/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz मुजफ्फरपुर में पहले इथेनॉल प्लांट का होगा शुभारंभ, 6 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में पहले इथेनॉल प्लांट का होगा शुभारंभ, 6 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : जिले के पहले इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन छह अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। सीएम मोतीपुर के मुरारपुर स्थित इथेनॉल प्लांट के उद्घाटन के अलावा बेला औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे बैग कलस्टर के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

सीएम के आगमन की तैयारी को लेकर डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी राकेश कुमार ने अधिकारियों के साथ रविवार को बेला औद्योगिक क्षेत्र और मोतीपुर में इथेनॉल प्लांट का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से दोनों जगह हेलीपैड के लिए जगह चिन्हित की गई। बेला व मोतीपुर के मुरारपुर में हेलीपैड बनाया गया है। सीएम के प्रस्तावित आगमन को लेकर बेला और मोतीपुर में तैयारी शुरू है। अबतक दोनों जगहों पर कार्यक्रम की सूचना जिला प्रशासन को दी गई है।

भारत ऊर्जा कंपनी की निदेशक कोमल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री- ने निर्माण कार्य के दौरान भी फैक्ट्री का निरीक्षण किया था। उस समय उन्होंने वादा किया था कि वे इसका उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री प्लांट का उद्घाटन करेंगे। उद्योग मंत्री समीर महासेठ, आईटी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी, सांसद वीणा देवी समेत कई जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही बैग क्लस्टर कैंपस में बन रहे जीविका के पालना घर, दीदी की रसोई और बिवाडा के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री कर सकते हैं।

मोतीपुर में चार इथेनॉल प्लांट का निर्माण हो रहा है. जिसमें भारत ऊर्जा और मुजफ्फरपुर बायोफ्यूल्स का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। मुजफ्फरपुर बायोफ्यूल्स के एमडी अभिषेक कुमार ने बताया प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।

साथ ही बैग क्लस्टर कैंपस में बन रहे जीविका के पालना घर, दीदी की रसोई और बिवाडा के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री कर सकते हैं।

मोतीपुर में चार इथेनॉल प्लांट का निर्माण हो रहा है। जिसमें भारत ऊर्जा और मुजफ्फरपुर बायोफ्यूल्स का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। मुजफ्फरपुर बायोफ्यूल्स के एमडी अभिषेक कुमार ने बताया प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

ग्रह दशा सुधारने के नाम पर सास-बहू से ठगी, साधु के वेश में घर में घुसे 3 ठग 2 लाख के आभूषण लेकर हुए फरार

मुजफ्फरपुर : साधु के वेश में घर में घुसकर महिलाओं पर केमिकल छिड़ककर बेहोश करने के बाद लूटपाट करने वाले अपराधियों का गिरोह शहर में सक्रिय है। इस गिरोह ने शनिवार देर शाम में नगर थाना के पुरानी गुदरी में खिलौना व्यवसायी संतोष कुमार के घर में चार लाख रुपये के गहने की चोरी कर ली है। उन्होंने इसकी शिकायत नगर थाने में दर्ज कराई है। 

बता दें पहले भी साधु के वेश में सड़कों पर महिलाओं को झांसा देकर गहने उड़ाने के कई घटनाएं हो चुकी हैं।

पीड़ित संतोष ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम वह इस्लामपुर मंडी में खिलौने की दुकान पर था। घर पर मां केसरी देवी और पत्नी पूजा कुमारी थी। अचानक तीन साधु घर में घुसे और हवन के लिए चंदा मांगने लगे। इसी क्रम में एक साधु ने सरसों और चावल मां और पत्नी पर फेंका। आशंका है कि सरसों और चावल में नशीला केमिकल मिला था। इस कारण पत्नी व मां पर बेहोशी छा गई। दोनों बेहोश हो गई तब साधु के वेश में आए बदमाशों ने पेटी खोलकर तमाम गहने चोरी कर लिए। 

