/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz एक ओर भाजपा का महासंपर्क अभियान तो दूसरी ओर रोजगार मेले का आयोजन Giridih
एक ओर भाजपा का महासंपर्क अभियान तो दूसरी ओर रोजगार मेले का आयोजन

गिरिडीह:एक ओर जहां भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महाजनसंर्पक अभियान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर जिले में 

श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा आज ही नगर भवन, गिरिडीह में मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेला में विभिन्न सेक्टर5 की लगभग 15 बड़ी कंपनियों के द्वारा हिस्सा लिए जाने की बात बताई गई है।

जिला स्तरीय रोजगार मेला का पूर्वाहन 11:30 बजे से आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेला में युवाओं के शैक्षणिक योग्यता एवं हुनर के अनुसार रोजगार मुहैया कराया जाएगा। जिसमें बेरोजगार युवाओं को पहुंचने का आग्रह किया गया है।

इधर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमण को लेकर झंडा मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को लेकर मंच सजकर तैयार हो गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस जनसभा में भाजपा के संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू, बोाकरो विधायक विंरची नारायण, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, जमुआ विधायक केदार हाजरा, बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो, पूर्व सांसद रविंद्र पांडे, रविंद्र राय, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी समेत कई जिलों के जिलाध्यक्ष का जुटान होने लगा। 

इस दौरान आयोजन स्थल की सुरक्षा में जिला पुलिस बल के जवान तैनात थे, तो जेपी नड्डा के साथ आए एनएसजी कमांडो भी आयोजन स्थल में मुस्तैद दिखे।

अब देखना यह है कि देश की सत्तारूढ़ दल के प्रधान श्री नड्डा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में क्या सगूफा छोड़ने में कामयाब हो पाते हैं।

जबकि विश्वस्त सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष इन दिनों कई राज्यों के सांसदों से नाराज चल रहे हैं,क्योंकि बीजेपी के शासनकाल के 9 वर्षों की उपलब्धियों को गिनाने तथा आम मतदाताओं तक पहुंचाने में उनके कार्य संतोषजनक नहीं रहे हैं।

गिरिडीह में महुआ तोड़ने के दौरान करंट की चपेट मेंआने से एक व्यक्ति की मौत

गिरिडीह : गावां प्रखंड स्थित पटना पंचायत के बगदेडीह में गुरुवार की सुबह करंट लगने से 60 वर्षीय माधो वर्मा पिता स्व प्रभु महतो की मौत हो गई. वह घर से कुछ दुरी पर स्थित अपने महुआ के पेड़ पर चढ़कर महुआ के फल को डंडे की सहायता से तोड़ रहा था.

 तोड़ने के क्रम में पेड़ की डाली का संपर्क 33 हजार वोल्ट के तार से हो गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 11:30 बजे करेंगे गिरीडीह के एक सभा को सम्बोधित

गिरिडीह : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गिरिडीह आएंगे. नड्डा 11.20 बजे हवाई अड्डा पहुंचेंगे और फिर सड़क मार्ग से होते हुए 11.30 बजे झंडा मैदान स्थित मंच पर पहुंचेंगे और फिर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यंहा गिरिडीह व कोडरमा लोकसभा समेत 11 विधानसभा के लोग नड्डा को सुनने झंडा मैदान पहुंचेंगे.

 सभा के बाद नड्डा परिसदन भवन में भोजन करनेगें और फिर अंतर्राष्ट्रीय सितार सरोद केडिया बंधु को तिरंगा चौक स्थित उनके आवास पर जाकर करेंगे सम्मानित. इसके अलावे 5 बार के सांसद रहे स्व रीतलाल प्रसाद वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रांची के लिए करेंगे प्रस्थान. कार्यक्रम में पूर्व सीएम रघुवर दास, प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेई, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी, मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत कई नेता मंच पर रहेंगे मौजूद. नड्डा के आगमन को लेकर गिरिडीह में जगह - जगह पुलिस के जवान तैनात किये गए है.

