/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह में यौन शोषण के आरोपी को हुई 15 वर्ष की सजा Giridih
गिरिडीह में यौन शोषण के आरोपी को हुई 15 वर्ष की सजा

गिरिडीह:इंटरनेट का अपराधी प्रवृत्ति के लोगों द्वारा किस तरह दुरुपयोग किया जा रहा है,यह किसी से छुपा नहीं है।अब तो अपराधी अश्लील वीेडियो और फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल करने और अश्लील वीडियो की धमकी देकर महिलाओ के साथ ज्यादती करने से बाज नहीं आ रहे हैं।ठीक इसी तरह एक मामले में दुष्कर्म के आरोपी को गिरिडीह कोर्ट ने अलग-अलग धाराओं में 10 साल व 5 साल की सजा सुनाया है।

 मामला जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के नवडीहा ओपी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। तृतीय अपर जिला एंव सत्र न्यायधीश आनंद प्रकाश के कोर्ट ने आरोपी संतोष को दुष्कर्म की धारा 376 में 10 साल और 67ए में 5 साल की सजा सुनाया। दोनो सजाएं साथ-साथ चलेगी। जानकारी के अनुसार साल 2021 में इसी गांव की एक महिला शौच के लिए जा रही थी। इसी दौरान आरोपी संतोष ने पीड़ित महिला का अश्लील वीडियो बनाने के साथ उसका फोटो भी खींचा।

 इतना ही नहीं आरोपी ने वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया में पोस्ट करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण किया। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो सारे वीडियो और फोटो आरोपी ने सोशल मीडिया में पोस्ट भी कर दिया। जबकि पीड़िता का पति दिल्ली में रहता था। इसका फायदा उठाकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़िता ने नवडीहा ओपी में केस दर्ज कराया, तो पुलिस ने जांच शुरु किया।साथ ही जांच में संतोष को दोषी माना। जिसके बाद मामले में आनंद प्रकाश की अदकलत ने भी संतोष राय को दोषी मानते हुए गुरुवार को सजा सुना दिया।

13 जून को आयोजित हो रहे भाजपा संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को लेकर हुई बैठक

गिरिडीह:नया परिसदन भवन में गुरुवार को भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे की अध्यक्षता में भाजपा संयुक्त मोर्चा की बैठक आयोजित की गई।

 बैठक में पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी, चुन्नू कांत,सुरेश साव, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष संगीता सेठ, प्रो विनीता कुमारी समेत सभी सातों मोर्चा के अध्यक्ष व नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मकतपुर के वर्णवाल धर्मशाला में 13 जून को आयोजित होने वाली संयुक्त मोर्चा सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। बताया गया कि सभी सात मोर्चा के संयुक्त सम्मेलन में प्रदेश के वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन का नेतृत्व महिला मोर्चा कर रही है। बैठक के दौरान सम्मेलन की तैयारी को लेकर लोगों को अलग अलग जिम्मेवारी सौंपी गई। 

इस बाबत पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने पर जिले भर में अलग-अलग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के निमित्त विधानसभा अंतर्गत संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन होना सुनिश्चित हुआ है। जिसकी तैयारी को लेकर बैठक की गई। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष संगीता सेठ ने कहा कि संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसको लेकर जोरों से तैयारियां की जा रही है। 

भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे और सुरेश साव ने कहा कि प्रधानमंत्री के बातों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। सम्मेलन के माध्यम से समन्वय बनाकर पार्टी काम करें और पार्टी को आगे बढ़ाए। इसी को लेकर संयुक्त सम्मेलन आयोजित किया गया।

 मौके पर महिला मोर्चा महामंत्री सावित्री भारती ,रिंकी देवी,गीता पांडे, रीना शर्मा,रंजित बरनवाल,अनूप सिन्हा प्रकाश दास, शालिनी वैसिखियार, हरविंदर सिंह बग्गा, मिथुन कुमार आदि मौजूद थे।

घर से भगाकर ले जा रहे 2 नाबालिग लड़कियों सहित 2 युवक दबोचे गए

गिरिडीह:गिरिडीह में अपने कथित प्रेमी युवको के साथ भागी दो नाबालिग लड़कियो को पुलिस ने दबोचा। जहां एक प्रेमी युगल गिरिडीह रेलवे स्टेशन से तो दूसरा पारसनाथ रेलवे पार्किंग से पकड़े गए।

रांची से प्रेमी के साथ फरार प्रेमिका को बीती रात गिरिडीह रेलवे स्टेशन की जीआरपी पुलिस ने दबोचा और नगर थाना को सौंप दिया। जबकि जीआरपी के प्रभारी सीताराम महतो ने दोनों प्रेमी-प्रेमिका को बुधवार की सुबह नगर थाना पुलिस को सौंपा। 

लेकिन नगर थाना पुलिस ने दुबारा दोनों को जीआरपी को सुपुर्द कर दिया। क्योंकि दोनों को रेलवे स्टेशन परिसर के भीतर अश्लील हरकत करते जीआरपी के जवानो ने दबोचा था। बताया जा रहा है कि प्रेमी रमेश यादव नाबालिग को लेकर अपना जिला मोतिहारी जा रहा था। जानकारी के अनुसार नाबालिग प्रेमिका रांची के बरियातू की है। बुधवार को नाबालिग के परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दिया गया। तो माता-पिता भी रांची से गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे और जीआरपी थाना में एक जिम्मानामा बनाकर नाबालिग को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। जबकि उसका कथित प्रेमी बिहार के मोतिहारी जिला का रहने वाला रमेश यादव बताया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार रमेश रांची में रहकर काम करता था। इसी क्रम में रमेश और नाबालिग के बीच जान-पहचान हुआ, तो दोनों एक-दुसरे से प्रेम कर बैठे। भाग कर शादी करने का निर्णय लिया। इसी बीच दोनों दो दिन पहले रांची से भाग कर गिरिडीह पहुंच गए।

इधर फुसरो की नाबालिग लड़की को लेकर भाग रहे पंजाब के एक युवक को स्थानीय लोगों ने बुधवार को पारसनाथ स्टेशन से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। लड़की की मां द्वारा कोई मामला दर्ज नहीं करने के कारण पुलिस ने लड़की को उसकी मां को सौंप दिया। वहीं युवक अभी भी थाने में है। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज पारसनाथ स्टेशन में दो लोगों के साथ एक नाबालिग लड़की जो स्कूल ड्रेस में थी देखकर स्थानीय लोगों को शक हुआ। जब स्थानीय लोगों ने पुछताछ करनी शुरू की। पूछताछ के क्रम में युवक का पिता वहां से भाग खड़ा हुआ। वहीं पुछताछ के क्रम में लोगों को युवक ने अपना नाम पंजाब के भटिंडा निवासी कुलदीप सिंह बताया और इसी दौरान वह मौके से भाग खड़ा हुआ व्यक्ति जो उसका पिता है, उसका नाम उमर सिंह बताया। बताया कि लड़की फुसरो की है। जिससे एक मोबाइल गेम के जरीय दोस्ती हुआ था। वे दोनों नाबालिग को फुसरो से चन्द्रपुरा बुलाया और चन्द्रपुरा से एक आटो से पारसनाथ स्टेशन ट्रेन पकड़ने आया था। 

इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी साधन कुमार ने बताया कि नाबालिग की मां को थाना बुलाया गया था। उसने इस संबंध में मामला दर्ज कराने से इनकार कर दिया। जिसके बाद लड़की को उसकी मां को सौंप दिया गया।वहीं युवक को भी उसके परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

गिरिडीह भाजपा यूवा मोर्चा द्वारा जन संपर्क हेतु की गई बैठक


गिरिडीह:भारतीय जनता पार्टी यूवा मोर्चा नगर कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित नगर कार्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान पिछले साल के कार्यों की समीक्षा करते हुए वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान को लेकर किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक के दौरान टीम का विस्तार करते हुए कार्तिक यादव को नगर महामंत्री, धीरज भदानी को नगर मंत्री, विवेक श्रीवास्तव, रंजन स्वर्णकार, सन्नी स्वर्णकार को कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया गया।

इस बाबत गिरिडीह नगर के अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2014 में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब देश की सत्ता संभाली थी। उस समय से आज तक कुल 9 वर्षों में देश हित, गरीब हित और देश की सुरक्षा की दिशा में काम हुआ है। आज भारत देश कई ऊंचाइयों के शिखर तक पहुंच गया है। साथ ही हमारे देश का नाम विदेशों में भी हो रहा है। 

