/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह :सड़क दुर्घटना में सहायता प्रदान करने वाले गुड सेमेरिटन को मिलेगा प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र Giridih
गिरिडीह :सड़क दुर्घटना में सहायता प्रदान करने वाले गुड सेमेरिटन को मिलेगा प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र

गिरिडीह : सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा सहायता करने वालों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के पत्रांक 101 (6)दिनांक– 9.2.2021 के द्वारा झारखंड गुड सेमेरिटन पॉलिसी 2020 को अधिसूचित किया गया है।

झारखंड गुड सेमेरिटन पॉलिसी–2020 की कंडिका 6 में गुड सेमेरिटन को उनके द्वारा किए गए व्यय की क्षतिपूर्ति तथा उन्हें प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है।

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर में नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने वाले व्यक्ति को गुड सेमेरिटन (अच्छे नागरिक) मानते हुए अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा झारखंड गुड सेमेरिटन पॉलिसी 2020 में निर्धारित आवश्यक सूचनाएं दर्ज करते हुए अभिप्रमाणित कर 1 घंटे के अंदर एक प्रति अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एवं दूसरे प्रति उस गुड सेमेरिटन को उपलब्ध कराई जाएगी। गुड सेमेरिटन एक ऐसा नागरिक होता है जो सड़क दुर्घटना में किसी घायल व्यक्ति को बिना किसी विशेष संबंध के तथा वित्तीय लाभ या प्रकार के उपेक्षा किए बिना केवल दया भावना से सहायता प्रदान करता है,

गोल्डन आवर का तत्पर तत्परता तात्पर्य "द मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट 2019 सेक्शन–2(12A) के आलोक में यथा परिभाषित दुर्घटना पश्चात प्रथम 1 घंटा की अवधि से है। जिसके दौरान तत्कालिक उपचार से घायल व्यक्ति की जीवन रक्षा की सर्वाधिक संभावना बनी रहती है।

सड़क दुर्घटना में मदद करने वाला गुड सेमेरिटन शंकर कुमार यादव को प्रोत्साहन राशी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। दिनांक 06.05.2023 को गिरिडीह जिला के बग़ोदर थाना अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना हुई।इस दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को सुनहरे घंटे में ही इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बग़ोदर पहुंचाया गया ।इस संबंध में सीएचसी,बग़ोदर द्वारा श्री शंकर कुमार यादव को गुड़ सेमेरिटन नेक नागरिक के रुप में पुरस्कृत करने का आवेदन जिला परिवहन कार्यालय,गिरिडीह में उपलब्ध कराया गया।

बिरनी में नाबालिग छात्रा की गैंग रेप व हत्याकांड को लेकर आज भाजपा निकालेगी मशाल जुलूस


गिरिडीह:आज भाजपा के सरिया एवं कोइरीडीह मंडल के सदस्य एवं कार्यकर्ता शाम 5:30 बजे मशाल जुलूस निकालकर सरिया थाना के समीप दयाल भवन पहुंचेंगे। पार्टी के अजय यादव अध्यक्ष,सरिया मंडल व पवन पांडेय,अध्यक्ष,कोइरीडीह मंडल ने उक्त जानकारी दी। 

 ज्ञात हो कि बिरनी थाना क्षेत्र के ग्राम बैदापहरी की एक छात्रा को एक समुदाय के दरिंदों ने गैंगरैप कर कुएं में डाल कर मार डाला। जिसके विरोध मे आज शाम को दोषियों पर त्वरित कार्रवाई हेतु 

मशाल जुलूस निकाला जाएगा। जिसमें सभी से स-समय पहुंचने और चट्टानी एकता का परिचय देने की बात कही गई है।

इस मशाल जुलूस में भारतीय जनता पार्टी सरिया 

प्रखंड के दोनों मंडल अंतर्गत सभी मंच व मोर्चा के मंडल अध्यक्ष,महामंत्री, मंडलों के सभी मंच मोर्चा के समस्त अध्यक्ष एवं महामंत्री,वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी एवं सदस्य गण, सभी पंचायत के पंचायत संयोजक एवं सह संयोजक, सभी बूथों के अध्यक्ष एवं सदस्य गण, सभी वर्तमान एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि गण, बिरनी प्रखण्ड क्षेत्र में निवास कर रहे प्रदेश एवं जिला स्तर के पार्टी पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी एवं सदस्य गण,जिला परिषद सदस्य, पार्टी समर्थित सभी वर्तमान एवं पूर्व मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य गण सहित पार्टी के सभी नेता मंडल के अंतर्गत निवास करने वाले सभी ज्येष्ठ, श्रेष्ठ कार्यकताओं एवं समर्थकों से अनुरोध करते हुए सभी से आज इस दुःखद घड़ी में पीड़ित परिवार को साथ देने की अपील की गई है।

