/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png
रांची विवि अंतर्गत एनएसएस के उत्कृष्ट कार्य करनेवाले स्वयंसेवकों के लिए आज सम्मान समारोह
रांची. रांची विवि अंतर्गत एनएसएस के उत्कृष्ट कार्य करनेवाले स्वयंसेवकों के लिए 26 जून को सम्मान कार्यक्रम किया जा रहा है.
मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में अपराह्न तीन बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा सहित सांसद संजय सेठ व सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम में वर्ष 2022 -23 के एनएसएस के लगभग 110 स्वयंसेवक शामिल होंगे, जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए रांची विवि का मान बढ़ाया.
बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का 43 वां स्थापना दिवस आज,कार्यक्रम में राज्यपाल और कृषि मंत्री रहेंगे उपस्थित
रांची. बीएयू 26 जून को अपना 43 वां स्थापना दिवस समारोह मनायेगा. विवि के कृषि संकाय परिसर स्थित आरएसी प्रेक्षागृह में दिन के 11.30 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन होंगे.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का विवि में पहला दौरा होगा. समारोह में राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी रहेंगे. कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन एवं उपलब्धियों को प्रस्तुत किया जायेगा.
आयोजन सचिव एवं डीएसडब्ल्यू डॉ बीके अग्रवाल ने बताया कि समारोह में पूरे राज्य से चिह्नित किसानों, सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों, एग्रीयूनी स्पोटर्स के सिल्वर मेडलिस्ट छात्र सतीश पाहन तथा निबंध प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थी एवं कर्मचारी को सम्मानित किया जायेगा.
जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को आज ईडी ने बुलाया था अपने ऑफिस,नही हुए उपस्थित,अब कल होगी पूछताछ
रांची,( डेस्क). प्रवर्तन निदेशालय (इडी) जेल में मनी लाउंड्रिंग के आरोपियों को मिल रही सुविधाओं सहित सीसीटीवी के मुद्दे पर बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर से पूछताछ के लिए ईडी राँची स्थित कार्यालय बुलाया था लेकिन वे आज हाज़िर नही हो सके. अब वे कल हाज़िर होंगे.
बताया जाता है कि इडी को सूचना मिली थी कि मनी लाउंड्रिंग के आरोपियों ने जेल में जश्न मनाया था . इसकी जांच के लिए इडी ने जेल से सीसीटीवी फुटेज मांगा थी. इडी कोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई के बाद सीसीटीवी फुटेज इडी को देने का निर्देश दिया था. लेकिन अब तक इडी को सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है. वहीं, पिछले दिनों मनी लाउंड्रिंग के आरोपियों की एक-दूसरे से रात में मिलने की सूचना के मद्देनजर इडी ने कोर्ट की अनुमति से जेल में छापा मार कर सीसीटीवी फुटेज जब्त किया.
फुटेज की जांच से इसकी पुष्टि हुई कि पावर ब्रोकर के रूप में चिह्नित प्रेम प्रकाश ने जेल में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन के मुलाकात की थी. रात को दोनों की मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली थी. छवि रंजन ने इडी को बतया था कि प्रेम प्रकाश खुद मिलने आया था. जेल अधीक्षक से इस सिलसिले में भी पूछताछ की जानी है.
आज ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे जेल अधीक्षक हामिद अख्तर
जेल अधीक्षक हामिद अख्तर आज ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे. अब कल पूछताछ के लिए हाजिर होंगे. बता दें कि जेल में मनी लाउंड्रिंग के आरोपियों के मिल रही सुविधाओं सहित सीसीटीवी के मुद्दे पर बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर से पूछताछ करने वाली थी.
झारखंड में देवघर के बाद बोकारो व दुमका एयरपोर्ट के निर्माण का काम हुआ पूरा,जल्द शुरु होगी यहां से उड़ान
रांची : झारखंड के दो और शहरों से हवाई सेवा जल्द शुरू होगी. एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने कहा कि बोकारो व दुमका एयरपोर्ट के निर्माण का काम पूरा हो गया है.
