*भैंस लदी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी, पांच की मौत, सात घायल*
मिर्जापुर। हलिया क्षेत्र के हलिया ड्रमंडगंज मार्ग महुगढ गांव में रविवार की भोर में तेजगति से 12 भैंस लादकर जा रहा ट्रक चालक को अचानक छपकी आने से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब पांच फीट खाई में जाकर करवट हो गया। जिससे ट्रक में सवार पांच भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई।
भैंसों की चीख पुकार करने पर अगल बगल स्थित घरों में सो रहे लोगों की निंद खुलने पर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया मौके पर पंहुची पुलिस ने मौके से छह लोगों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ करते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई है।बताया जा रहा है कि क्षेत्र के सोनगढा गांव से बारह चक्का ट्रक पर कुल बारह की संख्या में भैंसों को लादकर कुछ लोगो द्वारा प्रयागराज लेकर जाया जा रहा था कि ट्रक चालक द्वारा ट्रक को तेजगति से चलाते हुए लेकर जा रहा था कि हलिया ड्रमंडगंज मार्ग महुगढ गांव में पंहुचा कि अचानक छपकी लगने से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जाकर करवट हो गया।
जिससे उसमें सवार पांच भैंसों की मौके पर मौत हो गई जबकि सात भैंस घायल हो गई अगल बगल के ग्रामीणों की सूचना पर पंहुची हलिया पुलिस ने मौके से छह लोगो को गिरफ्तार कर थाना में लाकर कार्रवाई करने में जुट गई है।मौके पर मौजूद भैंसों को भी अपने कब्जे में ले लिया है।सभी भैंस कटने के लिए जा रही थी।इस संबंध में हल्का प्रभारी श्याम लाल ने बताया कि भैंस लादकर प्रयागराज की ओर जा रहा ट्रक महुगढ गांव में अनियंत्रित होकर पलटने से ट्रक में लदी पांच भैंसों की मौत हो गई है जबकि सात भैंस घायल हो गई है मौके पर भैंसों को इधर उधर करने वाले छह लोगो को गिरफ्तार किया गया है सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है।










Jun 26 2023, 19:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.9k