इधर बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी मामले को लेकर ट्वीट कर कहा है कि गिरिडीह के बिरनी में मोहम्मद कैफ अंसारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक नाबालिग हिन्दू बच्ची का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबाकर कुएं में फेंक निर्मम हत्या कर दी.उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

 वहीं बगोदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने कहा कि बिरनी थाना के ग्राम बैदापहरी निवासी 15 वर्षीय छात्रा को विशेष समुदाय के दरिंदों ने गैंगरैप कर कुएं में डाल कर मार दिया,वे पीड़ित परिवार से मिले और परिवार वालों से मिलकर ढाढस बंधवाया हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

गैंग रेप के बाद गला दबाकर नाबालिग छात्रा की हत्या,एक आरोपी गिरफ्तार

गिरिडीह:जिले के बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत थोरिया गांव में तीन युवकों ने एक छात्रा के साथ पहले गैंगरेप किया उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दिया। इसमें एक आरोपी मो कैफ को पुलिस ने सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपी मो आसिफ और मो फारुक अब भी फरार हैं। 

वहीं दूसरी तरफ चर्चा है कि फरार दोनों आरोपी  हत्याकांड में शामिल नहीं थे। जबकि मृतका छात्रा की मां ने कैफ, फारुक और आसिफ तीनों के खिलाफ सोमवार को ही अपहरण करने, तीनों आरोपियों पर एक साथ मिलकर गैंगरैप करने और हत्या की नीयत से गला दबाकर कुएं में फेंक देने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है। 

बताया जाता है कि छात्रा के साथ तीनों दंरिदो ने मिलकर दुष्कर्म किया, और उसके बाद उसकी हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया। सोमवार की सुबह छात्रा का शव गांव के कुर्बान अंसारी के कुंए से बरामद किया गया। दावा है कि कुएं से निकालने के बाद छात्रा जीवित थी।इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।

मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण बिरनी पुलिस कुछ भी कहने से इंकार तो कर रही है। लेकिन छात्रा हत्याकांड मामले में मां के दिए आवेदन के आधार पर बिरनी पुलिस ने हत्या का गैरजमानतीय कांड धारा 302, दुष्कर्म की धारा 376 और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर मुख्य आरोपी मो कैफ को सोमवार की शाम को ही गिरफ्तार कर लिया। तो छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। 

पोस्टमार्टम के लिए ही मेडिकल बोर्ड का गठन हुआ। इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी जल्द देने का निर्देश दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है क्योंकि मेडिकल बोर्ड में शामिल तीनों चिकित्सक देर शाम तक चर्चा कर रिपोर्ट तैयार करने की बात कही है।

इस बीच दूसरे दिन मंगलवार को हीं इस हत्याकांड को लेकर यह भी स्पष्ट हुआ कि तीनों आरोपी बिरनी के ही एक गांव कुस्मा के ही रहने वाले हैं। मंगलवार को पूछताछ के दौरान ही पुलिस अधिकारी आरोपी कैफ को लेकर गांव के उसी कुंए के पास पहुंचे। जहां उस छात्रा का शव निकाला गया था। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल जवान वहां मुस्तैद थे। इधर चर्चा इस बात को लेकर है कि मो कैफ ने छात्रा से अपना नाम बदलकर पहचान और दोस्ती किया था। लेकिन पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ है कि वे छात्रा और कैफ एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे और दोनों के बीच पहचान हुई थी। 

लेकिन उस छात्रा के रिश्तेदार का आरोप है कि कैफ को वह जानती है या नहीं, यह तो पुलिस ही बताएगी। लेकिन उनकी जानकारी में नहीं है कि कैफ और उसके बीच कोई संपर्क भी था। क्योंकि वह छात्रा ने कभी कोई जिक्र नहीं किया था। वैसे घटना को लेकर परिजनों और रिश्तेदारों में गुस्सा है तो गांव भी घटना को लेकर आक्रोशित है।

