/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz छत पर सोया बच्चा रात में हुआ गायब, आज कुएं में मिली लाश Giridih
छत पर सोया बच्चा रात में हुआ गायब, आज कुएं में मिली लाश


गिरिडीह: जिले में नवडीहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सियाटांड़ गांव से बीती रात एक 8 माह का मासूम बच्चा सोते हुए अचानक गायब हो गया था।परिजनों के मुताबिक बच्चा उनके साथ ही छत पर सोया हुआ था।इधर बुधवार दोपहर में घर से महज कुछ ही दूरी पर स्थित चारमोरिया गांव के एक कुएं से बच्चे का शव बरामद किया गया। 

घटना की सूचना मिलने के बाद खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो सदलबल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाना ले गए।

बताया जा रहा है कि सियाटांड़ निवासी सुलेखा कुमारी पति कुंदन कुमार मंगलवार की रात अपने 8 माह के पुत्र शिवांग कुमार के साथ छत पर सो रही थी। रात के लगभग दो बजे जब सुलेखा उठी तो बच्चे को गायब पायी। उसने घर के लोगों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने काफी खोजबीन किया। लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला। देर रात को ही परिजनों ने नवडीहा पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर नवडीहा ओपी प्रभारी राधेश्याम पांडेय रात में ही पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया।

वहीं बुधवार की सुबह खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, जमुआ इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, जमुआ थाना प्रभारी पप्पू कुमार, नवडीहा ओपी प्रभारी राधेश्याम पांडेय सदलबल सियाटांड़ पहुंचे और छानबीन करते हुए आसपास के सभी कुंओं में तलाश करना शुरू किया। इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर स्थित चारमोरिया गांव के एक कुंआ से बच्चे का शव बरामद किया गया। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बच्चे के शव को कुंए से निकलवा कर उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी।

वहीं मासूम बच्चे का शव कुंए से बरामद होने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस-प्रशासन से जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की और इस हत्या कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार करने की मांग की है।

वहीं इस मामले में एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने बताया कि बच्चे की गुमशुदगी की सूचना मिलते ही नवडीहा थाना प्रभारी ने खोजबीन शुरू किया था। सुबह खोजबीन के दौरान कुएं से बच्चे का शव पाया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर एंगल से जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पति ने दिया चोरी का मोबाइल, पत्नी ने तोड़ डाला, मारपीट के बाद पहुंची थाने


गिरिडीहः पति ने अपनी पत्नी को दिया चोरी का मोबाइल तो पत्नी ने उसे तोड़ डाला।जिसके बाद मोबाइल तोड़ने को लेकर दंपति में विवाद हो गया।

वहीं पति ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी।साथ ही ब्लेड से अपनी पत्नी पर वार कर दिया।जिससे महिला घायल हो गईं।जिसके बाद महिला ने गिरिडीह नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। 

वैसे नगर थाना पुलिस का कहना है कि मामले में जांच किया जा रहा है और आरोपी पति मो बादशाह कुरैशी की तलाशी की जा रही है। मामला शहर के कुरैशी मुहल्ला से जुड़ा का है। जहां मंगलवार को पति-पत्नी के बीच मोबाइल को लेकर कुछ विवाद हुआ। 

पत्नी सुमन प्रवीण ने इस दौरान पति द्वारा दिए गए चोरी के मोबाइल को तोड़ने के बाद दोनों के बीच हुए विवाद को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि विवाद के दौरान ही उसके पति बादशाह ने उस पर धारदार ब्लैड से हमला कर दिया। जिसे वो जख्मी हो गई। पति द्वारा प्रताड़ित पत्नी देर शाम नगर थाना पहुंच कर मामले में पति के खिलाफ आवेदन दिया और थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की है।

गिरीडीह: स्नेक एंटी वेनम दवा नहीं मिलने से बच्ची की सर्प दंश से हुई मौत

गिरिडीह :स्वास्थ्य केंद्र में सर्प दंश से पीड़ित बच्ची को स्नेक एंटी वेनम दवा नहीं मिल पाने के कारण उसकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि रविवार की रात्रि एक मासूम बच्ची को करैत सांप ने डंस लिया था। जिसके बाद बच्ची की स्थिति गंभीर हो गई। परिजन जहां बच्ची को स्थानीय सीएचसी ले गए। वहीं चिकित्सकों ने स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया। जिसके बाद रास्ते में बच्ची ने दम तोड़ दिया। 

घटना को लेकर बताया जाता है कि बगोदर प्रखंड के कुसमरजा पंचायत के सलीम अंसारी की 4 वर्षीया पुत्री आयात परवीन को रात्रि में सांप ने डंस लिया था। जिसके बाद परिजन तत्काल उसे इलाज के लिए बगोदर स्वास्थ्य केंद्र लाए। वहीं परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टरों ने बताया कि सांप काटने की सुई नहीं है ।जिसके बाद यहां से धनबाद रेफर कर दिया गया। लेकिन मासुम बच्ची ने रास्ते में दम तोड दिया। बच्ची की माँ ने कहा कि बच्ची को काट कर सीने में बैठा था करैत सांप। निचे गिरा कर तुरन्त अस्पताल पहुॅचे। लेकिन बगोदर सीएच सी केन्द्र में नाम, पता पूछा गया और रेफर कर दिया गया । इधर घटना की सूचना जैसे ही लोगों तक पहुंची वही लोग अक्रोशित हो गए। जब चिकित्सक प्रभारी डॉ विनय कुमार से बात की गई तो उन्होंने अस्पताल में स्नेक एंटी वेनम दवा उपलब्ध होने की बात बताया। लेकिन बच्ची को किस कारण से दवा नहीं दी गई, इसकी जानकारी नहीं है। इस घटना के बाद बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह को जैसे ही सूचना मिली वह जांच के लिए बगोदर सीएचसी केंद्र पहुंचे और दवा के स्टॉक पंजी को देखा और इस दौरान गिरिडीह सीएस से बात कर लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की बात कही है।इधर घटना के बाद इलाके के लोगों द्वारा लापरवाह चिकित्सा पदाधिकारी के प्रति नाराजगी जताई जा रही है।

इधर सूचना मिलने पर मंगलवार को बगोदर उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह कुसमरजा ग्राम में पहुंचे व शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना वयक्त कर परिवार को ढाढस बंधाया। साथ ही दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया ।

पांच मिनट में आते हैं कह,जयमाल के वक्त दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार,बैरंग लौटे बाराती


गिरिडीह:इन दिनों चहुंओर शादियों का माहौल है।लोग अपने बेगानों की शादियों में काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं।हो भी क्यों नहीं,जिंदगी के नए पादाम पर नए जीवन साथी से गठजोड़ की सबकी तमन्ना होती है।लेकिन आप कल्पना करें कि आपकी जयमाल होने ही वाली हो,और सजी संवरी दुल्हन कहे कि पांच मिनट में आते हैं,और वह फुर्र हो जाए तो आपके हाथ के तोते ही उड़ जाएं।

ऐसा ही एक मामला गिरिडीह में गावां थाना क्षेत्र के बादीडीह स्थित बगलासोत मंदिर में एक दिन पूर्व रात में चल रहे एक विवाह समारोह के दौरान सामने आया।हुआ यूं कि मंडप से ही दुल्हन अचानक अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जिससे बारात लेकर पहुंचे वर पक्ष के लोगों को बगैर दुल्हन के ही बैरंग खाली हाथ लौटना पड़ा। घटना को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। 

इस संबंध में बता दें कि गावां प्रखण्ड के बादीडीह गांव के एक युवक की शादी इसी प्रखण्ड के माल्डा में तय हुई थी। हिन्दू रीति रिवाज से शादी की तैयारी हुई और दोनो पक्षों की ओर से बादीडीह के बगलासोत शिव मंदिर में विवाह किये जाने की योजना बनी।11 जून की रात में लड़की पक्ष के लोग मंदिर परिसर में शादी के रस्म को पूरा कर रहे थे।

वर पक्ष के लोग बारात लेकर मंदिर परिसर पहुंचे जहां उनका धूमधाम से स्वागत हुआ। इसके बाद घृतढारी की रस्म हुई, तब तक दुल्हन साथ थी। जयमाला की तैयारी जब होने लगी तो दुल्हन ने 5 मिनट में आने की बात कहकर कुछ देर के लिए किनारे हो गई। जब जयमाला के लिए दुल्हन को बुलाया जाने लगा तो वह गायब मिली। 

बताया जाता है कि भीड़ से 300 मीटर दूर बाइक लगाकर एक लड़का हाथ मे दो हेलमेट लेकर आया था। अचानक दुल्हन लहंगा पहने बाहर निकली। उसके बाद हेलमेट पहन कर बाइक पर बैठी और चली गई। 

मिली जानकारी के अनुसार लड़की रामगढ़ के एक युवक जो यहां टावर लाइन में काम करता था, उसके साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था,जिसके साथ वह फरार हुई। लड़की पक्ष के द्वारा थाना में इसकी लिखित सूचना दे दी गई।

गिरिडीह में शराब विक्रय में हुए गबन पर पूर्व सीएम बाबूलाल ने कसा तंज


गिरिडीह:राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सब भाजपा नेता बाबूलाल मराठी गिरिडीह जिले में सरकारी शराब दुकानों द्वारा एक करोड़ इक्कीस लाख रुपए के गबन पर तंज कसा है। इस मामले पर उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरे गृह ज़िले गिरिडीह में शराब कंपनी और सेल्समैन की साठगांठ से करोड़ों रुपए के गबन का मामला प्रकाश में आया है।दिलचस्प बात यह है कि इसमें भी उसी “छत्तीसगढ़ी कंपनी" की संलिप्तता सामने आई है जो वहाँ जाँच के आँच में फँस चुकी है। आगे श्री मरांडी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने शराब नीति के नाम पर घोटाले का ऐसा जाल बुना कि इसमें झारखंड और सोरेन राज परिवार के “झारखंडी राजकुमार” को भी फंसा लिया।

यहां बता दें कि इससे पूर्व भी वे दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद से सीएम पर उंगलियां उठाने तथा आरोप लगाते रहे हैं।

 

मिली जानकारी के मुताबिक गिरिडीह के उत्पाद निरीक्षक जॉय हेमब्रोम के अनुसार साल 2022 और 2023 का ऑडिट जब किया गया तो यह बात सामने आई कि इस वित्तीय वर्ष में हर रोज जिले के 81 शराब दुकान में 30 लाख की बिक्री होती थी।लेकिन जिस अनुपात में बिक्री हुई उस अनुपात में दुकान के सेल्समैन ने सरकार के खाते में राशि जमा नहीं कराया।करीब एक करोड़ 21 लाख का सरकारी राशि गबन किया गया।उत्पाद निरीक्षक के अनुसार शराब दुकान में सेल्समैन को रखकर ग्राहकों को शराब बेचने की व्यस्था राज्य सरकार द्वारा की गई थी और इस नई व्यस्था के तहत गिरिडीह के शराब दुकानों में शराब विक्रय करने हेतु निजी एजेंसी सुमित फैसिलिटी को जिम्मा दिया गया था।अब जाकर गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया है। 

इधर श्री मरांडी ने अपने ट्वीट में लिखा कि हेमंत सोरेन जी किस लालच में "छत्तीसगढ़ मॉडल" को अपनाने के लिए लालायित थे?राजस्व की हो रही भारी क्षति की जिम्मेदारी कौन लेगा?सरकार का माय बाप कौन है?मैं फिर कह रहा हूँ, आने वाले दिनों में झारखंड में भी शराब घोटाले का बहुत बड़ा मामला सामने आएगा।हाँ, जाँच एजेंसियों का हाथ "साहब" के गले तक भी जाना तय मानिये। बस इंतज़ार करिये और आगे-आगे देखते जाईये।

गिरिडीह:माले द्वारा आयोजित टोटो चालकों के लिए वर्क शॉप में पहुंचे प्रशासन के लोग,बताया ट्रैफिक नियम और सुरक्षा के उपाय

गिरिडीह:भाकपा माले द्वारा  शहर के सर्कस मैदान में ऑटो चालको तथा परिवहन विभाग एवं पुलिस कर्मियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 400 ऑटो चालक व ऑनर शामिल हुए।

मौके पर बताया गया कि ट्रेफिक नियम,नगर थाना,डीटीओऑफिस,यातायात थाना को माले ने ट्रेफिक रूल को समझाने के लिए प्रशासन को आमंत्रित किया था।

माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने इसकी पहल की।मोटर कामगार यूनियन के तहत सभी टोटो चालको को ट्रैफिक नियम को समझाने और समस्या को बताने सर्कस मैदान हाई स्कूल मैदान में बुलाया गया था। सिन्हा ने कहा कि आए दिन ट्रेफिक के नियम का उलंघन को लेकर लगातार टोटो ऑटो चालको के खिलाफ,अभियान चलाया जाता है,कुछ चालक जो गाड़ी में जोर जोर से बाजा बजाते है, कम उम्र के जो गाड़ी चलाते है उसके कारण सब को झेलना होता है संगठन जल्द इस पर भी कार्रवाई की मांग करेगा,नगर निगम प्रत्येक टोटो को दस रुपया टोल से पंद्रह रुपया किया है उसको घटाने के लिए आंदोलन होगा,नगरनिगम को घेरा जायेगा, जल्द ड्रेस कोड होगा,मोटर कामगार यूनियन संगठन से सबको जुड़ने का आवाहन किया गया।

सिन्हा ने कहा कि यातायात पुलिस को सहयोग करेगा संगठन, किंतु बिना नियम कानून का प्रशासन का डंडा,कुछ पुलिस सिर्फ वसूली के लिए टोटो चालक को यातायात थाना घुसाते है,इस बात को संज्ञान में लेने की जरूरत है।

जिस पर टाउन थाना प्रभारी आर नारायण चौधरी ने कहा कि नियम से चलने पर प्रशासन साथ देगी, कोई बिना मतलब का डंडा चलाता है तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से किया करें हमसे करे,गाना बजा कर तेज चलाने वाले होशियार हो जाय एक दो वर्क शॉप करने के बाद सुधार कर ले,ध्यान रहे आम जनता को कोई दिक्कत नही हो,प्रशासन आपके साथ है,लाइसेंस बनवा ले, नियम कानून को फॉलो करें। श्री चौधरी ने कहा कि नियम से चले वाहन इसका खयाल रहे।

 

ट्रैफिक यातायात इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उराव ने कहा कि लाइसेंस बनवा ले ,तेज नही चलाए स्टूडेंट और भीड़ भाड़ इलाके में जाम नही लगाए,हम साथ देंगे, नो इंट्री में टोटो नही चलाए।

डीटीओ ऑफिस के आईटी असिस्टेंट साकेत भारतीय डीआरएम मनोज कुमार और वाहिद ने कहा कि नियम कानून से चलना है।मौके पर डीटीओ ऑफिस से सभी को नियम कानून के लिए ट्रेफिक नियम का पंपलेट दिया गया।सभी टोटो रोजगार के लिए चल रहे है किंतु ध्यान रहे सरकार का नियम को भी फॉलो करें,हम जिस हद तक होगा मदद करेंगे।

टोटो चालको ने कहा कि हम प्रशासन के साथ हैं, किंतु प्रत्येक सप्ताह यातायात थाना द्वारा लगभग तीस गाड़ी पकड़ कर पांच पांच हजार फाईन मांगते है, हम गरीब कहा से देंगे,न्याय की जाय।

इस वर्क शॉप में लगभग चार सौ टोटो चालक व ऑनर आए।जिसको मोटर कामगार के अधिकारी भीमनाथ गोस्वामी,नबाब रोशन मेहताब,फरीद शहनवाज,साबिर, अमीर, कैफ़ी टाइगर खान,चंदन गुप्ता कलाम आदि ने बुलाया था।

समाहरणालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में कई अधिकारियों व आमजनों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान


गिरिडीह:जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग, गिरिडीह के तत्वाधान में आज समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समाहरणालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 43 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। 

रक्तदान शिविर में उपायुक्त समेत वरीय पदाधिकारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजनों ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया। 

इस संबंध में उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि किसी के जीवन को बचाने के लिये रक्तदान करना सबसे महत्वपूर्ण दान है। इसलिए जो लोग रक्तदान करने में सक्षम हैं और स्वस्थ हैं उन्हें रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

 उन्होंने आमजनों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान काम है और हमारी समृद्ध संस्कृति और सेवा और सहयोग की परंपरा का हिस्सा है।रक्तदान से न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता पूरी होती है बल्कि यह समाज एवं मानवता प्रति एक बड़ी सेवा भी है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इस पुनीत कार्य में सभी को जुड़ रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया।

गिरिडीह:पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने किया महापंचायत कार्यक्रम का आयोजन

गिरिडीह:- जिले में डुमरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में आज पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा,बहुजन सदान मोर्चा और अभिभावक एकता मंच के बैनर तले एक दिवसीय महापंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस महापंचायत कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य के पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचन्द महतो, पिछड़ा संघर्ष मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष,अभिभावक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

महापंचायत में प्रखंड के विभिन्न पंचायत से पहुंचे लोगों ने भूमि संबंधी समस्या से संबंधित आवेदन पूर्व मंत्री को दिया।

पूर्व मंत्री ने कहा कि सभी आवेदनों को सूचीबद्ध करके 5 दिनों के अंदर सीओ डुमरी को दे दिया जाएगा और समस्या समाधान के लिए 15 दिनों का समय दिया जाएगा।यदि एक पखवाड़े के अंदर समस्या समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।

उपस्थित लोगों से पूर्व मंत्री श्री महतो ने कहा कि जमीन भ्रष्टाचार का एक जीता-जागता उदाहरण है कि इसरी बाजार अरगाघाट नदी के पास गैरमजरुआ जमीन को भी अंचल कार्यालय की मिलीभगत से बिक्री किया जा रहा है।कहा कि इस तरह के और कई मामले हैं।

जिन मांगों को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया था,उनमें गैरमजरूआ जमीन के ऑनलाइन रसीद निर्गत करने,पंजी-2 में दर्ज ऑनलाइन त्रूटियों में सुधार करने,प्रत्येक पंचायत में दाखिल खारिज शिविर लगाने,खतियानधारियों का खतियान ऑनलाइन करने,

जीएम लैंड में घर बना कर रह रहे लोगों को अविलंब बासकीत पर्चा निर्गत करने,रैयतों का पंजी 2 व रसीद में गड़बड़ी को सुधारने,सीएनटी एक्ट जमीन की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांगें शामिल थीं।

इस दौरान बीके प्रसाद,मुन्ना मंडल,टेकलाल महतो सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

बाइक पर सवार स्टेशन मास्टर की सड़क दुर्घटना में मौत,1 अन्य हुआ घायल


गिरिडीह:जिले में बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत औंरा उच्च विधालय के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर बीती अर्ध रात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान कपिलो ग्राम निवासी जितेन्द्र यादव (42) के रूप में हुई । वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति नारायण यादव उसी गाँव का है। 

घटना को लेकर बताया जाता है कि दोनो व्यक्ति बाइक में सवार होकर डुमरी की ओर जा रहे थे कि इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। 

जिससे जितेन्द्र यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि घायल नारायाण को पीछे से आ रहे बारातियों के वाहन में इलाज के लिए डुमरी अस्पताल लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ खबर भेजे जाने तक वह इलाजरत है। मृतक जितेन्द्र यादव रेलवे में कार्यरत थे, जो गोमिया में स्टेशन मास्टर के पद पर थे।

वहीं आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया।मृतक के दो पुत्री व एक पुत्र है।घटना की सुबह रेफरल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिवार वाले का रो रो कर बुरा हाल था।

गिरिडीह:आपसी विवाद में हुई मारपीट में 2 व्यक्ति हुए घायल

गिरिडीह: जिले के पचंबा के रजाक चौक में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई । जिसमें दोनों पक्षों से 2 लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष से हाजरा खातून और दूसरे पक्ष से मोहम्मद साजिद है। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

इस संबंध में बताया गया कि दोनों के बीच पिछले कई दिनों से आपसी मामले को लेकर झगड़ा चल रहा था और आज दोनों में कहासुनी व नोकझोंक होने लगी और देखते-देखते खूनी संघर्ष हो गया। हालांकि दोनों पक्षों ने पचंबा थाना में आवेदन देकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए कार्रवाई व न्याय की गुहार लगाई है।