/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz श्री अर्जुन बाबू पशु मेला एवं हाट बाजार मे चैत्र नवरात्रि के षष्ठी माँ नवदुर्गा माँ कात्यायनी का पुजा पंडाल मे पुजा अर्चणा किया गया muzaffarpur
श्री अर्जुन बाबू पशु मेला एवं हाट बाजार मे चैत्र नवरात्रि के षष्ठी माँ नवदुर्गा माँ कात्यायनी का पुजा पंडाल मे पुजा अर्चणा किया गया

आज दिनांक 27/03/23 को श्री अर्जुन बाबू पशु मेला एवं हाट बाजार मे चैत्र नवरात्रि के षष्ठी माँ नवदुर्गा माँ कात्यायनी का पुजा पंडाल मे पुजा अर्चणा किया गया व पुजन आरती किया गया व अगामी कार्यकर्म 05/04/23 को होने वाला भव्य पुरूष एवं महिला दंगल कुस्ती पुरस्कार वितरण समारोह का स्थल व अखाड़ा का निरीक्षण करने पहुचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दंदन पहलवान उन्होने ने बताया कि बिहार मे पहली बार राम सुरत राय पूर्व मंत्री के नेतृत्व मे भव्य दंगल कुस्ती गरहाँ मे होगा ईससे नये पिढ़ी को पास से कुस्ती देखने और सिखने का मौका मिलेगा ।

औराई विधायक व पूर्व मंत्री राम सुरत राय ने बताया कि अपने पिता अर्जुन बाबू के नाम पर यह महिला - पुरूष दंगल कुस्ती करवा रहे है । 

आज कल के बच्चो को सिर्फ टी.वी पर कुस्ती देखने को मिलता जो कि आस पास के लोग को पास से देखने का मौका मिलेगा पहलवान लोग को कुस्ती देख नये युवा को भी दंगल , पहलवान बनने कि ओर अग्रेसर होगे व अपना प्रतिभा भविष्य मे दिखा सकते है ।

 राम सुरत राय ने बिहार सहित देश वासियों को भी इस दंगल मे आने के लिये अमांत्रन किया ।

सभी पहलवान 04 अप्रैल 2023 को दंगल स्थल पर पहुच जायेगे।

जिसमे 10 जोडे़ पुरूष पहलवान 5 जोड़े महिला पहलवान इस प्रतियोगिता मे भाग लेगे ।

जिसमे मुख्य रूप से 

उमेश पहलवान (भारत केसरी 120कि.लो)

युद्धठिर (भारत केसरी 110 कि.लो ) 

सज्जन (राजस्थान केसरी )

सोनिया (उत्तर प्रदेश केसरी)

रिषु नागर(भारत केसरी )

सुभेल 

शिम्पी यादव (नेसनल)

कुशपाल ,अंकित चौधरी , ओम प्रकाश सहित बनारस से 7 ,हरियाणा से 10 पंजाब से 6 मेरठ से 2 भाग लेगे।

कार्यकर्म मे - सुभाष यादव , भरत राय , हंसलाल राय ,राकेश यादव ,रामनंदन सिंह ,रोहित सुमन , मिथलेश कुमार ,संकलदिप ठाकुर ,ऐहसान अहमद , विकाश भगत ,

नवविवाहिता महिला ससुराल से आभूषण के साथ अपने प्रेमी के साथ फरार, पुलिस ने दोनों को पकड़ा

मुजफ्फरपुर : गायघाट थाना अंतर्गत बेनीबाद ओपी क्षेत्र से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया जहा एक नवविवाहिता महिला अपने ससुराल से आभूषण के साथ भाग गई, बताया गया की नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, 

जिसके बाद ससुराल पक्ष ने बेनीबाद ओपी पहुंचे और महिला की बरामदगी को लेकर लिखित आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस ने आवेदन के अनुसार मामले की तपशिस में जुट गई.

मामले में बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जो मुजफ्फरपुर, दरभंगा और समस्तीपुर में खोजबीन शुरू की. 