झामुमो नेता ने हाजियों से मिल कर की आपसी भाईचारा व शांति की दुआ


गिरिडीह:जिले में तेलोडिह पंचायत के ग्राम तेलोडिह और खावा पंचायत के ग्राम जगमनरायडिह से हज पर जाने वाले हाजियों से मिलने जेएमएम के युवा नेता फरदीन इम्तियाज अहमद पहुंचे।

तेलोडिह जगमन रायडीह से हज पर जाने वाले मोहम्मद जिब्राइल अंसारी, तस्लीमा खातून,इब्राहिम मियां, नगीना खातून

और मोहम्मद मियां आदि हाजियों से जेएमएम के युवा नेता फरदीन इम्तियाज अहमद जिला उपाध्यक्ष ने हाजियों से मिलकर माला पहनाया और उन्हें जियारत की मुबारकबाद दी।

उनसे कहा कि हमारे मुल्क और हमारे शहर के लिए दुआ करें और आपस में लोगों की भाईचारगी और शांति कायम रहे और मैं दुआ करूंगा हज पर जाने वाले हाजियों का हज कबूल हो और इनका लंबा सफर आसान हो। इस मौके पर

मौलाना गुलाम मुस्तफा, अब्दुल रहीम कासमी, मौलाना शमीम अंसारी, हाफिज अकरम कारी

असलम साहब, रिजवान, पप्पू, अफजल अंसारी, हारून रशीद, एजाज अहमद वगैरह मौजूद रहे।

सरायकेला: आसनबनी पंचायत में ग्रामसभा का ग्रामीणों ने किया जोरदार विरोध, कहा यह ग्रामसभा नहीं दबंगों की है सभा

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के आसनबनी पंचायत स्थित बिरीगोड़ा में ग्रामसभा की बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय सरकार के योजना पानी टंकी बनाने को लेकर बैठक संपन्न हुआ जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया और इसे दबंगों की सभा कहा गया।

 ग्रामीणों का कहना है कि अवैध ढंग से आसनबनी ग्रामसभा की बैठक की गई। ग्रामीण एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉo रुपाई मांझी ने ग्रामसभा के बैठक पर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत आसनबनी में पानी टंकी का निर्माण होना है। उन्होंने बताया कि टंकी निर्माण के लिए स्थल चयन हेतु मुखिया बिदु मुर्मु के द्वारा ग्रामसभा की बैठक बुलाई गई थी। 

भूतपूर्व ग्रामप्रधान प्रबोध उरांव की अध्यक्षता में बैठक की गई, जो कि संविधान के विरुद्ध है। रुपाई मांझी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मुखिया के समक्ष विरोध जताने के बावजूद दंबगई ढंग से ग्रामसभा के कार्य पूरा किया गया ग्रामसभा के बैठक की लिखित शिकायत वरीय अधिकारियों से की जाएगी।

बता दें कि सोमवार दोपहर को आसनबनी पंचायत के बिरिगोडा में मुखिया बिदु मुर्मु द्वारा ग्रामसभा की बैठक बुलाई गई थी। जहां बैठक में मुखिया बिदु मुर्मु, पूर्व जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश लायेक, दिलीप महतो, प्रबोध उरांव, पूर्व मुखिया गुरुचरण सिंह, फकीर सोरेन जैसे नामचीन हस्तियों की मौजूदगी रही। 

बैठक में ग्रामीणों ने बिरिगोडा़ में स्वास्थ्य उपकेंद्र के सामने वाली जमीन को पानी टंकी निर्माण के लिए चयनित किया गया। मुखिया बिंदु मुर्मु का कहना है कि अंनांबाद बिहार सरकार की खाली जमीन को ग्रामसभा द्वारा पानी टंकी निर्माण के लिए चयनित किया गया। वही विंदु मुर्मू ने बताया कि ग्राम सभा मैं आसनबनी पंचायत के सभी वार्ड मेंबर व पंचायत समिति सभी के सहमति से निर्णय लिया गया।

पूर्वजों से जमीन पर कब्जा सोनू सिंह सरदार की

 जिस जमीन पर पानी टंकी निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। दरअसल, उस जमीन पर वर्षो से एक भूमिज आदिवासी का कब्जा है। सोनू सिंह सरदार ने बताया कि उसके दादाजी के समय से उक्त जमीन उनके कब्जे में है ।