संतोष ने बताया कि उसकी शादी एक माह पहले ही हुई है। पत्नी पूजा को शादी में मिले तमाम गहने चोर ले गए। इसके अलावा मां का पुराना गहना भी था। उसे भी चोर ले गए। दोनों साह- बहू का करीब चार लाख रुपये के गहना था। 

संतोष ने बताया कि जब वह दुकान से रात में 10 बजे घर आया तो पत्नी व मां सोई हुई थी। संतोष ने जगाया, लेकिन पत्नी नहीं जगी। उसे लगा कि वह थक गई है। रात भर बेहोश रही घर की दोनों महिलाएं ,फर्श पर बिखरे सामान देखकर उसे लगा कि पत्नी ने कुछ तलाश किया होगा। उसने किचेन से खुद खाना लेकर खाया और सो गया। रविवार सुबह जब सास-बहू को होश आया तो दोनों ने संतोष को पूरी कहानी बताई। तब पेटी बक्शा चेक किया गया तो पता चला कि घर का सारा गहना चोरी हो चुका है। 

नगर थानेदार श्रीराम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

विश्व ऑटिज्म जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को दी गई ऑटिज्म की पहचान करने की जानकारी

मुजफ्फरपुर : P.W.D. संघ मुजफ्फरपुर जिला के प्रधान कार्यालय तथा रानी लक्ष्मीबाई महिला विकास समिति (सफल विशेष विद्यालय) रेलवे गुमटी नंबर-8 से उत्तर मलंग स्थान , सुस्ता, रामदयालु , हाजीपुर-पटना रोड मुजफ्फरपुर में रानी लक्ष्मीबाई महिला विकास समिति एवं अरुणादित्य ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में विश्व ऑटिज्म जागरुकता दिवस का आयोजन किया गयाI I 

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉ. उमेश चंद्र शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर कियाI इससे पूर्व सफल विशेष विद्यालय की निदेशक उषा कुमारी ने आगत अतिथियों का स्वागत फूल माला से कियाI स्वागत गान लोक गायिका दीपमाला द्वारा प्रस्तुत किया गयाI। वहीं इस अवसर पर आए हुए अभिभावकों को ऑटिज्म ग्रसित बच्चों से परिचित कराया गयाI

इस मौके पर डॉ. उमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि ऑटिज्म से ग्रसित बच्चों की पहचान शुरुआती दौर में होने से उन्हें बहुत हद तक बेहतर किया जा सकता है I ऑटिज्म एक डिस्ऑर्डर है जिसमें इंसान आत्मकेंद्रित हो जाता है और समाज से अलग थलग रहना पसंद करता हैI 

विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोरोग चिकित्सक डॉ. एकता कुमारी ने बताया कि ऐसे बच्चे अपनी भावना को व्यक्त करने में असमर्थ होते हैं, एक ही चीज पर इनका दिमाग स्थिर हो जाता है I 

मौके पर पंजाब नैशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री संजीव कुमार, श्री विश्वनाथ प्रसाद, श्री माधवेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे I मंच संचालन अरुणादित्य ट्रस्ट के सचिव कुमार आदित्य ने किया। मौके पर फ्यूज बल्ब को दिव्यांग द्वारा ठीक करने का कार्य कार्यक्रम का उद्घाटन एवं सफल विशेष विद्यालय में संस्कृतिक मंच की शुरुआत का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. उमेश चंद्र शर्मा द्वारा किया गया I 

मौके पर पीडब्ल्यूडी संघ मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष :- श्री विश्वास राज , सचिव - शांति मुकुल शर्मा , मीना देवी , शशि रंजन कुमार , साहिबगंज प्रखंड - से जितेंद्र कुमार राय , राजेश कुमार , मोतीपुर प्रखंड से राजेश कुमार ,पारू प्रखंड से रामजीवन शाह , कांटी प्रखंड PWD टीम , बांद्रा प्रखंड से विभा कुमारी , कंचन कुमारी , फुल जहां खातून , मुसहरी प्रखंड से सोनू कुमार ,राजकुमार ,अन्य सभी 16 प्रखंड से पीडब्ल्यूडी संघ के सदस्य सहीत दिव्यांगजन के अभिभावक सभी 100 से अधिक संख्या में उपस्थित रहे ।

