/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz सहायक अध्यापकों ने वेतनमान गुहार यात्रा निकाल गिरिडीह सदर विधायक के आवास का किया घेराव Giridih
सहायक अध्यापकों ने वेतनमान गुहार यात्रा निकाल गिरिडीह सदर विधायक के आवास का किया घेराव

गिरिडीह:झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति, प्रदेश कमिटी के बैनर तले रविवार को गिरिडीह में वेतनमान गुहार यात्रा निकाली गई। जिसमें पूरे झारखंड से काफी संख्या में टेट पास सहायक अध्यापक शामिल हुए। वेतनमान गुहार यात्रा से पूर्व सभी अध्यापक अजीडीह ग्राउंड में जमा हुए फिर वहां नारेबाजी करते हुए सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के आवासीय कार्यालय पहुंचे और घेराव करते हुए मांग पत्र सौंपा।

मौके पर समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने 14042 सहायक अध्यापक को सीधे वेतनमान देने की मांग करते हुए कहा कि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हर मंच से सरकार बनते ही तीन महीने के अंदर तमाम टेट पास सहायक अध्यापकों को वेतनमान देने की घोषणा की थी। लेकिन आज साढ़े तीन साल बीत जाने के बावजूद टेट पास को वेतनमान की दिशा में नही बढ़ी है। जिससे क्षुब्ध होकर आज लगभग चार हजार सहायक अध्यापको ने सदर विधायक सुदीव्य कुमार सोनू के आवास का घेराव किया।

मौके पर रिसाल यादव बाबूजान अंसारी बिनोद यादव मनोहर कुमार वर्मा भोला महतो रियाजुल अंसारी निरंजन कुमार शौकत अली आदित्या कुमार राय बद्री नारायण शर्मा चिंटू कुशवाहा दीपक सिंह दिलीप यादव सुबल मंडल गौतम मंडल प्रियनरंजन कुमार सहित हजारों सहायक अध्यापक शामिल थे।

गिरिडीह: बेंगाबाद थाना के सोनबाद (बनहत्ती) में कुंआ से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका


गिरिडीह. बेंगाबाद थाना इलाके के सोनबाद (बनहत्ती) में एक युवक शव कुंवे से मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. मामले की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

 मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना इलाके के बनियाडीह अकदोनी निवासी अशोक गोप के रूप में की गई है. बताया गया कि अशोक एक शादी समारोह में शामिल होने आया था और पिछले 22 जून से लापता था. इसी बीच युवक का शव बनहत्ती में एक कुंआ से पाया गया. बताया जा रहा है कि अशोक की हत्या कर कुंवे में डाल दिया गया है.

गिरिडीह के विद्यालय में मध्यान्न भोजन में गिरी छिपकली,25-30 बच्चे हुए बीमार


गिरिडीह:जिले में बिरनी प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झगरसिंगा में शनिवार को मध्यान भोजन खाने से बच्चों की तबियत बिगड़ गई।मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय झगरसिंगा में मध्यान भोजन में मरी हुई छिपकली पाई गई। 

विद्यालय में लगभग सैकड़ों बच्चे हैं। जिसमें से लगभग 25-30 बच्चों ने मध्यान भोजन खा लिया था और वे लोग घर चले गए थे। 

वहीं कुछ बच्चों के बीच मध्यान भोजन परोसने के दौरान मरी हुई छिपकली दिखी। जिसके बाद विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मध्याहन भोजन को बन्द कर दिया गया।

इधर मध्यान भोजन खाकर घर पहुंचे बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। कुछ घण्टे बाद गला जाम और ख़सखसाना शुरू हो गया। अभिभावक के पूछने पर बच्चों ने बताया कि मध्यान भोजन में छिपकली मिली थी। तभी गाँव के ही वार्ड सदस्य ने घटना की सूचना मुखिया सहदेव यादव को दी और वे तुरन्त झगरसिंगा गाँव पहुंचकर 108 एम्बुलेंस से सभी बच्चों को लेकर बिरनी स्थित सीएचसी पहुंचे। जहां सभी बच्चों का डॉ अंकित कुमार के द्वारा उपचार किया गया।