वही तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बेनीबाद पुलिस ने पहले प्रेमी को समस्तीपुर के जटमलपुर से धरदबोचा, जिससे पूछताछ के बाद पता चला की महिला को समस्तीपुर के किसी होटल में रूम लेकर रहती थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को पकड़ा साथ ही आभूषण भी बरामद किया. पुलिस ने दोनो को हिरासत में लेकर आगे की कारवाई में जुटी है.

विशेष टीम में एसआई चंद्रभूषण सिंह, एएसआई संजय पासवान, मुंशी चंदन प्रकाश और अन्य पुलिसबल ने लगातार विभिन्न जिलों में छापेमारी कर दोनो को धरदबोचा.

बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया की आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस जगह जगह छापेमारी करने लगी, वही तकनीकी सेल के आधार पर पुलिस ने समस्तीपुर से पहले प्रेमी को धरदबोचा जिससे पूछताछ के बाद महिला को समस्तीपुर के एक होटल से धरदबोचा, साथ ही पुलिस ने ससुराल पक्ष से दिए गए आवेदन के अनुसार आभूषण ले जाने की बात बताई गई थी उस आभूषण को भी होटल से बरामद किया और दोनो को हिरासत में लेकर थाने ले आई, जहा पुलिस आगे की कारवाई कर रही है.

श्री अर्जुन बाबू पशु मेला एवं हाट बाजार मे चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन 48 घंटे के महाअष्याम पूजा का हुआ शुभांरभ

मुजफ्फरपुर - आज दिनांक 26/03/23 को श्री अर्जुन बाबू पशु मेला एवं हाट बाजार मे चैत्र नवरात्रि के पाचवे दिन माँ स्कंदमाता की पूजा के अवसर पर 48 धंटे के महाअष्याम पुजा शुभांरभ किया गया है। 

अगामी कार्यकर्म चैत्र रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा के लिये गरहाँ स्थित मेला कार्यालय मे औराई विधानसभा , मीनापुर विधानसभा व बोचहाँ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता के साथ बैठक किया गया है। जिसमे हजारों के संख्या मोटरसाईकिल , सैकड़ो चार चक्का , हाथी व सैकड़ो घोड़ा ,झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाला जायेगा। 

शोभा-यात्र पूजा स्थल से मिल्की चौक से बसौली से माहपुर से चांदनी चौक कफेन ,बोरवारा से सनाठी अन्य से पुजा स्थल से ध्वजरोहन कर शोभा यात्रा का समांपन किया जायेगा। यह बैठक औराई विधायक सह पूर्व मंत्री राम सुरत राय के नेतृत्व किया गया।

बैठक मे सुभाष शर्मा , वंसत कुशवाहा ,संजीव बिहारी,शिशिर झा ,संजीत सहनी ,श्रवन कुमार ,सोभेन्द्र सिंह , हंसलाल राय , अंकुर वर्मा ,अभिषेक रंजन ,ऐहसान अहमद , अशिश राम ,नंदकिशोर , संजय गुप्ता ,संजय मानव अन्य सभी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

हसनपुर रोड-बिथान रेलखंड पर 28 मार्च को किया जायेगा सीआरएस निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल

हाजीपुर : 79 किमी लंबे सकरी-हसनपुर नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत  नवनिर्मित 11 किमी लंबे हसनपुर रोड-बिथान रेलखंड पर दिनांक 28.03.2023 को संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा निरीक्षण किया जायेगा तथा निरीक्षण के उपरांत विशेष ट्रेन द्वारा स्पीड ट्रायल किया जायेगा। यह जानकारी ईस्ट सेंट्र्ल रेलेव के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी है। 

कहा है कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि उक्त निरीक्षण के दौरान रेलवे लाईन से दूर रहें। इसकी अवहेलना करने पर यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा। 

 

विदित हो कि 79 किमी लंबे सकरी-हसनपुर नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत अब तक पहले चरण में 36 किमी लंबे सकरी से बिरौल तक तथा दूसरे चरण में 08 लंबे बिरौल से हरनगर तक निर्माण कार्य पूरा करते हुए उन पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा चुका है । 