 रोहन आर्यन पूरी टीम के साथ मौजूद रहें जो दिव्यांग जनों को डांस प्रोग्राम सिखाने का कार्य करते आ रहे हैं यह कार्यक्रम का आज उद्घाटन किया गया अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन पीडब्ल्यूडी संघ बिहार राज्य मीडिया प्रभारी सह जिला कार्यक्रम समन्वयक लालू तुरहा ने कियाI

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जय भारत सत्याग्रह प्रेस वार्ता कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार पर बोला हमला

मुजफ्फरपुर: राहुल गांधी पर हुए कारवाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी देश के हर प्रखंड स्तर तक के कार्यकर्ताओं से जय भारत सत्याग्रह प्रेस वार्ता कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है।

 बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर के पारू प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने जय भारत सत्याग्रह प्रेस वार्ता कर मीडिया से बात करते हुए संजय कुमार सिंह प्रदेश प्रतिनिधि ने केंद्र की मोदी सरकार के कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए।

श्री नरेश प्रसाद को सम्मान कर दी गई विदाई

 

जिला सूचना जन सम्पर्क कार्यालय में कार्यालय परिचारी श्री नरेश प्रसाद को ससम्मान विदाई दी गयी । श्री प्रसाद आज 33 वर्षों की बेदाग सेवा खत्म करने के बाद सेवानिवृत हुए।

 डीपीआरओ ने उनके विदाई-सह- सम्मान समारोह में उनके व्यक्तित्व और कत्र्तव्यनिष्ठता की चर्चा करते हुए कहा कि वे अपने सेवा काल में मेहनती और कार्य के प्रति ईमानदार रूप से समर्पित रहे। कार्यालय को हमेशा सुव्यवस्थित रखते थे। 

उन्हें मिलने वाले सभी सेवांत लाभ ससमय उपलब्ध करा दिया गया है। इनके सुखद भविष्य और परिवार की मंगलकामना की गयी। 

उनकी कर्तव्यपराणयता और लगनशीलता के कारण उनके सेवा विस्तार के लिए विभाग को लिखा गया है। अप्रैल माह में ही विभागीय स्तर से सेवाविस्तार की संभावना है। इस मौके पर श्री शंभुनाथ सिंह, श्री अनिल गिरी रमन्जय कुमार सिंह, मो0 अफाक आलम, श्री जी एन भटट्, श्री अशोक कुमार, श्री अमर कुमार ओझा आदि उपस्थित थे।

आज 31 मार्च समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के 59 कर्मी सेवानिवृत हुए । जिन्हें मिलने वाले सेंवात लाभों की समीक्षा अपर समाहर्ता आपदा एवं स्थापना उप समाहर्ता ने किया। शिक्षा विभाग के 22 अंचल कार्यालय, स्वास्थ विभाग, कार्य विभाग के कर्मी अपने डीडीओ के साथ उपस्थित थे। निदेश दिया गया कि सभी कर्मियों को सेवानिवृति के बाद मिलने वाली सेवांत लाभ को अविलंब एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करें। अनुपस्थित डीडीओ से स्पष्टिकरण पुछा गया।

*मुजफ्फरपुर पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रुप से सामुदायिक भवन में की छापेमारी, भवन के छत से बरामद हुआ कार्रवाइन समेत कई हथियार*

मुजफ्फरपुर : -ज़िले की पुलिस टीम और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाई में अहम सफलता हाथ लगी। जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता के समीप एक सामुदायिक भवन में बिहार एसटीएफ और पुलिस को खुफिया एजेंसी से गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए अत्याधुनिक हथियारों के साथ कुछ अपराधी समुदायिक भवन को ठिकाना बनाये हुए है जिस पर दोनो टीमें एक साथ छापेमारी की । 