गिरिडीह:राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 अभियान के तहत यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर दिया जा रहा है जानकारी


गिरिडीह:राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 अभियान के तहत इस ट्रैफिक सिग्नल, वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन करना तथा ड्राइविंग लाइसेंस हेलमेट आदि का उचित अनुपालन सुनिश्चित करना, गति सीमा का पालन करना, अन्य वाहनों से उचित दूरी बनाए रखना, शराब का सेवन कर वाहन ना चलाना, सीट बेल्ट आदि अनेक जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी। 

इसके अलावा यातायात नियमों के उचित अनुपालन को लेकर अन्य दिशा-निर्देश के बारे में आमजनों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। 

 आप गुड समेरिटन कैसे बन सकते हैं:

दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की सहायता करके, दुर्घटना स्थल पर पुलिस तथा एंबुलेंस को सूचित कर के, ना ग्रस्त व्यक्ति के साथ भेदभाव ना करें। गुड समेरिटन को सरकार द्वारा सरकारी लाभ भी दिया जाता है। जैसे:- प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र तथा जिला और राज्य स्तर पर पुरस्कार उपलब्ध कराया जाता है। 

मोटर यान अधिनियम की धारा 134 (A), झारखंड गुड सेमेरिटन पॉलिसी 2020, के तहत किसी भी गुड सेमेरिटन को पुलिस द्वारा घटना का साक्षी बनने के लिए बाध्य नहीं किया जायेगा। पुलिस द्वारा किसी भी रिकॉर्ड फॉर्म/रजिस्टर में नाम पता, आदि ब्यौरा देने के लिए नहीं किया जायेगा। पुलिस या स्वास्थ्यकर्मी द्वारा सम्मानपूर्वक वव्यहार किया जायेगा। सड़क दुर्घटना होने पर पहले घंटे (GOLDEN HOUR) में मिली मदद घायल व्यक्ति की जान बचा सकता है।

● सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा...

● सड़क सुरक्षा एवं वाहन परिचालन के लिए आवश्यक नियम:-

1- रुकें या गति धीमी करें:- अनियंत्रित वा क्रॉसिंग पर पहले पैदल यात्रियों को सड़क पार करने दें।

2. सीट बेल्ट बांधे, ताकि आप और आपका परिवार वाहन में सुरक्षित रहे।

3. यातायात के नियमों और चिन्हों का पालन करें और दुर्घटनाओं से बचें। 

4. गति सीमा का पालन करें एवं अपनी और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करो।

5. वाहन को दुरुस्त रखें और सड़क पर परेशान व दुर्घटना से बचे।

6. वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करें, ताकि ध्यान भंग न हो और दुर्घटना से बचे रहें।

7. हेलमेट पहनें दुपहिया वाहन सवार हेलमेट अवश्य पहने। 

8. वाहन कभी असुरक्षित ढंग से न चलायें: अपनी और अन्य सड़क प्रयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

9. नम्र रहकर सड़क का इस्तेमाल करें और दूसरों का ध्यान रखें। सड़क पर क्रोध / रोष न करें।

10. शराब और वाहन का मेल सही नहीं:- जिम्मेदार बने, शराब पीकर वाहन न चलायें। 

● माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार (1) नशे में वाहन चलाना, (2) गति सीमा का उल्लंघन करना, (3) वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बात करना, (4) ओवर लोडिंग, दण्डनीय अपराध है और चारों यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा 3 माह के लिए चालक अनुज्ञप्ति निलंबित करने का प्रावधान है।

● हमेशा सुरक्षा टोप (हेलमेट) पहनें मोटरवाहन संशोधन अधिनियम 2019 धारा 194 (D)

दहेजलोलुपों ने विवाहित महिला को मारपीट कर बाल पकड़ कर घसीटा,घायल ने पुलिस से लगाई गुहार

गिरिडीह: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुसुंभा निवासी विवाहिता महिला को पति समेत अन्य ससुराल वालों ने दहेज को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया। महिला का इलाज सोमवार को सदर अस्पताल में चल रहा था। मारपीट के संबंध में मुफस्सिल थाना में आवेदन भी दे दिया गया है। 