अब 11 किमी लंबे हसनपुर रोड से बिथान तक निर्माण कार्य पूरा करते हुए दिनांक 28.03.2023 को सीआरएस निरीक्षण किया जायेगा तथा शेष बचे भाग का निर्माण कार्य (बिथान से कुशेश्वरस्थान तथा कुशेश्वरस्थान से हरनगर तक) का कार्य तीव्र गति से जारी है तथा अगले वर्ष के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है। 

हाजीपुर से संतोष तिवारी

कोडरमा-झरही रेलखंड पर कल 27 मार्च को किया जायेगा सीआरएस निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल

हाजीपुर : 65 किमी लंबे कोडरमा-तिलैया नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित 17 किमी लंबे कोडरमा-झरही रेलखंड पर दिनांक 27.03.2023 को संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा निरीक्षण किया जायेगा तथा एवं निरीक्षण के उपरांत विशेष ट्रेन द्वारा स्पीड ट्रायल किया जायेगा। यह जानकारी ईस्ट सेंट्र्ल रेलेव के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी है। 

उन्होंने कहा है कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि उक्त निरीक्षण के दौरान रेलवे लाईन से दूर रहें। इसकी अवहेलना करने पर यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा । 

विदित हो कि 65 किमी लंबे कोडरमा-तिलैया नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत 24 किमी लंबे तिलैया से खरौंध तक निर्माण कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है तथा 17 किमी लंबे कोडरमा से झरही तक का निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात दिनांक 27.03.2023 को सीआरएस निरीक्षण किया जायेगा। 

शेष बचे झरही से खरौंध तक का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है। 

हाजीपुर से संतोष तिवारी

हजारों लीटर पीने का पानी हर रोज हो रहा है बर्बाद

बूंद बूंद पीने के पानी को तरसते लोग , हजारों लीटर पीने का पानी हर रोज हो रहा है बर्बाद , इस लापरवाही से आस पास के लोगों को पीने की पानी का अभाव झेलना पड़ रहा है , 

या तो महँगी बोतल वाली पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है या फिर गंदा पानी इस नाले का इस फूटे हुए पाइप से फिर नाले का गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुँच रहा है

 यह स्थिति बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर नगर निगम क्षेत्र की इम्लीचट्टी चौक की है , यह शहर का मुख्य मार्ग भी है नगर निगम के साहब से लेकर बाबुओं तक का आना जाना होता है पर किसी की नजर नही जाती है 

ऐसी घोर लापरवाही पर , यहाँ पर यह कहना ज्यादा सटीक और फिट बैठता है कि अंधा नगरी चौपट राजा टके सेर भाजी टके सेर खाजा

*कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा एकदिवसीय कार्यशाली का किया गया आयोजन, आरबीआई के दिशानिर्देश की दी गई जानकारी*

मुजफ्फरपुर : बंदरा, कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा शनिवार को लक्ष्मी राजदेव महाविद्यालय पियर में अपनी सदस्याओं को वित्तीय जागरूकता तथा उनके हितों को ध्यान में रखते हुआ रिजर्व बैंक द्वारा जारी नए दिशानिर्देश के बारे में जानकारी देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मात्मा कुमार एवं मनीष कुमार जायसवाल ने कहा कि कैशपॉर हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली सदस्याओं को वित्तीय सहायता के साथ साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएँ भी प्रदान करती है।जिससे सदस्याओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ-साथ वह अपने परिवार की बीमारी और बच्चों के शिक्षा पर ध्यान दे सकें और अपने जीवनस्तर को ऊपर उठा सकें. 

एचईएसएम चन्द्रेश दुबे,अविनाश कुमार ने कहा कि कहा कि महिलाओं को केवल आर्थिक सहायता देकर ही सबल नही बनाया जा सकता है. इसके लिए स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर भी ध्यान देने की जरूरत है।कैशपॉर प्रति वर्ष ऐसे कार्यशाला का आयोजन कर अपने सदस्यों को जागरूक करती है. कार्यशाला में समूह की महिलाओं में अपने अनुभवों को साझा किया.

कार्यशाला में पियर थाना के एसआई अभिनंदन कुमार, संस्था के रीजनल ऑडिट मैनेजर राकेश शास्त्री,सुरेश कुमार महतो,शाखा प्रबंधक मनोज कुमार कुशवाहा, सहायक मैनेजर मुकेश कुमार यादव,शैलेश कुमार, चंदन कुमार, सद्दाम हुसैन,अनिल कुमार, ज्योति कुमारी, मुस्कान कुमारी, सुमन कुमारी समेत करीब 200 से अधिक सदस्य उपस्थित थे.

धन्यवाद ज्ञापन शाखा प्रबंधक मनोज कुमार कुशवाहा ने किया.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*कंटेनर ने पुलिस गश्ती वाहन में मारी टक्कर, इलाज के दौरान हवलदार की मौत*

मुजफ्फरपुर :– जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एनएच 722 के रेवा घाट पुल पर बीते शनिवार की देर रात टेंपो लदे कंटेनर ने सरैया थाने के गश्ती वाहन (बोलेरो) में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में हवलदार महेश यादव बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन उन्हें इलाज के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) लाया गया। डाक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हादसे में गश्ती वाहन में सवार एसआइ बीएन सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

जानकारी के मुताबिक, सरैया थाने की गश्ती गाड़ी इलाके में शनिवार की रात पेट्रोलिंग के दौरान रेवा घाट पुल के समीप खड़ी थी। बीएन सिंह गाड़ी में बैठे थे तथा हवलदार महेश यादव, तीन पुलिस कर्मी व प्राइवेट चालक संदीप कुमार सड़क पर खड़े थे। उसी क्रम में सारण की तरफ से आ रहे कंटेनर ने गश्ती वाहन में टक्कर मार दी। 

इस घटना में एसआइ बीएन सिंह गाड़ी में हीं फंस गए। उन्हें जख्मी हालत में गाड़ी का दरवाजा तोड़कर निकाला गया। हवलदार महेश यादव भी कंटेनर की चपेट में आ गए। उनके सिर में जबरदस्त चोट लगने से काफी रक्तश्राव हो रहा था। 

सूचना मिलने पर पहुंचे थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह दोनों जख्मियों को सीएचसी सरैया ले गए, जहां चिकित्सकों ने हवलदार महेश यादव को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। वहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। महेश यादव मोकामा के रहने वाले थे। 

थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने हवलदार महेश यादव की मौत की पुष्टि की है। साथ ही बताया कि टक्कर मारने वाली गाड़ी को जब्त कर चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कंटेनर में टेंपो लोड थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर जमकर किया जुबानी हमला

मुजफ्फरपुर: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित 23 लोगों को मुजफ्फरपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने नौ साल पुराने मामले में बड़ी राहत देते हुए साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया।

जिसमें बाद भाजपा कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर जमकर हमला करते हुए कहा कि यह केस आंदोलन का था और वह केस अहंकार का था.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मोदी जी को श्रीमान राहुल गांधी जी क्या नही गाली दिया उसका जबाब देश की जनता ने कई चुनावों में दिया इतना ही एक सवाल के जबाब में गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को कहा कि सावरकर बनाने में उन्हें कई जन्म लगेंगे और भी तीखे हमले किये।

*ब्रेकिंग: केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत 23 नामजद व 6 अज्ञात को एमपी/एमएलए कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में किया बरी*


बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत 23 नामजद व 6 अज्ञात को एमपी/एमएलए कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में किया बरी।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, वैशाली सांसद वीणा देवी , सुरेश शर्मा सहित 23 नामजद व 6 अज्ञात पर रेल रोको आंदोलन के दौरान रेल के चक्का को जाम करने के आरोप में यह मुकदमा चल रहा था जिसमे साक्ष्य के अभाव में सभी को कोर्ट ने बरी कर दिया है।