छापेमारी के दौरान एक देसी कारवाइन एक पिस्टल और 9 गोली बरामद हुआ इस बरामदगी को लेकर सदर थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। 

आपको बताते चलें कि 2 दिन पूर्व इस सामुदायिक भवन से महज दूरी पर जी श्मशान घाट से सदर थाना पुलिस ने अवैध शराब निर्माण की भठ्ठी को पकड़ा था। इस दौरान पुलिस भी हक्का बक्का रह गई थी कि जहां चिताये जलाई जाती है वह सजा का अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। 

आसपास के लोग धुआ देखकर यह आकलन नहीं कर पाते थे कि किसी की डेड बॉडी जल रही है या फिर अवैध शराब बन रहा है। लेकिन पुलिस को यह सूचना मिली कि अवैध शराब का अच्छा कारोबार इस श्मशान घाट से हो रहा है। उसी के निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी की तो अवैध शराब भट्टी पकड़ाई पुणे 2 दिन के बाद इस क्षेत्र में एक सरकारी सामुदायिक भवन से अवैध हथियार पकड़ाना स्थानीय आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि यह हथियार अवैध शराब कारोबारियों का है या फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी कर्मी रखे थे।  

2 दिनों में दो उपलब्धि पुलिस और एसटीएफ को जरूर मिली है लेकिन दोनों उपलब्धि ने कई सवालों को जन्म दे दिया है। अगर अवैध शराब कारोबारियों का यह हथियार है तो यह कहा जा सकता है कि बड़े कारोबारियों के संरक्षण में यह कारोबार चल रहा था या फिर किसी बड़े अपराध कर्मी का यह हथियार था तो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।  

फिलहाल पुलिस ने मंसूबों पर पानी तो फिर दिया। अब पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है कि यह पता लगाया जाए कि बरामद किए गए हथियार शराब माफियाओं के थे या फिर बड़े अपराधियों ने किस कारण से रखा था। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है। 

पूरे मामले पर पूछे जाने पर सदर थाना अध्यक्ष सतेंद्र मिश्रा ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी उसके आधार पर बिहार एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम संयुक्त कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता सामुदायिक भवन से एक कार्बाइन एक पिस्टल और 9 गोली बरामद किया है अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*रामनवमी जुलूस में हुई आतिशबाजी और बार बालाओं के लगे ठुमके, डीएसपी ने खुद की कार्रवाई*

मुजफ्फरपुर : रामनवमी के अवसर पर शहर में भव्य जुलूस और बड़े पैमाने पर पूजा पाठ का आयोजन हुआ। इसी बीच शहर के सरैयागंज टावर चौक पर हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति के बैनर तले म्यूजिक से चल रहा था। इस शो में लोग बार बालाओं के ठुमके देखने को आतुर हो गए। 

साथ ही साथ इस कार्यक्रम में बाबा के भेष में आतिशबाजी कर रहे एक व्यक्ति और फिर बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे थे। जिन्हें देखकर सभी हैरान रह गए। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना नगर डीएसपी राघव दयाल को दे दी।  

सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंचे डीएसपी ने खुद से कार्यक्रम स्थल पर चढ़कर सभी युवकों और मौजूद लोगों को बार बालाओं से दूर किया और कहा कि डीजे बजाने का परमिशन एवं अन्य कागजात लेकर कार्यालय पहुंचे। सभी कागजातों की जांच होगी। 

वहीं दूसरी ओर पूरे शहर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि बाबा के भेष में आतिशबाजी कर रहा व्यक्ति बार बालाओं के साथ जमकर ठुमका लगा रहा था। 

पूरे मामले पर डीएसपी नगर राघव दयाल ने कहा कि आयोजक को सभी परमिशन के कागजात लेकर बुलाया गया है जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई होगी। प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यक्रम को रोक दिया गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बीजेपी नेता देवी लाल ने पार्टी से किया बगावत, 2024 के लोकसभा चुनाव में खुद प्रत्याशी होने का किया एलान