बोकारो एयरपोर्ट में विमान के आवागमन को लेकर बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन से कहा गया कि वह डीजीसीए से लाइसेंस के लिए आवेदन करें. वहीं दुमका एयरपोर्ट से परिचालन के लिए झारखंड सरकार से पत्र लिख कर डीजीसीए से लाइसेंस के लिए आवेदन करने को कहा गया है.
उन्हाेंने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट पर एटीआर-72 विमान के आवागमन की सुविधा है. वहीं दुमका एयरपोर्ट पर 90 सीटर विमान की आवागमन की सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि इस्पात उद्याेग के लिए विख्यात बोकारो से हवाई सेवा की शुरुआत होना काफी सुखद होगा. यहां के यात्रियों को अभी रांची एयरपोर्ट आना पड़ता है या फिर ट्रेन से यात्रा करनी पड़ती है.
वहीं दुमका झारखंड की उप राजधानी है. पर्यटन और राजनीति के लिए दुमका काफी महत्वपूर्ण शहर है. दुमका में बाबा बासुकीनाथ धाम है. वहीं देवघर में 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक बाबा वैद्यनाथधाम हैं. यदि कोई देवघर के लिए फ्लाइट नहीं ले पाता, तो उसके पास दुमका जाने का भी विकल्प होगा. इन दो शहरों से हवाई यात्रा शुरू होने पर यहां के यात्रियों को सुविधा होगी.
निदेशक अग्रवाल ने बताया कि बोकारो के साथ-साथ 2023 में ही दुमका से भी उड़ान शुरू हो जायेगी. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) प्रयासरत है.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से भी इस संबंध में निर्देश प्राप्त हुआ है. देश में अन्य जगहों के साथ बोकारो और दुमका में परिचालन शुरू करना है.
गर्भवती महिलाएं दूध में काजू डालकर पिएं जिससे मां और बच्चे दोनों को मिलता है लाभ
ड्राई फ्रूट में लोग सबसे ज्यादा काजू खाना पसंद करते है,काजू में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते है जो सेहत के लिए आवश्यक होते है। प्रेग्नेंसी में भी काजू का सेवन करने से बच्चे और मां को लाभ होता है। प्रेग्नेंसी डायट में काजू शामिल करना सुरक्षित होता है इससे बच्चे के ग्रोथ बेहतर होती है।
गर्भावस्था का समय बेहद ही महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इस समय किसी भी तरह की लापरवाही बच्चे के लिए हानिकारक हो सकती है। प्रेग्नेंसी में महिलाओं को पोषण युक्त आहार लेने की सलाह दी जाती है। इस समय दूध और नट्स बच्चे और महिला दोनों के स्वास्थ्य के लिए लाभाकारी होते हैं। इस समय आप काजू का सेवन कर सकती हैं। काजू में कैल्शियम, विटामिन ई, मैग्नीशियम, जिंक, विटामिन डी और प्रोटीन आदि कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो महिलाओं को स्वस्थ बनाने में सहायक होते हैं।
कैल्शियम से भरपूर
प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को कैल्शियम की आवश्यकता होती है। कैल्शियम महिलाओं की हड्डियों के लिए महत्वपूर्ण होता है। दूध और काजू में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है, जो गर्भावस्था में महिला के गर्भ में पलने वाले शिशु की हड्डियों, दांतों और मांसपेशियों के विकास के लिए सहायक होता है। यह प्रेग्नेंसी में होने वाले हाई बीपी की समस्या को कम करने में भी मददगार साबित हो सकता है।
प्रोटीन की अधिक मात्रा
प्रेग्नेंसी में महिलाओं और समय के साथ गर्भ में पलने वाले बच्चे के लिए प्रोटीन की आवश्यकता होती है। इस समय गर्भ के अंदर बच्चे की कोशिकाओं के निर्माण और टिशू के बनने के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है। इस आवश्यकता हो महिलाएं दूध और काजू से काफी हद तक पूरा कर सकती हैं। दूध और काजू को साथ में लेने से प्रेग्नेंसी में महिलाओं की इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है।
ब्रेन के लिए आवश्यक
