भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दिखाया राजद को आईना कहा-...हां मस्जिद में ही लिखी गई थी रामचरितमानस
औरंगाबाद()। राजद के कद्दावर नेता और विधायक रीतलाल यादव को बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता व पंजाब के पूर्व विधायक सरदार आरपी सिंह ने आईना दिखाया है।
श्री सिंह ने यहां प्रेसवार्ता में रीतलाल यादव के बयान "मस्जिद में लिखी गई थी रामचरितमानस" पर स्थिति स्पष्ट की। कहा कि उनकी सोंच मुस्लिम परस्त है।
इस कारण वें ऐसा कह रहे है। उनका कहना भी गलत नही है क्योकि आक्रांता बाबर ने रामजन्मभूमि को तोड़कर मस्जिद बनाई थी, उस स्थान पर आज भव्य राम मंदिर बन रहा है पर इनकी सोंच को क्या कहे। इनकी सोंच पर तरस इस कारण आ रहा है क्योकि यें मुस्लिम परस्ती में रामजन्म भूमि को आज भी बाबरी मस्जिद ही मानते है। उनके इस मुस्लिम परस्त रवैये से तो यह बात सही लगती है कि रामरितमानस मस्जिद में ही लिखी गई थी।
वही सच्चाई यह है कि हर सनातनी के नजर में वह स्थल जिसे तोड़कर बाबरी मस्जिद बनाया गया था, वह स्थल सदियों से तब भी रामलला का मंदिर था और आज भी राम मंदिर है। उनका नजरिया राजनीति प्रेरित है जबकि हमारा नजरिया साफ और स्पष्ट है। उनका विजन गंदा है और हमारा विजन क्रिस्टल क्लियर है। हम यह भी स्पष्ट कर देना चाहते है कि उनके विजन को कोई भी सनातनी न मानने और न ही स्वीकार करने को तैयार है।



रामचरितमानस और अन्य ग्रंथ ही नही छापती बल्कि इस्लाम और उर्दू की किताबें भी छापती है। जयराम रमेश का गीता प्रेस को देखने का नजरिया गलत है। वें इसे किस चश्में से देखते है,


Jun 19 2023, 18:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.7k