू का सेवन कर सकती हैं। काजू में कैल्शियम, विटामिन ई, मैग्नीशियम, जिंक, विटामिन डी और प्रोटीन आदि कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो महिलाओं को स्वस्थ बनाने में सहायक होते हैं। 

कैल्शियम से भरपूर

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को कैल्शियम की आवश्यकता होती है। कैल्शियम महिलाओं की हड्डियों के लिए महत्वपूर्ण होता है। दूध और काजू में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है, जो गर्भावस्था में महिला के गर्भ में पलने वाले शिशु की हड्डियों, दांतों और मांसपेशियों के विकास के लिए सहायक होता है। यह प्रेग्नेंसी में होने वाले हाई बीपी की समस्या को कम करने में भी मददगार साबित हो सकता है।

प्रोटीन की अधिक मात्रा

प्रेग्नेंसी में महिलाओं और समय के साथ गर्भ में पलने वाले बच्चे के लिए प्रोटीन की आवश्यकता होती है। इस समय गर्भ के अंदर बच्चे की कोशिकाओं के निर्माण और टिशू के बनने के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है। इस आवश्यकता हो महिलाएं दूध और काजू से काफी हद तक पूरा कर सकती हैं। दूध और काजू को साथ में लेने से प्रेग्नेंसी में महिलाओं की इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है।

ब्रेन के लिए आवश्यक

काजू में हेल्दी फैट जैसे मोनोअनसैचुरेटेड फैट और ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है। यह गर्भ में पलने वाले बच्चे के मस्तिष्क और नर्वस सिस्टम के विकास में सहायक हो सकते हैं। काजू और दूध को साथ में लेने से महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान कई तरह की समस्याओं से बचाव होता है।

एनर्जी को बूस्ट करें

गर्भावस्था में अक्सर महिलाओं को अधिक थकान व कमजोरी महसूस होती है। इस समय काजू वाला दूध पीने से महिलाओं को प्रोटीन, कार्बोहाइटड्रेट और अन्य पोषक तत्व मिलते हैं, जिससे महिलाओं को एनर्जी मिलती है। साथ ही इसे काजू वाला दूध महिलाओं के वजन को कंट्रोल रखने में सहायक होता है।

पाचन को करें बेहतर

गर्भावस्था के अधिकतर महिलाओं को पाचन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जबकि, काजू में फाइबर पाए जाते हैं, जो पाचन को बेहतर करने और कब्ज आदि की समस्या को दूर करने का काम करते हैं। दूध और काजू को साथ में लेने से पेट की मांसपेशियां मजबूत होती है और आहार से पोषण तत्वों का अवशोषण होने में मदद मिलती है।

गर्भावस्था के समय महिलाओं को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन, आप डाइट में बदलाव कर इस दौरान होने वाली समस्याओं को काफी हद तक कम कर सकती हैं। अगर, आपको दूध व काजू साथ में लेने से कोई समस्या महसूस हो, तो इसका सेवन तुरंत बंद कर दें।