पति ने पैसे भेजना किया बंद तो मां ने अपनी दुधमुंही बच्ची को कुएं में फेंक दिया, बच्ची की हुई मौत


गिरिडीह: आज मां की ममता को एक मां ने शर्मसार कर दिया।अपने कुकृत्य से एक मां ने मातृत्व को कलंकित कर दिया है। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पति से विवाद के कारण जिले में गांवा थाना क्षेत्र के तराई गांव में एक महिला ने अपनी दूधमुंही बच्ची को जिन्दा ही कुआं में डाल दिया।जिससे बच्ची की मौत हो गई। 

बच्ची को कुआं से निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। वैसे घटना की जानकारी मिलने के बाद गांवा पुलिस ने शव को जब्त कर लिया। साथ ही महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। 

बताया जाता है कि महिला का पति अनुज यादव दिल्ली में रहकर कार्य करता है और उसकी पत्नी बच्ची के साथ अकेली रहती थी। कुछ दिन पूर्व ही पति के मां की मौत हो गई।

बुधवार की सुबह पपला देवी पैदल ही अपने मायके गांवा थाना क्षेत्र के सीरी गांव जा रही थी। रास्ते में रिश्तेदार ने उसे अकेले जाता देखा तो उससे पूछा कि बेटी कहां है। इस पर महिला ने कहा कि बेटी को कुआं में फेंक दिया है। 

जिसके बाद लोगों ने महिला को पकड़ लिया और मामले की जानकारी गावां थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात को दी गई। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से बच्ची के शव को कुएं से बाहर निकाला।

इधर डीएसपी संजय राणा ने बताया कि महिला ने अपनी बेटी को कुआं में फेंक दिया। जिससे बच्ची की मौत हो गई है। 

शव को कब्जे में लेते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि महिला का पति दिल्ली में काम करता है वह पैसे नहीं भेजता था। जिसके कारण पति पत्नी के बीच विवाद हुआ और गुस्से में महिला ने बच्ची को कुंए में डाल दिया।

ट्रक मालिक हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटों में किया उद्भेदन,मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार


गिरिडीह:तीन दिन पहले जिले के बगोदर में पेट्रोल पंप के पास ट्रक मालिक की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के मामले में पुलिस ने इस कांड के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त के बयान के मुताबिक मृतक की पत्नी का वह पूर्व प्रेमी था। विवाह होने के उपरांत तंग आकर अभियुक्त ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया।

इस संबंध में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई कि दिनांक 19.06.2023 को समय करीब 11.00 बजे दिन में थाना प्रभारी बगोदर को सूचना प्राप्त हुआ कि बगोदर स्थित भारत पेट्रोलपंप के पास एक व्यक्ति को गोली मार दिया गया है। इस संबंध में वादिनी सोनी देवी पत्नी स्व राजकुमार यादव के द्वारा बगोदर थाना कांड सं 110/2023 दिनांक 19.06.2023 धारा

302/201 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कराया गया। काण्ड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गिरिडीह अमित रेनू के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बगोदर सरिया श्री नौशाद आलम एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डुमरी श्री मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम जिसमे पुनि श्री नवीन कुमार सिंह,थाना प्रभारी बगोदर नितीश कुमार, पुअनि संगम पाठक, पुअनि रामदुलार सिंह, सअनि उमेश सिंह शामिल है का गठन कर इस काण्ड के त्वरित उद्भेदन एवं काण्ड से सम्बंधित अपराधियों के बिरुद्ध तकनिकी एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर छापामारी एवं गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए छापामारी दल का गठन किया गया। 

गठित दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अन्दर मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड का उद्भेदन कर कांड में संलिप्त अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद किया गया है।

घटना का कारण घटना में गिरफ्तार अपराधकर्मी ने अपने अपराध करने के कारण मे बताया कि मृतक राजकुमार यादव का घर एवं अभियुक्त का ससुराल दोनों बगोदरडीह है। शादी से पूर्व राजकुमार यादव एवं इनके पत्नी के बीच प्रेम प्रसंग था। शादी के बाद मृतक के द्वारा हमेशा अभियुक्त को जब भी कही मिलता था तो इनकी पत्नी के बारे में इनको अपमानित करने के उद्देश्य से गलत बोलता था और टोन्ट मारता था। चूँकि अभियुक्त एवं मृतक दोनों पेशे से चालक है एवं मृतक के द्वारा अन्य ड्राईवर के सामने भी इस तरह का बात बोलता था।

इस बात से अभियुक्त अपमानित महसुस करता था। घटना से करीब 15 दिन पूर्व भी मृतक के द्वारा अपने दोस्तों के सामने अभियुक्त को इसकी पत्नी के बारे में गलत- सलत बोला था। जिसके बाद अभियुक्त के द्वारा राजकुमार यादव को मारने की योजना बनाने लगा। इसी दौरान दिनांक 19.06.2023 को मौका पाकर अभियुक्त महेश कुमार यादव ने राजकुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दिया।

इस काण्ड में संलिप्त महेश कुमार यादव उम्र करीब 31 वर्ष पिता स्व घुटारी यादव साकिन बड़की बलियारी थाना सरिया जिला गिरिडीह को गिरफ्तार कर लिया गया।जबकि इस काण्ड में प्रयुक्त 7.65 एमएम प्रतिबंधित अवैध पिस्टल,एक पल्सर मोटरसाइकिल नंबर जेएच-102-1774,घटना कारित करने के दौरान अभियुक्त का पहना हुआ कपड़ा, घटनास्थल से बरामद एक जिन्दा कारतुस एवं तीन खोखा जब्त किए गए।

गिरिडीह: पुलिस ने जब्त किया 15 टन कोयला लोड ट्रक


गिरिडीह: अवैध कारोबार के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कारवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार की सुबह जिले के निमियाघाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला लोड ट्रक को जब्त किया है। कोयला लोड ट्रक के मालिक के बारे में जानकारी हासिल करने में पुलिस जुटी हुई है।

 बताया जाता है कि कोयला लोड ट्रक नावाडीह थाना क्षेत्र के पेक नारायणपुर से बोकारो की ओर जा रहा था।

इसी दौरान निमियाघाट थाना पुलिस ने इसे क्षेत्र के नगलो के समीप से जब्त किया। जिसके बाद कोयला और ट्रक मालिक का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई थी। निमियाघाट थाना पुलिस ने इसे क्षेत्र के नगलो के समीप से जब्त किया और अब कोयला और ट्रक मालिक का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई थी।उक्त ट्रक को जब्त कर निमियाघाट थाना लाया गया।

इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी साधन कुमार ने बताया कि उक्त ट्रक में लगभग 15 टन कोयला लदा हुआ है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर गैस टैंकर की चपेट में बाइक चालक की मौत, सवार महिला हुई घायल


गिरिडीह: जिले में बगोदर थाना क्षेत्र के औरा पेट्रोल पम्प के पास एनएच 19 पर गैस टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि उक्त बाइक पर सवार महिला जो बाइक चालक की सरहज थी,गंभीर रूप से घायल हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार बगोदर की ओर से डुमरी की ओर जा रहा था। इसी दौरान औरा के समीप गैस टेंकर ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक रोड से लगभग 10 फीट दुर जा गिरा। जिससे बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक की पहचान सरिया थाना क्षेत्र के लुतीयानों के विश्वनाथ महतों के रूप में हुई। 

जबकि गंभीर रूप से घायल महिला विष्णुगढ थाना क्षेत्र के सिरंय की शिवानी कुमारी,आँगनवाडी की सेविका बताई जा रही थी। आन फानन में घायल महिला को बगोदर पुलिस के सहयोग से बगोदर ट्रांमा सेंटर ले जाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उक्त महिला को रेफर कर दिया गया।

वहीं मृतक का शव पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।इधर मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

सीआरपीएफ द्वारा खुखरा में भव्य योगा शिविर का आयोजन


गिरिडीह: आज 21 जुन को 09 वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियाँ “हर आंगन योग" की मुहिम के तहत लगभग 25 दिन पूर्व से ही शुरु की गई थी। श्री अच्युतानंद कमाण्डेन्ट-154 बटालियन के निर्देशानुसार ई / 154 समवाय के द्वारा खुखरा गाँव के लोगों के साथ समन्वय रखते हुये कैम्प एवं आस-पास के सार्वजनिक स्थानों पर बच्चों, बुजुर्ग नोजवानों एवं महिलाओं के साथ योगा का अभ्यास कर अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की मुहिम को निरन्तर आगे बढ़ाने का अथक प्रयास जारी रखा है। 