बताया कि महा जनसंपर्क अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने और बताने का काम किया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष आकाश सिंह ने बताया कि आज की कार्यसमिति बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए टीम का विस्तार भी किया गया। इस दौरान लोगों को कई पदों की जिम्मेदारियां दी गई।

 बैठक में नगर महामंत्री कीर्तिक यादव, नगर उपाध्यक्ष आलोक केसरी, कोषाध्यक्ष आलोक सिन्हा, सोशल मीडिया के अमित आर्या, नगर मंत्री बृजेश चौधरी, मीडिया प्रभारी रिशु गुप्ता, नगर मंत्री धीरज भदानी, राजा प्रजापति, बिट्टू प्रजापति, उत्कर्ष पांडेय, राजेश विश्वकर्मा सहित कई युवा उपस्थित थे।

सीपीआर तकनीक से बची बच्चे की जान,मृत घोषित हुए बच्चे पर आधा घंटा तक डॉक्टर फजल ने की मेहनत

गिरिडीह: जिस बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया हो उसमें अचानक जान आ गई. यह वाक्या शायद ही किसी को हजम हो। लेकिन ऐसा ही कुछ चमत्कार गिरिडीह में हुआ है.यहां बिच्छू के डंक मारने से जिस बच्चे की तबीयत पूरी तरह बिगड़ गई. जिसे मृत घोषित कर दिया गया. ऐसे बच्चे के शरीर में धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर और उनकी टीम ने जान फूंक दी. यह सब आधे घंटे की मेहनत और कार्डियोपुलमोनरी रिस्यूसिटेशन (सीपीआर) तकनीक से संभव हो सका है. 

बताया गया कि मुफ्फसिल थाना इलाके के चेंगरबासा निवासी सनू टुडू का 13 वर्षीय पुत्र अमन टुडू को बिच्छू ने डंक मारा था. डंक मारने से अमन की तबीयत खराब हो गई. परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. यहां बच्चे को वार्ड के भर्ती किया गया. यहां बच्चे को कार्डिक अरेस्ट हो गया. बच्चे ने ऑक्सीजन लेना बंद कर दिया, हृदय की गति ने भी विराम ले लिया. प्रथम दृष्टया बच्चे को मृत समझ लिया गया. इस बीच वार्ड के मरीजों को देख रहे डॉ फजल अहमद पहुंचे.

बच्चे को आईसीयू ले जाया गया. यहां आईसीयू इंचार्ज अलीजान, कर्मी बिरेंद्र कुमार, अजीत कुमार के साथ डॉ फजल ने बच्चे को सीपीआर दिया गया. आधे घंटे तक बच्चे को सीपीआर दिया गया जिसके बाद बच्चे का हार्ड बीट समझ में आने लगा. बाद में मशीन से ऑक्सीजन दिया गया जिसके बाद बच्चे की जान बची. आईसीयू इंचार्ज अलीजान ने बताया कि अभी बच्चा खुद ही ऑक्सीजन ले रहा है और पूरी तरह से सुरक्षित है.

बच्चे के परिजन ने बताया कि मंगलवार की सुबह बच्चे को बिच्छू ने डंक मार दिया. डंक मारने से उसकी तबीयत बिगड़ी तो हमलोग झाड फूंक करवाने लगे. इसके बाद तबीयत और भी बिगड़ गई. बाद में लेदा से गाडी मांगवाकर बच्चे को सदर अस्पताल लाया गया. यहां पर पहले कहा गया कि बच्चा नहीं बचा है. इसके बाद अस्पताल के डॉक्टर ने मेहनत की जिसके बाद बच्चे को बचाया जा सका. अधिवक्ता संघ के सचिव चुन्नूकांत ने कहा कि सदर अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों ने सेवा भाव से काम किया और बच्चे की जान बची.

बच्चा लगभग मृत हो चुका था लेकिन डॉ फजल और टीम ने सीपीआर तकनीक से बच्चे की जान बचायी. कहा कि डॉ फजल ने पूरी ईमानदारी से मेहनत किया जिसका परिणाम है कि बच्चा अभी सुरक्षित है.

बड़ी खबर: अवैध रूप से संचालित निजी अस्पताल में झोला छाप डॉक्टरों ने ली गर्भवती महिला की जान;

घण्टों हुई सड़क जाम,कई स्टाफ लिए गए हिरासत में


रिपोर्ट:- सर्वेश तिवारी ।

गिरिडीह: जिले में खोरीमहुआ के सोनाक्षी क्लिनिक में इलाज कराने पहुंची तीसरी थाना क्षेत्र के पैपलो (नावाडीह) से पांच माह की गर्भवती सुशीला देवी 25 (वर्ष) की मौत हो गई। घटना के बाद क्लिनिक संचालक गुलशन कुमार समेत उसके स्टाफ फरार हो गए।कई को हिरासत में ले लिया गया।इधर महिला की मौत के बाद उसके परिवार वालों नें डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा खोरीमहुआ - जमुआ मुख्य सड़क को चादगर के पास जाम कर दिया। सुचना पाकर धनवार थाना प्रभारी पीके प्रसाद पहुंचे और परिजनों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया तथा संचालक पर उचित कानूनी कार्यवाई करने का भरोसा देकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। 

मृतक की मां फुलवा देवी नें बताया कि उसकी 25 वर्षीय बेटी शुशीला पांच माह की गर्भवती थी। सोमवार शाम को पेट दर्द के साथ ब्लडिंग चालू हो गया। जिसकी जानकारी बाहर काम करने गए अपने दामाद शंकर राय को जानकारी देकर अपनी बेटी को पहले गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर जीबलाल वर्मा व भगीरथ वर्मा के पास ले गई। जिसके कहने पर वह सोमवार खोरीमहुआ में संचालित सोनाक्षी क्लिनिक लेकर पहुंची। डॉक्टर नें बोला कि बेटी का बड़ा ऑपरेशन करना पड़ेगा। इसके लिए उसे पचास हजार रुपया जमा करना पड़ेगा। वह डॉक्टर के कहने पर पचास हजार रुपया भी जमा कर दी। रात में डॉक्टर नें बेटी का बड़ा ऑपरेशन कर बच्चे को बाहर निकाल दिया। बच्चे की मौत तो रात में ही हो गई। लेकिन सुबह होते ही उसकी बेटी शिथिल हो गई। सुबह अचानक डॉक्टर नें बेटी की हालत गंभीर होने की बात कह उसे जल्दी बाहर ले जाने की सलाह दी। 

 इतना कहने के बाद डॉक्टर नें खुद एम्बुलेंस बुलवाकर उसकी बेटी को बाहर भेजनें लगे। बताया कि वह भी बेटी के साथ थी। बेटी के शरीर में किसी तरह का हलचल ना देख उसे मनसाडीह के एक हॉस्पिटल ले गई। जहां डॉक्टर नें उसे मृत घोषित कर दिया। फिर उसे वही पर संचालित दूसरे क्लिनिक ले गई। वहां भी डॉक्टर नें उआकी बेटी को मृत घोषित कर दिया। मृतका की मां नें बताया कि सुशीला की पहले से एक बेटी है जो पांच साल की है।

गिरिडीह:15 वर्षों में भी पूर्ण नहीं हुआ सड़क निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने की निर्माण की मांग


गिरिडीह:- संवेदक और आरईओ की कथित लापरवाही के कारण बीते 15 वर्षों से राजकीय मार्ग डोरंडा भाया मरपोका दुघरवा रोड को अधूरा छोड़ दिए जाने के कारण आज इसकी स्थिति बदतर हो गई है। 

तीन वर्ष पूर्व रोड की बदहाली व जर्जर स्थिति से तंग आकर क्षेत्र के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर धनवार बीडीओ, उपायुक्त गिरिडीह, पथ निर्माण विभाग तथा मुख्यमंत्री को आवेदन प्रेषित कर दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई के साथ ही उक्त पथ का शीघ्र निर्माण करवाने की मांग की थी। 

बता दें कि राजकीय राजमार्ग डोरंडा से टिपन महतो घर होते हुए खोटडीहा,नावायाहार, सबलाडीह, तेलोडीह, दुघरवा, मरपोका, पचरुखी होते हुए करीब 6 किलोमीटर के इस मार्ग में दर्जनों गांव पड़ता है जो धनवार प्रखंड मुख्यालय से जुड़ता है। इसका निर्माण 2008 में प्रारंभ कराया गया था। जिसमें मात्र बोल्डर बिछाने तक का कार्य हुआ था। मार्ग में कहीं भी नाली की व्यवस्था नहीं कराए जाने के कारण जगह जगह पर सड़क टूट गए हैं। 

पूरे मार्ग में बड़े-बड़े बोल्डर उभर कर ऊपर आ गए हैं। जिसके कारण लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो रहा है। ग्रामीणों के द्वारा कई बार इस मार्ग में निजी खर्च पर मोरम भी डलवाया गया है जिससे कुछ चलना आसान हुआ था। पर बारिश में मोरम, मिट्टी बह जाने के कारण रोड की स्थिति पुनर मुसको भव: जैसी हो गई है। जगह जगह पर सड़क धंस जाने के कारण रोड सकरा हो गया है। साथ ही कहीं भी गार्डवाल नहीं देने के कारण सड़क से सटे जमीन मालिकों द्वारा लगातार रोड़ का अतिक्रमण किया जा रहा है। वर्तमान में इस सड़क के कालीकरण की कोई संभावना नहीं दिख रही है जो विभागीय लापरवाही का परिचायक है। 

ग्रामीणों ने कहा कि 2015 में जेई एस के झा द्वारा पुनः इस रोड की मापी कर निर्माण की बात कही गई थी। लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। उनसे बात करने पर पता चला कि रिपोर्ट विभाग को दिया गया था। आगे की कार्यवाही विभाग पर निर्भर करती है।

इस संबंध में पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने कहा कि संवेदक और विभाग की अनदेखी का परिणाम है जो 15 वर्षों से भी इसका काम नहीं हो सका है। झामुमो इस सड़क के निर्माण को लेकर कई बार मांग करती रही है।

निर्माण की मांग करने वालों में श्रीकांत कुमार सिंह, समाज सेवी राजू पांडेय, कामदेव पांडेय, विजय कुशवाहा,सुभाष वर्मा, सतीश सहित कई ग्रामीणों के नाम शामिल हैं।

ट्रेन हादसे में प्रशासन द्वारा मृत घोषित गिरिडीह का युवक जीवित निकला,परिजन ले चुके थे दस लाख मुआवजे की रकम


गिरिडीह:ओडिशा के बालासोर में हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में गिरिडीह के युवक की जीवित रहने की सूचना मिलते ही परिजनों सहित उसके पैतृक गांव में लोग हर्षित हुए।

गौरतलब हो कि जिला प्रशासन द्वारा उक्त भीषण ट्रेन दुर्घटना में गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र के पत्थलडीहा ग्राम निवासी 

गंगा भुइयां के 19 वर्षीय पुत्र पवन कुमार की मौत हो जाने की सूचना दी गई थी।लेकिन बीती रात उक्त युवक के कटक के अस्पताल में इलाजरत रहने की खुशखबरी मिली है।

बताया जाता है कि पवन एक जून गुरुवार की अहले सुबह चेन्नई जाने के लिए अपने घर से निकला। चेन्नई में वह एक रेस्टोरेंट में मजदूरी का कार्य करता था। शाम चार बजे कोलकाता में वह कोरोमंडल ट्रेन पर सवार हुआ था। ट्रेन पर बैठने के बाद उसने अपने मां पिताजी से बात भी की थी। बाद में परिजनों को ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली।

खबर मिलने के बाद कुछ समाजसेवियों ने आपसी सहयोग करके एक वाहन से परिजनों को घटनास्थल भेजा। युवक के पिता गंगा भुइयां, पूर्व वार्ड सदस्य लालो भुइयां,पड़ोसी मन्नु शर्मा व वाहन चालक शनि दास घटना स्थल पर पहुंचे। 

वहां दर्जनों शवों को उलट पलट कर देखने पर कुछ भी पता नहीं चला। बाद में अस्पताल में एक शव का चेहरा मिलता जुलता मिला। हालांकि उक्त परिजनों के पास शव को गांव तक लाने हेतु प्रयाप्त रूपये नहीं थे। अतः सभी वहां से घर के लिए रवाना हो गये।उन्हें मुआवजे की रकम की चेक भी मिल गई थी।

बाद में देर रात आसनसोल पहुंचने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार झालसा के सचिव सौरभ कुमार गौतम के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई कि उनका पुत्र जिवित है तथा उसका इलाज कटक के एक अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर युवक के पिता गंगा भुइयां समेत अन्य परिजन अस्पताल के लिए रवाना हो गये। झालसा के कार्यकर्ता अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि वहां राहत कार्य में लगी संस्था झालसा के द्वारा उन्हें सूचना मिली है कि पवन का इलाज कटक के एक अस्पताल में चल रहा है।जिसकी एक फोटो भी उन्हें प्राप्त हुई है।

बिजली बिल ब्याज माफी योजना के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना


गिरिडीह: आज उप विकास आयुक्त, श्री शशि भूषण मेहरा, विद्युत कार्यपालक अभियंता, गिरिडीह, श्री अरविन्द कुमार अमर, विद्युत कार्यपालक अभियंता, गिरिडीह श्री राजेश राजवार, सहायक विद्युत अभियंता, गिरिडीह (श / ग्रा) श्री बिरसा उराव, सहायक विद्युत अभियंता तिसरी श्री लव कुमार, कनीय विद्युत अभियंता, गिरिडीह, श्री अमित कुमार ने संयुक्त रूप से बिजली बिल ब्याज माफी योजना (एक) मुश्त समाधान योजना 2023) के तहत आम लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों एवं गाँवो में घुम-घूम कर आम लोगों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही बिजली बिल ब्याज माफी योजना 2023 के बारे में जागरूक करने का कार्य करेंगी।

● क्या है बिजली बिल ब्याज माफी योजना (एकमुश्त समाधान योजना 2023):-

1. इस योजना के तहत 31 दिसंबर 2022 तक के बकाये बिजली बिल का एकमुश्त भुगतान करने पर ब्याज माफ। 

2. घरेलू (शहरी एवं ग्रामीण) श्रेणी l एवं कृषि व सिंचाई (IAS-1) निजी श्रेणी के उपभोक्ताओं को भी योजना से आच्छादित किया जाएगा।

3. बकायेदार विच्छेदित (LD) लीगल नोटिस एवं सर्टिफिकेट केस घरेलू उपभोक्ता (शहरी एवं ग्रामीण) को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

गिरिडीह: सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित


गिरिडीह: मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा द्वारा यहां के सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सहयोग से सोमवार को शहर के आईसीआर रोड स्थित श्याम मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विशिष्ट अतिथि के तौर पर सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू, भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे,सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य एवं भाजपा के कई नेता मौजूद थे। 

कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री के हाथों यूपीएससी की परीक्षा में 506 रैंक हासिल करने वाली श्रुति कुमारी, दसवीं में जिला टॉपर बनी कृतिका कुमारी सहित अन्य 60 प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने इस वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में सफलता पाने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। कहा कि आजकल बच्चों की रुचि के अनुरूप माता-पिता भी बच्चों को अवसर उपलब्ध करवाते है। 

अब शिक्षा के क्षेत्र में अवसरों की कमी नही है। बल्कि शिक्षा ही नहीं संगीत, संस्कृति सहित अन्य क्षेत्रों में भी आजकल के बच्चें अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले बच्चे निश्चित ही आगे कुछ बेहतर करने की सोच रखते हैं।

प्रेरणा शाखा के द्वारा पूर्व में संपादित कार्यक्रमों की सराहना करते हुए अपने विधायक फंड से 2 स्थायी अमृतधारा देने की घोषणा की। 

अग्रसेन सेवा संघ के उपाध्यक्ष विवेश जलान, कला कुंज एवं आर्ट इंस्टीट्यूट की राखी झुनझुनवाला, झारखंड पिक्लबॉल के प्रेसिडेंट राजेश जालान, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्रवण केडिया, अंग्रेजी की लेक्चरर उषा खंडेलवाल, मारवाड़ी ब्राह्मण संघ के प्रेसिडेंट कैलाश शर्मा, राम गोपाल पालीवाल,प्रेरणा शाखा की पूर्व अध्यक्ष कविता राजगढ़िया,अर्चना केडिया, सचिव चांदनी शर्मा, कोषाध्यक्ष अनुष्का शर्मा, सचिव माला जनान, प्रेसिडेंट रिया अग्रवाल, किरण झुनझुनवाला, स्नेहा केडिया, रुचि खेतान, सरिता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, प्रीति खेतान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।