गिरिडीह के विद्यालय में मध्यान्न भोजन में गिरी छिपकली,25-30 बच्चे हुए बीमार


गिरिडीह:जिले में बिरनी प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झगरसिंगा में शनिवार को मध्यान भोजन खाने से बच्चों की तबियत बिगड़ गई।मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय झगरसिंगा में मध्यान भोजन में मरी हुई छिपकली पाई गई। 

विद्यालय में लगभग सैकड़ों बच्चे हैं। जिसमें से लगभग 25-30 बच्चों ने मध्यान भोजन खा लिया था और वे लोग घर चले गए थे। 

वहीं कुछ बच्चों के बीच मध्यान भोजन परोसने के दौरान मरी हुई छिपकली दिखी। जिसके बाद विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मध्याहन भोजन को बन्द कर दिया गया।

इधर मध्यान भोजन खाकर घर पहुंचे बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। कुछ घण्टे बाद गला जाम और ख़सखसाना शुरू हो गया। अभिभावक के पूछने पर बच्चों ने बताया कि मध्यान भोजन में छिपकली मिली थी। तभी गाँव के ही वार्ड सदस्य ने घटना की सूचना मुखिया सहदेव यादव को दी और वे तुरन्त झगरसिंगा गाँव पहुंचकर 108 एम्बुलेंस से सभी बच्चों को लेकर बिरनी स्थित सीएचसी पहुंचे। जहां सभी बच्चों का डॉ अंकित कुमार के द्वारा उपचार किया गया।

रामगढ़: चेंबर ऑफ कॉमर्स के 30 वीं वार्षिक आमसभा की तैयारी पूरी


रामगढ़:- अंबा प्रसाद मुख्य अतिथि, किशोर मंत्री फेडरेशन अध्यक्ष एवं रमेश कुमार अजमेरिया प्लांट हेड जिंदल प्लांट होंगे अति विशिष्ट अतिथि।

चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने बताया कि चेंबर की 30 वी वार्षिक आमसभा की तैयारी पूरी हो चुकी है सभी सदस्यों को एवं व्यापारियों को चेंबर के दोनों सत्र व्यवसायिक व उद्घाटन सत्र की विस्तृत जानकारी प्रेषित की जा चुकी है।

 व्यवसाय सत्र 2021-23 के अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी द्वारा अपने कार्यकाल के जानकारी सदन को दी जाएगी एवं ऑटिड रिपोर्ट को कराया जाएगा साथ ही संविधान के आए संशोधनों पर चर्चा होगी उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि अंबा प्रसाद विधायक बड़कागांव एवं अति विशिष्ट अतिथि के रुप में किशोर मंत्री अध्यक्ष फेडरेशन एवं रमेश कुमार अजमेरिया प्लांट हेड जिंदल पावर प्लांट पतरातू होंगे उद्घाटन सत्र में चेंबर द्वारा विधायक एवं अति विशिष्ट अतिथियों के समक्ष व्यापारियों की समस्याओं के विषय में ज्ञापन दिया जाएगा और विशेषकर भुरकुंडा पतरातू क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं को उनके समक्ष रखते हुए जो समाधान का प्रयास किया जाएगा चेंबर अध्यक्ष ने यह भी बताया कि उद्घाटन सत्र में चेंबर के सभी पूर्व अध्यक्षों को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया जाएगा। 

इस अवसर पर चेंबर के उपाध्यक्ष मनजीत साहनी मानद सचिव मनोज चतुर्वेदी मानु कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल सदस्य गोपाल साहू उपस्थित थे।

उप विकास आयुक्त, की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छ भारत मिशन की मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न


गिरिडीह:आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उप विकास आयुक्त, श्री शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अंतर्गत जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत अभियान का मासिक समीक्षात्मक आयोजित की गई। 

प्रखंडवार ओडीएफ प्लस सहित अन्य बिंदुओं पर बारी बारी से समीक्षा किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने संबंधित अधिकारी को तिसरी प्रखंड के तिसरी पंचायत एवं बिरनी प्रखंड के खरखारी पंचायत में बायोगैस प्लांट (गोबर गैस प्लांट) सामुदायिक मॉडल का निर्माण करने का निर्देश दिया। 

साथ ही ज्यादा से ज्यादा ओडीएफ प्लस सरंचनाओ यथा सामुदायिक सोकपिट, नाडेप, वर्मी कम्पोस्ट, कम्पोस्ट पीट, ट्रेंच का निर्माण (मल कचरा प्रबंधन) भस्मक निर्माण माहवारी स्वच्छता प्रबंधन करने के निर्देश दिए। 

इसके अलावा उप विकास आयुक्त ने घरों से एकत्र किए गए ठोस कचरे को ग्राम स्तर के संग्रहण केंद्र तक ले जाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की राशि का उपयोग कर तीन पहिया वाहन बैटरी चालित वाहन एवं दुर्गम क्षेत्र के मोटर युक्त वाहन खरीदने के निर्देश दिए। 

इसके अलावा उन्होंने सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण करने पर भी जोर दिया। इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त द्वारा 07 सामुदायिक शौचालयों को कार्यरत करने के निर्देश दिए गए। तथा समाहरणालय परिसर में शौचालय निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा पृच्छा किए जाने पर कार्यपालक अभियंता पीएचईडी-2 के द्वारा बताया गया कि कुल 3192 शौचालयों का निर्माण कर लिया गया है। साथ ही पीएचईडी-1 के द्वारा बताया गया कि कुल 1763 शौचालयों का निर्माण कर लिया गया है। इसके अलावा उप विकास आयुक्त द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण वार रूम में इनवर्टर, बैटरी, चेयर एवं दो अदद एयर कंडीशन की अत्यंत आवश्यकता को देखते हुए इसके क्रय को लेकर विचार विमर्श किया। समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने निर्धारित लक्ष्य के ससमय प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं इन सभी योजनाओं के उचित क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं क्लस्टरवार संचालित सभी योजनाओं के बारे में मासिक प्रगति की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को बेहतर प्रबंधन के साथ पेयजलापूर्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिया।

 वहीं बैठक में उप विकास आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 अंतर्गत ओडीएफ प्लस व अन्य कार्यों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता में गुणवत्ता पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करें। 

 बैठक में मुख्य रूप से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1/2, सभी सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चार सूत्री मांग को लेकर किया गिरिडीह कॉलेज में तालाबंदी


गिरिडीह में चार सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद के कार्यकर्ताओं ने आज गिरिडीह कॉलेज में तालाबंदी कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सुबह 11 बजे तमाम कार्यकर्ता कॉलेज पहुंचे और कॉलेज के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दिया और प्राचार्य समेत तमाम प्रोफेसरों व कर्मियो के बाहर निकाल कर नारेबाजी करने लगे. 

इस बाबत अभाविप के नगर मंत्री उज्ज्वल तिवारी ने बताया की गिरिडीह कॉलेज में इंटर में नामांकन, कॉलेज परिसर में पानी की समस्या का समाधान करने, शिक्षकों की कमी को दूर करने और कॉलेज की लाइब्रेरी में नई शिक्षा नीति के तहत पुस्तकें उपलब्ध कराने की मांग को लेकर तालाबंदी की गई है. मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

शराब की बोतल व ब्लेड से प्रहार कर युवक पर किया जानलेवा हमला, एफआईआर दर्ज


गिरिडीह:जिले में निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत इसरी बाजार के प्रोफेसर कॉलोनी में शराब की बोतल एवं ब्लेड से एक युवक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।घायल युवक को डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया।पीड़ित युवक के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।

इस संबंध में घायल युवक मो अरमान पुत्र मो फिरोज साकिन पचंबा गिरिडीह ने थाना को दिए आवेदन में लिखा कि वह 22 जून की रात करीब सवा आठ बजे प्रोफेसर कॉलोनी में रवि सिन्हा के घर अपने किराए के आवास जा रहा था कि प्रोफेसर कॉलोनी में तारा मॉडर्न स्कूल के पास अचानक उमेश सिंह ग्राम जामतारा निवासी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ उसे घेर कर दारू की बोतल व ब्लेड से हमला कर दिया।जिससे उसका सिर फट गया साथ ही हाथ और गर्दन से भी खून बहने लगा।

जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया।मोबाइल फ़ोन भी छीन लिया।लिखा कि उसके मालिक मिथलेश राय की किराए की पेंट की दुकान खाली कराने को लेकर विवाद चल रहा है।पीड़ित को रेफरल अस्पताल डुमरी से रेफर कर दिया गया।पुलिस ने घटना को लेकर कांड संख्या 53/2023 भादवि की धारा 341,323,324,325,373,34 के तहत दर्ज किया है।साथ ही घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