बताया जाता है कि वर्ष 2020 में पूजा देवी की शादी कुसुंभा ग्राम निवासी राहुल कुमार मंडल से हुई थी। शादी के कुछ दिनों के बाद से ही पूजा देवी को ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है।एक दिन पूर्व शाम में पूजा देवी के साथ उसके पति राहुल कुमार मंडल, सास कौशल्या देवी, गोतनी आशा देवी, चमेली देवी आदि ने मिलकर मारपीट की। जिसमें पूजा देवी बुरी तरह से घायल हो गई। 

भुक्तभोगी महिला ने बताया कि जान से मारने की नियत से गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट किया गया। वही बाल पकड़कर भी घसीटा गया।साथ ही कुएं में धकेलने लगे।

महिला ने बताया कि उनकी गोतनी ने गले में पहना हुआ चांदी के चैन को छीन लिया। मारपीट की सूचना जब पूजा देवी के मामा को पता चला तो वे बचाने के लिए आए। लेकिन उनके साथ भी मारपीट किया गया। जिसके बाद हो हल्ला हुआ तो काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे तब पीड़िता और उसके मामा की जान बच सकी। महिला ने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

गिरिडीह में दो बच्चों के हाथ में फैली इन्फेक्शन को लेकर डब्लूएचओ के अधिकारी जांच को पहुंचे


गिरिडीह:- गिरिडीह जिले में रुबेला और मीजल्स को लेकर चलाए गए एमआर टीकाकरण अभियान में जमुआ के दो बच्चों में इन्फेक्शन की बात सामने आई है।जिसकी सूचना मिलने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अधिकारी ने गरडीह गांव में पहुंचकर जांच पड़ताल की।

 एमआर का टीका लगाने के बाद दो बच्चों के हाथ में फैली इन्फेक्शन के मामले को लेकर डब्लूएचओ के द्वारा जांच पड़ताल की गई । जांच के दौरान पाया कि एएनम के द्वारा गलत तरीके से बच्चों को टीका लगाया गया था। मामले को संज्ञान में लेते हुए गिरिडीह सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा ने जांच का आदेश दिया था। 

विदित हो कि गोरो पंचायत के गरडीह निवासी प्रवीण कुमार वर्मा के डेढ वर्षीय पुत्र अयांश कुमार व पवन कुमार वर्मा के डेढ वर्ष की पुत्री दिव्यांशी कुमारी को गरडीह उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में 24 अप्रैल को रूबेला का टीका पड़ा था । टीका पडने के कुछ दिनों बाद दोनों बच्चों के हाथों में सूजन की शिकायत आई। टीकाकरण के दौरान एएनम के द्वारा दिए गए निर्देश का भी पालन किया गया। बाबजूद कोई फायदा नहीं होने पर बच्चों को इलाज के लिए गिरिडीह के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक ने बताया कि अन्दर से घाव पक गया है और इसका आपरेशन करना पड़ेगा । 

जानकारी के अनुसार एमएमप्रवीण कुमार वर्मा का पुत्र अयांश अभी गिरिडीह के एक निजी अस्पताल में इलाजरत है।जांच को पहुंचे डब्लूएचओ के फील्ड मॉनिटर केदार प्रसाद चौधरी ने कहा कि जांच में पता चला कि एक बच्चे को ग़लत हाथ में टीका लगा दिया गया था। इसके कारण बच्चे को तकलीफ हुई है । वहीं दूसरा बच्चा अयांश कुमार अभी गिरिडीह में इलाजरत है। उसे भी देखने का प्रयास होगा। आयांश के पिता प्रवीण कुमार ने कहा कि मैं गरीब व्यक्ति हूँ, एएनम की लापरवाही के कारण इलाज में अभी तक कुल दस हजार रूपया खर्च हो चुका है।अब इसकी भरपाई कैसे होगी और आगे क्या होगा?