आज दिनांक 21 जून को खुखरा गाँव के दुर्गा मंदिर में एक भव्य योगा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ई / 154 समवाय के.रि.पुबल के जवानों के साथ गाँव के बच्चों, बुजुर्गों, नोजवानों एवं महिलाओं ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अन्तिम दिन इस मुहिम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर श्री मनोज कुमार यादव, सहा.कमा ने जीवन में योग के महत्व को समझाते हुये लोगों से इसे अपनी जीवनशैली में निरन्तर शामिल रखने हेतु अनुरोध किया।

इस अवसर पर श्री मनोज कुमार यादव, सहायक कमांडेंट ई/154 बटा, के.रि.पु. बल के साथ, श्री केशव पाठक (पंचायत समिति), श्रीमति सुनैना पाठक (मुखिया) श्री गोवर्द्धन रजक (उप मुखिया) श्री नीरज कुमार (वार्ड सदस्य -09) श्री राजेन्द्र ठाकुर, श्री हीरामन साव और श्री राजेन्द्र प्रसाद के साथ गाँव के अन्य गणमान्य बुजुर्ग एवं नोजवान भी उपस्थित रहे।

सीआरपीएफ द्वारा खुखरा में भव्य योगा शिविर का आयोजन

गिरिडीह: आज 21 जुन को 09 वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियाँ “हर आंगन योग" की मुहिम के तहत लगभग 25 दिन पूर्व से ही शुरु की गई थी। श्री अच्युतानंद कमाण्डेन्ट-154 बटालियन के निर्देशानुसार ई / 154 समवाय के द्वारा खुखरा गाँव के लोगों के साथ समन्वय रखते हुये कैम्प एवं आस-पास के सार्वजनिक स्थानों पर बच्चों, बुजुर्ग नोजवानों एवं महिलाओं के साथ योगा का अभ्यास कर अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की मुहिम को निरन्तर आगे बढ़ाने का अथक प्रयास जारी रखा है। 

आज दिनांक 21 जून को खुखरा गाँव के दुर्गा मंदिर में एक भव्य योगा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ई / 154 समवाय के.रि.पुबल के जवानों के साथ गाँव के बच्चों, बुजुर्गों, नोजवानों एवं महिलाओं ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अन्तिम दिन इस मुहिम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर श्री मनोज कुमार यादव, सहा.कमा ने जीवन में योग के महत्व को समझाते हुये लोगों से इसे अपनी जीवनशैली में निरन्तर शामिल रखने हेतु अनुरोध किया।

इस अवसर पर श्री मनोज कुमार यादव, सहायक कमांडेंट ई/154 बटा, के.रि.पु. बल के साथ, श्री केशव पाठक (पंचायत समिति), श्रीमति सुनैना पाठक (मुखिया) श्री गोवर्द्धन रजक (उप मुखिया) श्री नीरज कुमार (वार्ड सदस्य -09) श्री राजेन्द्र ठाकुर, श्री हीरामन साव और श्री राजेन्द्र प्रसाद के साथ गाँव के अन्य गणमान्य बुजुर्ग एवं नोजवान भी उपस्थित रहे।

गिरिडीह में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत जिला स्तरीय रोजगार मेला का किया जाएगा आयोजन


गिरिडीह: श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार तथा कौशल विकास मिशन सोसायटी के द्वारा दिनांक 22.06.23 को नगर भवन,गिरिडीह में मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेला का पूर्वाहन 11:30 बजे से आयोजन किया जाएगा। 

साथ ही इस रोजगार मेला में विभिन्न सेक्टर के लगभग 15 बड़ी कंपनियों के द्वारा हिस्सा लिया जाएगा।

 इस रोजगार मेला में युवाओं के शैक्षणिक योग्यता एवं हुनर के अनुसार रोजगार मुहैया कराया जाएगा। गिरिडीह जिला के सभी युवक-युवती से आग्रह है कि रोजगार मेला में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और अपने उज्जवल भविष्य को साकार करें।