काजू में हेल्दी फैट जैसे मोनोअनसैचुरेटेड फैट और ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है। यह गर्भ में पलने वाले बच्चे के मस्तिष्क और नर्वस सिस्टम के विकास में सहायक हो सकते हैं। काजू और दूध को साथ में लेने से महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान कई तरह की समस्याओं से बचाव होता है।
एनर्जी को बूस्ट करें
गर्भावस्था में अक्सर महिलाओं को अधिक थकान व कमजोरी महसूस होती है। इस समय काजू वाला दूध पीने से महिलाओं को प्रोटीन, कार्बोहाइटड्रेट और अन्य पोषक तत्व मिलते हैं, जिससे महिलाओं को एनर्जी मिलती है। साथ ही इसे काजू वाला दूध महिलाओं के वजन को कंट्रोल रखने में सहायक होता है।
पाचन को करें बेहतर
गर्भावस्था के अधिकतर महिलाओं को पाचन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जबकि, काजू में फाइबर पाए जाते हैं, जो पाचन को बेहतर करने और कब्ज आदि की समस्या को दूर करने का काम करते हैं। दूध और काजू को साथ में लेने से पेट की मांसपेशियां मजबूत होती है और आहार से पोषण तत्वों का अवशोषण होने में मदद मिलती है।
गर्भावस्था के समय महिलाओं को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन, आप डाइट में बदलाव कर इस दौरान होने वाली समस्याओं को काफी हद तक कम कर सकती हैं। अगर, आपको दूध व काजू साथ में लेने से कोई समस्या महसूस हो, तो इसका सेवन तुरंत बंद कर दें।
झारखंड में जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक संपूरक परीक्षा के लिए आवेदन फार्म कल से होगी शुरू
रांची. जैक ने मैट्रिक, इंटर संपूरक परीक्षा 2023 के परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि घोषित कर दी है. मैट्रिक के परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के 26 जून से पांच जुलाई तक और विलंब शुल्क के साथ छह से आठ जुलाई तक आवेदन जमा कर सकेंगे.
वहीं, इंटर के परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क 27 जून से पांच जुलाई तक और विलंब शुल्क के साथ छह से आठ जुलाई तक आवेदन जमा कर सकेंगे.
राँची: समान नागरिक संहिता के विरोध में आदिवासी महासभा की बैठक आज
रांची. यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) के विरोध में आदिवासी महासभा के संयोजक पूर्व मंत्री देवकुमार धान ने 25 जून को आदिवासियों के विभिन्न समुदायों की आकस्मिक बैठक बुलायी है. यह बैठक दिन के 11:00 बजे से केंद्रीय धुमकुड़िया भवन, करम टोली चौक में होगी. उन्होंने कहा है कि समान नागरिक संहिता लागू होने से पूरे देश के आदिवासियों के प्रथागत कानून समाप्त हो जायेंगे.
इससे सीएनटी एक्ट, एसपीटी एक्ट, विल्किंसन रुल, पेसा कानून आदि समाप्त हो जायेंगे. पूरे देश में विवाह, तलाक, विभाजन, गोद लेने, विरासत और उत्तराधिकारी के संबंध में एक समान कानून हो जायेगा.
इससे आदिवासियों की विशिष्ट परंपराएं और रीति- रिवाज भी समाप्त हो जायेंगे.
30 सितंबर तक पे स्केल अपग्रेड नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन, AIACE ने दी चेतावनी
रांची/धनबाद. कोयला अधिकारियों का पे- स्केल अपग्रेडेशन 30 सितंबर तक नहीं होने पर ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एग्जीक्यूटिव (एआइएसीइ) ने कोल इंडिया प्रबंधन को आंदोलन की चेतावनी दी है.
इस बाबत एआइएसीइ के प्रधान महासचिव पीके सिंह राठौर ने कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल को पत्र लिखा है. वहीं डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेस (डीपीइ) के ऑफिस मेमोरेंडम 24 नवंबर 2017 का उल्लेख करते हुए कहा है कि एनसीडब्ल्यूए-11 के लागू होने से कोलकर्मियों व अधिकारियों के बीच वेतन विवाद बढ़ जायेगा.
इसलिए अधिकारियों को व्यक्तिगत वेतन पैकेज के माध्यम से वेतन सुरक्षा प्रदान करना होगा.
Jun 26 2023, 20:16