/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *तेज रफ्तार वाहन ने बाराती को रौंदा, मौत* Amethi
*तेज रफ्तार वाहन ने बाराती को रौंदा, मौत*


अमेठी।प्रयागराज अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के त्रिसुन्डी गांव के हुए एक्सीडेंट मौके पर एक बाराती की मौत हो गई। तेज रफ्तार वाहन ने बारात के दौरान एक बाराती की कुचलकर हुआ फरार मौके पर मौत हो गई।

अयोध्या प्रयागराज हाईवे के पास त्रिशुंडी गांव में आई थी बारात। गांव में आई बारात में डीजे में नाच रहे बारातियों । इस दौरान हादसा हो गया। गुस्साएं बारातियों राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया भीषण जाम। मौके पर पहुंची पुलिस ने बारातियों और ग्रामीणों को समझा कर किसी तरह जाम को हटवाया। अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक भादर के ग्राम त्रिशुंडी का मामला।

*निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त हल्के व भारी वाहन से संबंधित प्रपत्र समयान्तर्गत जमा करें वाहन स्वामी*


अमेठी। , जिला पूर्ति अधिकारी/प्रभारी (ईंधन)/ न0नि0सा0 निर्वाचन ने अवगत कराया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022-23 सकुशल सम्पन्न हो गया है।

इस संबंध में उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022-23 समाप्त होने के उपरान्त प्रयोग में लाए गए समस्त हल्के व भारी वाहनों के वाहन स्वामी व वाहन चालकों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन से संबंधित लागबुक, अधिग्रहण आदेश, बैंक पासबुक की छायाप्रति अथवा कैंसिल चेक एक सप्ताह के भीतर जिला पूर्ति कार्यालय गौरीगंज (मुख्यालय) में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।

ताकि परीक्षण उपरांत विवरण सहित अभिलेख भुगतान संबंधी कार्यवाही हेतु निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित किया जा सके।

*श्री आसलदेव इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान*


पीपरपुर- अमेठी | युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार अमेठी के प्रतिनिधि मंडल ने श्री आसलदेव इंटर कॉलेज पीपरपुर, अमेठी के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के टॉप 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, युवा समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, अवधेश बहादुर सिंह, डॉ० विनोद सिंह की टीम ने मेधावी छात्रों का तिलक कर, गायत्री मंत्र की पट्टिका व युगऋषि पं० श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सदसाहित्य भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए प्रधानाचार्य लाल सिंह व प्रबंधक रवींद्र प्रताप सिंह को भी सम्मानित किया गया।

श्री आसलदेव इंटर कॉलेज के टॉप 10 में इंटरमीडियट के विकास कुमार, आंशिका बरनवाल, आरती, आस्था तिवारी, अंशिका सिंह, प्रिया गौतम, प्रीतम साहू, शिवानी मौर्या, आदित्य पांडेय, शिवानी तिवारी को सम्मानित किया गया।

वहीं हाई स्कूल की परीक्षा में 574 अंक प्राप्त कर जिले में पांचवे स्थान पर रही काजल के साथ श्रद्धा पांडेय, आशीष यादव, आनंद कुमार, आदर्श कुमार, आयुषी यादव, ज्योति यादव, अभिषेक कुमार, मारुत शुक्ला, अनुज कुमार, आयुष शुक्ला, शुभम जायसवाल, आनंद सिंह व अंशुमान यादव को सम्मानित किया गया।

मोटिवेशनल स्पीकर डॉ० दीपक सिंह ने विद्यार्थियों को अपना एक लक्ष्य बनाने और उस लक्ष्य पर अर्जुन की तरह ध्यान केंद्रित कर आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की चर्चा करते हुए कहा कि नियमित ध्यान से विवेकानंद की एकाग्रता इतनी बढ़ गई थी कि एक बार में पूरी किताब याद कर लेते थे, ध्यान और गायत्री मंत्र के नियमित जप से कोई भी अपनी स्मरण शक्ति और एकाग्रता को बढ़ा सकता है।

डॉ० त्रिवेणी सिंह ने बच्चों को अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन से अच्छी आदतों को धारण करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कल आप जीवन में बड़े-बड़े पदों पर जायेंगे लेकिन अगर आप अच्छी आदतों के साथ एक ईमानदार और कुशल अधिकारी बन पाये तभी आपकी प्रशंसा होगी और आज एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन कर पायेंगे।

इस अवसर पर राजर्षि रणंजय आसलदेव महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० संगीता सिंह, रन बहादुर सिंह, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, प्रदीप वर्मा, प्रियंका मौर्य, शिव भूषण उपाध्याय, प्रेम प्रकाश सिंह, नारायण सिंह, प्रदीप कुमार उपाध्याय, अवधेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मालती, अजय कुमार पांडेय, ध्रुव कुमार पांडेय, वीरेंद्र कुमार पांडेय, अशोक कुमार यादव, अंकिता सिंह, सूरज यादव, सचिन सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