मुंबई की दो बहनें पार्श्वनाथ सम्मेद शिखर में बनी जैन साध्वी

 

गिरिडीह:गिरिडीह में विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थस्थल श्री पार्श्वनाथ सम्मेद शिखर में मुंबई की दो बहनें साध्वी बनी। मुंबई की दो चचेरी बहनों ने सांसरिक जीवन त्याग कर सोमवार को जैन साध्वी का वेशभूषा धारण कर लिया। आठ साल बाद एक साथ दो चचेरी बहनों ने विधि-विधान के बीच केशलाचन का विधान पूरा किया। साथ ही सफेद वस्त्र धारण कर जैन साध्वी बन गई।जिससे सोमवार को जैन मुनि आचार्य भगवंत मुक्ति प्रभ सूरी जी महाराज के सानिध्य में मुंबई की दर्शी बेन और देशना बेन ने स्वयं अर्जित कमाई को सम्मेद शिखर मधुबन के कई गांवो के गरीब और जरुरतमंद ग्रामीणों के बीच झूमते-गाते हुए बांटा। 

आयोजकों की मानें तो दोनों चचेरी बहनों ने इस दौरान कई गांव के ग्रामीणों के बीच लाखों रुपए बांट दिए। इस दौरान दोनों चचेरी बहनों के साथ उनके माता-पिता समेत हजारों की संख्या में अलग-अलग राज्यों से आए जैन समाज के श्रद्धालु मौजूद थे। जो इस भव्य धार्मिक आयोजनों के गवाह बने।

इसके बाद दोनों का मुक्ति प्रभ सूरी जी महाराज के सानिध्य में जैन साध्वी बनने का विधान शुरु हुआ। इधर दोनों बेटियों के जैन मुनि की दीक्षा लेने के बाद उनके पिता अमित शाह और मनीष शाह कहते है कि उनके परिवार के सदस्यों ने कुछ महत्पूर्ण काम किया होगा, जो उनकी बेटियां सांसरिक मोहमाया त्याग कर दीक्षा लेते हुए जैन साध्वी बनी।अब उनकी बेटियों पूरे देश भर में जैन समाज का प्रचार करेगी। 

इधर जैन साध्वी की दीक्षा के बाद आचार्य मुक्ति प्रभ जी महाराज ने दोनों चचेरी बहनों का नया नामांकरण करते हुए दर्शी बेन का नया नाम पूज्य देवारण्य पुण्य और देशना बेन का नाम पूज्य चित्य पुण्य श्री का नाम रखा गया। दोनों का नया नामांकरण होते ही आयोजन स्थल में श्रद्धालुओं ने दोनों के खूब जयकारे भी लगाएं।

रोजगार तथा स्थानीय नीति को लेकर भाकपा माले व मासस ने किया धरना प्रदर्शन


गिरिडीह:आज शहर के झंडा मैदान में भाकपा माले तथा मार्क्सवादी समन्वय समिति के संयुक्त बैनर तले राज्य में व्याप्त रोजगार तथा स्थानीय नीति के सवाल पर एक दिवसीय धरना देकर तत्काल खतियान आधारित स्थानीयता नियोजन नीति के साथ राज्य के सभी रिक्त पदों पर बहाली करने की मांग की गई।

इस धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता माले सह इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश के नेता संदीप जायसवाल तथा संचालन राजेश सिन्हा ने किया।उन्होंने कहा कि मौजूदा झारखंड सरकार ने युवाओं को निराश किया है, रोजगार और स्थानीयता नियोजन नीति का सवाल हल करना ही होगा।

जबकि धरना कार्यक्रम को माले के बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव, किसान महासभा के जिला सचिव अशोक पासवान, सहित पूनम महतो,किशोरी अग्रवाल, आरसी बास्की, गोविंद यादव आदि ने संबोधित किया।

माले विधायक ने कहा कि, भाजपा तथा मोदी सरकार लगातार झारखंड में रोजगार सहित यहां के अन्य हितों के साथ भी खिलवाड़ करते रही है। लेकिन झारखंड सरकार को भी अपनी जिम्मेदारियां समझनी होगी। 1932 के प्रस्ताव को राज्यपाल द्वारा वापस किए जाने पर दुबारा सरकार को इसे भेजना चाहिए या और भी विकल्प तलाशे जाने चाहिए। झारखंड के युवाओं के रोजगार की आकांक्षा पूरी होनी चाहिए।

पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार दोनों ही झारखंड के युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर खिलवाड़ कर रही है, अगर रोजगार नहीं मिला तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूरन महतो, उस्मान अंसारी, भोला मंडल,पवन महतो, रेखा अग्रवाल, मनोज पांडेय, लालमणि यादव, अरुण कुमार विद्यार्थी, सरिता साव, रतन तिवारी, निशांत भास्कर, सनातन साहू,सोनू रवानी, एकराम, शमीम,नासिर, इमतियाज,नौशाद चांद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।