दुर्व्यवहार व जान से मारने की धमकी को लेकर नगर निगम के सफाईकर्मी गए हड़ताल पर


गिरिडीह:गिरिडीह नगर निगम के सफाई कर्मियों के साथ भंडारीडीह के एक युवक द्वारा गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दिए जाने के खिलाफ नगर निगम के सभी सफाई कर्मी शुक्रवार से हड़ताल पर चले गए। 

झारखंड लोकल बॉडीज फेडरेशन के नेतृत्व में सभी सफाई कर्मी आज नगर निगम कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए अभद्र व्यवहार करने व धमकी देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। 

साथ ही काम बंद कर देने की बात कही। इस दौरान फेडरेशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अशोक सिंह, अध्यक्ष अजीत चंद्रा, लखन हरिजन, मोहम्मद साबिर, लखन शर्मा ने बताया कि गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मियों को सफाई कार्य में लगाया गया था। 

इसी दौरान शहर के भंडारीडीह के समीप सफाई कर्मियों के साथ कुछ युवकों ने गाली-गलौज किया और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी। 

उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने तक वे लोग हड़ताल पर रहेंगे।

बिजली की समस्या को लेकर विभाग को दी चेतावनी,महाप्रबंधक के नाम सौंपा ज्ञापन,की तालाबंदी की घोषणा

गिरिडीह:भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा और नौशाद अहमद चांद के नेतृत्व में आज गिरिडीह के वार्ड 27 और 16 में उत्पन्न बिजली समस्या को लेकर वार्ड में बिजली विभाग के खिलाफ नारे बाजी की गई।

इन वार्डो में जनता परेशान है, लोड शेडिंग ज्यादा होने से बार बार बिजली कट जाती है।वहीं जीर्ण शीर्ण हो चुके विद्युत तार झूलते रहने के कारण एक दूसरे से रगड़ खाकर आग लग जाते हैं,जिससे लोग परेशान हैं।

     

 मौके पर नौशाद अहमद चांद ने कहा कि बिजली विभाग की मनमानी चल रही है, सरकार की भी बात नही मान रही है,बिजली विभाग यदि जल्द सही नही किया गया तो माले बड़ा आंदोलन करेगा।

वहीं माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा और माले नेता नौशाद अहमद चांद ने कहा कि पूरे जिले में विभाग को जमकर काम करने की जरूरत है,36 वार्ड में खराब तार को बदलना होगा,ट्रांसफार्मर बदलना होगा, मुफस्सिल और पीरटांड़ क्षेत्र में भी बिजली की काफी दिक्कत है बिजली विभाग को तुरंत संज्ञान में लेने की जरूरत है अन्यथा भाकपा माले बिजली ऑफिस में ताला लगा देगा।

 श्री सिन्हा ने कहा कि शहर और मुफस्सिल के लोग अपने अपने एरिया में एकत्रित होकर भाकपा माले के बैनर तले पानी और बिजली की समस्याओं को लेकर आंदोलन करें, भाकपा माले हमेशा आपके साथ में है बाकी जो वोट लेने वाले पार्टी है,चुनावी पार्टी है वह 5 साल के बाद आपसे मिलने आएगी, जबकि भाकपा माले आप से 365 दिन 24 घंटे आपके साथ खड़ी रहती हैं।

वार्ड में नारा लगाने के बाद सभी डांडेडीह बिजली विभाग पहुंचे। वहां पर बिजली विभाग के महाप्रबंधक प्रतोश कुमार के नाम से एक्सक्यूटिव इंजीनियर एरिया बोर्ड गिरिडीह प्रणव तिवारी को महाप्रबंधक के नाम से ज्ञापन दिया।उन्होंने तत्काल अपने अफसरों से बात कर तुरंत संज्ञान में लेने की बात कही।मौके पर सोनू, चांद,अभय तूरी,सोनू तुरी,कृष्णा तुरी,गज्जू, सरवर, टीपू,शेरू, नोसाद,गुफरान, फैज,मुस्तफा आदि मौजूद थे।