*राजकीय नलकूप सिंचाई एजी 159 भेटुआ के कुलाबे में झोल*


भेटुआ/ अमेठी ।उत्तर प्रदेश सरकार के परिवर्तन पांच साल बाद भी नही दिखा। जबकि जोर शोर से सत्तारूढ सरकार का बखान मुख्य मंत्री,मंत्री और अधिकारी करने से नही चुकते है। लेकिन हकीकत देखने पर यही हाल है कि कहावत चरितार्थ हो रही है कि "ढाख के तीन पात "वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।

जिले के तहसील अमेठी के बिकास खण्ड भेटुआ की ग्राम पंचायत भेटुआ के गांव पतयरिया मे राजकीय नलकूप सिंचाई एजी 159 मे वर्ष 1984 मे विश्व बैंक परियोजना से लगाई गई। लेकिन कुलाबा की पाईप लाईन नही बिछी। बिछी भी तो कुलाबे का का ढाचा नही बना। राजकीय नलकूप सिंचाई मे चार कुलाबे का निर्माण होना था लेकिन नही बना। पानी सप्लाई की टंकी बनी। लेकिन पाईप लाइन का ड्रेनेज नेटवर्क नही बना। ठेकेदार और अवर अभियन्ताओ की मिलीभगत से हजम हो गया।

कुलाबा की रकम अभियन्ताओ ने एक धमके मे खारिज कर ली। अब बरहे से सिंचाई होती है। भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सचेन्द प्रताप सिंह उर्फ राजू सिंह निवासी ग्राम पंचायत भेटुआ के है। वर्तमान बीडीसी सदस्य भी जनता ने चुना है। सत्ता भी है। संगठन मे पद भी है। किसान भी है। लेकिन जनता की उम्मीद है। कि बेहतर प्रदर्शन करेगे। इस सम्बन्ध मे बात करने का प्रयास किए। लेकिन बात नही हो पाई।

इस सम्बन्ध मे अवर अभियन्ता(नलकूप)के मोबाइल नंबर 9454415399 पर बात करने का प्रयास किए फोन की घण्टी बजी। लेकिन फोन पर बात नही हुई। सहायक अभियन्ता (नलकूप)के मोबाइल नंबर 9454415406 पर फोन मिलाया। तो फोन उठने के बताया कि सीओजी नंबर बदल गया है। यह फोन अवर अभियन्ता स्टोर का है। उनका नम्बर दूसरा है।

वही बता पायेंगे। अधिशाषी अभियन्ता (नलकूप)के मोबाइल नंबर 9454415410 पर फोन मिलाया। तो आऊट आफ नेटवर्क बताया।लेकिन बात नही हो सकी। प्रधान प्रवीण कुमार मौर्य का कहना है कि कई बार मरम्मत की बात की। लेकिन अभियन्ता सुनने को तैयार नही है।

गौरतलब है कि अभियन्ताओ के फोन नंबर पर जबाब सन्तोष जनक नही है। कुछ ने फोन उठाया नही। कुछ के फोन नेटवर्क मे नही है। राजकीय अधुनिक सिंचाई नलकूप योजना के जीर्णोद्धार मे शामिल करने से अभियन्ता क्यो परहेज कर रहे है। क्यो किसान की अनदेखी हो रही है। सरकार क्या कर रही है। शासन क्या कर रहा है। किसी के पास फुर्सत नही है।

*11 ग्रामों में धारा-52 का कार्य पूर्ण कर लिया गया*


अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में चकबन्दी प्रक्रिया के अन्तर्गत लक्षित कार्य के सापेक्ष 12 ग्रामों में कब्जा परिवर्तन/सीमांकन तथा 11 ग्रामों में धारा-52 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि ग्राम आशीषपुर, तेतारपुर, सिंधनामऊ, नीमपुर, इटरौर, मवइया, आलमपुर, बस्तीदेई, बसायकपुर, ढुडेहरी, खैरातपुर व मिश्रौली के अतिरिक्त ग्राम पूरबगाॅव में कब्जा परिवर्तन/सीमांकन का कार्य पूर्ण कराया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि ग्राम आशीषपुर, तेतारपुर, सिंधनामऊ, नीमपुर, इटरौर, मवइया, आलमपुर, मई, पूरबगाॅव, डेढ़पसार, सोनारी का धारा-52 का लक्ष्य कार्य योजना के अनुसार ससमय पूर्ण कराया गया।

जिसमें से ग्राम सोनारी प्रथम चक्र का 50 वर्ष पुराना ग्राम है तथा ग्राम डेढ़पसार द्वितीय चक्र का लगभग 25 वर्ष पुराना ग्राम है, जिसमें चकबन्दी प्रक्रियायें काफी समय से लम्बित थी। जिन्हें शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत पूर्ण कर प्रदेश स्तर पर इस जनपद के लिये सराहनीय कार्य किया गया है।

*गायत्री परिवार ने चलाया नशा मुक्ति अभियान, मांगा लोगों से झोली फैलाकर नशीले पदार्थ का दान*

 

अमेठी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेनीपुर गांव का है जहां गायत्री परिवार ने चलाया नशा मुक्ति अभियान गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने पूरे गांव में भ्रमण कर नशा मुक्त अमेठी के संकल्प के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क कर सिर्फ नशे से होने वाली आर्थिक शारीरिक मानसिक परिवारिक और सामाजिक नुकसान के बारे में लोगों से चर्चा की। बल्कि अपनी झोली फैला कर उनसे उनकी बीड़ी सिगरेट तंबाकू गांजा चिलम गुटका शराब का दान मांगा और उन्हें गायत्री मंत्र 4 के साथ नशा न करने का संकल्प दिलाया।

 इस अभियान में बेनीपुर के लगभग 1 दर्जन से अधिक लोगों ने नशा छोड़ने का व्रत लिया गायत्री परिवार अमेठी का नशा मुक्ति अभियान गांव गांव तक पहुंच रहा है घर घर जाकर संपर्क किया जा रहा है और लोगों को अपने नशे की बुराई छोड़ने का संकल्प दिलाया जा रहा है। वही बेनीपुर में गायत्री परिवार के कार्यकर्ता ने गांव में पहुंचकर भिक्षा के रूप में झोली फैला कर उनसे उनका नशा दान के रुप में मांगा बेनीपुर में आज के इस अभियान में दर्जन से अधिक लोग अपने परिवार और ग्राम वासियों के सामने नशा छोड़ने के संकल्प से बंधे।

राजस्व विभाग पर गंभीर आरोप, पुश्तैनी रास्ते पर करा दिया अवैध कब्जा


भेटुआ /अमेठी|मामला स्थानीय विकास खंड के मजरे सरुवांवा के माल का पुरवा गाँव से प्रकाश में आया है जहाँ के निवासी सुनील कुमार तिवारी पुत्र सूर्यनारायण तिवारी ने स्थानीय लेखपाल सहित राजस्व विभाग पर पुश्तैनी कच्चे रास्ते पर मिलीभगत कर कब्जा करवाने की उपजिला अधिकारी अमेठी से शिकायत की है।

सुनील तिवारी के मुताबिक दशकों से उनके द्वार से उत्तर की तरफ माल का पुरवा पिच रोड तक गाटा संख्या 1272 जो कि कृषि योग्य बंजर जमीन है से कच्चा रास्ता निकलता था जिसके जरिये वे तथा गाँव के अन्य लोग पिच रोड तक पहुंचते थे लेकिन गाँव के ही दबंग किस्म के एक व्यक्ति द्वारा राजस्व विभाग से मिलीभगत करके लगभग एक एकड़ की गाटा संख्या 1272 पर न सिर्फ कब्जा कर लिया गया है बल्कि रास्ता भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है जिसके चलते दर्जनों परिवार रास्ते की मूलभूत सुविधा से वंचित हो गये हैं।

सुनील तिवारी बताते हैं कि पहले दबंग द्वारा रास्ते में नल लगाकर कब्जा शुरू किया गया,फिर जगह- जगह पक्का निर्माण करके पूरी तरह रास्ता और बंजर जमीन पर कब्जा कर लिया गया है।पीड़ित ने बताया कि उनके द्वारा 2020 से ही राजस्व विभाग से न्याय की गुहार लगाई जा रही है लेकिन लेखपाल और कानूनगो की लीपापोती ने दबंग को सदैव कुकृत्य का बल दिया और उच्चाधिकारियों को गुमराह किया।ऐसे में शुक्रवार को पीड़ित ने इसकी शिकायत एसडीएम अमेठी से की है, अधिकारी द्वारा पीड़ित को न्याय का भरोसा दिया गया है|

गढ्ढों में तब्दील हुआ चिलबिली मार्ग, राहगीरों का चलना हुआ दुश्वार

अमेठी: विकास खंड की प्रमुख सड़कें गढ्ढे में तब्दील हो चुकी हैं, जिनका कोई सुधि लेने वाला नहीं हैं। जिस पर आये दिन राहगीर चोटहिल हो रहे हैं। जिसकी वजह से कई परिवारों की खुशियां भी छिन गई हैं। इसके जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं। गौरतलब हो कि विकास खंड मुख्यालय को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क में से एक अस्पताल तिराहा शाहगढ से चिलबिली मार्ग विभागीय उपेक्षा का शिकार हैं। जो सड़क गढ्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। जिस पर राहगीर चोटहिल हो रहे हैं। इस पर घटित घटनाओं से कई परिवारों की खुशियां भी छिन चुकी हैं।

यह सड़क क्षेत्र की वयस्तम सड़कों में से एक हैं। जिस पर प्रतिदिन काफी संख्या में लोगों की आवाजाही बनी रहती हैं। क्षेत्रीय नागरिक पप्पू मिश्रा, मनोदत्त यादव गोली, राजू शुक्ला, सी बी सिंह, मथुरा प्रसाद कश्यप, ध्रुव राज यादव, सुरेश कुमार पूर्व प्रमुख, राम गणेश, जमुना प्रसाद यादव आदि ने मुख्यमंत्री से सड़क की मरम्मत कराये जाने की मांग की हैं।

*कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाने के लिए इच्छुक अर्हता प्राप्त संस्थायें नियत तिथियों के तहत करें आनलाइन आवेदन।*


अमेठी। , जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पारिवारिक आय रू0 एक लाख वार्षिक से नीचे जीवन यापन करने वाले शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को भारत सरकार की अधिकृत संस्था DOEACC वर्तमान में NIELIT (राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रोद्यौगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त कार्यरत संस्थानों में 'ओ लेवल' कम्प्यूटर प्रशिक्षण तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाया जायेगा जिसके लिए संस्था के चयन हेतु पात्रता व शर्ते एवं समय सारिणी विभागीय वेबसाइट www.backwardwelfare.up.nic.in पर दिये गये लिंक obccomputertraining.upsdc.gov.in से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा 15 मई 2023 से 30 मई 2023 तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन करने एवं मान्यता से सम्बन्धित से सम्बन्धित अभिलेखों एवं आधारभूत ढाॅचे का विवरण आनलाइन अपलोड कराने के साथ ही आवेदन पत्र की हार्डकापी मय संलग्नकों सहित निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण, इन्दिरा भवन उ0प्र0 लखनऊ एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अमेठी विकास भवन गौरीगंज कार्यालय में प्रत्येक दशा में 30 मई 2023 की अपरान्ह 5 बजे तक जमा कराया जाना अनिवार्य होगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त अर्हता रखने वाली इच्छुक प्रशिक्षणदायी संस्थाऐं नियत तिथियों के अन्तर्गत विभागीय वेबसाइट पर अपना आनलाइन आवेदन करते हुए उपरोक्तानुसार दिये गये पतों पर संलग्नकों सहित हार्डकापी उपलब्ध करा सकते है तथा विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास भवन अमेठी से सम्पर्क किया जा सकता है।

मतदान केंद्रों का डीएम व एसपी ले रहे लगातार जायजा, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लगने लगी हैं लाइन


अमेठी । जिले में दूसरे चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया है। मतदाताओं की लगी लंबी कतारे लगनी शुरू हो गई है। सभी कामकाज छोड़ मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए मतदाता पहुंचने लगे हैं। अमेठी जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिलाधिकारी अमेठी व एसपी अमेठी ने सभी बूथों का निरीक्षण कर रहे है। जनपद में 31 मतदान केंद्र पर 85 बूथ,जिन पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर तैनात है। 11 मतदान केंद्रों को छोड़कर 20 मतदान केंद्रों पर है,पीएसी तैनात ताकि शांतिपूर्वक कराया जा सके मतदान।

वही/पुलिस अधीक्षक अमेठी ने सुरक्षा का लिया जायजा कहा सुरक्षा को लेकर सारी व्यवस्था की गई हैं। बूथ पर सभी पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।सारे अधिकारी फील्ड में रहकर पेट्रोलिंग कर रहे हैं।अभी तक शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है 31 बूथ हैं 11 छोड़कर 20 बूथों पर पी एस सी तहत की गाय है जहा शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना है,सारी व्यवस्था ठीक चल रही है अगर कोई अराजक तत्व उपद्रव करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी अमेठी ने बताया सुबह से हम लगातार कप्तान साहब के साथ सभी बूथों का निरक्षण कर रहे है,अभी गौरीगंज बूथ पर गए थे,इसके बाद अमेठी आए,अब मुसाफिरखाना बूथ पर जा रहे है। सभी मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला सभी मतदाता अपना सब काम छोड़कर मतदान करने आए,जनपद में शांति तरीके से मतदान चल रहा है कहीं कोई दिक्कत देखने को नहीं मिली अमेठी में 31 मतदान केंद्र बनाए गए है 85 बूथ है,जहां लोग शांतिपूर्वक मतदान कर रहे हैं,इसीलिए आज 1 दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है,हर व्यक्ति पहले मतदान करें और अपने संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा करें बाकी उसके बाद कोई काम करें।