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बीजेपी नेता देवी लाल ने पार्टी से बगावत करते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव मुजफ्फरपुर लोक सभा सीट से खुद उम्मीदवार होने का एलान करते हुए भाजपा के वर्तमान सांसद अजय निषाद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

आज रामनवमी के मौके पर सरैयागंज टावर स्थित नवयुवक ट्रस्ट समिति में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर देवी लाल ने मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सांसद अजय निषाद पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर की जनता यहां एम्स चाहती है जो अजय निषाद नही करा पाए। 

उन्होंने कहा कि पताही हवाई अड्डा से फ्लाइट सेवा नही मिल पाया भारत के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी वादा करके मुजफ्फरपुर की जनता से गये थे जिसे सांसद अजय निषाद नही करा पाए। इस दौरान भाजपा नेता देवीलाल ने यहाँ तक आरोप लगा दिया कि मुजफ्फरपुर की जनता का संसद में अजय निषाद आवाज़ नही बन पा रहे है, जिससे मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के जनता में काफी आक्रोश है। 

वर्तमान सांसद को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अजय निषाद के जैसा सांसद नही चाहिय। उन्हें ऐसा सांसद चाहिये जो ज्यादा से ज्यादा समय जनता के बीच दे।

 इस मौके पर राष्ट्रीय वीरांगना महिला सशक्तीकरण मोर्चा की अध्यक्षता डॉ अर्चना सिंह के साथ काफी संख्या में राष्ट्रीय वीरांगना महिला सशक्तीकरण मोर्चा की सदस्या भी पूरी मुस्तैदी से उपस्थिति दर्ज कराते हुए भाजपा नेता देवीलाल के उम्मीदवारी को मोहर लगाते हुए दिखी।

इस दौरान डॉ अर्चना सिंह ने कहा कि राजनीति में महिलाओं आगे बढ़ाने की जरूरत है। भाजपा नेता देवीलाल ने कहा कि राजनीति में महिलाओं की भागीदारी 33 प्रतिशत सुनिश्चित करने की भी मांग की।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पूरे देश में रामनवमी की धूम, शहर में सीढ़ी घाट से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

मुजफ्फरपुर : आज गुरुवार 30 मार्च को देशभर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच, मुजफ्फरपुर के सीढ़ी घाट से रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जा रही है। 

इस शोभा यात्रा मे भगवान श्री राम, भक्त हनुमान और भगवान भोलेनाथ के विभिन्न स्वरुप को दर्शाया गया है। इस शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में युवाओं, बच्चे और बूढ़े भी शामिल होकर जय श्री राम के उदघोष करती दिखी।

यह शोभायात्रा जहां से भी निकली लोगों ने इसका भव्य स्वागत किया और जय श्री राम के नारे लगाये। वहीं इसमें जिला प्रशासन की ओर से भी पूरा सहयोग किया जा रहा है।  

नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि रामनवमी जुलुस को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था को भी कंट्रोल किया गया है। राम भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसकी कोशिश की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बिहार एसटीएफ की टीम को मिली बड़ी सफलता, मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर बरामद किया कार्बाइन समेत अन्य अवैध हथियार

मुजफ्फरपुर : बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज 30 मार्च को गुप्त सूचना के आधार पर एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा मुजफ्फरपुर जिला पुलिस के सहयोग से सदर (मुजफ्फरपुर) थाना क्षेत्र के सुसता पंचायत अन्तर्गत कच्ची-पक्की सामुदायिक भवन मंस छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किया गया। 

इस संदर्भ में सदर (मुजफ्फरपुर) थाना कांड सं0 297 / 23, दिनांक 30.03.2023, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध दर्ज की गई है। इस कांड संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।

बरामदगी :-

(1) देशी कारवाईन ( मैगजीन सहित ) - ( -01

(2) देशी पिस्टल (मैगजीन सहित ) - 01

(3) जिंदा कारतुस – 09

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी